मध्य प्रदेश में पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थल MCQ प्रश्न और उत्तर | Tourist and Historical Places in Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश में पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थल MCQ

"मध्य प्रदेश में पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थल" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, अभ्यारण्यों, धार्मिक स्थलों, और सांस्कृतिक महोत्सवों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है।
tourist-historical-places-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज खजुराहो, भीमबेटका, सांची, ग्वालियर किला, ओरछा, महेश्वर, ओंकारेश्वर, उज्जैन और अन्य प्रमुख स्थलों से संबंधित ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तथ्यों से लेकर समकालीन पर्यटन विकास तक की पूरी जानकारी प्रदान करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
"मध्य प्रदेश में पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थल" पर आधारित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको विषय पर पूर्ण समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे और राज्य की सांस्कृतिक विरासत के बारे में भी गहन जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में भीमबेटका शैलाश्रय स्थित है?

(a) रतलाम

(b) छतरपुर

(c) रायसेन

(d) गुना

2. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में बंदर कूदनी, मार्बल के पहाड़ स्थित हैं?

(a) इंदौर

(b) पटना

(c) दतिया

(d) जबलपुर

3. निम्न में से किसके द्वारा मध्य प्रदेश में भीमबेटका शैलाश्रय (रॉक शेल्टर्स) की खोज की गई?

(a) ताराचंद्र

(b) सच्चिदानंद सहाय

(c) बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा

(d) वी.एस वाकणकर

4. निम्नलिखित में से कौन सा मध्य प्रदेश का ताम्र पाषाणिक स्थल नहीं है?

(a) कायथा

(b) नवदाटोली

(c) एरण

(d) जोरवे

5. चंदेरी के पास 15 वीं सदी में निर्मित पुराने मदरसा को किस रूप में जाना जाता है?

(a) उजर

(b) एरन

(c) खिलजी

(d) बाबर मदरसा

6. हरदा जिले की प्रसिद्ध तेली की सराय कहां स्थित है?

(a) हंडिया

(b) चंदेरी

(c) नेमावर

(d) सिवनी

7. चित्रकूट रामायण काल से ही एक लोकप्रिय नाम है, यह मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) सतना

(b) पन्ना

(c) रीवा

(d) सीधी

8. मध्य प्रदेश में रानी दुर्गावती संग्रहालय, धुआंधार फॉल और मदन महल किला किस जिले के पर्यटन स्थल है?

(a) अमरकंटक

(b) जबलपुर

(c) ओंकारेश्वर

(d) महेश्वर

9. बाघ की गुफाएं कहां स्थित है?

(a) ग्वालियर के पास

(b) इंदौर के पास

(c) भोपाल के पास

(d) उज्जैन के पास

10. विदिशा में स्थित उदयगिरि में कितनी गुफाएं हैं?

(a) 20

(b) 16

(c) 28

(d) 12

11. चंबल की घाटी में अटेर दुर्ग किसके द्वारा निर्मित किया गया था?

(a) तोमर

(b) भदोरिया

(c) चंदेल

(d) चौहान

12. ऐतिहासिक आनंद की नगरी 'मांडू' किस जिले में है?

(a) धार

(b) इंदौर

(c) देवास

(d) झाबुआ

13. मध्य प्रदेश के किस जिले में बत्तीसी बावड़ी स्थित है?

(a) अनूपपुर

(b) सतना

(c) छतरपुर

(d) चंदेरी

14. श्योपुर बड़ौदा रोड पर 18वीं शताबदी में निर्मित हवेली का क्या नाम है?

(a) नयागांव

(b) धौलपुर

(c) नारेगांव

(d) चारचौक

15. भारत के किस राज्य में प्रसिद्ध सांची का स्तूप स्थित है?

(a) आंध्रप्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्य प्रदेश

(d) झारखंड

16. निम्न में से कौन सा ग्वालियर में स्थित है?

(a) जहांगीर महल

(b) सहस्त्रबाहु मंदिर

(c) रानी रूपमती महल

(d) मदन मोहन महल

17. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में मुमताज महल का देहांत हुआ?

(a) बुरहानपुर

(b) खंडवा

(c) खरगोन

(d) धार

18. ओरछा मध्य प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है?

(a) निवाड़ी

(b) टीकमगढ़

(c) सतना

(d) दतिया

19. सांची स्तूप के शिलालेख किस लिपि में है?

(a) ब्राह्मी

(b) प्राकृत

(c) भोजताल

(d) होलकर

20. मध्य प्रदेश में पचमढ़ी किस पहाड़ी पर स्थित है?

(a) मैकल

(b) धूपगढ़

(c) महादेव

(d) राजपीपला

21. किस मोरक्को यात्री ने अपने लेखों में खजुराहो मंदिर का उल्लेख किया था?

