मध्य प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य MCQ प्रश्न और उत्तर | Education and Health in Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य MCQ

"मध्य प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे शिक्षा नीति, प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, सरकारी योजनाएं, स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं, और विभिन्न सरकारी कार्यक्रम व योजनाएं।
education-and-health-in-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज मध्य प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के विकास की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से लेकर वर्तमान समय में चल रहे नवीनतम कार्यक्रमों और योजनाओं तक की पूरी जानकारी प्रदान करती है। यह परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन विषयों से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं।
"मध्य प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य" पर आधारित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको विषय पर गहन समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश का सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय कौन सा है?

(a) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर

(b) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर

(c) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन

(d) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर

2. वर्तमान में मध्य प्रदेश में कितने केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थित हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

3. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रथम बौद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है?

(a) भोपाल

(b) कटनी

(c) मंडला

(d) रायसेन

4. मध्य प्रदेश में दंत चिकित्सा महाविद्यालय किस जिले में स्थित है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

5. मध्य प्रदेश में यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहां पर स्थापित किया गया है?

(a) जबलपुर

(b) इंदौर

(c) ग्वालियर

(d) बुरहानपुर

6. डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां पर स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) ग्वालियर

7. मध्य प्रदेश में लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है?

(a) ग्वालियर

(b) अशोकनगर

(c) रायसेन

(d) सिवनी

8. मध्य प्रदेश का प्रथम चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) जबलपुर

9. मध्य प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय किस जिले में स्थित है?

(a) उज्जैन

(b) रायसेन

(c) मंडला

(d) सीहोर

10. मध्य प्रदेश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई है?

(a) सतना

(b) जबलपुर

(c) इंदौर

(d) सिंगरौली

11. मध्य प्रदेश के प्रथम हिंदी विश्वविद्यालय का नाम क्या है?

(a) अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय हिंदी संस्थान

(b) अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय

(c) अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी शोध विश्वविद्यालय

(d) अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी शौध एवं तकनीकी विश्वविद्यालय

12. पं. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

13. मध्य प्रदेश नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय किस जिले में स्थित है?

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) रीवा

(d) मंडला

14. नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) इंदौर

(c) सागर

(d) भोपाल

15. मध्य प्रदेश के किस जिले में मुक्त विश्वविद्यालय स्थित है?

(a) सतना

(b) इंदौर

(c) जबलपुर

(d) भोपाल

16. मध्य प्रदेश में सैनिक स्कूल किस जिले में स्थित है?

(a) इंदौर

(b) रीवा

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

17. राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

(a) भोपाल

(b) सागर

(c) मुरैना

(d) दतिया

18. राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

(a) उज्जैन

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) होशंगाबाद

19. मध्य प्रदेश का सबसे पुराना संगीत महाविद्यालय माधव संगीत महाविद्यालय कहां स्थित है?

(a) रायपुर

(b) इंदौर

(c) भोपाल

(d) ग्वालियर

20. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से कहां रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) उज्जैन

(c) भोपाल

(d) सिंगरौली

21. मध्य प्रदेश शासन के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय........बसे होते हैं?

(a) छोटे और बिखरे आवासों में

(b) अत्यधिक आबादी वाले केंद्रों में

(c) धार्मिक अल्पसंख्यकों वाले आबादी क्षेत्रों में

(d) बड़े कारखानों के परिसरों में

22. महर्षि महेश वैदिक विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) सतना

23. मध्य प्रदेश के किस जिले में आईआईटी और आईआईएम संस्थान स्थित हैं?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) इंदौर

(d) रीवा

24. मध्य प्रदेश में कितने शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय हैं?

(a) 5

(b) 7

(c) 8

(d) 6

25. मध्य प्रदेश के किस जिले में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान स्थित है?

(a) देवास

(b) भोपाल

(c) सीधी

(d) इंदौर

26. मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी कब से प्रकाशन का कार्य कर रही है?

(a) वर्ष 1968

(b) वर्ष 1969

(c) वर्ष 1970

(d) वर्ष 1971

27. आर्मी वॉर कॉलेज मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?

