मध्य प्रदेश की राजव्यवस्था MCQ प्रश्न और उत्तर | Polity of Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश की राजव्यवस्था MCQ

"मध्य प्रदेश की राजव्यवस्था" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की राजव्यवस्था से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा, मंत्रिपरिषद, राज्य के विशेष अधिकार, पंचायत राज व्यवस्था, न्यायपालिका, विभिन्न आयोग, और राज्य प्रशासन की संरचना।
polity-of-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज मध्य प्रदेश की राजव्यवस्था के मूलभूत सिद्धांतों से लेकर समकालीन प्रशासनिक और संवैधानिक परिवर्तनों तक की पूरी जानकारी प्रदान करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मध्य प्रदेश की राजव्यवस्था से संबंधित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको विषय पर पूर्ण समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
1. केंद्रीय प्रांत में बरार प्रांत का विलय करके सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार का गठन कब किया गया?

(a) 2 अक्टूबर, 1961

(b) 2 नवंबर, 1861

(c) 2 दिसंबर, 1961

(d) 2 जनवरी, 1861

2. पं. मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में किस कांग्रेस अधिवेशन वर्ष में मध्य प्रांत एवं बरार प्रांत ने विधानसभा गठित करने का प्रस्ताव रखा गया था?

(a) वर्ष 1936

(b) वर्ष 1939

(c) वर्ष 1910

(d) वर्ष 1909

3. द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के पश्चात सेंट्रल प्रोविंस एवं बरार में 9 जनवरी, 1946 को संपन्न हुए आम चुनाव में किसके नेतृत्व में विधानसभा का गठन किया गया?

(a) पं. रविशंकर शुक्ल

(b) श्री घनश्याम सिंह गुप्त

(c) श्री द्वारिका प्रसाद मिश्र

(d) श्री डी. के. मेहता

4. वर्तमान हरदा जिले में स्थित मकड़ई को सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार में कब सम्मिलित किया गया था?

(a) 1 फरवरी, 1948

(b) 1 जनवरी, 1948

(c) 1 मार्च, 1948

(d) 1 अप्रैल, 1948

5. मध्य प्रांत (Central Province) में राष्ट्रीयता के विकास की दृष्टि से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 7वां अधिवेशन कहां संपन्न हुआ था?

(a) नागपुर

(b) बम्बई

(c) वर्धा

(d) त्रिपुरी

6. 15 अगस्त, 1947 को भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात तत्कालीन मध्य प्रदेश की कितने प्रशासनिक क्षेत्र पार्ट - A, B एवं C में सम्मिलित थे?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

7. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात मध्य भारत का गठन कब किया गया?

(a) 28 मई, 1948

(b) 28 अप्रैल, 1948

(c) 28 जून, 1948

(d) 28 मार्च, 1948

8. ब्रिटिश काल के सेंट्रल इंडिया पूर्व और पूर्वोत्तर विभाग के बघेलखंड एवं बुंदेलखंड इकाइयों को सम्मिलित करके विंध्य प्रदेश का गठन कब किया गया था?

(a) 12 मार्च, 1948

(b) 4 अप्रैल, 1948

(c) 14 अप्रैल, 1949

(d) 25 जनवरी, 1950

9. वर्ष 1951 में लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की स्थापना के लिए विंध्य प्रदेश में पारित गवर्नर ऑफ पार्ट-C स्टेट्स एक्ट के आधार पर वर्ष 1952 में संपन्न चुनाव के पश्चात किसके नेतृत्व में मंत्रिमंडल गठित किया गया?

(a) श्री शिवानंद जी

(b) पं. शंभूनाथ शुक्ला

(c) श्री लालाराम वाजपेयी

(d) श्रीनिवास तिवारी

10. भारत संघ में भोपाल राज्य का विलय करके पार्ट C में कब सम्मिलित किया गया?

(a) 30 अप्रैल, 1949

(b) 1 जून, 1949

(c) 22 मार्च, 1952

(d) 15 अगस्त, 1947

11. मध्य प्रदेश की वर्तमान राजधानी भोपाल को सीहोर जिले से पृथक करके जिले का दर्जा कब प्रदान किया गया?

(a) वर्ष 1956

(b) वर्ष 1976

(c) वर्ष 1972

(d) वर्ष 1984

12. सेंट्रल प्रोविंस (मध्य प्रांत) अर्थात केंद्रीय प्रांत का गठन कब किया गया था?

(a) 2 नवंबर, 1861

(b) 24 अक्टूबर, 1936

(c) 12 मार्च, 1948

(d) 6 अप्रैल, 1903

13. ब्रिटिश शासन के अंतर्गत मध्य प्रदेश की पूर्व राजधानी नागपुर में अंग्रेजों ने सर्वप्रथम कब अपना अधिपत्य स्थापित किया था?

(a) 11 सितंबर, 1853

(b) 11 अक्टूबर, 1853

(c) 11 नवंबर, 1853

(d) 11 दिसंबर, 1853

14. 1 नवंबर, 1956 को मध्य प्रदेश का पुनर्गठन किस आयोग की अनुशंसा के आधार पर किया गया है?

(a) धर आयोग

(b) जे.वी.पी. समिति

(c) राज्य पुनर्गठन आयोग

(d) हंटर आयोग

15. मध्य प्रदेश का गठन राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के आधार पर किया गया था, इस अधिनियम को राष्ट्रपति की स्वीकृति कब प्राप्त हुई थी?

(a) 31 अगस्त, 1956

(b) 8 नवंबर, 1956

(c) 30 सितंबर, 1955

(d) 12 अक्टूबर, 1957

16. राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 8 की उपधारा-1 के खंड-ग में उल्लेखित किस क्षेत्र को छोड़कर मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर, 1956 को किया गया था?

(a) सिरोंज

(b) भोपाल

(c) विंध्य प्रदेश

(d) मध्य भारत

17. 1 नवंबर, 1956 को मध्य प्रदेश राज्य के पुनर्गठन एवं पूर्ण रूप से अस्तित्व में आने के पश्चात हुए महत्वपूर्ण परिवर्तनों के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?