(a) अलबरूनी

(b) फाह्यान

(c) इब्नबतूता

(d) शेरशाह सूरी

22. पर्यटन स्थल अमरकंटक की प्रसिद्धि का कारण है-

(a) पहाड़ी सैरगाह

(b) वनजीव अभ्यारण

(c) महेश्वर मंदिर

(d) नर्मदा नदी का उद्गम स्थल

23. पर्यटन स्थल पचमढ़ी की प्रसिद्धि का कारण है?

(a) योगेश्वर नाथ मंदिर

(b) बड़ा अभ्यारण

(c) एक सुंदर पहाड़ी सैरगाह

(d) औद्योगिक नगरी

24. विष्णु के वराह अवतार की झांकी की प्रतिमा निम्न में कहां पाई जाती है?

(a) ग्वालियर में

(b) खजुराहो में

(c) उदयगिरि की गुफा में

(d) सांची में

25. बेसनगर का गरुड़ स्तंभ किस धर्म से संबंधित माना जाता है?

(a) भागवत धर्म

(b) जैन धर्म

(c) ईसाई धर्म

(d) मुस्लिम धर्म

26. पुरातत्व स्थल 'कायथा' किस नगर के समीप स्थित है?

(a) उज्जैन

(b) इंदौर

(c) जबलपुर

(d) रीवा

27. मध्य प्रदेश के ताज-उल-मस्जिद, गौहर महल और वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के पर्यटक स्थल किस जिले में स्थित हैं?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) इनमें से कोई नहीं

28. दतिया में वीर सिंह महल में कुल कितने तल हैं?

(a) 7

(b) 8

(c) 11

(d) 10

29. हिंडोला महल और जहाज महल कहां स्थित है?

(a) मांडू

(b) रीवा

(c) भोजपुर

(d) राजगढ़

30. प्रसिद्ध शौकत महल कहां स्थित है?

(a) ग्वालियर

(b) मांडू

(c) होशंगाबाद

(d) भोपाल

31. अशर्फी महल और नीलकंठ महल कहां स्थित है?

(a) पातालकोट

(b) चंदेरी

(c) मांडू

(d) खजुराहो

32. रानी रूपमती का महल कहां स्थित है?

(a) पातालकोट

(b) चंदेरी

(c) खजुराहो

(d) मांडू

33. मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध रेवा कुंड स्थित है?

(a) उज्जैन

(b) मांडू

(c) इंदौर

(d) चंदेरी

34. ग्वालियर में गुजरी महल और ग्वालियर महल किनके द्वारा बनाए गए थे?

(a) मानसिंह तोमर

(b) राजा भोज

(c) राजा दुमाना

(d) सिंधिया देवी

35. उदयगिरी की मूर्तियां निम्न में से किससे संबंधित हैं?

(a) हिंदू धर्म

(b) बौद्ध धर्म

(c) जैन धर्म

(d) उपरोक्त सभी

36. मध्य प्रदेश में जहांगीर महल कहां स्थित है?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) ओरछा

(d) मंदसौर

37. मध्य प्रदेश में वीर महल कहां स्थित है?

(a) धार

(b) ओरछा

(c) दतिया

(d) इनमें से कोई नहीं

38. निम्न में से कौन से जिले को 'दक्षिण भारत का द्वार' कहा जाता है?

(a) खंडवा

(b) अलीराजपुर

(c) रीवा

(d) बुरहानपुर

39. मध्य प्रदेश में बाज बहादुर का महल कहां स्थित है?

(a) चंदेरी

(b) होशंगाबाद

(c) भोपाल

(d) मांडू

40. खरबूजा महल' मध्य प्रवेश के किस जिले में स्थित है?

(a) अशोक नगर

(b) धार

(c) झाबुआ

(d) ग्वालियर

41. पूर्व ऐतिहासिक शैलाश्रय के लिए प्रसिद्ध 'अहमदगढ़ पहाड़ियां' मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) भोपाल

(b) रायसेन

(c) होशंगाबाद

(d) रीवा

42. रानी अवंती बाई का संबंध कहां से है?

(a) रामगढ़ (मंडला)

(b) जबलपुर

(c) कटनी

(d) इनमें से कोई नहीं

43. ग्वालियर, मध्य प्रदेश के फूलबाग में किसका स्मारक है?

(a) कैलाश नाथ काटजू

(b) झांसी की रानी लक्ष्मीबाई

(c) अर्जुन सिंह

(d) प्रकाश चंद्र सेठी

44. निम्न में से कौन सा महल मांडू में स्थित है?

(a) अशर्फी महल

(b) रूपमती महल

(c) जहाज महल

(d) उपरोक्त सभी

45. मध्य प्रदेश में 'बिलोवा की गुफाएं' कहां स्थित है?