(a) भोपाल

(b) मोरार

(c) महू

(d) पचमढ़ी

28. मध्य प्रदेश में औपचारिक शिक्षा केंद्र की स्थापना कब की गई थी?

(a) वर्ष 1970

(b) वर्ष 1975

(c) वर्ष 1980

(d) वर्ष 1985

29. मध्य प्रदेश में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम कब से प्रारंभ किया गया?

(a) वर्ष 1992

(b) वर्ष 1993

(c) वर्ष 1995

(d) वर्ष 1994

30. मध्य प्रदेश में राजीव गांधी प्राथमिक शिक्षा मिशन कब प्रारंभ किया गया?

(a) वर्ष 1992

(b) वर्ष 1994

(c) वर्ष 1996

(d) वर्ष 1998

31. कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2002

(b) वर्ष 2003

(c) वर्ष 2004

(d) वर्ष 2005

32. सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य की वित्तीय भागीदारी अनुपात कितना होता है?

(a) 60:40

(b) 65:35

(c) 75:25

(d) 90:10

33. मध्य प्रदेश में कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) जनवरी, 2005

(b) जनवरी 2006

(c) फरवरी, 2005

(d) फरवरी, 2006

34. विक्रमादित्य योजना संबंधित है?

(a) युद्ध क्षेत्र में अदम्य साहस का परिचय देने हेतु

(b) कृषि की नवीन तकनीकी को आत्मसात कर कृषि के उत्पादन वृद्धि हेतु

(c) गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु

(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

35. मध्य प्रदेश में आकांक्षा योजना संबंधित है?

(a) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं हेतु कोचिंग देने से

(b) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को खेल हेतु कोचिंग देने से

(c) अनुसूचित जनजातीय छात्रों में उद्यमिता बढ़ाने हेतु

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

36. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2017

(b) वर्ष 2018

(c) वर्ष 2016

(d) वर्ष 2015

37. शिक्षा गारंटी योजना के तहत कितने दिन के भीतर सरकार द्वारा विद्यालय प्रारंभ करने की गारंटी दी गई है?

(a) 30 दिन

(b) 60 दिन

(c) 75 दिन

(d) 90 दिन

38. मध्य प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय कब से संचालित किये जा रहे हैं?

(a) वर्ष 1984

(b) वर्ष 1986

(c) वर्ष 1988

(d) वर्ष 1990

39. मध्य प्रदेश में संचालित ई-बस्ता कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?

(a) विद्यार्थियों को ऑनलाइन पुस्तकें उपलब्ध करवाना

(b) विद्यार्थियों को इंटरनेट की दुनिया की जानकारी उपलब्ध करवाना

(c) विद्यार्थियों के लिए ई-वॉलेट खाता खुलवाना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

40. मध्य प्रदेश में नेत्रहीन छात्रों के लिए प्रथम ई-लाइब्रेरी कहां प्रारंभ की गई है?

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) इंदौर

(d) ग्वालियर

41. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पाठ्यपुस्तक निगम की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 1965

(b) वर्ष 1966

(c) वर्ष 1967

(d) वर्ष 1968

42. मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 1970

(b) वर्ष 1973

(c) वर्ष 1977

(d) वर्ष 1980

43. विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की स्थापना मध्य प्रदेश के किस जिले में की गई है?

(a) जबलपुर

(b) सागर

(c) भोपाल

(d) इंदौर

44. माध्यमिक शिक्षा मंडल का मुख्यालय निम्न में से किस शहर में स्थित है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

45. शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब लागू किया गया?

(a) वर्ष 2000

(b) वर्ष 2003

(c) वर्ष 2006

(d) वर्ष 2010

46. जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश में कुल साक्षरता दर कितनी है?

(a) 67.6 प्रतिशत

(b) 68.4 प्रतिशत

(c) 69.3 प्रतिशत

(d) 70.1 प्रतिशत

47. मध्य प्रदेश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया?

(a) सिंगरौली

(b) रीवा

(c) सतना

(d) जबलपुर

48. मध्य प्रदेश का प्रथम खेल विद्यालय कहां स्थापित किया गया है?

