मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य MCQ प्रश्न और उत्तर | National Parks and Sanctuaries in MP MCQ Questions and Answers

मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य MCQ

"मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभ्यारण्य, संरक्षित क्षेत्र, जैव विविधता, पर्यावरणीय मुद्दे और संरक्षण प्रयासों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।
national-parks-and-sanctuaries-in-madhya-pradesh-mcq-questions-and-answers
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहन बनाएगी और परीक्षा की तैयारी को प्रभावी बनाएगी।
मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्यों के सभी प्रमुख पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को और अधिक सशक्त करेंगे, जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
1. मध्य प्रदेश के किस जिले में सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?

(a) मंडला

(b) होशंगाबाद

(c) टीकमगढ़

(d) शहडोल

2. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान नर्मदा नदी के किस ओर स्थित है?

(a) पश्चिम

(b) पूर्व

(c) दक्षिण

(d) उत्तर

3. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान का विस्तार कितने वर्ग किमी. क्षेत्र में पाया जाता है?

(a) 528.729 वर्ग किमी.

(b) 1339.26 वर्ग किमी.

(c) 794.04 वर्ग किमी.

(d) 849.924 वर्ग किमी.

4. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाने वाले इंडियन बाइसन को किस नाम से भी जाना जाता है?

(a) बैल

(b) महुआ

(c) स्वम्प बाइसन

(d) गौर

5. मध्य प्रदेश के एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान का नाम बताइए जिसमें बस, जीप, हाथी, डोंगी एवं नाव चलाने की अनुमति प्राप्त है?

(a) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

(b) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(c) माधव राष्ट्रीय उद्यान

(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

6. मध्य प्रदेश में सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान को किस प्रकार वनों के अद्भुत संधि स्थल के रूप में जाना जाता है?

(a) साल और सागौन

(b) साल और बांस

(c) सागौन और बांस

(d) साल और महुआ

7. मध्य प्रदेश के किस अभयारण्य में देश का प्रथम लोमड़ी संरक्षण केंद्र वर्ष 2017 में स्थापित किया गया है?

(a) राला मंडल अभयारण्य

(b) सरदारपुर अभयारण्य

(c) बोरी अभयारण्य

(d) पनपठा अभयारण्य

8. मध्य प्रदेश में पचमढ़ी अभयारण्य की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(a) वर्ष 1974

(b) वर्ष 1979

(c) वर्ष 1977

(d) वर्ष 1983

9. मध्य प्रदेश के किस अभयारण्य के अंतर्गत चौकीगढ़ का किला स्थित है?

(a) मोगली - पेंच अभयारण्य

(b) सिंधौरी अभयारण्य

(c) बोरी अभयारण्य

(d) नरसिंहगढ़ अभयारण्य

10. मध्य प्रदेश में किस अभयारण्य के अंतर्गत स्थित वन क्षेत्र को भारत के सबसे पुराने जंगल के रूप में जाना जाता है?

(a) गांधी सागर अभयारण्य

(b) केन अभयारण्य

(c) चम्बल अभयारण्य

(d) बोरी अभयारण्य

11. मध्य प्रदेश में किस अभयारण्य को पक्षियों का अभयारण्य कहा जाता है?

(a) ओरछा अभयारण्य

(b) कालीभीत अभयारण्य

(c) सैलाना अभयारण्य

(d) गौ अभयारण्य

12. मध्य प्रदेश के एकमात्र अभयारण्य का नाम बताइए जिसे प्रोजेक्ट टाइगर में सम्मिलित किया गया है?

(a) बगदरा अभयारण्य

(b) ओरछा अभयारण्य

(c) रातापानी अभयारण्य

(d) बोरी अभयारण्य

13. मध्य प्रदेश के किस अभयारण्य में जंगली भैंसों को संरक्षण प्रदान किया जाता है?

(a) गंगऊ अभयारण्य

(b) पनपठा अभयारण्य

(c) बगदरा अभयारण्य

(d) करैरा अभयारण्य

14. मध्य प्रदेश के संजय गांधी डुबरी अभयारण्य से कौन-सी नदियां प्रवाहित होती है?

