मध्य प्रदेश का खेलकूद परिदृश्य MCQ प्रश्न और उत्तर | Sports scenario of Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश का खेलकूद परिदृश्य MCQ

"मध्य प्रदेश का खेलकूद परिदृश्य" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के खेलकूद से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे राज्य की खेल नीति, प्रमुख खेल आयोजनों, राज्य से जुड़े राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों, खेल संस्थानों, खेल पुरस्कारों, और राज्य में खेल सुविधाओं का विकास।
sports-scenario-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज न केवल मध्य प्रदेश के खेलकूद के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं को कवर करती है, बल्कि समकालीन खेल उपलब्धियों और सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर भी केंद्रित है।
मध्य प्रदेश का खेलकूद परिदृश्य से संबंधित यह MCQ सेट आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा और आपको विषय पर पूर्ण समझ और आत्मविश्वास प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे, साथ ही राज्य के खेल परिदृश्य की व्यापक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद किस खेल से संबंधित हैं?

(a) फुटबॉल

(b) हॉकी

(c) निशानेबाजी

(d) तैराकी

2. चिंकी यादव का संबंध किस खेल से है?

(a) शूटिंग

(b) तैराकी

(c) हॉकी

(d) वुशु

3. मध्य प्रदेश के किस शहर में 'खेलो इंडिया गेम्स' 2023 प्रस्तावित हैं?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) भोपाल

(d) जबलपुर

4. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रथम बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया?

(a) इंदौर

(b) रतलाम

(c) भोपाल

(d) विदिशा

5. विश्वकप में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं?

(a) शुश्री रवीना

(b) पूजा वस्त्रकार

(c) निकिता सिंह

(d) अर्चना राजपूत

6. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित खेल व्यक्तित्वों में से कौन देश की सबसे युवा महिला अंपायर बनी है?

(a) रितिका दांगी

(b) शुभदा गायकवाड़

(c) नेहा शर्मा

(d) पूजा वस्त्रकार

7. आईपीएल (IPL) 2022 की नीलामी प्रक्रिया में शामिल कुलदीप सेन का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?

(a) जबलपुर

(b) रीवा

(c) सीहोर

(d) इंदौर

8. देश की पहली भारतीय महिला क्रिकेट अकादमी कहां खोली जा रही है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) शिवपुरी

(d) ग्वालियर

9. टोक्यो ओलंपिक 2020-21 में हिस्सा लेने वाले प्रसिद्ध निशानेबाज हैं?

(a) नीलकांत शर्मा

(b) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

(c) विवेक सागर प्रसाद

(d) उपरोक्त सभी

10. वर्ष 2017 में IPL की तर्ज पर यू.ए.ई (UAE) में आयोजित विश्व की प्रथम दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियम लीग में कप्तानी करने वाले मध्य प्रदेश के लोकप्रिय खिलाड़ी बृजेश द्विवेदी का जन्म कहां हुआ था?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) जबलपुर

(d) सतना

11. विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतेह कर राष्ट्र-गान गाने भारतीय पर्वतारोही रत्नेश पांडेय मध्य प्रदेश के किस जिले से संबधित है?

(a) भोपाल

(b) सतना

(c) इंदौर

(d) रीवा

12. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की प्रथम महिला पर्वतारोही कौन है?

(a) शिवांगी थापा

(b) अरुणिमा सिंह

(c) मेघा परमार

(d) शिवांगी पाठक

13. राष्ट्रीय कैनो स्लालॉम चैंपियनशिप 2021 का आयोजन कहां हुआ?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) महेश्वर (खरगोन)

(d) ग्वालियर

14. 'सीनियर नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप 2020' में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक जीते?

(a) 5

(b) 2

(c) 3

(d) 4

15. एकलव्य पुरस्कार 2019 विजेता और ओलंपिक खिलाड़ी 'ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर' किस खेल से संबंधित है?

(a) सॉफ्ट टेनिस

(b) शूटिंग

(c) हॉकी

(d) तैराकी

16. प्रसिद्ध निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने ISSF वर्ल्ड कप में कौन सा पदक प्राप्त किया?

(a) रजत

(b) कांस्य

(c) स्वर्ण

(d) इनमें से कोई नहीं

18. तैराकी व्यक्तिगत खेल स्पर्धा के लिए विश्वामित्र पुरस्कार 2019 किसे प्रदान गया?