(a) मध्य प्रांत के अंतर्गत हिंदी भाषी क्षेत्र को मध्य प्रदेश के अंतर्गत रखा गया, परंतु महाकौशल के अकोला, अमरावती, बुलढाना, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, चांदा, भंडारा क्षेत्रों को महाराष्ट्र में सम्मिलित किया गया।

(b) मध्य भारत में विनिमय के अंतर्गत कोटा जिले की तहसील सिरोंज को विदिशा तथा मंदसौर जिले की तहसील भानपुरा के सुनेल टप्पा को राजस्थान के जोधपुर जिले में सम्मिलित किया गया।

(c) विंध्य प्रदेश तथा भोपाल अर्थात भाग-ग को मध्य प्रदेश में यथावत रखा गया।

(d) 1 नवंबर, 1956 को 74 देशी रियासतों को समाहित करके मध्य प्रदेश राज्य का गठन किया गया, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से भारतवर्ष का सबसे बड़ा राज्य था।

18. पं. कुंजीलाल दुबे की अध्यक्षता में मध्य भारत, विंध्य प्रदेश, सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार के कांग्रेसी विधायकों की नागपुर में संयुक्त बैठक आयोजित कर पं. रविशंकर शुक्ल को नवगठित मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त किये जाने की सहमति कब प्रदान की गई?

(a) 16 अक्टूबर, 1956

(b) 30 अक्टूबर, 1956

(c) 1 नवंबर, 1956

(d) 1 अक्टूबर, 1956

19. वर्ष 1956 में भोपाल राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने किस शहर को मध्य प्रदेश की राजधानी बनाये जाने का प्रस्ताव रखा था?

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) ग्वालियर

(d) इंदौर

20. 1 नवंबर, 2000 को मध्य प्रदेश के विभाजन के समय मुख्यमंत्री कौन था?

(a) अर्जुन सिंह

(b) दिग्विजय सिंह

(c) सुंदरलाल पटवा

(d) वीरेंद्र कुमार सकलेचा

21. मध्य प्रदेश से पृथक छत्तीसगढ़ राज्य गठित किये जाने का सर्वप्रथम संकल्प प्रस्ताव मध्य प्रदेश विधानसभा में किसने रखा था?

(a) श्री रविंद्र चौबे

(b) श्री अजीत जोगी

(c) श्री नंदन सहाय

(d) श्री भाई महावीर

22. 84वां संविधान संशोधन द्वारा अनुच्छेद-3 के अंतर्गत राज्यों के गठन की अनुशंसा के आधार पर मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य को कब पृथक किया गया?

(a) 31 अक्टूबर, 2000

(b) 1 नवंबर, 1956

(c) 1 नवंबर, 1999

(d) 30 अक्टूबर, 2001

23. मध्य प्रदेश से पृथक राज्य छत्तीसगढ़ गठित होने के पूर्व मध्य प्रदेश में लोकसभा क्षेत्रों की कुल संख्या कितनी थी?

(a) 35

(b) 38

(c) 40

(d) 45

24. निम्न में से कौन सा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है न ही मध्य प्रदेश राज्य के लिये मान्यता प्राप्त है-

(a) बहुजन समाज पार्टी

(b) समाजवादी पार्टी

(c) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

(d) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

25. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को किस वर्ष के विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ था?

(a) वर्ष 1993

(b) वर्ष 1998

(c) वर्ष 2003

(d) वर्ष 1985

26. मध्य प्रदेश में जनता दल पार्टी कब अस्तित्व में आयी?

(a) वर्ष 1976

(b) वर्ष 1980

(c) वर्ष 1989

(d) वर्ष 1994

27. सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक अधिकारी/कर्मचारी संस्था (सपाक्स) का गठन कब किया गया?

(a) वर्ष 2014

(b) वर्ष 2016

(c) वर्ष 2012

(d) वर्ष 2013

28. मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी विधानसभा की 2 सीटों पर सर्वप्रथम कब विजय प्राप्त हुई थी?

(a) वर्ष 1990

(b) वर्ष 1985

(c) वर्ष 2008

(d) वर्ष 1998

29. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में किस वर्ष सर्वाधिक महिला विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुई हैं?

(a) वर्ष 1990

(b) वर्ष 2013

(c) वर्ष 1998

(d) वर्ष 1962

30. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल नहीं रहे है?

(a) न्यायमूर्ति एन. डी. ओझा

(b) न्यायमूर्ति पी. एन. दीक्षित

(c) न्यायमूर्ति जी. डी. दीक्षित

(d) न्यायमूर्ति जी. पी. सिंह

31. मध्य प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन है?

(a) मंगू भाई छगन भाई पटेल

(b) आनंदीबेन पटेल

(c) रामेश्वर ठाकुर

(d) रामनरेश यादव

32. वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद को सुशोभित करने वाली महिला राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल राज्यपाल के पूर्व किस राज्य की मुख्यमंत्री थी?

(a) छत्तीसगढ़

(b) हरियाणा

(c) गुजरात

(d) पंजाब

33. मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली किस वर्ष से इस पद पर नियुक्त हुए थे?

(a) वर्ष 2016

(b) वर्ष 2017

(c) वर्ष 2014

(d) वर्ष 2015

34. मध्य प्रदेश में प्रथम महिला राज्यपाल नियुक्त हुई?

(a) निर्मला बुच

(b) सरोजिनी नायडू

(c) सरोजिनी सक्सेना

(d) सरला ग्रेवाल

35. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे हैं?

(a) श्री शंकरदयाल शर्मा

(b) श्री राजा नरेशचंद्र सिंह

(c) श्री द्वारिकाप्रसाद मिश्र

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

36. मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल, रामनरेश यादव, जिनका वर्ष 2016 में निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे?

(a) छत्तीसगढ़

(b) राजस्थान

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश

37. निम्नलिखित में से किनका मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में तीन कार्यकाल हो चुका है?

(a) बी.डी. शर्मा

(b) चेंगल राव रेड्डी

(c) के. एम. चांडी

(d) बलराम जाखड़

38. मध्य प्रदेश के कौन से राज्यपाल लोकसभा में लगातार 2 बार अध्यक्ष रह चुके है?

(a) आर.पी. गुप्ता

(b) बलराम जाखड़

(c) बी.डी. शर्मा

(d) के. सी. रेड्डी

39. मध्य प्रदेश में कितनी बार राष्ट्रपति शासन घोषित किया गया?

(a) 4 बार

(b) 2 बार

(c) 5 बार

(d) 3 बार

40. किसी राज्य के राज्यपाल के संदर्भ में सही कथन कौन सा है?

