मध्य प्रदेश का जिलेवार अध्ययन MCQ प्रश्न और उत्तर | District wise study of Madhya Pradesh MCQ
byKartik Budholiya0
मध्य प्रदेश का जिलेवार अध्ययन MCQ
"मध्य प्रदेश का जिलेवार अध्ययन" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे जिले की भौगोलिक स्थिति, ऐतिहासिक महत्व, सांस्कृतिक धरोहर, प्रमुख स्थल, प्रशासनिक संरचना, और जिले के विकास से संबंधित मुद्दे।
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज मध्य प्रदेश के जिलों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक पहलुओं पर पूरी जानकारी प्रदान करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
"मध्य प्रदेश का जिलेवार अध्ययन" से संबंधित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको राज्य के विभिन्न जिलों की समग्र जानकारी और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश का गठन कब हुआ था?
(a) 1 नवंबर, 1956
(b) 1 जनवरी, 1956
(c) 1 नवंबर, 1958
(d) 1 अक्टूबर, 1956
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश का गठन भाषायी आधार पर 1 नवंबर, 1956 को राज्य पुनर्गठन आयोग (State Reorganisation Commission) की अनुशंसा पर तत्कालिक मध्य प्रदेश के दक्षिण में स्थित मराठी भाषी क्षेत्र विदर्भ और नागपुर को पृथक करके किया गया था।
टिप्पणी: 22 दिसंबर, 1953 को तीन सदस्यीय राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया था, जिसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति फजल अली तथा सदस्य के.एम. पणिक्कर व हृदयनाथ कुंजरू थे। राज्य पुनर्गठन आयोग ने 30 दिसंबर, 1953 को अपना प्रतिवेदन केंद्र सरकार को सौंपा था, जिसमें हिंदी भाषी क्षेत्र को मध्य प्रदेश एवं मराठी भाषी क्षेत्र को मध्य प्रदेश में सम्मिलित किए जाने की सिफारिश की गई थी।
2. राज्य पुनर्गठन के आधार पर मध्य प्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य को किस वर्ष में अलग किया गया?
(a) 31 अक्टूबर, 2002
(b) 15 अगस्त, 2002
(c) 31 अक्टूबर, 2000
(d) 26 जनवरी, 2002
व्याख्या: (c) राज्य पुनर्गठन के आधार पर मध्य प्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य को 31 अक्टूबर, 2000 को अलग किया गया था। मध्य प्रदेश से पृथक छत्तीसगढ़ राज्य गठित किए जाने का संकल्प प्रस्ताव सर्वप्रथम 18 मार्च, 1994 को तत्कालीन विधायक रविंद्र चौबे द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा में रखा गया था, जिसे 25 मार्च, 1998 को तत्कालीन राष्ट्रपति के. आर. नारायण ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए अपने अभिभाषण में छत्तीसगढ़ राज्य गठित किए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ संशोधन विधेयक-2000 प्रस्तुत किया गया था, जो 31 जुलाई, 2000 को लोकसभा तथा 9 अगस्त, 2000 को राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित हुआ था और 24 अगस्त, 2000 को राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गठित करने की स्वीकृति प्राप्त हुई थी।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग के 3 संभाग क्रमशः रायपुर, बिलासपुर व बस्तर तथा 16 जिलों क्रमशः रायपुर, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर (सरगुजा) और कोरिया (बैकुंठपुर) को सम्मिलित करने के पश्चात 1 नवंबर, 2000 को छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया था।
विशेष: वर्ष 2000 में मध्य प्रदेश से 11 लोकसभा क्षेत्र (5 सामान्य, 4 अनुसूचित जनजाति, 2 अनुसूचित जाति) और 90 विधानसभा क्षेत्र (46 सामान्य, 34 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति) को पृथक करके छत्तीसगढ़ में सम्मिलित किया गया था।
3. मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व मध्य प्रदेश की राजधानी कहां स्थित थी?
(a) रामपुर
(b) नागपुर
(c) इंदौर
(d) उज्जैन
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व मध्य प्रदेश की राजधानी एवं प्रशासनिक केंद्र महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित था। किंतु राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के आधार पर 1 नवंबर, 1956 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थानांतरित की गई थी।
4. वर्ष 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के बाद, मध्य प्रदेश में कितने जिले थे?
(a) 41
(b) 42
(c) 40
(d) 43
व्याख्या: (d) 1 नवंबर, 1956 को मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के समय प्रदेश में 8 संभाग तथा 43 जिले सम्मिलित थे। वर्ष 1972 में मध्य प्रदेश में भोपाल तथा राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) के गठन के पश्चात जिलों की कुल संख्या 45 हो गई थी।
5. मध्य प्रदेश में विकासखंडों की संख्या कितनी है?
(a) 322
(b) 318
(c) 313
(d) 328
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में विकासखंडों की कुल संख्या 313 है, जिसमें 89 आदिवासी विकासखंड सम्मिलित हैं।
6. सीहोर से भोपाल जिला कब पृथक हुआ था?
(a) वर्ष 1972
(b) वर्ष 1973
(c) वर्ष 1971
(d) वर्ष 1974
व्याख्या: (a) 1 नवंबर, 1956 को मध्य प्रदेश के गठन के समय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले को सीहोर की तहसील का दर्जा प्राप्त था, किंतु वर्ष 1972 में अधिसूचना क्रमांक 2477/1977/Sa/One/1972 के आधार पर 13 सितंबर, 1972 को अधिसूचित किया गया था। अर्थात सीहोर से भोपाल जिला वर्ष 1972 में पृथक हुआ था।
7. वर्तमान मध्य प्रदेश में जिलो की कुल संख्या कितनी है?
(a) 53
(b) 51
(c) 54
(d) 52
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में नवंबर, 2019 की स्थिति में 10 संभाग एवं 52 जिले स्थित हैं। मध्य प्रदेश के 52वें जिले के रूप में निवाड़ी को टीकमगढ़ जिले से पृथक करके 1 अक्टूबर, 2018 को जिला घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 में 53 वें जिले के रूप में उज्जैन जिले से पृथक नागदा जिला प्रस्तावित है।
टिप्पणी: उपरोक्त प्रश्न का उत्तर तत्कालीन आंकड़ों पर आधारित था, जिसका उत्तर आद्यतन नवीन आंकड़ों व प्रश्न की प्रकृति के आधार पर प्रदत्त किया जा सकता है।
8. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है-
(a) आगर-मालवा
(b) निवाड़ी
(c) दतिया
(d) हरदा
व्याख्या: (c) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला भोपाल (2772 वर्ग किमी.) है किंतु उक्त विकल्पों में सबसे छोटा जिला दतिया (2902 वर्ग किमी.) है। वर्ष 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला निवाड़ी 1 अक्टूबर, 2018 को गठित हुआ है, जिसका कुल क्षेत्रफल 1318 वर्ग किमी. है।
टिप्पणी: वर्ष 2013 में आगर-मालवा जिले का गठन किया गया था, जिसका कुल क्षेत्रफल 2785 वर्ग किमी. है, जिसे मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला माना जाता था। हालांकि जिला प्रशासन हरदा के प्रदत्त आंकड़ों के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला हरवा है, जिसका कुल क्षेत्रफल 2644 वर्ग किमी. है तथा वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरदा का कुल क्षेत्रफल 3334 वर्ग किमी. है। मध्य प्रदेश वन स्थिति रिपोर्ट, 2021 व जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला भोपाल है, जिसका कुल क्षेत्रफल 2772 वर्ग किमी. है।
विशेष: उपरोक्त प्रश्न एवं उसका उत्तर वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों पर आधारित था, जिसका उत्तर आद्यतन नवीन आंकड़ों व प्रश्न की प्रकृति के आधार पर भी प्रदत्त किया जा सकता है।
9. 1 अक्टूबर, 2018 को गठित मध्य प्रदेश के 52वां जिला निवाड़ी का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(a) 1140 वर्ग किमी.
(b) 1318 वर्ग किमी.
(c) 1238 वर्ग किमी.
(d) 1469 वर्ग किमी.
व्याख्या: (B) 1 अक्टूबर, 2018 को मध्य प्रदेश का 52वां नवगठित जिला निवाड़ी को टीकमगढ़ से पृथक करके बनाया गया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 1318 वर्ग किमी. है। बेतवा नदी के किनारे स्थित निवाड़ी जिले में 2 विकासखंड क्रमश: निवाड़ी व पृथ्वीपुर तथा 3 तहसील क्रमश: निवाड़ी, पृथ्वीपुर व ओरछा सम्मिलित है। निवाड़ी जिला तीन ओर से उत्तर प्रदेश से घिरा हुआ है तथा इसके दक्षिणी भाग में टीकमगढ़ जिला स्थित है।
टिप्पणी: नवंबर, 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार निवाड़ी क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला है।
10. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
(a) भोपाल
(b) होशंगाबाद
(c) बैतूल
(d) छिंदवाड़ा
व्याख्या: (D) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित छिंदवाड़ा जिला सबसे बड़ा जिला है।
11. वर्ष 1956 में मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के समय कुल संभाग और जिलों की संख्या कितनी थी?
(a) 9 संभाग व 43 जिले
(b) 8 संभाग व 48 जिले
(c) 8 संभाग व 43 जिले
(d) 9 संभाग व 42 जिले
व्याख्या: (c) 1 नवंबर, 1956 के समय मध्य प्रदेश में कुल 8 संभाग व 43 जिले सम्मिलित थे तथा 1 नवंबर, 2000 में छत्तीसगढ़ विभाजन के पश्चात 9 संभाग व 45 जिले सम्मिलित थे।
टिप्पणी: वर्ष 1980 में तत्कालीन मध्य प्रदेश में चंबल एवं बस्तर (छत्तीसगढ़) संभाग का गठन किया गया था।
12. वर्ष 1998 में मध्य प्रदेश के कितने जिलों का गठन किया गया था?
(a) 16
(b) 15
(c) 18
(d) 17
व्याख्या: (A) वर्ष 1998 में मध्य प्रदेश में 16 जिलों का गठन किया गया था, जिसमें 25 मई, 1998 को बी. आर. दुबे समिति की अनुशंसा के आधार पर 10 जिलों तथा सिंहदेव समिति की अनुशंसा पर 6 जुलाई, 1998 को 6 जिलों का गठन किया गया था।
टिप्पणी: वर्ष 1998 में गठित 16 जिलों में से 10 जिलों को वर्ष 2000 में गठित छत्तीसगढ़ राज्य में सम्मिलित कर दिया गया है तथा 6 जिले वर्तमान मध्य प्रदेश में स्थित हैं।
विशेष: वर्ष 1998 में गठित 16 जिलों को सम्मिलित करने पर मध्य प्रदेश के कुल जिलों की संख्या 61 थी।
13. वर्ष 2022 की स्थिति में मध्य प्रदेश में कुल संभागों (Division) की संख्या कितनी है?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
व्याख्या: (C) वर्ष 2022 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में संभागों की कुल संख्या 10 है। मध्य प्रदेश के 10 संभाग क्रमशः भोपाल, जबलपुर, चंबल, रीवा, सागर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं शहडोल हैं।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में 11वें संभाग के रूप में सतपुड़ा संभाग (छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट) तथा 12वें संभाग के रूप में रतलाम संभाग (नीमच, मंदसौर, झाबुआ, रतलाम, अलीराजपुर) का गठन प्रस्तावित है।
14. निम्नलिखित में से कौन सा मध्य प्रदेश का 51वां जिला है?