(a) श्री अभिलाष एम.टी.

(b) श्री गिरधारी लाल यादव

(c) श्री शरद जपे

(d) इनमें से कोई नहीं

19. मध्य प्रदेश के उत्कृष्ट घुड़सवार खिलाड़ी अर्जुन सिंह ने वर्ष 2020 में कौन सा पुरस्कार प्राप्त किया है?

(a) विक्रम पुरस्कार

(b) एकलव्य पुरस्कार

(c) विश्वामित्र पुरस्कार

(d) इनमें से कोई नहीं

20. सुनील डाबर का संबंध किस खेल से है?

(a) बॉक्सिंग

(b) हॉकी

(c) एथलेटिक्स

(d) शतरंज

22. निम्न में से किस खिलाड़ी का संबंध सेलिंग से है?

(a) अंशिता पांडेय (जबलपुर)

(b) गोविंद बैरागी (राजगढ़)

(c) नित्या जैन (इंदौर)

(d) आदित्य दुबे (देवास)

23. हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय टीम में चयनित पूजा वस्त्राकार का संबंध किस खेल से है?

(a) फुटबॉल

(b) हॉकी

(c) क्रिकेट

(d) सॉफ्टबॉल

24. वर्ष 1875 में ब्रिटिश आर्मी ऑफिसर कर्नल ने व्हिल चेम्बरलेन द्वारा मध्य प्रदेश के जबलपुर में किस इंडोर खेल की खोज की गई?

(a) शतरंज

(b) स्नूकर

(c) कैरम

(d) टेबिलटेनिस

25. मध्य प्रदेश के किस खिलाड़ी की मृत्यु पुलिस मुठभेड़ में हुई?

(a) मिल्खा सिंह

(b) फूलन देवी

(c) पान सिंह तोमर

(d) इनमें से कोई नहीं

26. मध्य प्रदेश का राज्य खेल कौन सा है?

(a) कबड्डी

(b) कराटे

(c) मलखंब

(d) हॉकी

27. मध्य प्रदेश के राजकीय खेल मलखंब का वह प्रकार कौन सा है जो मुख्यतः महिलाओं द्वारा खेला जाता है?

(a) फिक्स्ड मलखंब

(b) हेंगिंग मलखंब

(c) शेप मलखंब

(d) उपरोक्त सभी

28. मध्य प्रदेश के राजकीय खेल मलखंब हेतु निम्न में से किस जिले में मलखंब केंद्र खोला गया है?

(a) खंडवा

(b) हरदा

(c) मंडला

(d) उज्जैन

29. भारतीय खेल प्राधिकरण का मध्य क्षेत्रीय परिषद, मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) ग्वालियर

(d) भोपाल

30. मध्य प्रदेश में खेल एवं युवक कल्याण निदेशालय की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?

(a) 1973

(b) 1974

(c) 1975

(d) 1976

31. लक्ष्मीबाई नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ फिजिकल एजुकेशन मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?

(a) रीवा

(b) उज्जैन

(c) भोपाल

(d) ग्वालियर

32. मध्य प्रदेश में खेलकूद नीति किस वर्ष अनुमोदित हुई थी?

(a) 2001

(b) 2004

(c) 2005

(d) 2006

33. मध्य प्रदेश की प्रथम खेल नीति कब बनाई गई थी?

(a) 1956

(b) 1989

(c) 1994

(d) 2005

34. मध्य प्रदेश की खेल नीति, 2005 के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?

(a) राज्य के प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा कम-से-कम 3 प्रचलित खेल विधाओं को चिन्हित कर अधोसंरचना विकास

(b) प्रदेश के प्रत्येक जिले में 3 खेल मैदान तैयार करने हेतु ₹30,000 प्रति मैदान का वित्त उपलब्ध

(c) स्कूल शिक्षा विभाग नये स्कूलों को मान्यता तभी दे जबकि उनके पास निर्धारित मापदंड का खेल मैदान उपलब्ध हो।

(d) उपरोक्त सभी

35. उषा राजे स्टेडियम मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?

(a) सागर

(b) रीवा

(c) भोपाल

(d) इंदौर

36. उषा राजे क्रिकेट स्टेडियम में पहला एकदिवीय अंतर्राष्ट्रीय मैच कब खेला गया?

(a) 11 अप्रैल, 2007

(b) 15 अप्रैल, 2006

(c) 26 जनवरी, 2010

(d) 12 अक्टूबर, 2011

37. भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किस देश के विरुद्ध एक दिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़ा?

