मध्य प्रदेश विविध MCQ प्रश्न और उत्तर | Madhya Pradesh Miscellaneous MCQ
byKartik Budholiya0
मध्य प्रदेश विविध MCQ
"मध्य प्रदेश विविध" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के विविध पहलुओं को समाहित किया गया है, जैसे राज्य का इतिहास, भूगोल, संस्कृति, कला, पर्यटन, आर्थिक विकास, सामाजिक सुधार, प्रमुख उत्सव, जनजातियाँ, और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य।
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या दी गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज मध्य प्रदेश के सामान्य ज्ञान से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों को कवर करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
"मध्य प्रदेश विविध" से संबंधित यह MCQ सेट आपकी परीक्षा की तैयारी को प्रभावी और व्यापक बनाने में मदद करेगा। यह न केवल विषय की समझ को बढ़ाएगा, बल्कि आपको आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं और मध्य प्रदेश से जुड़े सभी विविध पहलुओं पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं।
1. मध्य प्रदेश में सैन्य शहीदों के परिवारों का सम्मान करने के लिये प्रत्येक वर्ष शहीद सम्मान दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त
(b) 16 अगस्त
(c) 14 अगस्त
(d) 26 जनवरी
व्याख्या: (c) वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 अगस्त को प्रदेश में शहीद सम्मान दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी। मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम 14 अगस्त, 2018 को शहीद सम्मान दिवस मनाया गया, जिसमें प्रदेश के 602 शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया था। टिप्पणी: मध्य प्रदेश के ऐसे सैनिक जो सैन्य कार्रवाई, आंतरिक सुरक्षा, नक्सल व आतंकवादी गतिविधियों के दौरान कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए शहीद हो जाते हैं, उन्हें शहीद सम्मान दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाता है। उनके गृह जिले (जन्मस्थान) पर शासकीय भवनों अथवा विद्यालय का नामकरण शहीद सैनिक की स्मृति में रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। विशेष: मध्य प्रदेश में शहीद परिवारों के उत्थान एवं कल्याण हेतु राज्य का प्रथम एवं अग्रणी NGO- शौर्यनमन फाउंडेशन है, जिसकी स्थापना वर्ष 2019 में श्री रमेशचन्द्र शर्मा के प्रयासों से हुई।
2. निम्नलिखित स्थानों में से कौन-से स्थान को पाताल (अंडरवर्ल्ड) के लिये मार्ग माना जाता है?
(a) गुढ़
(b) पातालकोट
(c) मढ़ई
(d) जावा
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से उत्तर-पश्चिम की दिशा में 62 किमी. दूर तथा तामिया से पूर्व उत्तर की ओर 23 किमी. दूरी पर बिजौरी - हर्रई मार्ग के पार्श्व में 22° 24' से 22° 29' उत्तरी अक्षांश तथा 78°43' से 78°50' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित पातालकोट को पाताल (अंडरवर्ल्ड) के लिए मार्ग माना जाता है। पातालकोट का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 79 वर्ग किमी. है तथा इसकी समुद्र तल से औसत ऊंचाई 3250 से 2750 फुट के मध्य है। पातालकोट के सीमावर्ती ग्राम सूखाभंड के निकट तामिया तहसील के अंतर्गत इस क्षेत्र की सबसे ऊंची चोटी स्थित है, जो समुद्र तल से 3754 फुट ऊंची है। टिप्पणी: छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट में सर्वप्रथम वर्ष 1985 में गैलडुब्बा गांव को पक्की सड़क के माध्यम से जोड़ा गया था तथा वर्ष 1997 में पहली बार यहां पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झण्डा फहराया गया था। इसके अतिरिक्त पातालकोट में सर्वप्रथम वर्ष 1998 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कई विकास कार्य प्रारंभ किये गये थे। विशेष: सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के अंतर्गत मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अवस्थित पातालकोट को भारिया जनजाति के निवास के स्थल के रूप में जाना जाता है तथा यहां पर स्थित तामिया नामक स्थान को मिनी पचमढ़ी भी कहा जाता है।
3. किस वर्ष में मध्य प्रदेश ने विश्व हैंड-वाशिंग दिवस पर एक साथ हाथ धोने वाले सर्वाधिक लोगों का रिकार्ड बनाया था?