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

41. मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम कब लगाया गया था?

(a) वर्ष 1980

(b) वर्ष 1967

(c) वर्ष 1972

(d) वर्ष 1977

42. मध्य प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

(a) कैलाशनाथ काटजू

(b) द्वारका प्रसाद मिश्र

(c) विनायक सरवटे

(d) पट्टाभि सीतारमैय्या

43. डॉ. शंकर दयाल शर्मा कहां के राज्यपाल कभी नहीं बने?

(a) पंजाब

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्य प्रदेश

(d) आंध्र प्रदेश

44. मध्य प्रदेश के किस भूतपूर्व राज्यपाल की प्रसिद्ध पुस्तक अनकहा लखनऊ है?

(a) श्री लालजी टंडन

(b) श्री बी. डी. शर्मा

(c) श्रीमती आनंदीबेन पटेल

(d) श्री बलराम जाखड़

45. मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में सर्वाधिक छोटा कार्यकाल किसका था?

(a) श्री के. सी. रेड्डी

(b) न्यायमूर्ति पुरुषोत्तम विनायक दीक्षित

(c) न्यायमूर्ति जी. पी. सिंहा

(d) न्यायमूर्ति एन. डी. ओझा

46. मध्य प्रदेश के निम्न कार्यवाहक राज्यपालों में किनका कार्यकाल सर्वाधिक लंबा रहा है?

(a) न्यायमूर्ति पी. वी. दीक्षित

(b) न्यायमूर्ति एन. डी. ओझा

(c) श्री कृष्ण मोहन सेठ

(d) न्यायमूर्ति जी. पी. सिन्हा

47. निम्न में से कौन मध्य प्रदेश के सबसे लंबी अवधि तक राज्यपाल रहे है?

(a) श्री बलराम जाखड़

(b) श्री राम नरेश यादव

(c) श्री हरिविनायक पाटस्कर

(d) श्री सत्यनारायण सिन्हा

48. मध्य प्रदेश के वह राज्यपाल जिन्होंने महाराष्ट्र-मैसूर एवं आंध्र प्रदेश और मद्रास के सीमा विवाद की मध्यस्थता की थी?

(a) श्री हरिविनायक पाटस्कर

(b) श्री कृष्ण मोहन सेठ

(c) भागवत दयाल शर्मा

(d) श्री बलराम जाखड़

49. मध्य प्रदेश में द्वितीय बार राष्ट्रपति शासन की अवधि क्या थी?

(a) 30 अप्रैल, 1977 से 25 जून, 1977

(b) 18 फरवरी, 1980 से 9 जून, 1980

(c) 15 दिसंबर, 1992 से 6 दिसंबर, 1993

(d) 14 मार्च, 1994 से 8 जुलाई, 1994

50. मध्य प्रदेश के वह राज्यपाल, जिन्हें नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में आतंकवादी गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के लिए वर्ष 1996 में परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM) से सम्मानित किया गया था?

(a) श्री के. एम. चाण्डी

(b) श्री निरंजन नाथ वांचू

(c) श्री के. सी. रेड्डी

(d) श्री कृष्ण मोहन सेठ

51. मध्य प्रदेश में अंतिम बार राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?

(a) 5 दिसंबर, 1992

(b) 15 नवंबर, 1992

(c) 15 सितंबर, 1992

(d) 16 दिसंबर, 1992

52. वर्ष 2000 में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के विभाजन के समय तत्कालीन राज्यपाल कौन थे?

(a) डॉ. भाई महावीर

(b) श्री बलराम जाखड़

(c) श्री के. सी. रेड्डी

(d) श्री एम. एन. सिन्हा

53. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल को विधानमंडल के विश्रान्तिकाल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्ति प्राप्त है?

(a) अनुच्छेद-155

(b) अनुच्छेद-213

(c) अनुच्छेद-156

(d) अनुच्छेद-212

54. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार श्री शिवराज सिंह चौहान ने कौन से वर्ष पदभार संभाला था?

(a) वर्ष 2010

(b) वर्ष 2005

(c) वर्ष 2013

(d) वर्ष 2008

55. मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन है?

(a) राजमाता सिंधिया

(b) सुमित्रा महाजन

(c) सुषमा स्वराज

(d) उमा भारती

56. निम्नलिखित में से कौन सी समिति, मध्य प्रदेश में प्रशासन पर वित्तीय और विधायी नियंत्रण नहीं रखती है?

(a) विशेषाधिकार समिति

(b) प्राक्कलन समिति

(c) लोक लेखा समिति

(d) सार्वजनिक उद्यम समिति

57. 4 मार्च, 2021 को मध्य प्रदेश लोक लेखा समिति का सभापति किसे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया?

(a) श्री पी.सी. शर्मा

(b) श्री रामपाल सिंह

(c) श्री अजय विश्नोई

(d) श्री हरिशंकर खटीक

58. 5 मई, 2021 को मध्य प्रदेश विधानसभा की याचिका समिति का सभापति किसे नियुक्त किया गया है?

(a) श्री यशपाल सिंह सिसोदिया

(b) डॉ. राजेंद्र पांडे

(c) श्री जालम सिंह पटेल

(d) श्री केदारनाथ शुक्ल

59. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2013 में कितनी महिलाएं निर्वाचित हुई थी?

(a) 21

(b) 22

(c) 25

(d) 28

60. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जो कि वर्ष 1977-78 में जनता पार्टी के सदस्य थे?

(a) कैलाश चंद्र जोशी

(b) राम विलास पासवान

(c) ए. बी. वाजपेयी

(d) दिग्विजय सिंह

61. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह का जन्म कहां हुआ था?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) भोपाल

(d) उज्जैन

62. भारत की पूर्व रियासत से विधान सभा में सदस्य चुनी गई पहली महिला उज्जैन में पैदा हुई थी।

(a) कमला बेनीवाल

(b) यशोदा देवी

(c) वसुंधरा देवी

(d) माया देवी

63. राजस्थान की भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया किसकी पुत्री थी?

(a) भोपाल के नवाब

(b) उज्जैन के राजा

(c) ग्वालियर के महाराजा

(d) इंदौर के पाणिकर

64. मध्य प्रदेश की 14वीं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के नेता कौन थे?

(a) अजय सिंह

(b) जमुना देवी

(c) सत्यदेव कटारे

(d) विक्रम वर्मा

65. जब फूलनदेवी ने आत्मसमर्पण किया था तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?

