मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व MCQ प्रश्न और उत्तर | Prominent personalities of Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व MCQ 

"मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के इतिहास, संस्कृति, समाज, राजनीति, साहित्य, कला, और विज्ञान से जुड़े सभी महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों को शामिल किया गया है।
prominent-personalities-of-madhya-pradesh-mcq
इसमें मध्य प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक सुधारक, साहित्यकार, कलाकार, वैज्ञानिक, राजनेता और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रमुख व्यक्तित्वों के जीवन, उपलब्धियों, और योगदान पर आधारित प्रश्न दिए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या भी प्रदान की गई है, जो आपकी तैयारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करती है।
"मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व" से संबंधित यह MCQ सेट आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा और विषय में आपकी समझ को और भी बेहतर करेगा। इन प्रश्नों के अभ्यास से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे और मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
1. 4 महाद्वीपों की सर्वोच्च चोटी को फतेह करने वाली विश्व की पहली महिला हैं?

(a) श्वेता राय

(b) मेघा परमार

(c) हंसाबेन राठौर

(d) इनमें से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से किसने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर भारतीय तिरंगा लहराया है?

(a) पार्वती आर्य

(b) कीर्ति सिंह

(c) बुलबुल पांजरे

(d) ज्योति रात्रे

3. निम्नलिखित में से किसे मध्य प्रदेश में सौर ऊर्जा का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?

(a) जागृति अवस्थी

(b) जितेंद्र वर्मा

(c) चेतन सोलंकी

(d) वर्षा अग्रवाल

4. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित व्यक्तित्व में से किसे विश्व व्यापार संगठन का निदेशक बनाया गया है?

(a) सुरजीत लोधी

(b) आशीष चांदोरकर

(c) रमेश मेंदोला

(d) सत्येंद्र सिंह लोहिया

5. नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) ज्योति रात्रे

(b) पलक मुछाल

(c) नाजमीन शाह

(d) सुश्री सारिका घारू

6. 'भीलों के रॉबिन हुड" के नाम से विख्यात हैं?

(a) खाज्या नायक

(b) भीमा नायक

(c) टंट्या भील

(d) शंकर शाह

7. टंट्या भील के फांसी के संदर्भ में सही युग्म का चुनाव कीजिए-

(a) 4 दिसंबर 1889, खंडवा

(b) 6 दिसंबर 1889, खरगौन

(c) 4 दिसंबर 1889, जबलपुर

(d) 6 दिसंबर 1889, नीमच

8. टंट्या को गुरिल्ला युद्ध में पारंगत किस ने बनाया था?

(a) लल्ली वसिष्ठ

(b) मलाई सनाढ्य

(c) रानी लक्ष्मीबाई

(d) तात्या टोपे

9. प्रसिद्ध जनजातीय व्यक्तित्व टंट्या भील की गिरफ्तारी किसके विश्वासघात के कारण हुई?

(a) मधु सिंह

(b) गणपत पटेल

(c) ईश्वरी प्रसाद

(d) अन्नू ठाकुर

10. खाज्या नायक बलिदान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(a) 11 अप्रैल

(b) 12 अप्रैल

(c) 13 अप्रैल

(d) 14 अप्रैल

11. खाज्या नायक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. खाज्या का जन्म वर्ष 1840 में हुआ था।

2. कैप्टेन बर्च से अपमानित होने के बाद इन्होंने नौकरी से त्याग पत्र दे दिया।

उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें-

(a) 1 और 2

(b) केवल 1

(c) केवल 2

(d) नतो 1 नहीं 2

12. खाज्या नायक को पकड़ने के लिए ब्रिटिश शासन ने कितनी राशि का पुरस्कार घोषित किया था?

(a) ₹500

(b) ₹1000

(c) ₹5000

(d) ₹10000

13. खाज्या नायक को कितने मील लंबे मार्ग की निगरानी रखने का कार्य सौंपा गया था?

(a) 22 मील

(b) 24 मील

(c) 26 मील

(d) 36 मील

14. निम्नलिखित में से किन क्रांतिकारी घटनाओं का संबंध ख्याजा नायक से है?

1. दंतेवाड़ा एवं सागर खेड़ा लूटपाट

2. बीजासेन घाट लूटपाट

3. अफीम लूटपाट

उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें-

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1 और 3

(d) 1,2 और 3

15. खाज्या नायक की हत्या किस अंग्रेज अधिकारी ने की थी?

