मध्य प्रदेश में लोक कला एवं लोक संस्कृति MCQ प्रश्न और उत्तर | Folk Art and Folk Culture in Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश में लोक कला एवं लोक संस्कृति MCQ

"मध्य प्रदेश में लोक कला एवं लोक संस्कृति" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की लोक कला और लोक संस्कृति से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे राज्य की पारंपरिक नृत्य, संगीत, लोक कला रूप, हस्तशिल्प, त्योहार, और सांस्कृतिक धरोहर।
folk-art-culture-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज मध्य प्रदेश की लोक कला और संस्कृति के ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से लेकर समकालीन परिवर्तनों तक की पूरी जानकारी प्रदान करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मध्य प्रदेश की लोक कला एवं लोक संस्कृति से संबंधित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको राज्य की सांस्कृतिक धरोहर की पूरी समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
1. तमाशा लोकनाट्य मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से संबंधित है?

(a) निमाड़

(b) मालवा

(c) बघेलखंड

(d) बुंदेलखंड

2. मध्य प्रदेश के राजकीय लोकनाट्य माच की उद्भव भूमि रही है?

(a) उज्जैन

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) जबलपुर

3. मालवांचल के प्रमुख लोकनाट्य माच में अभिनय शैल मूलतः ढोलक वाद्य यंत्रों की तालों पर निर्भर होती है तथा गायक कलाकारों के साथ बैठे टेक झेलने वालों का सामूहिक स्वर क्या कहलाता है?

(a) सोहबत

(b) भ्रंकस

(c) झेला

(d) गुरूगादी

4. स्वांग लोकनाट्य के एक विशिष्ट रूप द्वारा द्वारी का प्रचलन मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र व मालवांचल में प्रचलित रहा है, जिसमें किसके चरित्र का अभिनय विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाता है?

(a) श्री राम

(b) श्री कृष्ण

(c) श्री गणेश

(d) भगवान शिव

5. मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में पारसी शैली पर आधारित कंसवधोत्सव की परंपरा का निर्वहन गोवर्धन नाथ मंदिर के प्रांगण में किया जाता है, जिसका सर्वप्रथम सूत्रपात किसने किया था?

(a) सुमेर सिंह सुमन

(b) हफीज खान

(c) जगदीश धाकड़

(d) स्वर्गीय मोतीलाल मेहता

6. मध्य प्रदेश के मालवा तथा अन्य अंचलों में तुर्रा कलंगी एक अभूतपूर्व प्रचलित लोकनाट्य रहा है, जिसमें तुर्रा व कलंगी को किसका प्रतीक माना जाता है?

(a) शिव और शक्ति

(b) भक्ति और संगीत

(c) शिव और दानव

(d) भक्ति और शक्ति

7. मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र का पारंपरिक रूप से लोकनाट्य है?

(a) गम्मत

(b) रामदंगल

(c) चार-बैत

(d) माच

8. मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र का काठी एक सशक्त लोकनाट्य है, जिसका मुख्य स्वरूप कैसा होता है?

(a) संगीत प्रधान

(b) वाद्य प्रधान

(c) नृत्य प्रधान

(d) हास्य प्रधान

9. मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में पूर्णतः महिला-परक लोक प्रहसन कौन सा है?

(a) ठोठ्या

(b) फुटैया

(c) पाती स्वांग

(d) खमरास

10. मध्य प्रदेश के बघेलखंड क्षेत्र में कृष्णलीला आधारित प्रमुख लोकनाट्य है?

(a) नोटंकी

(b) जिंदवा

(c) हिंगाला

(d) मनसुखा

11. मध्य प्रदेश के बघेलखंड क्षेत्र में कौन सा जनजाति लोकनाट्य गोंड जनजाति द्वारा किया जाता है?

(a) नाचा

(b) हिंगाला

(c) छाहुर

(d) नौटंकी

12. भारत के हिंदी प्रदेशों में प्रथम रंग मंडल के रूप में भारत भवन के रंग मंडल की स्थापना कब हुई?

(a) 1 जुलाई, 1981

(b) 23 अगस्त, 1982

(c) 9 सितंबर, 1981

(d) 18 मई, 1982

13. मध्य प्रदेश के भोपाल में राष्ट्रीय एकता की भावना के प्रसार व शहीदों के बलिदान के प्रति जनता को जागरूक बनाने के उद्देश्य से स्वराज संस्थान संचालनालय की स्थापना कब की गई?

(a) 1 जून, 1998

(b) 1 मार्च, 1998

(c) 1 मई, 1998

(d) 1 अप्रैल, 1998

14. मध्य प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कालीदास समारोह स्वर्गीय पद्मभूषण पं. सूर्यनारायण के प्रयासों से कब प्रारंभ किया गया?

(a) वर्ष 1948

(b) वर्ष 1958

(c) वर्ष 1968

(d) वर्ष 1978

15. मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पश्चात वर्ष 1957 में प्रदेश में सर्वप्रथम किस फिल्म की शूटिंग की गई थी?

(a) भोपाल एक्सप्रेस

(b) सूरमा भोपाली

(c) डकैत

(d) नया दौर

16. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में बच्चे के जन्म के मांगलिक अवसर पर कौन सा लोकनृत्य किया जाता है?

