MP GK Questions in Hindi | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं मध्यप्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर, जो आपकी आगामी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक हो सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य की सरकार विभिन्न विभागों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करती है, जैसे MP Police SI, MP Police Constable, MP Patwari, Teacher, MPPSC, MPTET, VYAPAM Group 4, और कई अन्य सरकारी पदों के लिए।
mp-gk-questions-in-hindi
इन परीक्षाओं में अक्सर मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पहलुओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए, यदि आप इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको मध्यप्रदेश के सामान्य ज्ञान के बारे में गहरी जानकारी होना जरूरी है।
हमने इस पोस्ट में मध्य प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का संकलन किया है, जो आपकी परीक्षा में सफलता पाने के लिए मददगार साबित होंगे।

Page 1 Questions

1. मध्य प्रदेश की भौगालिक स्थिति का विस्तार है?

)A) 21°6' उत्तर अक्षांश से 26°30 ' उत्तरी अक्षांश तथा 74°9' पूर्वी देशांतर से 82°48' पूर्वी देशांतर

(B) 22°6' उत्तर अक्षांश से 28°30' उत्तरी अक्षांश तथा 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर

(C) 23°6' उत्तर अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तथा 76°9' पूर्वी देशांतर से 83°48' पूर्वी देशांतर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Correct Answer: (A) 21°6' उत्तर अक्षांश से 26°30 ' उत्तरी अक्षांश तथा 74°9' पूर्वी देशांतर से 82°48' पूर्वी देशांतर

2. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?

)A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Correct Answer: (B) द्वितीय

3. मध्य प्रदेश के गठन (1 नवम्बर, 1956) के समय राज्य का कुल क्षेत्रफल कितना था?

)A) 4, 42, 447 वर्ग किमी.

(B) 41, 86, 496 वर्ग किमी.

(C) 4, 43, 446 वर्ग किमी.

(D) 4,02, 487 वर्ग किमी.

Correct Answer: (C) 4, 43, 446 वर्ग किमी.

4. कर्क रेखा (23°30' उत्तरी अक्षांश) मध्य प्रदेश के कितने जिलों से गुजरती है?

)A) 14

(B) 12

(C) 10

(D) 13

Correct Answer: (A) 14

5. मध्य प्रदेश के किस जिले की सीमा राजस्थान और गुजरात राज्य को स्पर्श करती है?

)A) रतलाम

(B) अलीराजपुर

(C) नीमच

(D) झाबुआ

Correct Answer: (D) झाबुआ

6. मध्य प्रदेश के अन्तवर्ती जिलों की कुल संख्या कितनी है?

)A) 18

(B) 12

(C) 14

(D) 16

Correct Answer: (A) 18

7. मध्य प्रदेश की दक्षिणी सीमा की ओर कौन-सा राज्य अवस्थित है?

)A) छत्तीसगढ़

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer: (D) महाराष्ट्र

8. मध्य प्रदेश को हृदय प्रदेश की संज्ञा किसने प्रदान की थी?

)A) महात्मा गांधी

(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(C) पं. जवाहर लाल नेहरु

(D) पं. रविशंकर शुक्ल

Correct Answer: (C) पं. जवाहर लाल नेहरु

9. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के मध्य किस घाटी को लेकर विवाद चल रहा है?

)A) सोन घाटी

(B) किरार घाटी

(C) नर्मदा घाटी

(D) मोहनिया घाटी

Correct Answer: (B) किरार घाटी

10. मध्य प्रदेश के राजकीय गान के रचनाकार कौन है?

)A) शान शांतनु मुखर्जी

(B) अनिल माधव दवे

(C) महेश श्रीवास्तव

(D) सुनील झा

Correct Answer: (C) महेश श्रीवास्तव

11. मध्य प्रदेश का उत्तर से दक्षिण की ओर विस्तार कितना है?

)A) 605 किमी.

(B) 870 किमी.

(C) 760 किमी.

(D) 635 किमी.

Correct Answer: (A) 605 किमी.

12. मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 1981 में किसे क्रमशः राजकीय पशु एवं पक्षी घोषित किया था?

)A) बाघ व दूधराज

(B) बारहसिंगा व गौरैया

(C) बारहसिंगा व दूधराज

(D) बाघ व गौरैया

Correct Answer: (C) बारहसिंगा व दूधराज

13. भारतीय मानक समय रेखा (82°30' पूर्वी देशान्तर) मध्य प्रदेश के किस जिले से गुजरती है।

)A) रीवा

(B) सिंगरौली

(C) सीधी

(D) अनूपपुर

Correct Answer: (B) सिंगरौली

14. भारत में कृषि एवं पशुपालन के प्रथम साक्ष्य मध्य प्रदेश के किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?

)A) भीमबेटका

(B) आदमगढ़

(C) हथनौरा

(D) भुतरा

Correct Answer: (B) आदमगढ़

15. रायसेन जिले में स्थित साँची का प्राचीन नाम क्या था?

)A) काकनादबाद

(B) तुण्डिकेर

(C) वेदिसनगर

(D) सोत्थिवती

Correct Answer: (A) काकनादबाद

16. शुंग वंश के वंशज किस स्थान से सम्बंधित थे?

)A) विदिशा

(B) उज्जैन

(C) साँची

(D) त्रिपुरी

Correct Answer: (B) उज्जैन

17. भारत में सती-प्रथा के प्रचलन का प्रथम पुरातात्विक साक्ष्य एरण अभिलेख मध्य प्रदेश के किस जिले में प्राप्त हुआ है?

)A) सागर

(B) जबलपुर

(C) ग्वालियर

(D) विदिशा

Correct Answer: (A) सागर

18. जबलपुर के भेड़ाघाट स्थित चौंसठ योगिनी मंदिर का निर्माण किस कलचुरि शासक ने करवाया था।

)A) कर्णदेव

(B) गांगेयदेव

(C) युवराज देव प्रथम

(D) विजय सिंह

Correct Answer: (C) युवराज देव प्रथम

19. मालवा में स्वतंत्र मुस्लिम सल्तनत काल का संस्थापक कौन था?

)A) होशंगशाह

(B) बाजबहादर

(C) महमूद खिलजी

(D) दिलावर खाँ

Correct Answer: (D) दिलावर खाँ

20. 1737 ई. में भोपाल के युद्ध में पेशवा बाजीराव और हैदराबाद के निजाम के मध्य कौन सी संधि हुई थी?

)A) पुरंदर की संधि

(B) वसई की संधि

(C) संगोला संधि

(D) दौरासराय की संधि

Correct Answer: (D) दौरासराय की संधि

21. सिंधिया वंश का संस्थापक कौन था?

)A) राणोजी सिंधिया

(B) महादजी सिंधिया

(C) माधवराव सिंधिया

(D) दौलतराम सिंधिया

Correct Answer: (A) राणोजी सिंधिया

22. भोपाल की प्रथम महिला शासिका कुदसिया बेगम ने किस मस्जिद का निर्माण करवाया था?

)A) मोती मस्जिद

(B) ढाई सीढ़ी मस्जिद

(C) ताज-उल-मस्जिद

(D) जामा मस्जिद

Correct Answer: (D) जामा मस्जिद

23. छतरपुर जिले में उर्मिल नदी के तट पर चरण पादुका नरसंहार कब हुआ था?

)A) 6 अप्रैल, 1930

(B) 8 मार्च, 1923

(C) 14 जनवरी, 1931

(D) 14 जनवरी, 1949

Correct Answer: (C) 14 जनवरी, 1931

24. मध्य प्रदेश विधानसभा भवन के वास्तुकार कौन थे?

)A) चार्ल्स कोरिया

(B) जयगढ़ श्याम

(C) अशोक वाजपेई

(D) ल्यूटियन्स

Correct Answer: (A) चार्ल्स कोरिया

25. मध्य प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

)A) हरि विनायक पाटस्कर

(B) सत्यनारायण सिन्हा

(C) के. सी. रेड्डी

(D) बी पट्टाभि सीतारमैया

Correct Answer: (D) बी पट्टाभि सीतारमैया

26. मध्य प्रदेश में पंचायती राज अधिनियम किस वर्ष स्वीकृत किया गया था?

)A) वर्ष 1981 में

(B) वर्ष 1992 में

(C) वर्ष 1993 में

(D) इनमें से कोई नहीं।

Correct Answer: (A) वर्ष 1981 में

27. मध्य प्रदेश में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना कब की गई?

)A) वर्ष 1993 में

(B) वर्ष 1999 में

(C) वर्ष 2001 में

(D) वर्ष 2003 में

Correct Answer: (C) वर्ष 2001 में

28. वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया हैं?

)A) भूपेन्द्र सिंह आर्य

(B) राधेलाल बघेल

(C) नरेन्द्र मरावी

(D) निराज मुहम्मद खान

Correct Answer: (B) राधेलाल बघेल

29. मध्य प्रदेश विधानसभा का अधिवेशन कौन बुलाता है?

