मध्य प्रदेश का जिलेवार अध्ययन MCQ प्रश्न और उत्तर | District wise study of Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश का जिलेवार अध्ययन MCQ

"मध्य प्रदेश का जिलेवार अध्ययन" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे जिले की भौगोलिक स्थिति, ऐतिहासिक महत्व, सांस्कृतिक धरोहर, प्रमुख स्थल, प्रशासनिक संरचना, और जिले के विकास से संबंधित मुद्दे।
district-wise-study-of-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज मध्य प्रदेश के जिलों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक पहलुओं पर पूरी जानकारी प्रदान करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
"मध्य प्रदेश का जिलेवार अध्ययन" से संबंधित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको राज्य के विभिन्न जिलों की समग्र जानकारी और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश का गठन कब हुआ था?

(a) 1 नवंबर, 1956

(b) 1 जनवरी, 1956

(c) 1 नवंबर, 1958

(d) 1 अक्टूबर, 1956

2. राज्य पुनर्गठन के आधार पर मध्य प्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य को किस वर्ष में अलग किया गया?

(a) 31 अक्टूबर, 2002

(b) 15 अगस्त, 2002

(c) 31 अक्टूबर, 2000

(d) 26 जनवरी, 2002

3. मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व मध्य प्रदेश की राजधानी कहां स्थित थी?

(a) रामपुर

(b) नागपुर

(c) इंदौर

(d) उज्जैन

4. वर्ष 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के बाद, मध्य प्रदेश में कितने जिले थे?

(a) 41

(b) 42

(c) 40

(d) 43

5. मध्य प्रदेश में विकासखंडों की संख्या कितनी है?

(a) 322

(b) 318

(c) 313

(d) 328

6. सीहोर से भोपाल जिला कब पृथक हुआ था?

(a) वर्ष 1972

(b) वर्ष 1973

(c) वर्ष 1971

(d) वर्ष 1974

7. वर्तमान मध्य प्रदेश में जिलो की कुल संख्या कितनी है?

(a) 53

(b) 51

(c) 54

(d) 52

8. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है-

(a) आगर-मालवा

(b) निवाड़ी

(c) दतिया

(d) हरदा

9. 1 अक्टूबर, 2018 को गठित मध्य प्रदेश के 52वां जिला निवाड़ी का कुल क्षेत्रफल कितना है?

(a) 1140 वर्ग किमी.

(b) 1318 वर्ग किमी.

(c) 1238 वर्ग किमी.

(d) 1469 वर्ग किमी.

10. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

(a) भोपाल

(b) होशंगाबाद

(c) बैतूल

(d) छिंदवाड़ा

11. वर्ष 1956 में मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के समय कुल संभाग और जिलों की संख्या कितनी थी?

(a) 9 संभाग व 43 जिले

(b) 8 संभाग व 48 जिले

(c) 8 संभाग व 43 जिले

(d) 9 संभाग व 42 जिले

12. वर्ष 1998 में मध्य प्रदेश के कितने जिलों का गठन किया गया था?

(a) 16

(b) 15

(c) 18

(d) 17

13. वर्ष 2022 की स्थिति में मध्य प्रदेश में कुल संभागों (Division) की संख्या कितनी है?

(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) 11

14. निम्नलिखित में से कौन सा मध्य प्रदेश का 51वां जिला है?

(a) मुरैना

(b) आगर-मालवा

(c) रीवा

(d) देवास

15. वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के 53वां जिले के रूप में किस जिले का गठन प्रस्तावित है?

(a) बिरसिंहपुर

(b) पृथ्वीपुर

(c) बड़वाह

(d) नागदा

16. मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूप में प्रस्तावित नागदा का प्राचीन नाम क्या था?

(a) नाग-दाह

(b) जन्मेजय

(c) नागमणि

(d) नागांचल

17. मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूप में प्रस्तावित नागदा किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) नर्मदा

(b) पार्वती

(c) चंबल

(d) सिंध

18. मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूप में प्रस्तावित नागदा को नगर पालिका का दर्जा कब प्रदान किया गया है?

(a) वर्ष 1962

(b) वर्ष 1968

(c) वर्ष 1966

(d) वर्ष 1964

19. मध्य प्रदेश के किस जिले को प्राचीनकाल में अवंति के नाम से भी जाना जाता है?