(a) बधाई नृत्य

(b) राई नृत्य

(c) कनाडा नृत्य

(d) ढिमरियाई नृत्य

17. बुंदेलखंड क्षेत्र में धोबी जनजाति द्वारा वैवाहिक अवसरों पर किया जाने वाला कनाडा नृत्य किस भगवान से संबंधित है?

(a) श्री हरदोल

(b) श्री कृष्ण

(c) श्री राम

(d) श्री विष्णु

18. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के अवसर पर कुंवारी कन्याओं द्वारा सुयोग्य वर की प्रार्थना हेतु कौन सा नृत्य किया जाता है?

(a) नौरता नृत्य

(b) बरेदी नृत्य

(c) लाकौर नृत्य

(d) रवाला नृत्य

19. मध्य प्रदेश के बघेलखंड क्षेत्र में विवाह के अवसर पर साजन-सजनाई नृत्य किया जाता है, जिसे अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) कहेरा नृत्य

(b) कलसा नृत्य

(c) केमाली नृत्य

(d) दादर नृत्य

20. मध्य प्रदेश के बघेलखंड क्षेत्र में कुंवारी कन्याओं द्वारा ग्रीष्म ऋतु के समापन व वर्षा ऋतु के आगमन पर वर्षा बुलाने के उद्देश्य से कौन सा नृत्य किया जाता है?

(a) दौगरा नृत्य

(b) केमाली नृत्य

(c) कलसा नृत्य

(d) दादर नृत्य

21. मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल में पुरुष प्रधान लहंगी नृत्य किस माह में किया जाता है?

(a) श्रावण मास

(b) कार्तिक मास

(c) माघ मास

(d) फाल्गुन मास

22. मध्य प्रदेश के मालवांचल में पुरुषपरक किसानों का प्रमुख लोकनृत्य है?

(a) गरबा नृत्य

(b) अन्ट्या नृत्य

(c) रजवाड़ी नृत्य

(d) छला नृत्य

23. मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में गणगौर नृत्य किस माह में किया जाता है?

(a) आषाढ़ माह

(b) चैत्र माह

(c) कुंवार माह

(d) पौष माह

24. मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में काठी नृत्य जो देवी पार्वती की उपासना के उपलक्ष्य में किया जाता है, इसमें काठी माता की उपासना करने वाले को क्या कहा जाता है?

(a) खोरदार

(b) भगत

(c) मंडोला

(d) रजुल्ला

25. मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र का वह लोकनृत्य जिसका नामकरण शहनाई से मिलते-जुलते फेफरया वाद्य यंत्र के आधार पर पड़ा है?

(a) फेफरया

(b) मांडल्या

(c) अन्ट्या

(d) गणगौर

26. मध्य प्रदेश में निवास करने वाली कोरकू जनजाति द्वारा चैत्र-वैशाख में किया जाने वाला सर्वप्रिय लोक नृत्य कौन सा है?

(a) मांडल्या नृत्य

(b) फेफरया नृत्य

(c) गरबा नृत्य

(d) ढांढल नृत्य

27. मध्य प्रदेश में निवास करने वाली बैगा जनजाति द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य किया जाता है?

(a) ठाठ्या

(b) चाचरी

(c) गरबा नृत्य

(d) सैला नृत्य

28. भील जनजाति द्वारा भगोरिया पर्व के अवसर पर भगोरिया हाटों में कौन सा नृत्य किया जाता है?

(a) फाग नृत्य

(b) सैला नृत्य

(c) भड़ौनी नृत्य

(d) डोहिया नृत्य

29. मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग अर्थात गोंडवांचल क्षेत्र में गोंड जनजाति द्वारा धान की फसल कटने के अवसर पर कौन सा नृत्य तोते को संबोधित गीतों पर किया जाता है?

(a) सुआ नृत्य

(b) बिरहा नृत्य

(c) सजनी नृत्य

(d) सैला नृत्य

30. मध्य प्रदेश में कोल जनजाति का सर्वप्रिय लोकनृत्य है?

(a) सुआ नृत्य

(b) सजनी नृत्य

(c) बिलमा नृत्य

(d) कोलदहका नृत्य

31. मध्य प्रदेश के किस जिले में ढोकरा शिल्पकला प्रचलित है?

(a) बैतूल

(b) मंडला

(c) कटनी

(d) सीहोर

32. अमेरिका में बिकने वाली मूर्ति रामदरबार के मूर्तिकार कौन हैं?

(a) मिथिलेश शुक्ल

(b) विनोद तिवारी

(c) मुकेश यादव

(d) दिनेश शर्मा

33. 'प्रेम और विरह में पड़ी स्त्री' का चित्र किन गुफाओं की चित्रकारी को दर्शाता है?

(a) उदयगिरि की गुफाएं

(b) मारा की गुफाएं

(c) बाघ की गुफाएं

(d) पांडव की गुफाएं

34. बोधिसत्व पद्मापाणी का चित्र किन गुफाओं की विशेषता है?

(a) पांडव की गुफाएं

(b) मारा की गुफाएं

(c) बाघ की गुफाएं

(d) भेड़ाघाट की गुफाएं

35. मध्य प्रदेश में भरथरी किस क्षेत्र का लोकगायन है?