(a) वर्ष 2014
(b) वर्ष 2016
(c) वर्ष 2015
(d) वर्ष 2017
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में 15 अक्टूबर, 2014 को एक साथ 12 लाख 76 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर कीर्तिमान स्थापित किया गया था, जिसके लिये मध्य प्रदेश का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। टिप्पणी: मध्य प्रदेश में 2 जुलाई, 2017 को नर्मदा नदी के तट पर 6 करोड़ पौधा रोपण करने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया जा चुका है।
4. मध्य प्रदेश के किस जिले में फड़के स्टूडियो स्थित है?
(a) रीवा
(b) उज्जैन
(c) धार
(d) सतना
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के धार जिले में खंडेराव टेकरी के समीप 27 जनवरी, 1933 को अण्णा साहेब द्वारा स्वर्गीय डॉ. रघुनाथकृष्ण फड़के की स्मृति में फड़के स्टूडियो स्थापित किया गया था। फड़के स्टूडियो में डॉ. रघुनाथकृष्ण फड़के द्वारा निर्मित विभिन्न प्रतिमाओं को संरक्षित किया गया है। टिप्पणी: स्व. डॉ. रघुनाथकृष्ण फड़के प्रसिद्ध मूर्तिकलाकार थे, जिन्हें कला के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिये भारत सरकार द्वारा वर्ष 1961 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था।
5. मध्य प्रदेश में किस दिनांक को विकास दिवस आयोजित किया गया था?
(a) 12 अप्रैल, 2013
(b) 6 अप्रैल, 2013
(c) 1 अप्रैल, 2013
(d) 15 अप्रैल, 2013
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश मे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 6 अप्रैल, 2013 को प्रतिवर्ष 6 अप्रैल को विकास दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई थी। विकास दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक से अधिक निर्माण और विकास कार्यों के भूमि-पूजन और शिलान्यास जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है।
6. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची आवासीय इमारत कौन-सी है?
(a) रैडिसन स्क्रायर
(b) बॉम्बे हॉस्पिटल
(c) राजवाड़ा पैलेस
(d) पिनेकल ड्रीम्स
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में हाई-राइज बिल्डिंग एबी रोड तथा पूर्वी रिंग रोड के मध्य स्थित पिनेकल ड्रीम्स मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची बहुमंजिला इमारत है। पिनेकल ड्रीम्स इमारत का निर्माण ₹800 करोड़ की लागत से वर्ष 2013 में प्रारंभ किया गया था, जो वर्ष 2015 में पूरा हुआ था। पिनेकल ड्रीम्स की ऊंचाई 62.28 मीटर है, जो कुल 27 मंजिला आवासीय इमारत है। टिप्पणी: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी क्षेत्र में भोपाल शहर की सबसे ऊंची इमारत कान्हा टॉवर के नाम से लिला सन्स बिल्डर्स द्वारा वर्ष 2015-16 में निर्मित की गई है। विशेष: विश्व में सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है, जिसकी ऊंचाई 828 मीटर है। भारत में सबसे ऊंची इमारत द 42 चौरंगी है, जिसकी ऊंचाई 268 मीटर है।
7. मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) केरल
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश भारत का प्रथम राज्य है, जिसने सामाजिक, आर्थिक विकास की समीक्षा करने के उद्देश्य से वर्ष 1995 में सर्वप्रथम मानव विकास प्रतिवेदन जारी किया था। टिप्पणी: मध्य प्रदेश ने वर्ष 1995, 1998, 2002 और 2007 में मानव विकास प्रतिवेदन प्रकाशित किए। विशेष: मध्य प्रदेश जिला स्तर पर मानव विकास प्रतिवेदन जारी करने वाला पहला राज्य है।
8. मध्य प्रदेश में संचालित स्वच्छता संग्राम अभियान का उद्देश्य क्या है?
