मध्य प्रदेश में पंचायती राज एवं नगरीय निकाय MCQ प्रश्न और उत्तर | Panchayati Raj and Urban Bodies in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में पंचायती राज एवं नगरीय निकाय MCQ

"मध्य प्रदेश में पंचायती राज एवं नगरीय निकाय" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के पंचायती राज और नगरीय निकायों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगरीय निकायों की संरचना, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, और इनकी कार्यप्रणाली, निर्वाचन प्रणाली, तथा संबंधित कानूनी और संवैधानिक प्रावधान।
panchayati-raj-and-urban-bodies-in-madhya-pradesh
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज मध्य प्रदेश में पंचायती राज और नगरीय निकायों के प्रशासनिक ढांचे से लेकर उनके विकास और सुधारों तक की पूरी जानकारी प्रदान करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
"मध्य प्रदेश में पंचायती राज एवं नगरीय निकाय" से संबंधित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको विषय पर पूर्ण समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश में पंचायती राज अधिनियम विधान सभा द्वारा कब पारित हुआ था?

(a) 29 दिसंबर, 1993

(b) 30 दिसंबर, 1993

(c) 31 दिसंबर, 1993

(d) 28 दिसंबर, 1993

2. प्रथम मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम का वर्ष क्या था?

(a) वर्ष 1956

(b) वर्ष 1959

(c) वर्ष 1962

(d) वर्ष 1965

3. 74वां भारतीय संविधान संशोधन का संबंध किससे है?

(a) पंचायती राज से

(b) ग्राम सभा के गठन से

(c) सरपंच के चुनाव से

(d) नगरीय प्रशासन की व्यवस्था से

4. बुंदेलखंड एवं बघेलखंड को मिलाकर गठित संयुक्त प्रांत विंध्य प्रदेश में विंध्य प्रदेश पंचायत ऑर्डिनेंस कब बनाया गया ?

(a) वर्ष 1948

(b) वर्ष 1949

(c) वर्ष 1950

(d) वर्ष 1952

5. 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत 1993 में पंचायती राज व्यवस्था लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन सा था?

(a) राजस्थान

(b) कर्नाटक

(c) गुजरात

(d) मध्य प्रदेश

6. मध्य प्रदेश की जिस ग्राम पंचायत की आबादी एक हजार से कम होती है वहां कितने वार्ड होते हैं?

(a) 10

(b) 15

(c) 20

(d) 25

7. पंचायत राज संस्थाओं में मध्य प्रदेश की महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के उपरांत 2009-10 निर्वाचन में कुल कितने प्रतिशत महिला जन प्रतिनिधि निर्वाचित हुई?

(a) 48 प्रतिशत

(b) 52 प्रतिशत

(c) 58 प्रतिशत

(d) 61 प्रतिशत

8. पंचम सामान्य निर्वाचन के दौरान त्रिस्तरीय पंचायतों में कुल कितने प्रतिनिधि निर्वाचित हुए?

(a) 2.57 लाख

(b) 2.97 लाख

(c) 3.97 लाख

(d) 3.84 लाख

9. मध्य प्रदेश पंचायत सचिव भर्ती एवं सेवा शर्तें नियम 2011 कब प्रभावशील किया गया?

(a) 23 मार्च, 2011

(b) 23 मार्च, 2012

(c) 1 अप्रैल, 2011

(d) 1 अप्रैल, 2012

10. मध्य प्रदेश में स्वतंत्र पंचायत राज निदेशालय संचालनालय की स्थापना क्यों की गई?

(a) पंचायत राज संस्थान प्रणाली को सशक्त बनाने हेतु

(b) पंचायत राज संस्थान को स्वतंत्र बनाने हेतु

(c) पंचायत राज संस्थान पर अधिक नियंत्रण करने हेतु

(d) पंचायत राज द्वारा कर लगाये जाने हेतु

11. मध्य प्रदेश में पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास निगम की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 1978

(b) वर्ष 1980

(c) वर्ष 1981

(d) वर्ष 1983

12. मध्य प्रदेश में पंचायत राज संस्थाओं का कौन सा सामान्य निर्वाचन संपन्न करवाये जाने के पूर्व पंचायतों का परिसीमन कराया गया?

