मध्य प्रदेश में भाषा, साहित्य एवं प्रमुख साहित्यिक संस्थाएं MCQ प्रश्न और उत्तर | Language, Literature and Major Literary Institutions in MP

मध्य प्रदेश में भाषा, साहित्य एवं प्रमुख साहित्यिक संस्थाएं MCQ

"मध्य प्रदेश में भाषा, साहित्य एवं प्रमुख साहित्यिक संस्थाएं" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की भाषाओं, साहित्यिक परंपराओं, लोक साहित्य, प्रमुख साहित्यकारों, साहित्यिक आंदोलनों, और राज्य में स्थित प्रमुख साहित्यिक संस्थानों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है।
language-literature-literary-institutions-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो विषय को गहराई और स्पष्टता से समझने में मदद करेगी। यह सीरीज न केवल मध्य प्रदेश की भाषाई विविधता और साहित्यिक धरोहर का विश्लेषण प्रस्तुत करती है, बल्कि राज्य के सांस्कृतिक और बौद्धिक योगदान को भी रेखांकित करती है।
"मध्य प्रदेश में भाषा, साहित्य एवं प्रमुख साहित्यिक संस्थाएं" से संबंधित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को सशक्त बनाएगा, बल्कि आपको विषय पर पूर्ण समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो सकेंगे।
1. बुंदेलखंड के किस लोक कवि को 'बुंदेलखंड का जयदेव' कहा जाता है?

(a) पंडित जगनिक

(b) घाघ

(c) कवि ईसुरी

(d) गौरी शंकर द्विवेदी

2. बुंदेलखंड के लोक साहित्यकार पंडित जगनिक का संबंध है?

(a) रीतिकाल

(b) भक्तिकाल

(c) वीरगाथाकाल

(d) आदिकाल

3. बुंदेली साहित्य 'ईसुरी प्रकाश' का संकलन किसने किया?

(a) लोकेंद्र सिंह नागर

(b) कृष्णानंद गुप्त

(c) गौरीशंकर द्विवेदी

(d) इनमें से कोई नहीं

4. लोक कवि घाघ किस मुगल शासक के समकालीन थे?

(a) शाहजहां

(b) जहांगीर

(c) शाहआलम द्वितीय

(d) अकबर

5. बुंदेलखंड साहित्य में 'वृहत्रयी' में कौन सम्मिलित नहीं है?

(a) गंगाधर व्यास

(b) ख्यालीराम

(c) ईसुरी

(d) इनमें से कोई नहीं

6. 'निमाड़ी साहित्य का इतिहास' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) श्रीराम परिहार

(b) संत सिंगाजी

(c) जॉर्ज ग्रियर्सन

(d) श्रीनिवास शुक्ल

7. महाकवि कालिदास का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(a) सागर

(b) उज्जैन

(c) छतरपुर

(d) टीकमगढ़

8. रघुवंशम महाकाव्य के रचयिता कौन हैं?

(a) भवभूति

(b) कालिदास

(c) बाणभट्ट

(d) भर्तृहरि

9. कालिदास का प्रथम महाकाव्य कौन सा है?

(a) ऋतुसंहार

(b) मेघदूत

(c) अभिज्ञानशाकुंतलम

(d) कुमारसंभवम

10. कुमारसंभवम के पहले सर्ग की विषय वस्तु में क्या वर्णित है?

(a) गंगा यमुना नदी

(b) हिमालय पर्वत

(c) तारकासुर वध

(d) कार्तिकेय जन्म

11. कुमारसंभवम के किस सर्ग में 'ताड़का वध' का वर्णन है?

(a) पहले

(b) आठवें

(c) ग्यारहवें

(d) सत्रहवें

12. कालिदास के किस रचना की कथा महाभारत के आदिपर्व से ली गई है?

(a) मेघदूत

(b) ऋतुसंहार

(c) मालविकाग्निमित्रम

(d) अभिज्ञानशाकुंतलम

13. कालिदास की किस रचना में राजा पुरूरवा एवं अप्सरा उर्वशी की प्रेम कथा का वर्णन है?