(a) जेम्सवर्क

(b) आर. एच. कटिंग्स

(c) कर्नल स्लीमन

(d) जेम्स आउट्रम

16. भीमा नायक का स्मारक कहां बनाया गया है?

(a) पंच मोहली

(b) सोडा गढ़ी

(c) पोर्ट ब्लेयर

(d) दुआबा बावड़ी

17. निम्नलिखित में से किस आदिवासी योद्धा को सजा-ए-कालापानी दी गई?

(a) खाज्या नायक

(b) भीमा नायक

(c) धीर सिंह

(d) विर सागोंड

18. निम्नलिखित कथनों में विचार करें
1. भीमा नायक को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी कर्नल आर. एच. केटिंग्स पर थी।
2. भीमा नायक की मां को खरगोन के मंडलेश्वर दुर्ग में कैद किया गया था।
3. भीमा नायक, खाज्या नायक के भाई थे।

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

19. "निमाड़ के रॉबिन हुड" के नाम से जाना जाता है?

(a) भीमा नायक

(b) खाज्या नायक

(c) रघु नायक

(d) टंट्या भील

20. राजा शंकर शाह को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी किस अंग्रेज अफसर में थी?

(a) आर. एच. केटिंग्स

(b) आर्सेकिन

(c) रॉबर्टसन

(d) मेजर थॉमसन

21. प्रसिद्ध जनजातीय व्यक्तित्व शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. शंकर शाह ने 1857 की क्रांति में जबलपुर से नेतृत्व किया।
2. शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह पिता-पुत्र थे।
3. 18 सितंबर को प्रतिवर्ष शंकर शाह बलिदान दिवस मनाया जाता है।

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

22. किस जनजातीय योद्धा ने अंग्रेजों का संहार करने के लिए "मां भवानी को प्रार्थना पत्र" लिखा था?

(a) भीमा नायक

(b) खाज्या नायक

(c) शंकर शाह

(d) कुंवर शाह

23. किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजवादी चिंतक, गांधी वादी नेता, को "भीलों का गांधी एवं गुरू मामा" कहा जाता है?

(a) लाल पदमधर सिंह

(b) बालेश्वर दयाल

(c) बिरसा गोंड

(d) गंजन सिंह कोरकु

24. धीर सिंह का संबंध किस रियासत से है?

(a) अमझेरा

(b) सतना

(c) भोपाल

(d) रीवा

25. घोड़ा डोंगरी जंगल सत्याग्रह के नेता 'गंजन सिंह कोरकू' का जन्म किस जिले में हुआ था?

(a) शहडोल

(b) बैतूल

(c) झाबुआ

(d) अलीराजपुर

26. कृपालपुर के स्वतंत्रता सेनानी 'लाल पद्मधर सिंह' की शहादत किस तिथि को हुई?

(a) 9 अगस्त 1942

(b) 11 अगस्त 1940

(c) 12 अगस्त 1942

(d) 15 अगस्त 1940

27. बेहरीढाना एवं शाहपुर रेलवे स्टेशन में आक्रमण करने वाले आदिवासी क्रांतिकारी कौन थे?

(a) लाल पदमधर सिंह

(b) बिरजू गोंड

(c) धीर सिंह

(d) बिरसा गोंड

28. प्रसिद्ध जनजातीय व्यक्तित्व 'पेमा फल्या' चित्रकला की किस शैली के श्रेष्ठ चित्रकार हैं?

(a) पिथौरा

(b) बैगा चित्रकला

(c) मंडवी

(d) गोंड चित्रकला

29. बैगा चित्रकार 'जोधईया बाई' का जन्म किस जिले में हुआ?

(a) शहडोल

(b) उमरिया

(c) झाबुआ

(d) अलीराजपुर

30. पद्मश्री विजेता भूरीबाई मूलत: है?

(a) नृत्यांगना

(b) शिल्पकार

(c) चित्रकार

(d) साहित्यकार

31. गोंड कला के पितामह कहे जाने वाले 'जंगगढ़ सिंह श्याम' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में विचार करें-

1. इनका जन्म वर्ष 1962 में पाटन गढ़ में हुआ था।

2. जंगगढ़ सिंह श्याम एक प्रसिद्ध नर्तक थे।

3. जंगगढ़ सिंह श्याम को वर्ष 1986 में शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया।

उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें-

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

32. प्रसिद्ध जनजाति व्यक्तित्व दिलीप सिंह भूरिया में निम्नलिखित में से किस पद पर अपनी सेवाएं दी?