)A) मुख्यमंत्री

(B) राज्यपाल

(C) स्पीकर

(D) विपक्ष का नेता

Correct Answer: (B) राज्यपाल

30. मध्य प्रदेश राजस्व मण्डल की स्थापना कब हुई ?

)A) वर्ष 1948 में

(B) वर्ष 1956 में

(C) वर्ष 1959 में

(D) वर्ष 1972 में

Correct Answer: (B) वर्ष 1956 में

31. मध्य प्रदेश में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है?

)A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Correct Answer: (C) 3

32. मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वप्रथम नगर पालिका का गठन किया गया?

)A) जबलपुर

(B) दतिया

(C) ग्वालियर

(D) रतलाम

Correct Answer: (A) जबलपुर

33. प्रदेश की प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन थी?

)A) सरला ग्रेवाल

(B) निर्मला बुच

(C) रूपा गांगुली

(D) आशा गोपालन

Correct Answer: (B) निर्मला बुच

34. मध्य प्रदेश राज्य सतर्कता आयोग का गठन कब किया गया था?

)A) 1 मार्च, 1966

(B) 1 मार्च, 1964

(C) 1 मार्च, 1963

(D) 1 मार्च, 1965

Correct Answer: (B) 1 मार्च, 1964

35. मध्य प्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटे अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं?

)A) 7

(B) 6

(C) 5

(D) 4

Correct Answer: (D) 4

36. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नही रहा है?

)A) श्री कैलाश नाथ काटजू

(B) श्री प्रकाश चन्द्र सेठी

(C) श्री कैलाश चन्द्र जोशी

(D) श्री निवास तिवारी

Correct Answer: (D) श्री निवास तिवारी

37. रुस्तम जी सशस्त्र पुलिस महाविद्यालय, इंदौर की स्थापना किस वर्ष की गई?

)A) वर्ष 1980

(B) वर्ष 1956

(C) वर्ष 1996

(D) वर्ष 2013

Correct Answer: (A) वर्ष 1980

38. तालचेर उपक्रम की चट्टानों का विस्तार मध्य प्रदेश के किस जिले में नही पाया जाता है?

)A) सीधी

(B) सिगरौली

(C) सिहोर

(D) शहडोल

Correct Answer: (C) सिहोर

39. मध्य प्रदेश में सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला संगमरमर किस क्रम की चट्टानों में पाया जाता है?

)A) सकोली क्रम

(B) चिल्पी क्रम

(C) सौसर क्रम

(D) बिजावर क्रम

Correct Answer: (A) सकोली क्रम

40. भाण्डेर उपक्रम की चट्टानों का विस्तार मध्य प्रदेश के किन जिलों में है?

)A) सागर, छिंदवाड़ा, शहडोल

(B) सागर, सतना, दमोह

(C) दमोह, रीवा, पन्ना

(D) पन्ना, दमोह, ग्वालियर

Correct Answer: (B) सागर, सतना, दमोह

Page 2 Questions

41. मालवा के पठार का विस्तार मध्य प्रदेश के कितने प्रतिशत भू-भाग पर है?

)A) 28.6 प्रतिशत

(B) 25.56 प्रतिशत

(C) 26 प्रतिशत

(D) 29.23 प्रतिशत

Correct Answer: (A) 28.6 प्रतिशत

42. निचले दक्कन ट्रैप की औसत ऊँचाई कितनी है?

)A) 200 मीटर

(B) 300 मीटर

(C) 250 मीटर

(D) 150 मीटर

Correct Answer: (D) 150 मीटर

43. मध्य प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी धूपगढ़ किस पर्वत श्रेणी में स्थित है?

)A) महादेव

(B) रीवा- पन्ना पठार

(C) मालवा की श्रेणी

(D) नर्मदा सोन घाटी

Correct Answer: (A) महादेव

44. किस उपक्रम की चट्टानों को मोरार तथा पार के रूप में विभाजित किया गया है?

)A) बिजावर उपक्रम

(B) सकोली उपक्रम

(C) ग्वालियर उपक्रम

(D) भाण्डेर उपक्रम

Correct Answer: (C) ग्वालियर उपक्रम

45. अन्तर्भेदी आग्नेय लावा के उद्गार से किस काल में वक्कन ट्रैप का निर्माण हुआ?

)A) कार्बोनीफेरस काल

(B) प्लीस्टोसीन काल

(C) होलोसीन काल

(D) क्रिटेशियस काल

Correct Answer: (D) क्रिटेशियस काल

46. मध्य प्रदेश में स्थित विंध्यन श्रेणी की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?

)A) सद्भावना

(B) जनापाव

(C) धाजारी

(D) गोमनपुर

Correct Answer: (A) सद्भावना

47. निम्नलिखित में से कौन सी घाटी मध्य भारत के पठार में स्थित है?

)A) चम्बल घाटी

(B) नर्मदा घाटी

(C) सोन घाटी

(D) ताप्ती घाटी

Correct Answer: (A) चम्बल घाटी

48. मालवा पठार में स्थित सिगार चोटी की ऊँचाई कितनी है?

)A) 810 मीटर

(B) 885 मीटर

(C) 882 मीटर

(D) 881 मीटर

Correct Answer: (D) 881 मीटर

49. मध्य प्रदेश में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?

)A) शुष्क जलवायु

(B) गर्म और शुष्क जलवायु

(C) उष्णकटिबंधीय जलवायु

(D) ठंडी जलवायु

Correct Answer: (C) उष्णकटिबंधीय जलवायु

50. प्रदेश में सर्वाधिक दैनिक तापांतर (43.1°C से 28.6°C) कहाँ दर्ज किया गया?

)A) ग्वालियर

(B) भिण्ड

(C) भोपाल

(D) मुरैना

Correct Answer: (A) ग्वालियर

51. वर्ष 1995 में अधिकतम तापमान (48.9°C) किस जिले में दर्ज किया गया है?

)A) मुरैना

(B) गंजबासौदा (विदिशा)

(C) ग्वालियर

(D) भिण्ड

Correct Answer: (B) गंजबासौदा (विदिशा)

52. वर्ष 2013 में राज्य में ऋतु वेधशाला किस स्थान पर स्थापित की गई है?

)A) उज्जैन

(B) इंदौर

(C) भोपाल

(d) जबलपुर

Correct Answer: (B) इंदौर

53. प्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा कितनी दर्ज की गई है?

)A) 102 सेमी.

(B) 112 सेमी.

(C) 114 सेमी.

(D) 120 सेमी.

Correct Answer: (B) 112 सेमी.

54. मध्य प्रदेश में सबसे कम वर्षा किस जिले में होती है?

)A) ग्वालियर

(B) श्योपुर

(C) भिण्ड

(D) दमोह

Correct Answer: (C) भिण्ड

55. मध्य प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

)A) मावठ

(B) युनाला

(C) चौमासा

(D) सियाला

Correct Answer: (B) युनाला

56. मध्य प्रदेश का सबसे कम तापमान किस स्थान पर दर्ज किया गया है?

)A) ग्वालियर

(B) गुना

(C) दतिया

(D) शिवपुरी

Correct Answer: (D) शिवपुरी

57. विन्धय पर्वतीय क्षेत्र में औसत वार्षिक वर्षा होती है-

)A) 100-106 सेमी.

(B) 50-100 सेमी.

(C) 210-216 सेमी.

(D) 310-316 सेमी.

Correct Answer: (B) 50-100 सेमी.

58. मध्य प्रदेश का औसत तापमान शीत ऋतु में कितना दर्ज किया गया है?

)A) 22°C

(B) 23°C

(C) 24°C

(D) 25°C

Correct Answer: (B) 23°C

59. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा किस क्षेत्र में होती है?

(A) नर्मदा सोन घाटी क्षेत्र

(B) बुंदेलखण्ड क्षेत्र

(C) विन्ध्य क्षेत्र

(D) मालवा क्षेत्र

Correct Answer: (A) नर्मदा सोन घाटी क्षेत्र

60. मध्य प्रदेश को कितने जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया गया है?

)A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Correct Answer: (B) 4

61. मध्य प्रदेश में मानसून का आगमन किस माह में होता है?

(A) मई

(B) जून

(C) जुलाई

(D) अगस्त

Correct Answer: (B) जून

62. मध्य प्रदेश राज्य में ग्रीष्म ऋतु का समय काल क्या है?

(A) अप्रैल-जुलाई

(B) फरवरी से मई

(C) मई- सितम्बर

(D) मार्च से जून

Correct Answer: (D) मार्च से जून

63. मालवा के पठार में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?

(A) उष्ण कटिबंधीय जलवायु

(B) शुष्क जलवायु

(C) मानसूनी जलवायु

(D) समशीतोष्ण जलवायु

Correct Answer: (D) समशीतोष्ण जलवायु

64. मध्य प्रदेश की कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है?