(a) मेघदूत

(b) रघुवंशम्

(c) विक्रमोर्वशीयम

(d) ऋतुसंहार

14. महाकवि कालिदास की प्रथम नाट्य रचना कौन सी है?

(a) मालविकाग्निमित्रम

(b) अभिज्ञानशाकुंतलम

(c) विक्रमोर्वशीयम

(d) कुमारसंभवम

15. महाकवि कालिदास की प्रथम काव्य रचना कौन सी है?

(a) ऋतुसंहार

(b) मेघदूत

(c) मालविकाग्निमित्रम

(d) कुमारसंभवम

16. कालिदास की किस रचना में प्रकृति का मानवीकृत वर्णन किया गया है?

(a) मेघदूत

(b) ऋतुसंहार

(c) रघुवंशम्

(d) इनमें से कोई नहीं

17. मध्य प्रदेश के प्राचीन काल के साहित्यकार 'भर्तृहरि' किस राजा के ज्येष्ठ भ्राता थे?

(a) विक्रमादित्य

(b) चंद्रगुप्त

(c) दशरथ

(d) गोरखनाथ

18. नीतिशतक, श्रृंगार शतक, वैराग्य शतक नामक त्रिशतक कहानियां किसकी रचनाएं हैं?

(a) गोरखनाथ

(b) भर्तृहरि

(c) कालिदास

(d) पुरूरवा

19. भर्तृहरि की किस रचना में धन, अहंकार की निन्दा की गई है?

(a) वैराग्यशतक

(b) श्रृंगारशतक

(c) नीतिशतक

(d) भागवृती

20. भर्तृहरि की किस प्रसिद्ध रचना को त्रिकांडी भी कहा जाता है?

(a) नीतिशतक

(b) वैराग्यशतक

(c) वाक्यपदीय

(d) मीमांसा

21. शब्द धातु समीक्षा किसकी प्रसिद्ध रचना है?

(a) कालिदास

(b) बाणभट्ट

(c) भर्तृहरि

(d) भवभूति

22. भवभूति किस शासक के दरबारी कवि थे?

(a) चंद्रगुप्त

(b) यशोवर्मन

(c) चंद्रगुप्त

(d) हर्षवर्धन

23. प्राचीन भारत का मिल्टन किसे कहा जाता है?

(a) भवभूति

(b) बाणभट्ट

(c) कालिदास

(d) चाणक्य

24. महावीरचरित के रचनाकार कौन हैं?

(a) बाणभट्ट

(b) भवभूति

(c) कालिदास

(d) पद्माकर

25. निम्न में से कौन सा नाटक भवभूति का नहीं है?

(a) महावीरचरितम

(b) उत्तररामचरितम

(c) मालतीमाधव

(d) इनमें से कोई नहीं

26. बाणभट्ट किस भारतीय शासक के दरबारी कवि थे?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य

(b) कनिष्क

(c) हर्षवर्धन

(d) अशोक

27. निम्न में से कौन सी रचना बाणभट्ट की है?

(a) चंडिशतक

(b) पार्वती परिणय

(c) मुकुट ताड़ीतक

(d) उपरोक्त सभी

28. आचार्य केशवदास का जन्म कब हुआ था?

(a) 1457 ई.

(b) 1555 ई.

(c) 1650 ई.

(d) 1725 ई.

29. निम्न में से किस कवि को 'कठिन काव्य का प्रेत' कहा जाता है?

(a) कवि पद्माकर

(b) केशवदास

(c) राजा भोज

(d) भूषण

30. हिंदी साहित्य का प्रथम आचार्य किसे माना जाता है?

(a) केशवदास

(b) पद्माकर

(c) माखनलाल चतुर्वेदी

(d) बाणभट्ट

31. रामचंद्रिका की रचना किसने की?

(a) भूषण

(b) केशवदास

(c) बाणभट्ट

(d) भवभूति

32. निम्न में से केशवदास की कौन सी रचना एक प्रबंध काव्य है?

(a) विज्ञान गीता

(b) वीरसिंहदेव चरित

(c) जहांगीर रसचंद्रिका

(d) उपरोक्त सभी

33. निम्न में से किस कवि ने कवि प्रिया एवं रसिकप्रिया नामक मुक्तक की रचना की?

