मध्य प्रदेश में परिवहन MCQ प्रश्न और उत्तर | Transportation in Madhya Pradesh MCQ
byKartik Budholiya0
मध्य प्रदेश में परिवहन MCQ
"मध्य प्रदेश में परिवहन" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के परिवहन नेटवर्क की संरचना, सड़क, रेल, वायु और जल मार्गों का वितरण, प्रमुख परिवहन साधन, राज्य के महत्वपूर्ण परिवहन हब, परिवहन नीतियां, राज्य में परिवहन के लिए उपलब्ध बुनियादी ढांचे, और यातायात सुरक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई प्रदान करेगी और परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगी।
मध्य प्रदेश के परिवहन क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को और अधिक मजबूत बनाएंगे, जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
1. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में परिवहन क्षेत्र (भंडारण सहित) में स्थिर भावों पर (आधार वर्ष 2011-12) वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत योगदान है?
(a) 13.73 प्रतिशत
(b) 8.67 प्रतिशत
(c) 9.76 प्रतिशत
(d) 8.76 प्रतिशत
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में परिवहन क्षेत्र (भंडारण सहित) में वृद्धि स्थिर भावों पर (वर्ष 2011-12) पर वर्ष 2019-20 (प्रा.) में 5.48. प्रतिशत एवं वर्ष 2020-21 (त्वरित) में 13.73 प्रतिशत है। प्रचलित भावों पर वर्ष 2020-21 (त्वरित) में सकल राज्य मूल्यवर्धन में इस क्षेत्र की 2.28 प्रतिशत अंश की भागीदारी रही है। स्थिर भावों पर (वर्ष 2011-12) राज्य मूल्यवर्धन में इस भागीदारी का अंश वर्ष 2020-21 (त्वरित) में 3.04 रहा है।
2. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में परिवहन क्षेत्र में रेलवे का प्रचलित भावों पर (आधार वर्ष 2011-12) वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत योगदान है?
(a) 0.74 प्रतिशत
(b) 0.84 प्रतिशत
(c) 0.78 प्रतिशत
(d) 0.64 प्रतिशत
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश राज्य के सकल मूल्यवर्धन में वर्ष 2019-20 के प्रावधिक अनुमानों के अनुसार प्रचलित भावों पर रेलवे का अंश 0.98 प्रतिशत रहा जबकि स्थिर भावों (2011-12) पर 1.12 प्रतिशत अंश है। वर्ष 2020-21 के त्वरित अनुमानों के अनुसार प्रचलित भावों पर रेलवे का अंश 0.78 प्रतिशत तथा स्थिर भावों पर 0.95 प्रतिशत है।
3. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में संचार क्षेत्र का स्थिर भावों पर (आधार वर्ष 2011-12 ) वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत योगदान है?
(a) 1.97 प्रतिशत
(b) 1.88 प्रतिशत
(c) 1.98 प्रतिशत
(d) 1.68 प्रतिशत
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में सकल मूल्यवर्धन के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के प्रावधिक अनुमानों के अनुसार प्रचलित भावों पर संचार क्षेत्र का अंश 1.44 प्रतिशत एवं वर्ष 2020-21 ( त्वरित) के अनुसार 1.48 प्रतिशत है। जबकि स्थिर भावों (2011-12) पर वर्ष 2019-20 में 1.89 प्रतिशत एवं वर्ष 2020-21 (त्वरित) में 1.97 प्रतिशत अंश परिलक्षित है।
4. आर्थिक समीक्षा वर्ष 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई नवंबर, 2020 तक कितनी है?
(a) 8848 किमी.
(b) 8874 किमी.
(c) 8898 किमी.
(d) 8858 किमी.
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश राज्य से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई नवंबर, 2020 तक 8858 किमी. है एवं प्रांतीय राज्यमार्गों की लंबाई 11389 किमी. है तथा राज्य में मुख्य जिला मार्गों की लंबाई कुल 22091 किमी. है।
5. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 30 नवंबर, 2018 को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या कितनी है?
(a) 44
(b) 48
(c) 46
(d) 52
व्याख्या: (a) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 30 नवंबर, 2018 को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या 44 है। राष्ट्रीय राजमार्ग ऐसे राजमार्ग हैं, जो केंद्र सरकार के अधीन होते हैं तथा जिनका निर्माण एवं रख-रखाव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाता है। इसका गठन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिनियम 1988 के अंतर्गत किया गया था तथा वर्ष 1995 में इसे स्वायत्त संस्था का दर्जा दिया गया। ये राज्यों की राजधानियों, बंदरगाहों और नगरों को परस्पर जोड़ते हैं।
6. मध्य प्रदेश की आर्थिक समीक्षा वर्ष 2021-22 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में कितने रूपये का राजस्व अर्जित हुआ है?
(a) ₹3474 करोड़
(b) ₹3787 करोड़
(c) ₹3834 करोड़
(d) ₹2746.32 करोड़
व्याख्या: (d) परिवहन विभाग के प्रमुख कार्य केंद्रीय / राज्यीय मोटरयान अधिनियम / नियम 1988 मध्य प्रदेश मोटरयान नियम 1994 में विहित प्रावधानों के अंतर्गत पंजीयन, नियमन नियंत्रण एवं शासन को शुल्क व कर के रूप में राजस्व उपलब्ध कराना है। वर्ष 2020-21 में परिवहन विभाग ने ₹2746.32 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है जो गत वर्ष की तुलना में 16.16 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में राशि ₹3600 करोड़ के विरुद्ध नवंबर, 2021 तक लगभग राशि ₹1899.00 करोड़ का राजस्व लक्ष्य अर्जित किया गया।
7. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 30 नवंबर, 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
(a) NH-47
(b) NH-44
(c) NH-48
(d) NH-46
व्याख्या: (d) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 30 नवंबर, 2018 को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-46 है, जिसकी प्रदेश में कुल लंबाई 634 किमी. है। मध्य प्रदेश में NH-46 ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, भोपाल, अब्दुल्लागंज, होशंगाबाद और बैतूल से गुजरता है।
8. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 30 नवंबर, 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
(a) NH-135BB
(b) NH-339B
(c) NH-339
(d) NH-135C
व्याख्या: (a) वर्ष 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-135BB है, जिसकी प्रदेश में कुल लंबाई 7.5 किमी. है। NH-135BB मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा से संलग्न बरगृह, जमरिया, गहुर, डूबी और मगदौर से गुजरता है।
टिप्पणी: NH-135BB से NH-35 और NH-135B मिलते हैं।
9. मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग NH-44 की प्रदेश में कुल लंबाई कितनी है?
(a) 558.6 किमी.
(b) 486.2 किमी.
(c) 634 किमी.
(d) 571 किमी.
व्याख्या: (d) वर्ष 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग NH-44 की प्रदेश में लंबाई 571 किमी. है तथा यह मध्य प्रदेश के सागर, नरसिंहपुर व लखनादौन (सिवनी) से गुजरता है।
10. भारत के विभिन्न राज्यों की जीवन रेखा के रूप में किस राजमार्ग को जाना जाता है?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग
(b) राजकीय राजमार्ग
(c) जिला राजमार्ग
(d) ग्रामीण राजमार्ग
व्याख्या: (b) राज्य राजमार्ग राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए महत्वपूर्ण मार्ग होते है, जो प्रदेश की राजधानी, जिला मुख्यालय और महत्वपूर्ण नगरों-महानगरों को राष्ट्रीय राज्य मार्गों के माध्यम से शेष देश से जोड़ते हैं। राज्य राजमार्गों का निर्माण और प्रबंधन संबंधित राज्यों के लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है। उद्योग एवं व्यापार की दृष्टि से राज्य राजमार्गों का अधिक महत्व होता है, इसलिए इन्हें राज्यों की जीवन रेखा के रूप में परिभाषित किया गया है।
11. मध्य प्रदेश से गुजरने वाले तीन सबसे छोटे राष्ट्रीय राजमार्गों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए?