(a) निमाड़

(b) बघेलखंड

(c) मालवा

(d) बुदेलखंड

36. सूरजबाई खांडे का संबंध किस लोकगायन से है?

(a) निमाड़

(b) भरथरी

(c) बुंदेलखंड

(d) बघेलखंड

37. श्री प्रहलाद सिंह किस लोक गायन हेतु प्रसिद्द हैं?

(a) बरसाती बारता

(b) नाथपंथी गायन

(c) फाग गायन

(d) निर्गुणी गायन

38. निम्न में से कौन सा लोक गायन मालवा क्षेत्र से संबंधित है?

(a) आल्हा गायन

(b) बसदेवा गायन

(c) गरबा-गरबी

(d) संजा गीत

39. मालवा क्षेत्र में हीड़ गायन की प्रथा किस माह में आयोजित होती है?

(a) श्रावण

(b) फाल्गुन

(c) भाद्रपद

(d) इनमें से कोई नहीं

40. निम्न में से कौन सा लोक गायन गद्य और पद्य दोनों शैली में गाया जाता है?

(a) बरसाती-बारता

(b) लोकगीत

(c) गरबा गरबा

(d) बिरहा गायक

41. कलगी-तुर्रा लोक गायन मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में गाया जाता है?

(a) बुंदेलखंड

(b) बघेलखंड

(c) निमाड़ी

(d) इनमें से कोई नहीं

42. निम्न में से किस लोकगायन में अखाड़े होते हैं?

(a) नाथपंथी गायन

(b) संत सिंगाजी भजन

(c) कलगी-तुर्रा

(d) गरबा-गरबी

43. मृदंग और झांझ के साथ उच्च स्वर में गाया जाने वाला लोक गायन है-

(a) आल्हा गायन

(b) बिरहा गायन

(c) संजा गीत

(d) संत सिंगाजी भजन

44. निम्न में से कौन सा लोक गायन निमाड़ क्षेत्र से संबंधित है?

(a) बसदेवा

(b) बिरहा

(c) नाथपंथी

(d) संजा

45. निमाड़ क्षेत्र में गाया जाने वाला मसाण्या लोकगीत किस अवसर में गाया जाता है?

(a) विवाह

(b) उत्सव

(c) मृत्यु

(d) युद्ध

46. गरबा : गरबी लोक गायन किस क्षेत्र में प्रचलित है?

(a) बघेलखंड

(b) बुंदेलखंड

(c) मालवा

(d) निमाड़

47. आल्हा गायन के प्रमुख वाद्य यंत्र हैं?

(a) सितार-तबला

(b) बांस-चिकारा

(c) ढोलक-नगाड़े

(d) उपरोक्त सभी

48. बुंदेलखंडी लोकगीत 'लमटेरा' को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) भोलागीत

(b) बंबुलिया

(c) बिरहा

(d) (a) एवं (b) दोनों

49. निम्न में से किस लोकगीत में महाभारत की कथाएं गाई जाती हैं?

(a) जगदेव गायन

(b) देवारी गायन

(c) बैरायट गायन

(d) बसदेवा गायन

50. निम्न में से किस लोकगीत की विषय वस्तु राधा कृष्ण के प्रेम-प्रसंग में आधारित होती है?

(a) देवारी गायन

(b) बैरायट गायन

(c) बिरहा गायन

(d) बसदेवा गायन

51. निम्न में से कौन सा एक बुंदेलखंडी लोकगीत है?

(a) पंडवानी

(b) बांस गीत

(c) बरसाती बारता

(d) जगदेव का पुवारा

52. फाग गीत किस क्षेत्र में प्रचलित है?

(a) बघेलखंड

(b) निमाड़

(c) बुंदेलखंड

(d) उपर्युक्त सभी

53. हरदौल की मनौती लोकगीत किस क्षेत्र में प्रचलित है?

(a) बुंदेलखंड

(b) बघेलखंड

(c) मालवा

(d) (a) एवं (b) दोनों

54. बघेलखंड में प्रचलित लोक गीत 'बसदेवा' किस जाति द्वारा गाया जाता है?

(a) मोरध्वज

(b) हरबोले

(c) मनौती

(d) भील

55. मध्य प्रदेश में बिरहा गायन किस क्षेत्र से संबंधित है?

(a) बुंदेलखंड

(b) बघेलखंड

(c) निमाड़

(d) मालवा

56. बघेलखंड में प्रचलित फाग गायन में मुख्य भागीदारी किसकी होती है?

(a) स्त्री

(b) पुरुष

(c) समूह

(d) इनमें से कोई नहीं

57. मध्य प्रदेश में बांस लोकगीत किस क्षेत्र में गाया जाता है?

(a) बुंदेलखंड

(b) बघेलखंड

(c) मालवा

(d) उपरोक्त सभी

58. निम्न में से कौन सा बघेलखंड में जनजातियों द्वारा गाया जाने वाला एक गीत है?

(a) फाग

(b) सीदेव

(c) बिरहा

(d) रेलो

59. निम्न में से कौन सा लोकगीत बघेलखंड क्षेत्र संबंधित है?

(a) बरसाती-बारता

(b) बैरायट

(c) पंडवानी

(d) भरथरी

60. प्रसिद्ध लोक गायक तीजनबाई का संबंध किस लोकगीत से है?