(a) केशवदास

(b) राजा भोज

(c) भूषण

(d) बाणभट्ट

34. किस कवि ने शिवा बावनी की रचना की?

(a) बाणभट्ट

(b) भूषण

(c) राजा भोज

(d) भवभूति

35. मध्य प्रदेश के मध्यकालीन साहित्यकारों में किस कवि का वास्तविक नाम घनश्याम था?

(a) पद्माकर

(b) केशवदास

(c) राजाभोज

(d) भूषण

36. वीररस के कवि भूषण के काव्य की भाषा क्या थी?

(a) ब्रज

(b) अवधी

(c) बुंदेली

(d) संस्कृत

37. निम्न में से कौन सी रचना कवि भूषण की नहीं है?

(a) शिवराज भूषण

(b) भूषण हजारा

(c) भूषण उल्लास

(d) इनमें से कोई नहीं

38. कवि पद्माकर का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(a) छतरपुर

(b) जबलपुर

(c) दमोह

(d) सागर

39. निम्न में से किस कवि ने गंगा लहरी, प्रबोध पचासा, राग रसायन जैसे ग्रंथों की रचना की?

(a) सुभद्रा कुमारी चौहान

(b) बाणभट्ट

(c) पद्माकर

(d) भूषण

40. परमार वंश के महान शासक राजा भोज ने किस ग्रंथ की रचना की?

(a) राग रसायन

(b) सरस्वतीकंठाभरण

(c) रामचंद्रिका

(d) कादंबरी

41. चंपूरामायण किस कवि द्वारा रचित काव्य है?

(a) कवि पद्माकर

(b) कालिदास

(c) राजा भोज

(d) भूषण

42. एक भारतीय आत्मा के नाम से प्रसिद्ध माखनलाल चतुर्वेदी जी का जन्म किस जिले में हुआ था?

(a) भोपाल

(b) होशंगाबाद

(c) रायसेन

(d) ग्वालियर

43. मध्य प्रदेश के आधुनिक साहित्यकार माखनलाल चतुर्वेदी के संदर्भ में असत्य कथन का चुनाव कीजिए-

(a) माखनलाल जी ने प्रभा और कर्मवीर समाचार पत्रों का संपादन किया।

(b) इन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया।

(c) इन्होंने खंडवा जिले में अध्यापक की नौकरी की।

(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

44. माखनलाल चतुर्वेदी की किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) हिमकिरिटनी

(b) समर्पण

(c) हिमतरंगिणी

(d) मरण ज्वार

45. माखनलाल चतुर्वेदी जी की किस कृति पर उन्हें देव पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) हिमतरंगिनी

(b) हिमकिरीटिनी

(c) समर्पण

(d) पुष्प की अभिलाषा

46. माखनलाल चतुर्वेदी जी को किस वर्ष पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) वर्ष 1960

(b) वर्ष 1963

(c) वर्ष 1965

(d) वर्ष 1968

47. माखनलाल रचित निम्न में से कौन सी रचना गद्य शैली की कृति है?

(a) मरणज्वार

(b) समर्पण

(c) साहित्य के देवता

(d) उठ नहान

48. हिंदी के प्रसिद्ध कवि गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कब हुआ था?

(a) वर्ष 1913

(b) वर्ष 1915

(c) वर्ष 1917

(d) वर्ष 1919

'चांद का मुंह टेढ़ा है' किस कवि की प्रसिद्ध रचना है?

(a) माखनलाल चतुर्वेदी

(b) सुभद्रा कुमारी चौहान

(c) गजानन माधव मुक्तिबोध

(d) बालकृष्ण शर्मा नवीन

50. कामायनी एक पुनर्विचार के रचनाकार कौन है?

(a) जयशंकर प्रसाद

(b) मुंशी प्रेमचंद

(c) गजानन माधव मुक्तिबोध

(d) सुभद्रा कुमारी चौहान

51. निम्न में से कौन सी रचना मुक्तिबोध का कहानी संग्रह है ?