(a) NH-135BB, NH-339, NH-339B
(b) NH-339B, NH-339, NH-135BB
(c) NH-339, NH-135BB, NH-339B
(d) NH-135BB, NH-339B, NH-339
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के सबसे छोटे राष्ट्रीय राजमार्ग (बढ़ते क्रम में)
राष्ट्रीय राजमार्ग
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर
लंबाई (किमी.)
NH-135BB
जमरिया-बरगृह, गुढ़-डूबी
7.5 किमी.
NH-339B
बमिठा-खजुराहो
9 किमी.
NH-339
नौगांव-छतरपुर
15 किमी.
NH-161G
जामोद-खकनार
20 किमी.
12. वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे लंबा राजकीय राजमार्ग कौन-सा है?
(a) SH-62
(b) SH-63
(c) SH-24
(d) SH-67
व्याख्या: (a) वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे लंबा राजकीय राजमार्ग SH-62 है, जिसकी प्रदेश में कुल लंबाई 327 किमी. है। SH-62 मध्य प्रदेश के सागर, रायसेन, होशंगाबाद एवं छिंदवाड़ा जिले से गुजरता है। वर्ष 2020-21 के आद्यतन आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में राजकीय राजमार्गों की कुल संख्या 94 है, जिनकी कुल लंबाई 11389 किमी. है।
13. वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राजकीय राजमार्ग कौन-सा है?
(a) SH-1A
(b) SH-38A
(c) SH-2B
(d) SH-26A
व्याख्या: (a) वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राजकीय राजमार्ग SH-1A है, जिसकी प्रदेश में कुल लंबाई 5 किमी. है। SH-1A मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अंतर्गत अटेर से एपरोच रोड तक विस्तृत है।
14. मध्य प्रदेश परिवहन विभाग, मोटर वाहन अधिनियम की किस धारा के तहत कार्य करता है?
(a) धारा-111
(b) धारा-212
(c) धारा-213
(d) धारा-112
व्याख्या: (c) परिवहन विभाग मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा-212 के प्रावधानों के तहत कार्य करता है। परिवहन विभाग मुख्य रूप से मोटर वाहन अधिनियम 1988, मध्य प्रदेश मोटर यान कराधान अधिनियम, 1924 (1993 संशोधित) और इन दोनों अधिनियमों के अंतर्गत बनाए गए नियमों के प्रावधानों को लागू करने के लिए स्थापित किया गया है।
टिप्पणी: परिवहन विभाग परिवहन आयुक्त (Transport Commission) के नेतृत्व में कार्य करता है, उनके प्रधान कार्यालय में प्रवर्तन, प्रशासन और वित्त में विशेषज्ञता प्राप्त उपपरिवहन आयुक्त द्वारा सहायता प्रदान की जाती है।
15. मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (MPRDC) ने अपना कार्य कब से प्रारंभ किया है?
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2006
(c) वर्ष 2008
(d) वर्ष 2012
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (MPRDC) का गठन कंपनी अधिनियम 1956 (सीआईएन - U4520MP2004SGO16758) के अंतर्गत पूर्ण रूप से सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के रूप में कंपनी अधिनियम (संशोधन) 2002 और कंपनी अधिनियम (द्वितीय संशोधन) द्वारा यथासंशोधित के अनुसार मध्य प्रदेश शासन के ज्ञापन क्रमांक एफ-1-24-1-2004/जनरल/19 द्वारा 20 करोड़ के शेयर पूंजी के साथ 10 करोड़ की चुकता शेयर पूंजी के साथ किया गया। कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा कारोबार शुरू करने का प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश को 14 जुलाई, 2004 को तथा छत्तीसगढ़ को 11 अगस्त, 2004 को प्राप्त हुआ। वर्तमान में कंपनी की शेयर पूंजी ₹20 करोड़ है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड को मध्य प्रदेश राज्यसेतु निर्माण निगम लिमिटेड को उत्तराधिकारी घोषित कर राज्य के राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और मुख्य जिला मार्ग की परियोजनाओं को लागू करने की जिम्मेदारी दी गयी हैं। इन सड़क परियोजनाओं में से अधिकांश को बी.ओ.टी. "जन निजी भागीदारी” योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। जबकि अन्य परियोजनाओं को ई.पी.सी., सामान्य अनुबंध के तहत कार्यावित किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा बाह्य वित्त पोषित संस्थाओं जैसे ए.डी.बी. एवं एन. डी. बी. की सहायता से अनेक परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है।
16. मध्य प्रदेश राज्य परिवहन नीति किस वर्ष लागू की गई?
(a) वर्ष 2008
(b) वर्ष 2009
(c) वर्ष 2011
(d) वर्ष 2010
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश राज्य परिवहन नीति बनाने वाला देश का प्रथम राज्य है तथा यह परिवहन नीति वर्ष 2010 में लागू की गई है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में सुदृढ़ परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाना है। इसके अतिरिक्त 15 अक्टूबर, 2019 को मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन नीति को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
17. मध्य प्रदेश में राज्य सड़क परिवहन निगम की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) वर्ष 1962
(b) वर्ष 1963
(c) वर्ष 1964
(d) वर्ष 1965
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में राज्य सड़क परिवहन निगम की स्थापना 1 जून, 1962 को की गई थी, जिसे 31 दिसम्बर, 2002 को विघटित करने का निर्णय लिया गया था। जिसके उपरांत वर्ष 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के कार्यकाल के समय इस निगम को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया।
18. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-1 (PMGSY-1) का/के उद्देश्य है/हैं?
(a) गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना
(b) पक्की सड़क योजना
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या: (c) शत-प्रतिशत केंद्र द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-1, 25 दिसम्बर, 2000 को आरंभ की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले गांव तथा सड़क संपर्क से वंचित गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है।
टिप्पणी: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 (PMGSY-2) योजना को भारत सरकार द्वारा जिला मार्गों एवं ग्रामीण मार्गों के उन्नयन के उद्देश्य से वर्ष 2012-13 में प्रारंभ किया गया है।
19. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत भाग-1 के तहत प्रदेश में कितने किमी. लंबी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई?
(a) 73073 किमी.
(b) 74074 किमी.
(c) 72072 किमी.
(d) 75075 किमी.
व्याख्या: (a) इस योजनांतर्गत भारत सरकार द्वारा राज्य की कुल 17541 बसाहटों को जोड़ने के लिए 73073 किमी. लंबाई की सड़कों की स्वीकृती प्रदान की गई है, जिसमें 72811 किमी. लंबी 18828 सड़कों का निर्माण पूर्ण किया जाकर 17472 बसाहटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा गया है। शेष 223 किमी. सड़कों का निर्माण प्रगति पर है जिससे 69 बसाहटें जोड़ी जा सकेगी। इसके अतिरिक्त 659 वृहद पुलों की स्वीकृती प्राप्त हुई है, जिसमें 458 पुलों का निर्माण किया जाकर शेष कार्य प्रगति पर है।
टिप्पणी: भाग-2 योजनांतर्गत भारत सरकार से आर्थिक आधार पर रूरल मार्केट सेंटर एवं रूरल हब को जोड़ने वाली पूर्व से निर्मित सड़कों का उन्नयन कार्य किये जाने हेतु प्रदेश को 5000 किमी. मार्ग के उन्नयन का लक्ष्य रखा गया था, जिसके तहत 374 मार्गों की लंबाई 4984 किमी. एवं 245 नग पुलों के निर्माण हेतु ₹3236 करोड़ के कार्य स्वीकृत किये गये है। वर्तमान में 4800 किमी. के मार्गों तथा 175 पुलों का निर्माण पूर्ण कर शेष कार्य प्रगति पर है।
20. मध्य प्रदेश के वर्ष 2017-18 के बजट में ए.एम.आर.यू.टी. योजना के लिए कितना प्रावधान किया गया?
(a) ₹500 करोड़
(b) ₹600 करोड़
(c) ₹700 करोड़
(d) ₹800 करोड़
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017-18 के बजट में ए.एम. आर. यू. टी. (AMRUT) योजना के अंतर्गत ₹700 करोड़ का प्रावधान किया था तथा वर्ष 2021-22 के बजट में इस योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।
21. मध्य प्रदेश में क्रियांवित अमृत योजना का उद्देश्य किन सुविधाओं को उपलब्ध कराना है?