(a) मोतीलाल वोरा

(b) दिग्विजय सिंह

(c) श्यामाचरण शुक्ल

(d) अर्जुन सिंह

66. मध्य प्रदेश की राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है?

(a) मुख्यमंत्री

(b) राज्यपाल

(c) मुख्यमंत्री का सचिव

(d) मुख्य सचिव

67. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मध्य प्रदेश का राज्यपाल, राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए किसी विधेयक को भेज सकता है?

(a) अनुच्छेद-166

(b) अनुच्छेद-200

(c) अनुच्छेद-239

(d) अनुच्छेद-240

68. मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रथम नेता प्रतिपक्ष कौन थे?

(a) श्री विश्वनाथ यादव राव तामस्कर

(b) श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा

(c) श्री श्यामाचरण शुक्ल

(d) श्री बसंत सदाशिव प्रधान

69. मध्य प्रदेश की विधानसभा में प्रथम महिला नेता प्रतिपक्ष श्रीमती जमुना देवी को सर्वप्रथम नेता प्रतिपक्ष कब नियुक्त किया गया था?

(a) 16 दिसंबर, 2003

(b) 11 दिसंबर, 2008

(c) 7 जनवरी, 2009

(d) 24 सितंबर, 2010

70. मध्य प्रदेश के राज्यपाल का वेतन राज्य में किस पर निर्भर करता है?

(a) भारत का समेकित निधि

(b) मध्य प्रदेश राज्य की आकस्मिक निधि

(c) मध्य प्रदेश राज्य की समेकित निधि

(d) भारत तथा मध्य प्रदेश राज्य की समेकित निधि पर पचास-पचास प्रतिशत पर आधारित है।

71. सुश्री उमा भारती के पश्चात कौन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नियुक्त हुए थे?

(a) दिग्विजय सिंह

(b) शिवराज सिंह चौहान

(c) बाबूलाल गौर

(d) कैलाश जोशी

72. निम्नलिखित में से किस वर्ष में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 दिनों की सिंगापुर यात्रा पर गए थे?

(a) वर्ष 2015

(b) वर्ष 2016

(c) वर्ष 2017

(d) वर्ष 2014

73. मध्य प्रदेश के पहले गैर-कांग्रेस मुख्यमंत्री कौन थे?

(a) खंडेव केशवराव रंगोली

(b) वी.वी. दुबे

(c) बी. जी. घाटे

(d) गोविंद नारायण सिंह

74. मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री गोविंद नारायण सिंह किस जिले के मूल निवासी थे?

(a) जबलपुर

(b) सतना

(c) मंडला

(d) शहडोल

75. निम्न में से किसने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एक से अधिक बार शपथ नहीं ली है?

(a) श्यामा चरण शुक्ला

(b) उमा भारती

(c) भगवतराव मंडलोई

(d) मोतीलाल वोरा

76. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर महीने राज्य की जनता को संबोधित करने के लिए----------नामक कार्यक्रम प्रारंभ किया है?

(a) प्यार से

(b) दिल से

(c) मुख्यमंत्री की बात

(d) मन की बात

77. डॉ. शंकरदयाल शर्मा का भोपाल राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल था-

(a) वर्ष 1951 से वर्ष 1955 तक

(b) वर्ष 1953 से वर्ष 1957 तक

(c) वर्ष 1952 से वर्ष 1956 तक

(d) वर्ष 1950 से वर्ष 1954 तक

78. मध्य प्रदेश के कौन से नेता पहले गृह मंत्री और बाद में जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री बने?

(a) कैलाशनाथ काटजू

(b) रविशंकर शुक्ला

(c) शिव बहादुर सिंह

(d) शंकर दयाल शर्मा

79. अविभाजित मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(a) द्वारका प्रसाद मिश्र

(b) पं. रविशंकर शुक्ल

(c) भगवतराव मंडलोई

(d) कैलाश नाथ काटजू

80. मध्य प्रदेश के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री श्री राजा नरेशचंद्र सिंह के कार्यकाल की अवधि क्या थी?

(a) 13 मार्च, 1969 से 25 मार्च, 1969

(b) 8 अप्रैल, 1969 से 17 अप्रैल, 1969

(c) 23 मई, 1969 से 9 जून, 1969

(d) 18 जून, 1969 से 29 जून, 1969

81. श्री अर्जुन सिंह को प्रथम बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में किस वर्ष चुना गया था?

(a) वर्ष 1978

(b) वर्ष 1980

(c) वर्ष 1972

(d) वर्ष 1984

82. मध्य प्रदेश के वह भूतपूर्व मुख्यमंत्री जो रायपुर से हिंदी में प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र 'महाकौशल' के संस्थापक व संपादक थे?

(a) पं. रविशंकर शुक्ल

(b) श्री श्यामाचरण शुक्ल

(c) श्री सुंदरलाल पटवा

(d) श्री द्वारिका प्रसाद मिश्र

83. मध्य प्रदेश के वह भूतपूर्व मुख्यमंत्री जो मध्य प्रदेश जनसंघ पार्टी के कोषाध्यक्ष थे?

(a) श्री श्यामाचरण शुक्ल

(b) श्री गोविंद नारायण सिंह

(c) द्वारिका प्रसाद मिश्र

(d) श्री सुंदरलाल पटवा

84. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के वह भूतपूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने वर्ष 1969 में बारबाडोस (वेस्टइंडीज) के राष्ट्र मंडलीय वित्त सम्मेलन में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया था?

(a) श्री प्रकाशचंद्र सेठी

(b) श्री राजा नरेशचंद्र

(c) सुश्री उमा भारती

(d) श्री श्यामाचरण शुक्ल

85. मध्य प्रदेश के किस भूतपूर्व मुख्यमंत्री ने कृष्णायन महाकाव्य की रचना की है?

(a) श्री द्वारिका प्रसाद मिश्र

(b) डॉ. कैलाशनाथ काटजू

(c) श्री गोविंद नारायण सिंह

(d) पं. रविशंकर शुक्ल

86. भारत की शताब्दी और इंडिया सेंचुरी नामक प्रसिद्ध पुस्तकें मध्य प्रदेश के किस भूतपूर्व मुख्यमंत्री द्वारा लिखी गई हैं?

