मध्य प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य MCQ प्रश्न और उत्तर | Education and Health in Madhya Pradesh MCQ
byKartik Budholiya0
मध्य प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य MCQ
"मध्य प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे शिक्षा नीति, प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, सरकारी योजनाएं, स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं, और विभिन्न सरकारी कार्यक्रम व योजनाएं।
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज मध्य प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के विकास की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से लेकर वर्तमान समय में चल रहे नवीनतम कार्यक्रमों और योजनाओं तक की पूरी जानकारी प्रदान करती है। यह परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन विषयों से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं।
"मध्य प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य" पर आधारित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको विषय पर गहन समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश का सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय कौन सा है?
(a) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर
(b) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
(c) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
(d) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश का सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय डॉ. हरिसिंह विश्वविद्यालय, सागर है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना 18 जुलाई, 1946 को की गई थी। वर्ष 1983 में इसका नाम डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय रखा गया। 27 मार्च, 2008 में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया।
2. वर्तमान में मध्य प्रदेश में कितने केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थित हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
व्याख्या: (a) वर्तमान में मध्य प्रदेश में 2 केंद्रीय विश्वविद्यालय क्रमश: डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय, अनूपपुर स्थित है। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की स्थापना 18 जुलाई, 1946 को सागर जिले में की गई जबकि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना भारत सरकार द्वारा वर्ष 2008 में अमरकंटक (अनूपपुर) में की गई थी।
3. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रथम बौद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है?
(a) भोपाल
(b) कटनी
(c) मंडला
(d) रायसेन
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में प्रथम बौद्ध विश्वविद्यालय के स्थापना की घोषणा 14 अप्रैल, 2012 में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिवस पर रायसेन जिले के सांची में की गई थी। इस विश्वविद्यालय की विधिवत स्थापना वर्ष 2013 में हुई, जिसका कुलपति डॉ. विजय भाटकर को बनाया गया।
टिप्पणी: सांची स्थित बौद्ध विश्वविद्यालय न केवल मध्य प्रदेश अपितु भारत का प्रथम बौद्ध विश्वविद्यालय है।
4. मध्य प्रदेश में दंत चिकित्सा महाविद्यालय किस जिले में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में दंत चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1961 में इंदौर जिले में की गई। इंदौर में शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं नर्सिंग महाविद्यालय की स्थापना की गई है।
5. मध्य प्रदेश में यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहां पर स्थापित किया गया है?
(a) जबलपुर
(b) इंदौर
(c) ग्वालियर
(d) बुरहानपुर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में प्रथम यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1962 में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में की गई थी तथा द्वितीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1998 में हकीम सैय्यद जिया-उल-हसन शासकीय यूनानी महाविद्यालय, भोपाल में की गई।
6. डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां पर स्थित है?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) इंदौर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (c) डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान की स्थापना इंदौर जिले के महू में 14 नवम्बर, 1988 को की गई। इस विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य पिछड़े एवं दलित वर्ग की महिलाओं एवं बच्चों को उन्नति के अवसर उपबल्ध करवाना है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2016 के अधिनियम संख्या 2 द्वारा 13 जनवरी, 2016 को मध्य प्रदेश राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित डॉ. बी. आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय नाम प्रदान किया है।
7. मध्य प्रदेश में लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है?
(a) ग्वालियर
(b) अशोकनगर
(c) रायसेन
(d) सिवनी
व्याख्या: (a) लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है, जिसकी स्थापना वर्ष 1957 में की गई। यह विश्वविद्यालय एशिया का प्रथम शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय है। वर्ष 2000 में इसे डीम्ड विद्यालय का दर्जा प्रदान कर लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान नाम प्रदान किया गया।
8. मध्य प्रदेश का प्रथम चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश का प्रथम चिकित्सा महाविद्यालय गजरा राजे चिकित्सा महाविद्यालय था, जिसकी स्थापना वर्ष 1946 में ग्वालियर में की गई थी। इस महाविद्यालय में वर्ष 1951 से स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ हुआ।
9. मध्य प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय किस जिले में स्थित है?
(a) उज्जैन
(b) रायसेन
(c) मंडला
(d) सीहोर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन में प्रथम एवं एकमात्र विश्वविद्यालय है। महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय अधिनियम 2006 के अंतर्गत स्थापित किया गया है। 17 अगस्त, 2008 को तत्कालीन राज्यपाल एवं कुलाधिपति डॉ. बलराम जाखड़ द्वारा इसका शुभारंभ किया गया।
10. मध्य प्रदेश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई है?
(a) सतना
(b) जबलपुर
(c) इंदौर
(d) सिंगरौली
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में 2 अक्टूबर, 1964 में स्थापित किया गया, जिसका उद्घाटन तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था। यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसके 4 क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, 4 आंचलिक अनुसंधान केंद्र एवं 20 कृषि विज्ञान केंद्र स्थित हैं।
11. मध्य प्रदेश के प्रथम हिंदी विश्वविद्यालय का नाम क्या है?