(a) रीवा

(b) जबलपुर

(c) सिवनी

(d) उज्जैन

20. मध्य प्रदेश के किस जिले को निमाड़ का पेरिस कहा जाता है?

(a) बड़वानी

(b) बुरहानपुर

(c) भिंड

(d) भोपाल

21. मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले का गठन कब किया गया था?

(a) 21 मार्च, 2007

(b) 21 नवंबर, 2013

(c) 24 मई, 2008

(d) 12 दिसंबर, 2009

22. मध्य प्रदेश में स्थित नर्मदापुरम संभाग का दूसरा नाम क्या है?

(a) जबलपुर

(b) होशंगाबाद

(c) शहडोल

(d) रीवा

23. मध्य प्रदेश के किस संभाग के अंतर्गत सर्वाधिक जिले सम्मिलित हैं?

(a) उज्जैन

(b) ग्वालियर

(c) रीवा

(d) इंदौर

24. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग कौन सा है?

(a) जबलपुर

(b) इंदौर

(c) उज्जैन

(d) सागर

25. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा संभाग कौन सा है?

(a) रीवा

(b) शहडोल

(c) चंबल

(d) नर्मदापुरम

26. मध्य प्रदेश में शहडोल संभाग के अंतर्गत कौन कौन से जिले सम्मिलित है?

(a) कटनी, दमोह

(b) अनूपपुर, शहडोल, उमरिया

(c) कटनी, सतना

(d) बालाघाट, सिवनी

27. निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जिला सागर संभाग के अंतर्गत सम्मिलित है?

(a) गुना

(b) सिवनी

(c) हरदा

(d) पन्ना

28. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत कौन सा जिला सम्मिलित नहीं है?

(a) सीहोर

(b) बैतूल

(c) होशंगाबाद

(d) हरदा

29. मध्य प्रदेश का भिंड जिला किस संभाग के अंतर्गत सम्मिलित है?

(a) नर्मदापुरम

(b) ग्वालियर

(c) चंबल

(d) सागर

30. मध्य प्रदेश के किस जिले में गोहद का किला स्थित है?

(a) भिंड

(b) दतिया

(c) सागर

(d) गुना

31. मध्य प्रदेश में स्थित सागर जिले की स्थापना किसने की?

(a) हुशंगशाह गौरी

(b) ऊदनशाह

(c) मुहम्मद गौरी

(d) पृथ्वीराज चौहान

32. मध्य प्रदेश में मालवा क्षेत्र के उत्तर-पूर्व में कौन सा जिला स्थित है?

(a) बैतूल

(b) खंडवा

(c) अलीराजपुर

(d) सागर

33. मध्य प्रदेश के किस जिले में धामोनी का दुर्ग स्थित है?

(a) सिवनी

(b) सागर

(c) बालाघाट

(d) मुरैना

34. मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित शाजापुर जिले की खोज किस मुगल शासक ने 1640 ई. में की थी?

(a) शाहजहां

(b) अकबर

(c) हुमायूं

(d) जहांगीर

35. मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिम में स्थित शाजापुर जिला किस संभाग के अंतर्गत सम्मिलित है?

(a) चंबल

(b) भोपाल

(c) उज्जैन

(d) ग्वालियर

36. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित टीकमगढ़ जिले का प्राचीन नाम क्या था?

(a) टीकरिया

(b) टीहरी

(c) टेहरापुर

(d) टीहरिया

37. मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड पठार के अंतर्गत टीकमगढ़ जिला किन नदियों के किनारे अवस्थित है?

(a) जामनी, बेतवा, धसान

(b) नर्मदा, चंबल, बेतवा

(c) पार्वती, बेतवा, धसान

(d) कालीसिंध, बेतवा, कुनो

38. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के साथ कौन सा जिला सीमा साझा करता है?

(a) होशंगाबाद

(b) सिवनी

(c) राजगढ़

(d) शिवपुरी

39. वर्ष 1908 में राजगढ़ जिले को कितने परगनों में विभाजित किया गया था?

(a) 5

(b) 7

(c) 4

(d) 6

40. मध्य प्रदेश के किस जिले में श्यामजी संका मंदिर स्थित है?