(a) श्री दिग्विजय सिंह

(b) श्री बाबूलाल गौर

(c) श्री मोतीलाल वोरा

(d) श्री कमलनाथ

87. मध्य प्रदेश की चतुर्थ विधानसभा के अंतर्गत तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री गोविंद नारायण सिंह के कार्यकाल में सदन का नेता किसे नियुक्त किया गया था?

(a) श्रीमती विजयरानी सिंधिया

(b) श्रीमती विजयाराजे सिंधिया

(c) श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया

(d) श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया

88. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
  1. विधानसभा का/की अध्यक्ष यदि विधानसभा का/की सदस्य नहीं रहता/रहती है तो अपना पद रिक्त कर दगा/देगी।
  2. जब कभी विधानसभा का विघटन किया जाता है, तो अध्यक्ष अपने पद को तुरंत रिक्त कर देगा/देगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

89. निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में प्रावधान है कि केंद्र और राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार क्रमशः लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या व उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा?

(a) 91वां

(b) 93वां

(c) 95वां

(d) 97वां

90. मध्य प्रदेश राज्य की विधानसभा के सत्रावसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है?

(a) राज्यपाल

(b) विधानसभा अध्यक्ष

(c) मुख्यमंत्री

(d) विधि मंत्री

91. मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु क्या विहित की गई है?

(a) 18 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 21 वर्ष

(d) कोई आयु सीमा नहीं

92. मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा के दो सत्रों के बीच अधिकतम अनुमेय अवधि अंतराल है?

(a) 1 वर्ष

(b) 6 माह

(c) 3 माह

(d) अनिश्चित

93. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-170 के अनुसार किसी राज्य (मध्य प्रदेश) की विधानसभा के सदस्यों की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या क्रमशः हो सकती है?

(a) 40 तथा 400

(b) 50 तथा 450

(c) 50 तथा 500

(d) 60 तथा 500

94. मध्य प्रदेश राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है?

(a) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(b) मध्य प्रदेश के राज्यपाल

(c) मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता

(d) मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव

95. मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा के सदन की बैठक के लिए गणपूर्ति है:

(a) तीन सदस्य अथवा कुल सदस्य संख्या का दसवां भाग जो भी कम हो

(b) सदन की कुल सदस्य संख्या का आधा

(c) सदन की कुल सदस्य संख्या का दसवां भाग

(d) दस सदस्य अथवा सदन की कुल सदस्य संख्या का दसवां भाग जो भी अधिक हो

96. मध्य प्रदेश की 14वीं विधानसभा का कार्यकाल कब समाप्त हुआ था?

(a) जनवरी 2019

(b) सितंबर, 2018

(c) मार्च, 2019

(d) नवंबर, 2018

97. मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी, जिनका 19 जनवरी, 2018 को निधन हो चुका है, वह किस पार्टी के सदस्य थे?

(a) समाजवादी पार्टी

(b) कांग्रेस

(c) बहुजन समाज पार्टी

(d) भारतीय जनता पार्टी

98. भारतीय प्रशासनिक सेवा के किस अधिकारी को वर्ष 2016 में मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था?

(a) नीरू चड्डा

(b) सहिति पिंगली

(c) बसंत प्रताप सिंह

(d) राजा गिरींदर चारी

99. मध्य प्रदेश के वह भूतपूर्व राज्यपाल जो जनवाणी समाचार पत्र के सम्पादक रहे हैं?

(a) श्री के. सी. रेड्डी

(b) श्री भगवत दयाल शर्मा

(c) श्री राम प्रकाश गुप्ता

(d) श्री एन. डी. ओझा

100. किस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार ने खुशी विभाग की स्थापना की थी?

(a) वर्ष 2015

(b) वर्ष 2016

(c) वर्ष 2017

(d) वर्ष 2014

101. सुशासन दिवस मध्य प्रदेश के किस नेता के जन्मदिन पर मनाया जाता है?

(a) सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) अटल बिहारी वाजपेयी

(d) नरेंद्र मोदी

102. मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव कौन थी?

(a) उर्मिला सिंह

(b) निर्मला बुच

(c) शीतला सहाय

(d) सरोजनी सक्सेना

103. मध्य प्रदेश के द्वितीय क्रम के मुख्य सचिव कौन थे?

(a) श्री बीरबल

(b) श्री एच. एस. कामथ

(c) श्री आर. पी. नरोन्हा

(d) श्री एम. पी. श्रीवास्तव

104. निम्न में से कौन मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव नहीं रहे है?

(a) आर.पी. नाइक

(b) बी. के. दुबे

(c) आर. एस. खन्ना

(d) पी. के. नरोन्हा

105. मध्य प्रदेश के वह भूतपूर्व राज्यपाल जिनका जन्म सतना में हुआ था?

(a) निरंजन नाथ वान्चू

(b) राम प्रकाश गुप्ता

(c) गुरू प्रसन्न सिंह

(d) सत्य नारायण सिंह

106. मिंटो हॉल के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है?

(a) राज्य विधान सभा का वर्तमान भवन

(b) पुराना विधानसभा भवन

(c) ग्वालियर का किला

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

107. किस भवन में राज्य योजना आयोग का कार्यलय स्थित है?

(a) निर्वाचन भवन

(b) विंध्याचल भवन

(c) राज भवन

(d) मिंटो हॉल

108. मध्य प्रदेश की विधानसभा से प्रथम सभापति कौन थे?

(a) पं. कुंजीलाल दुबे

(b) तेजलाल टेम्भरे

(c) गुलशेर अहमद

(d) श्रीनिवास तिवारी

109. मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रथम सामयिक अध्यक्ष/प्रोटेम स्पीकर कौन थे?

(a) श्री काशीप्रसाद पांडे

(b) श्री रत्नाकर झा

(c) श्री अर्जुन सिंह

(d) श्री रघुनाथ सिंह

110. वर्तमान में मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा के अंतर्गत 22 फरवरी, 2021 को किसे विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(a) डॉ. सीताशरण शर्मा

(b) श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति

(c) श्री रामेश्वर शर्मा

(d) श्री गिरीश गौतम

111. मध्य प्रदेश के वह भूतपूर्व राज्यपाल जिन्होंने भारत में प्राकृतिक रबर के अध्ययन, उत्पादन व अनुसंधान में उल्लेखनीय योगदान प्रदान किया है?