(a) इंग्लैंड

(b) वेस्टइंडीज

(c) साउथ अफ्रीका

(d) श्रीलंका

38. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एकमात्र टी-20 मैच किनके मध्य हुआ?

(a) भारत-दक्षिण अफ्रीका

(b) भारत-श्रीलंका

(c) भारत-पाकिस्तान

(d) भारत-ऑस्ट्रेलिया

39. मध्य प्रदेश के कौन से नगर में अभय खेल प्रशाल अवस्थित है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

40. अभय खेल प्रशाल की नींव रखने वाले अभय छजलानी को किस वर्ष पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) वर्ष 2008

(b) वर्ष 2009

(c) वर्ष 2010

(d) वर्ष 2011

41. मध्य प्रदेश के किस व्यक्ति के नाम पर इंदौर स्थित खेल प्रशाल का नाम अभय खेल प्रशाल रखा गया?

(a) अभय खुरासिया

(b) अभय होल्कर

(c) अभय किरवानी

(d) अभय छजलानी

42. मध्य प्रदेश का कौन सा स्टेडियम बैडमिंटन के लिए हॉटस्पॉट के रूप में चुना गया है?

(a) जबलपुर बैडमिंटन स्टेडियम

(b) भोपाल बैडमिंटन स्टेडियम

(c) अभय खेल प्रशाल

(d) नेहरू बैडमिंटन स्टेडियम

43. इंदौर में किस क्रिकेट स्टेडियम को पूर्व में उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट मैदान के नाम से जाना जाता था?

(a) रूप सिंह स्टेडियम

(b) होल्कर स्टेडियम

(c) नेहरू स्टेडियम

(d) कोलियरी स्टेडियम

44. मध्य प्रदेश में कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम कहां स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) ग्वालियर

(c) इंदौर

(d) भोपाल

45. ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच कब खेला गया?

(a) 22 दिसंबर, 1988

(b) 22 जनवरी, 1988

(c) 22 जनवरी, 1972

(d) 1 नवंबर, 2000

46. भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने किस स्टेडियम में एकदिवसीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक बनाया था?

(a) होल्कर स्टेडियम

(b) कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम

(c) महानीमन स्टेडियम

(d) फिरोजशाह कोटला स्टेडियम

47. वर्ष 2016-17 की रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मैच कहां आयोजित किया गया था?

(a) छत्तीसगढ़

(b) मध्य प्रदेश

(c) उड़ीसा

(d) मुंबई

48. नेहरू स्टेडियम इंदौर में पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच किस वर्ष आयोजित हुआ था?

(a) वर्ष 1982

(b) वर्ष 1984

(c) वर्ष 1983

(d) वर्ष 1981

49. मध्य प्रदेश के किस क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय क्रिकेट मैच को खराब पिच के कारण स्थगित किया गया?

(a) होल्कर स्टेडियम

(b) कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम

(c) नेहरू स्टेडियम

(d) राइट टाउन स्टेडियम

50. मध्य प्रदेश में ठाकुर रणमत सिंह स्टेडियम कहां स्थित है?

(a) ग्वालियर

(b) भोपाल

(c) रीवा

(d) जबलपुर

51. निम्नलिखित में से कौन सा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मध्य प्रदेश में नहीं है?

(a) नेहरू स्टेडियम

(b) रूप सिंह स्टेडियम

(c) होल्कर क्रिकेट स्टेडियम

(d) बराबती स्टेडियम

52. भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम में किस वर्ष एस्ट्रोटर्फ (कृत्रिम घास) बिछाई गई?

(a) वर्ष 2007

(b) वर्ष 2008

(c) वर्ष 2009

(d) वर्ष 2010

53. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर किस क्रिकेट मैदान में एकदिवसीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरा करते हुए विश्व के पहले क्रिकेटर बने?

(a) कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम

(b) होल्कर क्रिकेट स्टेडियम

(c) नेहरू क्रिकेट स्टेडियम

(d) रणमत सिंह स्टेडियम

54. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पहला अखिल भारतीय महिला हॉकी टूर्नामेंट किस स्टेडियम में आरंभ हुआ था?