(a) सीहोर

(b) रायसेन

(c) देवास

(d) ग्वालियर

46. अजयगढ़ किसके द्वारा स्थापित किया गया था?

(a) मानसिंह

(b) गुमान सिंह

(c) मिश्रा सिंह

(d) देवीलाल गोंड

47. मध्य प्रदेश में पुरास्थल नावदाटोली कहां स्थित है?

(a) खंडवा

(b) इंदौर

(c) खरगोन

(d) भोपाल

48. ताजमहल किस नमूने के आधार पर बनाया गया था?

(a) मांडू में होशंगशाह का मकबरा

(b) रीवा का कपिल दरवाजा

(c) शाहपुरा का धारणा

(d) सांची स्तूप

49. घुमाओ महल को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) हिंडोला महल

(b) झूलन महल

(c) हवा महल

(d) सोमनाथ महल

50. मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध राजवाड़ा महल कहां स्थित है?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) उज्जैन

(d) रतलाम

51. ग्वालियर का प्रख्यात गुजरी महल किसने बनवाया था?

(a) सूरज सेन ने

(b) मानसिंह ने

(c) तेजकरण ने

(d) अकबर ने

52. मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध कमलापति पैलेस कहां स्थित है?

(a) भोपाल

(b) असीरगढ

(c) ग्वालियर

(d) मांडू

53. मध्य प्रदेश में कोशक महल कहां स्थित है?

(a) बुरहानपुर

(b) नरेसर

(c) कारीअन

(d) चंदेरी

54. मध्य प्रदेश में बुंदेला की छतरी किस शहर में स्थित है?

(a) ओरछा

(b) शिवपुरी

(c) सागर

(d) दतिया

55. चित्रकूट किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) गंगा

(b) यमुना

(c) तमस

(d) मंदाकिनी

56. निम्न में से कौन सा जैन तीर्थ स्थल नहीं है?

(a) मुक्तागिरी

(b) सोनागिरी

(c) कुंडलवन

(d) सांची

57. मध्य प्रदेश में 'आलमगीर का दरवाजा' किस दुर्ग में है?

(a) ग्वालियर दुर्ग में

(b) रायसेन का दुर्ग

(c) ओरछा दुर्ग

(d) बांधवगढ़ का दुर्ग

58. मांडव को मुगल काल में निम्न में से किस नाम से जाना है?

(a) रानी रूपमती नगर

(b) बाज बहादुरपुर

(c) शादियाबाद

(d) महलों का नगर

59. इंदौर स्थित लाल बाग पैलेस का निर्माण किसने करवाया था?

(a) मल्हारराव

(b) तुकोजीराव द्वितीय

(c) यशवंतराव

(d) अहिल्याबाई

60. भोपाल नगर की स्थापना किसने की थी?

(a) यशवंत राव होलकर

(b) राजा भोज

(c) महादजी सिंधिया

(d) राजा कनिष्ठ

61. मध्य प्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?

(a) शिवपुरी

(b) सिवनी

(c) होशंगाबाद

(d) धार

62. मध्य प्रदेश के निम्न में से किस पुरातात्विक महत्व के स्मारक को राज्य संरक्षित घोषित किया गया है?

(a) इंदरगढ़

(b) खूनी भंडारा

(c) जहाज महल

(d) बुरहानपुर किला

63. मध्य प्रदेश किस पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरव घाट व नागर घाट है?

(a) ओमकारेश्वर

(b) भेड़ाघाट

(c) बरमान घाट

(d) नेमावर

64. मध्य प्रदेश में 'वैश्या टेकरी' कहां पर स्थित है?

(a) उज्जैन

(b) नागदा

(c) खेड़ीनामा

(d) आंबरा

65. किस स्तूप में महात्मा बुद्ध के दो शिष्यों की अस्थियां रखी हुई हैं?

(a) भरहुत

(b) गरुण

(c) सांची

(d) इनमें से कोई नहीं

66. वर्तमान 'तेवर' ग्राम किस पुराने नगर के नाम से विख्यात था?

(a) त्रिपुरी

(b) त्रिवेणी

(c) त्रिशला

(d) त्र्यंबकेश्वर

67. मध्य प्रदेश में बघेलिन महल कहां स्थित है?

(a) मांडू

(b) चंदेरी

(c) मंडला

(d) ओरछा

68. मध्य प्रदेश का इंद्रगढ़ पुरास्थल किस जिले में स्थित है?

(a) मंदसौर

(b) उज्जैन

(c) विदिशा

(d) धार

69. मध्य प्रदेश के किस पर्यटक स्थल की खोज जेम्स फोर्थिस ने की थी?