(a) अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय हिंदी संस्थान
(b) अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय
(c) अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी शोध विश्वविद्यालय
(d) अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी शौध एवं तकनीकी विश्वविद्यालय
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश का प्रथम हिंदी विश्वविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल में स्थित है। इस विश्वविद्यालय की आधारशिला 6 जून, 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा रखी गई थी। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय तकनीकी, चिकित्सा, कला एवं वाणिज्य से संबंधित विषयों की शिक्षा प्रदान करता है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की स्वीकृति 19 दिसंबर, 2011 को दी गई, जिसका प्रमुख उद्देश्य हिंदी भाषा को अध्यापन, प्रशिक्षण, ज्ञान की वृद्धि एवं प्रसार के लिए तथा विज्ञान, साहित्य, कला और अन्य विधाओं में उच्च स्तरीय गवेषणा हेतु शिक्षण का माध्यम बनाना है।
विशेष: 30 जून, 2012 को प्रो. मोहनलाल छीपा इस विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति नियुक्त किये गये थे तथा वर्तमान में इसके कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज हैं।
12. पं. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (c) पं. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित है, जिसकी स्थापना 2 अक्टूबर, 1964 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा की गई थी। पं. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर को अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है।
टिप्पणी: भारत सरकार ने राज्य सरकार की सहायता से मध्य प्रदेश के जबलपुर में सबसे बड़े बहुपरिसर विश्वविद्यालय की स्थापना की है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना राधाकृष्णन आयोग (1949) की सिफारिशों पर पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा रखी गई थी।
13. मध्य प्रदेश नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय किस जिले में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) रीवा
(d) मंडला
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर जिले स्थित है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1955 में की गई, जिसका उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा किया गया था।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा की स्थापना अधिष्ठाता डॉ. श्रीमती इंदिरा दत्त द्वारा 26 जनवरी, 1998 में की गई थी।
14. नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
(a) जबलपुर
(b) इंदौर
(c) सागर
(d) भोपाल
व्याख्या: (a) नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित है, जिसकी स्थापना वर्ष 2009 में की गई थी।
15. मध्य प्रदेश के किस जिले में मुक्त विश्वविद्यालय स्थित है?
(a) सतना
(b) इंदौर
(c) जबलपुर
(d) भोपाल
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय स्थित है, जिसकी स्थापना वर्ष 1991 में की गई थी। यूनेस्को द्वारा राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय को मेगा यूनिवर्सिटी का दर्जा प्रदान किया गया है। यह विश्वविद्यालय मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करता है। इस विश्वविद्यालय का नाम परमार वंश के राजा भोज के नाम पर रखा गया है।
16. मध्य प्रदेश में सैनिक स्कूल किस जिले में स्थित है?
(a) इंदौर
(b) रीवा
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित सैनिक स्कूल की स्थापना 20 जुलाई, 1962 को की गई थी। यह किशोर बालकों के लिए विशुद्ध रूप से आवासीय विद्यालय है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल भिंड (वर्ष 2018) में प्रस्तावित है।
17. राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
(a) भोपाल
(b) सागर
(c) मुरैना
(d) दतिया
व्याख्या: (d) राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय दतिया जिले में स्थित है, जिसकी स्थापना वर्ष 2018 में की गई।
18. राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
(a) उज्जैन
(b) भोपाल
(c) ग्वालियर
(d) होशंगाबाद
व्याख्या: (b) राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय भोपाल में स्थित है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1997 के मध्य प्रदेश विधानमंडल द्वारा पारित अधिनियम क्रमांक 41 के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य व्यावहारिक उच्च स्तरीय विधिक शिक्षा प्रदान करना है।
19. मध्य प्रदेश का सबसे पुराना संगीत महाविद्यालय माधव संगीत महाविद्यालय कहां स्थित है?
(a) रायपुर
(b) इंदौर
(c) भोपाल
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश का सबसे पुराना संगीत महाविद्यालय माधव संगीत महाविद्यालय ग्वालियर जिले में स्थित है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना राजा भैया पूंछवाले के आश्वासन पर पं. विष्णु नारायण भातखंडे द्वारा 10 जनवरी, 1918 को की गई।
टिप्पणी: पं. विष्णु नारायण भातखंडे संगीत शास्त्र के अग्रदूत माने जाते हैं। इन्होंने शास्त्रीय संगीत के विकास हेतु भातखंडे संगीत शास्त्र की रचना की है। तथा संगीत पर सर्वप्रथम आधुनिक टीका लिखा है।
20. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से कहां रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय स्थित है?
(a) जबलपुर
(b) उज्जैन
(c) भोपाल
(d) सिंगरौली
व्याख्या: (a) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में स्थित है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना 12 जून, 1956 को की गई थी। वर्ष 1983 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस विश्वविद्यालय का नाम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कर दिया गया।
21. मध्य प्रदेश शासन के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय........बसे होते हैं?
(a) छोटे और बिखरे आवासों में
(b) अत्यधिक आबादी वाले केंद्रों में
(c) धार्मिक अल्पसंख्यकों वाले आबादी क्षेत्रों में
(d) बड़े कारखानों के परिसरों में
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश शासन के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छोटे और बिखरे आवासों में बसे होते हैं।
टिप्पणी: ध्यातव्य है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का शुरूआत वर्ष 2004 से हुई। इस प्रकार के विद्यालयों की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाना है।
22. महर्षि महेश वैदिक विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) ग्वालियर
(d) सतना
व्याख्या: (a) महर्षि महेश वैदिक विश्वविद्यालय एक अशासकीय विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2007 के तहत वर्ष 2009 में कटनी में की गई, जहां इसका मुख्यालय स्थित है। जबकि वैदिक विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा केंद्र प्रदेश के जबलपुर में किया गया है।
23. मध्य प्रदेश के किस जिले में आईआईटी और आईआईएम संस्थान स्थित हैं?
(a) भोपाल
(b) ग्वालियर
(c) इंदौर
(d) रीवा
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आईआईटी एवं आईआईएम जैसे राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित किये गये हैं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) की स्थापना वर्ष 1996 में की गई थी, जबकि आईआईटी की स्थापना वर्ष 2009 में की गई थी।
24. मध्य प्रदेश में कितने शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 6
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में वर्तमान में 7 आयुर्वेदिक महाविद्यालय क्रमशः आयुर्वेद महाविद्यालय, ग्वालियर (वर्ष 1916), आयुर्वेद महाविद्यालय, बुरहानपुर (वर्ष 1958) राजकीय धनवंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन (वर्ष 1958), आयुर्वेद महाविद्यालय, जबलपुर (वर्ष 1971), राजकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय, इंदौर (वर्ष 1972), आयुर्वेद महाविद्यालय, रीवा (वर्ष 1975), पंडित खुशीलाल शर्मा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल (वर्ष 1995) स्थित है।
25. मध्य प्रदेश के किस जिले में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान स्थित है?
