मध्य प्रदेश विविध MCQ प्रश्न और उत्तर | Madhya Pradesh Miscellaneous MCQ

मध्य प्रदेश विविध MCQ

"मध्य प्रदेश विविध" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के विविध पहलुओं को समाहित किया गया है, जैसे राज्य का इतिहास, भूगोल, संस्कृति, कला, पर्यटन, आर्थिक विकास, सामाजिक सुधार, प्रमुख उत्सव, जनजातियाँ, और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य।
madhya-pradesh-miscellaneous-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या दी गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज मध्य प्रदेश के सामान्य ज्ञान से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों को कवर करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
"मध्य प्रदेश विविध" से संबंधित यह MCQ सेट आपकी परीक्षा की तैयारी को प्रभावी और व्यापक बनाने में मदद करेगा। यह न केवल विषय की समझ को बढ़ाएगा, बल्कि आपको आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं और मध्य प्रदेश से जुड़े सभी विविध पहलुओं पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं।
1. मध्य प्रदेश में सैन्य शहीदों के परिवारों का सम्मान करने के लिये प्रत्येक वर्ष शहीद सम्मान दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 15 अगस्त

(b) 16 अगस्त

(c) 14 अगस्त

(d) 26 जनवरी

2. निम्नलिखित स्थानों में से कौन-से स्थान को पाताल (अंडरवर्ल्ड) के लिये मार्ग माना जाता है?

(a) गुढ़

(b) पातालकोट

(c) मढ़ई

(d) जावा

3. किस वर्ष में मध्य प्रदेश ने विश्व हैंड-वाशिंग दिवस पर एक साथ हाथ धोने वाले सर्वाधिक लोगों का रिकार्ड बनाया था?

(a) वर्ष 2014

(b) वर्ष 2016

(c) वर्ष 2015

(d) वर्ष 2017

4. मध्य प्रदेश के किस जिले में फड़के स्टूडियो स्थित है?

(a) रीवा

(b) उज्जैन

(c) धार

(d) सतना

5. मध्य प्रदेश में किस दिनांक को विकास दिवस आयोजित किया गया था?

(a) 12 अप्रैल, 2013

(b) 6 अप्रैल, 2013

(c) 1 अप्रैल, 2013

(d) 15 अप्रैल, 2013

6. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची आवासीय इमारत कौन-सी है?

(a) रैडिसन स्क्रायर

(b) बॉम्बे हॉस्पिटल

(c) राजवाड़ा पैलेस

(d) पिनेकल ड्रीम्स

7. मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) बिहार

(c) उत्तर प्रदेश

(d) केरल

8. मध्य प्रदेश में संचालित स्वच्छता संग्राम अभियान का उद्देश्य क्या है?

(a) संपूर्ण होशंगाबाद जिले को खुले शौच से मुक्त करना

(b) संपूर्ण इंदौर जिले को कचरा तथा सीवेज से मुक्त करना

(c) संपूर्ण इंदौर जिले को खुले में शौच से मुक्त करना

(d) संपूर्ण होशंगाबाद जिले को खुले कचरे तथा सीवेज से मुक्त करना

9. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राज्य वेतन आयोग का गठन कब किया गया था?

(a) वर्ष 2007

(b) वर्ष 2008

(c) वर्ष 2009

(d) वर्ष 2010

10. मध्य प्रदेश में मसाला पार्क कहां स्थापित किया जा रहा है?

(a) विदिशा

(b) भोपाल

(c) छिंदवाड़ा

(d) रायसेन

11. दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन किस विषयों के साथ भोपाल, मध्य प्रदेश में शुरू हुआ था?

(a) हिंदी की संभावनाएं

(b) हिंदी जगत विस्तार और संभावनाएं

(c) हिंदी का विस्तार

(d) हिंदी जगत विस्तार और शुभकामनाएं

12. मध्य प्रदेश के किस जिले में शौर्य स्मारक निर्मित किया गया है?

(a) भोपाल

(b) देवास

(c) ग्वालियर

(d) इंदौर

13. मध्य प्रदेश के किस प्राचीन शहर को दसपुर को किस नाम से जाना जाता है?

(a) झाबुआ

(b) विदिशा

(c) भोपाल

(d) मंदसौर

14. मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित अमरकंटक का पौराणिक नाम क्या है?

(a) ऋक्ष पर्वत

(b) विंध्या पर्वत

(c) हिम पर्वत

(d) शिवालिक पर्वत

15. मध्य प्रदेश सरकार ने किसके साथ खुशी सूचकांक को विकसित करने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) आईआईटी मद्रास

(b) आईआईटी कानपुर

(c) आईआईटी खड़गपुर

(d) आईआईटी इंदौर

16. मध्य प्रदेश में एफिल टॉवर की एक संगमरमर प्रतिकृति कहां स्थित है?

(a) इंदौर के आकाशवाणी परिसर

(b) आदिनाथ मंदिर

(c) भोपाल के सेल फोन टॉवर

(d) ग्वालियर के संग्रहालय

17. मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातीय स्वास्थ्य के लिये समर्पित इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की क्षेत्रीय शाखा आर. एम. आर. सी. स्थित है?