(a) जलापूर्ति
(b) शहरी परिवहन
(c) सीवरेज
(d) उपर्युक्त सभी
व्याख्या: (d) 25 जून, 2015 को प्रारंभ अमृत योजना (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation - Amrut) मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में लागू है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिसके अंतर्गत परिवहन, जलापूर्ति, सीवरेज आदि शामिल है।
22. मध्य प्रदेश में अपनी बस सूत्र- सेवा योजना का प्रारंभ कब किया गया?
(a) 23 जून, 2018
(b) 5 फरवरी, 2019
(c) 17 जुलाई, 2018
(d) 5 सितम्बर, 2018
व्याख्या: (a) 23 जून, 2018 को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (इंदौर) से मध्य प्रदेश की अपनी बस सूत्र सेवा योजना, अमृत (AMRUT) योजना के अंतर्गत प्रारंभ की गई है। यह बस सेवा मध्य प्रदेश के 20 चयनित शहरों में प्रारंभ की जाएगी, जिसके अंतर्गत 16 नगर निगमों क्रमश: ग्वालियर, मुरैना, उज्जैन, देवास, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, रतलाम, बुरहानपुर, सिंगरौली, कटनी, छिंदवाड़ा, खंडवा, सतना तथा 4 नगर पालिकाओं क्रमश: भिंड, शिवपुरी, गुना, विदिशा को शामिल किया गया है।
23. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रारंभ कब किया गया?
(a) वर्ष 2009-10
(b) वर्ष 2011-12
(c) वर्ष 2010-11
(d) वर्ष 2012-13
व्याख्या: (c) सामान्य क्षेत्रों में 500 तथा आदिवासी क्षेत्रों में 250 से कम आबादी के समस्त राजस्व ग्रामों को एकल सम्पर्क सुविधा द्वारा बारहमासी सड़क संजाल (ग्रेवल सड़क) उपलब्ध कराने हेतु मनरेगा एवं राज्य की सहायता से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ वर्ष 2010-11 में किया गया। नवंबर, 2017 तक 6,892 ग्रामों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा चुका है। एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) की सहायता से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के बजट 2021-22 में इस योजना के अंतर्गत ₹602 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
24. प्राचीन काल में मध्य प्रदेश के उज्जैन से गुफा मार्ग उत्तर से दसपुर (मंदसौर) होकर कहां तक जाता था?
(a) भारयुक्ति
(b) प्रतिष्ठान
(c) माहिष्मति
(d) मथुरा
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश का भू-भाग अपनी केंद्रीय स्थिति के कारण प्राचीनकाल-अनादिकाल से ही प्रमुख मार्गों से जुड़ा रहा है। इस क्षेत्र से होकर अनेक बड़े मार्ग उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम को जाते थे। एक मार्ग तत्कालीन कौशाम्बी से एरण-विदिशा होते हुए उज्जयिनी को जाता था। यह मार्ग माहिष्मति (महेश्वर) होते हुए गोदावरी के किनारे प्रतिष्ठान (पैठान) नगर को जाता था। उज्जैन से गुफा मार्ग उत्तर से दशपुर ( मंदसौर) होकर मथुरा को जाता था। एक अन्य मार्ग पश्चिमी समुद्र तट पर स्थित भरुगच्छ या भड़ौच को जोड़ता था। एक अन्य मार्ग कौशाम्बी से भारयुक्ति (भरहुत) होता हुआ दक्षिण पूर्व की ओर बांधवगढ़ (उमरिया) जाता था। वहां से वह कलिंग या उड़ीसा को जोड़ता था। यह सभी मार्ग व्यापारिक आयात-निर्यात के अतिरिक्त धर्म दर्शन, भाषा साहित्य और कला की विविध प्रवृत्तियां एक भू-भाग से दूसरे भाग तक ले जाने में सहायक सिद्ध हुए।
25. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना कब प्रारंभ हुई?
(a) 1 जनवरी, 2013
(b) 1 जनवरी, 2014
(c) 1 जनवरी, 2015
(d) 1 जनवरी, 2012
व्याख्या: (b) 1 जनवरी, 2014 को इस योजना का प्रारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों के घर से उनके खेतों तक सड़क बनाना है। जिससे किसानों को उनके खेतों तक पहुंचने में सुगमता होगी। इसके अंतर्गत मनरेगा योजना के मजदूरों से कार्य कराया जाएगा।
26. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे कौन-सा है?
(a) नर्मदा एक्सप्रेस-वे
(b) चंबल एक्सप्रेस-वे
(c) तवा एक्सप्रेस-वे
(d) शिप्रा एक्सप्रेस-वे
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा 6 लेन का नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 1265 किमी होगी, जो 31 हजार करोड़ की लागत से बनेगा। यह एक्सप्रेस-वे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात को जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा खंडवा, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों से होकर गुजरेगा।
27. चंबल एक्सप्रेस-वे किस राष्ट्रीय मार्ग के माध्यम से उत्तर प्रदेश से संपर्क स्थापित करेगा?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग- 78
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग- 46
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग- 92
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग- 19
व्याख्या: (c) वर्ष 2018 में चम्बल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। यह NH-92 के माध्यम से उत्तर प्रदेश से जुड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान लाभांवित होंगे तथा इसकी कुल लंबाई 300 किमी. है। वर्ष 2020 में चंबल एक्सप्रेस-वे का नाम भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे जाने की घोषणा की गई है।
28. मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 28 मार्च, 2014
(b) 28 मई, 2016
(c) 28 दिसम्बर, 2015
(d) 28 जून, 2016
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में 28 दिसम्बर, 2015 से महिलाओं के लिए निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की योजना प्रारंभ की गई है। मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष अभियान 'आओ भैया तुम्हें सैर कराऊ' चलाया जा रहा है। महिलाओं और बालिकाओं का निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए प्रदेश में परिवहन, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विशेष शिविरों का आयोजन किया जाता है। टिप्पणी: मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी की तलतजहां प्रदेश की प्रथम महिला ऑटो ड्राइवर है, जिन्हें 8 मार्च, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया गया है।
29. निम्नलिखित संगठनों में से किसने मध्य प्रदेश की ग्रामीण संयोजकता पर ₹140 मिलियन का निवेश किया है?
(a) AIIB
(b) विश्व बैंक
(c) NDB
(d) ADB
व्याख्या: (a) AIIB (Asian Infrastructure Investment Bank) ने मध्य प्रदेश की ग्रामीण संयोजकता पर ₹140 मिलियन का निवेश किया है। वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश ग्रामीण सम्पर्क परियोजना के लिए भारत सरकार व विश्व बैंक ने 210 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया है।
30. मध्य प्रदेश के किस जिले में केंद्र सरकार द्वारा ड्राइविंग ट्रैनिंग स्कूल का निर्माण किया गया है?
(a) बालाघाट
(b) भोपाल
(c) छिंदवाड़ा
(d) इंदौर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में केंद्र सरकार द्वारा ड्राइविंग स्कूल का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त छिंदवाड़ा के सालीमेटा (लिंगा गांव) में ड्राइवर ट्रैनिंग सेंटर भी स्थापित किया गया है। विशेष: वर्ष 2017-18 में इंदौर जिले में तकनीकी रूप से सुदृढ़ ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण किया गया है तथा ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर एवं सागर में ड्राइविंग ट्रैक प्रारंभ करने के लिए केंद्र सरकार को वित्तीय प्रस्ताव भेजा गया है।
31. मध्य प्रदेश में बस स्टैंड के विकास के लिए मध्य प्रदेश अंतर्नगरीय (इंटरसिटी) ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की स्थापना कब की गई है?