(A) नर्मदा

(B) तापी

(C) सिंध

(D) माही

Correct Answer: (D) माही

65. मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के मध्य कौन सी नदी सीमा रेखा का निर्धारण करती है?

(A) केन

(B) बेतवा

(C) चम्बल

(D) क्षिप्रा

Correct Answer: (C) चम्बल

66. इंदौर जिले के बणेश्वर कुण्ड से किस नदी का उद्गम होता है?

(A) चम्बल

(B) बेतवा

(C) वर्धा

(D) क्षिप्रा

Correct Answer: (D) क्षिप्रा

67. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नर्मदा की सहायक नदी नहीं है?

(A) बसारे

(B) कन्हान

(C) गंजाल

(D) केन

Correct Answer: (D) केन

68. चम्बल नदी मध्य प्रदेश के किस जिले से प्रवाहित नहीं होती है?

(A) उज्जैन

(B) दतिया

(C) भिण्ड

(D) मुरैना

Correct Answer: (B) दतिया

69. निम्नलिखित में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश में प्रवाहित नहीं होती है?

(A) ताप्ती

(B) नर्मदा

(C) महानदी

(D) सोन

Correct Answer: (C) महानदी

70. ताप्ती नदी का उदगम् कौन से जिले से है?

(A) होशंगाबाद

(B) हरदा

(C) बैतूल

(D) छिंदवाड़ा

Correct Answer: (C) बैतूल

71. नर्मदा नदी के कितने प्रतिशत बेसिन का विस्तार मध्य प्रदेश में है?

(A) 89.9 प्रतिशत

(B) 79.9 प्रतिशत

(C) 69.9 प्रतिशत

(D) 59.9 प्रतिशत

Correct Answer: (A) 89.9 प्रतिशत

72. मध्य प्रदेश का पशुपति नाथ मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?

(A) शिवना

(B) चम्बल

(C) क्षिप्रा

(D) पार्वती

Correct Answer: (A) शिवना

73. किस नदी को सूर्य की पुत्री कहाँ जाता है ?

(A) नर्मदा

(B) ताप्ती

(C) चम्बल

(D) क्षिप्रा

Correct Answer: (B) ताप्ती

74. चूलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) नर्मदा

(B) बेतवा

(C) सोन

(D) चम्बल

Correct Answer: (D) चम्बल

75. शक्कर नदी किसकी सहायक नदी है?

(A) तवा नदी

(B) तापी नदी

(C) नर्मदा नदी

(D) चम्बल नदी

Correct Answer: (C) नर्मदा नदी

76. निम्नलिखित में से कौन सी नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक पहाड़ी है।

(A) काली सिंध नदी

(B) बेतवा नदी

(C) सोन नदी

(D) चम्बल नदी

Correct Answer: (C) सोन नदी

77. सोन नदी पर स्थित बाण सागर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है ?

(A) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व बिहार

(C) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश, राजस्थान व बिहार

Correct Answer: (B) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व बिहार

78. नवेज नदी पर निर्मित मोहनपुरा सिंचाई परियोजना किस जिले में अवस्थित है?

(A) राजगढ़

(B) दमोह

(C) मंडला

(D) धार

Correct Answer: (A) राजगढ़

79. मध्य प्रदेश में तालाब व नहर द्वारा कितने प्रतिशत भूमि की सिंचाई की जाती है?

(A) 30 प्रतिशत

(B) 40 प्रतिशत

(C) 35 प्रतिशत

(D) 25 प्रतिशत

Correct Answer: (D) 25 प्रतिशत

80. कुँओं द्वारा सर्वाधिक सिंचित जिला कौन सा है ?

(A) विदिशा

(B) ग्वालियर

(C) मंदसौर

(D) शहडोल

Correct Answer: (C) मंदसौर

Page 3 Questions

81. बेतवा नदी पर स्थित भाण्डेर परियोजना किस वर्ष प्रारम्भ की गयी?

(A) वर्ष 1961 में

(B) वर्ष 1953 में

(C) वर्ष 1956 में

(D) वर्ष 1957 में

Correct Answer: (B) वर्ष 1953 में

82. इंदिरा गांधी सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) तापी

(B) बेतवा

(C) नर्मदा

(D) केन

Correct Answer: (C) नर्मदा

83. वर्ष 1927 में मुरैना जिले में किस बाँध का निर्माण किया गया था?

(A) कोतबाल

(B) पगारा

(C) पिलुआ

(D) हारशी

Correct Answer: (B) पगारा

84. मध्य प्रदेश के कुल क्षेत्रफल में वनों का कितने प्रतिशत विस्तार पाया जाता है?

(A) 24.39 प्रतिशत

(B) 29.87 प्रतिशत

(C) 30.72 प्रतिशत

(D) 27.43 प्रतिशत

Correct Answer: (C) 30.72 प्रतिशत

85. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) वर्ष 1982 में

(B) वर्ष 1984 में

(C) वर्ष 1987 में

(D) वर्ष 1972 में

Correct Answer: (A) वर्ष 1982 में

86. मध्य प्रदेश बाँस मिशन एवं बाँस शिल्प विकास बोर्ड का गठन कब किया गया?

(A) 15 जुलाई 2013

(B) 15 सितम्बर, 2013

(C) 18 अगस्त 2015

(D) 27 सितम्बर, 2014

Correct Answer: (A) 15 जुलाई 2013

87. मध्य प्रदेश का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किसली किस वर्ष स्थापित किया गया?

(A) वर्ष 1956 में

(B) वर्ष 1955 में

(C) वर्ष 1952 में

(D) वर्ष 1974 में

Correct Answer: (B) वर्ष 1955 में

88. बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के मध्य कौन सी नदी प्रवाहित होती है?

(A) नर्मदा नदी

(B) सुपर्ण नदी

(C) बंजर नदी

(D) चरण गंगा

Correct Answer: (D) चरण गंगा

89. मोगली महोत्सव का आयोजन किस राष्ट्रीय उद्यान में किया जाता है?

(A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(B) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान

(C) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान

(D) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

Correct Answer: (A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

90. मध्य प्रदेश में वन जीव संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया ?

(A) 26 नवम्बर, 1972

(B) 24 अक्टूबर, 1989

(C) 20 दिसम्बर, 1982

(D) 15 नवम्बर, 1974

Correct Answer: (D) 15 नवम्बर, 1974

91. वर्ष 2016 में देश की प्रथम टाइगर सफारी मध्य प्रदेश किस जिले में स्थापित की गई ?

(A) उमरिया

(B) मंडला

(C) रीवा

(D) सतना

Correct Answer: (D) सतना

92. मध्य प्रदेश राज्य जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण बोर्ड का गठन कब किया गया था?

(A) 23 सितम्बर, 1974

(B) 1 नवम्बर, 1980

(C) 24 अक्टूबर, 1982

(D) 27 सितम्बर, 1972

Correct Answer: (A) 23 सितम्बर, 1974

93. अन्तर्राष्ट्रीय रामसर समझौते के अन्तर्गत आर्द्रभूमि सूची में राजा भोज झील को किस वर्ष सम्मिलित किया गया?

(A) वर्ष 1998 में

(B) वर्ष 2002 में

(C) वर्ष 2000 में

(D) वर्ष 1999 में

Correct Answer: (B) वर्ष 2002 में

94. मध्य प्रदेश का प्रथम जैव आरक्षित क्षेत्र पचमढ़ी कब घोषित किया गया?

(A) 3 मार्च, 1999

(B) 25 अगस्त, 2011

(C) 31 मार्च, 2005

(D) 18 जनवरी, 2001

Correct Answer: (A) 3 मार्च, 1999

95. मध्य प्रदेश को कितने कृषि जलवायु क्षेत्र में विभाजित किया गया है?

(A) 12

(B) 7

(C) 8

(D) 11

Correct Answer: (D) 11

96. मध्य प्रदेश में गेहूँ अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) होशंगाबाद

(B) इंदौर

(C) भोपाल

(D) ग्वालियर

Correct Answer: (A) होशंगाबाद

97. मध्य प्रदेश में गाँजे का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?

(A) सीहोर

(B) खण्डवा

(C) उज्जैन

(D) धार

Correct Answer: (B) खण्डवा

98. मध्य प्रदेश में सहकारिता से अन्त्योदय विकास योजना का शुभारंभ कब किया गया ?

(A) 20 नवंबर, 2018

(B) 27 दिसम्बर, 2017

(C) 20 नवंबर, 2017

(D) 18 अक्टूबर, 2018

Correct Answer: (C) 20 नवंबर, 2017

99. मध्य प्रदेश में फूलों की खेती के लिए सीहोर जिले में अनुसंधान केन्द्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की जा रही है?

(A) इजराइल

(B) मलेशिया

(C) अमेरिका

(D) रूस

Correct Answer: (A) इजराइल

100. निम्नलिखित में से कौन-सी एशिया की सबसे बड़ी मैंगनीज खदान है?