(a) संपूर्ण होशंगाबाद जिले को खुले शौच से मुक्त करना
(b) संपूर्ण इंदौर जिले को कचरा तथा सीवेज से मुक्त करना
(c) संपूर्ण इंदौर जिले को खुले में शौच से मुक्त करना
(d) संपूर्ण होशंगाबाद जिले को खुले कचरे तथा सीवेज से मुक्त करना
व्याख्या: (c) स्वच्छता संग्राम अभियान का उद्देश्य इंदौर जिले को खुले में शौच मुक्त बनाना था। यह अभियान 1 दिसंबर, 2015 को शुरू हुआ था। टिप्पणी: इस अभियान के अंतर्गत अहिल्या ग्राम पुरस्कार प्रारंभ किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायतों को पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।
9. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राज्य वेतन आयोग का गठन कब किया गया था?
(a) वर्ष 2007
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2009
(d) वर्ष 2010
व्याख्या: (b) 23 फरवरी, 2008 को मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राज्य वेतन आयोग का गठन किया गया। टिप्पणी: इसके प्रथम अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री ए. के. अग्रवाल थे।
10. मध्य प्रदेश में मसाला पार्क कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) विदिशा
(b) भोपाल
(c) छिंदवाड़ा
(d) रायसेन
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरानाल के समीप लॉसगांव में देश का प्रथम मसाला पार्क स्थापित किया गया था। विशेष: वर्ष 2008-09 में देश के 7 मसाला पार्क की स्वीकृति दी गई थी।
11. दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन किस विषयों के साथ भोपाल, मध्य प्रदेश में शुरू हुआ था?
(a) हिंदी की संभावनाएं
(b) हिंदी जगत विस्तार और संभावनाएं
(c) हिंदी का विस्तार
(d) हिंदी जगत विस्तार और शुभकामनाएं
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 से 12 सितंबर, 2015 के मध्य 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन किया गया था, जिसका उद्घाटन 10 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस सम्मेलन की थीम "हिंदी जगत विस्तार और संभावनाएं" रखी गई थी।
12. मध्य प्रदेश के किस जिले में शौर्य स्मारक निर्मित किया गया है?
(a) भोपाल
(b) देवास
(c) ग्वालियर
(d) इंदौर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक निर्मित किया गया है, जिसका उद्घाटन 14 अक्टूबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। शौर्य स्मारक भोपाल में वर्ष 1947 के भारत-पाकिस्तान के बंटवारे, वर्ष 1965 के भारत-चीन युद्ध, वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध के तत्कालिक यथा स्थितियों एवं युद्ध में शहीद सैनिकों के छायाचित्र प्रदर्शित किए गए हैं।
13. मध्य प्रदेश के किस प्राचीन शहर को दसपुर को किस नाम से जाना जाता है?
(a) झाबुआ
(b) विदिशा
(c) भोपाल
(d) मंदसौर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले को दसपुर के नाम से जाना जाता है। महाभारत काल में दर्शाना जाति के लोगो का शासन मंदसौर में होने के कारण इसका नाम संभवत: दसपुर पड़ा है। लोकमान्यताओं के अनुसार रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका और रावण की ससुराल होने के कारण इसका नाम दसपुर पड़ा है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश का शाजापुर भारत का एकमात्र जिला है, जहां पर भादखेड़ी गांव में रावण की पूजा होती है। इसके अतिरिक्त बड़वानी जिले को रावण के भाई मेघनाथ की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है।
14. मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित अमरकंटक का पौराणिक नाम क्या है?
(a) ऋक्ष पर्वत
(b) विंध्या पर्वत
(c) हिम पर्वत
(d) शिवालिक पर्वत
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्व भाग में अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील में प्रसिद्ध धार्मिक और पवित्र स्थल अमरकंटक स्थित है, जिसका पौराणिक नाम ऋक्ष पर्वत था। इसके अतिरिक्त अमरकंटक को आम्रकूट के नाम से जाना जाता है।
टिप्पणी: पौराणिक ग्रंथों में अमरकंटक को सर्वतीर्थ नायक्रम बताया गया है, जिसका अर्थ है अमरकंटक सभी तीर्थों में श्रेष्ठ है।
15. मध्य प्रदेश सरकार ने किसके साथ खुशी सूचकांक को विकसित करने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) आईआईटी मद्रास
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईटी खड़गपुर
(d) आईआईटी इंदौर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश भारत का प्रथम राज्य है, जिसने वर्ष 2016 में भूटान के चौथे राजा सिंगे वांगचुक द्वारा वर्ष 1972 में लागू हैप्पीनेस इंडेक्स की अवधारणा को आधार बनाते हुए आनंद मंत्रालय (खुशी मंत्रालय) का गठन किया था। आनंद मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 16 मई, 2017 को भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के सहयोग से प्रदेश में हैप्पीनेस सेंटर एवं राज्य खुशी सूचकांक तैयार करने के लिये समझौता किया था।
16. मध्य प्रदेश में एफिल टॉवर की एक संगमरमर प्रतिकृति कहां स्थित है?