(a) मुरैना
(b) आगर-मालवा
(c) रीवा
(d) देवास
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के 51वें जिले के रूप में उज्जैन संभाग के अंतर्गत शाजापुर जिले से पृथक करके आगर-मालवा जिले का गठन 16 अगस्त, 2013 को किया गया था। वर्ष 2013 के तत्कालिक आंकड़ों के अनुसार आगर-मालवा मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल व जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला था।
टिप्पणी: आगर-मालवा जिला मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिम भाग में कालीसिंध नदी व कछाल नदी के तट पर स्थित है, जिसकी उत्तरी सीमा राजस्थान, दक्षिणी सीमा उज्जैन, पूर्वी सीमा राजगढ़ व शाजापुर तथा पश्चिमी सीमा रतलाम से घिरी हुई है।
15. वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के 53वां जिले के रूप में किस जिले का गठन प्रस्तावित है?
(a) बिरसिंहपुर
(b) पृथ्वीपुर
(c) बड़वाह
(d) नागदा
व्याख्या: (d) वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूप में नागदा जिले का गठन प्रस्तावित है। मध्य प्रदेश में नागदा मालवांचल के अंतर्गत स्थित उज्जैन संभाग का प्रमुख औद्योगिक नगर तथा तहसील मुख्यालय है। नागदा चंबल नदी के किनारे उज्जैन से 52 किमी. दूरी पर 23°28 उत्तरी अक्षांश तथा 75°39 पूर्वी देशांतर रेखा पर समुद्र सतह से लगभग 597 मीटर ऊंचाई पर स्थित है।
टिप्पणी: वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नागदा का कुल क्षेत्रफल 3466.32 हेक्टेयर तथा कुल जनसंख्या 100030 है तथा नागदा का औसत जनघनत्व 80.7 प्रतिशत है।
16. मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूप में प्रस्तावित नागदा का प्राचीन नाम क्या था?
(a) नाग-दाह
(b) जन्मेजय
(c) नागमणि
(d) नागांचल
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूप में प्रस्तावित नागदा का प्राचीन नाम नाग- दाह था, जिसका शाब्दिक अर्थ नागों का शमशान गृह है। प्राचीन नागदा के उद्भव का उल्लेख महाभारत व कालीदास के कुमार रघुवंशम में से प्राप्त होता है, जिसमें बताया गया है कि पांडव साम्राज्य के हिंदू राजा जन्मजेय द्वारा नागदा की स्थापना की गई है।
टिप्पणी: किंवदंती है कि महाभारत युद्ध उपरांत अर्जुन पुत्र अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित की मृत्यु एक संत के शाप के कारण सर्पदंश से होने पर परीक्षित के पुत्र राजा जन्मजेय द्वारा विश्व की संपूर्ण नागजाति को नष्ट करने हेतु यहां नाग - यज्ञ किया गया और इसी कारण इस स्थान का नाम नाग-दाह पड़ा, जो कालांतर में नागदा के रूप में प्रचारित हुआ।
17. मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूप में प्रस्तावित नागदा किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) नर्मदा
(b) पार्वती
(c) चंबल
(d) सिंध
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूप में प्रस्तावित नागदा चंबल नदी के किनारे स्थित है। चंबल नदी नागदा के पश्चिमी भाग से प्रवाहित होती है। नागदा के दक्षिणी भाग में ग्रेसिन उद्योग एवं अन्य कई केमिकल औद्योगगिक प्लांट स्थापित किये गये है।
टिप्पणी: नागदा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 235 किमी. दूर पश्चिम दिशा में स्थित है एवं राजस्थान तथा गुजरात के नगरों से भी रोड एवं रेलमार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। जयपुर से इसकी दूरी 600 किमी. एवं अहमदाबाद से 550 किमी. है। नागदा पश्चिम रेलवे का महत्वपूर्ण जंक्शन है तथा इसे एशिया में सबसे बड़े फाइबर निर्माता के रूप में जाना जाता है।
18. मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूप में प्रस्तावित नागदा को नगर पालिका का दर्जा कब प्रदान किया गया है?
(a) वर्ष 1962
(b) वर्ष 1968
(c) वर्ष 1966
(d) वर्ष 1964
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूप में प्रस्तावित नागदा में नगर पालिका का गठन 21 फरवरी, 1968 को किया गया था। मध्य प्रदेश शासन, स्थानीय शासन विभाग की अधिसूचना क्रमांक 169-अठारह तीन-94 दिनांक 12 अगस्त, 1994 द्वारा नगर पालिका परिषद, नागदा को 36 वार्डो में विभाजित किया गया है।
19. मध्य प्रदेश के किस जिले को प्राचीनकाल में अवंति के नाम से भी जाना जाता है?
(a) रीवा
(b) जबलपुर
(c) सिवनी
(d) उज्जैन
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले को प्राचीनकाल में अवति के नाम से भी जाना जाता है। प्राचीन समय में भारत के 16 महाजनपदों में से अवंति का उल्लेख प्राप्त होता है। उज्जैन जिले के अन्य नाम उज्जयिनी, कनक श्रृंगा, अवंतिका आदि नाम प्राप्त होते है।
टिप्पणी: बौद्ध ग्रंथों में उज्जैन का नाम अच्युतगामी उल्लेखित है तथा महाभारत काल में उज्जैन को सांदीपनि आश्रम के नाम से जाना जाता था।
20. मध्य प्रदेश के किस जिले को निमाड़ का पेरिस कहा जाता है?
(a) बड़वानी
(b) बुरहानपुर
(c) भिंड
(d) भोपाल
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम में सतपुड़ा व विंध्याचल पर्वत श्रृंखला के मध्य विस्तृत निमाड़ के मैदानी क्षेत्र में बड़वानी जिला स्थित है, जिसे निमाड़ के पेरिस के रूप में जाना जाता है। बड़वानी 25 मई, 1998 को मध्य प्रदेश के जिले के रूप में गठित किया गया था, जिसके प्राचीन नाम के रूप में बड़नगर एवं सिद्धनगर का उल्लेख भी पौराणिक ग्रंथो में प्राप्त होता है।
21. मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले का गठन कब किया गया था?
(a) 21 मार्च, 2007
(b) 21 नवंबर, 2013
(c) 24 मई, 2008
(d) 12 दिसंबर, 2009
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के सबसे पूर्वी भाग में स्थित सिंगरौली जिले का गठन 24 मई, 2008 को किया गया था। सिंगरौली रीवा संभाग के अंतर्गत स्थित मध्य प्रदेश का 50वां जिला है, जिसे मध्य प्रदेश में ऊर्जा राजधानी के रूप में जाना जाता है। वर्ष 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगरौली जिले को भारत का सिंगापुर बनाये जाने की घोषणा भी की गई थी।
22. मध्य प्रदेश में स्थित नर्मदापुरम संभाग का दूसरा नाम क्या है?
(a) जबलपुर
(b) होशंगाबाद
(c) शहडोल
(d) रीवा
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में स्थित होशंगाबाद संभाग को नर्मदापुरम के नाम से जाना जाता है। 27 अगस्त, 2008 को होशंगाबाद संभाग के अंतर्गत होशंगाबाद एवं हरदा जिले के अतिरिक्त बैतूल जिले को सम्मिलित करते हुए इसका नाम नर्मदापुरम रखा गया था।
टिप्पणी: वर्ष 2008 में भोपाल संभाग को विभाजित करके नर्मदापुरम संभाग का गठन किया गया था।
23. मध्य प्रदेश के किस संभाग के अंतर्गत सर्वाधिक जिले सम्मिलित हैं?
(a) उज्जैन
(b) ग्वालियर
(c) रीवा
(d) इंदौर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग के अंतर्गत सर्वाधिक जिले सम्मिलित हैं। इंदौर संभाग में 8 जिले क्रमश: झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुराहनपुर, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन सम्मिलित हैं।
टिप्पणी: वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में एकमात्र इंदौर संभाग था, जिसमें सम्मिलित जिलों की संख्या 8 थी। किंतु वर्ष 2012 में डिंडोरी जिले को जबलपुर संभाग के अंतर्गत सम्मिलित कर देने पर वर्तमान में जबलपुर संभाग में भी सम्मिलित जिले की कुल संख्या 8 है।
24. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग कौन सा है?
(a) जबलपुर
(b) इंदौर
(c) उज्जैन
(d) सागर
व्याख्या: (a) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग जबलपुर है, जिसके अंतर्गत जबलपुर, मंडला, कटनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी सम्मिलित थे तथा इसका क्षेत्रफल 50896 वर्ग किमी. था। किंतु वर्ष 2012 में डिंडोरी जिले को जबलपुर संभाग के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है, जिसके कारण जबलपुर संभाग का वर्तमान क्षेत्रफल 58366 वर्ग किमी. है।
25. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा संभाग कौन सा है?
(a) रीवा
(b) शहडोल
(c) चंबल
(d) नर्मदापुरम
व्याख्या: (c) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा संभाग चंबल संभाग था, जिसके अंतर्गत 3 जिले क्रमश: भिंड, मुरैना, श्योपुर सम्मिलित हैं तथा इसका कुल क्षेत्रफल 16054 वर्ग किमी. है। किंतु वर्ष 2012 में डिंडोरी जिले को शहडोल संभाग से पृथक करके जबलपुर संभाग के अंतर्गत सम्मिलित कर दिया गया है, जिसके कारण वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग शहडोल संभाग है तथा इसका कुल क्षेत्रफल 14028 वर्ग किमी. है।
टिप्पणी: चंबल संभाग की स्थापना वर्ष 1980 में की गई थी तथा इसका प्रशासनिक केंद्र मुरैना में स्थित है।
26. मध्य प्रदेश में शहडोल संभाग के अंतर्गत कौन कौन से जिले सम्मिलित है?
(a) कटनी, दमोह
(b) अनूपपुर, शहडोल, उमरिया
(c) कटनी, सतना
(d) बालाघाट, सिवनी
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में शहडोल संभाग की स्थापना 14 जून, 2008 को की गई थी, जिसके अंतर्गत शहडोल, अनूपपुर, उमरिया एवं डिंडोरी जिले को सम्मिलित किया गया था तथा इसका तत्कालिक क्षेत्रफल 21498 वर्ग किमी. था। किंतु वर्ष 2012 में शहडोल संभाग से डिंडोरी जिले को पृथक करके जबलपुर संभाग के अंतर्गत सम्मिलित कर दिया गया है, जिसके कारण शहडोल संभाग का वर्तमान क्षेत्रफल 14028 वर्ग किमी. है।
टिप्पणी: वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा संभाग शहडोल संभाग है।
27. निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जिला सागर संभाग के अंतर्गत सम्मिलित है?
(a) गुना
(b) सिवनी
(c) हरदा
(d) पन्ना
व्याख्या: (d) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सागर संभाग के अंतर्गत 5 जिले क्रमशः सागर, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ एवं दमोह सम्मिलित थे तथा सागर संभाग का कुल क्षेत्रफल 31122 वर्ग किमी. है।
टिप्पणी: 1 अक्टूबर, 2018 को टीकमगढ़ से पृथक करके नवगठित जिले निवाड़ी को भी सागर संभाग के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। वर्तमान में सागर संभाग के अंतर्गत सम्मिलित जिलों की कुल संख्या 6 है।
28. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत कौन सा जिला सम्मिलित नहीं है?
(a) सीहोर
(b) बैतूल
(c) होशंगाबाद
(d) हरदा
व्याख्या: (a) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत 3 जिले क्रमश: होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल सम्मिलित है। नर्मदापुरम संभाग का मुख्यालय होशंगाबाद में स्थित है तथा नर्मदापुरम संभाग का कुल क्षेत्रफल 20080 वर्ग किमी. है।
29. मध्य प्रदेश का भिंड जिला किस संभाग के अंतर्गत सम्मिलित है?
(a) नर्मदापुरम
(b) ग्वालियर
(c) चंबल
(d) सागर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश का भिंड जिला चंबल संभाग के अंतर्गत सम्मिलित है। भिंड जिला 25°55 से 26°48' उत्तरी अक्षांश तथा 78°12' से 79°05' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है, जिसकी दक्षिण-पश्चिमी सीमा में ग्वालियर व मुरैना, दक्षिण में दतिया, पूर्व और उत्तर-पूर्व में उत्तर प्रदेश के जालौन, इटावा और आगरा जिला स्थित है।
टिप्पणी: भिंड जिले का नाम भिंडी ऋषि से उद्धृत है तथा पौराणिक ग्रंथों में भिंड जिले का उल्लेख भदावर के रूप में प्राप्त होता है।
30. मध्य प्रदेश के किस जिले में गोहद का किला स्थित है?