(a) आल्हा गायन

(b) बिरहा गायन

(c) पंडवानी

(d) घोटूल पाटा

61. निम्न में से किस लोक गायक का संबंध पंडवानी लोकगीत से है?

(a) शांति बाई चेलकने

(b) उषा बाई बारले

(c) पुनिया बाई

(d) उपरोक्त सभी

62. वेदमती शैली के लोकगीत का संबंध किस लोक गायन से है?

(a) आल्हा गायन

(b) निर्गुणी गायन

(c) पंडवानी

(d) घोटूल पाटा

63. बघेलखंड का लोकगीत घोटूल-पाटा किस अवसर में गाया जाता है?

(a) विवाह

(b) उत्सव

(c) मृत्यु

(d) जन्म

64. आड़ा-खड़ा व रजवाड़ी मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?

(a) बुन्देलखंड

(b) बघेलखंड

(c) मालवा

(d) निमाड़ी

65. मटकी नृत्य मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?

(a) बुंदेलखंड

(b) बघेलखंड

(c) निमाड़

(d) मालवा

66. झोला तथा झालरिया मध्य प्रदेश के किस लोकनृत्य की शैलियां हैं?

(a) मटकी

(b) गणगौर

(c) दादर

(d) कलसा

67. ढाक वाद्ययंत्र का मध्य प्रदेश के किस लोक नृत्य में प्रयोग किया जाता है?

(a) माडल्या

(b) गणगौर

(c) काठी

(d) फेफरिया

68. माडल्या मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?

(a) बुंदेलखंड

(b) मालवा

(c) बघेलखंड

(d) निमाड़

69. निमाड़ क्षेत्र का डंडा नाच मुख्यतः किसके द्वारा किया जाता है?

(a) महिलाओं

(b) अहीरों

(c) कृषकों

(d) व्यापारियों

70. मध्य प्रदेश में कानड़ा नृत्य किस जाति के लोगों द्वारा किया जाता है?

(a) अहीर

(b) बैगा

(c) धोबी

(d) तेली

71. बधाई नृत्य मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?

(a) मालवा

(b) बघेलखंड

(c) बुंदेलखंड

(d) निमाड़

72. राई मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का प्रसिद्ध लोकनृत्य है?

(a) मालवा

(b) बुन्देलखंड

(c) बघेलखंड

(d) निमाड़

73. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रचलित सैरा नृत्य है-

(a) स्त्री प्रधान

(b) पुरुष प्रधान

(c) समूह

(d) इनमें से कोई नहीं

74. कत्थक के समान परिचालन मध्य प्रदेश के किस लोक नृत्य की विशेषता है?

(a) राई नृत्य

(b) गणगौर नृत्य

(c) ढिमराई नृत्य

(d) परधौनी नृत्य

75. परधौनी नृत्य किस जाति के लोगों के द्वारा किया जाता है-

(a) मुड़िया

(b) बैगा

(c) गोंड

(d) भील

76. निम्न में से कौन सा लोक नृत्य बघेलखंड क्षेत्र में किया जाता है?

(a) बधाई

(b) मटकी

(c) दादर

(d) सैरा

77. निम्न में से कौन से नृत्य की एक विशेष मुद्रा 'फुरहरी' है?

(a) कलसा

(b) दादर

(c) केहरा

(d) कानडा

78. विवाह के समय बारात के स्वागत हेतु बघलेखंड क्षेत्र में किया जाने वाला लोकनृत्य है-

(a) दादर

(b) बिरहा

(c) मटकी

(d) कलसा

79. मध्य प्रदेश के किस नृत्य को अहिराई नृत्य भी कहा जाता है?

(a) बिरहा

(b) दादर

(c) मटकी

(d) कलसा

80. मध्य प्रदेश के किस नृत्य को साजन सजना नृत्य भी कहते हैं?

(a) दादर नृत्य

(b) कलसा नृत्य

(c) केमाली नृत्य

(d) बिरहा नृत्य

81. 'लोकनृत्यों का राजा' किसे कहा जाता है?

(a) बिरहा

(b) करमा

(c) रीना

(d) गरबी

82. निम्न में से कौन करमा नृत्य की शैली है-

(a) रागनी

(b) झूमर

(c) लंगड़ा

(d) उपरोक्त सभी

83. गिनीज बुक में शामिल होने वाला मध्य प्रदेश का पहला लोक नृत्य कौन सा है?

(a) पूजा नृत्य

(b) करमा नृत्य

(c) रीना नृत्य

(d) भड़म नृत्य

84. निम्न में से कौन सा नृत्य मध्य प्रदेश की बैगा जनजाति द्वारा किया जाता है?

(a) भील

(b) गौंड

(c) बैगा

(d) कोरकू

85. रीना नृत्य किस जनजाति का पारंपरिक नृत्य है?

(a) भील

(b) पनिका

(c) कोरकू

(d) गौंड

86. 'टिकोरा' वाद्य यंत्र किस लोकनृत्य में प्रयोग किया जाता है?

(a) सैला

(b) कहरवा

(c) डोहा नृत्य

(d) गरबी नृत्य

87. निम्न में से कौन सा लोकनृत्य एक पुरुष प्रधान लोक नृत्य है?

