मध्य प्रदेश में परिवहन MCQ प्रश्न और उत्तर | Transportation in Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश में परिवहन MCQ

"मध्य प्रदेश में परिवहन" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के परिवहन नेटवर्क की संरचना, सड़क, रेल, वायु और जल मार्गों का वितरण, प्रमुख परिवहन साधन, राज्य के महत्वपूर्ण परिवहन हब, परिवहन नीतियां, राज्य में परिवहन के लिए उपलब्ध बुनियादी ढांचे, और यातायात सुरक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।
transportation-in-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई प्रदान करेगी और परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगी।
मध्य प्रदेश के परिवहन क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को और अधिक मजबूत बनाएंगे, जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
1. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में परिवहन क्षेत्र (भंडारण सहित) में स्थिर भावों पर (आधार वर्ष 2011-12) वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत योगदान है?

(a) 13.73 प्रतिशत

(b) 8.67 प्रतिशत

(c) 9.76 प्रतिशत

(d) 8.76 प्रतिशत

2. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में परिवहन क्षेत्र में रेलवे का प्रचलित भावों पर (आधार वर्ष 2011-12) वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत योगदान है?

(a) 0.74 प्रतिशत

(b) 0.84 प्रतिशत

(c) 0.78 प्रतिशत

(d) 0.64 प्रतिशत

3. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में संचार क्षेत्र का स्थिर भावों पर (आधार वर्ष 2011-12 ) वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत योगदान है?

(a) 1.97 प्रतिशत

(b) 1.88 प्रतिशत

(c) 1.98 प्रतिशत

(d) 1.68 प्रतिशत

4. आर्थिक समीक्षा वर्ष 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई नवंबर, 2020 तक कितनी है?

(a) 8848 किमी.

(b) 8874 किमी.

(c) 8898 किमी.

(d) 8858 किमी.

5. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 30 नवंबर, 2018 को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या कितनी है?

(a) 44

(b) 48

(c) 46

(d) 52

6. मध्य प्रदेश की आर्थिक समीक्षा वर्ष 2021-22 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में कितने रूपये का राजस्व अर्जित हुआ है?

(a) ₹3474 करोड़

(b) ₹3787 करोड़

(c) ₹3834 करोड़

(d) ₹2746.32 करोड़

7. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 30 नवंबर, 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?

(a) NH-47

(b) NH-44

(c) NH-48

(d) NH-46

8. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 30 नवंबर, 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?

(a) NH-135BB

(b) NH-339B

(c) NH-339

(d) NH-135C

9. मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग NH-44 की प्रदेश में कुल लंबाई कितनी है?

(a) 558.6 किमी.

(b) 486.2 किमी.

(c) 634 किमी.

(d) 571 किमी.

10. भारत के विभिन्न राज्यों की जीवन रेखा के रूप में किस राजमार्ग को जाना जाता है?

(a) राष्ट्रीय राजमार्ग

(b) राजकीय राजमार्ग

(c) जिला राजमार्ग

(d) ग्रामीण राजमार्ग

11. मध्य प्रदेश से गुजरने वाले तीन सबसे छोटे राष्ट्रीय राजमार्गों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए?

(a) NH-135BB, NH-339, NH-339B

(b) NH-339B, NH-339, NH-135BB

(c) NH-339, NH-135BB, NH-339B

(d) NH-135BB, NH-339B, NH-339

12. वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे लंबा राजकीय राजमार्ग कौन-सा है?

(a) SH-62

(b) SH-63

(c) SH-24

(d) SH-67

13. वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राजकीय राजमार्ग कौन-सा है?

(a) SH-1A

(b) SH-38A

(c) SH-2B

(d) SH-26A

14. मध्य प्रदेश परिवहन विभाग, मोटर वाहन अधिनियम की किस धारा के तहत कार्य करता है?

(a) धारा-111

(b) धारा-212

(c) धारा-213

(d) धारा-112

15. मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (MPRDC) ने अपना कार्य कब से प्रारंभ किया है?

(a) वर्ष 2004

(b) वर्ष 2006

(c) वर्ष 2008

(d) वर्ष 2012

16. मध्य प्रदेश राज्य परिवहन नीति किस वर्ष लागू की गई?

(a) वर्ष 2008

(b) वर्ष 2009

(c) वर्ष 2011

(d) वर्ष 2010

17. मध्य प्रदेश में राज्य सड़क परिवहन निगम की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1962

(b) वर्ष 1963

(c) वर्ष 1964

(d) वर्ष 1965

18. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-1 (PMGSY-1) का/के उद्देश्य है/हैं?