(a) नर्मदा, सोन और ताप्ती

(b) गोपद, बनास और सोन

(c) चम्बल, बेतवा और देनवा

(d) बाघ और सुपर्ण

15. मध्य प्रदेश में शहडोल-उमरिया जिले में पनपठा अभयारण्य की स्थापना किस वर्ष की गई है?

(a) वर्ष 1973

(b) वर्ष 1989

(c) वर्ष 1979

(d) वर्ष 1983

16. मध्य प्रदेश के किस जिले में फैन मिनीकोर अभयारण्य स्थित है?

(a) छिंदवाड़ा

(b) सिंगरौली

(c) मंडला

(d) मुरैना

17. मध्य प्रदेश के किस जिले में देश तथा प्रदेश का प्रथम गौ अभयारण्य स्थापित किया गया है?

(a) आगरमालवा

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) बालाघाट

18. मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दुर्गावती अभयारण्य की स्थापना कब की गई है?

(a) वर्ष 1975

(b) वर्ष 1983

(c) वर्ष 1968

(d) वर्ष 1997

19. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में किस नदी पर सोन घड़ियाल अभयारण्य स्थापित किया गया है?

(a) नर्मदा नदी

(b) सोन नदी

(c) चम्बल नदी

(d) केन नदी

20. मध्य प्रदेश में केन अभयारण्य की स्थापना कब की गई है?

(a) वर्ष 1981

(b) वर्ष 1975

(c) वर्ष 1993

(d) वर्ष 1987

21. मध्य प्रदेश में शाह-ए-बुलबुल के संरक्षण के लिये स्थापित घाटीगांव अभयारण्य का क्षेत्रफल कितना है?

(a) 143.778 वर्ग किमी.

(b) 118.473 वर्ग किमी.

(c) 491.63 वर्ग किमी.

(d) 510.640 वर्ग किमी.

22. मध्य प्रदेश के किस अभयारण्य पर पायी जाने वाली 89 पक्षियों की प्रजातियों पर आधारित पुस्तकों का लेखन प्रसिद्ध वैज्ञानिक सलीम अली ने किया है?

(a) केन अभयारण्य

(b) सैलाना अभयारण्य

(c) बोरी अभयारण्य

(d) सिंधौरी अभयारण्य

23. मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित सरदारपुर अभयारण्य के अंतर्गत किस पक्षी का संरक्षण किया जाता है?

(a) खरमोर

(b) तोता

(c) मोर

(d) सफेद कबूतर

24. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित करैरा अभयारण्य से कौन-सी नदी प्रवाहित होती है?

(a) कालीसिंध

(b) देनवा व सुपर्ण

(c) महुअर व बघेदरी

(d) चम्बल व सोन

25. मध्य प्रदेश के किस अभयारण्य का विस्तार मध्य प्रदेश के अतिरिक्त राजस्थान व उत्तरप्रदेश में पाया जाता है?

(a) गांधी सागर अभयारण्य

(b) चम्बल अभयारण्य

(c) सैलाना अभयारण्य

(d) मोगली-पेंच अभयारण्य

26. खिवनी अभयारण्य से किस नदी का उद्गम होता है?

(a) नर्मदा

(b) ताप्ती

(c) सोन

(d) बाल गंगा

27. मध्य प्रदेश के किस अभयारण्य के अंतर्गत चिड़ी खो झील स्थित है?

(a) चम्बल अभयारण्य

(b) सरदारपुर अभयारण्य

(c) नरसिंहगढ़ अभयारण्य

(d) कालीभीत अभयारण्य

28. मध्य प्रदेश के अंतर्गत कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है-

(a) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान भारत का प्रथम टाइगर रिजर्व है, जिसने वर्ष 2017 में अपना शुभंकर भूरसिंग द बारहसिंगा जारी किया है।

(b) यहां कृष्ण मृग (काला हिरन) तथा ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है।

(c) यहां पर स्थित बामनी दरार को सूर्यास्त पॉइंट के रूप में जाना जाता है।

(d) यहां पर दक्षिण भारतीय आर्द्र मिश्रित सागौन वन पाये जाते है।

29. मध्य प्रदेश में किस राष्ट्रीय उद्यान से मेलघाट कॉरीडोर गुजरता है?