(a) के.एम. चाण्डी

(b) चेप्पुदिरा मुथाना

(c) के.सी. रेड्डी

(d) निरंजन नाथ वाचू

112. मध्य प्रदेश की हाईकोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(a) न्यायाधीश जी. पी. भट्ट

(b) न्यायाधीश पी. वी. दीक्षित

(c) न्यायाधीश एम. हिदायतुल्लाह

(d) न्यायाधीश ए. एम. खानविलकर

113. मध्य प्रदेश राज्य की विधायिका के विकासक्रम के रूप में सर्वप्रथम मध्य प्रदेश विधानपरिषद का गठन कब किया गया?

(a) वर्ष 1913

(b) वर्ष 1937

(c) वर्ष 1939

(d) वर्ष 1935

114. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम विधानसभा का गठन कब किया गया था?

(a) 1 नवंबर, 1956

(b) 31 अक्टूबर, 1956

(c) 5 मार्च, 1957

(d) 17 दिसंबर, 1956

115. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित राज्यपालों में से कौन वर्ष 1999 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं?

(a) श्री राम प्रकाश गुप्ता

(b) श्री राम नरेश यादव

(c) डॉ. बलराम जाखड़

(d) डॉ. भगवत दयाल शर्मा

116. वर्तमान में मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 230 + 1 (आंग्ल भारतीय सदस्य)

(b) 228 + 2 (आंग्ल भारतीय सदस्य)

(c) 235 + 5 (आंग्ल भारतीय सदस्य)

(d) 238 + 3 (आंग्ल भारतीय सदस्य)

117. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा के लिए वर्ष 2018 में संपन्न हुए चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कितनी सीटों पर विजय प्राप्त हुई?

(a) 109

(b) 94

(c) 114

(d) 120

118. मध्य प्रदेश के गठन के पूर्व भोपाल विधानसभा के पहले उपाध्यक्ष कौन थे?

(a) पं. रविशंकर शुक्ल

(b) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

(c) सुल्तान मोहम्मद खां

(d) लक्ष्मीनारायण अग्रवाल

119. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित इंदिरा गांधी विधानसभा भवन का उद्घाटन किसने किया था?

(a) श्री बलराम जाखड़

(b) डॉ. शंकरदयाल शर्मा

(c) श्रीमती इंदिरा गांधी

(d) अर्जुन सिंह

120. मध्य प्रदेश विधानसभा के निम्नलिखित विधानसभा अध्यक्षों में से सतना जिले में स्थित महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति रहे है?

(a) गुलशेर अहमद

(b) श्री सीताशरण शर्मा

(c) श्रीनिवास तिवारी

(d) डॉ. राजेन्द्र सिंह

121. मध्य प्रदेश राज्य की प्रथम विधानसभा में एंग्लो इंडियन सदस्य के रूप में किसे मनोनीत किया गया था?

(a) श्री एफ. ए. लेमस

(b) श्री मेजर पी. बर्नार्ड फ्लेरियो

(c) श्री मेजर एच.डी. वाइस

(d) श्रीमती जून चौधरी

122. निम्न में से कौन मध्य प्रदेश की 6वीं विधानसभा में आंग्ल भारतीय सदस्य के रूप में मनोनीत हो चुके हैं?

(a) श्री एफ. ए. लेमस

(b) श्री बी. ए. ग्रेगोरी

(c) श्रीमती ई. लेमोस

(d) श्री मेजर पी. बर्नार्ड

123. प्रथम विधानसभा चुनाव, 1957 में अखिल भारतीय जनसंघ पार्टी को कितनी सीटें प्राप्त हुई थी ?

(a) 2

(b) 10

(c) 12

(d) 20

124. मध्य प्रदेश के प्रथम विधानसभा चुनाव, 1957 में कुल कितनी महिलाएं निर्वाचित हुई थी?

(a) 15

(b) 36

(c) 24

(d) 8

125. मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?

(a) श्री विष्णु विनायक सरवटे

(b) श्री अनंत सदाशिव पटवर्धन

(c) श्री राम किशोर शुक्ला

(d) श्री राम चंद्र महेश्वरी

126. मध्य प्रदेश या अन्य किसी राज्य में उच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

(a) अनुच्छेद-214

(b) अनुच्छेद-231

(c) अनुच्छेद-230

(d) अनुच्छेद-234

127. सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार के अंतर्गत नागपुर उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई?

(a) 2 जनवरी, 1936

(b) 2 फरवरी, 1936

(c) 2 मार्च, 1926

(d) 2 अप्रैल, 1947

128. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) ग्वालियर

129. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निम्नांकित मुख्य न्यायमूर्तियों में से कौन भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश नहीं रहे है?

(a) न्यायमूर्ति ए. के. पटनायक

(b) न्यायमूर्ति आर. बी. रविंद्रन

(c) न्यायमूर्ति एस. के. झा

(d) न्यायमूर्ति ए. के. माथुर

130. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के भवन का डिजाइन किसने तैयार किया था?

(a) हेनरी इरविन

(b) राजा गोकुलदास

(c) चार्ल्स कोरिया

(d) पी. वी. नावलेकर

131. मध्य प्रदेश के वह भूतपूर्व राज्यपाल जो जम्मू एवं कश्मीर नैशनल कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष थे?

(a) डॉ. मोहम्मद सफी कुरैशी

(b) कुंवर महमूद अली खां

(c) श्री चेप्पुदिरा मुथाना

(d) श्री के. एम. चाण्डी

132. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते दिए जाते है

(a) भारत की समेकित निधि से

(b) मध्य प्रदेश की समेकित निधि से

(c) भारत की आकस्मिकता निधि से

(d) मध्य प्रदेश की आकस्मिकता निधि से

133. मध्य प्रदेश से भारत के उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश कौन है?

(a) न्यायमूर्ति आर. एम. लोढा

(b) न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा

(c) न्यायमूर्ति टी. एस. ठाकुर

(d) न्यायमूर्ति रंग नाथ मिश्र

134. संविधान सभा के प्रथम मनोनीत उप सभापति कौन थे?

(a) टी.टी. कृष्णामाचारी

(b) वी. टी. कृष्णामाचारी

(c) एच.सी. मुखर्जी

(d) फ्रेन्क एंथोनी

135. जिला न्यायाधीश शब्द संविधान के किस अनुच्छेद में आया है?