(a) वर्ष 1994-95

(b) वर्ष 1999-2000

(c) वर्ष 2004-05

(d) वर्ष 2009-10

13. मध्य प्रदेश में वर्ष में कितनी ग्राम सभाएं आयोजित की जाती है?

(a) 04

(b) 06

(c) 09

(d) 12

14. मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम, 1993 के अंतर्गत प्रारंभ में ग्राम सभा में कितनी समितियां गठित की जातीं थीं?

(a) 01

(b) 04

(c) 06

(d) 08

15. मध्य प्रदेश में संभाग स्तर पर सर्वश्रेष्ठ जनपद पंचायत को कितनी राशि से पुरस्कृत किया जाता है?

(a) 10 लाख

(b) 5 लाख

(c) 3 लाख

(d) 1 लाख

16. पंचायत दर्पण क्या है?

(a) भ्रष्टाचारी का भांडाफोड़ करने हेतु पंचायतों को दिया गया दर्पण

(b) सभी पंचायतों को शासन द्वारा प्रदत्त बड़े आकार का दर्पण

(c) पंचायतों की योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं क्रियांवयन हेतु शासन द्वारा निर्मित वेबसाइट

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. मध्य प्रदेश में पंच परमेश्वर पोर्टल एवं पंच परमेश्वर एप्स का शुभारंभ कब किया गया?

(a) 27 नवंबर, 2017

(b) 27 दिसंबर, 2017

(c) 27 नवंबर, 2018

(d) 27 नवंबर, 2018

18. ग्राम ई-ग्राम स्वराज मोबाइल एप्स कब लांच किया गया?

(a) 24 मार्च, 2020

(b) 24 अप्रैल, 2020

(c) 24 मई, 2020

(d) 24 जून, 2020

19. मध्य प्रदेश में जिला पंचायत की संख्या कितनी है?

(a) 49

(b) 52

(c) 16

(d) 21

20. वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में कितनी ग्राम पंचायतें हैं?

(a) 23922

(b) 23006

(c) 24010

(d) 24720

21. निम्नलिखित स्थानीय निकायों को अपने पद स्थान के अनुसार बढ़ते क्रम में लगायें।

(a) नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत

(b) नगर पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका

(c) नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम

(d) नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत

22. मध्य प्रदेश का पहला नगर निगम है-

(a) जबलपुर

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) ग्वालियर

23. मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व मध्य भारत राज्य की पंचायत प्रणाली में समानता के दृष्टिकोण से मध्य भारत पंचायत अधिनियम कब लागू किया गया?

(a) 17 जून, 1947

(b) 17 जून, 1948

(c) 17 जून, 1949

(d) 17 जून, 1950

24. इंदौर नगर पालिक निगम (आई.एम.सी.) किस वर्ष में स्थापित किया गया था?

(a) वर्ष 1962

(b) वर्ष 1958

(c) वर्ष 1956

(d) वर्ष 1962

25. मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पूर्व भोपाल राज्य की प्रथम राज्य नगरीय निकाय संस्था मजलिस-ए-इंतेजामिया की स्थापना कब की गई थी?

(a) वर्ष 1905

(b) वर्ष 1907

(c) वर्ष 1909

(d) वर्ष 1918

26. मध्य प्रदेश में जिला योजना समिति के सदस्य सचिव कौन हैं?

(a) सांसद

(b) विधायक

(c) जिलाधीश

(d) जिला पंचायत अध्यक्ष

27. मध्य प्रदेश नगरपालिका निगम अधिनियम, 1956 के अनुसार राज्य के प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र में अधिकतम कितनी संख्या में वार्ड का गठन किया जा सकता है?