(a) सागर

(b) टीकमगढ़

(c) अशोकनगर

(d) राजगढ़

41. मध्य प्रदेश के किस जिले की प्राकृतिक सीमा पूर्व दिशा में बेतवा नदी तथा पश्चिम में कूनो नदी द्वारा निर्धारित होती है?

(a) शिवपुरी

(b) दतिया

(c) रायसेन

(d) दमोह

42. मध्य प्रदेश के किस जिले का संबंध राजा नल और उनकी पत्नी दमयंती से है?

(a) धार

(b) सीधी

(c) शिवपुरी

(d) नीमच

43. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पूर्व में कौन सा जिला स्थित है?

(a) खरगोन

(b) विदिशा

(c) मंदसौर

(d) शाजापुर

44. मध्य प्रदेश में स्थित सीधी जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर

(b) 23°28' से 24°16' उत्तरी अक्षांश तथा 76°12' से 77°15' पूर्वी देशांतर

(c) 23°06' से 24°19' उत्तरी अक्षांश तथा 75°41' से 77°02' पूर्वी देशांतर

(d) 23°47' से 24°42' उत्तरी अक्षांश तथा 81°18' से 82°49' पूर्वी देशांतर

45. मध्य प्रदेश के किस जिले में मुगल सम्राट अकबर के नवरत्नों में सम्मिलित बीरबल का जन्म हुआ था?

(a) सीधी

(b) खरगोन

(c) बड़वानी

(d) बैतूल

46. मध्य प्रदेश में स्थित रीवा जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर

(b) 23°28' से 24°16' उत्तरी अक्षांश तथा 76°12' से 77°15' पूर्वी देशांतर

(c) 24°18' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 81°02' से 82°20' पूर्वी देशांतर

(d) 23°47' से 24°42' उत्तरी अक्षांश तथा 81°18' से 82°49' पूर्वी देशांतर

47. मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व रीवा जिला किस राज्य में सम्मिलित था?

(a) पार्ट A

(b) पार्ट C

(c) पार्ट B

(d) इनमें से कोई नहीं

48. मध्य प्रदेश में स्थित सिवनी जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर

(b) 23°28' से 24°16' उत्तरी अक्षांश तथा 76°12' से 77°15' पूर्वी देशांतर

(c) 24°18' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 81°02' से 82°20' पूर्वी देशांतर

(d) 21°36' से 22°57' उत्तरी अक्षांश तथा 79°12' से 80°17' पूर्वी देशांतर

49. मध्य प्रदेश के किस जिले में पद्मधर पार्क स्थित है?

(a) रीवा

(b) सतना

(c) जबलपुर

(d) कटनी

50. मध्य प्रदेश के किस जिले को मध्य प्रदेश का लखनऊ कहा जाता है?

(a) डिंडोरी

(b) इंदौर

(c) सिवनी

(d) सतना

51. मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर

(b) 22°43' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 76°30' पूर्वी देशांतर

(c) 24°18' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 81°02' से 82°20' पूर्वी देशांतर

(d) 21°36' से 22°57' उत्तरी अक्षांश तथा 79°12' से 80°17' पूर्वी देशांतर

52. मध्य प्रदेश के किस जिले को मंगल ग्रह की उत्पत्ति का स्थान माना जाता है?

(a) सिवनी

(b) मंदसौर

(c) मुरैना

(d) उज्जैन

53. मध्य प्रदेश के किस जिले में विक्रमादित्य की राजधानी स्थित थी?

(a) उज्जैन

(b) विदिशा

(c) नीमच

(d) बालाघाट

54. मध्य प्रदेश में स्थित सतना जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर

(b) 22°43' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 76°30' पूर्वी देशांतर

(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर

(d) 21°36' से 22°57' उत्तरी अक्षांश तथा 79°12' से 80°17' पूर्वी देशांतर

55. मध्य प्रदेश के किस जिले में माधवगढ़ का किला स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) सतना

(c) कटनी

(d) गुना

56. मध्य प्रदेश के सतना जिले में 1865 ई. में किस राजा द्वारा सर्वप्रथम रेलवे लाइन का विस्तार करवाया गया था?

(a) महाराजा मार्तंड सिंह

(b) महाराजा पुष्पराज सिंह

(c) महाराजा विश्वनाथ सिंह

(d) महाराजा रघुराज सिंह

57. वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मध्य प्रदेश के सतना जिले से शहीद होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कौन थे?

