मध्य प्रदेश के पुरस्कार एवं सम्मान MCQ प्रश्न और उत्तर | Awards and Honors of Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश के पुरस्कार एवं सम्मान MCQ

"मध्य प्रदेश के पुरस्कार एवं सम्मान" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के विभिन्न पुरस्कारों और सम्मानों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों में मध्य प्रदेश की उपलब्धियां, विभिन्न सम्मान और उनकी प्रक्रिया, और राज्य के सांस्कृतिक एवं सामाजिक योगदानों को मान्यता देने वाले पुरस्कार।
awards-and-honors-of-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज मध्य प्रदेश के पुरस्कारों और सम्मानों के मूलभूत सिद्धांतों से लेकर समकालीन पुरस्कारों और सम्मान योजनाओं तक की पूरी जानकारी प्रदान करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मध्य प्रदेश के पुरस्कार एवं सम्मान से संबंधित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको विषय पर पूर्ण समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
1. श्री राम सहाय पाण्डे किस लोक नृत्य कला से संबंधित हैं?

(a) राई

(b) बीहू

(c) लावनी

(d) नौटंकी

2. निम्न में से किस व्यक्तित्व को चिकित्सा के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है?

(a) श्री अवध किशोर जाडिया

(b) श्री अर्जुन सिंह धुर्वे

(c) श्री नरेंद्र प्रसाद मिश्रा

(d) इनमें से कोई नहीं

3. श्रीमती दुर्गा बाई व्याम किस जनजातीय कला से संबंधित है?

(a) गोंड शैली

(b) भील शैली

(c) बैगा शैली

(d) सहरिया शैली

4. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 हेतु निम्नलिखित में से किसे पुरस्कृत किया गया है?

(a) अनुज जैन

(b) बनिता दास

(c) अवि शर्मा

(d) उपरोक्त सभी

5. राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2022 हेतु मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किसने किया?

(a) अनुज जैन

(b) अर्चना राजपूत

(c) राजेश्वरी पटेल

(d) राजेश्वरी रंजना

6. मध्य प्रदेश की किस महिला को नारी शक्ति पुरस्कार 2020 से पुरस्कृत किया गया?

(a) अलका श्रीवास्तव

(b) राजेश्वरी अंजना

(c) शांताबाई

(d) जोधईया बाई

7. मध्य प्रदेश के नागरिक पुरस्कार विजेता डॉ. कपिल तिवारी को किस क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(a) चित्रकला

(b) साहित्य और शिक्षा

(c) रंगकर्म

(d) समाज कल्याण

8. मध्य प्रदेश की पद्मश्री विजेता भूरीबाई मूलत: है?

(a) नृत्यांगना

(b) शिल्पकार

(c) चित्रकार

(d) साहित्यकार

9. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 की विजेता पलक शर्मा किस जिले की निवासी है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) ग्वालियर

(d) जबलपुर

10. शैक्षणिक क्षेत्र की श्रेणी में 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेता हैं?

(a) आशिष कुमार

(b) अनुज जैन

(c) पलक शर्मा

(d) विराट सिंह

11. मानसिंह तोमर सम्मान 2020 से किसे सम्मानित किया गया?

(a) विक्रम कुमार

(b) शांतिदेवी झा

(c) पं. विद्याधर

(d) पं. सुरेश तातेड़े

12. वर्ष 2018 के मैथलीशरण गुप्त सम्मान से किसी सम्मानित किया गया?

(a) मंजूर एहतेशाम

(b) अशोक चक्रधर

(c) पुरुषोत्तम परवानी

(d) नीलाद्रि कुमार

13. राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान 2020 से किसे सम्मानित किया गया?

(a) सुरेंद्र वर्मा

(b) डॉ. शिवओम अम्बर

(c) विदुला जयसवाल

(d) राघवसिंह राठौर

14. मध्य प्रदेश के किस प्रसिद्ध राजनैतिक व्यक्तित्व को पद्मभूषण पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया?

