मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजातियां MCQ | Scheduled Castes and Tribes in Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजातियां MCQ

"मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजातियां" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की अनुसूचित जातियों और जनजातियों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे जनसंख्या का वितरण, सामाजिक-आर्थिक स्थिति, परंपराएं, सांस्कृतिक विशेषताएं, आरक्षण नीति, सरकारी योजनाएं, संवैधानिक प्रावधान, जनजातीय आंदोलन, और संबंधित आयोगों की भूमिका।
scheduled-castes-tribes-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों के ऐतिहासिक, सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ से लेकर समकालीन मुद्दों और विकास योजनाओं तक की पूरी जानकारी प्रदान करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजातियों से संबंधित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको विषय पर व्यापक समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे और इन समुदायों से संबंधित विषयों पर गहन जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या कितनी है?

(a) 1.15 करोड़

(b) 1.22 करोड़

(c) 1.13 करोड़

(d) 1.23 करोड़

2. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाला जिला कौन सा है?

(a) झाबुआ

(b) उज्जैन

(c) शहडोल

(d) इंदौर

3. मध्य प्रदेश में कुल कितनी अनुसूचित जातियां अधिसूचित की गई है?

(a) 42

(b) 44

(c) 46

(d) 48

4. मध्य प्रदेश में अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का गठन कब किया गया?

(a) 21 जुलाई, 2011

(b) 21 अगस्त, 2012

(c) 21 सितंबर, 2011

(d) 21 अक्टूबर, 2012

5. मध्य प्रदेश में राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का गठन कब किया गया?

(a) वर्ष 1959

(b) वर्ष 1969

(c) वर्ष 1979

(d) वर्ष 1989

6. मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का गठन कब किया गया?

(a) वर्ष 1992

(b) वर्ष 1995

(c) वर्ष 1994

(d) वर्ष 1997

7. मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति सलाहकार मंडल का गठन कब किया गया?

(a) 29 सितंबर, 2014

(b) 29 अक्टूबर, 2014

(c) 29 नवंबर, 2014

(d) 29 दिसंबर, 2014

8. मध्य प्रदेश में विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ जनजातियों के रूप में मध्य प्रदेश शासन द्वारा कितनी जातियों को अधिसूचित किया गया है?

(a) 41

(b) 46

(c) 50

(d) 51

9. विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ जनजातियों के कल्याण के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग का पृथक रूप से गठन कब किया गया?

(a) 22 जून, 2011

(b) 22 जुलाई, 2011

(c) 22 अगस्त, 2011

(d) 22 सितंबर, 2011

10. मध्य प्रदेश राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति अभिकरण का गठन कब किया गया?

(a) वर्ष 1992

(b) वर्ष 1994

(c) वर्ष 1996

(d) वर्ष 1998

11. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या कितनी है?

(a) 1,53,16,784

(b) 1,53,15,731

(c) 1,53,24,532

(d) 1,53,44,845

12. मध्य प्रदेश में अधिमान्य अनुसूचित जनजातियों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 43

(b) 47

(c) 50

(d) 51

13. मध्य प्रदेश में अधिकतम जनजातीय जनसंख्या वाला जिला कौन सा है?

(a) झाबुआ

(b) अलीराजपुर

(c) धार

(d) भिंड

14. भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश की कितनी जनजातियों को विशेष पिछड़ी जनजातियों के रूप में अधिसूचित किया गया है?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

15. मध्य प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के विकास के लिए कितने अभिकरण कार्यरत है?

(a) 8

(b) 10

(c) 11

(d) 13

16. मध्य प्रदेश में आदिम जाति मंत्रणा परिषद का पुनर्गठन कब किया गया?

(a) 8 अगस्त, 2014

(b) 8 सितंबर, 2014

(c) 8 अक्टूबर 2014

(d) 8 नवंबर, 2014

17. मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम की स्थापना कब की गई?

(a) 29 सितंबर, 1991

(b) 29 सितंबर, 1992

(c) 29 सितंबर, 1993

(d) 29 सितंबर, 1994

18. मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय कोल जनजाति विकास अभिकरण का गठन कब किया गया?