(a) भिंड
(b) दतिया
(c) सागर
(d) गुना
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद में गोहद का किला स्थित है, जिसका निर्माण 1505 ई. में जाट राजा सिंहदेव द्वितीय ने करवाया था। गोहद का किला ईरानी शैली में निर्मित करवाया गया है तथा इसकी स्थापत्य कला राजस्थान के भरतपुर किले के समान है। गोहद के किले को वर्ष 2017 में यूनेस्को द्वारा एशिया पेसिफिक हेरिटेज अवार्ड 2017 अनुरक्षण कार्य के लिये प्रदान किया गया है।
टिप्पणी: भिंड जिले में गोहद किले के अतिरिक्त अटेर का किला, पृथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित वन खंडेश्वर मंदिर, रेणुका मंदिर, बारानसो के मंदिर (भगवान महावीर से संबंधित) मल्हार राव होल्कर का समाधि स्थल आदि पर्यटन व दार्शनिक स्थल स्थित है।
31. मध्य प्रदेश में स्थित सागर जिले की स्थापना किसने की?
(a) हुशंगशाह गौरी
(b) ऊदनशाह
(c) मुहम्मद गौरी
(d) पृथ्वीराज चौहान
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में स्थित सागर जिले की स्थापना 1660 ई. में ऊदनशाह ने की थी तथा यहां पर ऊदनशाह के परपौत्र ने परकोटा नामक स्थान की स्थापना की। सागर को 1735 ई. में पेशवा शासकों ने अपने के अधीन कर लिया था तथा जिसके पश्चात 1818 ई. से 1860 ई. तक पेशवा बाजीराव द्वितीय ने शासन किया था।
32. मध्य प्रदेश में मालवा क्षेत्र के उत्तर-पूर्व में कौन सा जिला स्थित है?
(a) बैतूल
(b) खंडवा
(c) अलीराजपुर
(d) सागर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में मालवा क्षेत्र के उत्तर-पूर्व में सागर जिला स्थित है, जिसका विस्तार 23°08' से 24°27' उत्तरी अक्षांश तथा 78°04' से 78°20′ पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। सागर जिले के दक्षिण में नरसिंहपुर एवं रायसेन, पश्चिम में विदिशा एवं गुना, उत्तर में छतरपुर और झांसी तथा पूर्व में दमोह जिला स्थित है।
टिप्पणी: सागर जिले का कुल क्षेत्रफल 10252 वर्ग किमी. है, जो संपूर्ण मध्य प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का 3.3 प्रतिशत है। क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश में सागर जिले का द्वितीय स्थान है।
विशेष: मध्य प्रदेश के ठीक मध्य भाग में स्थित होने के कारण सागर जिले को भारत का हृदय जिला भी कहा जाता है।
33. मध्य प्रदेश के किस जिले में धामोनी का दुर्ग स्थित है?
(a) सिवनी
(b) सागर
(c) बालाघाट
(d) मुरैना
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के सागर जिले में बड़ा तहसील से 55 किमी. दूर धामोनी दुर्ग धसान नदी के किनारे स्थित है। धामोनी दुर्ग का निर्माण गढ़ मंडला के शासक सूरतशाह ने करवाया था। कालांतर में ओरछा के शासक वीर सिंह बुंदेला ने इस दुर्ग का सुदृढ़ीकरण करवाया था। आइने अकबरी में धामोनी का उल्लेख मालवा सूबा में रायसेन सरकार के एक महल के रूप में मिलता है तथा अकबर के सेनापति अबुल फजल का जन्म यहीं पर हुआ था। यहां पर बालजती शाह आलिया शरीफ की दरगाह, धामोनी सरोवर आदि स्थित है।
टिप्पणी: सागर जिले में धामोनी के दुर्ग के अतिरिक्त रहेली व सानोधा का किला, गुलनानी शाह का दरगाह, राहतगढ़ जलप्रपात, पिपरिया मठ, पंचपीर बाबा की मजार लाखा बंजाय झील ऐरण पुरात्विक स्थल आदि पर्यटन व दर्शनीय स्थल स्थित है।
34. मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित शाजापुर जिले की खोज किस मुगल शासक ने 1640 ई. में की थी?
(a) शाहजहां
(b) अकबर
(c) हुमायूं
(d) जहांगीर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित शाजापुर की खोज अपनी मालवा यात्रा के दौरान मुगल शासक शाहजहां ने 1640 ई. में की थी तथा इसका नामकरण शाहजहांपुर किया था। इसके अतिरिक्त वर्तमान शाजापुर जिले के अंतर्गत 18वीं शताब्दी में जैन व्यापारी राजकरण ने शुजालपुर नामक स्थान की स्थापना की थी और उसका नामकरण अपने नाम पर रायकरणपुर रखा था।
35. मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिम में स्थित शाजापुर जिला किस संभाग के अंतर्गत सम्मिलित है?
(a) चंबल
(b) भोपाल
(c) उज्जैन
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिम में स्थित शाजापुर जिला उज्जैन संभाग के अंतर्गत सम्मिलित है, जिसका विस्तार 23°06 से 24°19 उत्तरी अक्षांश तथा 75°41 से 77°02 पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। शाजापुर जिले के उत्तर में झालावाड़ (राजस्थान), पश्चिम में उज्जैन, दक्षिण में सीहोर व देवास तथा पूर्व में राजगढ़ जिला स्थित है।
36. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित टीकमगढ़ जिले का प्राचीन नाम क्या था?
(a) टीकरिया
(b) टीहरी
(c) टेहरापुर
(d) टीहरिया
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित टीकमगढ़ का प्राचीन नाम टीहरी था। 1783 ई. में राजा विक्रमादित्य ने अपनी राजधानी ओरछा स्थानांतरित की थी और टीहरी का नाम परिवर्तित करके टीकमगढ़ रखा था। टीकमगढ़ जिले में स्थित ओरछा (वर्तमान में निवाड़ी) को बुंदेला शासकों की राजधानी के रूप में जाना जाता था। पंचम बुंदेला के पुत्र वीरसिंह बुंदेला बुंदेलखंड राज्य के प्रथम शासक थे। वर्ष 1947 में टीकमगढ़ को मध्य भारत तथा 1 नवंबर, 1956 को सागर संभाग के अंतर्गत जिले के रूप में सम्मिलित किया गया था।
37. मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड पठार के अंतर्गत टीकमगढ़ जिला किन नदियों के किनारे अवस्थित है?
(a) जामनी, बेतवा, धसान
(b) नर्मदा, चंबल, बेतवा
(c) पार्वती, बेतवा, धसान
(d) कालीसिंध, बेतवा, कुनो
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड पठार के अंतर्गत त्रिभुजाकार आकृति में बेतवा, जामनी और धसान नदी के किनारे टीकमगढ़ जिला स्थित है। बेतवा नदी टीकमगढ़ जिले की पश्चिमी सीमा तथा धसान नदी पूर्वी सीमा का निर्धारण करती है। टीकमगढ़ जिले का भौगोलिक विस्तार 24°26' से 25°33' उत्तरी अक्षांश तथा 78°27' से 79°21' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। टीकमगढ़ जिले के उत्तर में निवाड़ी, पश्चिम में ललितपुर एवं झांसी (उत्तर दक्षिण में सागर एवं दमोह तथा पूर्व में छतरपुर जिला स्थित है।
38. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के साथ कौन सा जिला सीमा साझा करता है?
(a) होशंगाबाद
(b) सिवनी
(c) राजगढ़
(d) शिवपुरी
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश का राजगढ़ जिला प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ पूर्वी सीमा साझा करता है। राजगढ़ जिला मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग एवं मालवा पठार की उत्तरी भाग में स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 23°28' से 24°16' उत्तरी अक्षांश तथा 76°12' से 77°15' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। राजगढ़ जिले के उत्तर में राजस्थान, पश्चिम में आगर-मालवा, दक्षिण में शाजापुर तथा उत्तर-पूर्व व पूर्व में भोपाल एवं गुना और दक्षिण-पूर्व में सीहोर जिला स्थित है।
39. वर्ष 1908 में राजगढ़ जिले को कितने परगनों में विभाजित किया गया था?
(a) 5
(b) 7
(c) 4
(d) 6
व्याख्या: (b) वर्ष 1908 में राजगढ़ जिले को 7 परगनों में क्रमश: नेवलागंज, ब्यावरा, कालीपीठ, करनवास कोटरा, श्योगढ़ एवं टालेन में विभक्त किया गया था तथा वर्ष 1948 में मध्य भारत के जिले के रूप में राजगढ़ का गठन किया गया था।
40. मध्य प्रदेश के किस जिले में श्यामजी संका मंदिर स्थित है?
(a) सागर
(b) टीकमगढ़
(c) अशोकनगर
(d) राजगढ़
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत कोटरा से 5 किमी. दूर पार्वती नदी के किनारे स्थित संका गांव में श्यामजी संका मंदिर स्थित है। श्यामजी संका मंदिर का निर्माण 16वी - 17वीं शताब्दी में संग्रामसिंह नामक राजा ने अपनी पत्नि भाग्यवती की स्मृति में निर्मित करवाया था। श्यामजी संका मंदिर मालवी और राजस्थानी स्थापत्य शैली में निर्मित है तथा प्रत्येक वर्ष माघ महीने में इस मंदिर पर श्यामजी का मेला लगता है।
टिप्पणी: राजगढ़ जिले के सारंगपुर में राजा बाजबहादुर व रानी रूपमती का मकबरा स्थित है। इसके अतिरिक्त राजगढ़ में मचलपुर की बावड़ी, चिड़ी-खो झील, कोटरा शैलचित्र, छगोड़ा गुफा, पादप संग्रहण केंद्र, बैजनाथ मंदिर, कालीपीठ मंदिर आदि पर्यटन एवं दार्शनिक स्थल स्थित है।
41. मध्य प्रदेश के किस जिले की प्राकृतिक सीमा पूर्व दिशा में बेतवा नदी तथा पश्चिम में कूनो नदी द्वारा निर्धारित होती है?
(a) शिवपुरी
(b) दतिया
(c) रायसेन
(d) दमोह
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की प्राकृतिक सीमा पूर्व दिशा में बेतवा नदी तथा पश्चिम में कूनो नदी द्वारा निर्धारित होती है। शिवपुरी जिला विंध्यन कगारी प्रदेश के निचले भाग में स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 24°50' से 25°50' उत्तरी अक्षांश तथा 77°0 से 78°30' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। शिवपुरी जिले के उत्तर में ग्वालियर, मुरैना, दतिया एवं पश्चिम में श्योपुर व कोटा (राजस्थान), दक्षिण में गुना व अशोकनगर तथा पूर्व में झांसी (उत्तर प्रदेश) व दतिया जिला स्थित है।
42. मध्य प्रदेश के किस जिले का संबंध राजा नल और उनकी पत्नी दमयंती से है?
(a) धार
(b) सीधी
(c) शिवपुरी
(d) नीमच
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला राजा नल और उनकी पत्नी दमयंती से संबंधित है। पौराणिक उल्लेखों के अनुसार शिवपुरी जिले में स्थित नरवर का प्राचीन नाम नलपुर था, जिसे निषाद राज्य के नाम से जाना जाता था। निषाद राज्य के राजा वीरसेन के पुत्र राजा नल का विवाह दमयंती से हुआ था।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले को कच्छवाह राजाओं का स्वर्ग स्थल, सिंधिया राजाओं की ग्रीष्मकालीन राजधानी मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी, तात्या टोपे की बलिदान स्थली, सिंधिया राजाओं की शिकार स्थली आदि के रूप में जाना जाता है।
43. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पूर्व में कौन सा जिला स्थित है?