(a) 23 दिसंबर, 2014
(b) 23 नवंबर, 2015
(c) 23 अक्टूबर, 2014
(d) 23 सितंबर, 2015
व्याख्या: (a) 23 दिसंबर, 2014 को मध्य प्रदेश में बस स्टैंडों के विकास के लिए मध्य प्रदेश अंतर्नगरीय (इंटरसिटी) ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की स्थापना की गई है। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा यात्री क्षेत्र बस स्टैंड उज्जैन जिले के नानाखेड़ा में स्थित है तथा प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा बस स्टैंड टीकमगढ़ जिले में स्थित है।
32. मध्य प्रदेश के किस शहर को मध्य प्रदेश के चौराहे के नाम से जाना जाता है?
(a) ब्यावरा (राजगढ़)
(b) महू (इंदौर)
(c) रहेली (सागर)
(d) चंदेरी (अशोकनगर)
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित ब्यावरा को मध्य प्रदेश के चौराहे के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस शहर से कई राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते है। ब्यावरा से उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-46, राष्ट्रीय राजमार्ग-52 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग-752B गुजरते है।
33. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश राज्य से नहीं गुजरता है?
(a) NH-3
(b) NH-12
(c) NH-7
(d) NH-8
व्याख्या: (d) राष्ट्रीय राजमार्ग NH-8 मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता है। वर्ष 2020-21 के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में NH-3, NH-12 एवं NH-7 के नामकरण एवं लंबाई में संशोधन किया जा चुका है।
34. इंदौर से सारंगपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का संशोधित नम्बर क्या है?
(a) NH-52
(b) NH-47
(c) NH-03
(d) NH-46
व्याख्या: (a) इंदौर से सारंगपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का संशोधित नम्बर 52 है, जिसकी प्रदेश में कुल लंबाई 454.2 किमी. है। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 राजस्थान सीमा से प्रारंभ होकर मध्य प्रदेश के राजगढ़, ब्यावरा, सारंगपुर, शाजापुर, देवास, इंदौर, महू, टीकरी, जुलवानिया, सेंधवा से गुजरता हुआ महाराष्ट्र सीमा तक जाता है। इसके अतिरिक्त NH-27 (121.9 किमी. ) एवं NH-927A (37 किमी.) भी मध्य प्रदेश एवं राजस्थान को जोड़ता है।
35. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश एवं गुजरात की सीमा से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है।
(a) NH-47
(b) NH-537
(c) NH-339
(d) NH-339B
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश एवं गुजरात की सीमा से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-47 है, जिसकी प्रदेश में कुल लंबाई 558.6 किमी. है। राष्ट्रीय राजमार्ग-47 गुजरात सीमा से प्रारंभ होकर मध्य प्रदेश के झाबुआ, रामा, राजगढ़, बंधेरी, धार, घाटाबिल्लौद बेटमा, इंदौर, चापड़ा, कन्नौद, खातेगांव, नेमावर, हांडिया, हरदा, सोदालपुर, बोरी, चिरपटला, छिछोली, बैतूल, मुल्ताई, टीगांव, पंधुमा, छिछौली से गुजरते हुए महाराष्ट्र सीमा तक जाता है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-56 गुजरात सीमा से प्रारंभ होकर भाबरा, अलीराजपुर होते हुए गुजरात सीमा तक जाता है, जिसकी प्रदेश में कुल लंबाई 52 किमी. है।
36. वर्ष 2020-21 के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश से गुजरने वाला वह कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग है, जो भारत के 4 प्रमुख राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा को संयुक्त रूप से जोड़ता है?
(a) NH-56
(b) NH-46
(c) NH-44
(d) NI-148
व्याख्या: (d) वर्ष 2020-21 के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-148 भारत के 4 प्रमुख राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा को संयुक्त रूप से जोड़ता है जिसकी प्रदेश में कुल लंबाई 255 किमी. है राष्ट्रीय राजमार्ग-148 गुजरात में NH-48 के साथ डोडका (बड़ोदरा), गोधरा, दाहोद एवं मध्य प्रदेश के रतलाम, जावरा तथा राजस्थान के झालावर, कोटा, सवाई माधोपुर, लालसोत, दउसा होते हुए फिरोजपुर, जिरका में NH-248A के साथ संयुक्त रूप से सोहणा (हरियाणा) में जुड़ता है।
37. मध्य प्रदेश में प्रथम रेल मार्ग कब प्रारंभ हुआ?
(a) 1886
(b) 1887
(c) 1867
(d) 1857
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम 1865 ई. से 1878 ई. के दौरान रेल मार्ग का निर्माण हुआ जो बम्बई-दिल्ली रेल मार्ग को पूरा करने हेतु निर्मित किया गया था। यह मध्य प्रदेश का पहला रेलमार्ग था। मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम 1 अगस्त, 1867 को कोलकत्ता-इलाहाबाद, ईस्ट इंडिया रेल गाड़ी जबलपुर पहुंची थी।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में 1867 ई. में प्रथम रेलमार्ग इलाहाबाद-जबलपुर के मध्य प्रारंभ हुआ था। तत्पश्चात तुकोजीराव होल्कर द्वितीय के प्रयास से 1869 ई. में खंडवा-इंदौर रेलवे लाइन का निर्माण किया गया था, जिसे होल्कर स्टेट रेलवे कहा जाता था। 1877 ई. में इंदौर उज्जैन रेलवे लाइन निर्मित की गई, जिसे राजपूताना मालवा रेलवे कहा गया।
1 जनवरी, 1870: बंबई - कलकत्ता गाड़ी इंडियन पैनिन्सुला रेलवे 1 जनवरी, 1870 को बंबई से इटारसी पहुंची।
5 जून, 1889: सागर का बीना मिडलैंड रेलवे से जुड़ गया।
38. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम नैरोगेज ट्रेन सेवा कब प्रारंभ हुई थी?
(a) वर्ष 1990
(b) वर्ष 1985
(c) 1895 ई.
(d) 1890
व्याख्या: (c) सिंधिया वंश महाराजा माधो राव सिंधिया द्वारा 1895 ई. में ग्वालियर से शिवपुरी के मध्य नैरोगेज ट्रेन प्रारंभ की गयी थी, जिसे कुनो कुमारी एक्सप्रेस कहा जाता था। इसमें रेलवे विभाग द्वारा प्रयुक्त सबसे छोटे गेज 0.610 मीटर का प्रयोग किया गया था।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में प्रमुख नैरोगेज ट्रेन सेवा:
रेल मार्ग
प्रारंभ वर्ष
गोंदिया-नैनपुर
वर्ष 1903
नैनपुर छिंदवाड़ा
वर्ष 1904
छिंदवाड़ा-नैनपुर-जबलपुर
वर्ष 1905
छिंदवाड़ा-पेंच कोल्डफिल्ड लाइन
वर्ष 1906-07
नैनपुर मंडला फोर्ट लिंक
वर्ष 1909
39. ग्वालियर से भिंड तक ग्वालियर लाइट रेलवे की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी?
(a) वर्ष 1901
(b) वर्ष 1903
(c) 1899
(d) 1897 ई.
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में ग्वालियर से भिंड तक ग्वालियर लाइट रेलवे की शुरुआत 1899 ई. में हुई थी तथा 1899 ई. में ग्वालियर राजवंश के सिंधिया राजा द्वारा बीना से राजस्थान के बारां तक रेलवे लाइन का विस्तार किया गया था।
40. होल्कर स्टेट रेलवे के निर्माण के लिए ब्रिटिश सरकार से द ग्रेट इंडियन पेनिन्सुला रेलवे कंपनी द्वारा किस होल्कर शासक ने अनुबंध किया था?