(a) रासलीला

(b) सैला

(c) रीना

(d) माडल्या

88. निम्न में से कौन सा लोक नृत्य प्रकृति पूजा के अवसर में किया जाता है?

(a) पूजा नृत्य

(b) सैला नृत्य

(c) रीना नृत्य

(d) गरबी नृत्य

89. मध्य प्रदेश की जनजातियों में लोकप्रिय डोहा नृत्य किया जाता है?

(a) पुरुषों द्वारा

(b) स्त्रियों द्वारा

(c) पुरुष स्त्री के समूह द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

90. मध्य प्रदेश की भारिया जनजाति का लोकप्रिय नृत्य कौन सा है?

(a) सैला

(b) रीना

(c) करमा

(d) भड़म

91. निम्न में से कौनसा एक उरांव जनजाति का लोकनृत्य है?

(a) गरबी नृत्य

(b) करमा नृत्य

(c) पूजा नृत्य

(d) कहरवा नृत्य

92. मध्य प्रदेश के लोकनाट्य माच का प्रणेता किसे कहा जाता है?

(a) सुखराम यति

(b) मुकुन्दराम सेठ

(c) बालमुकुंद जी

(d) शिवरामजी

93. मध्य प्रदेश की लोक कलाओं में भवई क्या है?

(a) लोकनृत्य

(b) लोकनाट्य

(c) लोकगायन

(d) चित्रकला

94. गम्मत लोकनाट्य मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से प्रचलित है?

(a) मालवा

(b) निमाड़

(c) बुंदेलखंड

(d) बघेलखंड

95. राधा-कृष्ण की प्रेम-क्रीड़ाओं का प्रदर्शन किस लोकनाट्य में होता है?

(a) भवई

(b) गम्मत

(c) निमाड़

(d) रासलीला

96. भूरी भैंस, दाऊद, मरघट के मसान किस लोकनाट्य से संबंधित हैं?

(a) अखाड़ा

(b) स्वांग

(c) रासलीला

(d) मनसुखा

97. मध्य प्रदेश के किस लोक नाट्य में शारीरिक गतिवधियों का प्रदर्शन होता है?

(a) जिंदबा

(b) अखाड़ा

(c) मनसुखा

(d) रास

98. खम्ब स्वांग विशेष रूप से किस जनजाति का लोकनाट्य है?

(a) भील

(b) सहरीया

(c) कोरकू

(d) गोंड

99. स्वांग मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नाट्य है?

(a) मालवा

(b) निमाड़

(c) विंध्य

(d) बुंदेलखंड

100. मनसुखा लोकनाट्य मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से संबंधित है?

(a) बुंदेलखंड

(b) निमाड़

(c) बघेलखंड

(d) मालवा

101. निम्न में से किस लोक नाट्य के प्रदर्शन हेतु मंच की आवश्यकता नहीं होती है?

(a) जिंदबा

(b) अखाड़ा

(c) छाहुर

(d) हिंगोला

102. बहलोल लोकनृत्य को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) जिंदबा

(b) लकड़बग्घा

(c) हिंगोला

(d) मनसुखा

104. निम्न में से किस नाट्य का प्रदर्शन मध्य प्रदेश के बघेलखंड क्षेत्र में होता है?

(a) ढोला मारू

(b) पंडवानी

(c) लकड़बग्घा

(d) छाहुर

105. मध्य प्रदेश में किस लोकनाट्य की मुख्य विषय-वस्तु सामंती व्यवस्था को उजागर करना है?

(a) नौटंकी

(b) हिंगोला

(c) रास

(d) छाहुर

106. नौटंकी नामक लोकनाट्य में प्रमुख पात्र को क्या कहा जाता है?

(a) विदूषक

(b) रंगा

(c) गंगा

(d) मनसुखा

107. हाथरसी शैली का संबंध किस लोकनाट्य से है?

(a) लकड़बग्घा

(b) नौटंकी

(c) मनसुखा

(d) हिंगोला

108. कालिया नाग प्रसंग का प्रदर्शन किस लोकनाट्य में किया जाता है?

(a) हिंगोला

(b) रास

(c) स्वांग

(d) गम्मत

109. संजा चित्रकला किस क्षेत्र से संबंधित है?

(a) निमाड़

(b) बुंदेलखंड

(c) बघेलखंड

(d) मालवा

110. 'जलेबी की जोड़' का संबंध मध्य प्रदेश की किस चित्रकला से है?

(a) दिवासा

(b) मांडना

(c) संजा

(d) पागल्या

111. निम्न में से किस चित्रकला का उद्देश्य घर में आने वाली बाधाओं और संकटों को रोकना है?

(a) पगल्या

(b) सवनाही

(c) मोरधन

(d) सुरैती

112. त्रिभुज, चतुर्भुज तथा व्रत आकृतियों का अंकन किस चित्रकला में पाया जाता है?

(a) दिवासा

(b) मांडना

(c) सवनाही

(d) चित्रावण

113. निम्न में से कौन मध्य प्रदेश की एक भित्ति चित्रकला है?

(a) थापा

(b) मोरधन

(c) दिवासा

(d) तिलंगा

114. चित्रावण चित्रकला मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र संबंधित है?