(a) देवास
(b) भोपाल
(c) सीधी
(d) इंदौर
व्याख्या: (b) भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है, जिसकी स्थापना वर्ष 2008 में विज्ञान के छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षण सुविधायें उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से की गई है। भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल के अतिरिक्त कोलकाता (प. बंगाल), मोहाली (पंजाब), पुणे (महाराष्ट्र) एवं तिरुअनंतपुरम (केरल) में भी स्थापित है।
26. मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी कब से प्रकाशन का कार्य कर रही है?
(a) वर्ष 1968
(b) वर्ष 1969
(c) वर्ष 1970
(d) वर्ष 1971
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी जुलाई, 1969 से प्रकाशन का कार्य कर रही है। हिंदी ग्रंथ अकादमी भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (अब शिक्षा मंत्रालय) की केंद्र प्रवर्तित योजनांतर्गत रियायती दरों पर प्राप्त कागज से मुद्रण तथा प्रकाशन का कार्य संचालित करती है।
टिप्पणी: हिंदी ग्रंथ अकादमी का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को उत्कृष्ट पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना व क्षेत्रीय साहित्य तथा स्थानीय प्राप्त सामग्री के आधार पर पाठ्य सामग्री तैयार करवाना है।
27. आर्मी वॉर कॉलेज मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?
(a) भोपाल
(b) मोरार
(c) महू
(d) पचमढ़ी
व्याख्या: (c) आर्मी वॉर कॉलेज मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की महू तहसील में स्थित है, जिसे 1 अप्रैल, 1971 को कॉलेज ऑफ कॉम्बैट के रूप में स्थापित किया गया था। वर्ष 2003 में इसका नाम परिवर्तित कर आर्मी वॉर कॉलेज, महू कर दिया गया। यह अधिकारियों को संपूर्ण शस्त्र सामरिक प्रशिक्षण प्रदान करता है, जिसका सिद्धांत (Motto) "युद्धाय कृत निश्चयः" है।
28. मध्य प्रदेश में औपचारिक शिक्षा केंद्र की स्थापना कब की गई थी?
(a) वर्ष 1970
(b) वर्ष 1975
(c) वर्ष 1980
(d) वर्ष 1985
व्याख्या: (b) औपचारिक शिक्षा केंद्र की स्थापना वर्ष 1975 में की गई. जिसका प्रमुख उद्देश्य ऐसे बालक-बालिकाएं जो सामाजिक व आर्थिक कारणों से विद्यालय नहीं जा सकते उन्हें इस संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराना है। मध्य प्रदेश सरकार ने लगभग 35000 औपचारिक शिक्षा केंद्र स्थापित किये हैं।
29. मध्य प्रदेश में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम कब से प्रारंभ किया गया?
(a) वर्ष 1992
(b) वर्ष 1993
(c) वर्ष 1995
(d) वर्ष 1994
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा के विस्तार हेतु वर्ष 1994 में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं शिक्षा तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करना है।
टिप्पणी: प्रारंभिक शिक्षा हेतु 6 से 11 वर्ष की आयु के न्यूनतम 40 बच्चे उपलब्ध होने पर 1 किमी. की परिधि में प्राथमिक विद्यालय तथा 11 से 14 वर्ष की आयु के 12 बच्चे उपलब्ध होने पर 3 किमी. की परिधि में माध्यमिक विद्यालय की स्थापना का प्रावधान किया गया है।
30. मध्य प्रदेश में राजीव गांधी प्राथमिक शिक्षा मिशन कब प्रारंभ किया गया?
(a) वर्ष 1992
(b) वर्ष 1994
(c) वर्ष 1996
(d) वर्ष 1998
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में राजीव गांधी प्राथमिक शिक्षा मिशन 20 अगस्त, 1994 को प्रारंभ किया गया। इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य 6 से 14 वर्ष आयु के बालक-बालिकाओं को विभिन्न शिक्षा केंद्रों के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराकर शिक्षा का सर्वव्यापीकरण करना है।
टिप्पणी: राजीव गांधी शिक्षा मिशन एक पंजीकृत स्वायत्तशासी संस्थान है, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं।
31. कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) वर्ष 2002
(b) वर्ष 2003
(c) वर्ष 2004
(d) वर्ष 2005
व्याख्या: (d) कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना वर्ष 2005 में प्रारंभ की गई, जिसका प्राथमिक उद्देश्य 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की सभी बालिकाओं को शैक्षणिक सत्र के दौरान निःशुल्क आवास एवं शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
32. सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य की वित्तीय भागीदारी अनुपात कितना होता है?
(a) 60:40
(b) 65:35
(c) 75:25
(d) 90:10
व्याख्या: (c) सर्वशिक्षा अभियान भारत सरकार का एक महत्वकांक्षी अभियान है, जिसके अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करना है। भारत सरकार द्वारा इस अभियान की शुरूआत वर्ष 2001 में की गई। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य की वित्तीय भागीदारी 75:25 के अनुपात में होती है।
33. मध्य प्रदेश में कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) जनवरी, 2005
(b) जनवरी 2006
(c) फरवरी, 2005
(d) फरवरी, 2006
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से जनवरी, 2006 को शुरू की गई। इस योजना के अंतर्गत 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को ₹1000 तथा 11 वीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को ₹2000 प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
34. विक्रमादित्य योजना संबंधित है?
(a) युद्ध क्षेत्र में अदम्य साहस का परिचय देने हेतु
(b) कृषि की नवीन तकनीकी को आत्मसात कर कृषि के उत्पादन वृद्धि हेतु
(c) गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
व्याख्या: (c) वर्ष 2008-09 से प्रारंभ विक्रमादित्य योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य वर्ग के उन विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, जो 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हो एवं शासकीय या अनुदान प्राप्त महाविद्यालय में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिया हों तथा परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय ₹42,000 से अधिक न हो।
35. मध्य प्रदेश में आकांक्षा योजना संबंधित है?
