मध्य प्रदेश का पुलिस एवं प्रशासन MCQ प्रश्न और उत्तर | Police and Administration of Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश का पुलिस एवं प्रशासन MCQ

"मध्य प्रदेश का पुलिस एवं प्रशासन" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB, और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के पुलिस और प्रशासन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को समाहित किया गया है, जैसे पुलिस प्रशासन की संरचना, पुलिस बल का इतिहास, प्रशिक्षण और भर्ती प्रक्रिया, अपराध नियंत्रण, राज्य के कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मुद्दे, विभिन्न पुलिस आयोग, प्रशासनिक सुधार, तथा राज्य की पुलिस प्रणाली में तकनीकी और संवैधानिक पहलू।
police-and-administration-of-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या दी गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज पुलिस और प्रशासन के मूलभूत सिद्धांतों से लेकर समकालीन मुद्दों और प्रशासनिक प्रथाओं तक की पूरी जानकारी उपलब्ध कराती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मध्य प्रदेश के पुलिस एवं प्रशासन से संबंधित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको इस विषय पर संपूर्ण समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप न केवल अपनी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे, बल्कि राज्य प्रशासन और पुलिस व्यवस्था की जटिलताओं को भी बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
1. ब्रिटिश कालीन मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम सेंट्रल प्रोविंस पुलिस का गठन कब किया गया था?

(a) वर्ष 1836

(b) वर्ष 1861

(c) वर्ष 1864

(d) वर्ष 1872

2. सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार का प्रथम पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक किसे नियुक्त किया गया था?

(a) के. एफ. रुस्तम

(b) बी.जी. घाटे

(c) बी.पी. दुबे

(d) एच. एम. जोशी

3. वर्ष 1956 में मध्य प्रदेश के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?

(a) बी.पी. दुबे

(b) के.एफ. रुस्तम

(c) एच. एम. जोशी

(d) बी. जी. घाटे

4. मध्य प्रदेश के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन थे?

(a) एस. बी. सिंह

(b) एच. एम. जोशी

(c) बी.पी. दुबे

(d) बी. के. मुखर्जी

5. मध्य प्रदेश में पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

(a) पुलिस निदेशक

(b) पुलिस महानिदेशक

(c) पुलिस अधीक्षक

(d) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक

6. मध्य प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग की प्रथम महिला IPS अधिकारी कौन थी?

(a) सरला ग्रेवाल

(b) किरण बेदी

(c) आशा गोपालन

(d) करुणा मुखर्जी

7. वर्ष 1956 में मध्य प्रदेश को पुलिस प्रशासन की दृष्टि से कितने रेंजो में विभक्त किया गया था?

(a) 5

(b) 8

(c) 11

(d) 15

8. वर्तमान मध्य प्रदेश में केंद्रीय जेलों की संख्या कितनी है?

(a) 14

(b) 18

(c) 16

(d) 11

9. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम खुली जेल कहां स्थापित की गई?

(a) कटनी

(b) झाबुआ

(c) गुना

(d) होशंगाबाद

10. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में खुली जेल की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1978

(b) वर्ष 1975

(c) वर्ष 1985

(d) वर्ष 1998

11. वर्ष 2018-19 में मध्य प्रदेश के किस जिले में मध्य प्रदेश की प्रथम हाई सिक्योरिटी अंडा सेल जेल स्थापित की गई?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) सतना

(d) सागर

12. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम पुलिस प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(a) वर्ष 1936

(b) वर्ष 1986

(c) वर्ष 1980

(d) वर्ष 1906

13. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस अकादमी की स्थापना कब की गई?

(a) 10 जुलाई, 2013

(b) 10 जून, 2013

(c) 10 जुलाई, 2014

(d) 10 जून, 2014

14. वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के किस स्थान पर केंद्रीय पुलिस अकादमी की स्थापना की गई है?

(a) ग्वालियर

(b) इंदौर

(c) भोपाल

(d) जबलपुर

15. रुस्तम जी सशस्त्र पुलिस महाविद्यालय, इंदौर की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1980

(b) वर्ष 1992

(c) वर्ष 1996

(d) वर्ष 1985

16. वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के किस जिले में राज्य महिला पुलिस अकादमी के स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है?

(a) सागर

(b) भोपाल

(c) छिंदवाड़ा

(d) सतना

17. मध्य प्रदेश पुलिस का ध्येय वाक्य (आदर्श वाक्य) क्या है?

(a) मृदु भावे धिंद्रा कुथे

(b) देश भक्ति जन सेवा

(c) सेवा सुरक्षा शांति

(d) शांति सेवा न्याय

18. मध्य प्रदेश में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत किस जिले को सम्मिलित किया गया है?