(a) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष

(b) अखिल भारतीय सहकारी संघ के अध्यक्ष

(c) तेंदूपत्ता नीति हेतु बनी समिति के अध्यक्ष

(d) उपरोक्त सभी

33. प्रसिद्ध जनजातीय व्यक्तित्व और मध्य प्रदेश विधानसभा की विपक्ष की पहली महिला नेता जमुना बाई को भारत ज्योति सम्मान किस वर्ष प्रदान किया गया?

(a) वर्ष 1999

(b) वर्ष 2001

(c) वर्ष 2003

(d) वर्ष 2010

34. कैलाश सत्यार्थी का जन्म स्थान क्या है?

(a) भोपाल

(b) विदिशा

(c) नीमच

(d) उज्जैन

35. प्रसिद्ध संगीत सम्राट तानसेन का मूल नाम क्या है?

(a) रामदास

(b) मूलशंकर

(c) रामतनु पांडे

(d) रामसुख

36. मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यक्तित्व राजीव वर्मा किस क्षेत्र हेतु विख्यात है?

(a) फिल्म अभिनेता

(b) कहानीकार

(c) उर्दू शायर

(d) सामाजिक कार्यकर्ता

37. जादूगर आनंद का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(a) टीकमगढ़

(b) सागर

(c) बुरहानपुर

(d) जबलपुर

38. प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा का जन्म कहां हुआ था?

(a) जबलपुर

(b) सागर

(c) नरसिंहपुर

(d) होशंगाबाद

39. उस्ताद नासिर हुसैन खान का संबंध किस कला से है?

(a) मूर्तिकला

(b) चित्रकला

(c) संगीत कला

(d) नृत्य कला

40. प्रसिद्ध उर्दू शायर बशीर बद्र कहां के निवासी थे?

(a) होशंगाबाद

(b) दतिया

(c) भोपाल

(d) विदिशा

41. मध्य प्रदेश में "साइंस मैन' के नाम से किसे जाना जाता है?

(a) कुंजीलाल दुबे

(b) माखनलाल चतुर्वेदी

(c) शंकर लक्ष्मण

(d) अनिल काकोडकर

42. तानसेन की मृत्यु किस नगर के समीप हुई थी?

(a) ग्वालियर

(b) आगरा

(c) दिल्ली

(d) फतेहपुर सिकरी

43. तानसेन के गुरू कौन थे?

(a) मियांलाल

(b) मोहम्मद गौस

(c) रामचंद्र

(d) स्वामी हरिदयाल

44. संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा कहां स्थित है?

(a) आगरा

(b) दिल्ली

(c) ग्वालियर

(d) जबलपुर

45. मध्य प्रदेश में तानसेन समारोह कहां आयोजित किया जाता है?

(a) उज्जैन

(b) चंदेरी

(c) भोपाल

(d) ग्वालियर

46. रामतनु पांडे को तानसेन की उपाधि किसने प्रदान की थी?

(a) राजा रामचंद्र

(b) राजा मानसिंह

(c) अकबर

(d) दौलत खां

47. संगीत शिक्षा में पारंगत होने के उपरांत तानसेन को सबसे पहले किसका आश्रय मिला?

(a) सम्राट अकबर

(b) राजा मानसिंह

(c) शेरशाह सूरी

(d) दौलत खां

48. तानसेन को नवरत्न की उपाधि किसने प्रदान की थी?

(a) राजा मानसिंह

(b) सम्राट अकबर

(c) राजा रामचंद्र

(d) दौलत खां

49. मध्य प्रदेश को विश्व में ख्याति दिलाने वाले उस्ताद अलाउद्दीन खां किस वाद्ययंत्र को बजाने में प्रसिद्ध थे?

(a) वायलिन

(b) बांसुरी

(c) पखावज

(d) सरोद

50. उस्ताद अलाउद्दीन खां ने किस स्थान को अपनी कर्मस्थली बनाया?

(a) बीजापुर

(b) मैहर

(c) ग्वालियर

(d) इंदौर

51. उस्ताद अलाउद्दीन खां को किस वर्ष संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप प्रदान की गई?