(a) 6 जून, 2011

(b) 6 जुलाई, 2012

(c) 6 अगस्त, 2011

(d) 6 सितंबर, 2012

19. मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(a) वर्ष 1971

(b) वर्ष 1975

(c) वर्ष 1981

(d) वर्ष 1985

20. मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति, आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के संयुक्त उपक्रम के रूप में वन्या प्रकाशन की स्थापना कब हुई?

(a) वर्ष 1970

(b) वर्ष 1980

(c) वर्ष 1990

(d) वर्ष 1996

21. भील शब्द संस्कृत भाषा के किस शब्द से बना है?

(a) भिल्ल

(b) बील

(c) विबाल

(d) इनमें से कोई नहीं

22. भील जनजाति का मूल स्थान निम्नलिखित में से किस राज्य में पाया जाता है?

(a) महाराष्ट्र

(b) मध्य प्रदेश

(c) छत्तीसगढ़

(d) राजस्थान

23. बहुधा कथीर का प्रचलन मध्य प्रदेश की किस जनजाति में सर्वाधिक पाया जाता है?

(a) भील

(b) बंजारा

(c) गोंड

(d) सहरिया

24. मध्य प्रदेश में निवासरत भील जनजाति अनाज (अन्न) रखने के लिए बांस से कोठी निर्मित करते हैं, जिसे कहा जाता है-

(a) कनगी

(b) मुहालदा

(c) चारली

(d) ओड़ई

25. मध्य प्रदेश में निवास करने वाली भील जनजाति जंगल में हिंसक पशुओं से रक्षा के लिए किस प्रमुख हथियार का प्रयोग करती है?

(a) वागुर

(b) गोफन

(c) धनली

(d) फंदा

26. भीलों के मकानों को क्या कहा जाता है?

(a) कू

(b) हू

(c) सू

(d) कोई नहीं

27. भील जनजाति को कितने वर्गों में विभक्त किया गया है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

28. भीलों का सर्वाधिक प्रिय पेय पदार्थ और भोजन होता है-

(a) पेज और भाजी

(b) ताड़ी और राबड़ी

(c) शरबत और तरकारी

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

29. भील जनजाति द्वारा नवागत शिशु के आगमन पर उसका सिर उत्तर और पैर दक्षिण की ओर करके मकाई के ढेर पर लेटाया जाता है, इस परम्परा को क्या कहते है?

(a) सोयेन

(b) डिठीना

(c) सांता

(d) डोंगर ढलवाई

30. भील जनजाति में विधवा विवाह के प्रचलन को किस नाम से जाना जाता है?

(a) धरणा विवाह

(b) नातरा विवाह

(c) गापा विवाह

(d) सांगवा विवाह

31. भील जनजाति में कन्या पक्ष के माता-पिता यदि आर्थिक रूप से सक्षम न हो तो किस विवाह प्रथा का प्रचलन है?

(a) धरणा विवाह

(b) नातरा विवाह

(c) काकड़ खूंटा विवाह

(d) आई भरायणा

32. भील जनजाति के विवाह में प्रचलित कन्या दान की परंपरा को कहा जाता है-

(a) ओगी

(b) झोल्या चोली

(c) विदा

(d) बेड़ा भरना

30. भील जनजाति में विधवा विवाह के प्रचलन को किस नाम से जाना जाता है?

(a) धरणा विवाह

(b) नातरा विवाह

(c) गापा विवाह

(d) सांगवा विवाह

31. भील जनजाति में कन्या पक्ष के माता-पिता यदि आर्थिक रूप से सक्षम न हो तो किस विवाह प्रथा का प्रचलन है?

(a) धरणा विवाह

(b) नातरा विवाह

(c) काकड़ खूंटा विवाह

(d) आई भरायणा

32. भील जनजाति के विवाह में प्रचलित कन्या दान की परंपरा को कहा जाता है-

(a) ओगी

(b) झोल्या चोली

(c) विदा

(d) बेड़ा भरना

36. भील जनजाति में प्रचलित वर पक्ष की ओर से वधू पक्ष को दहेज देने की प्रथा को समाप्त करने के लिए किस अभियान का शुभारंभ किया गया?