(A) कजरी

(B) डोंगरी

(C) थांदला

(D) भारवेली

Correct Answer: (D) भारवेली

101. अगरगांव (होशंगाबाद) किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) कोरण्डम

(B) टंगस्टन

(C) एस्बेस्टॉस

(D) ग्रेफाइट

Correct Answer: (B) टंगस्टन

102. मध्य प्रदेश में प्रथम खनिज नीति किस वर्ष घोषित की गई थी ?

(A) वर्ष 1956 में

(B) वर्ष 1957 में

(C) वर्ष 1995 में

(D) वर्ष 2002 में

Correct Answer: (C) वर्ष 1995 में

103. मध्य प्रदेश खनिज विकास निगम की स्थापना कब की गई ?

(A) 8 जनवरी, 1956

(B) 19 जनवरी, 1962

(C) 22 जनवरी, 1962

(D) 29 जनवरी, 1995

Correct Answer: (B) 19 जनवरी, 1962

104. प्रदेश में रॉक फॉस्फेट के विशाल भण्डार किस जिले में पाये जाते हैं?

(A) झाबुआ

(B) बालाघाट

(C) शहडोल

(D) कटनी

Correct Answer: (A) झाबुआ

105. प्रदेश में सफेद संगमरमर किस जिले में पाया जाता है?

(A) ग्वालियर

(B) जबलपुर

(C) छतरपुर

(D) दतिया

Correct Answer: (B) जबलपुर

106. मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भण्डार कहां प्राप्त हुए हैं?

(A) सागर

(B) शहडोल

(C) इंदौर

(D) बालाघाट

Correct Answer: (B) शहडोल

107. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन सा है ?

(A) सिंगरौली

(B) जोहिला

(C) कान्हा घाटी

(D) सुहागपुर

Correct Answer: (D) सुहागपुर

108. अंगोर हीरे की प्रसिद्ध खानें किस जिले में स्थित हैं?

(A) रीवा

(B) पन्ना

(C) छतरपुर

(D) टीकमगढ़

Correct Answer: (C) छतरपुर

109. देश में कोयला उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Correct Answer: (D) चतुर्थ

110. रेणुकूट स्थित हिण्डाल्को एल्युमिनियम संयंत्र को बॉक्साइड की आपूर्ति मध्य प्रदेश के किस जिले से की जाती है?

(A) कटनी

(B) अनूपपुर

(C) शहडोल

(D) सागर

Correct Answer: (B) अनूपपुर

111. निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्पादन में मध्य प्रदेश का प्रथम स्थान है?

(A) बॉक्साइट

(B) सीसा

(C) डोलोमाइट

(D) टिन

Correct Answer: (C) डोलोमाइट

112. निम्नलिखित में से किसे ताँबा नगरी के नाम से जाना जाता है?

(A) जगनधेरी

(B) मलाजखण्ड

(C) इमालिया

(D) चकरिया

Correct Answer: (B) मलाजखण्ड

113. रिलायंस इण्डस्ट्रीज द्वारा गैस पाइप लाइन पर आधारित विद्युत केन्द्र की स्थापना मध्य प्रदेश के किस जिले में की गयी है?

(A) शहडोल

(B) गुना

(C) सागर

(D) ग्वालियर

Correct Answer: (A) शहडोल

114. संजय गाँधी ताप विद्युत परियोजना की स्थापना उमरिया जिले में कब की गयी थी?

(A) वर्ष 1988 में

(B) वर्ष 1993 में

(C) वर्ष 1995 में

(D) वर्ष 1996 में

Correct Answer: (B) वर्ष 1993 में

115. वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश के सकल मूल्यवर्द्धन में उद्योगों का कितना योगदान है?

(A) 28.37%

(B) 23.87%

(C) 26.36%

(D) 25.32%

Correct Answer: (B) 23.87%

116. ईज आफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट-2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है?

(A) 3

(B) 5

(C) 7

(D) 9

Correct Answer: (C) 7

117. मध्य प्रदेश के भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गयी?

(A) पहली पंचवर्षीय योजना

(B) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(C) दूसरी पंचवर्षीय योजना

(D) चौथी पंचवर्षीय योजना

Correct Answer: (B) तीसरी पंचवर्षीय योजना

118. मध्य प्रदेश में चीनी मिल की स्थापना जावरा (रतलाम) में किस वर्ष की गयी थी?

(A) वर्ष 1936 में

(B) वर्ष 1937 में

(C) वर्ष 1935 में

(D) वर्ष 1934 में

Correct Answer: (D) वर्ष 1934 में

119. देश का सबसे बड़ा सोयाबीन सहकारी कारखाना कहाँ स्थित है?

(A) सिवनी

(B) भोपाल

(C) उज्जैन

(D) इन्दौर

Correct Answer: (A) सिवनी

120. मध्य प्रदेश के किस जिले को सूती वस्त्र उद्योग की राजधानी कहा जाता है?

(A) बुरहानपुर

(B) उज्जैन

(C) भोपाल

(D) इंदौर

Correct Answer: (D) इंदौर

Page 4 Questions

121. मध्य प्रदेश में वनस्पति घी उद्योग का सबसे बड़ा कारखाना किस जिले में स्थित है?

(A) सीहोर

(B) विदिशा

(C) ग्वालियर

(D) जबलपुर

Correct Answer: (B) विदिशा

122. मध्य प्रदेश में कागज उद्योग पर आधारित नेशनल न्यूज प्रिंट एंड पेपर मिल, नेपानगर की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) वर्ष 1956 में

(B) वर्ष 1974 में

(C) वर्ष 1968 में

(D) वर्ष 1958 में

Correct Answer: (A) वर्ष 1956 में

123. मध्य प्रदेश के किस जिले में लाख का सरकारी कारखाना स्थित है?

(A) शिवपुरी

(B) उमरिया

(C) अनूपपुर

(D) जबलपुर

Correct Answer: (B) उमरिया

124. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वर्ष 1922 में सीमेंट कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था?

(A) बानगौर (मुरैना)

(B) मैहर (सतना)

(C) पिघरिया (दमोह)

(D) कैमूर (कटनी)

Correct Answer: (A) बानगौर (मुरैना)

125. मध्य प्रदेश चर्म विकास निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) वर्ष 1993 में

(B) वर्ष 1984 में

(C) वर्ष 1981 में

(D) वर्ष 1987 में

Correct Answer: (C) वर्ष 1981 में

126. मध्य प्रदेश का एक मात्र शुष्क बंदरगाह कहाँ स्थित है?

(A) पीथमपुर (धार)

(B) मनेरी (मंडला)

(C) मंडीदीप (रायसेन)

(D) इटारसी (होशंगाबाद)

Correct Answer: (A) पीथमपुर (धार)

127. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का शुभारंभ कब किया गया?

(A) 1 अगस्त, 2014

(B) 1 अक्टूबर, 2014

(C) 11 अक्टूबर, 2014

(D) 18 सितंबर, 2014

Correct Answer: (A) 1 अगस्त, 2014

128. मध्य प्रदेश में प्रथम औद्योगिक नीति कब लागू की गई?

(A) वर्ष 1961 में

(B) वर्ष 1988 में

(C) वर्ष 1981 में

(D) वर्ष 1972 में

Correct Answer: (D) वर्ष 1972 में

129. मध्य प्रदेश का हिन्दी और उर्दू का प्रथम साप्ताहिक समाचार पत्र कौन-सा था?

(A) अखबार ग्वालियर

(B) मालवा अखबार

(C) दिल्ली अखबार

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: (A) अखबार ग्वालियर

130. मध्य प्रदेश का पहला एक्सप्रेस हाई-वे किस राजमार्ग पर बन रहा है?

(A) भोपाल-जबलपुर

(B) इंदौर-भोपाल

(C) ग्वालियर-सागर

(D) भोपाल-इटारसी

Correct Answer: (B) इंदौर-भोपाल

131. सिने एक्सप्रेस नामक पत्रिका का प्रकाशन किस जिले से किया जाता है?

(A) जबलपुर

(B) उज्जैन

(C) भोपाल

(D) इंदौर

Correct Answer: (D) इंदौर

132. मध्य प्रदेश के निम्न में से किस शहर में पत्रकार भवन स्थित है?

(A) भोपाल

(B) इंदौर

(C) जबलपुर

(D) (A) और (C) दोनों

Correct Answer: (D) (A) और (C) दोनों

133. मध्य प्रदेश में दूर संचार सेवाओं की स्थापना कब हुई?

(A) सन् 1972 में

(B) सन् 1974 में

(C) सन् 1989 में

(D) सन् 1997 में

Correct Answer: (B) सन् 1974 में

134. मध्य प्रदेश में रेल सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) इंदौर में

(B) जबलपुर में

(C) भोपाल में

(D) ग्वालियर में

Correct Answer: (C) भोपाल में

135. प्रदेश से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई कितनी है?