(a) पचमढ़ी

(b) मांडू

(c) भेड़ाघाट

(d) अमरकंटक

70. मध्य प्रदेश में जयविलास महल कहां स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) रायसेन

(c) अजयगढ़

(d) ग्वालियर

71. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहां स्थित है?

(a) सारनाथ

(b) सांची

(c) गया

(d) अजंता

72. खंडवा में नर्मदा नदी पर एक द्वीप तथा प्रसिद्ध स्थल को किस नाम से जाना जाता है?

(a) हनुवंतिया टापू

(b) मोरटक्का

(c) सेठानी घाट

(d) रामघाट

73. मध्य प्रदेश में पांडव गुफाएं कहां स्थित हैं?

(a) पचमढ़ी

(b) भोजपुर

(c) उदयगिरि

(d) अमरकंटक

74. मध्य प्रदेश में स्थित सिल्हारा गुफाएं निम्नलिखित में से किस स्थान में है?

(a) सीधी

(b) भीमबेटका

(c) अनूपपुर

(d) विदिशा

75. रीवा में गुफा लेखन (अन्तर्लेख) कहां पाया जाता है?

(a) केवटी

(b) बिछिया

(c) केवरा

(d) पचमढ़ी

76. बाघ गुफाओं की चित्रकारी कौनसी शताब्दियों की है?

(a) 3 से 5 शताब्दी ई.

(b) 5 से 7 शताब्दी ई.

(c) 1 से 3 शताब्दी ई.

(d) इनमें से कोई नहीं

77. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा गुफा समूह है?

(a) पांडव गुफाएं

(b) शंकराचार्य की गुफाएं

(c) भीमबेटका की गुफाएं

(d) इनमें से कोई नहीं

78. उदयगिरी की गुफाओं का निर्माण किसके काल में हुआ?

(a) गुप्त काल

(b) शुंग काल

(c) मौर्य काल

(d) चंदेल काल

79. डचेज फॉल, महादेव पहाड़ी, अप्सरा विहार और पांडव गुफाओं कहां स्थित हैं?

(a) उज्जैन में

(b) मांडू में

(c) भोजपुर में

(d) पचमढ़ी में

80. पहाड़गढ़ गुफा चित्र किस स्थान में चट्टानों में पाए जाते हैं?

(a) चंबल नदी

(b) सोन नदी

(c) आसन नदी

(d) बरवानी टाउन

81. भीमबेटका की पूर्व ऐतिहासिक गुफाओं की खोज किस वर्ष हुई थी?

(a) वर्ष 1957

(b) वर्ष 1943

(c) वर्ष 1951

(d) वर्ष 1949

82. मध्य प्रदेश में शंकराचार्य की गुफाएं कहां स्थित है?

(a) उज्जैन

(b) पचमढ़ी

(c) ओंकारेश्वर

(d) बैतूल

83. मध्य प्रदेश में भर्तृहरि गुफाएं कहां स्थित हैं?

(a) ग्वालियर के समीप

(b) उज्जैन के समीप

(c) भोपाल के समीप

(d) जबलपुर के समीप

84. मध्य प्रदेश में माड़ा की बौद्धकालीन गुफाएं कहां स्थित हैं?

(a) सीधी

(b) शिवपुरी

(c) धार

(d) मंडला

85. मध्य प्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से है?

(a) पांडव गुफाएं

(b) उदयगिरि

(c) भृर्तहरि

(d) बाघ की गुफाएं

86. मध्य प्रदेश की किन गुफाओं को 'बौद्ध चित्र के प्राण' कही जाती है?

(a) बाघ की गुफाएं

(b) उदयगिरि की गुफाएं

(c) भीमबेटका की गुफाएं

(d) भर्तृहरि की गुफाएं

87. मध्य प्रदेश में तानसेन का मकबरा कहां स्थित है?

(a) ग्वालियर

(b) झांसी

(c) श्योपुर

(d) शिवपुरी

88. महाराजा छत्रसाल की समाधि कहां स्थित है?

(a) महोवा

(b) ओरछा

(c) रायसेन

(d) धुबेला

89. मध्य प्रदेश में सवाई सिंह की समाधि कहां स्थित है ?

(a) दतिया

(b) श्योपुर

(c) नीमच

(d) छतरपुर

90. मध्य प्रदेश में होशंगशाह का मकबरा कहां स्थित है?

(a) चंदेरी

(b) होशंगाबाद

(c) भोपाल

(d) मांडू

91. मध्य प्रदेश में गौस मोहम्मद का मकबरा कहां है?

(a) शिवपुरी

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) इनमें से कोई नहीं

92. रानी दुर्गावती की समाधि मध्य प्रदेश में कहां पर स्थित है?