(a) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(b) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(d) माधव राष्ट्रीय उद्यान

30. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान वर्ष 1999 में मध्य प्रदेश के प्रथम जैव-क्षेत्रीय रिजर्व के रूप में घोषित किया गया है?

(a) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(b) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(c) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(d) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

31. मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1972

(b) वर्ष 1968

(c) वर्ष 1993

(d) वर्ष 1984

32. भारत में बाघों की संख्या के संदर्भ में सर्वाधिक बाघ घनत्व वाला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

(b) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान

(c) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

33. बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के किस मादा बाघ को नेशनल ज्योग्राफिक मैगजीन के पृष्ठ कवर पर प्रदर्शित किया गया है?

(a) सीता

(b) मोहिनी

(c) राधा

(d) रानी

34. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम सफेद बाघ कब देखा गया था?

(a) 1918-19

(b) 1914-15

(c) 1917-18

(d) 1916-17

35. मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में प्रसिद्ध सफेद बाघ चार्जर के नाम पर चार्जर पाइंट निर्मित किया गया है?

(a) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(b) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(d) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

36. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में निम्नलिखित जीवों को देखा जा सकता है?

(a) सांभर

(b) नीलगाय

(c) सफेद बाघों

(d) उपरोक्त सभी

37. मध्य प्रदेश में रीवा के महाराजाओं के खेल व शिकार आरक्षित क्षेत्र को किस राष्ट्रीय उद्यान में परिवर्तित किया गया है?

(a) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(b) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(d) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान

38. बांधवगढ़ के जंगलों से रीवा के शासक महाराजा मार्तंड सिंह ने सफेद बाघ मोहन को कब पकड़ा था?

(a) 28 मई, 1951

(b) 28 अप्रैल, 1951

(c) 28 दिसंबर, 1951

(d) 28 नवंबर, 1951

39. मध्य प्रदेश का कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है?

(a) माधव राष्ट्रीय उद्यान

(b) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(c) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान

(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

40. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के मध्य से कौन-सी नदी प्रवाहित होती हैं?

(a) हरि गंगा

(b) बाल गंगा

(c) चरण गंगा

(d) रूद्र गंगा

41. मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत बांधवगढ़ के किले में किस भगवान की मूर्ति देखी जा सकती है?

(a) भगवान श्री राम

(b) भगवान विष्णु

(c) भगवान आदिनाथ

(d) भगवान श्री कृष्ण

42. मध्य प्रदेश में किस राष्ट्रीय उद्यान को लैंडस ऑफ व्हाइट टाइगर के नाम से जाना जाता है?

(a) फासिल राष्ट्रीय उद्यान

(b) माधव राष्ट्रीय उद्यान

(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(d) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

43. मध्य प्रदेश में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1984

(b) वर्ष 1987

(c) वर्ष 1985

(d) वर्ष 1981

44. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को भौगोलिक रूप से पन्ना जिले के अंतर्गत कितने भागों में विभक्त किया गया है?

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 6

45. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान की जीवन रेखा किस नदी को कहा जाता है?

(a) श्यामरी नदी

(b) किलकिला नदी

(c) पतनेह नदी

(d) केन नदी

46. मध्य प्रदेश में स्थित पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत किस प्रकार के वनों का विस्तार नहीं पाया जाता है?

(a) उष्ण कटिबंधी शुष्क पतझड़ वन

(b) उष्ण कटिबंधी शुष्क सागौन वन

(c) उष्ण नम्र शुष्क पतझड तेंदुपत्ता वन

(d) सलई बोसवेलिया सेर्राटा व करधई (एनोजेसेस पेंडुला) वन

47. मध्य प्रदेश के पन्ना व छतरपुर जिले में स्थित पन्ना राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल कितना है?

(a) 582 वर्ग किमी.

(b) 542 वर्ग किमी.