(a) मालवा

(b) बघेलखंड

(c) निमाड़

(d) बुंदेलखंड

115. मध्य प्रदेश में पगल्या किस अंचल की लोकचित्र कला हैं?

(a) बुन्देलखण्ड

(b) निमाड़

(c) मालवा

(d) बघेलखण्ड

116. निमाड़ अंचल की किस प्रसिद्ध चित्रकला में चांद, सूरज एवं स्वास्तिक की आकृतियां बनाई जाती हैं?

(a) मोरधन

(b) कंचाली

(c) जिरोती

(d) थापा

117. निम्न में से कौन सी चित्रकला निमाड़ अंचल से संबंधित है?

(a) ईरत

(b) मोरधन

(c) कंचाली भरना

(d) उपरोक्त सभी

118. निम्न में से क्या एक लोक चित्रकला है?

(a) अखाड़ा

(b) थापा

(c) कंघी

(d) मटकी

119. निम्न में से मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की लोक चित्रकला है-

(a) थापा

(b) दिवासा

(c) सुरैती

(d) तिलंगा

120. नौरता मध्य प्रदेश के किस अंचल की लोक चित्रकला है?

(a) बघेलखंड

(b) बुंदेलखंड

(c) मालवा

(d) निमाड़

121. गोधन: गोवर्धन संबंधी बुंदेलखंड क्षेत्र की आकृति किस पर्व से संबंधित है?

(a) होली

(b) दशहरा

(c) दीपावली

(d) रक्षाबंधन

122. मध्य प्रदेश की कला के संबंध में 'मामूलिया' क्या है?

(a) लोकनाट्य

(b) लोकनृत्य

(c) लोकचित्र

(d) शिल्पकला

123. निम्न में से कौन सा विकल्प बघेलखंड अंचल की चित्रकला को दर्शाता है?

(a) कोहबर

(b) सुरैती

(c) थापा

(d) दिवासा

124. निम्न में से कौनसा विकल्प बघेलखंड की चित्रकला से संबंधित है?

(a) छठी चित्र

(b) तिलंगा चित्र

(c) नेऊरा नमें

(d) उपरोक्त सभी

125. मध्य प्रदेश के किन जिलों में मिट्टी शिल्प बनाए जाते हैं?

(a) धार

(b) झाबुआ

(c) शहडोल

(d) उपरोक्त सभी

126. मध्य प्रदेश में काष्ठ शिल्प की समृद्ध परंपरा रही है-

(a) मंडला

(b) बैतूल

(c) होशंगाबाद

(d) उपरोक्त सभी

127. बटहोली नामक प्रसिद्ध पात्र किस धातु के बने होते हैं?

(a) चांदी

(b) तांबा

(c) कांसा

(d) पीतल

128. मध्य प्रदेश में टरोकोटा शिल्प के लिए प्रसिद्ध है-

(a) रीवा

(b) सतना

(c) जबलपुर

(d) मंडला

129. मध्य प्रदेश में लाख शिल्प हेतु प्रसिद्ध है?

(a) रतलाम

(b) मंदसौर

(c) महेश्वर

(d) उपरोक्त सभी

130. मध्य प्रदेश में चंदेरी प्रसिद्ध है-

(a) आभूषण हेतु

(b) बर्तनों हेतु

(c) साड़ियों हेतु

(d) दरवाजे हेतु

131. मध्य प्रदेश में बुधनी घाट किस कला हेतु प्रसिद्ध है?

(a) छीपा शिल्प

(b) हस्त शिल्प

(c) खराद शिल्प

(d) बांस शिल्प

132. मध्य प्रदेश में गुड़िया शिल्प हेतु कौन सा नगर प्रसिद्ध है?

(a) सागर

(b) ग्वालियर

(c) छतरपुर

(d) पन्ना

133. उज्जैन का छीपा शिल्प वस्तुतः क्या कहलाता है?

(a) कागज पर हल्दी के द्वारा उकेरा गया शिल्प

(b) हाथ के द्वारा कपड़े पर उकेरा गया शिल्प

(c) साड़ी पर विभिन्न प्रकार के प्रकृति संबंधी शिल्प

(d) पीतल एवं तांबे से निर्मित कलात्मक वस्तुएं

134. मध्य प्रदेश में महेश्वरी साड़ी को स्थापित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) ताराबाई

(b) कन्नाबाई

(c) कुटोबाई

(d) अहिल्याबाई

135. मध्य प्रदेश में शिल्पकला एवं उसके प्रसिद्ध केंद्र का चुनाव कीजिए-

(a) पीतल शिल्प- नरसिंहपुर

(b) धातु शिल्प- सतना

(c) सुपारी शिल्प- रीवा

(d) उपरोक्त सभी

136. भरेवा शिल्प हेतु मध्य प्रदेश का कौन सा जिला प्रसिद्ध है?

(a) होशंगाबाद

(b) नरसिंहपुर

(c) खंडवा

(d) बैतूल

137. मध्य प्रदेश में कंघी कला आविष्कारक जनजाति मानी जाती है-

(a) मुड़िया

(b) भील

(c) बंजारा

(d) कोरकू

138. मध्य प्रदेश में मुख्य रूप से किसानों का पर्व कौन सा है?