(a) मल्हारराव होल्कर
(b) महाराजा तुकोजीराव होल्कर
(c) खंडेराव होल्कर
(d) यशवंत राव होल्कर
व्याख्या: (b) 2 अप्रैल, 1870 ई. को महाराजा तुकोजीराव होल्कर द्वारा इंदौर राज्य में रेलवे निर्माण के लिए ब्रिटिश सरकार से द ग्रेट इंडियन पेनिन्सुला रेलवे कंपनी के मध्य समझौता हुआ था। ब्रिटिश सरकार की तरफ से गवर्नर जनरल एच.डी. डेली एवं तुकोजीराव होल्कर के इस अनुबंध में हस्ताक्षर हुए।
टिप्पणी: होल्कर स्टेट रेलवे के निर्माण कार्य के लिए इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर को ₹1 करोड़ की पेशगी बॉम्बे प्रेसीडेंसी के खजाने में जमा की गई थी, जिसके लिए 6 जून, 1870 ई. से 4.5 प्रतिशत ब्याज भी प्रदान किया जाता था। इस रेलवे लाइन से प्राप्त होने वाली आय का आधा हिस्सा होल्कर राज्य को प्राप्त होता था तथा इसके निर्माण, रख-रखाव व साजो-सामान का व्यय ब्रिटिश सरकार द्वारा भारसाधित होता था।
41. मध्य प्रदेश में नैरोगेज ट्रेन का संचालन किस रेलवे कंपनी द्वारा किया जाता था?
(a) ग्रेट ब्रिटिश पेनिन्सुला रेलवे कंपनी
(b) ग्रेट इंडियन पेनिन्सुला रेलवे कंपनी
(c) ग्रेट ब्रिटिश इंडिया रेलवे कंपनी
(d) ग्रेट ब्रिटिश रेलवे कंपनी
व्याख्या: (b) 30 जून, 1935 से 1 अप्रैल, 1950 तक नैरोगेज ट्रेन का संचालन ग्रेट इंडियन पेनिन्सुला रेलवे कंपनी द्वारा होता था। इसे विश्व के सबसे लंबे नैरोगेज ट्रेन की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया।
42. मध्य प्रदेश के किस जिले में नैरोगेज रेल सेवा के अंतर्गत एशिया का सबसे बड़ा नैरोगेज रेलवे स्टेशन स्थित था?
(a) नैनपुर
(b) सतना
(c) इटारसी
(d) कटनी
व्याख्या: (a) वर्ष 1904 में सतपुड़ा घाटी की प्रसिद्ध नैरोगेज रेल सेवा को प्रारंभ किया गया था, जिसे 1 अक्टूबर, 2015 को बंद कर दिया गया। इस नैरोगेज रेल सेवा के अंतर्गत एशिया का सबसे बड़ा नैरोगेज रेलवे स्टेशन नैनपुर (मंडला) में स्थित था।
मध्य प्रदेश में प्रमुख नैरोगेज ट्रेन सेवा
रेल मार्ग
प्रारंभ वर्ष
गोंदिया-नैनपुर
वर्ष 1903
नैनपुर-छिंदवाड़ा
वर्ष 1904
छिंदवाड़ा-नैनपुर-जबलपुर
वर्ष 1905
छिंदवाड़ा-पेंच कोल्डफिल्ड लाइन
वर्ष 1906-07
नैनपुर-मंडला फोर्ट लिंक
वर्ष 1909
43. मध्य प्रदेश में रेल मार्ग की कुल लंबाई कितनी है?
(a) 6100 किमी.
(b) 6500 किमी.
(c) 6800 किमी.
(d) 8100 किमी.
व्याख्या: (a) वर्तमान में मध्य प्रदेश के रेलमार्ग की लंबाई 6100 किमी. है, जो देश के कुल रेलमार्ग का 10 प्रतिशत है जबकि प्रति 1000 वर्ग किमी. पर रेलमार्ग घनत्व 15.9 किमी. है।
टिप्पणी: वर्ष 2021-22 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में ₹86336 करोड़ की लागत से अलग-अलग परियोजनाओं का काम किया जा रहा है, जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश में 6759 किमी. रेल मार्ग की लंबाई कवर करने का प्रयास किया गया है। इन परियोजनाओं में 5 गेज कन्वर्जन 8 नई रेलवे लाइन और 27 रेल लाइनों का दोहरीकरण शामिल है।
44. मध्य प्रदेश के किस जिले में पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यालय स्थित है?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) रतलाम
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यालय स्थित है। रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 4 जुलाई, 2002 को औपचारिक रूप से पश्चिम मध्य रेलवे मंडल की गठन की अधिसूचना जारी करने के साथ पश्चिम मध्य रेलवे, एक नए क्षेत्रीय रेलवे के रूप में अस्तित्व में आया। इस नए क्षेत्रीय रेलवे का मुख्यालय जबलपुर में स्थित है। पश्चिम मध्य रेलवे को मध्य रेल के जबलपुर एवं भोपाल मंडल तथा पश्चिम रेलवे के कोटा मंडल को मिलाकर गठित किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे भारतीय रेल नेटवर्क का हृदय है, क्योंकि इसमें दिल्ली-मुम्बई राजधानी मार्ग का प्रमुख मार्ग, दिल्ली-चेन्नई ट्रंक मार्ग एवं मुम्बई-हावड़ा मार्ग शामिल है। यह रेलवे उत्तरी क्षेत्र को पश्चिम एवं दक्षिण क्षेत्र से जोड़ती है। साथ ही भारत के पश्चिम क्षेत्र को पूर्वी क्षेत्र से जोड़ती है। पश्चिम मध्य रेलवे के कुल ट्रैक कि.मी. का 73 प्रतिशत मध्य प्रदेश में 25 प्रतिशत राजस्थान में एवं 2 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में है। पश्चिम मध्य रेलवे में कुल 2997 रूट कि.मी. है। इसमें 1627 रूट कि.मी. विद्युतीकृत है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश का अधिकांश रेल मार्ग पश्चिम रेल मंडल के तहत आता है। इसके अतिरिक्त पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडलों के तहत आने वाला रेल मार्ग भी मध्य प्रदेश के विभिन्न भू-भागों को जोड़ता है।
45. मध्य प्रदेश का पहला वाईफाई एवं कैशलेस सुविधा युक्त स्टेशन कौन-सा है ?
(a) जबलपुर
(b) हबीबगंज
(c) रतलाम
(d) इंदौर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश का प्रथम नगद रहित लेनदेन एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए वाईफाई सुविधा से युक्त स्टेशन हबीबगंज रेलवे स्टेशन है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन वर्तमान में बंसल ग्रुप के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
टिप्पणी: हबीबगंज का शाब्दिक अर्थ होता है, सुन्दर शहर भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन (राजस्थान) को क्रमश: वर्ष 2015 एवं वर्ष 2016 में भारतीय रेल के सर्वाधिक पर्यटक अनुकूल स्टेशन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
विशेष: 12 नवंबर 2021 को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करके रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। भारत के प्रथम निजी रेलवे स्टेशन - रानी कुशलपति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 15 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
46. मध्य प्रदेश में रेल परिवहन के लिए रेलवे लाइनों का विस्तार कितने रेलवे क्षेत्रों के अंतर्गत किया गया है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में रेल परिवहन के लिए रेलवे लाइनों का विस्तार 5 रेलवे क्षेत्रों के अंतर्गत किया गया है। मध्य प्रदेश की रेलवे लाइन निम्नलिखित 5 रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आती है-
1. मध्य रेलवे: इसके अंतर्गत मुम्बई-दिल्ली, खंडवा - हिंगाली रेल लाइनें हैं। मध्य प्रदेश से इसके अंतर्गत पूर्वी निमाड़, होशंगाबाद, हरदा आते हैं।
2. पश्चिम रेलवे: इसका संभागीय मुख्यालय मध्य प्रदेश में रतलाम है। इस जोन के अंतर्गत दिल्ली-मुम्बई, गुना मक्सी रेल लाइनें हैं। इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर आदि जिले इसके अंतर्गत आते हैं।
3. दक्षिण-पूर्वी मध्य रेलवे: इसका संभागीय मुख्यालय मध्य प्रदेश में अनूपपुर है। शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी आदि जिले इसके अंतर्गत आते हैं।
4. पश्चिम मध्य रेलवे: संभागीय मुख्यालय मध्य प्रदेश में जबलपुर है। यह जबलपुर जोन का भी मुख्यालय है। इस जोन के अंतर्गत कटनी, रीवा, सतना इसमें आते है। यह मध्य प्रदेश का व्यस्ततम एवं सबसे बड़ा रेलवे क्षेत्र है।
5. उत्तर मध्य रेलवे: इसमें ग्वालियर, मुरैना, भोपाल आते है।
47. मध्य प्रदेश में सुदृढ़ रेल परिवहन व्यवस्था के लिए कितने रेलवे मंडल बनाए गए है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में सुदृढ़ रेल परिवहन व्यवस्था के लिए 3 रेलवे मंडल क्रमश: भोपाल, रतलाम एवं जबलपुर 1 अप्रैल, 1952 को बनाए गए है।
टिप्पणी:
1. जबलपुर रेलवे मंडल (स्थापना 1 अप्रैल, 1952):
• जोन- पश्चिम मध्य रेलवे।
• यह मध्य प्रदेश एवं पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) का सबसे बड़ा रेल मंडल है।