(a) जोड़ेदार अभियान

(b) दहेज निषेध अभियान

(c) साथीदार अभियान

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

37. भील जनजाति में मृत्यु संस्कार के समय मृतक के साथ परिवार की स्त्रियां भी एक निश्चित स्थान तक जाती है, जिसे कहा जाता है-

(a) विरहा

(b) टिंया

(c) उपला

(d) करेहा

38. भील जनजाति तंत्र-मंत्रों पर अत्याधिक विश्वास करती है, जिसके कारण भूत-प्रेत संबंधी कोई बाधा होने पर वह किसके पास जाते हैं?

(a) बड़वा

(b) कुहाजा देव

(c) बाबदेव

(d) इंद्रदेव

39. भील जनजाति के प्रमुख देवता जिसके नाम से दिवासा मनाया जाता है?

(a) गलदेव

(b) बाबदेव

(c) खोड़ियालमाता

(d) थाम्बोला देव

40. भील जनजाति के लोग अनावृष्टि के दिनों में एक दिन निश्चित करके गांव से बाहर सामूहिक भोजन बनाकर खाते हैं, जिसे कहा जाता है?

(a) उजवणी

(b) कोदरया

(c) भगोरिया

(d) साकरोत

41. मध्य प्रदेश के भील जनजातीय लोगों द्वारा मनाये जाने वाले भगोरिया हाट महोत्सव का मुख्य आकर्षण क्या है?

(a) नृत्य व संगीत का त्यौहार

(b) रंगो का त्यौहार

(c) नृत्य प्रस्तुति

(d) प्रणय पर्व

42. भगोरिया उत्सव निम्न में से मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में आयोजित किया जाता है?

(a) इंदौर

(b) होशंगाबाद

(c) भोपाल

(d) झाबुआ

43. मध्य प्रदेश में भील जनजाति द्वारा भगोरिया पर्व के एक सप्ताह पूर्व जो हाट (बाजार) लगते है, उन्हें कहा जाता है?

(a) तिहवार्या हाट

(b) उजाड़िया हाट

(c) गुलालिया हाट

(d) गोल गधेड़ो हाट

44. मध्य प्रदेश में भीलों के द्वारा की जाने वाली कृषि को क्या कहते हैं?

(a) चिमाता

(b) बैवार

(c) झूमिंग

(d) पढ़त

45. भील जनजातियों का समुदाय मूल रूप से जाना जाता है?

(a) कृषक

(b) शिकारी और योद्धा

(c) व्यापारी

(d) खानाबदोश चरवाहे

46. निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य भील जनजाति द्वारा होली के अवसर पर नहीं किया जाता है?

(a) भगोरिया

(b) डोहिया

(c) गहर

(d) वीरवाल्या

47. मध्य प्रदेश में निवास करने वाले भील जनजाति के नवयुवक नृत्य संगीत के अतिरिक्त किस वाद्य यंत्र को बजाने का विशेष शौक रखते हैं?

(a) ढांक

(b) कुण्डी

(c) बांसुरी

(d) कामड़ी

48. भिलाला जनजाति का मूल स्थान निम्नांकित में से किस राज्य में माना जाता है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) छत्तीसगढ़

(d) बिहार

49. मध्य प्रदेश में निवासरत जनजातियां, जिनका नाम उन्हें प्रायद्वीपीय भारत के पुराने हिस्से से मिला है-

(a) गोंड

(b) भील

(c) कीकर

(d) अंगा

50. मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जनजाति समूह वाली जनजाति है?

(a) गोंड

(b) सहरिया

(c) कोल

(d) भारिया

51. मध्य प्रदेश में निवास करने वाली गोंड जनजाति में सर्वाधिक प्रचलित विवाह प्रथा है?

(a) पठौनी विवाह

(b) चढ़ विवाह

(c) हठ विवाह

(d) चिथोड़ा विवाह

52. गोंड जनजाति द्वारा बिदरी पूजा का आयोजन किस माह में किया जाता है?