(a) दीपावली

(b) दशहरा

(c) हरेली

(d) गंगादशमी

139. निम्न में से कुंवारी लड़कियों द्वारा कौन सा पर्व मनाया जाता है?

(a) विवाह उत्सव

(b) संजा व मामुलिया

(c) नवरात्रि

(d) लारूकाज

140. भील जनजाति के युवक-युवतियां किस पर्व में अपना जीवन साथी का चुनाव करते हैं?

(a) मेघनाथ

(b) होली

(c) भगोरिया

(d) उपरोक्त सभी

141. नयी फसल पकने में कौन सा पर्व मनाया जाता है?

(a) नोरता

(b) हरेली

(c) नवान्न

(d) गणगौर

142. संजा (मामूलिया) कुंवारी लड़कियों का उत्सव है, यह कितने दिनों तक चलने वाला पर्व है?

(a) 9 दिन

(b) 11 दिन

(c) 13 दिन

(d) 16 दिन

143. शबरी कुंभ उत्सव का आयोजन किस नदी से संबंधित है?

(a) ताप्ती

(b) चंबल

(c) नर्मदा

(d) शक्कर

144. मध्य प्रदेश में किस जनजातीय समूह द्वारा मेघनाद पर्व मनाया जाता है?

(a) गोंड आदिवासी

(b) भील आदिवासी

(c) बेगा आदिवासी

(d) कोरकू आदिवासी

145. मध्य प्रदेश में गोवर्धन पूजा कब की जाती है?

(a) दीपावली के 1 दिन पहले

(b) दीपावली के दिन

(c) दीपावली के 2 दिन पहले

(d) दीपावली के दूसरे दिन

146. गणगौर पर्व पर किस देवी-देवता की पूजा की जाती है ?

(a) ब्रह्मा और सरस्वती की

(b) विष्णु और लक्ष्मी की

(c) शिव और पार्वती की

(d) कृष्ण और राधा की

147. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) घडल्या-अविवाहित युवक

(b) घड़ल्यां-अविवाहित युवतियां

(c) नीरजा स्त्री-पुरुष

(d) आखातीज-अविवाहित युवतियां

148. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन असत्य है?

(a) नीरजा त्योहार दशहरा के पूर्व 9 दिन तक मनाया जाता है।

(b) नीरजा त्यौहार में दुर्गा की पूजा की जाती है।

(c) सुआरा मालवा का प्रमुख त्योहार है।

(d) घड़ल्यां पर्व नीरजा के 9 दिन में के बीच मनाया जाता है।

149. मध्य प्रदेश में करमा किस जनजाति का त्योहार है?

(a) उरांव

(b) बैगा

(c) भील

(d) बंजारा

150 रनोता किस जनजाति द्वारा मनाया जाने वाला पर्व है?

(a) भील

(b) गोंड

(c) बैगा

(d) कोरकू

151. गोंड जनजाति का नारायण देव के सम्मान में मनाया जाने वाला कौन सा पर्व सुअर के विवाह का प्रतीक माना जाता है?

(a) आखातीज

(b) संजा

(c) लारुकाज

(d) सुआरा

152. मध्य प्रदेश में नागाजी का मेला मध्य प्रदेश में कहां भरता है?

(a) गुना

(b) भिंड

(c) मुरैना

(d) शिवपुरी

153. निम्न में से कौनसा अबूझमाड़िया आदिवासियों का प्रमुख पर्व है?

(a) मामुलिया

(b) काकसार

(c) लारूकाज

(d) गणगौर

154. ध्रुपद समारोह मध्य प्रदेश में कहां आयोजित होता है?

(a) ग्वालियर

(b) भोपाल

(c) सागर

(d) छतरपुर

155. मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाला उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह किससे संबंधित है?

(a) नृत्य

(b) नाट्य

(c) संगीत

(d) साहित्य

156. मध्य प्रदेश में तानसेन समारोह किस जिले में आयोजित किया जाता है?

(a) शिवपुरी

(b) रतलाम

(c) इंदौर

(d) ग्वालियर

157. मध्य प्रदेश में खजुराहो नृत्य समारोह किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?

(a) वर्ष 1974

(b) वर्ष 1976

(c) वर्ष 1978

(d) वर्ष 1952

158. कालिदास समारोह मध्य प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है?

(a) सागर

(b) उज्जैन

(c) छतरपुर

(d) रतलाम

159. मध्य प्रदेश समारोह कहां मनाया जाता है?

(a) भोपाल

(b) दिल्ली

(c) इंदौर

(d) मुंबई

160. मालवा उत्सव का आयोजन कब से प्रारंभ हुआ?

(a) वर्ष 1989

(b) वर्ष 1991

(c) वर्ष 1993

(d) वर्ष 1995

161. बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' समारोह कहां आयोजित किया जाता है?

(a) उज्जैन

(b) भोपाल

(c) शाजापुर

(d) इंदौर

162. ओरछा उत्सव मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में आयोजित किया जाता है?

(a) बुंदेलखंड

(b) बघेलखंड

(c) मालवा

(d) निमाड़

163. आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन मध्य प्रदेश के किस जिले में होता है?

(a) जबलपुर

(b) बालाघाट

(c) भोपाल

(d) मुरैना

164. जागेश्वरी देवी का मेला मध्य प्रदेश में कहां लगता है?