(a) सुमित्रा महाजन

(b) डॉ. कपिल तिवारी

(c) भूरीबाई

(d) इनमें से कोई नही

15. मध्य प्रदेश शासन द्वारा 'राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान' किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) हिंदी व्यंग्य

(b) हिंदुस्तानी संगीत

(c) सामाजिक सेवा

(d) शास्त्रीय नृत्य

16. विजुअल आर्ट में योगदान देने के लिए वर्ष 2018 में “राष्ट्रीय कालिदास सम्मान" से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) अंजलि इला मेनन

(b) सुदीप रॉय

(c) सतीश गुजराल

(d) अकबर पद्मश्री

17. 2018 के निम्नलिखित पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं में से कौन मध्य प्रदेश से नहीं है?

(a) शमशाद बेगम

(b) भज्जू श्याम

(c) मालती जोशी

(d) बाबा योगेंद्र

18. निम्नलिखित में से किसने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2018 जीता?

(a) कुलदीप सिंह

(b) सोनू निगम

(c) अरिजीत सिंह

(d) श्रेया घोषाल

19. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से दिया जाने वाला प्रसिद्ध "कालिदास सम्मान" को निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें नहीं दिया जाता है?

(a) शास्त्री संगीत

(b) शास्त्रीय नृत्य

(c) थिएटर

(d) साहित्य

20. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से दिया जाने वाला प्रसिद्ध "तुलसी सम्मान" निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) शास्त्रीय नृत्य

(b) हिंदी कविता

(c) लोक कलाओ

(d) साहित्य

21. किस राज्य सरकार ने 'तानसेन सम्मान' की स्थापना की है?

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र

(c) तमिलनाडु

(d) मध्य प्रदेश

22. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से किस भवन ने वास्तुकला के लिए आगा खां पुरस्कार नहीं जीता?

(a) अरण्य कम्युनिटी हाउसिंग, इंदौर

(b) वल्लभ भवन, भोपाल

(c) विधान भवन, भोपाल

(d) स्लम नेटवर्किंग, इंदौर

23. किस वर्ष में निदा फाजली को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

(a) वर्ष 2010

(b) वर्ष 2011

(c) वर्ष 2012

(d) वर्ष 2013

24. किस वर्ष मध्य प्रदेश के कैलाश सत्यार्थी ने नोबेल शांति पुरस्कार जीता था?

(a) वर्ष 2014

(b) वर्ष 2012

(c) वर्ष 2015

(d) वर्ष 2013

25. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1986-87 में निम्नलिखित पुरस्कार में कौन सा स्थापित किया गया था?

(a) तानसेन पुरस्कार

(b) कालिदास पुरस्कार

(c) तुलसी पुरस्कार

(d) कबीर पुरस्कार

26. भेल, भोपाल के आईटी विभाग को किस वर्ष मध्य प्रदेश में ई-गवर्नेस पहलों में उत्कृष्टता पुरस्कार विजेता घोषित किया गया था?

(a) वर्ष 2012-13

(b) वर्ष 2013-14

(c) वर्ष 2014-15

(d) वर्ष 2015-16

27. देवी अहिल्याबाई पुरस्कार को किस वर्ष में स्थापित किया गया था?

(a) वर्ष 1990

(b) वर्ष 1997

(c) वर्ष 1995

(d) वर्ष 2002

28. मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए काम करने वालों को पुरस्कृत करने के लिए किस नाम पर एक पुरस्कार की स्थापना की है?

(a) निर्भया

(b) अरूणा शानबाग

(c) इरोम शर्मिला

(d) ज्योति सिंह

29. किस भवन के उत्कृष्ट निर्माण के लिए मध्य प्रदेश सरकार को वर्ष 1998 में आगा खां पुरस्कार दिया गया?

(a) विधानसभा भवन

(b) वल्लभ भवन

(c) ताज-उल-मस्जिद

(d) भारत भवन

30. कौन सा पुरस्कार आदिवासी लोक तथा पारंपरिक कलाओं के सम्मान के लिए प्रदान किया जाता है?