(a) छिंदवाड़ा

(b) बुरहानपुर

(c) बैतूल

(d) बालाघाट

19. मध्य प्रदेश में अपराधों के प्रभावी नियंत्रण व अन्वेषण के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन कब किया गया है?

(a) वर्ष 2002

(b) वर्ष 2007

(c) वर्ष 2011

(d) वर्ष 2009

20. मध्य प्रदेश में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो का गठन कब किया गया?

(a) 20 जून, 1969

(b) 1 मार्च, 1964

(c) 22 अगस्त, 2005

(d) 20 नवंबर, 1976

21. मध्य प्रदेश में नारकोटिक्स विंग्स का गठन किस वर्ष किया गया था?

(a) वर्ष 1998

(b) वर्ष 1985

(c) वर्ष 1996

(d) वर्ष 1990

22. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण (अजाक ) शाखा का गठन कब किया गया?

(a) वर्ष 1995

(b) वर्ष 1967

(c) वर्ष 1984

(d) वर्ष 1973

23. मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा डायल 100 सेवा का शुभारंभ कब किया गया?

(a) वर्ष 2016

(b) वर्ष 2013

(c) वर्ष 2015

(d) वर्ष 2012

24. मध्य प्रदेश में लोक अभियोजन संचनालय का गठन कब किया गया है?

(a) 8 जून, 1987

(b) 8 जून, 1984

(c) 8 जून, 1989

(d) 8 जून, 1986

25. मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(a) वर्ष 1984

(b) वर्ष 1994

(c) वर्ष 1997

(d) वर्ष 1981

26. मध्य प्रदेश में होमगार्ड का केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान किस स्थान पर स्थापित किया गया है?

(a) चंबेरी, अशोकनगर

(b) जहांगीराबाद, भोपाल

(c) मंगेली, जबलपुर

(d) पलासिया, इंदौर

27. मध्य प्रदेश में केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) किस जिले में स्थापित की गई है?

(a) सागर

(b) भोपाल

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

28. मध्य प्रदेश में क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस विभाग की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1952

(b) वर्ष 1956

(c) वर्ष 1962

(d) वर्ष 1959

29. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?

(a) एच. एस. कॉमथ

(b) मोहम्मद हिदायतुल्ला

(c) दयाशंकर नाग

(d) एम. पी. श्रीवास्तव

30. मध्य प्रदेश में प्रथम महिला मुख्य सचिव कौन नियुक्त हुई थी?

(a) सरोजिनी सक्सेना

(b) सरला ग्रेवाल

(c) सरोजिनी नायडू

(d) निर्मला बुच

31. ए टेल टोल्ड बाई एन इडियट (A Tale Told By an Idiot) नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) श्री के. एल. पसरीचा

(b) श्री आर. पी. नरोन्हा

(c) श्री एम. एस. सिंह देव

(d) श्री आर. एन. चोपड़ा

32. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव नहीं रहे है?

(a) बी. के. दुबे

(b) पी. के. नरोन्हा

(c) आर. पी. नायक

(d) आर. एस. खन्ना

33. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन कब किया गया?

(a) 4 मई, 2013

(b) 4 अप्रैल, 2014

(c) 4 मार्च, 2012

(d) 4 अक्टूबर, 2013

34. मध्य प्रदेश के किस जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की अकादमी स्थित है?

(a) शिवपुरी

(b) दतिया

(c) ग्वालियर

(d) भिंड

35. मध्य प्रदेश के किस जिले से सर्वप्रथम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की स्थापना की गई?

(a) नीमच

(b) ग्वालियर

(c) इंदौर

(d) भोपाल

36. वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश के किस जिले में भारतीय तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) द्वारा प्रदेश का सबसे बड़ा हथियार प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है?

(a) सागर

(b) इंदौर

(c) ग्वालियर

(d) दमोह

37. मध्य प्रदेश के किस जिले में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रक्षा सम्पदा महानिदेशालय की स्थापना की गई?

(a) ग्वालियर

(b) जबलपुर

(c) इंदौर

(d) भोपाल

38. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रक्षा लेखा नियंत्रक की स्थापना कब की गई?

(a) 4 अक्टूबर, 1978

(b) 4 अक्टूबर, 1975

(c) 4 अक्टूबर, 1977

(d) 4 अक्टूबर, 1976

39. मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक न्यायाधिकरण की स्थापना कब की गई थी?

(a) वर्ष 1977

(b) वर्ष 1981

(c) वर्ष 1985

(d) वर्ष 1989

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post