(a) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं हेतु कोचिंग देने से
(b) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को खेल हेतु कोचिंग देने से
(c) अनुसूचित जनजातीय छात्रों में उद्यमिता बढ़ाने हेतु
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग की योजना अनुसार, प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत रहते संभाग मुख्यालयों भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (जे.ई.ई. , नीट/एम्स, क्लेट) की तैयारी हेतु कोचिंग देने के उद्देश्य से आकांक्षा योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें कोचिंग के साथ-साथ आवास सुविधा एवं कक्षा 11 वीं एवं 12वीं में शिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।
टिप्पणी: वर्ष 2019-20 में कक्षा 11वीं में अध्ययन के साथ-साथ प्रत्येक कोचिंग सेंटर पर इंजीनियरिंग हेतु 100 एवं मेडिकल हेतु 50 एवं क्लेट हेतु 50 कुल 200 विद्यार्थियों को कोचिंग दी गई।
36. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) वर्ष 2017
(b) वर्ष 2018
(c) वर्ष 2016
(d) वर्ष 2015
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना वर्ष 2017 से प्रारंभ की गई। इस योजना के द्वारा मध्य प्रदेश के मूल निवासी मेधावी छात्र, जिनके पालकों की वार्षिक आय 6 लाख से कम है, को प्रोत्साहित करना है।
टिप्पणी: मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 या उसके बाद आयोजित 12वीं की कक्षा में 70 प्रतिशत अंक अथवा सी.बी.एस.ई./आई. एस.ई. की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उच्च अध्ययन हेतु किसी भी चिंहित राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश लेने पर उनका शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
37. शिक्षा गारंटी योजना के तहत कितने दिन के भीतर सरकार द्वारा विद्यालय प्रारंभ करने की गारंटी दी गई है?
(a) 30 दिन
(b) 60 दिन
(c) 75 दिन
(d) 90 दिन
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में 1 जनवरी, 1997 से शिक्षा गारंटी योजना क्रियांवित की जा रही है। यह योजना ऐसे स्थानों पर समुदाय की मांग पर 90 दिन के भीतर सरकार एक एक विद्यालय प्रारंभ करने की गारंटी प्रदान करती है, जहां-
1 किमी. के दायरे में प्राथमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र, जहां न्यूनतम 25 बच्चे हैं।
सामान्य क्षेत्र, जहां न्यूनतम 40 बच्चे हैं।
38. मध्य प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय कब से संचालित किये जा रहे हैं?
(a) वर्ष 1984
(b) वर्ष 1986
(c) वर्ष 1988
(d) वर्ष 1990
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय वर्ष 1986 से संचालित किये जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य आवासीय विद्यालय के माध्यम से हायर सैकेंड्री स्तर तक की शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाना है।
टिप्पणी: इन विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को सी.बी.एस.ई. स्तर की शिक्षा दिलवाना है। इन विद्यालयों में 33 प्रतिशत स्थान छात्राओं के लिए आरक्षित होते हैं।
39. मध्य प्रदेश में संचालित ई-बस्ता कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?
(a) विद्यार्थियों को ऑनलाइन पुस्तकें उपलब्ध करवाना
(b) विद्यार्थियों को इंटरनेट की दुनिया की जानकारी उपलब्ध करवाना
(c) विद्यार्थियों के लिए ई-वॉलेट खाता खुलवाना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 1 से 12वीं कक्षा स्तर के विद्यार्थियों के लिए ई-बस्ता कार्यक्रम की शुरूआत की है, जिसके अंतर्गत गैर-शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऑनलाइन पुस्तकों की सुविधा उपलब्ध करवायी जाती है।
40. मध्य प्रदेश में नेत्रहीन छात्रों के लिए प्रथम ई-लाइब्रेरी कहां प्रारंभ की गई है?
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) इंदौर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (b) नेत्रहीन छात्रों के लिए प्रथम ई-लाइब्रेरी वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में प्रारंभ की गई। इस पुस्तकालय को सुगम पुस्तकालय नाम प्रदान किया गया है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश की प्रथम स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी राजधानी भोपाल में शुरू की जा रही है। लीला गुरूकुल संस्थान चित्रकूट (सतना) में स्थापित किया गया है।
41. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पाठ्यपुस्तक निगम की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1965
(b) वर्ष 1966
(c) वर्ष 1967
(d) वर्ष 1968
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम, सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1973 के तहत एक पंजीकृत सोसायटी है। वर्ष 1968 में राज्य सरकार के आदेश द्वारा मध्य प्रदेश के स्कूलों के लिए कक्षा 1 से 12 तक की पाठ्यपुस्तक के प्रकाशन, बिक्री/वितरण के लिए इस निगम का गठन किया गया है।
टिप्पणी: निगम की कार्यकारी शक्तियां निगम के अध्यक्ष/सभापति की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ऑफ गवर्नेस में निहित होती हैं। निगम के अध्यक्ष तथा 'सदस्यों, प्रबंध निर्देशक सहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी को राज्य सरकार के द्वारा नियुक्त किया जाता है।
42. मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 1970
(b) वर्ष 1973
(c) वर्ष 1977
(d) वर्ष 1980
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग की स्थापना 27 जुलाई, 1973 को की गई, जिसके माध्यम से शैक्षणिक प्रणाली में सुधार सुनिश्चित करना था।
43. विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की स्थापना मध्य प्रदेश के किस जिले में की गई है?
(a) जबलपुर
(b) सागर
(c) भोपाल
(d) इंदौर
व्याख्या: (c) विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की स्थापना वर्ष 2009 में मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में की गई।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1973 में मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया गया था।
44. माध्यमिक शिक्षा मंडल का मुख्यालय निम्न में से किस शहर में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम, 1965 के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की स्थापना की गई। इसका मुख्यालय भोपाल में स्थित है जबकि संभागीय कार्यालय इंदौर में स्थित है।
टिप्पणी: विद्यालयी शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दृष्टि से वर्ष 1973 में राज्य शिक्षण संस्थान की स्थापना भोपाल में की गई थी।
45. शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब लागू किया गया?
(a) वर्ष 2000
(b) वर्ष 2003
(c) वर्ष 2006
(d) वर्ष 2010
व्याख्या: (d) 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के द्वारा संविधान में अनुच्छेद-21 (d) जोड़कर 6-15 वर्ष आयु तक के सभी बालकों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है। ध्यातव्य है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के माध्यम से अनुच्छेद-21 (d) को कानूनी स्वरूप प्रदान किया गया है। 1 अप्रैल, 2010 से शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू कर दिया गया है।
46. जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश में कुल साक्षरता दर कितनी है?