2. भोपाल रेलवे मंडल (स्थापना 1 अप्रैल, 1952):
• जोन- पश्चिम मध्य रेलवे।
• यह पश्चिम मध्य रेलवे का दूसरा बड़ा मंडल है।
3. रतलाम रेलवे मंडल (स्थापना 1 अप्रैल, 1952):
• जोन- पश्चिम रेलवे।
• यह प्रदेश का तीसरा महत्वपूर्ण रेलवे मंडल है।
48. मध्य प्रदेश रेलवे भर्ती बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) रतलाम
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश रेलवे भर्ती बोर्ड का मुख्यालय भोपाल में स्थित है। रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल की स्थापना 23 सितम्बर, 1982 को रेलवे सेवा आयोग, भोपाल के नाम से की गई थी। वर्ष 1985 में रेल सेवा आयोग का नाम परिवर्तित करके रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) कर दिया गया और वर्ष 1998 में यह रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (RRCB) के नियंत्रण में आ गया। वर्ष 2000 में रेलवे भर्ती बोर्ड का कार्यालय माचना कॉलोनी शिवाजी नगर से पूर्वी रेलवे कॉलोनी, भोपाल में स्थानांतरित किया गया है।
टिप्पणी: आरआरबी, भोपाल पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर, भोपाल रेलवे मंडल एवं पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के लिए ग्रुप सी एवं पेरामेडिकल पदों में तकनीकि एवं गैर तकनीकि श्रेणियों की भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।
विशेष: रेलवे भर्ती बोर्ड की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती नवीता सिंह, सहायक सचिव श्री संदीप शर्मा एवं सदस्य सचिव श्री नवदीप प्रकाश अग्रवाल है।
49. हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और आधुनिकीकरण के लिए किस कंपनी ने भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है?
(a) अंबानी ग्रुप
(b) सागर ग्रुप
(c) बंसल ग्रुप
(d) अडानी ग्रुप
व्याख्या: (c) वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन को भारत एवं मध्य प्रदेश के प्रथम निजी रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड ने बंसल ग्रुप के साथ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP-Public Private Partnership) के मॉडल के अंतर्गत जर्मनी के बर्लिन और चीन के तिआनजिन रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने के लिए अनुबंध किया था। हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्यक्रम 9 जून, 2017 से प्रारंभ किया गया था, जिसका शिलान्यास तत्कालीन रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा किया गया।
टिप्पणी: हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल का दूसरा बड़ा रेलवे स्टेशन है तथा यह ISO: 9001 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला मध्य प्रदेश का प्रथम रेलवे स्टेशन भी है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रेलवे यातायात का संचालन वर्ष 1979 से प्रारंभ हुआ था। हबीबगंज रेलवे स्टेशन भारत का पहला एयरपोर्ट जैसा तैयार होने वाला प्राइवेट रेलवे स्टेशन है।
विशेष: वर्ष 2019 में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन रखे जाने की घोषणा की गई थी किंतु वर्ष 2021 में इसका नाम रानी कमलापति की स्मृति में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखा गया है।
50. मध्य प्रदेश में सेंट्रल रेलवे वेयर हाउस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के अधीन रेल साइड वेयर हाउस कॉम्पलेक्स कहां निर्मित किया गया है?
(a) ग्वालियर
(b) जबलपुर
(c) इंदौर
(d) भोपाल
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में सेंट्रल रेलवे वेयर हाउस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के अधीन रेल साइड वेयर हाउस कॉम्पलेक्स भोपाल के निशातपुरा में निर्मित किया गया है जहां से 12 अगस्त, 2006 को टर्मिनल का संचालन प्रारंभ हुआ था तथा इसकी कुल क्षमता 16,700 मीट्रिक टन है।
टिप्पणी: भोपाल के निशातपुरा में Coach Rehabilitation Workshop भी वर्ष 1989 में ₹64.97 करोड़ की लागत से प्रारंभ किया गया था।
51. मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?
(a) सीहोर
(b) बैतूल
(c) भोपाल
(d) होशंगाबाद
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधनी तहसील के अंतर्गत रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2012 में सीहोर के शेरपुर में निजी क्षेत्र का डीजल लोकोमेटिव संयंत्र स्थापित किया गया है।
टिप्पणी: वर्ष 1976 में भोपाल के निशातपुरा (उत्पादन वर्ष 1989) में रेलवे कोच फैक्ट्री तथा वर्ष 2015 में विदिशा जिले में रेल इंजन कारखाना स्थापित किया गया है।
52. मध्य प्रदेश की प्रथम आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली ट्रेन कौन-सी है?
(a) भोपाल एक्सप्रेस
(b) साबरमती एक्सप्रेस
(c) दिल्ली राजधानी
(d) काशी एक्सप्रेस
व्याख्या: (a) भोपाल एक्सप्रेस मध्य प्रदेश की प्रथम आईएसओ प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाली ट्रेन है। भोपाल एक्सप्रेस को हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस एवं शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस (गाड़ी न. 12155-12156) भी कहा जाता है। यह ट्रेन भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से प्रारंभ होकर विदिशा, बीना, झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा होते हुए हजरत निजामुद्दीन तक जाती है।
टिप्पणी: शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस का संचालन 23 मई, 1999 से प्रारंभ हुआ था।
53. वर्ष 2019 में घोषित होने वाला मध्य प्रदेश का प्रथम पिंक स्टेशन कौन-सा है?
(a) मदन महल रेलवे स्टेशन
(b) हबीबगंज रेलवे स्टेशन
(c) मक्शी रेलवे स्टेशन
(d) रतलाम रेलवे स्टेशन
व्याख्या: (a) 8 मार्च, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत जबलपुर में स्थित मदन महल रेलवे स्टेशन को प्रदेश का प्रथम पिंक रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2018 में महिलाओं के सैनिटरी पैड मशीन लगाने वाला देश का प्रथम रेलवे स्टेशन भोपाल है। यहां पर लगाई गई सैनिटरी पैड डिस्पेंसर मशीन को हैप्पी नारी नाम प्रदान किया गया है।
54. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा रेलवे रसोई गृह कहां पर है?
(a) जबलपुर
(b) उज्जैन
(c) भोपाल
(d) इटारसी
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा रेलवे रसोई गृह इटारसी में स्थित है। इटारसी रेलवे जंक्शन को मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन के रूप में जाना जाता है तथा यह होशंगाबाद जिले में स्थित है।
55. मध्य प्रदेश में मेट्रो रेल सेवा हेतु केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति कब प्रदान की गई?
(a) 4 अक्टूबर, 2018
(b) 4 नवंबर, 2018
(c) 4 दिसम्बर, 2018
(d) 4 सितम्बर, 2018
व्याख्या: (a) 4 अक्टूबर, 2018 को भोपाल मेट्रो (कुल लंबाई 27.87 किमी.) तथा इंदौर मेट्रो (कुल लंबाई 31.55 किमी.) परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
टिप्पणी: वर्ष 2020 में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की जनरल मैनेजर (सिविल) सुश्री शोभा खन्ना को नियुक्त किया गया है तथा मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री इस कंपनी के अध्यक्ष है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मुख्यालय कालीबाड़ी रोड, भेल, सेक्टर ए. बरखेड़ा-भोपाल में स्थित है।
56. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के अंतर्गत कितने किमी. लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्गों को स्वीकृति प्रदान की गई?