(a) मुक्तागिरी

(b) चंदेरी

(c) महेश्वर

(d) धुआंधार

165. पीर बुधान का मेला कब आयोजित किया जाता है?

(a) जनवरी-फरवरी

(b) मार्च-अप्रैल

(c) जून-जुलाई

(d) अगस्त-सितंबर

166. मध्य प्रदेश में तुलसी उत्सव का आयोजन किया जाता था?

(a) सतना

(b) रीवा

(c) ग्वालियर

(d) इंदौर

167. मध्य प्रदेश में कालिदास समारोह की शुरुआत किनके प्रयासों से शुरू हुई?

(a) डॉ. शंकरदयाल शर्मा

(b) राजेंद्र प्रसाद

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) रविशंकर शुक्ल

168. किशोर कुमार समारोह किस जिले में मनाया जाता है?

(a) रतलाम

(b) खरगोन

(c) खंडवा

(d) मंदसौर

169. मध्य प्रदेश में रतनगढ़ का मेला कहां पर लगता है?

(a) भांडेर दतिया

(b) सोनगिरी-दतिया

(c) रतनगढ़-दतिया

(d) सेवड़ा: दतिया

170. मध्य प्रदेश में चंडी देवी का मेला कहां लगता है?

(a) चंदेरी (अशोकनगर)

(b) घेघरा गांव (सीधी)

(c) उदयपुरा (रायसेन)

(d) सनावत गांव (गुना)

171. मध्य प्रदेश में मठ घोघरा का मेला कहां लगता है?

(a) पिपलिया (खरगोन)

(b) सनावद गांव (गुना)

(c) भैरवनाथ (सिवनी)

(d) पोरसा (मुरैना)

172. गधों का मेला मध्य प्रदेश में किस जिले में लगता है?

(a) जबलपुर

(b) ग्वालियर

(c) इंदौर

(d) सतना

173. मध्य प्रदेश में कान्हाबाबा का मेला कहां लगता है?

(a) होशंगाबाद

(b) हरदा

(c) नरसिंहपुर

(d) रीवा

174. निम्नलिखित कथनों में से सत्य कथन है-

(a) चरण पादुका मेला दमोह में लगता है।

(b) चरण पादुका मेला मकर संक्रांति के दिन लगता है।

(c) इस मेले को जलविहार मेला भी कहते हैं।

(d) उपरोक्त में से सभी ।

175. मध्य प्रदेश के किस जिले में हीरा भूमिया मेला लगता है?

(a) दतिया

(b) मुरैना

(c) सीहोर

(d) गुना

176. निम्न में से कौन सा मेला छतरपुर जिले में आयोजित होता है?

(a) सोनागिरी का मेला

(b) जलविहार का मेला

(c) शारदा मां का मेला

(d) उपरोक्त सभी

177. मध्य प्रदेश में उन्नान का मेला कहां लगता है?

(a) उज्जैन

(b) खंडवा

(c) दतिया

(d) टीकमगढ़

178. बाबा शहाबुद्दीन औलिया का उर्स कहां आयोजित होता है?

(a) मंदसौर

(b) रतलाम

(c) नीमच

(d) उज्जैन

179. पालतू जानवर मध्य प्रदेश के किस मेले में बेचे जाते हैं?

(a) बरमान का मेला

(b) नागाजी का मेला

(c) सिंगाजी का मेला

(d) तेजाजी का मेला

180. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा व्यापारिक मेला कहां लगता है?

(a) जबलपुर

(b) ग्वालियर

(c) भोपाल

(d) इंदौर

181. सनकुआ का मेला मध्य प्रदेश के किस जिले में लगता है?

(a) ग्वालियर

(b) दतिया

(c) भिंड

(d) शिवपुरी

182. मध्य प्रदेश के समारोह एवं उत्सवों के संबंध में सत्य कथन का चुनाव कीजिए-

(a) निमाड़ उत्सव प्रतिवर्ष राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित किया जाता है।

(b) सुभद्रा कुमारी चौहान समारोह जबलपुर में आयोजित किया जाता है।

(c) ध्रुपद समारोह की शुरुआत वर्ष 1981 में हुई थी।

(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य है।

183. मध्य प्रदेश के उत्सव एवं समारोह के विषय में सत्य युग्म का चुनाव कीजिए-

(a) टेपा समारोह भोपाल

(b) लोकरंग समारोह उज्जैन

(c) अनुगूंज उज्जैन

(d) रामलीला उत्सव सागर

184. मध्य प्रदेश के किस जिले में गाजी मियां का मेला लगता है?

(a) अशोक नगर

(b) भोपाल

(c) विदिशा

(d) सिवनी

185. सरहुल किस जनजाति द्वारा मनाया जाने वाला पर्व है?

(a) भील

(b) कोरकू

(c) गौंड

(d) उरांव

186. छला उत्सव किनके द्वारा मनाया जाता है?

(a) अविवाहित स्त्रियां

(b) अविवाहित पुरुष

(c) विवाहित स्त्रियां

(d) विवाहित पुरुष

187. निम्न में से कौन सा उत्सव वर्ष में दो बार मनाया जाता है?

(a) आखातीज

(b) भाईदूज

(c) करवाचौथ

(d) नीरजा

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post