(a) भूरी-भूरी खाक धूल

(b) काठ का सपना

(c) विपात्र

(d) चांद का मुंह टेढ़ा है

52. सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ था?

(a) वर्ष 1917

(b) वर्ष 1902

(c) वर्ष 1904

(d) वर्ष 1912

53. जलियांवाला बाग में बसंत किसकी प्रसिद्ध कविता है?

(a) कामता प्रसाद गुरु

(b) भवानी प्रसाद मिश्र

(c) सुभद्रा कुमारी चौहान

(d) बालकवि बैरागी

54. निम्नलिखित में से कौन सी रचना सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित है?

(a) मुकुल

(b) बिखरे मोती

(c) सीधे-साधे चित्र

(d) उपरोक्त सभी

55. पंडित बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' का जन्म कहां हुआ था?

(a) रायसेन

(b) श्योपुर

(c) शाजापुर

(d) भोपाल

56. पंडित बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' किस पत्रिका के सम्पादक रहे हैं?

(a) प्रताप

(b) प्रभा

(c) 'अ' एवं 'ब' दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

57. निम्न में से कौन राजभाषा आयोग के सदस्य थे?

(a) भवानी प्रसाद मिश्र

(b) डॉ. बशीर बद्र

(c) पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन

(d) नरेश मेहता

58. 'उर्मिला' नामक महाकाव्य की रचना किसने की?

(a) बालकृष्ण शर्मा नवीन

(b) भवानी प्रसाद मिश्र

(c) हरिशंकर परसाई

(d) कामता प्रसाद गुरू

59. बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' को किस वर्ष पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) वर्ष 1955

(b) वर्ष 1960

(c) वर्ष 1962

(d) वर्ष 1965

60. निम्न में से कौन सी रचना पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन की है?

(a) कुमकुम

(b) रश्मिरेखा

(c) प्राणर्पण

(d) उपरोक्त सभी

61. भवानी प्रसाद मिश्र का जन्म कब हुआ था?

(a) वर्ष 1897

(b) वर्ष 1913

(c) वर्ष 1983

(d) वर्ष 1923

62. भवानी प्रसाद मिश्र की प्रथम रचना कौन सी थी?

(a) त्रिकाल संध्या

(b) खुशबू के शिलालेख

(c) गीत फरोश

(d) मानसरोवर दिन

63. भवानी प्रसाद मिश्र की किस रचना के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) अंधेरी कविताएं

(b) गांधी पंचशती

(c) बुनी हुई रस्सी

(d) खुशबू के शिलालेख

64. प्रसिद्ध पर्यावरणविद् अनुपम मिश्र किस साहित्यकार के पुत्र थे?

(a) बालकृष्ण शर्मा

(b) प्रभु दयाल मिश्र

(c) कवि प्रदीप मिश्र

(d) भवानी प्रसाद मिश्र

65. निम्न में से कौन सी रचना भवानी प्रसाद मिश्र की है?

(a) त्रिकाल संध्या

(b) जिन्होंने मुझे रचा

(c) तुकों के खेल

(d) उपरोक्त सभी

66. प्रसिद्ध कविता संग्रह 'आस' की रचना किसने की थी?

(a) शरद जोशी

(b) कामता प्रसाद गुरू

(c) मुल्ला रामोजी

(d) डॉ. बशीर बद्र

67. उर्दू के प्रसिद्ध शायर डॉ. बशीर बद्र को किस वर्ष पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया?

(a) वर्ष 1994

(b) वर्ष 1995

(c) वर्ष 1999

(d) वर्ष 2001

68. निम्न में से कौन सी रचना डॉ. बशीर बद्र द्वारा रचित नहीं है?

(a) हिंदी तुम्हारे लिए

(b) उजाले अपनी राहों के

(c) रौशनी के घरौंदे

(d) इनमें से कोई नहीं

69. हरिशंकर परसाई का जन्म किस जिले में हुआ था?

(a) सिवनी

(b) छतरपुर

(c) सागर

(d) होशंगाबाद

70. वसुधा एवं प्रहरी नामक साहित्य मासिक पत्रिका का संपादन कार्य किसने किया?