(a) कटनी

(b) मंडला

(c) सीहोर

(d) सिवनी

49. मध्य प्रदेश में जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम कब शुरू किया गया?

(a) वर्ष 1992

(b) वर्ष 1994

(c) वर्ष 1996

(d) वर्ष 1998

50. भारत की पहली राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति कब अस्तित्व में आई?

(a) वर्ष 1980

(b) वर्ष 1983

(c) वर्ष 1986

(d) वर्ष 1998

51. वर्ष 2020 में प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कितनी रही है?

(a) 44

(b) 46

(c) 48

(d) 49

52. वर्ष 2019-20 के अनुसार प्रदेश में मातृ मृत्यु दर कितनी रही है?

(a) 173

(b) 183

(c) 197

(d) 168

53. 'बंधक श्रमिक पुनर्वास योजना' कब प्रारंभ किया गया?

(a) वर्ष 2014

(b) वर्ष 2015

(c) वर्ष 2016

(d) वर्ष 2018

54. प्रोजेक्ट उदिता संबंधित है?

(a) किशोरियों में महावारी स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा समुचित महावारी प्रबंधन के बारे में जागरुकता एवं संवेदना बढ़ाना।

(b) पाठशाला त्यागी बालिकाओं हेतु पुनः शिक्षण की व्यवस्था करना।

(c) बालिकाओं को सीमा सुरक्षा बल के रूप में तैयार करना।

(d) किशोरियों एवं महिलाओं को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए फंड की व्यवस्था करना।

55. 'निरोगी काया अभियान' का क्रियांवयन किस संस्था/केंद्र के द्वारा किया जा रहा है?

(a) अरोग्यम हेल्थ एंड वेलनेस स्वास्थ्य केंद्र द्वारा

(b) बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा

(c) अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा

(d) बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा

56. मध्य प्रदेश में 'जननी सुरक्षा योजना' किस वर्ष प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2000

(b) वर्ष 2002

(c) वर्ष 2005

(d) वर्ष 2008

57. ममता अभियान का प्रारंभ किस वर्ष किया गया?

(a) वर्ष 2012

(b) वर्ष 2013

(c) वर्ष 2015

(d) वर्ष 2017

58. सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना का प्रमुख उद्देश्य निम्न में से क्या है?

(a) राज्य की समस्त चिकित्सा संस्थाओं में प्रत्येक वर्ग के रोगियों को न्यूनतम आवश्यक औषधियों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करना।

(b) रोगियों को औषधि हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना।

(c) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को निःशुल्क औषधि वितरण करना।

(d) नि:शक्तजनों की पहचान कर उनके खाते में डायरेक्ट फंड ट्रांसफर करना।

59. दीनदयाल चलित अस्पताल योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) मई 2004

(b) मई 2005

(c) मई 2006

(d) मई 2008

60. मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 14 मई, 2009

(b) 14 सितंबर, 2010

(c) 14 जुलाई, 2011

(d) 14 अक्टूबर, 2012

61. दीन दयाल अंत्योदय उपचार योजना के अंतर्गत प्रति परिवार प्रतिवर्ष कितने हजार रूपये की सीमा तक उपचार करा सकते हैं?

(a) 10,000

(b) ₹20,000

(c) ₹40,000

(d) ₹90,000

62. जननी एक्सप्रेस योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2003

(b) वर्ष 2005

(c) वर्ष 2007

(d) वर्ष 2009

63. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ?

(a) वर्ष 1980

(b) वर्ष 1982

(c) वर्ष 1984

(d) वर्ष 1986

64. अमृत कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?

(a) कैंसर एवं हृदय रोगों के इलाज के लिए रोगियों द्वारा किये जाने वाले खर्च को कम करना ।

(b) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना।

(c) महिलाओं एवं किशोरियों को आयरन की गोलियां उपलब्ध कराना।

(d) वायु प्रदुषण के स्तर को कम करने हेतु सड़क के किनारे वृक्षारोपण करना।

65. सरकार द्वारा स्वास्थ्य पर व्यय को बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की प्रतिशतता को वर्तमान के 1.5 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना करना है?