(a) 80

(b) 50

(c) 70

(d) 60

28. मध्य प्रदेश में जल स्त्रोतों का निर्माण और रख-रखाव (संरक्षण)......के कार्यों के तहत आता है?

(a) जिला पंचायत

(b) जनपद पंचायत

(c) ग्राम पंचायत

(d) ग्राम सभा

29. मध्य प्रदेश में गांवों की सड़क, भवन, पुल, शौचालय, कुएं आदि का निर्माण कराना किसकी जिम्मेदारी है?

(a) जिला पंचायत

(b) जनपद पंचायत

(c) जिला कलेक्टर

(d) ग्राम पंचायत

30. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(a) मध्य प्रवेश में 50 जिला पंचायतें व 313 जनपद पंचायतें हैं

(b) मध्य प्रदेश में 51 जिला पंचायतें व 313 जनपद पंचायतें हैं

(c) मध्य प्रदेश में 52 जिला पंचायतें व 313 जनपद पंचायतें हैं

(d) मध्य प्रदेश में 53 जिला पंचायतें व 313 जनपद पंचायतें हैं

31. निम्नलिखित में किस संवैधानिक संशोधनों के बाद राज्य में मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 को अधिनियम, किया गया था?

(a) 73वें

(b) 95वें

(c) 81वें

(d) 75वें

32. मध्य प्रदेश में जनपद पंचायतों की संख्या है?

(a) 331

(b) 313

(c) 333

(d) 323

33. मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1961 की धारा-105 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा स्थानीय निकायों के लिए राजस्व का मुख्य स्त्रोत है?

(a) ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क

(b) जल आपूर्ति शुल्क

(c) वस्तु एवं सेवा कर

(d) सरकारी अनुदान

34. समंवित ग्रामीण विकास कार्यक्रम को क्रियांवित करना किसका कार्य है?

(a) ग्राम पंचायत

(b) ग्राम सभा

(c) जनपद पंचायत

(d) जिला पंचायत

35. मध्य प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1956 के अनुसार नगरपालिका प्रशासन में विशेषज्ञता वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या क्या है, जिन्हें राज्य शासन, नगर निगम में मनोनीत कर सकती हैं?

(a) 5

(b) 10

(c) 6

(d) 8

36. मध्य प्रदेश कोष संहिता के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे जिले के खजाना आबकारी (ट्रेजरी अधिकारी) के रूप में नियुक्त किया जाता है?

(a) सीईओ जिला पंचायत

(b) सहायक कलेक्टर

(c) डिप्टी कलेक्टर

(d) तहसीलदार

37. मध्य प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1956 के तहत एक निगम, निम्न के द्वारा अधिसूचित करने पर एक बड़े शहरी क्षेत्र के लिए गठित किया जा सकता है?

(a) राजस्व मंत्री

(b) मुख्यमंत्री

(c) मुख्य राजस्व आयुक्त

(d) राज्यपाल

38. .......को अमल में लाते हुए मध्य प्रदेश में एक नई ग्राम स्वराज प्रणाली शुरू की गई थी?

(a) मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (संशोधन) अधिनियम, 2011

(b) मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (संशोधन) अधिनियम, 2001

(c) मध्य प्रदेश पंचायत राज (संशोधन) अधिनियम, 2016

(d) ग्राम स्वराज अधिनियम, 2001

39. आम चुनाव के पश्चात मध्य प्रदेश में नगरपालिका परिषद की पहली बैठक बुलाए जाने के लिए निर्धारित समय सीमा क्या है?

(a) 30 दिन

(b) 15 दिन

(c) 7 दिन

(d) परिणामों के घोषित होने के अगले दिन

40. मध्य प्रदेश में कुल कितनी नगरपालिकाएं हैं?