(a) वर्ष 1950

(b) वर्ष 1952

(c) वर्ष 1958

(d) वर्ष 1971

52. मैहर बैंड की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(a) कुमार गंधर्व

(b) अलाउद्दीन खां

(c) अहमद अली खां

(d) उस्ताद अफिस अली खां

53. उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1973

(b) वर्ष 1976

(c) वर्ष 1979

(d) वर्ष 1981

54. भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञ कुमार गंधर्व का वास्तविक नाम क्या है?

(a) कुमार स्वामी

(b) शिवपुत्र

(c) रविशंकर

(d) अमरजीत

55. कुमार गंधर्व ने अपनी कर्मस्थली किसे बनाया?

(a) इंदौर

(b) उज्जैन

(c) ग्वालियर

(d) देवास

56. देवास में कुमार गंधर्व की स्मृति में कौन-सा उत्सव मनाया जाता है?

(a) मालवा पुत्र उत्सव

(b) शिवपुत्र उत्सव

(c) अमृत उत्सव

(d) देवास उत्सव

57. राजा चक्रधर सिंह की स्मृति में चक्रधर समारोह कहां आयोजित किया जाता है?

(a) खजुराहो

(b) रायगढ़

(c) बस्तर

(d) ग्वालियर

58. निम्नलिखित में से कौन राजा चक्रधर सिंह के संरक्षण में रहा?

(a) कुमार गंधर्व

(b) पं. शंकर राव

(c) पं. कार्तिकराम

(d) राजा भैया पूंछवाले

59. उस्ताद हाफिज अली खां का जन्म स्थान कहां है?

(a) ग्वालियर

(b) इंदौर

(c) भोपाल

(d) काबुल

60. आफताब-ए-सरोद उपाधि किस संगीतज्ञ को प्रदान की गई थी?

(a) तानसेन

(b) उस्ताद अलाउद्दीन खां

(c) हाफिज अली खां

(d) अमजद अली खां

61. अमजद अली खां किस वाद्य यंत्र को बजाने के लिए प्रसिद्ध हैं?

(a) सितार

(b) वीणा

(c) शहनाई

(d) सरोद

62. एयाल गायक पं. शंकर राव के गुरू कौन थे?

(a) राजा चक्रधर सिंह

(b) निसार हुसैन खां

(c) उस्ताद हाफिज अली खां

(d) पं. कार्तिकराम

63. पं. कृष्ण राव संगीत के किस घराने से हैं?

(a) इंदौर घराना

(b) आगरा घराना

(c) किराना घराना

(d) ग्वालियर घराना

64. राजा भैया पूंछवाले का मूल नाम क्या है?

(a) बालकृष्ण आप्टेकर

(b) राजेन्द्र राव

(c) शंकर राव

(d) रविन्द्र आप्टेकर

65. उस्ताद अमीर खां किस घराने से है?

(a) ग्वालियर घराने

(b) इंदौर घराने

(c) भेंडी बाजार घराने

(d) रायगढ़ घराने

66. बेगम असगरी बाई को निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से सम्मानित नही किया गया था?

(a) पद्मश्री

(b) शिखर सम्मान

(c) तानसेन सम्मान

(d) इनमें से कोई नहीं।

67. गुलाम हुसैन खान किस वाद्य यंत्र को बजाने के लिए प्रसिद्ध थे?

(a) शहनाई

(b) बांसुरी

(c) सितार

(d) सरोद

68. ओमप्रकाश चौरसिया किस वाद्ययंत्र का वादन करते थे?

(a) शहनाई

(b) संतूर

(c) सितार

(d) सरोद

69. पार्श्व गायक किशोर कुमार का वास्तविक नाम क्या है?

(a) अभिनव कुमार

(b) कमलेश्वर कुमार

(c) आभास कुमार

(d) दयाशंकर

70. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्म कहां हुआ था?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) मुंबई

(d) इंदौर

71. पार्श्व गायिका आशा भोंसले का जन्म कहां हुआ था?

(a) ग्वालियर

(b) भोपाल

(c) सांगली

(d) मुंबई

72. विष्णु चिंचलकर किस क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं?

(a) गायन

(b) वादन

(c) चित्रकला

(d) अभिनय

73. सैयद हैदर रजा क्यों प्रसिद्ध है?

(a) सरोद वादन के लिए

(b) चित्रकला के लिए

(c) ध्रुपद गायन के लिए

(d) तबला वादन के लिए

74. फिल्म जगत से जुड़े जावेद अख्तर का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) ग्वालियर

(d) देवास

75. नाट्य तपस्वी श्री बाबा डिके को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है?