(a) शहडोल

(b) दमोह

(c) सिवनी

(d) जबलपुर

93. मध्य प्रदेश में बाबा शहाबुद्दीन की मजार कहां स्थित है?

(a) निमाड़

(b) नीमच

(c) सिवनी

(d) नरसिंहपुर

94. निम्न में से किस की छत्री मध्य प्रदेश में स्थित है?

(a) चौनसिंह

(b) बाजीराव

(c) मस्तानी बाई

(d) उपरोक्त सभी

95. शिवपुरी में किस वंश के दो व्यक्तियों की समाधियां हैं?

(a) सिंधिया

(b) होलकर

(c) परमार

(d) गोंड वंश

96. मध्य प्रदेश के सागर जिले में कौन सा किला स्थित है?

(a) राहतगढ़ किला

(b) सनोढ़ा किला

(c) रहेली किला

(d) कर्रापुर किला

97. विजयराघवगढ़ किला किस जिले में है?

(a) कटनी

(b) सतना

(c) जबलपुर

(d) रीवा

98. मध्य प्रदेश के किस जिले में गढ़ाकोटा किला है?

(a) होशंगाबाद

(b) ग्वालियर

(c) रायसेन

(d) सागर

99. मध्य प्रदेश में संबलगढ़ किला और गढ़ी सुमावली कहां स्थित है?

(a) मुरैना

(b) अशोक नगर

(c) ग्वालियर

(d) उज्जैन

100. भिंड जिले में स्थित प्रसिद्ध किला कौन सा है?

(a) असीरगढ़

(b) हिंगलाजगढ़

(c) हिंडोला महल

(d) अटेर

101. मध्य प्रदेश में स्थित देवगढ़ किला किसने बनवाया था?

(a) राजा जाटव

(b) चंद्रगुप्त मौर्य

(c) भोपाल के नवाब

(d) सम्राट अशोक

102. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल आदेगांव का किला कहां स्थित है?

(a) होशंगाबाद

(b) बुरहानपुर

(c) सिवनी

(d) दतिया

103. बड़वानी जिले में स्थित मुख्य किले का नाम है?

(a) सेंधवा का किला

(b) मांडू का किला

(c) धार का किला

(d) भंवरगढ़ का किला

104. मध्य प्रदेश के किस जिले में सनोधा किला है?

(a) सागर

(b) टीकमगढ़

(c) खंडवा

(d) छिंदवाड़ा

105. गुना में मल्हारगढ़ किले में स्थित बावड़ी (स्टेप वेल) का नाम बताइए?

(a) अहिल्या बावड़ी

(b) कपाला बावड़ी

(c) सुल्तान बावड़ी

(d) दोयाला बावड़ी

106. बांधवगढ़ किले के शिलालेख किस भाषा में है?

(a) पाली

(b) प्राकृत

(c) संस्कृत

(d) ब्रज

107. मध्य प्रदेश में नरवर किला निम्न पर्वत श्रेणी में स्थित है?

(a) विंध्य पर्वत श्रेणी

(b) अरावली पर्वत श्रेणी

(c) सतपुड़ा पर्वत श्रेणी

(d) इनमें से कोई नहीं

108. जबलपुर में स्थित महत्वपूर्ण किला कौन सा है?

(a) मदन महल किला

(b) महाराजा किला

(c) राणा सांगा किला

(d) आमला किला

109. मध्य प्रदेश का कौन सा दुर्ग रामायण से संबंधित बताया गया है?

(a) गोहद दुर्ग

(b) बांधवगढ़ दुर्ग

(c) मालवा दुर्ग

(d) नरवार दुर्ग

110. मध्य प्रदेश में शाही किला कहां स्थित है?

(a) बुरहानपुर

(b) चंदेरी

(c) होशंगाबाद

(d) मांडू

111. गिन्नौरगढ़ का किला मध्य प्रदेश के किस नगर के पास स्थित है?

(a) देवास

(b) धार

(c) भोपाल

(d) रीवा

112. मध्य प्रदेश में किस किले को, 'किलों का रत्न' कहा जाता है?

(a) ओरछा किला

(b) रायसेन किला

(c) असीरगढ़ किला

(d) ग्वालियर किला

113. धार के किले का निर्माण किसने कराया था?

(a) मोहम्मद तुगलक

(b) पेशवा बाजीराव

(c) अकबर

(d) शाहजहां

114. असीरगढ़ का किला मध्य प्रदेश के किस जिले में है?

(a) भिंड

(b) उमरिया

(c) बुरहानपुर

(d) मंदसौर

115. मध्य प्रदेश के अशोकनगर में चंदेरी के किले का निर्माण किसने करवाया ?