(a) 98

(b) 96

(c) 94

(d) 99

41. मध्य प्रदेश शासन द्वारा नई ग्राम स्वराज प्रणाली को कब शुरू किया गया था?

(a) वर्ष 2001

(b) वर्ष 1993

(c) वर्ष 2001

(d) वर्ष 2000

42. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत मध्य प्रदेश में जिला स्तर पर कौन लोग प्राधिकारी है?

(a) मंडल आयुक्त

(b) उप कलेक्टर

(c) कलेक्टर

(d) तहसीलदार

43. मध्य प्रदेश में नगर परिषदों के वित्तीय और कार्यकारी प्रशासन की देखभाल हेतु निम्नलिखित में से कौन आवश्यक है?

(a) मंडल आयुक्त

(b) मुख्य नगरपालिका अधिकारी

(c) कलेक्टर

(d) महापौर

44. मध्य प्रदेश राज्य की राजस्व न्यायिक प्रणाली में निम्नलिखित में से कौन सी उच्चतम और संशोधन अपीलीय अदालत है?

(a) मध्य प्रदेश राजस्व मंडल

(b) राजस्व मंत्री

(c) प्रमुख राजस्व आयुक्त

(d) मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय

45. मध्य प्रदेश नगरपालिका लेखा नियम, 1971 के तहत निम्नलिखित में से कौन सा नियम निर्धारित करता है कि एक महीने के भीतर व्यय होने की संभावना होने तक कोई अग्रिम नहीं किया जाएगा?

(a) नियम 98 (1)

(b) नियम 123

(c) नियम 43

(d) नियम 112 (2)

46. मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत के सचिव की नियुक्ति कौन करता है?

(a) जनपद पंचायत

(b) ग्राम पंचायत

(c) ग्राम सभा

(d) राज्य शासन

47. मध्य प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1956 के अनुसार, आयुक्त (कमीश्नर) एक निगम.......का होता है।

(a) अध्यक्ष

(b) संयोजक

(c) प्रधान कार्यकारी अधिकारी

(d) मुख्य नगरपालिका अधिकारी

48. मध्य प्रदेश में वर्तमान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री.........है।

(a) गोपाल भार्गव

(b) नरोत्तम मिश्र

(c) उमाशंकर गुप्ता

(d) महेंद्र सिंह सिसोदिया

49. वर्ष 1957 में मध्य प्रदेश शासन द्वारा गठित ग्रामीण स्थानीय स्वशासन समिति के अध्यक्ष थे।

(a) काशी प्रसाद पांडेय

(b) एम.पी. दुबे

(c) रविशंकर शुक्ला

(d) अशोक मेहता

50. 73वें संशोधन के बाद, मध्य प्रदेश में पहली बार.....में प्रत्यक्ष पंचायत चुनाव हुए।

(a) वर्ष 1959

(b) वर्ष 1965

(c) वर्ष 1972

(d) वर्ष 1994

51. मध्य प्रदेश में कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?

(a) 5000-10000

(b) 11000-15000

(c) 16000-20000

(d) 21000-25000

52. किस वर्ष में मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम को राज्यपाल की अनुमति प्रदान की गई?

(a) वर्ष 1994

(b) वर्ष 1991

(c) वर्ष 1993

(d) वर्ष 1990

53. मध्य प्रदेश में उपयोग होने वाली पंचायत स्तर ई-शासन के लिए एनआईसी सॉफ्टवेयर का नाम बताइए।

(a) आकृति

(b) टैली

(c) प्रगति

(d) पंचलेखा

54. मध्य प्रदेश में पंचायत स्तर पर महिलाओं की भागीदारी को संगठित करने और बढ़ावा देने के लिए..........नामक एक गैर सरकारी संगठन को प्रस्तुत किया गया है।

(a) समावेश

(b) सागर

(c) एकलव्य

(d) प्रथम

55. मध्य प्रदेश पंचायत एक्ट, 1981 को ग्राम पंचायतों में..........को आरक्षण देने के लिए वर्ष 1988 में संशोधन किया गया।