(a) ज्येष्ठ माह

(b) फाल्गुन माह

(c) चैत्र माह

(d) कार्तिक माह

53. गोंड जनजाति द्वारा दीपावली की प्रतिप्रदा के कार्तिक पूर्णिमा तक लगभग 15 दिन कौन सा पर्व मनाया जाता है?

(a) मड़ई

(b) जवारा

(c) नवाखानी

(d) बिदरी

54. गोंड जनजाति में दूध लौटावा प्रथा संबंधित है?

(a) जन्म से

(b) मृत्यु से

(c) विवाह से

(d) तांत्रिक क्रिया से

55. गोंड जनजाति का पुजारी किसे कहा जाता है?

(a) वेवात

(b) ओझा

(c) देवरी

(d) धनवार

56. मध्य प्रदेश में निवास करने वाली गोंड जनजाति का मुख्य आहार (भोजन) है?

(a) कोदों का भात

(b) बड़का माठा

(c) कुटकी

(d) पांजर कांदा

57. घोटुल प्रथा मध्य प्रदेश की किस जनजाति में पायी जाती है?

(a) भील

(b) कमार

(c) गोंड

(d) बैगा

58. गोंड जनजाति की महिलाओं द्वारा घर में मिट्टी की उभरी रेखाओं से भित्ति अलंकरण किया जाता है, जो कहलाती हैं?

(a) नोहडोरा

(b) गोदना

(c) पिथोरा

(d) कोहबर

59. आबुझमाड़िया जनजाति मध्य प्रदेश के किस जिले में पायी जाती है?

(a) खंडवा

(b) इंदौर

(c) रीवा

(d) छिंदवाड़ा

60. वर्ष 2001 में जापानी यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के किस गोंड लोक कला के चित्रकार की मृत्यु हुई थी?

(a) फेमा फल्या

(b) जनगण सिंह श्याम

(c) श्री नर्मदा गोंड

(d) आनंद सिंह श्याम

61. मध्य प्रदेश के आदिवासियों में किन महिलाओं को गोधारिन कहा जाता है?

(a) चिकित्सक

(b) सफाई वाली

(c) ओझा

(d) गुदना कलाकार

62. बैगा जनजातियां मुख्य रूप से कहां मिलती हैं?

(a) विंध्य और सतपुड़ा क्षेत्र

(b) उज्जैन और जबलपुर जिले

(c) उमरिया और मंडला क्षेत्र

(d) मंडला और बालाघाट जिले

63. बैगा चक का अधिकांश भाग मध्य प्रदेश के किस जिले में आता है?

(a) डिंडोरी

(b) शहडोल

(c) सिवनी

(d) बालाघाट

64. गोंड जनजाति का सामाजिक-सांस्कृतिक अध्ययन निम्न में से किसने किया है?

(a) प्रो. श्यामाचरण दुबे

(b) डॉ. आर. के. मुखर्जी

(c) हॉबहाउस

(d) वेलियर एल्विन

65. गोंड द्वारा सुअर की बलि को प्रचलित रूप से क्या कहा जाता है?

(a) लरू कज

(b) झाबुआ

(c) हलाली

(d) मरगी

66. बैगा जनजाति में स्त्रियों के गर्भवती होने पर गर्भवती महिला को समय-समय पर आवश्यक देख-रेख या जड़ी-बूटियों के सेवन की सलाह देने वाली वरिष्ठ महिला को क्या कहा जाता है?

(a) सोनमाई

(b) सुनमाई

(c) सोअन

(d) सोअर

67. बैगा जनजाति के संदर्भ में करस कौआ की स्थापना किस संस्कार में की जाती है?

(a) विवाह संस्कार

(b) जन्म संस्कार

(c) मृत्यु संस्कार

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

68. बैगा जनजाति में दोनों पक्षों के माता-पिता की स्वीकृति न होने पर परिचित रिश्तेदार की मदद से नवयुवक-युवती द्वारा किस विवाह प्रथा का प्रचलन है?