(a) गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना

(b) पक्की सड़क योजना

(c) दोनों (a) और (b)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत भाग-1 के तहत प्रदेश में कितने किमी. लंबी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई?

(a) 73073 किमी.

(b) 74074 किमी.

(c) 72072 किमी.

(d) 75075 किमी.

20. मध्य प्रदेश के वर्ष 2017-18 के बजट में ए.एम.आर.यू.टी. योजना के लिए कितना प्रावधान किया गया?

(a) ₹500 करोड़

(b) ₹600 करोड़

(c) ₹700 करोड़

(d) ₹800 करोड़

21. मध्य प्रदेश में क्रियांवित अमृत योजना का उद्देश्य किन सुविधाओं को उपलब्ध कराना है?

(a) जलापूर्ति

(b) शहरी परिवहन

(c) सीवरेज

(d) उपर्युक्त सभी

22. मध्य प्रदेश में अपनी बस सूत्र- सेवा योजना का प्रारंभ कब किया गया?

(a) 23 जून, 2018

(b) 5 फरवरी, 2019

(c) 17 जुलाई, 2018

(d) 5 सितम्बर, 2018

23. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रारंभ कब किया गया?

(a) वर्ष 2009-10

(b) वर्ष 2011-12

(c) वर्ष 2010-11

(d) वर्ष 2012-13

24. प्राचीन काल में मध्य प्रदेश के उज्जैन से गुफा मार्ग उत्तर से दसपुर (मंदसौर) होकर कहां तक जाता था?

(a) भारयुक्ति

(b) प्रतिष्ठान

(c) माहिष्मति

(d) मथुरा

25. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना कब प्रारंभ हुई?

(a) 1 जनवरी, 2013

(b) 1 जनवरी, 2014

(c) 1 जनवरी, 2015

(d) 1 जनवरी, 2012

26. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे कौन-सा है?

(a) नर्मदा एक्सप्रेस-वे

(b) चंबल एक्सप्रेस-वे

(c) तवा एक्सप्रेस-वे

(d) शिप्रा एक्सप्रेस-वे

27. चंबल एक्सप्रेस-वे किस राष्ट्रीय मार्ग के माध्यम से उत्तर प्रदेश से संपर्क स्थापित करेगा?

(a) राष्ट्रीय राजमार्ग- 78

(b) राष्ट्रीय राजमार्ग- 46

(c) राष्ट्रीय राजमार्ग- 92

(d) राष्ट्रीय राजमार्ग- 19

28. मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 28 मार्च, 2014

(b) 28 मई, 2016

(c) 28 दिसम्बर, 2015

(d) 28 जून, 2016

29. निम्नलिखित संगठनों में से किसने मध्य प्रदेश की ग्रामीण संयोजकता पर ₹140 मिलियन का निवेश किया है?

(a) AIIB

(b) विश्व बैंक

(c) NDB

(d) ADB

30. मध्य प्रदेश के किस जिले में केंद्र सरकार द्वारा ड्राइविंग ट्रैनिंग स्कूल का निर्माण किया गया है?

(a) बालाघाट

(b) भोपाल

(c) छिंदवाड़ा

(d) इंदौर

31. मध्य प्रदेश में बस स्टैंड के विकास के लिए मध्य प्रदेश अंतर्नगरीय (इंटरसिटी) ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की स्थापना कब की गई है?

(a) 23 दिसंबर, 2014

(b) 23 नवंबर, 2015

(c) 23 अक्टूबर, 2014

(d) 23 सितंबर, 2015

32. मध्य प्रदेश के किस शहर को मध्य प्रदेश के चौराहे के नाम से जाना जाता है?

(a) ब्यावरा (राजगढ़)

(b) महू (इंदौर)

(c) रहेली (सागर)

(d) चंदेरी (अशोकनगर)

33. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश राज्य से नहीं गुजरता है?

(a) NH-3

(b) NH-12

(c) NH-7

(d) NH-8

34. इंदौर से सारंगपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का संशोधित नम्बर क्या है?

(a) NH-52

(b) NH-47

(c) NH-03

(d) NH-46

35. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश एवं गुजरात की सीमा से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है।

(a) NH-47

(b) NH-537

(c) NH-339

(d) NH-339B

36. वर्ष 2020-21 के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश से गुजरने वाला वह कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग है, जो भारत के 4 प्रमुख राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा को संयुक्त रूप से जोड़ता है?