(a) शारीरिक रूप से विकलांग

(b) अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा महिलाओं

(c) किसानों

(d) अल्पसंख्यकों

56. मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत (मांस और परिरक्षण की बिक्री का नियमन) नियम .......... में प्रभाव में आया।

(a) वर्ष 1983

(b) वर्ष 1998

(c) वर्ष 2001

(d) वर्ष 2013

57. जनपद पंचायत और जिला पंचायत द्वारा नियोजित संविदा शाला शिक्षक पर लागू नियम है, विशेषकर उन मामलों में जहां उनके नियंत्रण में विद्यालय होते हैं-

(a) मध्य प्रदेश कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स रूल्स, 2005

(b) मध्य प्रदेश पंचायत टीचर्स रूल्स, 2005

(c) मध्य प्रदेश पंचायत संविदा शाला शिक्षक (नियुक्त हेतु अनुबंध एवं शर्तें) रूल्स, 2005

(d) मध्य प्रदेश जिला पंचायत शिक्षक नियम, 2005

58. यदि किसी भी स्तर पर पंचायत का अध्यक्ष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़े वर्गों से संबंधित नहीं है, तो निम्न में से किसे आवश्यक रूप से इन वर्गों से संबंधित होना चाहिए?

(a) सभी सदस्यों

(b) उपाध्यक्ष

(c) सचिव

(d) सभी स्थायी समितियों के अध्यक्ष

59. मध्य प्रदेश पंचायत अधिनियम, 1993 में परिकल्पित ग्राम सभा के गठन का उद्देश्य है?

(a) पंचायत का सचिव चुनना

(b) विकास के लिए धनराशि जुटाना

(c) सभी नागरिक व आपराधिक मुकदमों की सुनवाई करना

(d) प्रत्यक्ष राजनीतिक अधिकार आम जनता के हाथ सौंपना

60. मध्य प्रदेश पंचायत अधिनियम, 1981........के अंतर्गत आने वाले पंचायती राज प्रणाली की समीक्षा पर आधारित था।

(a) एम.पी. दुबे कमेटी

(b) काशी प्रसाद पांडेय

(c) अशोक मेहता

(d) बलवंतराय मेहता

61. ग्राम पंचायत स्तर पर कर/शुल्क लगाने के प्रस्ताव को कौन अनुमोदित करता है?

(a) जिलाधीश

(b) जिला पंचायत

(c) ग्राम सभा

(d) जनपद पंचायत

62. मध्य प्रदेश में पंचायत राज की कितने स्तरीय व्यवस्था चल रही है?

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 1

63. 73वें संविधान संशोधन के बाद जनपद पंचायत चुनाव, मध्य प्रदेश में पहली बार.........में आयोजित किये गये थे।

(a) वर्ष 1959

(b) वर्ष 1965

(c) वर्ष 1972

(d) वर्ष 1994

64. मध्य प्रदेश जल और भूमि प्रबंधन संस्थान किस विभाग के अंतर्गत आता है?

(a) गृह विभाग

(b) पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग

(c) खनिज संसाधन विभाग

(d) लोक निर्माण विभाग

65. नगर निगम बनने के लिए शहरी क्षेत्र / शहर, अपेक्षित न्यूनतम जनसंख्या कितनी है?

(a) पांच लाख

(b) एक लाख

(c) तीन लाख

(d) दस लाख

66. पंचायती राज संस्था का निर्वाचन किसके द्वारा सम्पन्न करवाया जाता है?

(a) भारत का निर्वाचन आयोग

(b) राज्य निर्वाचन आयोग

(c) जिला निर्वाचन आयोग

(d) उपर्युक्त सभी के सहयोग से

67. वर्ष 2009 में सागर नगर निगम के महापौर पद पर कौन किन्नर निर्वाचित हुई थी?