(a) 67.6 प्रतिशत
(b) 68.4 प्रतिशत
(c) 69.3 प्रतिशत
(d) 70.1 प्रतिशत
व्याख्या: (c) वर्ष 2011 की जनगणना के तहत मध्य प्रदेश की कुल साक्षरता दर 69.3 प्रतिशत है, जिसमें पुरुष साक्षरता दर 78.7 प्रतिशत एवं महिला साक्षरता दर 59.2 प्रतिशत है। वर्ष 2001 की साक्षरता दर (63.70 प्रतिशत) की तुलना में वर्ष 2011 में 5.60 प्रतिशत की दशकीय वृद्धि हुई है।
टिप्पणी: वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल साक्षरता दर 72.99 प्रतिशत है, जिसमें पुरुष साक्षरता दर 80.90 प्रतिशत तथा महिला साक्षरता दर 64.60 प्रतिशत है।
47. मध्य प्रदेश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया?
(a) सिंगरौली
(b) रीवा
(c) सतना
(d) जबलपुर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय वर्ष 1964 में जबलपुर में स्थापित किया गया था।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश के प्रमुख कृषि विद्यालय- जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (1964), जबलपुर, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (वर्ष 2008), ग्वालियर, कृषि महाविद्यालय, सीहोर, कृषि महाविद्यालय, खंडवा, कृषि महाविद्यालय, मंदसौर, कृषि महाविद्यालय, गंजबासौदा (विदिशा), कृषि महाविद्यालय, खुरई (सागर), हार्टिकल्चर महाविद्यालय, छिंदवाड़ा।
48. मध्य प्रदेश का प्रथम खेल विद्यालय कहां स्थापित किया गया है?
(a) कटनी
(b) मंडला
(c) सीहोर
(d) सिवनी
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश का प्रथम खेल विद्यालय सीहोर में स्थापित किया गया है। यह विद्यालय लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संचालित किया जाता है। इस आवासीय विद्यालय में छात्रों को शिक्षा के साथ खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जाता है।
49. मध्य प्रदेश में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम कब शुरू किया गया?
(a) वर्ष 1992
(b) वर्ष 1994
(c) वर्ष 1996
(d) वर्ष 1998
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम (DPEP) वर्ष 1994 से शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया। वर्ष 2009 में इसे सर्व शिक्षा अभियान के साथ जोड़ दिया गया।
50. भारत की पहली राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति कब अस्तित्व में आई?
(a) वर्ष 1980
(b) वर्ष 1983
(c) वर्ष 1986
(d) वर्ष 1998
व्याख्या: (b) भारत की पहली राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति वर्ष 1983 में अस्तित्व में आई, जिसका मुख्य लक्ष्य वर्ष 2000 तक सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। भारत की दूसरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2002 में लांच की गई थी।
वर्ष 2017 स्वास्थ्य नीति प्रावधान: वर्ष 2017 में पुनः तीसरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति अस्तित्व में आयी, जिसका प्राथमिक उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में आम आदमी के विश्वास को मजबूत करना है।
जन्म के समय जीवन प्रत्याशा को 67.5 से बढ़ाकर वर्ष 2025 तक 70 वर्ष करने का लक्ष्य रखा गया है।
कुल प्रजनन दर (TFR) 2025 तक राष्ट्रीय और उपराष्ट्रीय स्तर पर 2.1 के स्तर पर लाने का लक्ष्य है।
वर्ष 2025 तक पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर 23 प्रति हजार जन्म लाना जबकि मातृ मृत्यु दर वर्तमान के 167 से घटाकर 100 पर लाना है।
वर्ष 2025 तक राज्यों को अपने बजट का 8 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करना होगा।
वर्ष 2025 तक परिवारों के स्वास्थ्य व्यय में वर्तमान स्तर से 25 प्रतिशत की कमी लाना।
51. वर्ष 2020 में प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कितनी रही है?
(a) 44
(b) 46
(c) 48
(d) 49
व्याख्या: (c) शिशु मृत्य दर- प्रति 1000 जीवित जन्मे शिशुओं में से एक वर्ष या इससे कम उम्र में मृत्यु को प्राप्त शिशुओं की संख्या है। प्रदेश में वर्ष 2020 में 48 रही, जो भारत में सर्वाधिक है। साथ ही 1-5 आयु वर्ग में शिशु मृत्यु दर 65 है, जो भारत में सर्वाधिक है (सर्वे वर्ष 2017 के अनुसार)।
52. वर्ष 2019-20 के अनुसार प्रदेश में मातृ मृत्यु दर कितनी रही है?
(a) 173
(b) 183
(c) 197
(d) 168
व्याख्या: (a) मातृ मृत्यु दर प्रति लाख जीवित बच्चों के जन्म पर होने वाली माताओं की मृत्यु को मातृत्व मृत्य दर (MMR) कहा जाता है। मध्य प्रदेश में मातृत्व मृत्यु दर प्रति एक लाख प्रसवों पर 173 है, जो राष्ट्रीय दर 130 से अधिक है।
टिप्पणी: इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 179 स्वास्थ्य संस्थाओं को चिन्हांकित किया गया. जिसमें 50 सरकारी अस्पताल तथा 129 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।
53. 'बंधक श्रमिक पुनर्वास योजना' कब प्रारंभ किया गया?
(a) वर्ष 2014
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2016
(d) वर्ष 2018
व्याख्या: (c) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नवीन बंधक श्रम पुनर्वास योजना मई, 2016 से लागू की गई है। यह योजना शत-प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में जिला दंडाधिकारी के पर्यवेक्षण में जिला बंधक श्रम पुनर्वास निधि का गठन किया जाएगा, जिसमें ₹10 लाख की स्थायी निधि रहेगी, जो विमुक्त बंधक श्रमिकों को तत्कालीक सहायता राशि के रूप में ₹20 हजार देय होंगे।
54. प्रोजेक्ट उदिता संबंधित है?