(a) होल्कर

(b) ऐशबाग

(c) रूप सिंह

(d) मानसिंह

55. मध्य प्रदेश में तात्या टोपे स्टेडियम कहां स्थित है?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) उज्जैन

56. मध्य प्रदेश में 'बाब-ए-अली' स्टेडियम में मुख्यतः किस खेल का आयोजन किया जाता है?

(a) फुटबॉल

(b) हॉकी

(c) क्रिकेट

(d) बास्केटबॉल

57. अशोक पटेल स्टेडियम मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) कटनी

(b) रीवा

(c) जबलपुर

(d) सागर

58. महिला खिलाड़ी नमिता चंदेल का संबंध किस खेल से है?

(a) क्याकिंग-केनोइंग

(b) सॉफ्टबॉल

(c) जूडो

(d) खो-खो

59. मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध रानीताल क्रिकेट स्टेडियम मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) सागर

(d) रीवा

60. पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) जबलपुर

61. पारसी क्लब की स्थापना से किस खेल की परंपरा प्रारंभ हुई?

(a) हॉकी

(b) फुटबॉल

(c) क्रिकेट

(d) टेबिल टेनिस

62. मध्य प्रदेश के किस जिले में खेलगांव का निर्माण किया जा रहा है?

(a) रीवा

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) होशंगाबाद

63. रानीताल खेल परिसर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) सागर

(b) सतना

(c) छिंदवाड़ा

(d) जबलपुर

64. मध्य प्रदेश खेल प्राधिकरण की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 2005

(b) वर्ष 2010

(c) वर्ष 2011

(d) वर्ष 2016

65. मध्य प्रदेश खेल प्राधिकरण का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(a) मुख्यमंत्री

(b) खेलमंत्री

(c) क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

(d) खेल सचिव

66. देश का पहला राज्य कौन सा है, जिसने स्कूलों में खेल हेतु एक कालखंड अनिवार्य घोषित किया है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) छत्तीसगढ़

(d) मध्य प्रदेश

67. मध्य प्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया था?

(a) वर्ष 1956

(b) वर्ष 1960

(c) वर्ष 1984

(d) वर्ष 2005

68. देश एवं मध्य प्रदेश में संचालित पायका (PYKKA) योजना का संबंध किस क्षेत्र से है?

(a) उद्योग क्षेत्र

(b) विनिर्माण क्षेत्र

(c) पंचायती राज

(d) खेल क्षेत्र

69. होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना कब की गई थी?

(a) वर्ष 1940-41

(b) वर्ष 1956-57

(c) वर्ष 1935-36

(d) वर्ष 1924-25

70. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) इंदौर

(c) ग्वालियर

(d) भोपाल

71. खिलाड़ी सौरभ वर्मा का संबंध किस खेल से है?

(a) क्रिकेट

(b) टेनिस

(c) बैडमिंटन

(d) इनमें से कोई नहीं

72. मध्य प्रदेश के खिलाड़ी आदित्य जोशी का संबंध किस खेल से है?

(a) निशानेबाजी

(b) क्रिकेट

(c) टेनिस

(d) बैडमिंटन

73. ग्रेट वॉल ऑफ चायना के नाम से प्रसिद्ध खिलाड़ी कौन है?

(a) मुश्ताक अली

(b) विजय नायडु

(c) रमेश भाटिया

(d) जाल गोदरेज

74. आइबा एशियन यूथ बाक्सिंग चौम्पियनशिप में कांस्य पदक अर्जित करने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

(a) अंजली शर्मा

(b) पूर्णिमा राजपूत

(c) दिव्या पवार

(d) वंशिका पवार

75. मध्य प्रदेश में भारत के प्रथम राष्ट्रीय सेलिंग स्कूल की स्थापना की गई?

(a) वर्ष 2006

(b) वर्ष 2008

(c) वर्ष 2010

(d) वर्ष 2009

76. मध्य प्रदेश में बैडमिंटन की आधिकारिक शुरुआत कब से मानी जाती है?

(a) वर्ष 1942 से

(b) वर्ष 1946 से

(c) वर्ष 1948 से

(d) वर्ष 1956 से

77. मध्य प्रदेश में 'सम्मान निधि' किसे दी जाती है?

(a) मध्य प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को

(b) भारत के किसी भी खिलाड़ी को

(c) मध्य प्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी को

(d) अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति को

78. मध्य प्रदेश में पुरुष हॉकी के कितने राज्य स्तरीय संगठन कार्यरत है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

79. सत्येंद्र सिंह लोहिया किस खेल हेतु जाने जाते हैं?