(a) शबनम मौसी

(b) कमला जॉन उर्फ कमला मौसी

(c) कमला बुआ

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

68. वर्ष 2013 में किस जिले की ग्राम सभा को उत्कृष्ट विकास कार्यों के लिए राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया?

(a) रतलाम

(b) झाबुआ

(c) धार

(d) शाजापुर

69. मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन मध्य प्रदेश स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति का गठन कब किया गया था?

(a) वर्ष 2009

(b) वर्ष 2011

(c) वर्ष 2013

(d) वर्ष 2015

70. जिले में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की न्यूनतम व अधिकतम संख्या निर्धारित की गई है?

(a) 10, 25

(b) 10, 20

(c) 10, 35

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

71. राज्य शासन द्वारा जनपद पंचायत को कितने जल क्षेत्र के तालाब / जलाशय के विकास एवं प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया?

(a) 10 हेक्टेयर से 100 हेक्टेयर औसत जल क्षेत्र

(b) 10 हेक्टेयर से 50 हेक्टेयर औसत जल क्षेत्र

(c) 15 हेक्टेयर से 75 हेक्टेयर औसत जल क्षेत्र

(d) 15 हेक्टेयर से 150 हेक्टेयर औसत जल क्षेत्र

72. मध्य प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) भोपाल का पुनर्गठन कब किया गया?

(a) वर्ष 2012

(b) वर्ष 2013

(c) वर्ष 2014

(d) वर्ष 2015

73. मध्य प्रदेश में संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना कब की गई है?

(a) वर्ष 1970

(b) वर्ष 1975

(c) वर्ष 1980

(d) वर्ष 1985

74. मध्य प्रदेश आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वसहायता समूहों द्वारा प्रदेश के कितने जिलों में समुदायिक प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की गई है ?

(a) 39

(b) 28

(c) 29

(d) 27

75. मध्य प्रदेश में ई-पंचायत के अंतर्गत सम्मिलित नहीं है?

(a) ग्राम सभा अनुमोदन

(b) प्रियासॉफ्ट

(c) प्लन प्लस

(d) एक्शन सॉफ्ट

76. मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता पूर्व स्थानीय स्वशासन हेतु मध्य प्रांत और बरार पंचायतों हेतु अधिनियम कब प्रभावशील हुआ?

(a) 28 जनवरी, 1948

(b) 28 जनवरी, 1949

(c) 15 अगस्त, 1950

(d) 15 अगस्त, 1948

77. मध्य प्रदेश पंचायत अधिनियम, 1962 में कुल कितनी धाराएं थीं?

(a) 344

(b) 244

(c) 393

(d) 493

78. मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत निर्वाचन सहयोजन नियम, 1963 में कुल कितने अध्याय थे?

(a) 10

(b) 11

(c) 12

(d) 14

79. यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे?

(a) 1 माह

(b) 3 माह

(c) 6 माह

(d) 1 वर्ष

80. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश की पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है?

(a) राज्य का राज्यपाल

(b) राज्य का विधानमंडल

(c) भारत की संसद

(d) भारत का राष्ट्रपति

81. मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1993 का संशोधन वर्ष 1994 और वर्ष 1999 के बीच कितने बार हुआ था?

(a) 11 बार

(b) 6 बार

(c) 14 बार

(d) 8 बार

82. राज्य सरकार के कर्मचारियों के पर्यवेक्षण की जिला पंचायत में प्रतिनियुक्ति की शक्तियां...........के पास है।

(a) जिलाधीश

(b) राज्य सरकार के विभाग

(c) जिला पंचायतों के सीईओ

(d) जनपद पंचायत

83. भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राजव्यवस्था की सिफारिश की थी-

(a) अशोक मेहता समिति ने

(b) बलवंत राज मेहता समिति ने

(c) जी. वी. के. राव समिति ने

(d) एल. एम. सिंघवी समिति ने

84. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद मध्य प्रदेश राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?