(a) किशोरियों में महावारी स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा समुचित महावारी प्रबंधन के बारे में जागरुकता एवं संवेदना बढ़ाना।
(b) पाठशाला त्यागी बालिकाओं हेतु पुनः शिक्षण की व्यवस्था करना।
(c) बालिकाओं को सीमा सुरक्षा बल के रूप में तैयार करना।
(d) किशोरियों एवं महिलाओं को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए फंड की व्यवस्था करना।
व्याख्या: (a) प्रोजेक्ट उदिता के अंतर्गत किशोरियों को महावारी स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं समुचित महावारी प्रबंधन के बारे में जागरूकता एवं संवेदनशीलता बढ़ाना। उच्चतम किस्म के सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करना। ग्रामीण स्तर पर सेनेटरी नेपकिन की उपलब्धता एवं किशोरियों तक इनकी पहुंच सुनिश्चित करना। साथ ही एनीमिया व पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना।
55. 'निरोगी काया अभियान' का क्रियांवयन किस संस्था/केंद्र के द्वारा किया जा रहा है?
(a) अरोग्यम हेल्थ एंड वेलनेस स्वास्थ्य केंद्र द्वारा
(b) बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा
(c) अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा
(d) बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा
व्याख्या: (a) जन सामान्य को हाई ब्लडप्रेशर, डायबिटीज तथा कैंसर जैसे गंभीर गैर-संचारित रोगों के प्रति जागरूक बनाने, रोगियों की पहचान करने और उन्हें उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरंभ इस अभियान का क्रियांवयन 'आरोग्यम हेल्थ एंड वेलनेस स्वास्थ्य केंद्र रोग' के माध्यम से किया जा रहा है।
टिप्पणी: निरोगी काया अभियान के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में प्रदेश में 35 लाख 22 हजार व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। डायबिटीज के 1 लाख 26 हजार, हाई ब्लड प्रेशर के 2 लाख 41 हजार और कैंसर के 992 मरीजों की पहचान कर उपचार प्रारंभ किया गया है।
56. मध्य प्रदेश में 'जननी सुरक्षा योजना' किस वर्ष प्रारंभ की गई?
(a) वर्ष 2000
(b) वर्ष 2002
(c) वर्ष 2005
(d) वर्ष 2008
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश शासन के द्वारा मातृ मृत्यु दर, नवजात शिशु मृत्यु दर तथा संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वर्ष 2005 में जननी सुरक्षा योजना प्रारंभ की गई। इस योजना के अंतर्गत शासकीय अस्पताल में प्रसव कराने वाली ग्रामीण क्षेत्र की महिला को ₹1400 एवं शहरी क्षेत्र की महिला को ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। वर्ष 2020-21 में कुल 6.43 लाख हितग्राही इस योजना से लाभांवित हुए हैं।
57. ममता अभियान का प्रारंभ किस वर्ष किया गया?
(a) वर्ष 2012
(b) वर्ष 2013
(c) वर्ष 2015
(d) वर्ष 2017
व्याख्या: (b) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन युनिसेफ तथा मध्य प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में ममता अभियान का प्रथम चरण राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 11 अप्रैल, 2013 को प्रारंभ किया गया। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर तथा कुल प्रजनन दर में स्थिरता लाना है। ममता अभियान का द्वितीय 26 जून, 2014 को प्रारंभ किया गया है। यह अभियान महिलाओं के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रगति, समृद्धि के द्वार खोलता है। इस अभियान में माताओं और बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
विशेष: मध्य प्रदेश शासन के द्वारा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को ममता अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया था।
58. सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना का प्रमुख उद्देश्य निम्न में से क्या है?
(a) राज्य की समस्त चिकित्सा संस्थाओं में प्रत्येक वर्ग के रोगियों को न्यूनतम आवश्यक औषधियों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करना।
(b) रोगियों को औषधि हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना।
(c) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को निःशुल्क औषधि वितरण करना।
(d) नि:शक्तजनों की पहचान कर उनके खाते में डायरेक्ट फंड ट्रांसफर करना।
व्याख्या: (a) सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना राज्य की समस्त चिकित्सा संस्थाओं में प्रत्येक वर्ग के रोगियों को न्यूनतम आवश्यक औषधियों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से तथा वर्तमान में दवा आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु यह योजना 17 नवम्बर, 2012 को प्रारंभ की गई। इस योजना के अंतर्गत जेनरिक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
59. दीनदयाल चलित अस्पताल योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) मई 2004
(b) मई 2005
(c) मई 2006
(d) मई 2008
व्याख्या: (c) दीनदयाल चलित अस्पताल योजना मध्य प्रदेश शासन के द्वारा दूरस्थ तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति क्षेत्रों में स्वास्थ्य की त्वरित सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मई, 2006 से संचालित की जा रही है। चलित अस्पताल द्वारा निर्धारित दूरस्थ गांवों में जाकर रोगियों का परीक्षण, निःशुल्क उपचार, गर्भवती महिलाओं की जांच, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवसों में बच्चों का टीकाकरण, परिवार कल्याण से संबंधित परामर्श तथा स्वास्थ्य शिक्षा से संबंधित सेवाएं दी जाती हैं। वर्ष 2020-21 में कुल 17.83 लाख हितग्राहियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई हैं।
60. मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 14 मई, 2009
(b) 14 सितंबर, 2010
(c) 14 जुलाई, 2011
(d) 14 अक्टूबर, 2012
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश सरकार ने 14 जुलाई, 2011 से हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के उपचार हेतु मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना प्रारंभ की है। इस योजना के अंतर्गत हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को प्रदेश तथा प्रदेश से बाहर के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
टिप्पणी: वर्ष 2021 के मध्य प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार जो बच्चे जन्म से दिल एवं हृदय रोग से जन्मजात पैदा होते हैं, उनको मुफ्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
विशेष: ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और रोगी बच्चे की उम्र 0 से 15 वर्ष के मध्य है, वही मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना 2021 का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में शासकीय एवं अधिकृत निजी चिकित्सालयों, अस्पतालों में ₹1 लाख तक का मुफ्त हृदय रोग से संबंधित इलाज प्राप्त किया जा सकता है।
61. दीन दयाल अंत्योदय उपचार योजना के अंतर्गत प्रति परिवार प्रतिवर्ष कितने हजार रूपये की सीमा तक उपचार करा सकते हैं?