(a) इंदौर के आकाशवाणी परिसर
(b) आदिनाथ मंदिर
(c) भोपाल के सेल फोन टॉवर
(d) ग्वालियर के संग्रहालय
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आकाशवाणी परिसर में संगमरमर से निर्मित एफिल टॉवर की प्रतिकृति स्थित है तथा भोपाल के पिपुल्स मॉल में संगमरमर से निर्मित ताजमहल की प्रतिकृति स्थित है।
17. मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातीय स्वास्थ्य के लिये समर्पित इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की क्षेत्रीय शाखा आर. एम. आर. सी. स्थित है?
(a) मंडला
(b) जबलपुर
(c) डिंडोरी
(d) झाबुआ
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में जनजातीय स्वास्थ्य के लिये समर्पित इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की क्षेत्रीय शाखा आर. एम. आर. सी. 1 मार्च, 1984 को स्थापित की गई है, जो प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और जनजातियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य करता है।
18. मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य वृक्ष के रूप में बरगद के पेड़ को कब घोषित किया है?
(a) वर्ष 1981
(b) वर्ष 1980
(c) वर्ष 1982
(d) वर्ष 1975
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष बरगद ( वटवृक्ष) है, जो वर्ष 1981 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय वृक्ष घोषित किया गया था। बरगद वृक्ष का वैज्ञानिक नाम फाइकस वेनगैलेसिस है। बरगद के पेड़ को कल्पवृक्ष, बेनियान, वटवृक्ष या बड़ भी कहा जाता है।
19. देश का पहला और दुनिया का चौथा डेटा सेंटर पार्क कहां स्थापित किया जाना प्रस्तावित है?
(a) भोपाल
(b) रीवा
(c) इंदौर
(d) जबलपुर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश सरकार ने देश का पहला और विश्व का चौथा डेटा सेंटर पार्क (क्लस्टर) इंदौर में बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त इंदौर में सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस का सुपर कॉरिडोर एवं आई.टी. पार्क भी स्थापित किया गया है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले को व्यावसायिक राजधानी के साथ-साथ मध्य प्रदेश की सूचना प्रौद्योगिकी शहर का भी दर्जा प्राप्त है।
20. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्लास्टिक पार्क निर्माणाधीन है?
(a) गुना
(b) भोपाल
(c) अमलाहा (सीमोर)
(d) तामोट (रायसेन )
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंडीदीप के समीप तामोट में मध्य प्रदेश का प्रथम तथा देश का दूसरा सबसे बड़ा प्लास्टिक पार्क केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सहयोग से स्थापित किये जाने की स्वीकृति वर्ष 2014 में प्रदान की गई थी, जिसका शिलान्यास 21 जून, 2015 को तत्कालीन केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार ने किया था।
21. मध्य प्रदेश में पुरुषों के लिये पारंपरिक पोषाक कौन-सी है?
(a) धोती
(b) पगड़ी के साथ पाजामा
(c) पाजामा और कुर्ता
(d) पाजामा के साथ काला वेस्टकोट
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में पुरुषों की पारंपरिक पोषाक धोती तथा महिलाओं की पारंपरिक पोषाक लहंगा है। धोती एवं लहंगा न केवल मध्य प्रदेश बल्कि भारत के आम लोगो की भी पारंपरिक पोषाक रहा है किंतु वर्तमान में रीति रिवाजो परंपराओं मान्यताओं और धार्मिक मान्यताओं का त्याग करते हुए लोगों में आधुनिक कपड़ों व अलंकारिक आभूषणों का प्रचलन है।
22. मध्य प्रदेश के निम्न शहरों में से कौन-से शहर को मीट लवर्स पैराडाइस कहा जाता है?