(c) 578 वर्ग किमी.

(d) 596 वर्ग किमी.

48. मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में जंगली भैंसों को संरक्षण प्रदान किया गया है?

(a) कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान

(b) ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान

(c) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(d) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

49. वर्ष 2018 में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान की प्रमुख आकर्षण एवं विश्व की सबसे उम्रदराज हथिनी के रूप में किसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है?

(a) वत्सला

(b) विपुला

(c) ममता

(d) भारती

50. मध्य प्रदेश में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत प्रदेश का तीसरा जैव आरक्षित क्षेत्र कब घोषित किया गया है?

(a) 13 मार्च, 2011

(b) 23 अगस्त, 2011

(c) 30 मार्च, 2005

(d) 25 अगस्त, 2011

51. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान पर आधारित बांधवगढ़ इनहेरिटेंस एंड वाइल्ड मध्य प्रदेश पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) दीपक तिवारी

(b) राजेंद्र सक्सेना

(c) बिट्टू सेहगल

(d) अनीता देशमुख

52. मध्य प्रदेश में स्थित पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष प्रोजेक्ट टाइगर में सम्मिलित किया गया है?

(a) वर्ष 1994

(b) वर्ष 1996

(c) वर्ष 1995

(d) वर्ष 1993

53. भारत सरकार के आदेशों के आधार पर मध्य प्रदेश में किस राजवंश के शासकों को शिकार के लिए क्षेत्र आरक्षित किए गए हैं?

(a) रतलाम राजवंश

(b) सिंधिया राजवंश

(c) होलकर राजवंश

(d) रीवा राजवंश

54. मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को विश्व प्रसिद्ध वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर के द्वारा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया है?

(a) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(b) माधव राष्ट्रीय उद्यान

(c) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

55. मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान का उल्लेख "Biodiversity Concept and its Threat Assessment in Vindhyan Region" नामक पुस्तक में प्राप्त होता है?

(a) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(b) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(c) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान

(d) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

56. मध्य प्रदेश में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?

(a) उष्णकटिबंधीय शुष्क साल वन

(b) उष्ण कटिबंधीय नम सागौन वन

(c) उष्णकटिबंधीय मिश्रित वन

(d) विकल्प (a) और (c) दोनों

57. मध्य प्रदेश में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष हुई है?

(a) वर्ष 1987

(b) वर्ष 1983

(c) वर्ष 1988

(d) वर्ष 1990

58. मध्य प्रदेश में स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान का कुल क्षेत्रफल कितना है?

(a) 449.65 वर्ग किमी.

(b) 428.96 वर्ग किमी.

(c) 456.85 वर्ग किमी.

(d) 466.66 वर्ग किमी.

59. संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत कौन-सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?

(a) गोपद

(b) नर्मदा

(c) कोरमार

(d) बनास

60. मध्य प्रदेश में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत सफेद बाघ मोहन की जन्म स्थली कहां स्थित है?

(a) चितरंगी

(b) देवसर

(c) पनखोरा

(d) बिटखुरी

61. मध्य प्रदेश में स्थित निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन-सा मोगली भूमि और रूडयार्ड किपलिंग द्वारा लिखित प्रसिद्ध जंगल बुक का क्षेत्र माना जाता है?

(a) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(b) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(c) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(d) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

62. मध्य प्रदेश में स्थित पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत किस प्रकार के वनों का विस्तार नहीं पाया जाता है?

(a) दक्षिण भारतीय ऊष्ण कटिबंधीय आर्द्रपर्णपाती वन (साधारण आर्द्र)

(b) दक्षिणी ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती सागौन वन

(c) दक्षिणी ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती मिश्रित वन

(d) उत्तरी उष्णकटिबंधीय शुष्क कंटीले वन

63. मध्य प्रदेश में स्थित इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी उद्यान किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम है?

(a) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(b) माधव राष्ट्रीय उद्यान

(c) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

(d) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

64. मध्य प्रदेश में दक्षिण-पूर्व में स्थित पेंच राष्ट्रीय उद्यान का विस्तार मध्य प्रदेश के अतिरिक्त किस राज्य में पाया जाता है?