(a) तीरंदाजी

(b) जूडो

(c) खो-खो

(d) स्विमिंग

80. निम्न में से किसे मध्य प्रदेश की खेल राजधानी कहा जाता है?

(a) भोपाल

(b) सिंगरौली

(c) इंदौर

(d) जबलपुर

81. 33वें राष्ट्रीय खेलों में एथेलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेता मध्य प्रदेश का कौन सा खिलाड़ी है?

(a) विपिन मैथ्यू

(b) अरुण जीत

(c) सुनील कुमार

(d) काशीनाथ

82. निम्नलिखित में से गलत तथ्य बताइए-

(a) राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप वर्ष (2009) इंदौर

(b) राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स वर्ष (2009) भोपाल

(c) ओबेदुल्ला हॉकी गोल्ड कप वर्ष (2010) भोपाल

(d) एशियन बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप वर्ष (2010) - इंदौर

83. मध्य प्रदेश के ख्यातिनाम एथलीट पान सिंह तोमर किस खेल में सात बार राष्ट्रीय विजेता थे?

(a) 200 मीटर दौड़

(b) गोला फेंक

(c) स्टीपल चेज

(d) मुक्केबाजी

84. सुनील केवट किस खेल से संबंधित है?

(a) कयाकिंग- केनोइंग

(b) क्रिकेट

(c) हॉकी

(d) फुटबॉल

85. मध्य प्रदेश की महिला खिलाड़ियों में किनका संबंध हॉकी से है?

(a) रेणुका यादव

(b) करिश्मा यादव

(c) प्रियंका वानखेड़े

(d) उपरोक्त सभी

86. गौरव चौहान निम्न में से किस खेल से संबंधित हैं?

(a) बॉक्सिंग

(b) फुटबॉल

(c) क्रिकेट

(d) हॉकी

87. किस वर्ष मध्य प्रदेश सेलिंग अकादमी को सर्वश्रेष्ठ सेलिंग क्लब से सम्मानित किया गया था?

(a) 2017

(b) 2015

(c) 2016

(d) 2018

88. निम्नलिखित में से किस खेल के साथ मध्य प्रदेश खिलाड़ी वर्षा वर्मन जुड़ी हुई है?

(a) निशानेबाजी

(b) टेनिस

(c) बैडमिंटन

(d) शॉट पुट

89. निम्न में से कौन दो बार विशेष ओलंपिक पदक विजेता है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के निवासी हैं?

(a) वर्षा वर्मन

(b) सीता साहू

(c) नमन ओझा

(d) आदित्य जोशी

90. निम्न में से कौन सा खेल मध्य प्रदेश की हर्षिता तोमर से संबंधित है?

(a) तीरंदाजी

(b) शूटिंग

(c) कुश्ती

(d) सेलिंग

91. पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर अभय खुरासिया का जन्म कहां हुआ था?

(a) इंदौर

(b) छतरपुर

(c) भोपाल

(d) जबलपुर

92. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?

(a) नरेंद्र हिरवानी

(b) अभय खुरासिया

(c) मुस्ताक अली

(d) राजेश चौहान

93. मध्य प्रदेश के निम्न खिलाड़ियों में से किनका संबंध बैडमिंटन से रहा है?

(a) प्रतुल जोशी

(b) सीमा भंडारी

(c) आदित्य जोशी

(d) उपरोक्त सभी

94. निम्न पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के एक पदाधिकारी हैं?

(a) संजय जगदाले

(b) राहुल द्रविड़

(c) ज्योतिरादित्य सिंधिया

(d) गिरधारी लाल यादव

95. मध्य प्रदेश का कौन सा क्रिकेटर विदेश में टेस्ट शतक लगाने वाला पहला भारतीय था?

(a) सैयद मुश्ताक अली

(b) सी. के. नायडू

(c) विजय मर्चेंट

(d) नरेंद्र हिरवानी

96. वर्ष 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ किस महिला टेस्ट खिलाड़ी ने टेस्ट में 190 रन बनाये?

(a) रेखा पुणेकर

(b) संध्या अग्रवाल

(c) झूलन गोस्वामी

(d) मिताली राज

97. मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटर संध्या अग्रवाल को किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) वर्ष 1987

(b) वर्ष 1986

(c) वर्ष 1985

(d) वर्ष 1989

98. रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में मध्य प्रदेश की ओर से खेलने वाले निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से अपने पहले ही टेस्ट मैच में 16 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था?