(a) 2 प्रतिशत

(b) 2.5 प्रतिशत

(c) 3 प्रतिशत

(d) 3.5 प्रतिशत

66. मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति का गठन कब किया गया?

(a) वर्ष 1996

(b) वर्ष 1998

(c) वर्ष 2000

(d) वर्ष 2002

67. दीन दयाल अंत्योदय मिशन समिति का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया?

(a) रजिस्ट्रार फार्म एंड सोसायटी अधिनियम, 1973

(b) कंपनी अधिनियम, 1956

(c) खाद सुरक्षा अधिनियम, 2013

(d) इनमें से कोई नहीं

68. अमृत कलश किससे संबंधित है?

(a) नर्मदा के जल संग्रहण के तालाबों में जल आपूर्ति करना।

(b) मातृ दुग्ध दान द्वारा मानव दुग्ध का सुरक्षित संग्रहण एवं वितरण करना।

(c) तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थाटन करने वाले लोगों को गंगा जल संग्रहण हेतु कलश प्रदान करना।

(d) विवाह हेतु ₹51,000 हजार प्रदान करना।

69. अंतरा योजना का लक्ष्य क्या है?

(a) बच्चों के जन्म में अंतराल रखना एवं बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकना।

(b) COVID-19 के तहत टीकाकरण में निश्चित अंतराल रखना।

(c) केंद्रीय एवं राज्य स्तर की पाठ्यसामग्री में एकरूपता लाना।

(d) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना।

70. लालिमा अभियान का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

(a) बालिकाओं एवं महिलाओं को एनीमिया रोग से मुक्त कराना।

(b) महिलाओं को विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना

(c) बच्चों को हेपेटाइटिस B से बचाने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का ग्रामीण स्तर तक विस्तार करना।

(d) किशोरियों एवं महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन प्रदान करना।

71. सांस अभियान संबंधित है?

(a) निमोनिया के कारण होने वाली बाल मृत्यु को कम करना

(b) COVID-19 के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु सब्सिडी प्रदान करना

(c) हृदय घात के कारण होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए लोगों को प्रशिक्षित करना

(d) महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार लाना

72. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज किस शहर में स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) इंदौर

73. मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2007

(b) वर्ष 2009

(c) वर्ष 2013

(d) वर्ष 2014

74. सघन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान कब प्रारंभ किया गया?

(a) वर्ष 2012

(b) वर्ष 2013

(c) वर्ष 2014

(d) वर्ष 2015

75. बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों एवं व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश सरकार कितने रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है?

(a) ₹200

(b) ₹400

(c) ₹600

(d) ₹1000

76. मध्य प्रदेश में जीवन अमृत योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 28 फरवरी, 2020

(b) 15 जून, 2019

(c) 28 अप्रैल, 2020

(d) 27 अगस्त, 2018

78. अटल बिहारी वाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन प्रदेश सरकार द्वारा कब से संचालित किया जा रहा है?

(a) वर्ष 2008

(b) वर्ष 2010

(c) वर्ष 2012

(d) वर्ष 2014

79. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना किन दो जिलों में संचालित की जा रही है?

(a) सागर व छिंदवाड़ा

(b) राजगढ़ व सिहोर

(c) गुना व ग्वालियर

(d) बैतूल व बुरहानपुर

80. मध्य प्रदेश में समेकित बाल संरक्षण योजना कब प्रारंभ हुई?

(a) वर्ष 2006

(b) वर्ष 2007

(c) वर्ष 2008

(d) वर्ष 2009

81. मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया ?

(a) वर्ष 1996

(b) वर्ष 1997

(c) वर्ष 1998

(d) वर्ष 1999

82. आयुष्मति योजना संबंधित है?

(a) BPL परिवार की महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना।

(b) 0-6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने से।

(c) बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना।

(d) किशोरियों और महिलाओं को आयरन की गोलियां उपलब्ध कराना।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post