(a) छत्तीसगढ़

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश

65. पेंच राष्ट्रीय उद्यान में मोगली लैंड उत्सव का आयोजन कब से किया जा रहा है?

(a) वर्ष 2006

(b) वर्ष 2004

(c) वर्ष 2002

(d) वर्ष 2008

66. मध्य प्रदेश का कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान ग्वालियर के महाराजा का शाही आरक्षित शिकार स्थल था?

(a) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान

(b) माधव राष्ट्रीय उद्यान

(c) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(d) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

67. मध्य प्रदेश में माधव राष्ट्रीय उद्यान किस संभाग के क्षेत्रान्तर्गत स्थित है?

(a) भोपाल

(b) उज्जैन

(c) चंबल

(d) ग्वालियर

68. मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में सांख्या सागर नामक कृत्रिम झील स्थित है?

(a) माधव राष्ट्रीय उद्यान

(b) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(c) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

(d) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान

69. मध्य प्रदेश में माधव राष्ट्रीय उद्यान से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है?

(a) NH-44

(b) NH-3

(c) NH-25

(d) विकल्प (b) और (c) दोनों

70. फासिल (जीवाश्म) राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) शिवपुरी-गुना

(b) भोपाल-रायसेन

(c) छतरपुर-पन्ना

(d) मंडला-डिंडोरी

71. मध्य प्रदेश के किस जिले में ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?

(a) उज्जैन

(b) खंडवा

(c) बुरहानपुर

(d) धार

72. मध्य प्रदेश में जीवाश्मीय अवशेषों के लिए प्रसिद्ध है?

(a) घुघवा

(b) सोहागी पहाड़

(c) भीमबेटका

(d) मैहर

73. मध्य प्रदेश में डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) सोन व जोबट

(b) बेतवा व बाघ नदी

(c) जोबट व बाघ नदी

(d) हथिनी व जोबट नदी

74. मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान से वन जीवों को गोद लेने की प्रथा प्रारंभ की गई है?

(a) वन विहार

(b) कान्हा किसली

(c) पन्ना

(d) बांधवगढ़

75. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में किस प्रकार के वनों का विस्तार पाया जाता है?

(a) शुष्क पर्णपाती सघन वन

(b) शुष्क पर्णपाती नम वन

(c) शुष्क पर्णपाती विरल वन

(d) शुष्क पर्णपाती कंटीले वन

76. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वन विहार उद्यान की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1979

(b) वर्ष 1975

(c) वर्ष 1981

(d) वर्ष 1979

77. कूनो-पालपुर वन्य जीव अभयारण्य मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) श्योपुर

(b) रतलाम

(c) भिंड

(d) राजगढ़

78. भारत व मध्य प्रदेश की प्रथम व्हाइट टाइगर सफारी किस जिले में स्थापित की गई है?

(a) पन्ना

(b) शहडोल

(c) सतना

(d) उमरिया

79. मध्य प्रदेश के किस अभयारण्य में अफ्रीकी चीते को पुनर्वासित करने की योजना प्रस्तावित है?

(a) करैरा अभयारण्य

(b) रातापानी अभयारण्य

(c) नौरादेही अभयारण्य

(d) सिंधौरी अभयारण्य

80. मध्य प्रदेश के किस अभयारण्य को चम्बल नदी 2 भागों मे विभाजित करती है?

(a) दुर्गावती अभयारण्य

(b) गांधी सागर अभयारण्य

(c) केन अभयारण्य

(d) नरसिंहगढ़ अभयारण्य

81. मध्य प्रदेश के किस अभयारण्य को महाराष्ट्र के मेघराज अभयारण्य से जोड़कर बाघ गलियारा बनाने की योजना प्रस्तावित है?

(a) बोरी अभयारण्य

(b) खिवनी अभयारण्य

(c) पचमढ़ी अभयारण्य

(d) कालीभीत अभयारण्य

82. मध्य प्रदेश के पालपुर कूनो अभयारण्य से कौन-सी नदी प्रवाहित होती है?