(a) खरगोन
(b) विदिशा
(c) मंदसौर
(d) शाजापुर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पूर्व में विदिशा जिला स्थित है जिसका भौगोलिक विस्तार 23°20 से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। विदिशा जिले के उत्तर में गुना एवं अशोकनगर, पश्चिम में भोपाल, उत्तर-पश्चिम में गुना, दक्षिण में रायसेन तथा पूर्व में सागर जिला स्थित है।
44. मध्य प्रदेश में स्थित सीधी जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर
(b) 23°28' से 24°16' उत्तरी अक्षांश तथा 76°12' से 77°15' पूर्वी देशांतर
(c) 23°06' से 24°19' उत्तरी अक्षांश तथा 75°41' से 77°02' पूर्वी देशांतर
(d) 23°47' से 24°42' उत्तरी अक्षांश तथा 81°18' से 82°49' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में सीधी जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 23°47' से 24°42' उत्तरी अक्षांश तथा 81°18' से 82°49' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। सीधी जिले के उत्तर में रीवा, उत्तर-पश्चिम में सतना, दक्षिण में कोरिया (छत्तीसगढ़), दक्षिण-पश्चिम में शहडोल तथा पूर्व में सिंगरौली जिला स्थित है।
45. मध्य प्रदेश के किस जिले में मुगल सम्राट अकबर के नवरत्नों में सम्मिलित बीरबल का जन्म हुआ था?
(a) सीधी
(b) खरगोन
(c) बड़वानी
(d) बैतूल
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में सोन नदी के तट पर स्थित सीधी जिले के घोघरा गांव में अकबर के नवरत्नों में सम्मिलित बीरबल का जन्म हुआ था। सीधी जिले का घोघरा गांव सोन की सहायक रेही नदी के तट पर स्थित है तथा यहां पर प्राचीन चंदी देवी का मंदिर स्थित है। सीधी जिले में बीरबल की जन्मस्थली के अतिरिक्त संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, घोघरा मंदिर, बगदरा अभयारण्य, भुईमाड़गुफा, रमदहा कुंड आदि पर्यटन व दर्शनीय स्थल स्थित है।
46. मध्य प्रदेश में स्थित रीवा जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर
(b) 23°28' से 24°16' उत्तरी अक्षांश तथा 76°12' से 77°15' पूर्वी देशांतर
(c) 24°18' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 81°02' से 82°20' पूर्वी देशांतर
(d) 23°47' से 24°42' उत्तरी अक्षांश तथा 81°18' से 82°49' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में रीवा जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 24°18' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 81°02' से 82°20' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। सीधी जिले के उत्तर एवं पूर्व में बांदा, इलाहाबाद व मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), पश्चिम में सतना तथा दक्षिण में सीधी जिला स्थित है।
47. मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व रीवा जिला किस राज्य में सम्मिलित था?
(a) पार्ट A
(b) पार्ट C
(c) पार्ट B
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व वर्ष 1956 के समय रीवा जिला विंध्य प्रदेश के अंतर्गत पार्ट C में सम्मिलित था। रीवा को विंध्य प्रदेश एवं बघेलखंड की राजधानी के रूप में जाना जाता था। बुंदेलखंड व बघेलखंड की 35 रियासतों को मिलाकर 12 मार्च 1948 को विंध्य प्रदेश का गठन किया गया था तथा 4 अप्रैल, 1948 को विंध्य प्रदेश की राजधानी के रूप में रीवा अस्तित्व में आया था, जिसे पार्ट B में सम्मिलित किया गया था। किंतु 26 जनवरी, 1950 को विंध्य प्रदेश को पार्ट C का दर्जा प्रदान किया गया था, जिसके कारण वर्ष 1950 से वर्ष 1956 तक रीवा पार्ट C का हिस्सा रहा है।
48. मध्य प्रदेश में स्थित सिवनी जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर
(b) 23°28' से 24°16' उत्तरी अक्षांश तथा 76°12' से 77°15' पूर्वी देशांतर
(c) 24°18' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 81°02' से 82°20' पूर्वी देशांतर
(d) 21°36' से 22°57' उत्तरी अक्षांश तथा 79°12' से 80°17' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग में नर्मदा क्षेत्र के अंतर्गत विंध्यन व सतपुड़ा श्रेणी के मध्य सिवनी जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 21°36' से 22°57' उत्तरी अक्षांश तथा 79°12' से 80°17' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। सिवनी जिले के उत्तर में जबलपुर, उत्तर-पूर्व में मंडला, पूर्व में बालाघाट, दक्षिण में नागपुर (महाराष्ट्र) तथा पश्चिम में छिंदवाड़ा तथा नरसिंहपुर जिला स्थित है।
49. मध्य प्रदेश के किस जिले में पद्मधर पार्क स्थित है?
(a) रीवा
(b) सतना
(c) जबलपुर
(d) कटनी
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुढ़ चौराहा के समीप पदमधर पार्क निर्मित किया गया है, जिसे 11वीं शताब्दी में गुरगी नामक स्थान के रूप में जाना जाता था। पद्मधर पार्क में भगवान शिव और पार्वती को समर्पित प्राचीन हरिगौरी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अतिरिक्त रीवा जिले में चचाई, केवटी एवं पूर्वा जल प्रपात, बरहत शैलाश्रय, चतुर्भुजी काल भैरव मंदिर, खगोलीय विद्या केंद्र (वेंकट भवन), देउर कोठार बौद्ध स्तूप, बीहर ईको पर्यटन केंद्र, अल्लाह घाट शिलालेख आदि पर्यटन एवं दार्शनिक स्थल स्थित है।
50. मध्य प्रदेश के किस जिले को मध्य प्रदेश का लखनऊ कहा जाता है?
(a) डिंडोरी
(b) इंदौर
(c) सिवनी
(d) सतना
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के सिवनी जिले को रेशम उत्पादन एवं विस्तृत रेशम उद्योग के कारण मध्य प्रदेश का लखनऊ कहा जाता है। सिवनी जिले का नामकरण यहां पर सर्वाधिक मात्रा में पाये जाने वाले सिवाना पेड़ के कारण हुआ है, जिसका उपयोग ढोलक व खेल सामग्री बनाने में किया जाता है।
टिप्पणी: सिवनी जिले में आदेगांव का किला, पायली जल परिसर, भीमगढ़ इको पर्यटन केंद्र एवं मिटी का बांध, काव्यायनी सिंहपीठ, सीता बुल्दी किला, रुरवर वन्य जीव संरक्षण केंद्र आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित है।
51. मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर
(b) 22°43' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 76°30' पूर्वी देशांतर
(c) 24°18' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 81°02' से 82°20' पूर्वी देशांतर
(d) 21°36' से 22°57' उत्तरी अक्षांश तथा 79°12' से 80°17' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में मालवा क्षेत्र के अंतर्गत उज्जैन जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 22°43' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 76°30' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। उज्जैन जिले के उत्तर व उत्तर-पूर्व में आगर-मालवा, पूर्व में शाजापुर व देवास, दक्षिण में इंदौर, दक्षिण-पश्चिम में धार तथा पश्चिम में रतलाम जिला स्थित है।
52. मध्य प्रदेश के किस जिले को मंगल ग्रह की उत्पत्ति का स्थान माना जाता है?
(a) सिवनी
(b) मंदसौर
(c) मुरैना
(d) उज्जैन
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले को मंगल ग्रह की उत्पत्ति का स्थान माना जाता है। उज्जैन जिला कर्क रेखा (23°30' उत्तरी अक्षांश) मध्य में स्थित है। उज्जैन जिले को भगवान शिव की नगरी भी कहा जाता है। यहां पर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से दक्षिणमुखी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, नवगृह मंदिर, मां हरसिद्धी देवी मंदिर, काल भैरव मंदिर, कालियादाह महल, मंगलनाथ मंदिर आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित हैं।
53. मध्य प्रदेश के किस जिले में विक्रमादित्य की राजधानी स्थित थी?
(a) उज्जैन
(b) विदिशा
(c) नीमच
(d) बालाघाट
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उत्तर वाहिनी शिप्रा नदी के तट पर विक्रमादित्य की राजधानी उज्जैन स्थित थी। इसके अतिरिक्त उज्जैन जिले की माहिदपुर एवं तराना तहसील को वर्ष 1948 में मध्य भारत राज्य के अंतर्गत सम्मिलित किया गया था तथा वर्ष 1950 से वर्ष 1977 तक उज्जैन इंदौर संभाग के अंतर्गत सम्मिलित था किंतु 26 जनवरी, 1977 को मध्य प्रदेश शासन द्वारा उज्जैन संभाग का प्रशासनिक मुख्यालय उज्जैन में स्थापित किया गया है।
54. मध्य प्रदेश में स्थित सतना जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर
(b) 22°43' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 76°30' पूर्वी देशांतर
(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर
(d) 21°36' से 22°57' उत्तरी अक्षांश तथा 79°12' से 80°17' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में सतना जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20′ से 81°23' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। सतना जिले के उत्तर में बांदा (उत्तर प्रदेश), पूर्व में रीवा एवं सीधी दक्षिण में कटनी एवं उमरिया तथा पश्चिम में पन्ना जिला स्थित है।
55. मध्य प्रदेश के किस जिले में माधवगढ़ का किला स्थित है?
(a) जबलपुर
(b) सतना
(c) कटनी
(d) गुना
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित सतना जिले में माधवगढ़ का किला स्थित है, जिसका निर्माण 18वीं शताब्दी में रीवा के बघेलवंश के महाराजा विश्वनाथ सिंह ने करवाया था। सतना जिले में माधवगढ़ का किला सतना नदी के तट पर माधवगढ़ तहसील में स्थित है। इसके अतिरिक्त सतना जिले में मां शारदा देवी मंदिर, गोलामठ, पतियानदायी मंदिर, कुंवरमठ, जालपा मंदिर, अलाउद्दीन खां द्वारा स्थापित मैहर बैंड, चित्रकूट, रामवन, सिद्धा पहाड़, धारकुंडी आश्रम, सरभंगमुनि आश्रम, गैवीनाथ धाम आदि पर्यटन एवं दार्शनिक स्थल स्थित हैं।
56. मध्य प्रदेश के सतना जिले में 1865 ई. में किस राजा द्वारा सर्वप्रथम रेलवे लाइन का विस्तार करवाया गया था?
(a) महाराजा मार्तंड सिंह
(b) महाराजा पुष्पराज सिंह
(c) महाराजा विश्वनाथ सिंह
(d) महाराजा रघुराज सिंह
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के सतना जिले में 1865 ई. में रीवा के बघेलवंश के राजा महाराजा रघुराज सिंह जूदेव ग्रेट इंडियन पेनसुला रेलवे का विस्तार करवाया था तथा 1867-68 में सतना जिले से रेल सेवा प्रारंभ हुई थी।
57. वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मध्य प्रदेश के सतना जिले से शहीद होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कौन थे?