(a) उधरिया विवाह

(b) लमसेना विवाह

(c) चोर विवाह

(d) उठवा विवाह

69. बैगा जनजाति की विवाहित स्त्रियों को सुहाग की निशानी के रूप में किस आभूषण को धारण करना अनिवार्य है?

(a) जर्मन चुड़ा

(b) तरकुल

(c) कांच की मोतियों से निर्मित माला

(d) करधनी

70. सहरिया जनजाति किस क्षेत्र में अधिक संख्या में निवास करती है?

(a) मंडला- शहडोल

(b) बुंदेलखंड

(c) मुरैना-श्योपुर शिवपुरी

(d) रीवा-सीधी

71. कौन सी जनजाति वन्य प्राणियों के शिकार एवं अन्य अपराधों के लिए अधिक जानी जाती है?

(a) पारधी

(b) कोरकू

(c) अगरिया

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति मध्य प्रदेश की नहीं है?

(a) गौंड

(b) कोरकु

(c) भील

(d) जौनसारी

73. मध्य प्रदेश की किस जनजाति में सेवा विवाह की प्रथा प्रचलित है?

(a) भील

(b) गोंड

(c) कोल

(d) कोरकू

74. मध्य प्रदेश की कौन सी जनजाति लोहासुर को अपना देवता मानती है?

(a) गोंड

(b) भील

(c) कोरकू

(d) अगरिया

75. मध्य प्रदेश में जनजाति कल्याण विभाग जनजातीय बच्चों की शिक्षा सुविधा हेतु कौन सी योजनाओं को चलाता है?

(a) पाठशालाएं

(b) छात्रावास

(c) छात्रवृत्तियां

(d) उपर्युक्त सभी

76. भारत की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार......मध्य प्रदेश की सबसे अधिक घनी आबादी वाला वर्ग है।

(a) गोंड

(b) भील

(c) कोरकू

(d) बैगा

77. भारतवर्ष का सबसे अधिक आदिवासी जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?

(a) असम

(b) उड़ीसा

(c) मध्य प्रदेश

(d) बिहार

78. 1857 ई. के विद्रोह में सक्रिय रूप से भाग लेने वाली जनजाति है?

(a) भील

(b) गोंड

(c) कोरकू

(d) बैगा

79. ये मध्य प्रदेश के तीन जिले हैं............ जिनमें आदिवासी आबादी का 50 प्रतिशत है।

(a) धार, मंडला और झाबुआ

(b) रीवा, सीधी और सिंगरौली

(c) बैतूल, छिंदवाड़ा और खंडवा

(d) नीमच, रतलाम और मंदसौर

80. मध्य प्रदेश में निवास करने वाली कौन सी जनजाति मेघनाथ व रावण की पूजा करती है?

(a) कोल

(b) गोंड

(c) कोरकू

(d) भिलाला

81. विशेष जनजाति की जनसंख्या में नंबर एक स्थान पर राज्य है?

(a) राजस्थान

(b) छत्तीसगढ़

(c) मध्य प्रदेश

(d) उत्तराखंड

82. कोरकू जनजाति में चिथोड़ा विवाह प्रथा के अंतर्गत कोरकू पटेल गांव में से 2 व्यक्तियों को विवाह के लिए बात-चीत हेतु लड़की के यहां भेजता है, इन दोनों (मध्यस्थ) व्यक्तियों को क्या कहा जाता है?

(a) चिथोड़ा

(b) निगोड़ा

(c) भोमका

(d) कोरका

83. जनजातियां, जिनका नाम उन्हें प्रायद्वीपीय भारत के पुराने हिस्से से मिला है?

(a) गोंड

(b) भील

(c) कीकर

(d) अंगा

84. कोरबा जनजाति की पंचायत को कहते हैं?

(a) मैयारी

(b) रोकरी

(c) मैक्स

(d) रासा

85. मध्य प्रदेश के सतपुड़ा क्षेत्र में निवास करने वाली कोरकू जनजाति अपने ग्राम देवता के रूप में किसकी पूजा करती है?