(a) नर्मदा नदी

(b) कूनो नदी

(c) चम्बल नदी

(d) गोपद नदी

83. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्य के अंतर्गत कितने प्रतिशत सम्मिलित है?

(a) 8.51 प्रतिशत

(b) 3.51 प्रतिशत

(c) 6.52 प्रतिशत

(d) 4.89 प्रतिशत

84. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यानों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 12

(b) 9

(c) 8

(d) 10

85. मध्य प्रदेश में 29 जुलाई, 2019 को जारी बाघ गणना, 2018 के अनुसार कुल बाघों की संख्या कितनी है?

(a) 532

(b) 537

(c) 526

(d) 522

86. 29 जुलाई, 2019 को जारी बाघ गणना के अनुसार बाघों की आबादी के संदर्भ में मध्य प्रदेश का स्थान क्या है?

(a) द्वितीय

(b) प्रथम

(c) चतुर्थ

(d) तृतीय

87. मध्य प्रदेश में वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) द्वारा प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत कब की गई?

(a) वर्ष 1973-74

(b) वर्ष 1969-70

(c) वर्ष 1979-80

(d) वर्ष 1963-64

88. मध्य प्रदेश में प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व घोषित परियोजनाओं की कुल संख्या कितनी है?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

89. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

(a) कान्हा किसली

(b) सतपुड़ा

(c) पन्ना

(d) पेंच

90. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम किस राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना की गई थी?

(a) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(b) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(c) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

(d) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

91. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था?

(a) वर्ष 1983

(b) वर्ष 1974

(c) वर्ष 1989

(d) वर्ष 1979

92. भारत में कौन से वन्यजीव अभयारण्य/राष्ट्रीय उद्यान ने प्रथम बार आधिकारिक तौर पर भूरसिंग-द-बारहसिंगा नामक एक मैस्कॉट (शुभंकर) अपनाया है?

(a) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(b) घाटीगांव वन्यजीव अभयारण्य

(c) पानपाथा वन्यजीव अभयारण्य

(d) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

93. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान क्यों प्रसिद्ध है?

(a) हाथियों के लिये

(b) बाघों के लिये

(c) शेरों के लिये

(d) गायों के लिये

94. मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रेसीडेंट अवार्ड-2017 प्रदान किया गया है?

(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

(b) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(d) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

95. निम्नलिखित में से कौन-सी वनस्पति का एकाधिकार कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है?

(a) कच्छ वनस्पति

(b) नारियल के पेड़

(c) साल के पेड़

(d) नीम के पेड़

96. हॉलो घाटी किस राष्ट्रीय उद्यान का भाग है, जो मध्य प्रदेश में स्थित है?

(a) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(b) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(d) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

97. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत वर्ष 1963-65 में किस वन्यजीव विशेषज्ञ ने वन्यजीव संरक्षण के लिये कार्य किया?

(a) जेम्स फोर्सिथ

(b) ब्रांडेर

(c) सलीम अली

(d) जॉर्ज स्कॉलर

98. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से कौन-से उद्यान से बंजर नदी बहती है?

(a) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(b) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

(c) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

(d) माधव राष्ट्रीय उद्यान

99. सूर्यास्त प्वाइंट बमनी दादर के रूप में भी जाना जाता है, यह किस राष्ट्रीय उद्यान का एक प्रमुख आकर्षण है?

(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

(b) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(c) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान

(d) माधव राष्ट्रीय उद्यान

100. किस राष्ट्रीय उद्यान को भारतीय उप-महाद्वीप की प्राचीनतम बैगा जनजाति के निवास स्थल के रूप में जाना जाता है?

(a) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान

(b) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(c) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

(d) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

101. मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत पौराणिक श्रवण तालाब स्थित है?

(a) ओमकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान

(b) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

(c) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(d) माधव राष्ट्रीय उद्यान

102. मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पार्क इंटरप्रिटेशन एंड एजुकेशन योजना लागू की गई है?

(a) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

(b) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

(c) माधव राष्ट्रीय उद्यान

(d) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post