(a) NH-56

(b) NH-46

(c) NH-44

(d) NI-148

37. मध्य प्रदेश में प्रथम रेल मार्ग कब प्रारंभ हुआ?

(a) 1886

(b) 1887

(c) 1867

(d) 1857

38. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम नैरोगेज ट्रेन सेवा कब प्रारंभ हुई थी?

(a) वर्ष 1990

(b) वर्ष 1985

(c) 1895 ई.

(d) 1890

39. ग्वालियर से भिंड तक ग्वालियर लाइट रेलवे की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी?

(a) वर्ष 1901

(b) वर्ष 1903

(c) 1899

(d) 1897 ई.

40. होल्कर स्टेट रेलवे के निर्माण के लिए ब्रिटिश सरकार से द ग्रेट इंडियन पेनिन्सुला रेलवे कंपनी द्वारा किस होल्कर शासक ने अनुबंध किया था?

(a) मल्हारराव होल्कर

(b) महाराजा तुकोजीराव होल्कर

(c) खंडेराव होल्कर

(d) यशवंत राव होल्कर

41. मध्य प्रदेश में नैरोगेज ट्रेन का संचालन किस रेलवे कंपनी द्वारा किया जाता था?

(a) ग्रेट ब्रिटिश पेनिन्सुला रेलवे कंपनी

(b) ग्रेट इंडियन पेनिन्सुला रेलवे कंपनी

(c) ग्रेट ब्रिटिश इंडिया रेलवे कंपनी

(d) ग्रेट ब्रिटिश रेलवे कंपनी

42. मध्य प्रदेश के किस जिले में नैरोगेज रेल सेवा के अंतर्गत एशिया का सबसे बड़ा नैरोगेज रेलवे स्टेशन स्थित था?

(a) नैनपुर

(b) सतना

(c) इटारसी

(d) कटनी

43. मध्य प्रदेश में रेल मार्ग की कुल लंबाई कितनी है?

(a) 6100 किमी.

(b) 6500 किमी.

(c) 6800 किमी.

(d) 8100 किमी.

44. मध्य प्रदेश के किस जिले में पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यालय स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) भोपाल

(c) रतलाम

(d) ग्वालियर

45. मध्य प्रदेश का पहला वाईफाई एवं कैशलेस सुविधा युक्त स्टेशन कौन-सा है ?

(a) जबलपुर

(b) हबीबगंज

(c) रतलाम

(d) इंदौर

46. मध्य प्रदेश में रेल परिवहन के लिए रेलवे लाइनों का विस्तार कितने रेलवे क्षेत्रों के अंतर्गत किया गया है?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

47. मध्य प्रदेश में सुदृढ़ रेल परिवहन व्यवस्था के लिए कितने रेलवे मंडल बनाए गए है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

48. मध्य प्रदेश रेलवे भर्ती बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) रतलाम

(d) ग्वालियर

49. हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और आधुनिकीकरण के लिए किस कंपनी ने भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है?

(a) अंबानी ग्रुप

(b) सागर ग्रुप

(c) बंसल ग्रुप

(d) अडानी ग्रुप

50. मध्य प्रदेश में सेंट्रल रेलवे वेयर हाउस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के अधीन रेल साइड वेयर हाउस कॉम्पलेक्स कहां निर्मित किया गया है?

(a) ग्वालियर

(b) जबलपुर

(c) इंदौर

(d) भोपाल

51. मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?

(a) सीहोर

(b) बैतूल

(c) भोपाल

(d) होशंगाबाद

52. मध्य प्रदेश की प्रथम आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली ट्रेन कौन-सी है?

(a) भोपाल एक्सप्रेस

(b) साबरमती एक्सप्रेस

(c) दिल्ली राजधानी

(d) काशी एक्सप्रेस

53. वर्ष 2019 में घोषित होने वाला मध्य प्रदेश का प्रथम पिंक स्टेशन कौन-सा है?

(a) मदन महल रेलवे स्टेशन

(b) हबीबगंज रेलवे स्टेशन

(c) मक्शी रेलवे स्टेशन

(d) रतलाम रेलवे स्टेशन

54. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा रेलवे रसोई गृह कहां पर है?

(a) जबलपुर

(b) उज्जैन

(c) भोपाल

(d) इटारसी

55. मध्य प्रदेश में मेट्रो रेल सेवा हेतु केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति कब प्रदान की गई?