(a) इंदौर
(b) देवास
(c) भोपाल
(d) जबलपुर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को मीट लवर्स पैराडाइस शहर के रूप में जाना जाता है। भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में शीत ऋतु में प्रवासी पक्षियों एवं पैराडाइस पक्षियों का आगमन भोपाल झील में होता है। भोपाल के अतिरिक्त इंदौर जिले के सिरपुर तालाब, जबलपुर के बरगी बांध सिवनी के भीमगढ़ बांध, मंदसौर के गांधीसागर अभयारण्य, होशंगाबाद के सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में भी प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है।
23. मध्य प्रदेश में आईटीसी के द्वारा स्थापित ग्रामीण मॉल्स चेन का क्या नाम है?
(a) भारत सागर
(b) चौपाल सागर
(c) मध्य सागर
(d) विंध्य सागर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में आईटिसी के द्वारा ग्रामीण मॉल्स चेन का नाम चौपाल सागर है। आईटीसी ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्यों में उपयोगी सामान तथा सेवा नेटवर्क के लिए डिजिटल उपकरणों से युक्त चौपाल सागर देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित किए हैं। चौपाल सागर में एक ही स्थान पर संग्रह और भंडार के साथ-साथ ग्रामीण उत्पाद और ग्रामीणों के लिये विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
24. वर्ष 2018 में सैन्य अभ्यास विनबेक्स-2018 मध्य प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया गया था?
(a) भोपाल
(b) ग्वालियर
(c) इंदौर
(d) जबलपुर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 29 जनवरी से 3 फरवरी, 2018 के मध्य 6 दिनो तक भारत-वियतनाम द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास विनबेक्स 2018 आयोजित किया गया था। विनवेक्स 2018 मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाला पहला सैन्य अभ्यास है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र मैनडेट के अंतर्गत पीस कीपिंग ऑपरेशन्स के लिये भारतीय सेना और वियतनाम पीपुल्स सेना के मध्य हुआ है।
25. मध्य प्रदेश के किस गांव में 2016 में पहले मेगा फूड पार्क की स्थापना की गई?
(a) पनवा
(b) कोसाम्बा
(c) चिचोली
(d) बड़गांव
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कंसारबाद तहसील के अंतर्गत पनवा गांव में मध्य प्रदेश का प्रथम मेगा फूड पार्क मेसर्स इंडस मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन 12 फरवरी, 2016 को तत्कालीन केंद्रीय खाद्य मंत्री हरिसिमरत कौर ने किया था।
26. किस धार्मिक व पौराणिक ग्रंथ में दतिया जिले का दतियावाकर के रूप में उल्लेख प्राप्त होता है?
(a) वेद
(b) उपनिषद
(c) महाभारत
(d) रामायण
व्याख्या: (c) महाभारत नामक धार्मिक व पौराणिक ग्रंथ में दतिया जिले का दतियावाकर के रूप में उल्लेख प्राप्त होता है। महाभारत में दतिया जिले में कुख्यात दैत्य दंतवक्र का उल्लेख मिलता है, जिसके नाम पर इसका नाम दतिया रखा गया है। दंतवक्र को भगवान श्री कृष्ण ने पराजित किया था।
27. मध्य प्रदेश पशु नियंत्रण अधिनियम कब अधिनियमित किया गया था?
(a) वर्ष 1971
(b) वर्ष 1976
(c) वर्ष 1965
(d) वर्ष 1956
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश पशु नियंत्रण अधिनियम वर्ष 1976 में अधिनियमित किया गया था। इस अधिनियम पर 9 मार्च, 1976 को गवर्नर की सहमति प्राप्त हुई तथा 27 मार्च, 1976 को मध्य प्रदेश राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित किया गया। इस अधिनियम का विस्तार संपूर्ण मध्य प्रदेश में है।
28. नूरजहां किस फल की दुर्लभ प्रजाति है, जिसकी खेती मध्य प्रदेश में की जाती है?