(a) किलार-मुठवा

(b) खेड़ा देव

(c) खनेरा देव

(d) सिंदरा देव

86. कंघी शिल्प निम्न में से किस जनजाति से संबंधित है?

(a) भील

(b) बंजारा

(c) गोंड

(d) कोरकू

87. मध्य प्रवेश की विशेष पिछड़ी जनजाति कौन सी नहीं है?

(a) कोल

(b) सहरिया

(c) बैगा

(d) भारिया

88. निम्नलिखित में से सबसे कम अनुसूचित जाति वाला जिला कौन सा है?

(a) रायसेन

(b) भिंड

(c) जबलपुर

(d) डिंडोरी

89. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की कौन सी विशेष पिछड़ी जनजाति है?

(a) सहरिया

(b) धनवार

(c) अगरिया

(d) कोल

90. मध्य प्रदेश में निवास करने वाली कोरकू जनजाति किस माह में डोडबली पर्व मनाती है?

(a) चौत्र

(b) वैशाख

(c) ज्येष्ठ

(d) आषाढ़

91. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के अंतर्गत पंचमढ़ी क्षेत्र में रहने वाले कोरकू जनजाति के लोग कहलाते हैं?

(a) मोवासी

(b) बावरिया

(c) रुमा

(d) बंदोरिया

92. मध्य प्रदेश में निवास करने वाले कोरकू जनजाति के लोग अधिकांशतः बड़े किसानों व जमींदारों के यहां कृषि कार्य करते है, जिन्हें कहा जाता है?

(a) कोरकू भाग्या

(b) कोरकू मजदूर

(c) कोरकू भारिया

(d) कोरकू भैया

93. मध्य प्रदेश में हल्बा जनजाति का मुख्य निवास वाला जिला है?

(a) रीवा

(b) सीधी

(c) बालाघाट

(d) जबलपुर

94. मध्य प्रदेश में निवास करने वाली कोरकू जनजाति सावन मास की हरियाली अमावस्या को कौन सा पर्व मनाती है?

(a) डोडबली

(b) पोला

(c) देव दशहरा

(d) जिरोती

95. कोरकू जनजाति द्वारा भाद्रपद कृष्णपक्ष की अमावस्या के दिन कौन सा त्यौहार मनाया जाता है?

(a) दीपावली

(b) आख तीज

(c) गुड़ी पड़वा

(d) पोला

96. मध्य प्रदेश में निवास करने वाली कोरकू जनजाति के मतानुसार जादू-टोना, झाड़-फूंक एवं पूजा-पाठ में सिद्धहस्त व्यक्ति कौन होता है?

(a) पड़ियार

(b) भोमका

(c) पटेल

(d) चौधरी

97. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद व बैतूल जिले में निवास करने वाली कोरकू जनजाति का पुरोहित कौन कहलाता है?

(a) पटेल

(b) चौधरी

(c) भोमका

(d) माजन

98. कोरकू समाज का वह गणमान्य व अनुभवी नागरिक जो समाज की जाति पंचायत में किसी भी कार्य के सम्पादन व विवाद की स्थिति में समाधान करता है, उसे कहा जाता है?

(a) माजन

(b) मुकरी

(c) चौधरी

(d) पटेल

99. बैगा जनजाति में जादू-टोना, भूत-प्रेत बाधाओं और झाड़-फूंक करने वाला प्रमुख व्यक्ति होता है?

(a) बड़वा

(b) पड़ियार

(c) गुनिया

(d) दलगा

100. मध्य प्रदेश में निवास करने वाले बैगा समाज में गांव का रक्षक देवता किसे माना जाता है?

(a) ठाकुरदेव

(b) बाघेश्वर देव

(c) नागेश्वर देव

(d) भूतेश्वर देव

101. मध्य प्रदेश में निवास करने वाले बैगाओं द्वारा जंगलों में बेवर खेती की जाती है, इस खेती को करने से पूर्व किस देवी-देवता की पूजा की जाती है?

(a) बूढ़ा देव

(b) ठाकुर देव

(c) बाघेश्वर देव

(d) बंजारिन माई

102. बैगा जनजाति में गांव का पुरोहित या पंडा किसे माना जाता है?