(a) कीर्ति पाल

(b) अजय पाल

(c) सूरज सिंह

(d) वीर सिंह जूदेव

116. राजा अमन का महल मध्य प्रदेश के किस किले में है?

(a) गिन्नौर

(b) अजयगढ़

(c) चंदेरी

(d) मंडला

117. राजानल और दमयंती की प्रणय गाथा से यह कौन सा जुड़ा है?

(a) अजय गढ़

(b) मंदसौर

(c) नरवर

(d) मंडला

118. मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम का ध्येय वाक्य (आदर्श वाक्य) क्या है?

(a) भगवान का अपना देश (गॉड्स ऑन कंट्री)

(b) हर चीज संभव है (एवरीथिंग पॉसिबल)

(c) अतुल्य भारत का हृदय (द हार्ट ऑफ इनक्रेडिबल इंडिया)

(d) समृद्ध वन आवरण युक्त भूमि (द लैंड विद रिच फॉरेस्ट कवर)

119. मध्य प्रदेश की गुफाओं एवं उनसे संबंधित स्थान के अनुसार सही जोड़ी चुने-

(a) उदयगिरी गुफाएं-भोजपुर

(b) भर्तृहरि गुफाएं-विदिशा

(c) पांडव गुफाएं-पचमढ़ी

(d) भीमबेटका की गुफाएं-उज्जैन

120. मध्य प्रदेश की कौनसी जगह यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल नहीं हैं?

(a) खजुराहो स्मारक समूह

(b) भीमबेटका के पाषाण आश्रय

(c) सांची का बौद्ध स्तूप

(d) विदिशा की उदयगिरी गुफाएं

121. भोपाल में एकमात्र कौन सा पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल स्थित है?

(a) हलाही बांध

(b) राजघाट बांध

(c) कोलार बांध

(d) केरवा बांध

122. मध्य प्रदेश में कालियावह महल कहां स्थित है?

(a) धार

(b) पचमढ़ी

(c) भोपाल

(d) उज्जैन

123. नीमच में जावद और मनासा किस लिए प्रसिद्ध है?

(a) चट्टान चित्रकारी

(b) उद्योग

(c) उद्यान

(d) बाग

124. राजगद्दी एवं राजवाड़ा में किसकी आदमकद आकार की मूर्ति है?

(a) अहिल्याबाई

(b) लक्ष्मीबाई

(c) महाराणा प्रताप

(d) राजा भोज

125. मध्य प्रदेश के दमोह में पहाड़ी किला कहां स्थित है?

(a) सिंगौरगढ़

(b) बौरबरी

(c) फतेहपुर

(d) असीरगढ़

126. मध्य प्रदेश के किस जिले में माड़ा गुफाएं स्थित हैं?

(a) होशंगाबाद

(b) जबलपुर

(c) सागर

(d) सिंगरौली

127. सिंगरौली में चितरंगी निम्नलिखित में से किसके लिए जाना जाता है?

(a) गढ़ी पुराना किला

(b) चित्रित चट्टानी आश्रय

(c) बांध

(d) विद्युत गृह

128. मध्य प्रदेश के कटनी में झिंझरी गांव किसलिए प्रसिद्ध है?

(a) चट्टान एवं गुफा चित्रकारी

(b) शिव मंदिर

(c) झरना

(d) सिंचाई परियोजना

129. मध्य प्रदेश में पातालपानी किस जिले में है?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) सीधी

(d) छतरपुर

130. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस क्षेत्र में दुनिया का सबसे पुराना शैवाल जीवाश्म हाल ही में खोजा गया है?

(a) बुंदेलखंड

(b) चित्रकूट

(c) सतपुड़ा पठार

(d) मालवा

131. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से उत्कृष्टता का पुरस्कार, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान ने किस वर्ष में प्राप्त किया था?

(a) 2005

(b) 2008

(c) 2007

(d) 2006

132. निम्नलिखित में से कौन सी जगह धातु शिल्प, विशेषकर रथ और पीतल के घोड़े पहियों के लिए प्रसिद्ध है?

(a) टीकमगढ़

(b) सिवनी

(c) अलीराजपुर

(d) बालाघाट

133. मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित सुंदर महल प्रतीक है?

(a) राजकुमार धुरभजन और उनकी प्रेमिका के प्रेम का

(b) हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एकता का

(c) कलिंग पर अशोक की जीत का

(d) बुंदेलखंड शासकों के ग्रीष्मकालीन राजधानी का

134. मध्य प्रदेश के किस जिले में डायनासोर के अश्मीभूत अंडे पाए गए हैं?

(a) भोपाल जिले में

(b) इंदौर जिले में

(c) धार जिले में

(d) रतलाम जिले में

135. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?