(a) लाल पद्मधर सिंह

(b) धीरसिंह

(c) लालबुद्ध प्रताप सिंह

(d) रणमत सिंह

58. मध्य प्रदेश में स्थित शहडोल जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 23°20' से 24°22' उत्तरी अक्षांश तथा 77°15' से 78°18' पूर्वी देशांतर

(b) 22°43' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 76°30' पूर्वी देशांतर

(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर

(d) 22°52' से 25°41' उत्तरी अक्षांश तथा 80°10' से 82°12' पूर्वी देशांतर

59. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में किस राजा के शासन का उल्लेख महाभारत से प्राप्त होता है?

(a) राजा विराट

(b) राजा परीक्षित

(c) राजा बामन

(d) राजा बली

60. मध्य प्रदेश के किस जिले से मानक समय रेखा गुजरती है?

(a) रीवा

(b) सीधी

(c) सिंगरौली

(d) शहडोल

61. मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित सीधी जिले से पृथक करके किस जिले का गठन किया गया है?

(a) सतना

(b) सिंगरौली

(c) बैढ़न

(d) चितरंगी

62. मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व रायसेन जिला किस राज्य की तहसील के रूप में जाना जाता था ?

(a) नागपुर

(b) मध्यभारत

(c) महाकौशल

(d) भोपाल

63. मध्य प्रदेश में स्थित रायसेन जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 22°35' से 23°45' उत्तरी अक्षांश तथा 77°21' से 78°47' पूर्वी देशांतर

(b) 22°43' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 76°30" पूर्वी देशांतर

(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर

(d) 22°52' से 25°41' उत्तरी अक्षांश तथा 80°10' से 82°12' पूर्वी देशांतर

64. मध्य प्रदेश के किस जिले में सबसे बड़ा शिवलिंग भोजपुर मंदिर स्थित है?

(a) राजगढ़

(b) सीहोर

(c) रायसेन

(d) भोपाल

65. मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में विंध्याचल एवं सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य कौन सा जिला अवस्थित है?

(a) ग्वालियर

(b) उमरिया

(c) श्योपुर

(d) मंदसौर

66. मध्य प्रदेश में स्थित श्योपुर जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 22°35 से 23°45' उत्तरी अक्षांश तथा 77°21' से 78°47' पूर्वी देशांतर

(b) 22°43' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 76°30' पूर्वी देशांतर

(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर

(d) 25°15' से 25°45' उत्तरी अक्षांश तथा 76°22' से 77°22' पूर्वी देशांतर

67. मध्य प्रवेश के किस जिले में मनोहर दास एवं अनुरुद्ध सिंह की छत्री स्थित है?

(a) श्योपुर

(b) ग्वालियर

(c) शिवपुरी

(d) गुना

68. मध्य प्रदेश में रतलाम जिला कब स्थापित किया गया था?

(a) वर्ष 1950

(b) वर्ष 1952

(c) वर्ष 1948

(d) वर्ष 1954

69. मध्य प्रदेश में स्थित रतलाम जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 22°35' से 23°45' उत्तरी अक्षांश तथा 77°21' से 78°47 पूर्वी देशांतर

(b) 23°05' से 23°55' उत्तरी अक्षांश तथा 74°30' से 75°42 पूर्वी देशांतर

(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर

(d) 19°15' से 21°45' उत्तरी अक्षांश तथा 76°22' से 77°40' पूर्वी देशांतर

70. मध्य प्रदेश में स्थित मुरैना जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 22°35' से 23°45' उत्तरी अक्षांश तथा 77°21' से 78°47' पूर्वी देशांतर

(b) 23°05' से 23°55' उत्तरी अक्षांश तथा 74°30' से 75°42' पूर्वी देशांतर

(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर

(d) 25°17' से 26°52' उत्तरी अक्षांश तथा 76°30' से 78°30' पूर्वी देशांतर

71. मध्य प्रदेश में स्थित कटनी जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 23°37' से 24°80' उत्तरी अक्षांश तथा 79°80' से 80°58' पूर्वी देशांतर

(b) 23°05' से 23°55' उत्तरी अक्षांश तथा 74°30' से 75°42' पूर्वी देशांतर

(c) 23°58' से 25°12' उत्तरी अक्षांश तथा 80°20' से 81°23' पूर्वी देशांतर

(d) 25°17' से 26°52' उत्तरी अक्षांश तथा 76°30' से 78°30' पूर्वी देशांतर

72. मध्य प्रदेश के किस जिले को मुडवारा कहा जाता है?