(a) भूषण डिके

(b) राम नरेश

(c) गंगाधर महादेव

(d) दिवाकर डिके

76. फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन का जन्म कहां हुआ था ?

(a) मुंबई

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) जबलपुर

77. बंशी कौल किस क्षेत्र से संबंधित है?

(a) सितार वादन

(b) रंगकर्म

(c) ध्रुपद गायन

(d) सरोद वादन

78. नाट्य कर्मी हबीब तनवीर का जन्म कहां हुआ था?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) बिलासपुर

(d) रायपुर

79. डॉ. हरिसिंह गौर ने किस वर्ष सागर में विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?

(a) वर्ष 1945

(b) वर्ष 1946

(c) वर्ष 1948

(d) वर्ष 1949

80. परमाणु भौतिक वैज्ञानिक अनिल काकोदकर मध्य प्रदेश के किस जिले में जन्मे थे?

(a) सिहोर

(b) भोपाल

(c) बड़वानी

(d) विदिशा

81. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मकबूल फिदा हुसैन कौन थे?

(a) गायक

(b) चित्रकार

(c) नाट्य कर्मी

(d) पुरातत्वविद

82. ग्वालियर में जन्मे नरेंद्र कृष्ण करमाकर किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?

(a) रसायनज्ञ

(b) संगीतज्ञ

(c) अभिनेता

(d) गणितज्ञ

83. क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद कहां शहीद हुए थे?

(a) झाबुआ

(b) अलीराजपुर

(c) इलाहाबाद

(d) झांसी

84. फिल्म अभिनेता अशोक कुमार (दादा मुनि) का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) खंडवा

(d) जबलपुर

85. सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेश चंद्र लोहाटी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ?

(a) गुना

(b) विदिशा

(c) उज्जैन

(d) ग्वालियर

87. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष जे. एस. वर्मा का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?

(a) रीवा

(b) सतना

(c) इंदौर

(d) बड़वानी

88. रघुराम राजन का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(a) इंदौर

(b) उज्जैन

(c) भोपाल

(d) धार

89. सर्वप्रथम 'सूर्य सिद्धांत' का प्रतिपादन किसने किया?

(a) आर्यभट्ट

(b) वराहमिहिर

(c) चरक

(d) महर्षि पतंजलि

90. भीमबेटका की खोज किसने की थी?

(a) जनरल टेलर

(b) वी.एस. वाकणकर

(c) टी. एस. वर्ड

(d) वीर सिंह बुंदेला

91. शंकर दयाल शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) उज्जैन

(d) इंदौर

92. प्रभाष जोशी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ?

(a) इंदौर

(b) सीहोर

(c) उज्जैन

(d) खंडवा

93. मध्य प्रदेश में जन्म लेने वाले किस व्यक्तित्व को "आधुनिक मनु" की संज्ञा दी गई?

(a) प्रभाष जोशी

(b) अनिल काकोडकर

(c) डॉ. भीमराव अंबेडकर

(d) कैलाश सत्यार्थी

94. कांतोबेन त्यागी का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?

(a) शहडोल

(b) टीकमगढ

(c) खरगोन

(d) जबलपुर

95. पार्श्व गायिका ममता शर्मा का जन्म कहां हुआ था?

(a) जबलपुर

(b) इंदौर

(c) भोपाल

(d) ग्वालियर

96. नाखून पेंटिंग के लिए जाना जाने वाला कलाकार जिसे ए. पी. जे अब्दुल कलाम द्वारा तीन बार सम्मानित किया गया?

(a) सुमित्रा महाजन

(b) आदित्य जोशी

(c) वाजिद खान

(d) मीरा कुमार

97. देश की प्रथम किन्नर विधायक कौन हैं?

(a) शबाना बेगम

(b) शबनम बानो

(c) मुस्कान बेगम

(d) इनमें से कोई नहीं

98. मशहूर फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल का जन्म कहां हुआ था?

(a) सागर

(b) कटनी

(c) जबलपुर

(d) छतरपुर

99. उस्ताद नासिर हुसैन खान का संबंध किस कला से है?

(a) मूर्तिकला

(b) चित्रकला

(c) संगीत कला

(d) नृत्य कला

100. हद्दू खां, हस्सू खां और नत्थू खां का संबंध किस क्षेत्र से है?

(a) मूर्तिकला

(b) चित्रकला

(c) संगीत कला

(d) नृत्य कला

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post