(a) होशंगशाह का मकबरा भोपाल

(b) नवाब हसन का मकबरा मांडू

(c) गौस मोहम्मद का मकबरा शिवपुरी

(d) झलकारी बाई की समाधि मंडला

136. कर्नल मार्टिन द्वारा किस मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था?

(a) बैजनाथ महादेव मंदिर

(b) राम मंदिर

(c) चिंतामण गणेश मंदिर

(d) रानी सती दादी मंदिर

138. मध्य प्रदेश में चौरागढ़ का प्रसिद्ध शिव मंदिर कहां है?

(a) सुहागपुर

(b) मधाई

(c) बाबई

(d) पचमढ़ी

139. मध्य प्रदेश में धनुषधारी मंदिर कहां स्थित है?

(a) अलीपुरा

(b) धुबेला

(c) मऊ

(d) नौगांव

140. पृथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित मंदिर कौन सा है?

(a) वनखंडेश्वर मंदिर

(b) माता रेणुका मंदिर

(c) नारददेव मंदिर

(d) नीलकंठेश्वर मंदिर

141. मध्य प्रदेश में जागेश्वर नाथ मंदिर कहां स्थित है?

(a) कुंडलपुर

(b) बांदकपुर

(c) अल्मोड़ा

(d) कालूभार गांव

142. मध्य प्रदेश के निम्न स्थलों व उनके उत्खननकर्ता के संबंध में असत्य कथन को छांटिए-

(a) कायथा का उत्खननः श्री वाकणकर के निर्देशन में

(b) एरण स्थल का उत्खननः प्रो. कृष्णदत्त वाजपेई के निर्देशन में

(c) आदमगढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच. वी. त्रिवेदी ने कराया

(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य है

143. मध्य प्रदेश के किस किले का जौहर कुंड प्रसिद्ध है?

(a) धार का

(b) असीरगढ़ का

(c) चंदेरी का

(d) मंदसौर का दुर्ग

144. मध्य प्रदेश के शहडोल में विराटेश्वर मंदिर किसने निर्मित कराया था?

(a) महाराज युवराज देव

(b) महाराज राज देव

(c) महाराज हंसराज देव

(d) महाराज छत्रराज देव

145. झाबुआ का नीलकंठेश्वर मंदिर कहा स्थित है?

(a) पेटलावाद

(b) रंगपुरा

(c) देवरी

(d) बहोरीबंद

146. मध्य प्रदेश के किस स्थल को 'तीर्थराज' के नाम से जाना जाता है?

(a) अमरकंटक

(b) ओरछा कस्बा

(c) खजुराहो

(d) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

147. पिसनहारी की मढिया निम्नलिखित में से किस एक धार्मिक समुदा से संबंधित है?

(a) जैन

(b) मुसलमान

(c) सिख

(d) बौद्ध

148. ओंकारेश्वर का द्वीप स्वाभाविक रूप से किस आकार का है?

(a) वृत

(b) घोड़े की नाल

(c) अर्द्ध-वृत्त

(d) ओम

149. मध्य प्रदेश में रहेली का सूर्य मंदिर किस जिले में स्थित है?

(a) सिवनी

(b) सागर

(c) जबलपुर

(d) उज्जैन

150. मध्य प्रदेश में गौरी सोमनाथ मंदिर कहां स्थित है?

(a) ओंकारेश्वर

(b) खजुराहो

(c) महेश्वर

(d) उज्जैन

151. खजुराहो मंदिर को निम्नलिखित में से किस राजा के द्वारा बनाया गया था?

(a) मौर्य

(b) कलचुरी

(c) चंबेल

(d) गुप्त

152. 'लक्ष्मी नारायण मंदिर' मध्य प्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में एक कहां पर स्थित है?

(a) इंदौर

(b) उज्जैन

(c) मांधाता

(d) ओरछा

153. निम्नलिखित के एक संग्रहालय में, धार की भोजशाला मंदिर की देवी की छवि को प्रदर्शित किया गया है?

(a) लंदन

(b) न्यूयॉर्क

(c) बर्लिन

(d) मैनचेस्टर

154. मध्य प्रदेश में ममलेश्वर मंदिर कहां स्थित है?

(a) उज्जैन

(b) खजुराहो

(c) रतलाम

(d) ओंकारेश्वर

155. मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित चतुर्भुज मंदिर के मुख्य देवता हैं-

(a) भगवान चतुर्वेदी

(b) भगवान राम

(c) भगवान विष्णु

(d) भगवान शिव

156. बड़ा महादेव और छोटा महादेव मंदिर स्थित है:

(a) उज्जैन

(b) भोजपुर

(c) नरसिंहगढ़

(d) मांडू

157. जबलपुर स्थित चौसठ योगिनी मंदिर किस देवी से संबंधित हैं:

(a) लक्ष्मी

(b) सरस्वती

(c) दुर्गा

(d) उपरोक्त सभी

158. मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के समीप कौन सी नदी स्थित है?