(a) रतलाम

(b) रीवा

(c) कटनी

(d) श्योपुर

73. मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग में नर्मदा सोन घाटी और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य कौन सा जिला अवस्थित है?

(a) नीमच

(b) खंडवा

(c) मंदसौर

(d) बालाघाट

74. मध्य प्रदेश के किस जिले में 24 जैन तीर्थंकरों से संबंधित सिद्धवरकूट स्थित है?

(a) मंदसौर

(b) कटनी

(c) दमोह

(d) खंडवा

75. मध्य प्रदेश में उज्जैन संभाग के अंतर्गत स्थित मंदसौर जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 23°37' से 24°80' उत्तरी अक्षांश तथा 79°80 से 80°58' पूर्वी देशांतर

(b) 22°35' से 23°55' उत्तरी अक्षांश तथा 79°30' से 80°42' पूर्वी देशांतर

(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर

(d) 25°17' से 26°52' उत्तरी अक्षांश तथा 76°30' से 78°30' पूर्वी देशांतर

76. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर स्थित है?

(a) मंदसौर

(b) भिंड

(c) बालाघाट

(d) बुरहानपुर

77. मध्य प्रदेश में स्थित नरसिंहपुर जिले का प्राचीन नाम क्या था?

(a) नरसिम्हागढ़

(b) नरपुर

(c) नरसिम्हापुर

(d) निरंजनपुर

78. मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित नरसिंहपुर जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 23°37' से 24°80' उत्तरी अक्षांश तथा 79°80 से 80°58' पूर्वी देशांतर

(b) 22° 45' से 23°15' उत्तरी अक्षांश तथा 78°38' से 79°38' पूर्वी देशांतर

(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर

(d) 25°17' से 26°52' उत्तरी अक्षांश तथा 76°30' से 78°30' पूर्वी देशांतर

79. मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत स्थित झाबुआ जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 23°37' से 24°80' उत्तरी अक्षांश तथा 79°80 से 80°58' पूर्वी देशांतर

(b) 22° 45' से 23°15' उत्तरी अक्षांश तथा 78°38' से 79°38' पूर्वी देशांतर

(c) 23° 45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74° 45' से 75°55 पूर्वी देशांतर

(d) 21°30' से 25°10' उत्तरी अक्षांश तथा 73°20' से 75°10' पूर्वी देशांतर

80. मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित झाबुआ जिले का नामकरण किसके नाम पर किया गया है?

(a) झब्बू नायक

(b) झुबेरसिंह

(c) झूलेरीबाई

(d) झूलेराव

81. मध्य प्रदेश के सबसे पश्चिमी भाग में कौन सा जिला अवस्थित है?

(a) झाबुआ

(b) बुरहानपुर

(c) अलीराजपुर

(d) बड़वानी

82. मध्य प्रदेश के किस जिले में स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली स्थित है?

(a) शहडोल

(b) अलीराजपुर

(c) मुरैना

(d) बालाघाट

83. मध्य प्रदेश में स्थित अनूपपुर जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 22°30' से 23°39' उत्तरी अक्षांश तथा 78°20 से 79°55' पूर्वी देशांतर

(b) 22° 45' से 23°15' उत्तरी अक्षांश तथा 78°38' से 79°38' पूर्वी देशांतर

(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45 से 75°55 पूर्वी देशांतर

(d) 22°84' से 23°37' उत्तरी अक्षांश तथा 80°68' से 81°97' पूर्वी देशांतर

84. मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत स्थित बुरहानपुर जिले का भौगोलिक विस्तार कितना है?

(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48' पूर्वी देशांतर

(b) 22° 45' से 23°15' उत्तरी अक्षांश तथा 78°38' से 79°38' पूर्वी देशांतर

(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74° 45' से 75°55' पूर्वी देशांतर

(d) 22°84' से 23°37' उत्तरी अक्षांश तथा 80°68' से 81°97' पूर्वी देशांतर

85. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप इस्लाम नगर की स्थापना किसने की थी?