(a) 5954 किमी.
(b) 5976 किमी.
(c) 5987 किमी.
(d) 5992 किमी.
व्याख्या: (c) 31 जुलाई, 2015 से प्रारंभ भारतमाला योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में मध्य प्रदेश में 5987 किमी. लंबाई को राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण व उन्नयन की स्वीकृति दी गई। इस योजना में भोपाल-इंदौर 6 लेन एक्सप्रेस-वे और भोपाल बाईपास का निर्माण सम्मिलित है।
57. मध्य प्रदेश में प्रस्तावित मध्य प्रदेश मेट्रो सेवा हेतु किस देश से वित्तीय सहयोग प्राप्त हो रहा है?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) इजराइल
(d) रूस
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में प्रस्तावित मेट्रो सेवा हेतु जापान से वित्तीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। मध्य प्रदेश में मेट्रो रेल सेवा जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) द्वारा वित्तीय रूप से वित्त पोषित है।
विशेष: मध्य प्रदेश में सुदृढ़ मेट्रो रेल सेवा प्रणाली को वर्ष 2002 में वास्तुकार श्री रोहित गुप्ता द्वारा स्थापित Rohit Associates Cities and Rails Private Limited द्वारा डिजाइन किया गया है।
58. 26 सितंबर, 2019 को भोपाल मेट्रो रेल सेवा का शिलान्यास किसने किया है?
(a) श्री कमलनाथ
(b) श्री शिवराज सिंह चौहान
(c) श्री नरेन्द्र मादी
(d) श्री विश्वास सारंग
व्याख्या: (a) 26 सितंबर, 2019 को भोपाल मेट्रो रेल सेवा का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किया है तथा इसे भोज मेट्रो नाम प्रदान किया। भोपाल मेट्रो रेल सेवा मध्य प्रदेश में प्रस्तावित एक त्वरित यातायात परियोजना है, जिसे कपिल नगर से हबीबगंज, सुरुचि नगर से भेल एवं लालघाटी से प्लेटिनम प्लाजा में प्रस्तावित किया गया है। भोपाल मेट्रो रेल सेवा की कुल लंबाई 27.87 किमी. तथा परियोजना लागत ₹8,000 करोड़ है।
टिप्पणी: इंदौर मेट्रो रेल सेवा की कुल लंबाई 21.55 किमी. प्रस्तावित है, जिसमें मुख्य गलियारे अन्नपूर्णा से सुखलिया, सुपर कॉरिडोर MR 10 से रिंग रोड एवं निरंजनपुर से भंवरकुआं प्रस्तावित है।
59. मध्य प्रदेश का वह कौन सा शहर है, जो भारत में यातायात को रोबोट के माध्यम से नियंत्रित करने के लिए प्रसिद्ध है?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) जबलपुर
(d) मंडला
व्याख्या: (a) वर्ष 2017-18 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर भारत का ऐसा पहला शहर बन गया है, जहां यातायात को नियंत्रित करने के लिये रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। यातायात नियंत्रण के लिए इंदौर शहर में बंगाली चौराहे के समीप मालवीय नगर में रोबोट स्थापित किया गया है तथा वर्तमान में उस चौराहे को रोबोट चौराहे के नाम से जाना जाता है।
60. मध्य प्रदेश में विमानन विभाग एवं विमानन संचालनालय का गठन कब किया गया?
(a) 1 जून, 1984
(b) 1 जून, 1985
(c) 1 जून, 1982
(d) 1 जून, 1983
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में विमानन विभाग एवं विमानन संचालनालय का गठन 1 जून, 1982 से किया गया है। विमानन संबंधी विषय केंद्रीय अनुसूची का है परंतु राज्य शासन के स्वयं के विमान/हेलीकॉप्टर होने तथा प्रदेश में हवाई यातायात के विकास संबंधी कार्यों हेतु इस विभाग का निर्माण हुआ है।
विभाग मुख्यत: तीन प्रकार के कार्य करता है:
अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए शासकीय विमान/ हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराना।
शासन के विमान/हेलीकॉप्टर के बेड़े का संधारण तथा परिचालन।
प्रदेश में वायु यातायात सेवाओं के विस्तार के लिए स्वयं के संसाधनों से हवाई पट्टियों का विकास कार्य।
61. वर्ष 2020 में मध्य प्रदेश सरकार ने अमेरिकी एविएशन कंपनी ट्रैक्सट्रॉन से ₹65 करोड़ की लागत से कौन-सा विमान खरीदा है?
(a) क्रॉफ्ट किंग एयर बी- 200GT
(b) बैल-407 हेलीकॉप्टर
(c) RC-155 B1 हेलीकॉप्टर
(d) बैल-430 हेलीकॉप्टर
व्याख्या: (a) वर्ष 2020 में मध्य प्रदेश सरकार ने अमेरिकी एविएशन कंपनी ट्रैक्सट्रॉन से ₹65 करोड़ की लागत से क्रॉफ्ट किंग एयर बी-200GT विमान खरीदा है। इस विमान की रफ्तार लगभग 575 किमी. प्रति घंटा है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश द्वारा दो इंजन वाला सुपर किंग बी-200 विमान वर्ष 2002 में रेथ्यॉन एयरक्रॉफ्ट कंपनी से अमेरिकन डॉलर 47,56,080 में क्रय किया गया है। इसकी बैठक क्षमता 7 यात्री तथा 2 पायलट है। इस विमान द्वारा 30 नवंबर, 2017 तक 8402 घंटे 10 मिनिट की उड़ाने की गई है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा बेल-470 हेलीकॉप्टर (दो इंजन वाला) वर्ष 2003 में बेल ट्रैक्सट्रॉन अमेरिका से अमेरिकन डॉलर 51,54,200 में क्रय किया गया है। इसकी बैठक क्षमता 6 यात्री तथा 2 पायलट है इस हेलीकॉप्टर द्वारा 30 नवंबर, 2017 तक 3210 घंटे 15 मिनट की उड़ानें पूरी की गई हैं। मध्य प्रदेश शासन द्वारा हेलीकॉप्टर ईसी 155 बी (दो इंजन वाला) वर्ष 2011 में मेसर्स यूराकॉप्टर फ्रांस से यूरो 1,05,00,000 में क्रय किया गया है। इसकी बैठक क्षमता 6 यात्री तथा 2 पायलट है इस हेलीकॉप्टर द्वारा 30 नवंबर, 2017 तक 2146 घंटे 09 मिनट की उड़ाने पूरी की गई हैं।
62. मानव रहित रेल क्रॉसिंग को खत्म करने वाला पहला रेल क्षेत्र कौन-सा है?
(a) पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र मुख्यालय जबलपुर
(b) पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र मुख्यालय जबलपुर
(c) उत्तर रेलवे क्षेत्र मुख्यालय दिल्ली
(d) दक्षिण रेलवे क्षेत्र मुख्यालय चेन्नई
व्याख्या: (a) मानव रहित रेल क्रॉसिंग को खत्म करने वाला पहला रेल क्षेत्र पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र है। यह रेल दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए मानवरहित समपारो को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की भारतीय रेलवे की योजना है, जिसे 31 अगस्त, 2015 में पश्चिम मध्य रेलवे ने पूर्ण कर लिया है।
63. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वायु परिवहन कब प्रारंभ हुआ?