(A) 5,193.57 किमी.

(B) 4,709 किमी.

(C) 7,806 किमी.

(D) 6,807 किमी.

Correct Answer: (C) 7,806 किमी.

136. प्रदेश में रेलवे समाचार पूर्ण चन्द्रोदय व सत्यबोध नी कहाँ से प्रकाशित होते हैं?

(A) भोपाल से

(B) सागर से

(C) ग्वालियर से

(D) इंदौर से

Correct Answer: (D) इंदौर से

137. प्रदेश में सबसे छोटे राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?

(A) 7 किमी.

(B) 9 किमी.

(C) 6 किमी.

(D) 5 किमी.

Correct Answer: (B) 9 किमी.

138. इंदौर आकाशवाणी केन्द्र की स्थापना कब हुई?

(A) 31 अक्टूबर, 1956

(B) 22 मई, 1955

(C) 21 मई, 1956

(D) 24 मई, 1955

Correct Answer: (B) 22 मई, 1955

139. साफ्टवेयर कम्पनी इन्फोसिस का सुपर कॉरिडोर कहाँ पर निर्माणधीन है?

(A) ग्वालियर

(B) इन्दौर

(C) भोपाल

(D) होशंगाबाद

Correct Answer: (B) इन्दौर

140. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 44 की लम्बाई मध्य प्रदेश में कुल कितनी है?

(A) 540 किमी.

(B) 640 किमी.

(C) 740 किमी.

(D) 440 किमी.

Correct Answer: (A) 540 किमी.

141. मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की योजना कब प्रारम्भ की गयी थी?

(A) 28 अप्रैल, 2018

(B) 28 अक्टूबर, 2016

(C) 28 नवम्बर, 2017

(D) 28 दिसम्बर, 2015

Correct Answer: (D) 28 दिसम्बर, 2015

142. पर्यावरण डाइजेस्ट नामक पत्रिका का प्रकाशन किस जिले से किया जाता है?

(A) भोपाल

(B) रतलाम

(C) जबलपुर

(D) इंदौर

Correct Answer: (B) रतलाम

143. वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश का वित्तीय वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर लागू करने की अनुशंसा किस समिति द्वारा की गई है?

(a) शंकर आचार्य समिति

(b) जे. एस. वर्मा समिति

(c) तेंदुलकर समिति

(d) रंगराजन समिति

Correct Answer: (a) शंकर आचार्य समिति

144. वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है?

(a) 5.72 प्रतिशत

(b) 5.88 प्रतिशत

(c) 5.79 प्रतिशत

(d) 5.76 प्रतिशत

Correct Answer: (c) 5.79 प्रतिशत

145. मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट कब प्रस्तुत किया गया?

(a) 1 मार्च, 2018

(b) 1 जनवरी, 2018

(c) 28 फरवरी, 2018

(d) 26 फरवरी, 2018

Correct Answer: (c) 28 फरवरी, 2018

146. वर्ष 2017-18 में मध्य प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान करने के उद्देश्य से मूल्य स्थिरीकरण कोष में कितनी राशि उपलब्ध करवाई गई?

(a) 2,000 करोड़

(b) 3,000 करोड़

(c) 1,500 करोड़

(d) 1,000 करोड़

Correct Answer: (d) 1,000 करोड़

147. स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 के अनुसार, मध्य प्रदेश के किस जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) ग्वालियर

(d) जबलपुर

Correct Answer: (b) इंदौर

148. 6 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा का कानून कब बनाया गया?

(A) 1 जनवरी, 2008

(B) 1 मई, 2009

(C) 1 अप्रैल, 2010

(D) 26 मार्च, 2011

Correct Answer: (C) 1 अप्रैल, 2010

149. मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग की स्थापना कब की गई?

(A) 27 जुलाई, 2009

(B) 27 जुलाई, 1973

(C) 17 जून, 1975

(D) 17 जनवरी, 2007

Correct Answer: (B) 27 जुलाई, 1973

150. जेण्डर रिस्पॉन्सिव बजट पेश करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा है?

(A) महाराष्ट्र

(B) केरल

(C) मध्य प्रदेश

(D) गुजरात

Correct Answer: (C) मध्य प्रदेश

151. प्रदेश का प्रथम निजी पत्रकारिता महाविद्यालय किस जिले में स्थित है?

(A) इंदौर

(B) ग्वालियर

(C) जबलपुर

(D) भोपाल

Correct Answer: (A) इंदौर

152. राज्य शिक्षण संस्थान, भोपाल की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) वर्ष 1983 में

(B) वर्ष 1893 में

(C) वर्ष 2003 में

(D) वर्ष 1973 में

Correct Answer: (D) वर्ष 1973 में

153. शिक्षा के मानव विकास सूचकांक में मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है?

(A) 12वाँ

(B) 14वाँ

(C) 15वाँ

(D) 25वाँ

Correct Answer: (C) 15वाँ

154. मध्य प्रदेश महिला आर्थिक विकास निगम की स्थापना कब की गयी?

(A) 30 अक्टूबर, 1982

(B) 13 अक्टूबर, 1984

(C) 23 अक्टूबर, 1988

(D) 12 नवंबर, 1986

Correct Answer: (D) 12 नवंबर, 1986

155. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ कब किया गया?

(A) 1 अप्रैल, 2006

(B) 1 अप्रैल, 2007

(C) 7 जनवरी, 2006

(D) 1 अप्रैल, 2005

Correct Answer: (B) 1 अप्रैल, 2007

156. गजानन माधव मुक्तिबोध सृजनपीठ कहाँ स्थित है?

(A) देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर

(B) महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, कटनी

(C) हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर

(D) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन

Correct Answer: (C) हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर

157. वर्ष 2017 में नेत्रहीन छात्रों के लिए प्रदेश की प्रथम ई-लाईब्रेरी की स्थापना किस जिले में की गयी है?

(A) जबलपुर

(B) इंदौर

(C) होशंगाबाद

(D) उज्जैन

Correct Answer: (A) जबलपुर

158. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश की साक्षरता दर कितनी है?

(A) 69.3%

(B) 78.7%

(C) 59.2%

(D) 65.3%

Correct Answer: (A) 69.3%

159. प्राचीन काल में कौन सा/से स्थान शिक्षा के केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध था/थे?

(A) धार व ग्वालियर

(B) धार व उज्जैन

(C) सागर

(D) उज्जैन

Correct Answer: (B) धार व उज्जैन

160. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया?

(A) वर्ष 1990 में

(B) वर्ष 1995 में

(C) वर्ष 1994 में

(D) वर्ष 1996 में

Correct Answer: (C) वर्ष 1994 में

Page 5 Questions

161. मध्य प्रदेश का प्रथम खेल विद्यालय कहाँ स्थापित किया गया था?

(A) रीवा

(B) सिहोर

(C) जबलपुर

(D) भोपाल

Correct Answer: (B) सिहोर

162. वर्ष 1946 में मध्य प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया था।?

(A) सागर

(B) भोपाल

(C) जबलपुर

(D) उज्जैन

Correct Answer: (A) सागर

163. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश का जनसंख्या घनत्व कितना है?

(A) 266 प्रतिवर्ग किमी.

(B) 256 प्रतिवर्ग किमी.

(C) 246 प्रतिवर्ग किमी.

(D) 236 प्रतिवर्ग किमी.

Correct Answer: (D) 236 प्रतिवर्ग किमी.

164. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाले क्रमश तीन जिले है?

(A) जबलपुर, भोपाल, इन्दौर

(B) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर

(C) इन्दौर, जबलपुर, सागर

(D) भोपाल, जबलपुर, सागर

Correct Answer: (C) इन्दौर, जबलपुर, सागर

165. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की साक्षरता दर कितनी है?

(A) 59.3%

(B) 65.4%

(C) 69.3%

(D) 67.4%

Correct Answer: (C) 69.3%

166. वर्ष 2001-2011 के मध्य महिला साक्षरता दर में कितनी वृद्धि हुई?

(A) 10.5%

(B) 8.9%

(C) 7.8%

(D) 7.7%

Correct Answer: (B) 8.9%

167. जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला कौन सा है?

(A) झाबुआ

(B) अलीराजपुर

(C) बड़वानी

(D) श्योपुर

Correct Answer: (B) अलीराजपुर

168. जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?

(A) बड़वानी

(B) धार

(C) झाबुआ

(D) मंदसौर

Correct Answer: (C) झाबुआ

169. मध्य प्रदेश में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?

(A) 21.10%

(B) 27.63%

(C) 26.43%

(D) 23.29%

Correct Answer: (B) 27.63%

170. मध्य प्रदेश का सबसे कम जनघनत्व वाला जिला कौन सा है?