(a) मोहम्मद तुगलक

(b) यार मोहम्मद खान

(c) दोस्त मोहम्मद खान

(d) मोहम्मद अली

86. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की भौगोलिक अवस्थिति क्या है?

(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48' पूर्वी देशांतर

(b) 23°04' से 23°53' उत्तरी अक्षांश तथा 77°12' से 77°40' पूर्वी देशांतर

(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर

(d) 22°84' से 23°37' उत्तरी अक्षांश तथा 80°68' से 81°97' पूर्वी देशांतर

87. मध्य प्रदेश में बैतूल जिले की भौगोलिक अवस्थिति क्या है?

(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48 पूर्वी देशांतर

(b) 23°04' से 23°53' उत्तरी अक्षांश तथा 77°12' से 77°40' पूर्वी देशांतर

(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर

(d) 21°22' से 22°23' उत्तरी अक्षांश तथा 77°00' से 78°33' पूर्वी देशांतर

88. किस वर्ष में बैतूल का जिला मुख्यालय बैतूल बाजार से बदनूर में स्थानांतरित हुआ था?

(a) वर्ष 1822

(b) वर्ष 1819

(c) वर्ष 1821

(d) वर्ष 1820

89. मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले की भौगोलिक अवस्थिति क्या है?

(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48' पूर्वी देशांतर

(b) 21°27' से 22°49' उत्तरी अक्षांश तथा 78°01' से 79°23' पूर्वी देशांतर

(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर

(d) 21°22' से 22°23' उत्तरी अक्षांश तथा 77°00' से 78°33' पूर्वी देशांतर

90. मध्य प्रदेश में ग्वालियर संभाग के अंतर्गत अशोकनगर जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48' पूर्वी देशांतर

(b) 21°27' से 22°49' उत्तरी अक्षांश तथा 78°01' से 79°23' पूर्वी देशांतर

(c) 23°45' से 25°00' उत्तरी अक्षांश तथा 74°45' से 75°55' पूर्वी देशांतर

(d) 24°25' से 24°58' उत्तरी अक्षांश तथा 77°26' से 78°08' पूर्वी देशांतर

91. मध्य प्रदेश में सागर संभाग के अंतर्गत छतरपुर जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 21°05' से 21°37' उत्तरी अक्षांश तथा 75°57' से 76°48 पूर्वी देशांतर

(b) 21°27' से 22°49' उत्तरी अक्षांश तथा 78°01' से 79°23' पूर्वी देशांतर

(c) 24°06' से 25°26' उत्तरी अक्षांश तथा 79°00' से 80°27' पूर्वी देशांतर

(d) 24°25' से 24°58' उत्तरी अक्षांश तथा 77°26 से 78°08' पूर्वी देशांतर

92. मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत बड़वानी जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 21°37' से 22°22 उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 75°30 ' पूर्वी देशांतर

(b) 21°27' से 22°49' उत्तरी अक्षांश तथा 78°01' से 79°23' पूर्वी देशांतर

(c) 24°06' से 25°26' उत्तरी अक्षांश तथा 79°00' से 80°27' पूर्वी देशांतर

(d) 24°25' से 24°58' उत्तरी अक्षांश तथा 77°26' से 78°08' पूर्वी देशांतर

93. मध्य प्रदेश में होशंगाबाद संभाग के अंतर्गत हरदा जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 21°37' से 22°22' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27 से 75°30 ' पूर्वी देशांतर

(b) 21°27' से 22°49' उत्तरी अक्षांश तथा 78°01' से 79°23' पूर्वी देशांतर

(c) 21°54' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 76°45' से 77°30 ' पूर्वी देशांतर

(d) 24°25' से 24°58' उत्तरी अक्षांश तथा 77°26 से 78°08' पूर्वी देशांतर

94. मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित ग्वालियर जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 21°37' से 22°22' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 75°30' पूर्वी देशांतर

(b) 25°43' से 26°21' उत्तरी अक्षांश तथा 77°40' से 78°39' पूर्वी देशांतर

(c) 21°54' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 76°45' से 77°30′ पूर्वी देशांतर

(d) 24°25' से 24°58' उत्तरी अक्षांश तथा 77°26 से 78°08' पूर्वी देशांतर

95. मध्य प्रदेश में मालवा पठार के अंतर्गत स्थित देवास जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 21°37' से 22°22 उत्तरी अक्षांश तथा 74°27 से 75°30' पूर्वी देशांतर