(a) लाल पद्मधर सिंह
(b) धीरसिंह
(c) लालबुद्ध प्रताप सिंह
(d) रणमत सिंह
व्याख्या: (a) 12 अगस्त, 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की सक्रिय गतिविधियों में सम्मिलित मध्य प्रदेश के सतना जिले के कृपालपुर निवासी लाल पद्मधर सिंह 29 वर्ष की युवावस्था में इलाहाबाद में शहीद हो गये थे, जिनकी स्मृति में सतना जिले में पद्मधर पार्क का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सतना जिले के कोठी निवासी ठाकुर रणमत सिंह एवं कृपालपुर के निमी निवासी ठाकुर धीरसिंह की नागौद में ब्रिटिश सैनिको ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
टिप्पणी: सतना जिले में बिरसिंहपुर के समीप हिनौता गांव में 10 जुलाई, 1938 को सोहावल रियासत में ब्रिटिश शासन के विरोध में पगार खुर्द निवासी लाल बुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक आम सभा आयोजित की जा रही थी। इस सभा में सम्मिलित होने जा रहे लाल बुद्ध प्रताप सिंह रामाश्रय गौतम और मंधीर पांडे की माजन गांव के समीप ब्रिटिश सैनिकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस कांड को माजन गोलीकांड के नाम से भी जाना जाता है।
विशेष: मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्वतंत्रता संग्राम की गतिविधियों के दौरान 30 मई, 1931 को बघेलखंड कांग्रेस कमेटी की स्थापना हुई थी।
58. मध्य प्रदेश में स्थित शहडोल जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर
(b) 22°43' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 76°30' पूर्वी देशांतर
(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर
(d) 22°52' से 25°41' उत्तरी अक्षांश तथा 80°10' से 82°12' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में विंध्याचल एवं सतपुड़ा मैकाल श्रेणी के मध्य शहडोल जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 22°52' से 25°41' उत्तरी अक्षांश तथा 80°10' से 82°12' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। शहडोल जिले के उत्तर में सीधी एवं सतना, पूर्व में सरगुजा (छत्तीसगढ़) दक्षिण-पूर्व में अनूपपुर तथा पश्चिम में उमरिया जिला स्थित है।
59. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में किस राजा के शासन का उल्लेख महाभारत से प्राप्त होता है?
(a) राजा विराट
(b) राजा परीक्षित
(c) राजा बामन
(d) राजा बली
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के अंतर्गत सोहागपुर में राजा विराट के शासन का उल्लेख महाभारत से प्राप्त होता है। शहडोल जिले के सोहागपुर में प्राचीन विराटेश्वरी मंदिर एवं कंकालीदेवी मंदिर भी स्थित है।
60. मध्य प्रदेश के किस जिले से मानक समय रेखा गुजरती है?
(a) रीवा
(b) सीधी
(c) सिंगरौली
(d) शहडोल
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के एकमात्र सिंगरौली जिले से मानक समय रेखा (82°30' पूर्वी देशांतर) गुजरती है। सिंगरौली मध्य प्रदेश के सबसे पूर्वी भाग में स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 23°49' से 24°42' उत्तरी अक्षांश तथा 81°18' से 82°48' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। सिंगरौली जिले के उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में छत्तीसगढ़, पूर्व में छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम में सीधी जिला स्थित है।
61. मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित सीधी जिले से पृथक करके किस जिले का गठन किया गया है?
(a) सतना
(b) सिंगरौली
(c) बैढ़न
(d) चितरंगी
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित सीधी जिले से पृथक करके सिंगरौली जिले का गठन 24 मई, 2008 को किया गया है। सिंगरौली जिले के गठन के समय 3 तहसीलों क्रमश: सिंगरौली, चितरंगी एवं बैढ़न को सम्मिलित किया गया था। मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी के रूप में प्रसिद्ध सिंगरौली जिले का मुख्यालय बैढ़न में स्थित है।
टिप्पणी: सिंगरौली जिले में रानी माची की गुफाएं माड़ा की गुफाएं, धौलागिरी शैलाश्रय, दोरज खुर्द में प्राचीन मंदिरों का समूह, रसगंडा जलप्रपात, जलजलीया ईको पर्यटन केंद्र, सफेद शेर मोहन की जन्मस्थली पनघोरा आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित है।
62. मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व रायसेन जिला किस राज्य की तहसील के रूप में जाना जाता था ?
(a) नागपुर
(b) मध्यभारत
(c) महाकौशल
(d) भोपाल
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व रायसेन जिला 1 जून, 1949 को पार्ट-C के रूप में गठित भोपाल राज्य की तहसील के रूप में सम्मिलित था। 5 मई, 1950 को भोपाल राज्य के जिले के रूप में रायसेन अस्तित्व में आया था, जिसके अंतर्गत रायसेन, गौहरगंज, गैरतगंज, बरेली, उदयपुरा, बेगमगंज, सिलवानी तहसील सम्मिलित थी।
63. मध्य प्रदेश में स्थित रायसेन जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 22°35' से 23°45' उत्तरी अक्षांश तथा 77°21' से 78°47' पूर्वी देशांतर
(b) 22°43' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 76°30" पूर्वी देशांतर
(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर
(d) 22°52' से 25°41' उत्तरी अक्षांश तथा 80°10' से 82°12' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में भोपाल संभाग के अंतर्गत राज्य के मध्यवर्ती भाग में रायसेन जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 22°35' से 23°45' उत्तरी अक्षांश तथा 77°21' से 78°47' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। रायसेन जिले के उत्तर में विदिशा उत्तर-पूर्व में सागर, दक्षिण-पूर्व में नरसिंहपुर, दक्षिण में होशंगाबाद, दक्षिण-पश्चिम में सिहोर तथा पश्चिम व उत्तर-पश्चिम में भोपाल जिला स्थित है।
टिप्पणी: रायसेन जिले के उत्तरी भाग से कर्क रेखा (23°30' उत्तरी अक्षांश) गुजरती है।
64. मध्य प्रदेश के किस जिले में सबसे बड़ा शिवलिंग भोजपुर मंदिर स्थित है?
(a) राजगढ़
(b) सीहोर
(c) रायसेन
(d) भोपाल
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के मध्य भाग बेतवा नदी के तट पर स्थित रायसेन जिले में सबसे बड़ा शिवलिंग भोजपुर मंदिर स्थित है, जिसका निर्माण 11वीं शताब्दी में परमार राजा भोज ने करवाया था। भोजपुर मंदिर को उत्तर भारत का सोमनाथ भी कहा जाता है। इसके अतिरिक्त रायसेन जिले में सतमासिया जैन मंदिर, भूतनाथ मंदिर (आशापुरी), सांची बौद्ध स्तूप, सोनारी एवं देलाबाड़ी ईको पर्यटन केंद्र, गेटवे रिट्रीट सांची, भीमबेटका आदि पर्यटन एवं दार्शनिक स्थल स्थित हैं।
65. मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में विंध्याचल एवं सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य कौन सा जिला अवस्थित है?
(a) ग्वालियर
(b) उमरिया
(c) श्योपुर
(d) मंदसौर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में विंध्याचल एवं सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य उमरिया जिला अवस्थित है। उमरिया जिले का भौगोलिक विस्तार 23°38' से 24°20 उत्तरी अक्षांश तथा 80°28' से 82°12' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। उमरिया जिले के उत्तर में सतना व रीवा, दक्षिण में डिंडोरी, पूर्व में शहडोल तथा पश्चिम में कटनी जिला स्थित है।
66. मध्य प्रदेश में स्थित श्योपुर जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 22°35 से 23°45' उत्तरी अक्षांश तथा 77°21' से 78°47' पूर्वी देशांतर
(b) 22°43' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 76°30' पूर्वी देशांतर
(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर
(d) 25°15' से 25°45' उत्तरी अक्षांश तथा 76°22' से 77°22' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में चंबल संभाग के अंतर्गत राज्य के उत्तरी भाग में श्योपुर जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 25°15' से 25°45' उत्तरी अक्षांश तथा 76°22' से 77°22' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। श्योपुर जिले के पश्चिम में सवई माधवपुर (राजस्थान), दक्षिण-पश्चिम में कोटा (राजस्थान), दक्षिण में बारा (राजस्थान), पूर्व व उत्तर-पूर्व में शिवपुरी, ग्वालियर एवं मुरैना जिला स्थित है।
67. मध्य प्रवेश के किस जिले में मनोहर दास एवं अनुरुद्ध सिंह की छत्री स्थित है?
(a) श्योपुर
(b) ग्वालियर
(c) शिवपुरी
(d) गुना
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में 17-18वी शताब्दी में गौर राजपूत द्वारा निर्मित मनोहर दास एवं अनुरुद्ध सिंह की छत्री स्थित है। इसके अतिरिक्त श्योपुर जिले में डूब कुंड व धनाच्या मंदिर, घोघरा व बाराहुअप किला, नरसिंह महल, सहरिया जनजाति संग्रहालय, कुनो अभयारण्य, पाली एवं सेसईपुरा ईको पर्यटन केंद्र, घुड़सवार जीवशाला आदि पर्यटन एवं दार्शनिक स्थल स्थित है।
68. मध्य प्रदेश में रतलाम जिला कब स्थापित किया गया था?
(a) वर्ष 1950
(b) वर्ष 1952
(c) वर्ष 1948
(d) वर्ष 1954
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में रतलाम जिला मध्यभारत राज्य के अंतर्गत वर्ष 1948 में अस्तित्व में आया था। रतलाम शहर की स्थापना 1829 ई. में कैप्टन बाविक ने की थी। रतलाम जिले में केदारेश्वरम मंदिर, अमृत सरोवर तालाब, चंद्रशेखर महादेव मंदिर, कालिका मंदिर, गुलाब चक्र, वीरूपाक्ष महादेव मंदिर, ट्रायपोलिया गेट, कैक्टस गार्डन (सैलना) कीर्तीस्तंभ, हुसैन टेकरी आदि पर्यटन एवं आकर्षण के केंद्र हैं।
69. मध्य प्रदेश में स्थित रतलाम जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 22°35' से 23°45' उत्तरी अक्षांश तथा 77°21' से 78°47 पूर्वी देशांतर
(b) 23°05' से 23°55' उत्तरी अक्षांश तथा 74°30' से 75°42 पूर्वी देशांतर
(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर
(d) 19°15' से 21°45' उत्तरी अक्षांश तथा 76°22' से 77°40' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में उज्जैन संभाग के अंतर्गत राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग में रतलाम जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 23°05' से 23°55' उत्तरी अक्षांश तथा 74°30' से 75°42' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। रतलाम जिले के उत्तर में मंदसौर, दक्षिण में झाबुआ व धार, उत्तर-पूर्व में आगर-मालवा व झालावाड़ (राजस्थान), पूर्व में उज्जैन तथा पश्चिम में राजस्थान के बासवाड़ा व चित्तोड़गढ़ जिले स्थित हैं।
70. मध्य प्रदेश में स्थित मुरैना जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 22°35' से 23°45' उत्तरी अक्षांश तथा 77°21' से 78°47' पूर्वी देशांतर
(b) 23°05' से 23°55' उत्तरी अक्षांश तथा 74°30' से 75°42' पूर्वी देशांतर
(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर
(d) 25°17' से 26°52' उत्तरी अक्षांश तथा 76°30' से 78°30' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में उत्तरी भाग में चंबल संभाग के अंतर्गत मुरैना जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 25°17 से 26°52 उत्तरी अक्षांश तथा 76°30 से 78°30 पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। मुरैना जिले के उत्तर-पूर्व में भिंड व आगरा (उत्तर प्रदेश), उत्तर-पश्चिम में धौलपुर व करौली (राजस्थान), दक्षिण-पूर्व में ग्वालियर, दक्षिण-पश्चिम में श्योपुर तथा दक्षिण में शिवपुरी जिला स्थित है।
71. मध्य प्रदेश में स्थित कटनी जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 23°37' से 24°80' उत्तरी अक्षांश तथा 79°80' से 80°58' पूर्वी देशांतर
(b) 23°05' से 23°55' उत्तरी अक्षांश तथा 74°30' से 75°42' पूर्वी देशांतर
(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर
(d) 25°17' से 26°52' उत्तरी अक्षांश तथा 76°30' से 78°30' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत कटनी जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 23°37' से 24°80' उत्तरी अक्षांश तथा 79°80' से 80°58' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। कटनी जिले के उत्तर में पन्ना व सतना, दक्षिण में जबलपुर, पूर्व में उमरिया तथा पश्चिम में दमोह जिला स्थित है।
72. मध्य प्रदेश के किस जिले को मुडवारा कहा जाता है?