(A) डिंडोरी

(B) सीहोर

(C) भिण्ड

(D) सतना

Correct Answer: (A) डिंडोरी

171. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश का लिंगानुपात कितना है?

(A) 934

(B) 927

(C) 931

(D) 940

Correct Answer: (C) 931

172. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश की ग्रामीण साक्षरता दर कितनी है?

(A) 64.4%

(B) 63.7%

(C) 63.9%

(D) 65.3%

Correct Answer: (C) 63.9%

173. जनगणना 2011 के अनुसार, मध्य प्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या वाला जिला कौन सा है?

(A) उज्जैन

(B) सागर

(C) मुरैना

(D) इन्दौर

Correct Answer: (D) इन्दौर

174. वर्ष 1999 की जनसंख्या नीति के अनुसार कब तक जनसंख्या को स्थिरता प्रदान करता है?

(A) वर्ष 2045

(B) वर्ष 2050

(C) वर्ष 2060

(D) वर्ष 2070

Correct Answer: (D) वर्ष 2070

175. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश के लिए किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है?

(A) बालाघाट

(B) डिंडोरी

(C) इंदौर

(D) छिंदवाडा

Correct Answer: (A) बालाघाट

176. मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति की कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?

(A) 20.09 प्रतिशत

(B) 21.09 प्रतिशत

(C) 15.08 प्रतिशत

(D) 18.06 प्रतिशत

Correct Answer: (B) 21.09 प्रतिशत

177. निम्नलिखित में से किस लोक गायन में सिंगाजी, कबीर तथा मीरा द्वारा रचित भक्ति पदों का गायन किया जाता है?

(A) निगुर्णी

(B) साँझा

(C) कलगीतुर्रा

(D) रासलीला

Correct Answer: (C) कलगीतुर्रा

178. ढोला मारु लोक गीत, जो मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में गाया जाता है वास्तविक रूप से किस राज्य का लोकगीत है?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

Correct Answer: (A) महाराष्ट्र

179. खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किस वर्ष से प्रारम्भ हुआ?

(A) वर्ष 1975

(B) वर्ष 1976

(C) वर्ष 1974

(D) वर्ष 1977

Correct Answer: (B) वर्ष 1976

180. भगौरिया पर्व भील जनजाति द्वारा कब मनाया जाता है?

(A) रबी फसल बोने पर

(B) रबी फसल के पकने पर

(C) खरीफ फसल की बुआई पर

(D) खरीब फसल के पकने पर

Correct Answer: (B) रबी फसल के पकने पर

181. नागा जी के मेले का आयोजन नवम्बर-दिसम्बर महीने में किस जिले में होता है?

(A) मुरैना

(B) ग्वालियर

(C) छिंदवाड़ा

(D) दतिया

Correct Answer: (A) मुरैना

182. नाथ समुदाय के लोग किस कथा का गायन प्रातः काल में करते हैं?

(A) बरसाती बरता

(B) हीड़ गायन

(C) भरथरी गायन

(D) निर्गुणी गायन

Correct Answer: (C) भरथरी गायन

183. निम्नलिखित में से कौन सा गीत आत्म की अमरता से सम्बंधित हैं?

(A) संत सिंगाजी

(B) मसाण्या

(C) रेलो गीत

(D) आल्हा

Correct Answer: (B) मसाण्या

184. आल्हाखण्ड की रचना किसने की?

(A) कबीर

(B) जगनिक

(C) मीरा

(D) रैदास

Correct Answer: (B) जगनिक

185. करमा नृत्य मुख्यतः किस क्षेत्र में प्रचलित है?

(A) बुन्देलखण्ड

(B) बघेलखण्ड

(C) खण्डवा

(D) मण्डला

Correct Answer: (D) मण्डला

186. करहवा नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता?

(A) गोंड

(B) भील

(C) उराँव

(D) बैगा

Correct Answer: (A) गोंड

187. चटकोरा नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है?

(A) भील

(B) कोरकू

(C) बंजारा

(D) भारिया

Correct Answer: (B) कोरकू

188. बूढ़ादेव मध्य प्रदेश की किस जनजाति के प्रमुख देवता हैं?

(A) कोल

(B) सहरिया

(C) भील

(D) बैगा

Correct Answer: (D) बैगा

189. भारिया जनजाति मध्य प्रदेश के किस जिले में निवास करती है?

(A) छिंदवाड़ा

(B) रायगढ़

(C) भोपाल

(D) झाबुआ

Correct Answer: (A) छिंदवाड़ा

190. कौन सी जनजाति लोहासुर को अपना देवता मानती है?

(A) गोंड

(B) भील

(C) कोरकू

(D) अगरिया

Correct Answer: (D) अगरिया

191. प्रदेश में प्रतिशत के आधार पर सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाला जिला कौन सा है?

(A) उज्जैन

(B) दतिया

(C) सागर

(D) होशंगाबाद

Correct Answer: (A) उज्जैन

192. बैगाओं द्वारा की जाने वाली कृषि को क्या कहते हैं?

(A) बारी

(B) बेवार

(C) (a) और (b) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: (B) बेवार

193. मध्य प्रदेश की किस जनजाति की पंचायत को गोहिया कहा जाता है?

(A) कोल

(B) सहरिया

(C) अगरिया

(D) गोंड

Correct Answer: (A) कोल

194. भील जनजाति का प्रणय पर्व है-

(A) भगोरिया

(B) नवाखानी

(C) हरदिली

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: (A) भगोरिया

195. दूध लौटावा प्रथा किस जनजाति में प्रचलित है?

(A) भील

(B) बैगा

(C) कोरकू

(D) गोंड

Correct Answer: (D) गोंड

196. मध्य प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?

(A) भील

(B) गोंड

(C) कोरकू

(D) सहरिया

Correct Answer: (B) गोंड

197. भीलों के निवास को क्या कहा जाता है?

(A) कुर

(B) तपड़ा

(C) फाल्या

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: (C) फाल्या

198. मध्य प्रदेश में उद्यमी विकास संस्थान की स्थापना कब हुई?

(A) 20 मार्च, 1980

(B) 28 नवंबर, 1980

(C) 23 दिसंबर, 1981

(D) 18 सितंबर, 1985

Correct Answer: (A) 20 मार्च, 1980

199. घोटुल प्रथा प्रमुख रूप से किस जनजाति में पाई जाती है?

(A) भील

(B) गोंड

(C) कोरकू

(D) खैरवार

Correct Answer: (B) गोंड

200. मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी अनुसूचित जाति कौन सी है ?

(A) चमार

(B) जाटव

(C) मोची

(D) नागर

Correct Answer: (A) चमार

Page 6 Questions

201. मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति राहत योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई?

(A) वर्ष 2015 में

(B) वर्ष 2016 में

(C) वर्ष 2017 में

(D) वर्ष 2018 में

Correct Answer: (A) वर्ष 2015 में

202. डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर स्मृति सम्मान की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) वर्ष 1998

(B) वर्ष 1997

(C) वर्ष 1995

(D) वर्ष 1996

Correct Answer: (B) वर्ष 1997

203. मध्य प्रदेश आदिम जाति मंत्रणा परिषद् का गठन कब किया गया?

(A) 8 सितम्बर 2014

(B) 9 दिसम्बर, 2015

(C) 8 नवंबर, 2016

(D) 9 अक्टूबर, 2017

Correct Answer: (A) 8 सितम्बर 2014

204. भगवान बुद्ध के अनुयायी सारिपुत्र एवं महामोगलायन की अस्थियाँ किस स्थान पर संरक्षित की गई हैं?

(A) साँची

(B) अंधेर

(C) सत्धारा

(D) सोनागिरी

Correct Answer: (A) साँची

205. मंगलग्रह को समर्पित मंगलनाथ का मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) महेश्वर

(B) उज्जैन

(C) ओंकारेश्वर

(D) दतिया

Correct Answer: (B) उज्जैन

206. मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड का गठन कब किया गया?

(A) 22 जनवरी, 1978

(B) 12 जुलाई, 2005

(C) 22 फरवरी, 2005

(D) 22 जुलाई, 2017

Correct Answer: (B) 12 जुलाई, 2005

207. सिलहरा की गुफाएँ कहाँ स्थित हैं?

(A) अनूपपुर

(B) भीमबेटका

(C) विदिशा

(D) सीधी

Correct Answer: (A) अनूपपुर

208. बत्तीस बावड़ी जल स्रोत किस जिले में स्थित है?

(A) उदयगिरी, विदिशा

(B) चाचौड़ा, गुना

(C) खजुराहो, छतरपुर

(D) चंदेरी, अशोकनगर

Correct Answer: (D) चंदेरी, अशोकनगर

209. निम्न में से कौन सा यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत सूची में सम्मिलित नहीं है?

(A) भीमबेटका

(B) खजुराहो

(C) महेश्वर

(D) साँची

Correct Answer: (C) महेश्वर

210. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल की स्थापना कब की गई?