(a) धसान

(b) शिवना

(c) कहन

(d) माही

159. मध्य प्रदेश में छतरपुर स्थित खजुराहो के कितने मंदिर अभी भी अस्तित्व में हैं?

(a) 21

(b) 20

(c) 23

(d) 22

160. नौखंडा महल का निर्माण राजा द्वारा कराया गया था?

(a) कीर्तिपाल

(b) लोकपाल

(c) रामपाल

(d) दिनेशपाल

161. मकड़ाई का किला किस जिले में स्थित है?

(a) होशंगाबाद

(b) हरदा

(c) सागर

(d) दमोह

162. ग्यारसपुर के अठखंबे और चौखंबे किसके दो अवशेष हैं?

(a) विश्वविद्यालयों

(b) मंदिरों

(c) महल

(d) इनमें से कोई नहीं

163. 'कांच मंदिर' मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(a) ओरछा

(b) ग्वालियर

(c) उज्जैन

(d) इंदौर

164. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है?

(a) दिल्ली

(b) भोपाल

(c) लखनऊ

(d) कोलकाता

165. रानी दुर्गावती संग्रहालय किस नगर में स्थित है?

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) मंदसौर

(d) खरगोन

166. मध्य प्रदेश में कौन सा संग्रहालय यूरोपी चित्रों को आश्रय देता है?

(a) भारत भवन

(b) महाराजा जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय

(c) केंद्रीय संग्रहालय, इंदौर

(d) इनमें से कोई नहीं

167. मध्य प्रदेश में राज्य जनजाति संग्रहालय स्थित है:

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) जबलपुर

(d) गुना

168. निम्नलिखित में से किस संग्रहालय में 'सोने से रंगा दरबार हाल' है?

(a) महाराजा जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय, ग्वालियर

(b) पुरातत्व संग्रहालय, खजुराहो

(c) नौगंज में धुबेला राज्य संग्रहालय

(d) भारत भवन

169. सांची पहाड़ी की चोटी पर मूल पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना किसने की थी?

(a) चार्ल्स कोरिया

(b) सर जॉन मार्शल

(c) मार्शल डूरंड

(d) सर थॉमस रो

170. भारत का पहला रामायण कला संग्रहालय कहां स्थापित हुआ है?

(a) बिलासपुर

(b) इंदौर

(c) दमोह

(d) ओरछा

171. मध्य प्रदेश में केंद्रीय संग्रहालय की संख्या है-

(a) 4

(b) 2

(c) 5

(d) 7

172. मध्य प्रदेश में इको पर्यटन विकास बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) इंदौर

(c) भोपाल

(d) बैतूल

173. राज्य संग्रहालय, भोपाल के नए भवन का उद्घाटन कब हुआ?

(a) 2 नवंबर, 2005

(b) 30 दिसंबर, 2005

(c) 12 जनवरी, 2007

(d) 3 मार्च, 2008

174. केंद्रीय पुरातात्विक संग्रहालय की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1923

(b) वर्ष 1927

(c) वर्ष 1930

(d) वर्ष 1935

175. महाराजा छत्रसाल संग्रहालय किस जिले में स्थित है?

(a) टीकमगढ़

(b) छतरपुर

(c) पन्ना

(d) सागर

176. तुलसी संग्रहालय रामवन मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?

(a) भोपाल

(b) टीकमगढ़

(c) सतना

(d) सागर

177. जिला पुरातात्विक संग्रहालय, मंडला की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1976

(b) वर्ष 1986

(c) वर्ष 1995

(d) वर्ष 2000

178. मध्य प्रदेश में बादल भोई आदिवासी संग्रहालय स्थित है-

(a) पातालकोट

(b) मंडला

(c) डिंडोरी

(d) बालाघाट

179. मध्य प्रदेश के किलों / दुर्ग के संबंध में असत्य कथन का चुनाव कीजिये-

(a) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया।

(b) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया।

(c) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया।

(d) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया।

180. मध्य प्रदेश में स्थित महल एवं उनकी अवस्थिति के संदर्भ में सत्य विकल्प का चुनाव कीजिए-

(a) मदन महल जबलपुर

(b) खरबूजा महल धार

(c) बादल महल - रायसेन

(d) उपरोक्त सभी

181. मध्य प्रदेश के किस जिले में 1100 वर्ष का प्राचीन चतुर्भुज नाथ मंदिर हैं, जहां भगवान विष्णु पर भगवान विष्णु अपनी दो पत्नी के साथ विराजमान है?

(a) राजगढ़

(b) छतरपुर

(c) खंडवा

(d) शहडोल

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post