(a) 10,000
(b) ₹20,000
(c) ₹40,000
(d) ₹90,000
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को निःशुल्क उपचार एवं जांच की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 25 सितंबर, 2004 से प्रारंभ की गई। इस योजना के तहत ₹20 हजार की चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान है।
62. जननी एक्सप्रेस योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) वर्ष 2003
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2007
(d) वर्ष 2009
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जननी एक्सप्रेस योजना वर्ष 2005 में प्रारंभ की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को उपचार एवं प्रसव हेतु तथा 1 वर्ष आयु तक के बीमार बच्चों को स्वास्थ्य संस्थाओं तक निःशुल्क परिवहन सुविधा मुहैया कराना है। जननी एक्सप्रेस वाहनों को सुचारू रूप से संचालन एवं मॉनिटरिंग करने के लिए वाहनों में जीपीएम होना अनिवार्य किया गया है।
63. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ?
(a) वर्ष 1980
(b) वर्ष 1982
(c) वर्ष 1984
(d) वर्ष 1986
व्याख्या: (b) राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम वर्ष 1982 में प्रारंभ किया गया। इसका उद्देश्य मानसिक रोगियों के स्वास्थ्य की देख-भाल करना है।
64. अमृत कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?
(a) कैंसर एवं हृदय रोगों के इलाज के लिए रोगियों द्वारा किये जाने वाले खर्च को कम करना ।
(b) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना।
(c) महिलाओं एवं किशोरियों को आयरन की गोलियां उपलब्ध कराना।
(d) वायु प्रदुषण के स्तर को कम करने हेतु सड़क के किनारे वृक्षारोपण करना।
व्याख्या: (a) कैंसर एवं हृदय रोगों के इलाज के लिए रोगियों द्वारा किये जाने वाले खर्च को कम करने के लिए वर्ष 2015 को अमृत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके लिए अमृत स्टोर खोले गए हैं।
65. सरकार द्वारा स्वास्थ्य पर व्यय को बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की प्रतिशतता को वर्तमान के 1.5 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना करना है?
(a) 2 प्रतिशत
(b) 2.5 प्रतिशत
(c) 3 प्रतिशत
(d) 3.5 प्रतिशत
व्याख्या: (b) सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद की प्रतिशतता को वर्तमान की 1.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत करना है।
विशेष: वर्ष 2025 तक स्वास्थ्य पर आकस्मिक अत्यधिक व्यय कर रहे परिवारों की संख्या वर्तमान स्तर से 25 प्रतिशत तक कम करना।
66. मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति का गठन कब किया गया?
(a) वर्ष 1996
(b) वर्ष 1998
(c) वर्ष 2000
(d) वर्ष 2002
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में वर्ष 1988 में एच.आई.वी. का पहला मामला प्रतिवेदित हुआ था। समस्या की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ष 1992 में एड्स सेल का गठन किया। इसके पश्चात 14 जुलाई, 1998 को मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति का गठन किया गया।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियांवयन के लिए मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति नीतिगत निर्णय लेती है। इसे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन भारत सरकार द्वारा शत प्रतिशत वित्त पोषित किया जाता है।
विशेष: वर्तमान में मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत कार्य कर रही है। मध्य प्रदेश के 52 जिलों में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के विभिन्न घटकों को जिला चिकित्सालय / चिकित्सा महाविद्यालय / अन्य स्वास्थ्य संस्थायें एवं एन.जी.ओ. के माध्यम से क्रियांवित किया जा रहा है।
67. दीन दयाल अंत्योदय मिशन समिति का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया?
(a) रजिस्ट्रार फार्म एंड सोसायटी अधिनियम, 1973
(b) कंपनी अधिनियम, 1956
(c) खाद सुरक्षा अधिनियम, 2013
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: (a) दीनदयाल अंत्योदय मिशन समिति रजिस्ट्रार फार्म एंड सोसायटी अधिनियम, 1973 के पंजीबद्ध संस्था है। यह समिति प्रदेश के प्रत्येक जिले में गठित है। इस समिति के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियांवयन मॉनिटरिंग, दिव्यांग समग्र पुनर्वास की कार्यवाही, सामूहिक विवाह का आयोजन इत्यादि कार्यवाहियां की जाती हैं।
68. अमृत कलश किससे संबंधित है?
(a) नर्मदा के जल संग्रहण के तालाबों में जल आपूर्ति करना।
(b) मातृ दुग्ध दान द्वारा मानव दुग्ध का सुरक्षित संग्रहण एवं वितरण करना।
(c) तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थाटन करने वाले लोगों को गंगा जल संग्रहण हेतु कलश प्रदान करना।
(d) विवाह हेतु ₹51,000 हजार प्रदान करना।
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में मातृ दुग्ध दान द्वारा मानव दूध के सुरक्षित संग्रहण एवं वितरण व्यवस्था के लिए मातृ दुग्ध कोष अमृत कलश की स्थापना वर्ष 2019 में की गई है। इस तरह संग्रहित दूध को ऐसे नवजात शिशुओं को प्रदान किया जायेगा, जो समय से पूर्व जन्म लेने के कारण अत्यधिक कमजोर अथवा बीमार हो या फिर मां शिशु को स्तनपान कराने में समर्थ न हो।
69. अंतरा योजना का लक्ष्य क्या है?