(a) 4 अक्टूबर, 2018

(b) 4 नवंबर, 2018

(c) 4 दिसम्बर, 2018

(d) 4 सितम्बर, 2018

56. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के अंतर्गत कितने किमी. लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्गों को स्वीकृति प्रदान की गई?

(a) 5954 किमी.

(b) 5976 किमी.

(c) 5987 किमी.

(d) 5992 किमी.

57. मध्य प्रदेश में प्रस्तावित मध्य प्रदेश मेट्रो सेवा हेतु किस देश से वित्तीय सहयोग प्राप्त हो रहा है?

(a) जापान

(b) अमेरिका

(c) इजराइल

(d) रूस

58. 26 सितंबर, 2019 को भोपाल मेट्रो रेल सेवा का शिलान्यास किसने किया है?

(a) श्री कमलनाथ

(b) श्री शिवराज सिंह चौहान

(c) श्री नरेन्द्र मादी

(d) श्री विश्वास सारंग

59. मध्य प्रदेश का वह कौन सा शहर है, जो भारत में यातायात को रोबोट के माध्यम से नियंत्रित करने के लिए प्रसिद्ध है?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) जबलपुर

(d) मंडला

60. मध्य प्रदेश में विमानन विभाग एवं विमानन संचालनालय का गठन कब किया गया?

(a) 1 जून, 1984

(b) 1 जून, 1985

(c) 1 जून, 1982

(d) 1 जून, 1983

61. वर्ष 2020 में मध्य प्रदेश सरकार ने अमेरिकी एविएशन कंपनी ट्रैक्सट्रॉन से ₹65 करोड़ की लागत से कौन-सा विमान खरीदा है?

(a) क्रॉफ्ट किंग एयर बी- 200GT

(b) बैल-407 हेलीकॉप्टर

(c) RC-155 B1 हेलीकॉप्टर

(d) बैल-430 हेलीकॉप्टर

62. मानव रहित रेल क्रॉसिंग को खत्म करने वाला पहला रेल क्षेत्र कौन-सा है?

(a) पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र मुख्यालय जबलपुर

(b) पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र मुख्यालय जबलपुर

(c) उत्तर रेलवे क्षेत्र मुख्यालय दिल्ली

(d) दक्षिण रेलवे क्षेत्र मुख्यालय चेन्नई

63. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वायु परिवहन कब प्रारंभ हुआ?

(a) वर्ष 1942

(b) वर्ष 1944

(c) वर्ष 1946

(d) वर्ष 1948

64. भारत का पहला कार्गो हवाई अड्डा मध्य प्रदेश में कहां विकसित किए जाने की योजना है?

(a) इंदौर

(b) डबरा

(c) खजुराहो

(d) ओरछा

65. मध्य प्रदेश का एकमात्र सैन्य हवाई अड्डा किस जिले में स्थित है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) ग्वालियर

(d) जबलपुर

66. मध्य प्रदेश के किस जिले में डुमना हवाई अड्डा विकसित किया जाना प्रस्तावित है?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) छतरपुर

(d) भोपाल

67. देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) जबलपुर

(d) इंदौर

68. मध्य प्रदेश में किस नगर के विमान तल का नाम राजा भोज के नाम पर है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) ग्वालियर

(d) धार

69. मध्य प्रदेश में कितने हवाई अड्डे हैं, जहां से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा उपलब्ध होती है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

70. मध्य प्रदेश में विभिन्न विभागों को सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से जोड़ने हेतु संचालित परियोजना कौन-सी है?

(a) GYAN

(b) WSAN

(c) MYAN

(d) SWAN

71. मध्य प्रदेश के किस जिले में एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक निर्मित किया गया है?

(a) धार

(b) भोपाल

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

72. वर्ष 2021 में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया। इस रेलवे स्टेशन का पूर्व में नाम क्या था?

(a) इस्माइलगंज रेलवे स्टेशन

(b) हबीबगंज रेलवे स्टेशन

(c) नबाब अनवरूद्दीन रेलवे स्टेशन

(d) फुरसतगंज रेलवे स्टेशन

73. वर्ष 2022-23 मे 1004 करोड़ की लागत से मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक टनल कहां निर्मित की गई है?

(a) सतना-रीवा

(b) रीवा-सीधी

(c) सीधी-शहडोल

(d) शहडोल-रीवा

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post