(a) संतरा
(b) सेव
(c) अमरुद
(d) आम
व्याख्या: (d) नूरजहां अफगानी मूल की मानी जाने वाली आम की दुर्लभ प्रजाति है, जिसकी खेती मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में की जाती है। नूरजहां आम को आमों की मल्लिका के नाम से भी जाना जाता है।
29. मध्य प्रदेश के किस जिले में नर्मदा हर्बल पार्क स्थापित किया गया है?
(a) होशंगाबाद
(b) नरसिंहपुर
(c) रायसेन
(d) जबलपुर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में नर्मदा नदी के तट पर वर्ष 1905 में ₹37 लाख की लागत से 30.35 एकड़ वन भूमि में नर्मदा हर्बल पार्क स्थापित किया गया है। नर्मदा हर्बल पार्क में विभिन्न प्रजाति के औषधि पौधे जैसे- कालमेघ, अमृता, घृतकुमारी, बारमासी, कचनार, बकायण, अलोवीरा आदि रोपित किये गये हैं।
30. मध्य प्रदेश के किस जिले को मध्य प्रदेश के शिमला के रूप में जाना जाता है?
(a) इंदौर
(b) जबलपुर
(c) शिवपुरी
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले को मध्य प्रदेश के शिमला के रूप में जाना जाता है क्योंकि शिवपुरी मध्य प्रदेश का सर्वाधिक ठंडा स्थान है। शिवपुरी को मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर एवं सिंधिया राजाओं की ग्रीष्मकालीन राजधानी होने का भी गौरव प्राप्त है।
31. निम्नलिखित में से किसे विंध्य वैली के नाम से जाना जाता है?
(a) विंध्य पर्वतों के निकट का वन क्षेत्र
(b) एमपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्पादों के ब्रांड का नाम
(c) प्राइवेट मिनरल वॉटर कंपनी के ब्रांड का नाम
(d) वन क्षेत्र में विद्यालय का नाम
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में स्व-सहायता समूह के उत्पादों के विपणन, गुणवत्ता नियंत्रण, मानकीकरण एवं उत्पादन मूल के आधार पर खाद्य पदार्थों के विपणन के लिये वर्ष 2002 में मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सहयोग से विंध्य वैली के नाम से उत्पादों का ब्रांड नाम प्रारंभ किया गया है।
32. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 कब प्रभावी हुआ था?
(a) 1 मार्च, 2014
(b) 5 मार्च, 2014
(c) 5 अप्रैल, 2014
(d) 1 अप्रैल, 2014
व्याख्या: (a) 1 मार्च, 2014 को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 मध्य प्रदेश में प्रभावी हुआ था, जिसके प्रावधानों के अनुसार मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण नियम 2015 जारी किये गये हैं।
33. विश्व की प्रथम भीली भाषा की फिल्म फैसला की शूटिंग मध्य प्रदेश में कहां की गई थी?
(a) नीमच
(b) छिंदवाड़ा
(c) झाबुआ
(d) उज्जैन
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में विश्व की प्रथम भीली भाषा की फिल्म फैसला की शूटिंग वर्ष 2011 में की गई है, जिसमें आदिवासी संस्कृति और परंपरा का चित्रण किया गया है। फैसला फिल्म के पटकथा संवाद लेखक और निर्देशक कैलाश तिवारी हैं।
34. 31 मार्च, 2015 तक मध्य प्रदेश में बैंक लिंक्ड स्वसहायता समूह की अनुमानित कुल संख्या क्या है?
(a) एक लाख से कम
(b) 4-5 लाख
(c) 5 लाख से अधिक
(d) 2-3 लाख
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, नाबार्ड, स्वयंसेवी संस्थाओं के सौजन्य से Self Help Groups (SHGs) कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें बैंक लिंकेज प्रोग्राम के अंतर्गत 31 मार्च, 2015 तक 0.97 लाख SGHs क्रेडिट लिंक्ड के साथ जुड़ गए है। SGHs के अतिरिक्त वर्ष 2012 से प्रारंभ किया गया नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन (NRLM) के अंतर्गत वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश के 28 जिलों के 153 विकासखंडों में चलाया जा रहा है।
35. मध्य प्रदेश में मत्स्य पालन अधिनियम कब अधिनियमित किया गया था?