(a) रतलाम
(b) रीवा
(c) कटनी
(d) श्योपुर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के कटनी जिले को मुडवारा के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां पर अर्द्धवृत्ताकार मोड़ जैसे रेलवे वैगन यार्ड स्थित है। इसके अतिरिक्त एक अन्य महत्वपूर्ण तर्क यह है कि कटनी में प्राचीन मोडवार गांव के कारण इसका नामकरण मोडवारा किया गया है। कटनी जिला वर्ष 1956 में जबलपुर जिले के साथ अस्तित्व में आया था, जिसका गठन 25 मई, 1998 को किया गया है। कटनी जिले के मनोहर (करोंदी) गांव में अविभाजित भारत का केंद्र बिंदु स्थित है।
73. मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग में नर्मदा सोन घाटी और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य कौन सा जिला अवस्थित है?
(a) नीमच
(b) खंडवा
(c) मंदसौर
(d) बालाघाट
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग में नर्मदा सोन घाटी और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य खंडवा जिला अवस्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 21°33 से 22°25 उत्तरी अक्षांश तथा 76°10 से 77°13 पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। खंडवा जिले के उत्तर में देवास, दक्षिण में बुरहानपुर, पूर्व में बैतूल तथा पश्चिम में खरगोन जिला स्थित है।
74. मध्य प्रदेश के किस जिले में 24 जैन तीर्थंकरों से संबंधित सिद्धवरकूट स्थित है?
(a) मंदसौर
(b) कटनी
(c) दमोह
(d) खंडवा
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 1488 ई. में निर्मित सिद्धवरकूट स्थित है। इसके अतिरिक्त खंडवा जिले में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, हनुवंतिया जल पर्यटन केंद्र (मध्य प्रदेश का स्विट्ज़रलैंड), आंवलिया ईको पर्यटन केंद्र, गौरीसिंहनाथ मंदिर, चौबीस अवतार मंदिर, चांद-सूरज दरवाजा (मंधाता), धूनी वाले बाबा की समाधि स्थली, नागचून तालाब आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित है।
75. मध्य प्रदेश में उज्जैन संभाग के अंतर्गत स्थित मंदसौर जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 23°37' से 24°80' उत्तरी अक्षांश तथा 79°80 से 80°58' पूर्वी देशांतर
(b) 22°35' से 23°55' उत्तरी अक्षांश तथा 79°30' से 80°42' पूर्वी देशांतर
(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर
(d) 25°17' से 26°52' उत्तरी अक्षांश तथा 76°30' से 78°30' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में उज्जैन संभाग के अंतर्गत मंदसौर जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74° 45' से 75°55 पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। मंदसौर जिले के उत्तर में नीमच, दक्षिण में रतलाम, पूर्व में झालावाड़ (राजस्थान) तथा पश्चिम में चित्तोड़गढ़ (राजस्थान) जिला स्थित है।
76. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर स्थित है?
(a) मंदसौर
(b) भिंड
(c) बालाघाट
(d) बुरहानपुर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर स्थित है। इसके अतिरिक्त मंदसौर जिले में गांधीसागर व चौंसला बांध, हिंगोरिया जल-प्रपात, तारवाजी जलप्रपात, यशोवर्धन द्वारा निर्मित विजय स्तम्भ, नटनागर शोध संस्थान, इंदूगढ़ शैलाश्रय, पौलाडूंगर बौद्धकालीन गुफाएं, सीवान की खाड़ी, भानू-भांजे की मजार, धर्मराजेश्वर मंदिर आदि पर्यटन एवं दार्शनिक स्थल स्थित है।
77. मध्य प्रदेश में स्थित नरसिंहपुर जिले का प्राचीन नाम क्या था?
(a) नरसिम्हागढ़
(b) नरपुर
(c) नरसिम्हापुर
(d) निरंजनपुर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित नरसिंहपुर जिले का प्राचीन नाम नरसिम्हापुर था, जो गोंड शासक नरसिम्हा जी के नाम पर रखा गया था। नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी के तट पर स्थित पिथेरा में 17वीं शताब्दी में राजा बलतसिंह द्वारा निर्मित राजमहल स्थित है तथा यहां पर डमरू घाटी, चौरागढ़ किला, बरमानघाट, झोसेवर आश्रम, नरसिंह मंदिर, आचार्य रजनीश ओशो की जन्म स्थली आदि पर्यटन एवं दार्शनिक स्थल स्थित हैं।
78. मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित नरसिंहपुर जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 23°37' से 24°80' उत्तरी अक्षांश तथा 79°80 से 80°58' पूर्वी देशांतर
(b) 22° 45' से 23°15' उत्तरी अक्षांश तथा 78°38' से 79°38' पूर्वी देशांतर
(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर
(d) 25°17' से 26°52' उत्तरी अक्षांश तथा 76°30' से 78°30' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत नरसिंहपुर जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 22°45' से 23°15' उत्तरी अक्षांश तथा 78°38' से 79°38' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। नरसिंहपुर जिले के उत्तर में सागर व दमोह, उत्तर-पश्चिम में रायसेन, दक्षिण में छिंदवाड़ा, दक्षिण-पूर्व में सिवनी, पूर्व में जबलपुर तथा पश्चिम में होशंगाबाद जिला स्थित है।
79. मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत स्थित झाबुआ जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 23°37' से 24°80' उत्तरी अक्षांश तथा 79°80 से 80°58' पूर्वी देशांतर
(b) 22° 45' से 23°15' उत्तरी अक्षांश तथा 78°38' से 79°38' पूर्वी देशांतर
(c) 23° 45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74° 45' से 75°55 पूर्वी देशांतर
(d) 21°30' से 25°10' उत्तरी अक्षांश तथा 73°20' से 75°10' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत झाबुआ जिला स्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 21°30' से 25°10' उत्तरी अक्षांश तथा 73°20' से 75°10' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। झाबुआ जिले के उत्तर में रतलाम, उत्तर-पश्चिम में बांसवाड़ा (राजस्थान), दक्षिण में अलीराजपुर, पूर्व में धार तथा पश्चिम में पंचमहल व बड़ौदा (गुजरात) जिला स्थित है।
80. मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित झाबुआ जिले का नामकरण किसके नाम पर किया गया है?
(a) झब्बू नायक
(b) झुबेरसिंह
(c) झूलेरीबाई
(d) झूलेराव
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित झाबुआ जिले का नामकरण झब्बूनायक के नाम पर किया गया है। झाबुआ जिले की स्थापना 1584 ई. में राठौर वंश के राजा देशोदास राठौर ने की थी। झाबुआ जिले में देवझिरी एवं रोपड़ी ईको पर्यटन केंद्र, राम पंचायतन मंदिर (रंगपुरा), बन्दर माता मंदिर, रामशरण भवन, भगोरिया हाट प्रमुख पर्यटन एवं आकर्षण का केंद्र हैं।
81. मध्य प्रदेश के सबसे पश्चिमी भाग में कौन सा जिला अवस्थित है?
(a) झाबुआ
(b) बुरहानपुर
(c) अलीराजपुर
(d) बड़वानी
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के सबसे पश्चिमी भाग में अलीराजपुर जिला अवस्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 22°18'19 उत्तरी अक्षांश से 74°21'9 पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। अलीराजपुर जिले के उत्तर में झाबुआ, दक्षिण में महाराष्ट्र, पूर्व में धार व बड़वानी तथा पश्चिम में गुजरात जिला स्थित है।
82. मध्य प्रदेश के किस जिले में स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली स्थित है?
(a) शहडोल
(b) अलीराजपुर
(c) मुरैना
(d) बालाघाट
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाभरा नामक गांव में स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारी चंद्रशेकर आजाद की जन्मस्थली स्थित है, जिसका नाम परिवर्तित करके चंद्रशेखर आजाद नगर कर दिया है। अलीराजपुर जिले के अंतर्गत 12वीं सदी में भूमिजी शैली में प्राचीन मंदिर निर्मित किया गया था, जिसके प्रवेश द्वार पर गणेश प्रतिमा एवं गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित किया गया था। इसके अतिरिक्त अलीराजपुर जिले में कठवाड़ा अभयारण्य, काजल रानी मंदिर, लक्ष्मणी जैन तीर्थ स्थल, सोतरणा महादेव मंदिर, नूरजहां आम की प्रजाति आदि पर्यटन एवं दार्शनिक स्थल स्थित हैं।
83. मध्य प्रदेश में स्थित अनूपपुर जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 22°30' से 23°39' उत्तरी अक्षांश तथा 78°20 से 79°55' पूर्वी देशांतर
(b) 22° 45' से 23°15' उत्तरी अक्षांश तथा 78°38' से 79°38' पूर्वी देशांतर
(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45 से 75°55 पूर्वी देशांतर
(d) 22°84' से 23°37' उत्तरी अक्षांश तथा 80°68' से 81°97' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में शहडोल संभाग के अंतर्गत अनूपपुर जिला अवस्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 22°84' से 23°37' उत्तरी अक्षांश तथा 80°68' से 81°97' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। अनूपपुर जिले के उत्तर में शहडोल, दक्षिण में बिलासपुर (छत्तीसगढ़), पूर्व में कोरिया (छत्तीसगढ़) तथा पश्चिम में उमरिया व डिंडोरी जिला स्थित है।
84. मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत स्थित बुरहानपुर जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?
(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48' पूर्वी देशांतर
(b) 22° 45' से 23°15' उत्तरी अक्षांश तथा 78°38' से 79°38' पूर्वी देशांतर
(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74° 45' से 75°55' पूर्वी देशांतर
(d) 22°84' से 23°37' उत्तरी अक्षांश तथा 80°68' से 81°97' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में इंदौर संभाग के अंतर्गत बुरहानपुर जिला अवस्थित है, जिसका भौगोलिक विस्तार 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। बुरहानपुर जिले के उत्तर में खंडवा, दक्षिण में महाराष्ट्र, पूर्व में महाराष्ट्र तथा पश्चिम में खरगोन जिला स्थित है।
85. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप इस्लाम नगर की स्थापना किसने की थी?
(a) मोहम्मद तुगलक
(b) यार मोहम्मद खान
(c) दोस्त मोहम्मद खान
(d) मोहम्मद अली
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप इस्लाम नगर की स्थापना 1722 ई. में दोस्त मोहम्मद खान ने की थी। वर्ष 1956 में मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के समय भोपाल को मध्य प्रदेश की राजधानी बनाया गया था किंतु वर्ष 1972 में सीहोर जिले से पृथक करके भोपाल को मध्य प्रदेश के जिले के रूप में गठित किया गया है। भोपाल जिले में वनविहार, गोलघर, ढाई सीढ़ी मस्जिद, शिमला कोठी, गुड़िया घर, सेंट्रल लाइब्रेरी (केंद्रीय पुस्तकालय), आंचलिक विज्ञान केंद्र, गोंदरमऊ शैलाश्रय, बेनजीर भवन, इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय, केरवा बांध, भदभदा ईको पर्यटन केंद्र, कदीमी हमाम, राजा भोज झील आदि पर्यटन एवं आकर्षण के केंद्र स्थित हैं।
86. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की भौगोलिक अवस्थिति क्या है?
(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48' पूर्वी देशांतर
(b) 23°04' से 23°53' उत्तरी अक्षांश तथा 77°12' से 77°40' पूर्वी देशांतर
(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर
(d) 22°84' से 23°37' उत्तरी अक्षांश तथा 80°68' से 81°97' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का भौगोलिक विस्तार 23°04' से 23°53' उत्तरी अक्षांश तथा 77°12' से 77°40' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। राजधानी भोपाल के उत्तर में गुना, उत्तर-पश्चिम में राजगढ़, उत्तर-पूर्व में विदिशा, दक्षिण-पूर्व में रायसेन, दक्षिण-पश्चिम में सीहोर जिला स्थित है।
87. मध्य प्रदेश में बैतूल जिले की भौगोलिक अवस्थिति क्या है?