(a) दवार

(b) समरथ

(c) मुकद्दम

(d) कोटवार

103. मध्य प्रदेश के पहाड़ी ढलानों में खड़े वृक्षों को काटकर बेवर खेती कौन सी जनजाति करती है?

(a) भील

(b) कोल

(c) कोरकू

(d) बैगा

104. रामायण में निम्नलिखित जनजातियों में कौन सा जनजाति का उल्लेख है ?

(a) कोल

(b) भील

(c) गोंड

(d) उपरोक्त सभी

105. मध्य प्रदेश के सतपुड़ा अंचल में निवास करने वाली कोरकू जनजाति में कौन सी विवाह प्रथा प्रचलित नहीं है?

(a) अपहरण विवाह प्रथा

(b) लमझना विवाह प्रथा

(c) चिथोड़ा विवाह प्रथा

(d) राजी बाजी विवाह प्रथा

106. मध्य प्रदेश की किस जनजाति में लमझना प्रथा का प्रचलन है?

(a) भील

(b) कोरकू

(c) सहरिया

(d) कोल

107. मध्य प्रदेश में कितने स्थानों पर वर्ष 2017 में भगोरिया उत्सव मनाया गया था?

(a) 34

(b) 33

(c) 32

(d) 31

108. मध्य प्रदेश की किस जनजाति में सिडोली प्रथा का प्रचलन है?

(a) भील

(b) सहरिया

(c) कोल

(d) कोरकू

109. छिंदवाड़ा में पातालकोट जनजातियों का निवास स्थान है?

(a) गोंड और भारिया

(b) सहरिया

(c) खासी और गारो

(d) कोरकू

110. भरनोटी मध्य प्रदेश में निवास करने वाली किस जनजाति की मूल बोली है?

(a) कोल

(b) भारिया

(c) सहरिया

(d) कोरकू

111. मध्य प्रदेश की कौन सी जनजाति अपने पूर्वजों की स्मृति में घमसान देव की पूजा करती है?

(a) कोल

(b) भारिया

(c) सहरिया

(d) हल्बा

112. मध्य प्रदेश की कोरकू जनजाति के संदर्भ में कोरकू शब्द का शाब्दिक अर्थ है?

(a) आदमियों की जमात

(b) आदिवासियों की जमात

(c) काम की जमात

(d) कर्म की प्रधानता

113. मध्य प्रदेश की किस जनजाति में मंडो अर्थात मृतक स्तंभ बनाने की परंपरा पायी जाती है?

(a) गोंड

(b) भील

(c) सहरिया

(d) कोरकू

114. संविधान की किस अनुसूची में मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों को कवर किया गया था?

(a) अनुसूची 5

(b) अनुसूची 6

(c) अनुसूची 11

(d) इनमें से कोई नहीं

115. मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत है?

(a) झाबुआ

(b) बड़वानी

(c) अलीराजपुर

(d) डिंडोरी

116. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनजाति आबादी वाला जिला है?

(a) शहडोल

(b) मंडला

(c) बालाघाट

(d) झाबुआ

117. मध्य प्रदेश के लगभग......लोगों को आधिकारिक तौर पर अनुसूचित जनजातियों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।

(a) 1/2

(b) 1/3

(c) 1/5

(d) 1/4

118. मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय किस शहर में अवस्थित है?

(a) छिंदवाड़ा

(b) इंदौर

(c) भोपाल

(d) रतलाम

119. मध्य प्रदेश का वह संग्रहालय जो जनजातीय विकास एवं उनकी लोककलाओं तथा भवनों की विशेष प्रदर्शनी प्रदर्शित करने के लिए स्थापित किया गया है?

(a) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल

(b) केंद्रीय पुरातात्विक संग्रहालय, इंदौर

(c) मध्य प्रदेश जनजाति संग्रहालय, भोपाल

(d) श्री बादल भोई शासकीय आदिवासी संग्रहालय, छिंदवाड़ा

120. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाई जाने वाली जनजाति कौन सी है?

(a) गोंड

(b) कोरकू

(c) भील

(d) कोल

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post