(a) वर्ष 1948
(b) वर्ष 1937
(c) वर्ष 1945
(d) वर्ष 1956
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में मत्स्य पालन के संरक्षण व विकास के लिये. मध्य प्रदेश मत्स्य पालन अधिनियम वर्ष 1948 में अधिनियमित किया गया था, जिसके अंतर्गत वर्ष 1969 में मध्य प्रदेश मत्स्य विभाग की स्थापना की गई थी। मध्य प्रदेश मत्स्य विभाग का नाम वर्ष 1999 में मध्य प्रदेश मत्स्य महासंघ रखा गया है तथा वर्ष 2008 में मध्य प्रदेश मत्स्य विकास बोर्ड की स्थापना की गई है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वर्ष 2008 में राज्य की प्रथम मत्स्य पालन नीति जारी की गई है।
विशेष: मध्य प्रदेश में कॉमन कॉर्प, सिल्वर कॉर्प और ग्रास कॉर्प प्रजाति की मछलियां पायी जाती हैं।
36. मध्य प्रदेश में आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 9 नवंबर
(b) 9 सितंबर
(c) 9 अगस्त
(d) 9 अक्टूबर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाता है तथा प्रदेश में सर्वप्रथम आदिवासी दिवस 9 अगस्त, 2018 को मनाया गया था। 9 अगस्त, 1982 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व स्तर पर 9 अगस्त को प्रतिवर्ष विश्व आदिवासी दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी।
37. विमुक्त जाति दिवस मध्य प्रदेश में किस दिनांक को मनाया जाता है?
(a) 31 अगस्त
(b) 15 जुलाई
(c) 15 सितम्बर
(d) 21 मार्च
व्याख्या: (a) विमुक्त जाति दिवस मध्य प्रदेश में 31 अगस्त को मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि भारत के हृदय प्रदेश में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजातियों के विकास तथा कल्याण हेतु मध्य प्रदेश शासन की अधिसूचना 22 जून, 2011 द्वारा पृथक् 'विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग' (Denotified, Nomadic and Semi-nomadic Tribes Welfare Department) का गठन किया गया था।
मध्य प्रदेश की 51 जातियों को विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजातियों में सम्मिलित किया गया है। इन जनजातियों की प्रमुख समस्या शैक्षणिक पिछड़ापन, आर्थिक रूप से विपन्नता एवं घुमक्कड़ प्रवृत्ति होने के कारण स्थायी आवास न होना है।
38. किस भारतीय राज्य ने अभी हाल ही में विश्व पैंगोलिन दिवस पर एक भारतीय पैंगोलिन को रेडियो टेंगिग किया है?
(a) केरल
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) बिहार
व्याख्या: (b) विश्व में पहली बार मध्य प्रदेश में विश्व पैंगोलिन दिवस के अवसर पर 15 फरवरी, 2021 को पैंगोलिन की रेडियो टेगिंग हुई। मध्य प्रदेश ने अति लुप्तप्राय प्रजाति में शामिल भारतीय पैंगोलिन के संरक्षण के लिए विशेष पहल की है। वन विभाग और वाईल्ड लाईफ कंजर्वेशन ट्रस्ट ने भारतीय पैंगोलिन की पारिस्थितिकी को समझने और उसके प्रभावी संरक्षण के लिए संयुक्त परियोजना शुरू की है। इस परियोजना में कुछ पैंगोलिन की रेडियो टेंगिग कर उनके क्रिया-कलापों, आवास स्थलों, दिनचर्या आदि का गहन अध्ययन किया जा रहा है। दो भारतीय पैंगोलिन का जंगल में सफल पुर्नवास किया गया है। रेडियो टेगिंग की मदद से इन लुप्तप्राय प्रजाति के पैंगोलिन की टेलिमेट्री के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही हैं। इस प्रयोग से पैंगोलिन के संरक्षण और आबादी बढ़ाने में मदद मिलेगी। पूरे विश्व में चिंताजनक रूप से पैंगोलिन की संख्या में 50 से 80 प्रतिशत की कमी आई है।
Post a Comment