(a) डॉ. बशीर बद्र

(b) हरिशंकर परसाई

(c) शरद जोशी

(d) कामता प्रसाद गुरू

71. विकलांग श्रद्धा का दौर किसकी रचना है?

(a) शरद जोशी

(b) हरिशंकर परसाई

(c) कवि प्रदीप

(d) नरेश मेहता

72. रानी नागफनी की कहानी नामक व्यंग के रचनाकार कौन है?

(a) कामता प्रसाद गुरु

(b) मुल्ला रामोजी

(c) चंद्रकांत देवताले

(d) इनमें से कोई नहीं

73. निम्न में से कौन सी रचना हरिशंकर परसाई द्वारा रचित निबंध है?

(a) ज्वाला और जल

(b) हंसते हैं रोते हैं

(c) भोलाराम का जीव

(d) काग भगोड़ा

74. शरद जोशी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(a) नीमच

(b) ग्वालियर

(c) उज्जैन

(d) सागर

75. शरद जोशी को पद्मश्री पुरस्कार कब प्रदान किया गया?

(a) वर्ष 1988

(b) वर्ष 1990

(c) वर्ष 1991

(d) वर्ष 1995

76. निम्न में से कौन सी रचना शरद जोशी द्वारा रचित है?

(a) सत्यप्रेम

(b) जिंदगी

(c) मैं और केवल मैं

(d) प्रसादपर्व

77. गुलाबी उर्दू शायरी का जन्मदाता किसे कहा जाता है?

(a) मुल्ला रामोजी

(b) कामता प्रसाद गुरु

(c) कवि प्रदीप

(d) चंद्रकांत देवताले

78. लाठी और भैंस किस साहित्यकार की प्रसिद्ध रचना है?

(a) कामता प्रसाद गुरू

(b) कवि प्रदीप

(c) मुल्ला रामोजी

(d) गिरिजाकुमार माथुर

79. मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार कामता प्रसाद गुरू का जन्म कहां हुआ था?

(a) दमोह

(b) छतरपुर

(c) सागर

(d) टीकमगढ़

80. कवि प्रदीप का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(a) सागर

(b) उज्जैन

(c) दमोह

(d) कटनी

81. 'दूर हटो ए दुनिया वालों हिंदुस्तान हमारा है' किस कवि की प्रसिद्ध रचना है?

(a) नरेश मेहता

(b) चंद्रकांत देवताले

(c) कवि प्रदीप

(d) भवानी प्रसाद मिश्र

82. 'हम होंगे कामयाब गीत' किसने लिखा है?

(a) कवि प्रदीप

(b) नरेश मेहता

(c) गिरिजाकुमार माथुर

(d) मुल्ला रामोजी

83. गिरिजाकुमार माथुर को किस रचना हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) हम होंगे कामयाब

(b) मैं वक्त के सामने

(c) नाश और निर्माण

(d) मंजीर

84. हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि चंद्रकांत देवताले का जन्म कहां हुआ था?

(a) बुरहानपुर

(b) बैतूल

(c) होशंगाबाद

(d) नरसिंहपुर

85. निम्न में से कौन सी रचना चंद्रकांत देवताले की नहीं है?

(a) पत्थर की बेंच

(b) दीवारों पर खून से

(c) उजाड़ में संग्रहालय

(d) इनमें से कोई नहीं

86. मध्य प्रदेश में रविंद्र भवन कहां स्थित है?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) जबलपुर

87. भोपाल स्थित भारत भवन के वागर्थ अंग किस लिए प्रसिद्ध है?

(a) ललित कलाओं का संग्रहालय

(b) प्रदर्शनों की सूची

(c) भारतीय कविता का केंद्र

(d) रचनात्मक लेखन की पीठ

88. मध्य प्रदेश साहित्य परिषद की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 1955

(b) वर्ष 1956

(c) वर्ष 1954

(d) वर्ष 1958

89. मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 1976

(b) वर्ष 1969

(c) वर्ष 1959

(d) वर्ष 1984

90. मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की स्थापना कब की गई थी?

(a) वर्ष 1976

(b) वर्ष 1954

(c) वर्ष 1969

(d) वर्ष 1985

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post