(a) अनुच्छेद-32

(b) अनुच्छेद-40

(c) अनुच्छेद-48

(d) अनुच्छेद-51

85. मध्य प्रदेश शासन द्वारा शुरू की गई पंच परमेश्वर योजना का उद्देश्य क्या है?

(a) ग्राम पंचायतों का शक्तिकरण

(b) सरपंचो को सहायता प्रदान करना

(c) ग्रामीण रोजगार प्रदान करना

(d) राज्य के 5 बड़े शहरों का विकास करना

86. मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत के अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसे चुना जा सकता है?

(a) को-ऑपरेटिव सोसायटी का अध्यक्ष

(b) उस क्षेत्रों के लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित किया गया व्यक्ति

(c) संसद का सदस्य

(d) विधान सभा का सदस्य

87. एक नगरपालिका में नगरीय क्षेत्र का अभिप्राय प्रादेशिक क्षेत्र जिसे निम्न में से कौन घोषित करता है?

(a) राज्यपाल

(b) नगरपालिका आयुक्त

(c) नगरपालिका परिषद

(d) मंत्रिपरिषद

88. मध्य प्रदेश में पंचायतों की स्थापना से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करने वाला अधिनियम क्या है?

(a) मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993

(b) मध्य प्रदेश पंचायत राज एक्ट, 1993

(c) मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम, 1993

(d) मध्य प्रदेश ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993

89. संविधान की अनुसूची के किस युग्म में पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के प्रकार्यों को सम्मिलित किया गया है?

(a) 8वीं एवं 9वीं

(b) 9वीं एवं 10वीं

(c) 10वीं एवं 11वीं

(d) 11वीं एवं 12वीं

90. भारत के संविधान के किस भाग में पंचायतों के लिए प्रावधान किया गया है?

(a) भाग-IX

(b) भाग-IV

(c) भाग-II

(d) भाग-IX - A

91. मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम, 1993 में किस वर्ष ग्राम सभा की वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले सम्मिलन के स्थान पर प्रत्येक 3 माह में ग्राम सभा का सम्मेलन आयोजित करने संबंधित महत्वपूर्ण संशोधन किया गया?

(a) वर्ष 1995

(b) वर्ष 1994

(c) वर्ष 1993

(d) वर्ष 1992

92. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सी तिथि नहीं है, जिसमें ग्राम सभाओं की बैठक अनिवार्य रूप से बुलाने की आवश्यकता है?

(a) 26 जनवरी

(b) 18 अप्रैल

(c) 15 अगस्त

(d) 2 अक्टूबर

93. मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम, 1994 की धारा-7 में ग्राम सभा की शक्तियां और कृत्य तथा उसका वार्षिक सम्मिलन के अंतर्गत ग्राम सभा को महत्वपूर्ण 16 कृत्यों का दायित्व कब सौंपा गया?

(a) वर्ष 1994

(b) वर्ष 1995

(c) वर्ष 1996

(d) वर्ष 1997

94. मध्य प्रदेश पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 में किस वर्ष ग्राम सभा की बैठक हेतु नियत गणपूर्ति के एक-पंचमाश भाग में अर्थ के अंतर्गत लोक सेवक समझे जाने का प्रावधान संबंधित संशोधन कब किया गया?

(a) वर्ष 2000

(b) वर्ष 2001

(c) वर्ष 1997

(d) वर्ष 2004

95. मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 में किस वर्ष संशोधन करके ग्राम सभा के प्रत्येक सम्मिलन के लिए पूर्व की व्यवस्था में संशोधन कर ग्राम सभा के सदस्यों की कुल संख्या के एक-दशमांश से अन्यून सदस्यों या ग्राम सभा के कम से कम पांच सौ सदस्यों इनमें से भी जो भी कम हो, से गणपूर्ति होगी या प्रावधान किया गया?