(b) 25°43' से 26°21' उत्तरी अक्षांश तथा 77°40 से 78°39' पूर्वी देशांतर

(c) 21°54' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 76°45 से 77°30' पूर्वी देशांतर

(d) 23°17' से 24°20' उत्तरी अक्षांश तथा 75°55 से 77°08' पूर्वी देशांतर

96. मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत स्थित धार जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 21°37' से 22°22' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 75°30' पूर्वी देशांतर

(b) 22°42' से 23°10' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 75°26' पूर्वी देशांतर

(c) 21°54' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 76°45' से 77°30' पूर्वी देशांतर

(d) 23°17' से 24°20' उत्तरी अक्षांश तथा 75°55' से 77°08' पूर्वी देशांतर

97. मध्य प्रदेश में ग्वालियर संभाग के अंतर्गत स्थित दतिया जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78°45' पूर्वी देशांतर

(b) 22°42' से 23°10' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 75°26' पूर्वी देशांतर

(c) 21°54' से 22°36' उत्तरी अक्षांश तथा 76°45' से 77°30 ' पूर्वी देशांतर

(d) 23°17' से 24°20' उत्तरी अक्षांश तथा 75°55' से 77°08' पूर्वी देशांतर

98. मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित डिंडोरी जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78°45' पूर्वी देशांतर

(b) 22°42' से 23°10' उत्तरी अक्षांश तथा 75°00' से 75°26' पूर्वी देशांतर

(c) 22°27' से 23°23' उत्तरी अक्षांश तथा 80°30' से 81°44' पूर्वी देशांतर

(d) 23°17' से 24°20' उत्तरी अक्षांश तथा 75°55 से 77°08' पूर्वी देशांतर

99. मध्य प्रदेश में ग्वालियर संभाग के अंतर्गत स्थित गुना जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78°45' पूर्वी देशांतर

(b) 23°54' से 25°06' उत्तरी अक्षांश तथा 76°48' से 78°20' पूर्वी देशांतर

(c) 22°27' से 23°23' उत्तरी अक्षांश तथा 80°30' से 81°44' पूर्वी देशांतर

(d) 23°17' से 24°20' उत्तरी अक्षांश तथा 75°55 से 77°08' पूर्वी देशांतर

100. मध्य प्रदेश के किस जिले में बजरंगगढ़ का किला स्थित है?

(a) गुना

(b) अशोकनगर

(c) बालाघाट

(d) खरगोन

101. मध्य प्रदेश में स्थित होशंगाबाद जिले का भौगोलिक विस्तार क्या है?

(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78° 45' पूर्वी देशांतर

(b) 23°54' से 25°06' उत्तरी अक्षांश तथा 76°48' से 78°20' पूर्वी देशांतर

(c) 22°27' से 23°23' उत्तरी अक्षांश तथा 80°30' से 81°44' पूर्वी देशांतर

(d) 21°53' से 22°59' उत्तरी अक्षांश तथा 76°47' से 78°44' पूर्वी देशांतर

102. मध्य प्रदेश के किस जिले से सर्वप्रथम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना की गई थी?

(a) नीमच

(b) बालाघाट

(c) अलीराजपुर

(d) दतिया

103. मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में स्थित नीमच जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10 से 78°45 पूर्वी देशांतर

(b) 23°54' से 25°06' उत्तरी अक्षांश तथा 76° 48' से 78°20 पूर्वी देशांतर

(c) 24°15' से 25°02' उत्तरी अक्षांश तथा 74°43' से 75°37' पूर्वी देशांतर

(d) 21°53' से 22°59' उत्तरी अक्षांश तथा 76°47' से 78°44' पूर्वी देशांतर

104. मध्य प्रदेश के किस जिले में पेशवा बाजीराव की समाधि स्थली स्थित है?