(a) तुलसी पुरस्कार

(b) तानसेन पुरस्कार

(c) कालिदास पुरस्कार

(d) शिखर पुरस्कार

31. "मैथिलीशरण गुप्त" सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) हिंदी कविता

(b) भाषा

(c) साहित्य

(d) पत्रकारिता

32. प्रथम टंट्या भील सम्मान मध्य प्रदेश में किसे दिया गया?

(a) राजाराम मौर्य

(b) भीमा नायक

(c) शंकर शाह

(d) इनमें से कोई नही

33. वर्ष 1992 में "सत्यजीत रे" को भारत सरकार द्वारा प्राप्त भारतरत्न पुरस्कार से किस क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया था?

(a) राजनीति

(b) सामाजिक कार्य

(c) फिल्म निर्माण

(d) वैज्ञानिक अनुसंधान

34. नाखून पेंटिंग के लिए जाना जाने वाला कलाकार कौन है, जिसे ए.पी.जे अब्दुल कलाम द्वारा तीन बार सम्मानित किया गया?

(a) सुमित्रा महाजन

(b) वाजिद खान

(c) आदित्य जोशी

(d) मीरा कुमार

35. होशंगाबाद जिले के ऐसे प्रसिद्ध व्यक्ति का नाम बताइए, जिन्होंने हिंदी साहित्य में योगदान कर, 1955 में पहला साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता?

(a) माखनलाल चतुर्वेदी

(b) महादेवी वर्मा

(c) रघुवीर सहाय

(d) विष्णु प्रभाकर

36. राष्ट्रीय अलंकरण समारोह किस जिले में आयोजित किया जाता है?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) उज्जैन

(d) भोपाल

37. इकबाल पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है?

(a) उर्दू गजल

(b) उर्दू साहित्य

(c) लोक कलाएं

(d) उर्दू शायरी

38. मध्य प्रदेश साहित्य परिषद का "भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार" किस लिए दिया जाता है?

(a) उपन्यास

(b) कविता

(c) कहानी

(d) आलोचना

39. निम्न में से कौनसा सम्मान मध्य प्रदेश द्वारा नहीं दिया जाता?

(a) तुलसी सम्मान

(b) कालिदास सम्मान

(c) तानसेन सम्मान

(d) संगीत नाटक सम्मान

40. मध्य प्रदेश में खेल के क्षेत्र में "मुख्यमंत्री कप' की शुरुआत कब हुई?

(a) वर्ष 2013

(b) वर्ष 2014

(c) वर्ष 2015

(d) वर्ष 2016

41. मूर्तिकला के लिए 'कालिदास सम्मान' 1992 में निम्न में से किसे दिया गया था?

(a) वेद प्रकाश यादव

(b) वी. वी कारथ

(c) विजय तेंदुलकर

(d) इनमें से कोई नहीं

42. मध्य प्रदेश शासन द्वारा निम्न में से किस कला के लिए उस्ताद अलाउद्दीन खां फैलोशिप प्रदान की जाती है?

(a) ललित कला

(b) लोक कला

(c) संगीत कला

(d) इन सभी कलाओं के लिए

43. मध्य प्रदेश में स्थापित राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार कितनी श्रेणियों को दिया जाता है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

44. मध्य प्रदेश सरकार ने निःशक्तजनों के लिए कौन सा पुरस्कार स्थापित किया है?

(a) महर्षि दधीचि पुरस्कार

(b) महर्षि अत्रि पुरस्कार

(c) महर्षि विश्वामित्र पुरस्कार

(d) महर्षि वेदव्यास पुरस्कार

45. चंद्रशेखर आजाद पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) देशभक्ति

(b) समाजसेवा

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

46. रानीदुर्गावती राष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार के अंतर्गत राशि होती है-

(a) ₹1 लाख

(b) ₹2 लाख

(c) ₹3 लाख

(d) ₹5 लाख

47. वीर शंकरशाह-रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन हैं?

(a) किनफाम सिंह नोगाकिनरिह

(b) श्रीधरन

(c) स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन

(d) अनुपम मिश्र

48. निम्न में से कौन सा कौन से पुरस्कार मध्य प्रदेश शासन द्वारा जनजातीय विकास के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति व संस्थानों के लिए स्थापित किए गए?