(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48 पूर्वी देशांतर
(b) 23°04' से 23°53' उत्तरी अक्षांश तथा 77°12' से 77°40' पूर्वी देशांतर
(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर
(d) 21°22' से 22°23' उत्तरी अक्षांश तथा 77°00' से 78°33' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में होशंगाबाद संभाग के अंतर्गत स्थित बैतूल जिले का भौगोलिक विस्तार 21°22' से 22°23' उत्तरी अक्षांश तथा 77°00' से 78°33' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। बैतूल जिले के उत्तर में होशंगाबाद, पश्चिम में हरदा, पूर्व में छिंदवाड़ा तथा दक्षिण में अमरावती (महाराष्ट्र) जिला स्थित है।
88. किस वर्ष में बैतूल का जिला मुख्यालय बैतूल बाजार से बदनूर में स्थानांतरित हुआ था?
(a) वर्ष 1822
(b) वर्ष 1819
(c) वर्ष 1821
(d) वर्ष 1820
व्याख्या: (a) वर्ष 1822 में बैतूल का जिला मुख्यालय बैतूल बाजार से बदनूर में स्थानांतरित हुआ था तथा 1 नवंबर, 1956 को बैतूल को जिले का दर्जा प्रदान किया गया था। बैतूल जिले में मुक्तागिरी जैन तीर्थ स्थल, सालबर्डी गुफा, कुकरु पहाड़ी, अम्बादेवी मंदिर, बालाजीपुरम मंदिर, हनुमान डोह मंदिर, शेरगढ़ का किला आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित है।
89. मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले की भौगोलिक अवस्थिति क्या है?
(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48' पूर्वी देशांतर
(b) 21°27' से 22°49' उत्तरी अक्षांश तथा 78°01' से 79°23' पूर्वी देशांतर
(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर
(d) 21°22' से 22°23' उत्तरी अक्षांश तथा 77°00' से 78°33' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित छिंदवाड़ा जिले का भौगोलिक विस्तार 21°27' से 22°49' उत्तरी अक्षांश तथा 78°01' से 79°23' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। छिंदवाड़ा जिले के उत्तर में नरसिंहपुर, दक्षिण में अमरावती व नागपुर (महाराष्ट्र), पूर्व में सिवनी तथा पश्चिम में होशंगाबाद व बैतूल जिला स्थित है।
90. मध्य प्रदेश में ग्वालियर संभाग के अंतर्गत अशोकनगर जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48' पूर्वी देशांतर
(b) 21°27' से 22°49' उत्तरी अक्षांश तथा 78°01' से 79°23' पूर्वी देशांतर
(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर
(d) 24°25' से 24°58' उत्तरी अक्षांश तथा 77°26' से 78°08' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में ग्वालियर संभाग के अंतर्गत स्थित अशोकनगर जिले का भौगोलिक विस्तार 24°25' से 24°58' उत्तरी अक्षांश तथा 77°26' से 78°08' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। अशोकनगर जिले के उत्तर में शिवपुरी, दक्षिण में विदिशा, दक्षिण-पूर्व में सागर, पूर्व में ललितपुर (उत्तर प्रदेश) तथा पश्चिम में गुना जिला स्थित है।
91. मध्य प्रदेश में सागर संभाग के अंतर्गत छतरपुर जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48 पूर्वी देशांतर
(b) 21°27' से 22°49' उत्तरी अक्षांश तथा 78°01' से 79°23' पूर्वी देशांतर
(c) 24°06' से 25°26' उत्तरी अक्षांश तथा 79°00' से 80°27' पूर्वी देशांतर
(d) 24°25' से 24°58' उत्तरी अक्षांश तथा 77°26 से 78°08' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में सागर संभाग के अंतर्गत स्थित छतरपुर जिले का भौगोलिक विस्तार 24°06' से 25°26' उत्तरी अक्षांश तथा 79°00′ से 80°27' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। छतरपुर जिले के उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में दमोह, पूर्व में पन्ना तथा पश्चिम में टीकमगढ़ जिला स्थित है।
92. मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत बड़वानी जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 21°37' से 22°22 उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 75°30 ' पूर्वी देशांतर
(b) 21°27' से 22°49' उत्तरी अक्षांश तथा 78°01' से 79°23' पूर्वी देशांतर
(c) 24°06' से 25°26' उत्तरी अक्षांश तथा 79°00' से 80°27' पूर्वी देशांतर
(d) 24°25' से 24°58' उत्तरी अक्षांश तथा 77°26' से 78°08' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत स्थित बड़वानी जिले का भौगोलिक विस्तार 21°37' से 22°22' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 75°30' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। बड़वानी जिले के उत्तर में धार, दक्षिण में महाराष्ट्र, पूर्व में खरगोन तथा पश्चिम में अलीराजपुर जिला स्थित है।
93. मध्य प्रदेश में होशंगाबाद संभाग के अंतर्गत हरदा जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 21°37' से 22°22' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27 से 75°30 ' पूर्वी देशांतर
(b) 21°27' से 22°49' उत्तरी अक्षांश तथा 78°01' से 79°23' पूर्वी देशांतर
(c) 21°54' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 76°45' से 77°30 ' पूर्वी देशांतर
(d) 24°25' से 24°58' उत्तरी अक्षांश तथा 77°26 से 78°08' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में होशंगाबाद संभाग के अंतर्गत स्थित हरदा जिले का भौगोलिक विस्तार 21°54' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 76°45 से 77°30' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। हरदा जिले के उत्तर में सीहोर, उत्तर-पश्चिम में देवास, उत्तर-पूर्व में होशंगाबाद, दक्षिण-पूर्व में बैतूल तथा दक्षिण-पश्चिम में खंडवा जिला स्थित है।
94. मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित ग्वालियर जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 21°37' से 22°22' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 75°30' पूर्वी देशांतर
(b) 25°43' से 26°21' उत्तरी अक्षांश तथा 77°40' से 78°39' पूर्वी देशांतर
(c) 21°54' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 76°45' से 77°30′ पूर्वी देशांतर
(d) 24°25' से 24°58' उत्तरी अक्षांश तथा 77°26 से 78°08' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित ग्वालियर जिले का भौगोलिक विस्तार 25°43' से 26°21' उत्तरी अक्षांश तथा 77°40' से 78°39' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। ग्वालियर जिले के उत्तर में भिंड व मुरैना, दक्षिण में शिवपुरी, पूर्व में दतिया तथा पश्चिम में श्योपुर जिला स्थित है।
95. मध्य प्रदेश में मालवा पठार के अंतर्गत स्थित देवास जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 21°37' से 22°22 उत्तरी अक्षांश तथा 74°27 से 75°30' पूर्वी देशांतर
(b) 25°43' से 26°21' उत्तरी अक्षांश तथा 77°40 से 78°39' पूर्वी देशांतर
(c) 21°54' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 76°45 से 77°30' पूर्वी देशांतर
(d) 23°17' से 24°20' उत्तरी अक्षांश तथा 75°55 से 77°08' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में मालवा पठार के अंतर्गत स्थित देवास जिले का भौगोलिक विस्तार 23°17' से 24°20' उत्तरी अक्षांश तथा 75°55' से 77°08' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। देवास जिले के उत्तर में शाजापुर व उज्जैन, दक्षिण में खंडवा, दक्षिण-पूर्व में हरदा, दक्षिण-पश्चिम में खरगोन तथा पश्चिम में इंदौर जिला स्थित है।
96. मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत स्थित धार जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 21°37' से 22°22' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 75°30' पूर्वी देशांतर
(b) 22°42' से 23°10' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 75°26' पूर्वी देशांतर
(c) 21°54' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 76°45' से 77°30' पूर्वी देशांतर
(d) 23°17' से 24°20' उत्तरी अक्षांश तथा 75°55' से 77°08' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत स्थित धार जिले का भौगोलिक विस्तार 22°42' से 23°10' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 75°26' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। धार जिले के उत्तर में रतलाम व उज्जैन, दक्षिण में बड़वानी व खरगोन, पूर्व में इंदौर तथा पश्चिम में झाबुआ व अलीराजपुर जिला स्थित है।
97. मध्य प्रदेश में ग्वालियर संभाग के अंतर्गत स्थित दतिया जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78°45' पूर्वी देशांतर
(b) 22°42' से 23°10' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 75°26' पूर्वी देशांतर
(c) 21°54' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 76°45' से 77°30 ' पूर्वी देशांतर
(d) 23°17' से 24°20' उत्तरी अक्षांश तथा 75°55' से 77°08' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में ग्वालियर संभाग के अंतर्गत स्थित दतिया जिले का भौगोलिक विस्तार 25°28 से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78°45' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। दतिया जिले के उत्तर में भिंड, उत्तर-पश्चिम में ग्वालियर दक्षिण में झांसी, पूर्व में भिंड तथा पश्चिम में शिवपुरी जिला स्थित है।
98. मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित डिंडोरी जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78°45' पूर्वी देशांतर
(b) 22°42' से 23°10' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 75°26' पूर्वी देशांतर
(c) 22°27' से 23°23' उत्तरी अक्षांश तथा 80°30' से 81°44' पूर्वी देशांतर
(d) 23°17' से 24°20' उत्तरी अक्षांश तथा 75°55 से 77°08' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित डिंडोरी जिले का भौगोलिक विस्तार 22°27' से 23°23' उत्तरी अक्षांश तथा 80°30' से 81°44' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। डिंडोरी जिले के उत्तर में उमरिया, दक्षिण में कवर्धा (छत्तीसगढ़), पूर्व में शहडोल तथा पश्चिम में मंडला जिला स्थित है।
99. मध्य प्रदेश में ग्वालियर संभाग के अंतर्गत स्थित गुना जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78°45' पूर्वी देशांतर
(b) 23°54' से 25°06' उत्तरी अक्षांश तथा 76°48' से 78°20' पूर्वी देशांतर
(c) 22°27' से 23°23' उत्तरी अक्षांश तथा 80°30' से 81°44' पूर्वी देशांतर
(d) 23°17' से 24°20' उत्तरी अक्षांश तथा 75°55 से 77°08' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में ग्वालियर संभाग के अंतर्गत स्थित गुना जिले का भौगोलिक विस्तार 23°54' से 25°06' उत्तरी अक्षांश तथा 76°48' से 78°20' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। गुना जिले के उत्तर में शिवपुरी, दक्षिण में राजगढ़ व भोपाल, पूर्व में अशोकनगर तथा पश्चिम में राजस्थान जिला स्थित है।
100. मध्य प्रदेश के किस जिले में बजरंगगढ़ का किला स्थित है?
(a) गुना
(b) अशोकनगर
(c) बालाघाट
(d) खरगोन
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के गुना जिले में बजरंगगढ़ का किला स्थित है, जिसका निर्माण मराठा शासकों ने 17वीं शताब्दी में करवाया था। गुना जिले में दोयला बावड़ी, विभूषि दुर्गा मंदिर, पंचमुखी हनुमान आश्रम, बाबा फरीद की मजार, गोपी कृष्ण बांध एवं मल्हारगढ़ का किला आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित हैं।
101. मध्य प्रदेश में स्थित होशंगाबाद जिले का भौगोलिक विस्तार क्या है?
(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78° 45' पूर्वी देशांतर
(b) 23°54' से 25°06' उत्तरी अक्षांश तथा 76°48' से 78°20' पूर्वी देशांतर
(c) 22°27' से 23°23' उत्तरी अक्षांश तथा 80°30' से 81°44' पूर्वी देशांतर
(d) 21°53' से 22°59' उत्तरी अक्षांश तथा 76°47' से 78°44' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में स्थित होशंगाबाद जिले का भौगोलिक विस्तार 21°53' से 22°59' उत्तरी अक्षांश तथा 76°47' से 78°44' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। होशंगाबाद जिले के उत्तर में रायसेन व सीहोर, दक्षिण में बैतूल, पूर्व में नरसिंहपुर तथा पश्चिम में हरदा जिला स्थित है।
102. मध्य प्रदेश के किस जिले से सर्वप्रथम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना की गई थी?