(A) 21 मार्च, 1977

(B) 21 जून, 1977

(C) 21 मई, 1977

(D) 21 अप्रैल, 1977

Correct Answer: (A) 21 मार्च, 1977

211. दोस्त मोहम्मद खान द्वारा निर्मित एशिया की सबसे छोटी मस्जिद ढ़ाई सीढ़ी किस जिले में स्थित है?

(A) ग्वालियर

(B) भोपाल

(C) जबलपुर

(D) इंदौर

Correct Answer: (B) भोपाल

212. मुक्तागिरी जैन मंदिर किस जिले में स्थित है?

(A) बैतूल

(B) खंडवा

(C) इंदौर

(D) भोपाल

Correct Answer: (A) बैतूल

213. कलचुरी शासक महाराजा कर्णदेव द्वारा निर्मित मछेन्द्रनाथ तथा पटालेश्वर मन्दिर कहाँ स्थित है?

(A) उज्जैन

(B) पचमढ़ी

(C) खजुराहो

(D) अनूपपुर

Correct Answer: (D) अनूपपुर

214. मुस्लिम हिन्दू तथा अफगान शैली में निर्मित धार के किले का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) मुहम्मद बिन तुलगक

(C) बलवन

(D) फिरोज शाह तुलगक

Correct Answer: (B) मुहम्मद बिन तुलगक

215. विदिशा जिले में स्थित उदयगिरि की गुफाओं का सम्बंध किस धर्म से है?

(A) हिन्दू, मुस्लिम

(B) हिन्दू, बौद्ध

(C) मुस्लिम, जैन

(D) हिन्दू, जैन

Correct Answer: (D) हिन्दू, जैन

216. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश का कौन सा स्थल यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित नहीं है?

(A) पचमढ़ी हिल स्टेशन

(B) साँची बौद्ध स्तूप

(C) खुजराहो मंदिर

(D) भीमबेटका की गुफाएँ

Correct Answer: (A) पचमढ़ी हिल स्टेशन

217. ग्वालियर के किले का निर्माण किसने करवाया था?

(A) राजा अजयपाल

(B) वीर सिंह

(C) नरेश कीर्तिपाल

(D) महाराजा सूरजसेन

Correct Answer: (D) महाराजा सूरजसेन

218. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रमुख रूप से संस्कृत भाषा का प्रयोग किया जाता है?

(A) जबलपुर

(B) इंदौर

(C) नरसिंहपुर

(D) भोपाल

Correct Answer: (C) नरसिंहपुर

219. निमाड़ी साहित्य का इतिहास नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) डॉ. श्री निवास शुक्ल

(B) संत सिंगाजी

(C) महेश कटारे सुगम

(D) डॉ. श्रीराम परिहार

Correct Answer: (D) डॉ. श्रीराम परिहार

220. प्राचीन भारत का मिल्टन किसे कहाँ जाता है?

(A) भवभूति

(B) कालिदास

(C) भर्तृहरि

(D) बाणभट्ट

Correct Answer: (A) भवभूति

221. पं. माखन लाल चतुर्वेदी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(A) होशंगाबाद

(B) भोपाल

(C) उज्जैन

(D) इंदौर

Correct Answer: (A) होशंगाबाद

222. झाँसी की रानी और जलियाँवाला बाग में बसंत किसकी प्रसिद्ध कविताएँ हैं?

(A) भवानी प्रसाद मिश्र

(B) सुभद्रा कुमारी चौहान

(C) गिरिजा कुमार माथुर

(D) बालकवि बैरागी

Correct Answer: (C) गिरिजा कुमार माथुर

223. वर्ष 1982 में व्यंगकर हरिशंकर परसाई की किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

(A) भोलाराम का जीव

(B) रानी नागफनी की कहानी

(C) ज्वाला और जल

(D) विकलांग श्रद्धा का दौरा

Correct Answer: (D) विकलांग श्रद्धा का दौरा

224. गुलाबी उर्दू शैली के जन्मदाता मुल्ला रामोजी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) बुरहानपुर

(B) भोपाल

(C) ग्वालियर

(D) इंदौर

Correct Answer: (B) भोपाल

225. भारत भवन के वास्तुकार कौन थे?

(A) हेनरी इरविन

(B) चार्ल्स कोरिया

(C) लाल चंद उस्ता

(D) एडिवन लुटियंस

Correct Answer: (B) चार्ल्स कोरिया

226. मध्य प्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) वर्ष 1954 में

(B) वर्ष 1983 में

(C) वर्ष 1985 में

(D) वर्ष 1969 में

Correct Answer: (D) वर्ष 1969 में

227. एक टोकरी भर मिट्टी प्रसिद्ध कहानी के रचनाकार कौन हैं?

(A) माधवराव सप्रे

(B) अमृत लाल बेगड

(C) हरिकृष्ण देवसरे

(D) श्री कृष्ण सरल

Correct Answer: (A) माधवराव सप्रे

228. बुंदेलखण्ड का जयदेव किसे कहाँ जाता है?

(A) जगनिक

(B) संत सिंगाजी

(C) ईसुरी

(D) कबीर

Correct Answer: (C) ईसुरी

229. निमाड़ के प्रसिद्ध लोक साहित्यकार किसके समकालीन थे?

(A) कबीर

(B) तुलसीदास

(C) कालिदास

(D) भतृहरि

Correct Answer: (A) कबीर

230. हिन्दी के प्रसिद्ध कवि श्री कृष्ण सरल का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) ग्वालियर

(B) अशोकनगर

(C) मंदसौर

(D) सागर

Correct Answer: (B) अशोकनगर

231. हम होंगे कामयाब लोकप्रिय गीत के रचनाकार कौन हैं?

(A) कवि प्रदीप

(B) नरेशा मेहता

(C) भवानी प्रसाद मिश्र

(D) गिरिजा कुमार माथुर

Correct Answer: (D) गिरिजा कुमार माथुर

232. पूर्व प्रधानमंत्री एवं हिन्दी के प्रसिद्ध कवि अटल बिहार वाजपेयी को भारत रत्न से किस वर्ष सम्मानित किया गया था?

(A) वर्ष 2014

(B) वर्ष 2009

(C) वर्ष 1992

(D) वर्ष 2004

Correct Answer: (A) वर्ष 2014

233. अपनी गंध नहीं बेचूंगा किसकी प्रसिद्ध रचना है?

(A) अनिल माधव दवे

(B) द्वारिका प्रसाद मिश्र

(C) बाल कवि बैरागी

(D) भवानी प्रसाद मिश्र

Correct Answer: (C) बाल कवि बैरागी

234. स्वतंत्रता पूर्व लॉर्ड डफरिन द्वारा लॉन टेनिस कोर्ट की स्थापना मध्य प्रदेश के किस जिले में की गयी थी?

(A) भोपाल

(B) इन्दौर

(C) सतना

(D) रीवा

Correct Answer: (C) सतना

235. मध्य प्रदेश का राजकीय खेल कौन-सा है?

(A) हॉकी

(B) क्रिकेट

(C) कबड्डी

(D) मलखंभ

Correct Answer: (D) मलखंभ

236. मध्य प्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद् का गठन कब किया गया था?

(A) वर्ष 1960 में

(B) वर्ष 1972 में

(C) वर्ष 1971 में

(D) वर्ष 1963 में

Correct Answer: (A) वर्ष 1960 में

237. मध्य प्रदेश प्रथम खेल नीति कब बनाई गयी थी?

(A) वर्ष 1990 में

(B) वर्ष 1991 में

(C) वर्ष 1989 में

(D) वर्ष 1988 में

Correct Answer: (C) वर्ष 1989 में

238. मध्य प्रदेश के किस जिले में खेलगाँव का निर्माण किया जा रहा है?

(A) रीवा

(B) भोपाल

(C) इन्दौर

(D) होशंगाबाद

Correct Answer: (B) भोपाल

239. 5 जनवरी 2017 को प्रारम्भ हुए विधायक कप का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) ग्रामीण स्तर पर खेलो को प्रोत्साहन

(B) शहरी स्तर पर खेलो को प्रोत्साहन

(C) (a) एवं (b) दोनों

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Correct Answer: (A) ग्रामीण स्तर पर खेलो को प्रोत्साहन

240. टू हेल विद हॉकी (to Hell with Hockey) किस प्रसिद्ध खिलाड़ी की पुस्तक है?

(A) शंकर लक्ष्मण

(B) कमलजीत कौर

(C) लतीफ अनवर

(D) असलम शेर खान

Correct Answer: (D) असलम शेर खान

Page 7 Questions

241. प्रसिद्ध खिलाड़ी सरोजनी आप्टे का सम्बंध किस खेल से है?