(a) वीरांगना रानी दुर्गावती राष्ट्रीय सम्मान

(b) वीर शंकर शाह रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान

(c) ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान

(d) उपरोक्त सभी

49. स्वास्थ्य संवाद पुरस्कारों की राज्य स्तर के पुरस्कारों की राशि कितनी रखी गई है?

(a) ₹50 हजार

(b) ₹75 हजार

(c) ₹1 लाख

(d) ₹1.5 लाख

50. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय सम्मान की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 2010-11

(b) वर्ष 2011-12

(c) वर्ष 2012-13

(d) वर्ष 2013-14

51. निम्नलिखित पुरस्कारों व उनकी राशि के सम्बन्ध में असत्य का चुनाव कीजिए-

(a) कालिदास सम्मान - ₹2 लाख

(b) तानसेन सम्मान ₹2 लाख

(c) किशोर कुमार सम्मान - ₹2 लाख

(d) इकबाल सम्मान ₹1 लाख

52. प्रथम नानाजी देशमुख राष्ट्रीय सुयश सम्मान किसे दिया गया?

(a) चेरिटेबल ट्रस्ट पुणे

(b) अन्ना हजारे

(c) विवेकानंद संस्थान

(d) इनमें से कोई नहीं

53. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 'मुख्यमंत्री नारी सम्मान' के तहत राज्य स्तर पर पुरस्कार राशि कितनी है?

(a) ₹50 हजार

(b) ₹1 लाख

(c) ₹1.5 लाख

(d) ₹2 लाख

54. मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्थापित पहला "राष्ट्रीय कवि प्रदीप" सम्मान किसे प्रदान किया गया?

(a) गोपालदास नीरज

(b) अनुपम खेर

(c) प्रभाकर कारेकर

(d) राजेश जोशी

55. युवाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किस/किन पुरस्कारों की घोषणा की गई?

(a) संत कबीर

(b) रहीम

(c) गौतम बुद्ध

(d) उपरोक्त सभी

56. निम्न में से कौन खेल शिक्षक पुरस्कार है?

(a) एकलव्य

(b) विश्वामित्र

(c) विक्रम

(d) इनमें से कोई नहीं

57. महात्मा गांधी सम्मान सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया?

(a) कस्तूरबा गांधी स्मारक ट्रस्ट

(b) गांधी संग्रहालय

(c) वनवासी सेवा आश्रम

(d) इनमें से कोई नहीं

58. मध्य प्रदेश के पुरस्कारों के संबंध में गलत का चुनाव कीजिये-

(a) नरेंद्र तिवारी पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है।

(b) डॉ. राधाकृष्णन सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाता है।

(c) अंबेडकर स्मृति पुरस्कार राज्य विधानसभा द्वारा संचालित है।

(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य है।

59. राज्य स्तरीय शिखर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं?

(a) श्रीकांत वर्मा

(b) कार्तिक राम

(c) डी. जे. जोशी

(d) उपरोक्त सभी

60. मध्य प्रदेश का कौन सा सम्मान राष्ट्रीय स्तर की हिंदी कविता के क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार

(b) किशोर कुमार सम्मान

(c) शरद जोशी सम्मान

(d) इंदिरा गांधी राज्य पुरस्कार

61. साहित्य परिषद पुरस्कार की स्थापना कब की गई ?

(a) वर्ष 1954

(b) वर्ष 1966

(c) वर्ष 1978

(d) वर्ष 1982

62. मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय सम्मान व उनकी स्थापना वर्ष में गलत का चुनाव कीजिये-

(a) महात्मा गांधी सम्मान-1995

(b) कबीर सम्मान- 1986-87

(c) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान- 1991-92

(d) लता मंगेशकर सम्मान- 1984-85

63. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि किस पुरस्कार की है?