(a) सैयद मुश्ताक अली

(b) चंदू बोर्डे

(c) नरेंद्र हिरवानी

(d) विजय हजारे

99. मध्य प्रदेश की रणजी टीम की खेलने वाले नरेंद्र हिरवानी का जन्म कहां हुआ था?

(a) इंदौर

(b) गोरखपुर

(c) रीवा

(d) कानपुर

100. निम्नलिखित में से कौन 2017-18 रणजी ट्रॉफी मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान थे?

(a) देवेंद्र बुंदेला

(b) आवेश खान

(c) हरप्रीत सिंह

(d) अंकित शर्मा

101. मध्य प्रदेश के क्रिकेटर देवेंद्र बुंदेला का जन्म कहां हुआ था?

(a) जबलपुर

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) ग्वालियर

102. सी. के नायडू टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कौन से नंबर के कप्तान थे?

(a) पहले

(b) दूसरे

(c) तीसरे

(d) चौथे

103. चंदशेखर सरवटे निम्नलिखित खेलों में से किस खेल से जुड़े हुए हैं?

(a) हॉकी

(b) निशानेबाजी

(c) क्रिकेट

(d) फुटबॉल

104. निम्नलिखित में से इंदौर में जन्में भारतीय क्रिकेटर कौन हैं?

(a) वीरेंद्र सहवाग

(b) वी.वी.एस. लक्ष्मण

(c) अनिल कुंबले

(d) राहुल द्रविड़

105. अमिताभ विजयवर्गीय किस खेल से संबंधित हैं?

(a) हॉकी

(b) फुटबॉल

(c) क्रिकेट

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

106. सचिन तेंदुलकर ने किस वर्ष ग्वालियर में एकदिवसीय मैच में 200 रन बनाए थे?

(a) वर्ष 2010

(b) वर्ष 2013

(c) वर्ष 2011

(d) वर्ष 2012

107. राजेश्वरी ढोलकिया का संबंध किस खेल से है?

(a) हॉकी

(b) क्रिकेट

(c) टेनिस

(d) टेबल टेनिस

108. निम्नलिखित लोकप्रिय खिलाड़ियों में से कौन सा मध्य प्रदेश से नहीं हैं?

(a) असलम शेर खान

(b) नरेंद्र हिरवानी

(c) संध्या अग्रवाल

(d) कीर्ति आजाद

109. इंदौर में यशवंत क्रिकेट क्लब की स्थापना कब की गई थी?

(a) वर्ष 1924

(b) वर्ष 1926

(c) वर्ष 1928

(d) वर्ष 1930

110. मध्य प्रदेश के प्रमुख खिलाड़ी ईश्वर पांडे का संबंध किस खेल से है?

(a) हॉकी

(b) फुटबाल

(c) क्रिकेट

(d) बैडमिंटन

111. मध्य प्रदेश के निम्न खिलाड़ियों में से किन का संबंध क्रिकेट से रहा है?

(a) विजय नायडू

(b) रमेश भाटिया

(c) पूजा वस्त्रकर

(d) उपरोक्त सभी

112. मधु यादव का संबंध किस खेल से है?

(a) क्रिकेट

(b) टेबल टेनिस

(c) हॉकी

(d) कुश्ती

113. मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यक्तित्व शिवेंद्र सिंह, रूपसिंह, असलम शेर खान और अहमद खान में क्या समानता है?

(a) सभी हॉकी खिलाड़ी हैं

(b) सभी क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

(c) सभी संगीतकार हैं

(d) सभी राजनेता हैं

114. 'टू हेल विद हॉकी' किस खिलाड़ी की प्रसिद्ध पुस्तक है?

(a) शंकर लक्ष्मण

(b) समीर दाद

(c) असलम शेर खान

(d) करिश्मा यादव

115. इनमें से कौन मध्य प्रदेश का हॉकी खिलाड़ी था?

(a) समीर दाद

(b) कीर्ति पटेल

(c) माइकेल नाथ

(d) अमित बनर्जी

116. मध्य प्रदेश के किस प्रसिद्ध व्यक्तित्व को 'बुलेट' कहा जाता है?

(a) शंकर लक्ष्मण

(b) विजय राजे सिंधिया

(c) आचार्य केशवदास

(d) अनिल काकोडकर

117. निम्न में से कौन सा खिलाड़ी हॉकी टीम 'भोपाल बादशाह' का कप्तान रह चुका है?