(a) वर्ष 1942
(b) वर्ष 1944
(c) वर्ष 1946
(d) वर्ष 1948
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम 26 जुलाई, 1948 को इंदौर से ग्वालियर, दिल्ली और मुंबई के लिए विमान सेवाएं प्रारंभ की गई थी। मध्य प्रदेश के प्रमुख विमानतल एवं हवाई पट्टियां मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 30 जिलों में विमानतल एवं हवाई पट्टियां उपलब्ध है। इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो एवं जबलपुर में राष्ट्रीय विमानपत्तन के हवाई अड्डे है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक संगठनों तथा निजी क्षेत्रों की हवाई पट्टियां भी है, जो दमोह (डायमंड सीमेंट), शहडोल (ओरियंट पेपर मिल), नागदा (ग्रेसिम) में है। राज्य में नीमच, रतलाम, इंदौर, खरगौन, खण्डवा, ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, गुना, टेकनपुर (ग्वालियर), ढाना (सागर), खजुराहो, दमोह, जबलपुर, सतना, सीधी, रीवा, लालपुर (शहडोल), छिंदवाड़ा, नागदा, दाताना (उज्जैन), झाबुआ, बिरवा घाट (बालाघाट), पन्ना (सकरिया), पचमढ़ी, उमरिया, सिवनी, मंडला, दतिया और मंदसौर में हवाई पट्टियां है।
टिप्पणी: 12 दिसंबर, 2020 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले में सिंगरौली एयर स्ट्रिप (हवाई पट्टी) का वर्चुअल भूमिपूजन किया है। सिंगरौली हवाई पट्टी को ₹35.30 करोड़ की लागत से 80 हेक्टेयर भूमि में निर्मित किया जा रहा है।
64. भारत का पहला कार्गो हवाई अड्डा मध्य प्रदेश में कहां विकसित किए जाने की योजना है?
(a) इंदौर
(b) डबरा
(c) खजुराहो
(d) ओरछा
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में स्थित डबरा सुगर मील की जमीन पर कार्गो हवाई अड्डा विकसित किए जाने की योजना वर्ष 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।
टिप्पणी: ग्वालियर जिले के डबरा में एवियेशन सिटी और एयर कार्गो हब विकसित किया जाने की अनुमति 20 जुलाई, 2017 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा दी गई थी। डबरा हवाई अड्डा मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-75 के पास स्थित है तथा यह एक ग्रीन फिल्ड हवाई अड्डा परियोजना है।
65. मध्य प्रदेश का एकमात्र सैन्य हवाई अड्डा किस जिले में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर
व्याख्या: (c) राजमाता सिंधिया एयर टर्मिनल हवाई अड्डा ग्वालियर शहर से 10 किमी. दूर महाराजपुर में लगभग 310 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया गया है। यह एक पूर्णतः सैन्यवेश हवाई अड्डा है, जिसका संचालन भारतीय वायुसेना द्वारा किया जाता है।
66. मध्य प्रदेश के किस जिले में डुमना हवाई अड्डा विकसित किया जाना प्रस्तावित है?
(a) इंदौर
(b) जबलपुर
(c) छतरपुर
(d) भोपाल
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में डुमना हवाई अड्डा विकसित किया जाना प्रस्तावित है। 13 अगस्त, 2018 को रानी दुर्गावती हवाई अड्डे का नाम परिवर्तित कर डुमना हवाई अड्डा किया जाने की मंजूरी प्रदान की गई तथा ₹413 करोड़ इसे विकसित करने के लिए स्वीकृत किए गए।
67. देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) ग्वालियर
(c) जबलपुर
(d) इंदौर
व्याख्या: (d) देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित है। यह राज्य का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जिसे वर्ष 1945 में तैयार किया गया था तथा वर्ष 1948 से विमान सेवा प्रारंभ हुई। यह इंदौर के 8 किमी. पश्चिम में स्थित एक सार्वजनिक हवाई अड्डा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के आंकड़ों के मुताबिक इंदौर हवाई अड्डा भारत में 20वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।
टिप्पणी: देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा 27 मई, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित हुआ है तथा इसके लिए आप्रवासन जांच चौकी स्थापित करके सिविल अधिकारी की नियुक्ति करने का भी प्रावधान किया गया है। देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा देश का 127वां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
विशेष: देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मध्य प्रदेश का सौर ऊर्जा से संचालित प्रथम हवाई अड्डा है। 27 मई, 2019 को देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान दुबई के लिए प्रारंभ हुई।
68. मध्य प्रदेश में किस नगर के विमान तल का नाम राजा भोज के नाम पर है?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) ग्वालियर
(d) धार
व्याख्या: (a) राजा भोज विमान तल एक नागरिक हवाई अड्डा है, जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गांधी नगर क्षेत्र के उत्तर-पश्चिमी कोने पर राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर स्थित है। यह देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद प्रदेश का दूसरा व्यस्ततम एवं अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। राजा भोज विमान तल से सर्वप्रथम सीधी सीजनल फ्लाइट जेद्दाह के हज यात्रियों के लिए 23 अक्टूबर, 2010 को सउदी अरब से भोपाल पहुंची। वर्ष 2020 में भारत के प्रमुख 17 हवाई अड्डों पर हुए ग्राहक संतुष्टि सूचकांक में भोपाल को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।
69. मध्य प्रदेश में कितने हवाई अड्डे हैं, जहां से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा उपलब्ध होती है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में 3 हवाई अड्डे हैं, जहां से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा उपलब्ध होती है। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के खजुराहों में स्थित महाराजा छत्रसाल सिविल एयरोड्रोम से पर्यटन के लिए भोपाल के राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज यात्रियों के लिए तथा इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सामान्य नागरिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वायु सेवा (अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने) उपलब्ध होती हैं।
70. मध्य प्रदेश में विभिन्न विभागों को सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से जोड़ने हेतु संचालित परियोजना कौन-सी है?
(a) GYAN
(b) WSAN
(c) MYAN
(d) SWAN
व्याख्या: (d) स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (SWAN) परियोजना प्रदेश स्तर पर ध्वनि, डाटा और वीडियो द्वारा संचार का मूल आधार उपलब्ध कराएगी। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश में 400 प्वाइंट ऑफ प्रजेंस (POP) केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है तथा लगभग 7500 कार्यालयों को हॉरिजंटल कनेक्टिविटी दी जा चुकी है।
टिप्पणी: स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (SWAN) परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिलों एवं संभागों को हाई स्पीड डेटा कनेक्टिविटी नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा गया है। स्वान (SWAN) को नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर नेटवर्क (NICNET) तथा 5,000 से अधिक शासकीय कार्यालयों से जोड़ा जा चुका है, जिसके माध्यम से वीडियो कांफ्रेसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त वर्चुअल क्लास रूम परियोजना में 413 स्थानों पर कनेक्टिविटी दी गई है।
विशेष: जुलाई, 2006 में मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल (MPOnline Portal) भी प्रारंभ किया गया है।
71. मध्य प्रदेश के किस जिले में एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक निर्मित किया गया है?
(a) धार
(b) भोपाल
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में इंदौर संभाग के अंतर्गत धार जिले के पीथमपुर में एशिया का सबसे बड़ा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक लगभग ₹512 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है, जिसका वर्चुअली उद्घाटन 29 जून, 2021 को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया है। इस ट्रैक की लंबाई 11.30 किमी. है तथा यह विश्व का 5वां सबसे लंबा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक है। यह केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना है।
72. वर्ष 2021 में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया। इस रेलवे स्टेशन का पूर्व में नाम क्या था?
(a) इस्माइलगंज रेलवे स्टेशन
(b) हबीबगंज रेलवे स्टेशन
(c) नबाब अनवरूद्दीन रेलवे स्टेशन
(d) फुरसतगंज रेलवे स्टेशन
व्याख्या: (b) 15 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। गोंड साम्राज्य की बहादुर और निडर रानी कमलापति के सम्मान में पुनर्विकसित मध्य प्रदेश के पहले विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखा गया है। इससे पहले इस रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन था। सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत पुनर्विकास स्टेशन को आधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ पर्यावरण-अनुकूल इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है।
73. वर्ष 2022-23 मे 1004 करोड़ की लागत से मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक टनल कहां निर्मित की गई है?
(a) सतना-रीवा
(b) रीवा-सीधी
(c) सीधी-शहडोल
(d) शहडोल-रीवा
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में रीवा-सीधी सिंगरौली रेल लाइन पर 3.34 किमी. की सुरंग बनकर तैयार की गई है। यह प्रदेश की सबसे बड़ी रेलवे सुरंग है। यह सुरंग गोविंदगढ़ बघवार स्टेशन के बीच बनी है। इस सुरंग के बनने से मध्य प्रदेश का सीधी जिला भी रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा।
Post a Comment