(a) कबीर सम्मान

(b) लता मंगेशकर पुरस्कार

(c) शिखर पुरस्कार

(d) शरद जोशी सम्मान

64. मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2005 में किन 2 नए पुरस्कारों की घोषणा की है?

(a) संत रविदास पुरस्कार

(b) वाकणकर सम्मान

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

65. मध्य प्रदेश से संबंधित किस व्यक्ति को अगस्त, 2019 में "भारत रत्न' से सम्मानित किया गया?

(a) चंडिकादास अमृतराव देशमुख

(b) मालती जोशी

(c) कृष्ण कांत चतुर्वेदी

(d) केशव राव मुसलगांवकर

66. मध्य प्रदेश का कौन सा पुरस्कार 9 विधाओं में दिया जाता हैं?

(a) इकबाल सम्मान

(b) राजा मानसिंह तोमर सम्मान

(c) शिखर सम्मान

(d) हिंदी सेवा सम्मान

67. डॉ. लज्जा शंकर झा पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी

(b) सामाजिक विज्ञान

(c) पत्रकारिता

(d) इनमें से कोई नहीं

68. गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार की स्थापना कब हुई?

(a) वर्ष 1999

(b) वर्ष 2001

(c) वर्ष 2004

(d) वर्ष 2007

69. माणिक चंद्र वाजपेई राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार की स्थापना कब हुई?

(a) वर्ष 2001

(b) वर्ष 2004

(c) वर्ष 2006

(d) वर्ष 2007

70. राजेंद्र माथुर फेलोशिप की राशि कितनी है?

(a) ₹3 लाख

(b) ₹4 लाख

(c) ₹1 लाख

(d) ₹1.5 लाख

71. सम्राट विक्रमादित्य संगीत अलंकरण पुरस्कार की राशि है-

(a) 1 लाख

(b) 2 लाख

(c) 50 हजार

(d) 1.5 लाख

72. महात्मा गांधी पुरस्कार के अंतर्गत देय राशि कितनी है?

(a) ₹12 लाख

(b) ₹10 लाख

(c) ₹15 लाख

(d) ₹8 लाख

73. उदीयमान कवि, पत्रकारिता और सुशासन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश शासन द्वारा किस पुरस्कार की घोषणा की गई?

(a) अटल बिहारी वाजपेई

(b) संत रविदास स्मृति

(c) शंकरशाह एवं रघुनाथशाह

(d) इनमें से कोई नहीं

74. संत रविदास स्मृति पुरस्कार की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 2003

(b) वर्ष 2004

(c) वर्ष 2005

(d) वर्ष 2007

75. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा डॉ. राधाकृष्णन सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?

(a) आदिवासी कला

(b) कला

(c) शिक्षा

(d) लेखन कला

76. डॉ. कैलाशनाथ काटजू पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?

(a) विज्ञान क्षेत्र

(b) समाज कार्य क्षेत्र

(c) पत्रकारिता क्षेत्र

(d) पुरातत्वविक शोध क्षेत्र

77. वर्ष 2018 का राज्य पर्यावरण पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?

(a) पन्नालाल अवस्थी

(b) लोकेश कुमार जाटव

(c) आलोक शर्मा

(d) पायल डोसी

78. मध्य प्रदेश के निम्न में से किस व्यक्ति को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) महेश शर्मा

(b) प्रताप हार्डिया

(c) बाबूलाल दाहिया

(d) उपरोक्त सभी

79. मध्य प्रदेश शासन के ठक्कर बाप्पा राष्ट्रीय सम्मान की पुरस्कार राशि कितनी है ?

(a) 1 लाख

(b) 1.5 लाख

(c) 2 लाख

(d) 3 लाख

80. सिनेमा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश शासन का वार्षिक राष्ट्रीय सम्मान कौन सा है?

(a) अशोक कुमार सम्मान

(b) किशोर कुमार सम्मान

(c) जया बच्चन सम्मान

(d) लता सम्मान

81. 'कुमार गंधर्व पुरस्कार' किस वर्ष में स्थापित किया गया था?

(a) 1992-93

(b) 1993-94

(c) 1994-95

(d) 1991-92

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post