(a) मंडला

(b) जबलपुर

(c) डिंडोरी

(d) झाबुआ

18. मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य वृक्ष के रूप में बरगद के पेड़ को कब घोषित किया है?

(a) वर्ष 1981

(b) वर्ष 1980

(c) वर्ष 1982

(d) वर्ष 1975

19. देश का पहला और दुनिया का चौथा डेटा सेंटर पार्क कहां स्थापित किया जाना प्रस्तावित है?

(a) भोपाल

(b) रीवा

(c) इंदौर

(d) जबलपुर

20. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्लास्टिक पार्क निर्माणाधीन है?

(a) गुना

(b) भोपाल

(c) अमलाहा (सीमोर)

(d) तामोट (रायसेन )

21. मध्य प्रदेश में पुरुषों के लिये पारंपरिक पोषाक कौन-सी है?

(a) धोती

(b) पगड़ी के साथ पाजामा

(c) पाजामा और कुर्ता

(d) पाजामा के साथ काला वेस्टकोट

22. मध्य प्रदेश के निम्न शहरों में से कौन-से शहर को मीट लवर्स पैराडाइस कहा जाता है?

(a) इंदौर

(b) देवास

(c) भोपाल

(d) जबलपुर

23. मध्य प्रदेश में आईटीसी के द्वारा स्थापित ग्रामीण मॉल्स चेन का क्या नाम है?

(a) भारत सागर

(b) चौपाल सागर

(c) मध्य सागर

(d) विंध्य सागर

24. वर्ष 2018 में सैन्य अभ्यास विनबेक्स-2018 मध्य प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया गया था?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) इंदौर

(d) जबलपुर

25. मध्य प्रदेश के किस गांव में 2016 में पहले मेगा फूड पार्क की स्थापना की गई?

(a) पनवा

(b) कोसाम्बा

(c) चिचोली

(d) बड़गांव

26. किस धार्मिक व पौराणिक ग्रंथ में दतिया जिले का दतियावाकर के रूप में उल्लेख प्राप्त होता है?

(a) वेद

(b) उपनिषद

(c) महाभारत

(d) रामायण

27. मध्य प्रदेश पशु नियंत्रण अधिनियम कब अधिनियमित किया गया था?

(a) वर्ष 1971

(b) वर्ष 1976

(c) वर्ष 1965

(d) वर्ष 1956

28. नूरजहां किस फल की दुर्लभ प्रजाति है, जिसकी खेती मध्य प्रदेश में की जाती है?

(a) संतरा

(b) सेव

(c) अमरुद

(d) आम

29. मध्य प्रदेश के किस जिले में नर्मदा हर्बल पार्क स्थापित किया गया है?

(a) होशंगाबाद

(b) नरसिंहपुर

(c) रायसेन

(d) जबलपुर

30. मध्य प्रदेश के किस जिले को मध्य प्रदेश के शिमला के रूप में जाना जाता है?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) शिवपुरी

(d) ग्वालियर

31. निम्नलिखित में से किसे विंध्य वैली के नाम से जाना जाता है?

(a) विंध्य पर्वतों के निकट का वन क्षेत्र

(b) एमपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्पादों के ब्रांड का नाम

(c) प्राइवेट मिनरल वॉटर कंपनी के ब्रांड का नाम

(d) वन क्षेत्र में विद्यालय का नाम

32. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 कब प्रभावी हुआ था?

(a) 1 मार्च, 2014

(b) 5 मार्च, 2014

(c) 5 अप्रैल, 2014

(d) 1 अप्रैल, 2014

33. विश्व की प्रथम भीली भाषा की फिल्म फैसला की शूटिंग मध्य प्रदेश में कहां की गई थी?

(a) नीमच

(b) छिंदवाड़ा

(c) झाबुआ

(d) उज्जैन

34. 31 मार्च, 2015 तक मध्य प्रदेश में बैंक लिंक्ड स्वसहायता समूह की अनुमानित कुल संख्या क्या है?

(a) एक लाख से कम

(b) 4-5 लाख

(c) 5 लाख से अधिक

(d) 2-3 लाख

35. मध्य प्रदेश में मत्स्य पालन अधिनियम कब अधिनियमित किया गया था?

(a) वर्ष 1948

(b) वर्ष 1937

(c) वर्ष 1945

(d) वर्ष 1956

36. मध्य प्रदेश में आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 9 नवंबर

(b) 9 सितंबर

(c) 9 अगस्त

(d) 9 अक्टूबर

37. विमुक्त जाति दिवस मध्य प्रदेश में किस दिनांक को मनाया जाता है?

(a) 31 अगस्त

(b) 15 जुलाई

(c) 15 सितम्बर

(d) 21 मार्च

38. किस भारतीय राज्य ने अभी हाल ही में विश्व पैंगोलिन दिवस पर एक भारतीय पैंगोलिन को रेडियो टेंगिग किया है?

(a) केरल

(b) मध्यप्रदेश

(c) उत्तराखण्ड

(d) बिहार

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post