(a) देवेश चौहान

(b) समीर दाद

(c) आदम सिंक्लेयर

(d) मोहम्मद रियाज

118. निम्नलिखित में से किस खेल के साथ रूप सिंह बैस जुड़े थे?

(a) हॉकी

(b) निशानेबाजी

(c) तीरंदाजी

(d) फुटबॉल

119. निम्न में से कौन असंगत है-

(a) सीमा भंडारी - बैडमिंटन

(b) शाश्वत पटेल - हॉकी

(c) शबाना कुरैशी - हैंडबॉल

(d) सुप्रीम कौर - बास्केटबॉल

120. अहमद शेर खान किस खेल के साथ जुड़े हुए हैं?

(a) हॉकी

(b) निशानेबाजी

(c) तीरंदाजी

(d) फुटबॉल

121. मध्य प्रदेश के किस हॉकी खिलाड़ी ने पाकिस्तान की हॉकी टीम की कप्तानी की?

(a) समीर दाद

(b) अफसान यूसुफ

(c) जलील अहमद

(d) लतीफ अनवर

122. मध्य प्रदेश की किस महिला हॉकी खिलाड़ी को रियो ओलंपिक में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था?

(a) करिश्मा यादव

(b) सुशीला चानू

(c) सुनीता चंद्रा

(d) मोनिका मलिक

123. मध्य प्रदेश के निम्न खिलाड़ियों एवं उनसे संबंधित खेल के संदर्भ में सही युग्म का चुनाव कीजिए-

(a) इनामउर रहमान - हॉकी

(b) एन.सी. यादव - हॉकी

(c) नीलकांत शर्मा - हॉकी

(d) उपरोक्त सभी

124. मध्य प्रदेश में महिला हॉकी के कितने राज्य स्तरीय संगठन हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) इनमें से कोई नहीं

125. मध्य प्रदेश के जबलपुर में किस/किन संस्था के मुख्यालय हैं?

(a) मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन

(b) मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन

(c) मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन

(d) उपरोक्त सभी

126. मध्य प्रदेश की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता कब खेली गई?

(a) वर्ष 1913

(b) वर्ष 1917

(c) वर्ष 1941

(d) वर्ष 1951

127. खेलवृत्ति किस आयु से कम के युवा को दिए जाने का प्रावधान है?

(a) 15 वर्ष से कम आयु

(b) 19 वर्ष से कम आयु

(c) 21 वर्ष से कम

(d) आयु 20 वर्ष से अधिक आयु

128. नौकायन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश से संबंधित अर्जुन अवार्ड प्राप्त विजेता कौन है?

(a) जी.एल. यादव

(b) शिवेंद्र सिंह

(c) सुनील कीर

(d) रूप सिंह मल्हार

129. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विश्वामित्र पुरस्कार कब प्रारंभ किया गया?

(a) वर्ष 1992

(b) वर्ष 1994

(c) वर्ष 1995

(d) वर्ष 1996

130. निम्न में से कौन सा पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है?

(a) अर्जुन पुरस्कार

(b) विक्रम पुरस्कार

(c) द्रोणाचार्य पुरस्कार

(d) खेल रत्न पुरस्कार

131. निम्न में से कौन सा खेल पुरस्कार मध्य प्रदेश शासन द्वारा नहीं दिया जाता है?

(a) विक्रम अवार्ड

(b) एकलव्य अवार्ड

(c) शिखर अवार्ड

(d) विश्वामित्र अवार्ड

132. विक्रम पुरस्कार की शुरूआत मध्य प्रदेश में कब हुई?

(a) 20 जून, 1985

(b) 15 जुलाई, 1990

(c) 1 जनवरी, 1990

(d) 15 मई, 1990

133. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला एकलव्य पुरस्कार किससे संबंधित है?

(a) संगीत से

(b) चलचित्र से

(c) चित्रकला से

(d) खेलकूद से

134. खेल के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसकी स्मृति में स्थापित किया गया?

(a) मेजर ध्यानचंद

(b) कैप्टन रूप सिंह

(c) समीर दाद

(d) मधु यादव

135. मध्य प्रदेश में खेल के क्षेत्र में 'मुख्यमंत्री कप' की शुरुआत कब हुई?