(a) बच्चों के जन्म में अंतराल रखना एवं बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकना।
(b) COVID-19 के तहत टीकाकरण में निश्चित अंतराल रखना।
(c) केंद्रीय एवं राज्य स्तर की पाठ्यसामग्री में एकरूपता लाना।
(d) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना।
व्याख्या: (a) बच्चों के जन्म में अंतराल रखने एवं बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 अगस्त, 2017 को अंतरा योजना का शुभारंभ किया है, इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को संबंधित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सलाह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की देख-रेख में अंतरा नामक इंजेक्शन लगाया जाता है, जिससे महिलाएं 5 वर्षों के अनचाहे गर्भ से छुटकारा पा सकेंगीं।
70. लालिमा अभियान का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
(a) बालिकाओं एवं महिलाओं को एनीमिया रोग से मुक्त कराना।
(b) महिलाओं को विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
(c) बच्चों को हेपेटाइटिस B से बचाने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का ग्रामीण स्तर तक विस्तार करना।
(d) किशोरियों एवं महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन प्रदान करना।
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश सरकार ने बालिकाओं, गर्भवती व धात्री माताओं को एनीमिया रोग से मुक्त कराने के उद्देश्य से वर्ष 2016 में लालिमा अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत आयरन, फौलिक एसिड की गोलियां निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाती हैं।
71. सांस अभियान संबंधित है?
(a) निमोनिया के कारण होने वाली बाल मृत्यु को कम करना
(b) COVID-19 के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु सब्सिडी प्रदान करना
(c) हृदय घात के कारण होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए लोगों को प्रशिक्षित करना
(d) महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार लाना
व्याख्या: (a) केंद्र सरकार द्वारा 16 नवम्बर, 2019 को सांस (SAANS) अभियान (Social Awareness and Actions to Neutralise Pneumonia Successfully) को लांच किया है। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य देश में निमोनिया के कारण होने वाली बाल मृत्यु को कम करना है। इसके लिए लोगों को प्रेरित एवं जागरूक करना है।
72. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज किस शहर में स्थित है?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) ग्वालियर
(d) इंदौर
व्याख्या: (d) महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर में स्थित है। इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी।
73. मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) वर्ष 2007
(b) वर्ष 2009
(c) वर्ष 2013
(d) वर्ष 2014
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में वर्ष 2013 से विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त महिलाओं तथा बलात्कार, अग्नि पीड़ित, एसिड अटैक एवं जेल से रिहा की गई महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का प्रारंभ किया गया है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश इस प्रकार की योजना को नवाचार के रूप में प्रारंभ करने वाला भारत का पहला राज्य है।
74. सघन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान कब प्रारंभ किया गया?
(a) वर्ष 2012
(b) वर्ष 2013
(c) वर्ष 2014
(d) वर्ष 2015
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में सघन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ वर्ष 2015 में विदिशा में हुआ। इस अभियान के तहत डिप्थीरिया, टिटेनस, पोलियो, खसरा, तपेदिन, बलगम, हेपेटाइटिस-बी के टीके लगाए जाते हैं।
75. बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों एवं व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार कितने रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है?
(a) ₹200
(b) ₹400
(c) ₹600
(d) ₹1000
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 6 वर्ष से अधिक आयु के समस्त बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित दिव्यांग व्यक्तियों को ₹600 प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना प्रदेश में 18 जून, 2009 से क्रियान्वित की जा रही है। वर्ष 2020-21 में लगभग 75.68 हजार हितग्राही लाभांवित हुए हैं।
76. मध्य प्रदेश में जीवन अमृत योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 28 फरवरी, 2020
(b) 15 जून, 2019
(c) 28 अप्रैल, 2020
(d) 27 अगस्त, 2018
व्याख्या: (c) जीवन अमृत योजना 28 अप्रैल, 2020 को प्रारंभ की गई। इस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए आयुष विभाग द्वारा विशेष त्रिकूट चूर्ण प्रदेश के नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे।
78. अटल बिहारी वाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन प्रदेश सरकार द्वारा कब से संचालित किया जा रहा है?
(a) वर्ष 2008
(b) वर्ष 2010
(c) वर्ष 2012
(d) वर्ष 2014
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को व्याप्त कुपोषण की रोकथाम एवं 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दर को कम करने हेतु वर्ष 2010 से अटल बिहारी वाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत शासन की ओर से बालिकाओं के नाम से ₹1,18,000 का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है।
79. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना किन दो जिलों में संचालित की जा रही है?
(a) सागर व छिंदवाड़ा
(b) राजगढ़ व सिहोर
(c) गुना व ग्वालियर
(d) बैतूल व बुरहानपुर
व्याख्या: (a) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रदेश के 2 जिलों सागर व छिंदवाड़ा में संचालित की जा रही है। यह योजना वर्ष 2010 से लागू है, तब यह योजना इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के नाम से संचालित की जा रही थी। वर्ष 2017 में इसका नाम परिवर्तित किया गया।
टिप्पणी: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को ₹6000 दो किश्तों में प्रदाय किये जाते हैं।
80. मध्य प्रदेश में समेकित बाल संरक्षण योजना कब प्रारंभ हुई?
(a) वर्ष 2006
(b) वर्ष 2007
(c) वर्ष 2008
(d) वर्ष 2009
व्याख्या: (d) समेकित बाल संरक्षण योजना वर्ष 2006 में प्रस्तावित हुई, जो वर्ष 2009 में विधिवत रूप से प्रारंभ की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले बच्चों के समग्र कल्याण पुनर्वास हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित बाल संरक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
टिप्पणी: किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 का क्रियांवयन इस योजना का प्रमुख घटक है। यह योजना बाल अधिकार संरक्षण एवं सर्वोत्तम बाल हित संबंधी दिशा निर्देशक सिद्धांतों पर आधारित है।
81. मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया ?
(a) वर्ष 1996
(b) वर्ष 1997
(c) वर्ष 1998
(d) वर्ष 1999
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम वर्ष 1998 में प्रारंभ किया गया। प्रदेश के प्रत्येक जिले में चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह 6000 रोगियों का डॉट के अंतर्गत उपचार किया जा रहा है।
82. आयुष्मति योजना संबंधित है?
(a) BPL परिवार की महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना।
(b) 0-6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने से।
(c) बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना।
(d) किशोरियों और महिलाओं को आयरन की गोलियां उपलब्ध कराना।
व्याख्या: (a) आयुष्मति योजना प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1991 में प्रारंभ की गई। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
Post a Comment