(a) रीवा

(b) गुना

(c) खरगोन

(d) मंडला

105. मध्य प्रदेश निमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत स्थित खरगोन जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78°45 पूर्वी देशांतर

(b) 21°22' से 22°34' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 76°14' पूर्वी देशांतर

(c) 24°15' से 25°02' उत्तरी अक्षांश तथा 74°43' से 75°37' पूर्वी देशांतर

(d) 21°53' से 22°59' उत्तरी अक्षांश तथा 76°47' से 78°44' पूर्वी देशांतर

106. मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) खान

(b) पार्वती

(c) सोन

(d) कालीसिंध

107. मध्य प्रदेश में स्थित इंदौर जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 25°28' से 26°20' उत्तरी अक्षांश तथा 78°10' से 78°45 पूर्वी देशांतर

(b) 21°22' से 22°34' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 76°14' पूर्वी देशांतर

(c) 24°15' से 25°02' उत्तरी अक्षांश तथा 74°43' से 75°37' पूर्वी देशांतर

(d) 22°20' से 23°05' उत्तरी अक्षांश तथा 75°26' से 76°14' पूर्वी देशांतर

108. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना राजवंश की स्थापना किसने की थी?

(a) देवी सिंह बुंदेला

(b) महाराजा छत्रसाल

(c) अनिक देव

(d) मधुकरणशाह बुंदेला

109. मध्य प्रदेश के सागर संभाग के अंतर्गत स्थित पन्ना जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 23°50' से 25°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°44' से 80°40' पूर्वी देशांतर

(b) 21°22' से 22°34' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 76°14' पूर्वी देशांतर

(c) 24°15' से 25°02' उत्तरी अक्षांश तथा 74°43' से 75°37' पूर्वी देशांतर

(d) 22°20' से 23°05' उत्तरी अक्षांश तथा 75°26 से 76°14' पूर्वी देशांतर

110. मध्य प्रदेश के किस जिले को गोंड राजवंश के प्रमुख स्थल के रूप में जाना जाता है?

(a) खरगोन

(b) मंडला

(c) सतना

(d) मंदसौर

111. मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित मंडला जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 23°50' से 25°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°44' से 80°40' पूर्वी देशांतर

(b) 21°22' से 22°34' उत्तरी अक्षांश तथा 74°27' से 76°14' पूर्वी देशांतर

(c) 22°02' से 23°22' उत्तरी अक्षांश तथा 80°18' से 81°50' पूर्वी देशांतर

(d) 22°20' से 23°05' उत्तरी अक्षांश तथा 75°26' से 76°14' पूर्वी देशांतर

112. मध्य प्रदेश के किस जिले को प्रदेश की संस्कार राजधानी के रूप में जाना जाता है?

(a) ग्वालियर

(b) सतना

(c) जबलपुर

(d) इंदौर

113. मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 23°50' से 25°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°44' से 80°40' पूर्वी देशांतर

(b) 22°49' से 24°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°21' से 80°58' पूर्वी देशांतर

(c) 22°02' से 23°22' उत्तरी अक्षांश तथा 80°18' से 81°50' पूर्वी देशांतर

(d) 22°20 से 23°05' उत्तरी अक्षांश तथा 75°26' से 76°14' पूर्वी देशांतर

114. मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित बालाघाट जिले का प्राचीन नाम क्या था?

(a) बीलेश्वर

(b) बुरहा

(c) रामगढ़

(d) रामपायली

115. मध्य प्रदेश में जबलपुर संभाग के अंतर्गत स्थित बालाघाट जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 23°50' से 25°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°44' से 80°40' पूर्वी देशांतर

(b) 22°49' से 24°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°21' से 80°58' पूर्वी देशांतर

(c) 22°02' से 23°22' उत्तरी अक्षांश तथा 80°18' से 81°50' पूर्वी देशांतर

(d) 21°20' से 22°24' उत्तरी अक्षांश तथा 79°31' से 81°03' पूर्वी देशांतर

116. मध्य प्रदेश के किस जिले में जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर स्थित है?

(a) पन्ना

(b) दमोह

(c) सागर

(d) दतिया

117. मध्य प्रदेश में सागर संभाग के अंतर्गत स्थित दमोह जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है?

(a) 23°03' से 24°27' उत्तरी अक्षांश तथा 79°03' से 79°57' पूर्वी देशांतर

(b) 22°49' से 24°08' उत्तरी अक्षांश तथा 79°21' से 80°58' पूर्वी देशांतर

(c) 22°02' से 23°22' उत्तरी अक्षांश तथा 80°18' से 81°50' पूर्वी देशांतर

(d) 21°20' से 22°24' उत्तरी अक्षांश तथा 79°31' से 81°03' पूर्वी देशांतर

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post