(a) अनुच्छेद-230

(b) अनुच्छेद-231

(c) अनुच्छेद-232

(d) अनुच्छेद-233

136. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निम्नांकित मुख्य न्यायमूर्तियों में से किसने भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद पर आसीन रहते हुए कृष्णा-गोदावरी बेसिन विवाद के संदर्भ में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था?

(a) न्यायमूर्ति ए. के. पटनायक

(b) न्यायमूर्ति ए. के. माथुर

(c) न्यायमूर्ति आर. वी. रविंद्रन

(d) न्यायमूर्ति एस. के. झा

137. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु है

(a) 65 वर्ष

(b) 60 वर्ष

(c) 62 वर्ष

(d) 58 वर्ष

138. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(a) न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक

(b) न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव

(c) न्यायमूर्ति अनिल वर्मा

(d) न्यायमूर्ति रवि मलिकमठ विजयपुर

139. क्रिकेट खेलना सीखे नामक प्रसिद्ध पुस्तक मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के किस न्यायाधीश द्वारा लिखी गई है?

(a) न्यायमूर्ति विशाल धगत

(b) न्यायमूर्ति अनिल वर्मा

(c) न्यायमूर्ति सत्येंद्र कुमार सिंह

(d) न्यायमूर्ति दीपक कुमार

140. 26 मार्च, 2020 को मध्य प्रदेश का महाधिवक्ता किसे नियुक्त किया गया?

(a) श्री अरविंद शुक्ला

(b) श्री मोहम्मद रफीक

(c) श्री ऋषि कुमार शुक्ला

(d) श्री पुरुषेंद्र कौरव

141. मध्य प्रदेश के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं

(a) राम प्रकाश गुप्ता

(b) राम नरेश यादव

(c) डॉ. बलराम जाखड़

(d) डॉ. भगवत दयाल शर्मा

142. मध्य प्रदेश के किस भूतपूर्व कार्यवाहक राज्यपाल का जन्म विंध्य प्रदेश के अंतर्गत रीवा जिले में हुआ था?

(a) न्यायमूर्ति श्री गुरू प्रसन्न सिंह

(b) न्यायमूर्ति श्री एन. डी. ओझा

(c) न्यायमूर्ति श्री कृष्ण मोहन सेठ

(d) न्यायमूर्ति पी. वी. दीक्षित

143. सर्वोच्च न्यायालय के निम्नांकित न्यायमूर्तियों में से कौन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नहीं रहे है?

(a) न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े

(b) न्यायमूर्ति आर. सी. लाहोटी

(c) न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा

(d) न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह

144. भूतपूर्व राज्यपाल श्री रामेश्वर ठाकुर वर्ष 2007 में मध्य प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त होने के पूर्व किस राज्य के राज्यपाल थे?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) झारखंड

(c) कर्नाटक

(d) छत्तीसगढ़

145. मध्य प्रदेश के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है?

(a) श्री राम नरेश यादव

(b) श्रीमती आनंदीबेन पटेल

(c) श्री भगवत दयाल शर्मा

(d) श्री ओम प्रकाश कोहली

146. निम्नलिखित में से किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते है?

(a) केंद्र और राज्यों के बीच के विवाद

(b) राज्यों के परस्पर विवाद

(c) मूल अधिकारों का संरक्षण

(d) संविधान के उल्लंघन के संरक्षण

147. मध्य प्रदेश के वह भूतपूर्व राज्यपाल जिनका संबंध परमार वंश से हैं किंतु उनके पूर्वजों ने विक्रम संवत 1411 में फिरोज शाह तुगलक के शासनकाल में इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था?

(a) कुंवर महमूद अली खां

(b) डॉ. मोहम्मद सफी कुरैशी

(c) डॉ. भाई महावीर

(d) श्री निरंजन नाथ वान्चु

148. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में 47वें क्रम के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवा प्रदान करने वाले न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े का मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल था?

(a) 16 अक्टूबर, 2012 से 11 अप्रैल, 2013

(b) 16 नवंबर, 2011 से 14 मार्च, 2012

(c) 8 अप्रैल, 2012 से 23 मार्च, 2013

(d) 24 दिसंबर, 2011 से 10 नवंबर, 2012

149. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशों के कुल कितने पद स्वीकृत है?

(a) 48

(b) 56

(c) 53

(d) 46

150. 25 जून, 2021 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में किस महिला न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है?

(a) न्यायमूर्ति नंदिता दुबे

(b) न्यायमूर्ति अंजली पालो

(c) न्यायमूर्ति सुनीता यादव

(d) न्यायमूर्ति सरोजनी सक्सेना

151. मध्य प्रदेश के किस मुख्य न्यायाधीश को पूरे कार्यकाल हेतु उपराष्ट्रपति बनने का अवसर प्राप्त हुआ?

(a) न्यायमूर्ति एम. हिदायतुल्लाह

(b) न्यायमूर्ति जी. पी. भट्ट

(c) न्यायमूर्ति यू. एल. भट्ट

(d) न्यायमूर्ति पी. के. तारे

152. निम्नलिखित में से भारत का प्रथम डिजिटल हाईकोर्ट है?

(a) मध्य प्रदेश हाईकोर्ट

(b) इलाहाबाद हाईकोर्ट

(c) मद्रास हाईकोर्ट

(d) छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

153. निम्नलिखित मुख्य न्यायाधीशों में से कौन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर के मुख्य न्यायाधीश नहीं रहे है?

(a) न्यायमूर्ति श्यामल कुमार सेन

(b) न्यायमूर्ति संजय यादव

(c) न्यायमूर्ति रविशंकर झा

(d) न्यायमूर्ति एस. के. सेठ

154. मध्य प्रदेश पर्यावरण न्यायालय के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना कहां की गई है?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) जबलपुर

(d) सागर

155. ग्राम न्यायालय अधिनियम, 2008 के प्रावधानों के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम ग्राम न्यायालय की स्थापना कहां की गई?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) ग्वालियर

(d) रीवा

156. मध्य प्रदेश ग्राम न्यायालय अधिनियम, 1997 के प्रावधानों के अनुसार मध्य प्रदेश का प्रथम ग्राम न्यायालय कहां स्थापित किया गया?