(a) वर्ष 2013

(b) वर्ष 2014

(c) वर्ष 2015

(d) वर्ष 2016

136. मध्य प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने हेतु विधायक कप की शुरुआत कब की गई ?

(a) 15 जनवरी, 2016

(b) 5 जनवरी, 2017

(c) 29 अगस्त, 2017

(d) 1 नवंबर, 2016

137. मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?

(a) मार्च, 1946

(b) सितंबर, 1946

(c) दिसंबर, 1946

(d) अक्टूबर, 1946

138. वर्ष 2018 में स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी कौन है?

(a) समीर वर्मा

(b) सौरभ वर्मा

(c) अशोक सैदा

(d) आदित्य जोशी

139. राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में 6 बार उपविजेता रहने वाली मध्य प्रदेश की खिलाड़ी कौन है?

(a) पार्थो गांगुली

(b) सीमा भंडारी

(c) सरोजिनी आप्टे

(d) पूनम रानी

140. मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 1954

(b) वर्ष 1956

(c) वर्ष 1957

(d) वर्ष 1962

141. मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध टेबल टेनिस खिलाड़ी रीता जैन का जन्म कहां हुआ था?

(a) ग्वालियर

(b) धार

(c) उज्जैन

(d) इंदौर

142. मध्य प्रदेश में प्रत्येक वर्ष नेहरू फुटबॉल कप का आयोजन किस जिले में होता है?

(a) सागर

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) बालाघाट

143. मध्य प्रदेश के खिलाड़ी प्रहलाद अहीर का संबंध किस खेल से है?

(a) वॉलीबॉल

(b) बास्केटबॉल

(c) बैडमिंटन

(d) फुटबॉल

144. ग्वालियर में महिला हॉकी अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(a) वर्ष 2007

(b) वर्ष 2006

(c) वर्ष 2010

(d) वर्ष 2012

145. निम्न में से किस खेल अकादमी का मुख्यालय भोपाल में है?

(a) शूटिंग अकादमी

(b) एथलेटिक्स अकादमी

(c) पुरुष हॉकी अकादमी

(d) उपरोक्त सभी

146. मल्लखंब अकादमी की स्थापना कहां की गई है?

(a) उज्जैन

(b) होशंगाबाद

(c) जबलपुर

(d) शिवपुरी

147. मध्य प्रदेश के निम्न खिलाड़ियों में से कौन मलखंब खेल हेतु प्रसिद्ध है?

(a) हर्ष यादव

(b) यशोदा मदारिया

(c) कन्हैयालाल मामोडिया

(d) उपरोक्त सभी

148. प्रसिद्ध खेल प्रशिक्षक आनंद यादव का संबंध किस खेल से है?

(a) हैंडबॉल

(b) कबड्डी

(c) बास्केटबॉल

(d) कराटे

149. मध्य प्रदेश के सुशील दोषी का संबंध किस खेल से है?

(a) फुटबॉल

(b) तैराकी

(c) जूडो

(d) क्रिकेट

150. तीरंदाजी एशिया कप में निम्न में से किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?

(a) ज्योति पारखे

(b) पूजा पारखे

(c) अंजली वशिष्ठ

(d) मुस्कान किरार

151. वर्ष 2013 में राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया नया खेल पुरस्कार कौन सा है?

(a) ध्यानचंद खेल पुरस्कार

(b) कैप्टन रूप सिंह खेल पुरस्कार

(c) प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार

(d) शंकर लक्ष्मण खेल पुरस्कार

152. मंसूर अली खान पटौदी किस वर्ष विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए?

(a) वर्ष 1966

(b) वर्ष 1968

(c) वर्ष 1970

(d) वर्ष 1971

153. क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किए गए?

(a) वर्ष 1960

(b) वर्ष 1962

(c) वर्ष 1964

(d) वर्ष 1966

154. किस वर्ष में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यह टूर्नामेंट जीता?

(a) वर्ष 1998-99

(b) वर्ष 1996-97

(c) वर्ष 1997-98

(d) वर्ष 1999-00

155. प्रथम प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था?

(a) हर्ष यादव

(b) अजय वक्तरिया

(c) यशोदा मदारिया

(d) चंद्रशेखर चौहान

156. हॉकी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किस खिलाड़ी को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021 में विक्रम पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया है?

(a) सुनिधि चौहान

(b) विवेक सागर प्रसाद

(c) पूजा मालवीय

(d) हर्षवर्धन तोमर

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post