(a) नीमच
(b) बालाघाट
(c) अलीराजपुर
(d) दतिया
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के नीमच जिले में वर्ष 1939 में सर्वप्रथम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की स्थापना हुई थी। नीमच जिले को सेंट्रल इंडिया एजेंसी के अंतर्गत North India Military And Cavalry Head Quarter- NIMACH के रूप में जाना जाता है। इसके अतिरिक्त नीमच जिले में बाबा शहाबुद्दीन औलिया उर्स, ढाबा माता व गढ़वा माता मंदिर, अफीम की खेती, ऑक्टर लोनी इमारत नवतोरण मंदिर, कल्याण राय मंदिर, सुखानंद आश्रम आदि पर्यटन एवं आकर्षण के केंद्र हैं।
103. मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में स्थित नीमच जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10 से 78°45 पूर्वी देशांतर
(b) 23°54' से 25°06' उत्तरी अक्षांश तथा 76° 48' से 78°20 पूर्वी देशांतर
(c) 24°15' से 25°02' उत्तरी अक्षांश तथा 74°43' से 75°37' पूर्वी देशांतर
(d) 21°53' से 22°59' उत्तरी अक्षांश तथा 76°47' से 78°44' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में स्थित नीमच जिले का भौगोलिक विस्तार 24°15' से 25°02' उत्तरी अक्षांश तथा 74°43' से 75°37' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। नीमच जिले के उत्तर-पूर्व में राजस्थान, उत्तर-पश्चिम में चित्तौड़गढ़ (राजस्थान), दक्षिण में मंदसौर, दक्षिण-पूर्व में राजस्थान स्थित है।
104. मध्य प्रदेश के किस जिले में पेशवा बाजीराव की समाधि स्थली स्थित है?
(a) रीवा
(b) गुना
(c) खरगोन
(d) मंडला
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रावड़खेड़ी में पेशवा बाजीराव की समाधि स्थली स्थित है। 28 अप्रैल, 1740 को खरगोन जिले के रावड़खेड़ी में इंडिया तथा खरगोन अभियान के दौरान ज्वर से पीड़ित होने के कारण पेशवा बाजीराव की मृत्यु हो गई थी। इसके अतिरिक्त खरगोन जिले में बौद्धकालीन स्थल (कसरावद), नवग्रह शनिमंदिर, बल्लालेश्वर मंदिर, लाल मिर्ची की मंडी (बैड़ियां) एवं ऊन के प्राचीन मंदिर आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित हैं।
105. मध्य प्रदेश निमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत स्थित खरगोन जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78°45 पूर्वी देशांतर
(b) 21°22' से 22°34' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 76°14' पूर्वी देशांतर
(c) 24°15' से 25°02' उत्तरी अक्षांश तथा 74°43' से 75°37' पूर्वी देशांतर
(d) 21°53' से 22°59' उत्तरी अक्षांश तथा 76°47' से 78°44' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में निमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत स्थित खरगोन (पश्चिम निमाड़) जिले का भौगोलिक विस्तार 21°22' से 22°34' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 76°14' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। खरगोन जिले के उत्तर में धार व इंदौर, दक्षिण में महाराष्ट्र, पूर्व में खंडवा व बुरहानपुर तथा पश्चिम में बड़वानी जिला स्थित है।
106. मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) खान
(b) पार्वती
(c) सोन
(d) कालीसिंध
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर खान नदी के तट पर स्थित है। इसके अतिरिक्त सरस्वती, गंभीर, चोरल, चंबल आदि नदियां इंदौर से प्रवाहित होती हैं तथा यहां अन्नपूर्णा मंदिर, कांच का मंदिर, शीतला जलप्रपात, टिनचा जलप्रपात, फूटी कोठी, लालबाग, कजलीगढ़ व कुशलगढ़ का किला एवं कृष्णपुरा की मराठा छत्रियां आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित हैं।
107. मध्य प्रदेश में स्थित इंदौर जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78°45 पूर्वी देशांतर
(b) 21°22' से 22°34' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 76°14' पूर्वी देशांतर
(c) 24°15' से 25°02' उत्तरी अक्षांश तथा 74°43' से 75°37' पूर्वी देशांतर
(d) 22°20' से 23°05' उत्तरी अक्षांश तथा 75°26' से 76°14' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में स्थित इंदौर जिले का भौगोलिक विस्तार 22°20' से 23°05' उत्तरी अक्षांश तथा 75°26' से 76°14' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इंदौर जिले के उत्तर में उज्जैन, दक्षिण में खरगोन, पूर्व में देवास तथा पश्चिम में धार जिला स्थित हैं।
108. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना राजवंश की स्थापना किसने की थी?
(a) देवी सिंह बुंदेला
(b) महाराजा छत्रसाल
(c) अनिक देव
(d) मधुकरणशाह बुंदेला
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना राजवंश की स्थापना महाराजा छत्रसाल ने की थी, जिन्हें महाबली तथा बुंदेल केसरी के नाम से जाना जाता था। पन्ना जिले में जगदीश स्वामी मंदिर, ढोलिया मठ, जुगलकिशोर बांदर, झिन्ना एवं श्यामगिरी ईको पर्यटन केंद्र, प्राणनाथ मंदिर, वृहस्पति कुंड, पांडव जलप्रपात आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित हैं।
109. मध्य प्रदेश के सागर संभाग के अंतर्गत स्थित पन्ना जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 23°50' से 25°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°44' से 80°40' पूर्वी देशांतर
(b) 21°22' से 22°34' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 76°14' पूर्वी देशांतर
(c) 24°15' से 25°02' उत्तरी अक्षांश तथा 74°43' से 75°37' पूर्वी देशांतर
(d) 22°20' से 23°05' उत्तरी अक्षांश तथा 75°26 से 76°14' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के सागर संभाग के अंतर्गत स्थित पन्ना जिले का भौगोलिक विस्तार 23°50' से 25°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°44' से 80°40′ पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। पन्ना जिले के उत्तर में बांदा (उत्तर प्रदेश), दक्षिण में कटनी, पूर्व में सतना तथा पश्चिम में दमोह व छतरपुर जिला स्थित है।
110. मध्य प्रदेश के किस जिले को गोंड राजवंश के प्रमुख स्थल के रूप में जाना जाता है?
(a) खरगोन
(b) मंडला
(c) सतना
(d) मंदसौर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के मंडला जिले को गोंड राजवंश के प्रमुख स्थल के रूप में जाना जाता है। मंडला जिला नर्मदा नदी के तट पर स्थित है तथा यहां पर बेगम महल (चौगान), रायभगत की कोठी टाटरी व कालपी ईको पर्यटन केंद्र, अनादि आश्रम, नैरोगेज का सबसे बड़ा जंक्शन (नैनपुर ) आदि पर्यटन एवं दार्शनिक स्थल स्थित हैं।
111. मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित मंडला जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 23°50' से 25°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°44' से 80°40' पूर्वी देशांतर
(b) 21°22' से 22°34' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 76°14' पूर्वी देशांतर
(c) 22°02' से 23°22' उत्तरी अक्षांश तथा 80°18' से 81°50' पूर्वी देशांतर
(d) 22°20' से 23°05' उत्तरी अक्षांश तथा 75°26' से 76°14' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित मंडला जिले का भौगोलिक विस्तार 22°02' से 23°22' उत्तरी अक्षांश तथा 80°18' से 81°50' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। मंडला जिले के उत्तर व पूर्व में डिंडोरी, उत्तर-पश्चिम में जबलपुर, दक्षिण में बालाघाट तथा पश्चिम में सिवनी जिला स्थित है।
112. मध्य प्रदेश के किस जिले को प्रदेश की संस्कार राजधानी के रूप में जाना जाता है?
(a) ग्वालियर
(b) सतना
(c) जबलपुर
(d) इंदौर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले को प्रदेश की संस्कार राजधानी के रूप में जाना जाता है। जबलपुर जिले में भेड़ाघाट, पिशनहारी की मढ़िया, शंकरमठ, पंचमठा, रानी दुर्गावती की समाधि कच्छा-मच्छा पुरातत्व स्थल, बंदरकूदनी, चौसठ योगिनी मंदिर आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित है।
113. मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 23°50' से 25°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°44' से 80°40' पूर्वी देशांतर
(b) 22°49' से 24°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°21' से 80°58' पूर्वी देशांतर
(c) 22°02' से 23°22' उत्तरी अक्षांश तथा 80°18' से 81°50' पूर्वी देशांतर
(d) 22°20 से 23°05' उत्तरी अक्षांश तथा 75°26' से 76°14' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले का भौगोलिक विस्तार 22° 49' से 24°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°21 से 80°58' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। जबलपुर जिले के उत्तर में कटनी, दक्षिण में सिवनी, दक्षिण-पश्चिम में नरसिंहपुर, पूर्व में डिंडोरी व मंडला तथा पश्चिम व उत्तर-पश्चिम में दमोह जिला स्थित है।
114. मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित बालाघाट जिले का प्राचीन नाम क्या था?
(a) बीलेश्वर
(b) बुरहा
(c) रामगढ़
(d) रामपायली
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित बालाघाट जिले का प्राचीन नाम बुरहा था तथा मध्य प्रदेश के जिले के रूप में 1 नवंबर, 1956 को बालाघाट अस्तित्व में आया था। बालाघाट जिले में लांजी का किला, हटा की बावड़ी, गंगुलपारा जलप्रपात, धुतीबांध, किरनाई मंदिर, रामपायली मंदिर, मनचारण कुटी, नलशेषाबांध (चंदन नदी) आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित है।
115. मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित बालाघाट जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 23°50' से 25°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°44' से 80°40' पूर्वी देशांतर
(b) 22°49' से 24°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°21' से 80°58' पूर्वी देशांतर
(c) 22°02' से 23°22' उत्तरी अक्षांश तथा 80°18' से 81°50' पूर्वी देशांतर
(d) 21°20' से 22°24' उत्तरी अक्षांश तथा 79°31' से 81°03' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित बालाघाट जिले का भौगोलिक विस्तार 21°20 से 22°24' उत्तरी अक्षांश तथा 79°31' से 81°03' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। बालाघाट जिले के उत्तर में मंडला, दक्षिण में भंडारा (महाराष्ट्र), पूर्व में राजनंदगांव (छत्तीसगढ़) तथा पश्चिम में सिवनी जिला स्थित है।
116. मध्य प्रदेश के किस जिले में जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर स्थित है?
(a) पन्ना
(b) दमोह
(c) सागर
(d) दतिया
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जैन धर्मावलंबियों का प्रमुख तीर्थस्थल कुंडलपुर स्थित है। इसके अतिरिक्त सिंगौरागढ़ किला, जटाशंकर महादेव मंदिर, दमयंति गढ़ी, जागेश्वरनाथ मंदिर, निदान जलप्रपात, रुकमढ़ी मठ, शिरोमणी अकाली भवन, सद्भावना शिखर, दुर्गावती अभयारण्य आदि पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल स्थित हैं।
117. मध्य प्रदेश में सागर संभाग के अंतर्गत स्थित दमोह जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) 23°03' से 24°27' उत्तरी अक्षांश तथा 79°03' से 79°57' पूर्वी देशांतर
(b) 22°49' से 24°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°21' से 80°58' पूर्वी देशांतर
(c) 22°02' से 23°22' उत्तरी अक्षांश तथा 80°18' से 81°50' पूर्वी देशांतर
(d) 21°20' से 22°24' उत्तरी अक्षांश तथा 79°31' से 81°03' पूर्वी देशांतर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में सागर संभाग के अंतर्गत स्थित दमोह जिले का भौगोलिक विस्तार 23°03' से 24°27° उत्तरी अक्षांश तथा 79°03' से 79°57' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। दमोह जिले के उत्तर में छतरपुर, उत्तर-पूर्व में पन्ना, दक्षिण-पूर्व में जबलपुर, पूर्व में कटनी तथा पश्चिम में सागर जिला स्थित है।
Post a Comment