(a) जबलपुर

(b) नीमच

(c) कटनी

(d) खरगोन

157. मध्य प्रदेश में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 1993

(b) वर्ष 1999

(c) वर्ष 2001

(d) वर्ष 2003

158. मध्य प्रदेश में परिवार न्यायालयों की स्थापना की गई है-

(a) जिला मुख्यालयों में

(b) संभागीय मुख्यालयों में

(c) विकासखंड मुख्यालयों में

(d) राज्य की राजधानी में

159. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय न्यायिक प्रशिक्षण अकादमी भोपाल के स्थापना की स्वीकृति कब प्रदान की गई?

(a) 17 अगस्त, 1993

(b) 17 अगस्त, 1994

(c) 17 सितंबर, 1993

(d) 17 सितंबर, 1994

160. मध्य प्रदेश में राज्य न्यायिक अकादमी की स्थापना कहां की गई है?

(a) ग्वालियर

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) जबलपुर

161. इंदौर में पैदा हुए लंबे समय तक राज्य सभा के सदस्य रहे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी थे और फिर त्याग पत्र दे दिया उनका नाम है?

(a) माधवराव सिंधिया

(b) कल्याण कुमार

(c) प्रमोद महाजन

(d) पृथ्वीराज चौहान

162. मध्य प्रदेश के औद्योगिक न्यायालय का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

163. वर्ष 2004 के चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश राज्य की लोकसभा की 29 सीटों में से कुल कितनी सीटों पर विजय प्राप्त की थी?

(a) 21 सीट

(b) 22 सीट

(c) 25 सीट

(d) 20 सीट

164. वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में इनमें से कौन सी महिला निर्वाचित हुई थी?

(a) यमुना देवी

(b) राधा देवी

(c) संपतिया उइके

(d) कविता उड़के

165. राज्यसभा में मध्य प्रदेश को कितनी सीटे प्राप्त है?

(a) 20

(b) 15

(c) 11

(d) 09

166. मध्य प्रदेश के लिए लोकसभा में अनुसूचित जनजाति को प्राप्त आरक्षित सीटों की संख्या है?

(a) 04

(b) 05

(c) 06

(d) 07

167. मध्य प्रदेश के सोलहवीं लोकसभा में कितनी सीटें है?

(a) 48

(b) 38

(c) 35

(d) 29

168. केंद्रीय मंत्रिमंडल में सम्मिलित मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश में किस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं?

(a) शहडोल

(b) रतलाम

(c) मंडला

(d) बैतूल

169. लोकसभा की भूतपूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन मध्य प्रदेश के किस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं?

(a) बालाघाट

(b) भोपाल

(c) देवास

(d) इंदौर

170. मध्य प्रदेश के राज्यसभा सांसद एम. जे. अकबर, निम्नलिखित मंत्रालयों में से किस केंद्रीय मंत्रिपरिषद में राज्यमंत्री रहे हैं?

(a) विदेशी मामले

(b) वित्त

(c) रक्षा

(d) रेलवे

171. केंद्रीय मंत्रिमंडल में विदेश मंत्रालय की भूतपूर्व मंत्री सुषमा स्वराज, मध्य प्रदेश में किस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती थीं?

(a) मंदसौर

(b) खंडवा

(c) विदिशा

(d) सीधी

172. मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 में कितने प्रतिशत मतदान हुआ?

(a) 70.56 प्रतिशत

(b) 71.10 प्रतिशत

(c) 72.25 प्रतिशत

(d) 69.45 प्रतिशत

173. लोकसभा चुनाव, 2019 में मध्य प्रदेश में सर्वाधिक मत प्राप्त कर जीत हासिल करने वाले सांसद कौन रहे?

(a) श्री नकुल कमलनाथ

(b) श्री राव उदय प्रताप सिंह

(c) श्री प्रहलाद पटेल

(d) श्री फग्गन सिंह कुलस्ते

174. मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष को हटाने के संकल्प पारित करने के कितने दिन पूर्व सूचना देना अनिवार्य है?

(a) 7 दिन

(b) 14 दिन

(c) 1 माह

(d) 6 माह

175. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(a) सेठ गोविंद दास

(b) विद्याचरण शुक्ल

(c) मोतीलाल बोरा

(d) सेठ गोकुलदास

176. 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर (सामयिक अध्यक्ष) किसे नियुक्त किया गया?

(a) कमलनाथ

(b) डॉ. वीरेंद्र कुमार

(c) डॉ. गोविंद सिंह

(d) राव उदय प्रताप सिंह

177. 17वीं लोकसभा के नवीनतम मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश के मुरैना से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर किस विभाग के मंत्री है?

(a) सामाजिक न्याय मंत्रालय

(b) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

(c) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री

(d) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय

178. इंडियास एनवायरनमेंटल कंसर्टस नामक प्रसिद्ध पुस्तक मध्य प्रदेश के किस राजनेता द्वारा लिखी गई है?

(a) श्री शिवराज सिंह चौहान

(b) श्री कमलनाथ

(c) श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

(d) श्री नरेंद्र सिंह तोमर

179. मध्य प्रदेश विधानसभा की प्रथम महिला उपाध्यक्ष कौन थी?

(a) हीना लिखीराम कावरे

(b) नंदनी मरावी

(c) इमरती देवी

(d) मीना सिंह

180. मध्य प्रदेश पुनर्गठन के पश्चात वर्ष 1957 में संपन्न लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को कितनी सीटों पर विजय प्राप्त हुई थी?

(a) 24

(b) 26

(c) 28

(d) 22

181. वर्ष 1977 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से जनता पार्टी द्वारा समर्थित भारतीय लोक दल को कितनी सीटों पर विजय प्राप्त हुई थी?

(a) 28

(b) 32

(c) 35

(d) 39

182. वर्ष 1957 में मध्य प्रदेश पुनर्गठन के पश्चात भोपाल संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने वाली प्रथम महिला लोकसभा सदस्य कौन थी?

(a) श्रीमती अनसुइया बाई बोरकर

(b) श्रीमती सरला ग्रेवाल

(c) श्रीमती मैमूना सुल्तान

(d) श्रीमती सहोदरा बाई

183. लोकसभा चुनाव में वर्ष 1952 से वर्ष 2019 तक मध्य प्रदेश से कुल कितनी महिला लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुई है?

(a) 29

(b) 30

(c) 35

(d) 27

184. निम्नांकित में से कौन मध्य प्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर), अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर रहे हैं?

(a) रामकिशोर शुक्ला

(b) कुंजीलाल दुबे

(c) काशीप्रसाद पाण्डे

(d) तेजलाल टेंभरे

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post