(A) हॉकी

(B) टेबल टेनिस

(C) बैडमिण्टन

(D) क्रिकेट

Correct Answer: (C) बैडमिण्टन

242. भारतीय खेल प्राधिकरण का क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(A) जबलपुर

(B) भोपाल

(C) ग्वालियर

(D) होशंगाबाद

Correct Answer: (B) भोपाल

243. मध्य प्रदेश के किस खिलाड़ी ने अपने प्रथम टेस्ट क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में सर्वाधिक 16 विकेट लेने का विश्व रिकार्ड बनाया।

(A) नरेन्द्र हिरवानी

(B) राहुल द्रविड़

(C) सैयद मुश्ताक अली

(D) चन्द्रकान्त पण्डित

Correct Answer: (A) नरेन्द्र हिरवानी

244. प्रभाष जोशी पुरस्कार किस खेल से सम्बंधित है?

(A) क्रिकेट

(B) हॉकी

(C) मलखम्ब

(D) बैडमिण्टन

Correct Answer: (C) मलखम्ब

245. मध्य प्रदेश तीरंदाजी अकादमी किस जिले में स्थापित की गई है?

(A) जबलपुर

(B) उज्जैन

(C) भोपाल

(D) शिवपुरी

Correct Answer: (A) जबलपुर

246. प्रसिद्ध संगीत सम्राट तानसेन के बचपन का क्या नाम था?

(A) रामतनु पांडे

(B) देवजी

(C) मूलशंकर

(D) रामदास

Correct Answer: (A) रामतनु पांडे

247. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(A) खंडवा

(B) जबलपुर

(C) इंदौर

(D) भोपाल

Correct Answer: (C) इंदौर

248. प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद अमीर खां किस संगीत घराने से सम्बंधित है?

(A) ग्वालियर घराना

(B) इंदौर घराना

(C) जयपुर घराना

(D) बनारस घराना

Correct Answer: (B) इंदौर घराना

249. भारतीय परमाणु भौतिक वैज्ञानिक अनिल काकोदकर मध्य प्रदेश के किस जिले से सम्बंधित है?

(A) उज्जैन

(B) सिहोर

(C) इंदौर

(D) बड़वानी

Correct Answer: (D) बड़वानी

250. भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को किस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया?

(A) वर्ष 1990

(B) वर्ष 1956

(C) वर्ष 1960

(D) वर्ष 1972

Correct Answer: (C) वर्ष 1960

251. प्रसिद्ध पार्श्व गायक किशोर कुमार का जन्म किस जिले में हुआ था?

(A) खंडवा

(B) खरगोन

(C) इंदौर

(D) बड़वानी

Correct Answer: (A) खंडवा

252. मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का गठन किस वर्ष किया गया था?

(A) वर्ष 1954 में

(B) वर्ष 1952 में

(C) वर्ष 1956 में

(D) वर्ष 1963 में

Correct Answer: (A) वर्ष 1954 में

253. मध्य प्रदेश का प्रथम कालिदास सम्मान किसे प्रदान किया गया?

(A) रामगोपाल बजाज

(B) राज बिसरिया

(C) पं. मल्लिकार्जुन मंसूर

(D) बंशीलाल

Correct Answer: (C) पं. मल्लिकार्जुन मंसूर

254. किशोर सम्मान निम्नलिखित में से किस विधा के लिए नहीं प्रदान किया जाता है?

(A) गायन

(B) संवाद लेखन

(C) अभिनय

(D) गीत लेखन

Correct Answer: (A) गायन

255. मैथलीशरण गुप्त सम्मान किस भाषा में कविता के लिए प्रदान किया जाता है?

(A) संस्कृत

(B) बुन्देलखण्डी

(C) उर्दू

(D) हिन्दी

Correct Answer: (D) हिन्दी

256. वर्ष 2017-18 का गंर्धव पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

(A) अजय चक्रवर्ती

(B) नीलाद्रि कुमार

(C) मंजूषा कुलकर्णी पाटिल

(D) कपिला वेजू

Correct Answer: (B) नीलाद्रि कुमार

257. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा डा. राधाकृष्ण सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?

(A) आदिवासी कला

(B) कला

(C) शिक्षा

(D) लेखनकला

Correct Answer: (C) शिक्षा

258. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम लता मंगेशकर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था?

(A) ऊषा खन्ना

(B) नौशाद

(C) आशा भोंसले

(D) बाला सुब्रमण्यम

Correct Answer: (B) नौशाद

259. मध्य प्रदेश में आदिवासी लोक कला एवं पारंपरिक कला क्षेत्र को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से तुलसी सम्मान की स्थान किस वर्ष की गई?

(A) वर्ष 1980-81

(B) वर्ष 1979-80

(C) वर्ष 1983-84

(D) वर्ष 1981-82

Correct Answer: (C) वर्ष 1983-84

260. इकबाल सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?

(A) उर्दू साहित्य

(B) मराठी साहित्य

(C) संगीत निर्देशन

(D) हिन्दी साहित्य

Correct Answer: (A) उर्दू साहित्य

261. साक्षात्कार नामक पत्रिका का प्रकाशन किस साहित्य अकादमी द्वारा किया जाता है?

(A) हिन्दी ग्रन्थ अकादमी

(B) कालिदास अकादमी

(C) साहित्य अकादमी

(D) तुलसी अकादमी

Correct Answer: (C) साहित्य अकादमी

262. संगीत क्षेत्र में प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से कुमार गंधर्व पुरस्कार की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) वर्ष 1992-93

(B) वर्ष 1990-91

(C) वर्ष 1993-94

(D) वर्ष 1994-95

Correct Answer: (A) वर्ष 1992-93

263. मध्य प्रदेश में लोक भाषा कृतियों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए किस पुरस्कार की स्थापना की गई?

(A) मुक्तिबोध पुरस्कार

(B) ताब्बे पुरस्कार

(C) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार

(D) ईसुरी पुरस्कार

Correct Answer: (D) ईसुरी पुरस्कार

264. डॉ. कैलाश काटजू पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?

(A) विज्ञान क्षेत्र

(B) समाज कार्य क्षेत्र

(C) पत्रिकरिता क्षेत्र

(D) पुरात्वविक शोध क्षेत्र

Correct Answer: (D) पुरात्वविक शोध क्षेत्र

265. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

(A) छिंदवाड़ा

(B) भोपाल

(C) जबलपुर

(D) इंदौर

Correct Answer: (A) छिंदवाड़ा

266. मध्य प्रदेश के 52वें जिले के रूप में निवाड़ी का गठन कब किया गया?

(A) 6 जुलाई, 2018

(B) 1 अक्टूबर, 2018

(C) 15 अगस्त 2018

(D) 20 सितंबर, 2018

Correct Answer: (B) 1 अक्टूबर, 2018

267. मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात पाया जाता है?

(A) जबलपुर

(B) डिंडोरी

(C) मंडला

(D) बालाघाट

Correct Answer: (D) बालाघाट

268. मध्य प्रदेश का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है?

(A) शहडोल

(B) सतना

(C) मंडला

(D) जबलपुर

Correct Answer: (D) जबलपुर

269. मध्य प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?

(A) जबलपुर

(B) डिंडोरी

(C) मंडला

(D) बालाघाट

Correct Answer: (D) बालाघाट

270. सिंगरौली जिले का जिला मुख्यालय कहा स्थित है?

(A) चितरंगी

(B) सिंगरौली

(C) बैढ़न

(D) देवसर

Correct Answer: (C) बैढ़न

271. आगर-मालवा जिले का गठन किस वर्ष किया गया?

(A) वर्ष 2010

(B) वर्ष 2013

(C) वर्ष 2012

(D) वर्ष 2014

Correct Answer: (B) वर्ष 2013

272. मध्य प्रदेश के किस जिले में काकड़ा कृषि मेले का आयोजन किया जाता है?

(A) सिहोर

(B) हरदा

(C) देवास

(D) होशंगाबाद

Correct Answer: (A) सिहोर

273. बुरहानपुर जिले का गठन कब किया गया था?

(A) 15 अगस्त, 2003

(B) 25 मई, 1998

(C) 12 जुलाई, 2013

(D) 28 अगस्त 2003

Correct Answer: (B) 25 मई, 1998

274. मध्य प्रदेश के किस जिले में कारोपानी हिरण पार्क स्थापित किया गया है?

(A) उमरिया

(B) डिंडोरी

(C) शिवपुरी

(D) सिवनी

Correct Answer: (B) डिंडोरी

275. बांधवगढ़ किले में स्थापित भगवान विष्णु की शेषशायी मूर्ति किस जिले में स्थित है?

(A) अनूपपुर

(B) शहडोल

(C) उमरिया

(D) मंडला

Correct Answer: (C) उमरिया

276. हैदरअली द्वारा जामा मस्जिद का निर्माण मध्य प्रदेश के किस जिले में करवाया गया था?

(A) शाजापुर

(B) बुरहानपुर

(C) भोपाल

(D) विदिशा

Correct Answer: (A) शाजापुर

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post