(a) वर्ष 2001

(b) वर्ष 2004

(c) वर्ष 2005

(d) वर्ष 2007

96. मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के अनुसार ग्राम निर्माण समिति एवं ग्राम विकास समिति का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(a) सरपंच

(b) उप सरपंच

(c) जनपद अध्यक्ष

(d) जिला अध्यक्ष

97. मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1993 का प्रथम संशोधन कब किया गया ?

(a) 27 सितंबर, 1994

(b) 23 दिसंबर, 1994

(c) 19 दिसंबर, 1995

(d) 28 दिसंबर, 1996

98. मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 में अनुसूचित क्षेत्रों के लिए विशेष उपबंध अध्याय किस वर्ष स्थापित किया गया ?

(a) वर्ष 1994

(b) वर्ष 1997

(c) वर्ष 2000

(d) वर्ष 2001

99. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत राज संस्थाओं के कितने सामान्य निर्वाचन कराए जा चुके है?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

100. मध्य प्रदेश में नगरपालिकाओं में अनुसूचित जनजातियों हेतु स्थानों के आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?

(a) 243 न (1)

(b) 243 ध (1)

(c) 243 द (1)

(d) 243 प (1)

101. मध्य प्रदेश की नगरपालिकाओं के कार्यकाल की अवधि संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?

(a) अनुच्छेद 243 (प)

(b) अनुच्छेद 243 (द)

(c) अनुच्छेद 243 (फ)

(d) अनुच्छेद 243 (ब)

102. मध्य प्रदेश में भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नगरीय निकायों को शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व प्रदान किये गये हैं?

(a) अनुच्छेद 243 (ब)

(b) अनुच्छेद 243 (य)

(c) अनुच्छेद 243 (द)

(d) अनुच्छेद 243 (₹)

103. मध्य प्रदेश में नगरपालिकाओं द्वारा कर अधिरोपित करने की शक्ति का प्रावधान भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?

(a) अनुच्छेद 243 (प)

(b) अनुच्छेद 243 (फ)

(c) अनुच्छेद 243 (ब)

(d) अनुच्छेद 243 (भ)

104. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों के निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालयों के हस्तक्षेप के वर्जन का प्रावधान किया गया है ?

(a) अनुच्छेद 243 (यघ)

(b) अनुच्छेद 243 (यक )

(c) अनुच्छेद 243 (यग)

(d) अनुच्छेद 243 (यछ)

105. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मध्य प्रदेश की पंचायतों की अवधि से संबंधित प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 243 (ड़)

(b) अनुच्छेद 243 (ञ)

(c) अनुच्छेद 243 (ण)

(d) अनुच्छेद 243 (ढ़)

106. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत पंचायतों, नगरपालिकाओं में नियमित व निरंतर चुनाव का आयोजन करता है?

(a) अनुच्छेद 243 (ट) एवं अनुच्छेद 243 ( यक)

(b) अनुच्छेद 243 (ड) एवं अनुच्छेद 243 (यक)

(c) अनुच्छेद 243 (ट) एवं अनुच्छेद 243 (यग)

(d) अनुच्छेद 243 (ड) एवं अनुच्छेद 243 (यछ)

107. मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 में कुल धाराएं एवं अध्याय हैं?

(a) 132 धाराएं एवं 15 अध्याय

(b) 126 धाराएं एवं 15 अध्याय

(c) 132 धाराएं एवं 18 अध्याय

(d) 130 धाराएं एवं 15 अध्याय

108. मध्य प्रदेश में सरपंच और उप सरपंच की अनुपस्थिति में ग्रामसभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?

(a) खंड विकास अधिकारी

(b) ग्राम पंचायत का सचिव

(c) इस प्रयोजन हेतु ग्रामसभा की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्वाचित संबंधित ग्राम पंचायत का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति

(d) इस प्रयोजन हेतु ग्रामसभा की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्वाचित संबंधित ग्राम पंचायत का पंच

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post