मध्य प्रदेश में खनिज एवं उर्जा संसाधन MCQ प्रश्न और उत्तर | Mineral and Energy Resources in Madhya Pradesh MCQ
byKartik Budholiya0
मध्य प्रदेश में खनिज एवं उर्जा संसाधन MCQ
"मध्य प्रदेश में खनिज एवं ऊर्जा संसाधन" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के खनिज संसाधनों की उपलब्धता, उनके वितरण, प्रमुख खनिज उत्पादक क्षेत्र, खनिज आधारित उद्योग, ऊर्जा उत्पादन के साधन, जलविद्युत परियोजनाएं, कोयला खनन, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, और राज्य की ऊर्जा नीति से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई प्रदान करेगी और परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगी।
मध्य प्रदेश के खनिज एवं ऊर्जा संसाधनों के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को और अधिक मजबूत बनाएंगे, जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
1. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार प्रचलित भागों पर मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का कितने प्रतिशत योगदान है?
(a) 3.94 प्रतिशत
(b) 2.70 प्रतिशत
(c) 5.38 प्रतिशत
(d) 3.79 प्रतिशत
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश भारत के आठ प्रमुख खनिज संपन्न राज्यों में से एक है तथा खनिज संसाधनों की उपलब्धता की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में चौथा स्थान है एवं खनिजों के माध्यम से राजस्व की प्राप्ति में दूसरा स्थान है। आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का योगदान वर्ष 2019-20 के प्रचलित भावों पर 2.70 प्रतिशत एवं वर्ष 2020-21 के त्वरित अनुमानों के अनुसार 3.24 प्रतिशत है तथा वर्ष 2018-19 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2017-18 के त्वरित अनुमानों में 4.47 प्रतिशत एवं वर्ष 2016-17 के प्रचलित अनुमानों में 3.91 प्रतिशत खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान रहा है।
2. मध्य प्रदेश के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार राज्य के मुख्य खनिजों का उत्पादन मूल्य कितना है?
(a) ₹20260.94 करोड़
(b) ₹2252.37 करोड़
(c) ₹2238.24 करोड़
(d) ₹1814.5 करोड़
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार राज्य में वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत मुख्य खनिजों का उत्पादन मूल्य ₹20260.94 करोड़ है। वर्ष 2016-17 में मुख्य खनिजों का उत्पादन मूल्य ₹1814.5 करोड़ था अर्थात विगत वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक उत्पादन मूल्य प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुख्य खनिजों का उत्पादन मूल्य ₹1798.30 करोड़ हुआ जो विगत वर्ष के उत्पादन मूल्य ₹2476.58 करोड़ से 27.4 प्रतिशत कम है।
3. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश में किस खनिज के उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि हुई है?
(a) हीरा
(b) चूना पत्थर
(c) लौह अयस्क
(d) मँगनीज
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार प्रदेश में वर्ष 2020-21 के अंतर्गत लौह अयस्क के उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि हुई है। वर्ष 2020-21 में लौह अयस्क का 39.73 लाख टन उत्पादन हुआ है तथा वर्ष 2019-20 की तुलना में 19.28 प्रतिशत अधिक उत्पादन हुआ है।
4. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार वर्ष 2020-21 के प्रावधिक अनुमानों के आधार पर मध्य प्रदेश में कोयले के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(a) 8.66 प्रतिशत
(b) 7.84 प्रतिशत
(c) 9.84 प्रतिशत
(d) 5.91 प्रतिशत
व्याख्या: (d) आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार वर्ष 2020-21 के प्रावधिक अनुमानों के आधार पर कोयला उत्पादन में 5.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार मध्य प्रदेश में कोयले के उत्पादन में वर्ष 2019-20 के अंतर्गत 5.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
5. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश में बॉक्साइट के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(a) 3.15 प्रतिशत
(b) 24.16 प्रतिशत
(c) 4.81 प्रतिशत
(d) 15.14 प्रतिशत
व्याख्या: (c) आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश में बॉक्साइट के उत्पादन में 4.81 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त ताम्र अयस्क के उत्पादन में 11.95 प्रतिशत की कमी एवं रॉक फॉस्फेट के उत्पादन में 2.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
6. मध्य प्रदेश से प्राप्त होने वाले कुल कितने खनिजों को गौण खनिज के रूप में घोषित किया गया है?
(a) 38
(b) 31
(c) 29
(d) 32
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में प्रमुख रूप से 8 प्रकार के खनिजों का उत्पादन किया जा रहा है किंतु मध्य प्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के प्रावधानों के अनुसार 13 फरवरी, 2015 को केंद्रीय खनन मंत्रालय द्वारा 31 खनिजों को गौण खनिज घोषित किया गया है।
7. मध्य प्रदेश राज्य खनिज विकास निगम की स्थापना कब की गई है?
(a) 19 जनवरी, 1961
(b) 16 जनवरी, 1962
(c) 18 फरवरी, 1963
(d) 19 जनवरी, 1962
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में खनिजों के उत्खनन, उत्पादन एवं संवर्द्धन के लिए 19 जनवरी, 1962 को मध्य प्रदेश राज्य खनिज विकास निगम की स्थापना की गई है। वर्तमान में राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल है।
8. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम खनिज नीति किस वर्ष घोषित की गई?
(a) वर्ष 1994
(b) वर्ष 1995
(c) वर्ष 1993
(d) वर्ष 1996
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वर्ष 1995 में भारत खनिज अधिनियम 1957 के अंतर्गत खनिज नीति घोषित की गई थी। इसके अतिरिक्त 7 सितंबर, 2010 को नवीन खनिज नीति लागू की गई। नवीन खनिज नीति-2010 का उद्देश्य नवीन खनिजों की खोज और भंडार आंकलन के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर खनिजों की खोज करने के लिए निजी क्षेत्र की सहभागिता को प्रोत्साहन करना है।
9. मध्य प्रदेश का हीरा उत्खनन व उत्पादन में कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) द्वितीय
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश का हीरा उत्खनन व उत्पादन में प्रथम स्थान है। सम्पूर्ण भारत में हीरे के 90.18 प्रतिशत भंडार मध्य प्रदेश में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश में हीरे का उत्खनन राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) द्वारा किया जाता है। वर्ष 2020-21 में 13917 लाख टन हीरा उत्पादन मध्य प्रदेश में हुआ है तथा वर्ष 2019 में देश के प्रथम हीरा संग्रहालय के स्थापना की स्वीकृति भी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत खजुराहो में प्रदान की गई है।
10. मध्य प्रदेश का प्रमुख हीरा उत्पादन वाला जिला कौन सा है?
(a) इंदौर
(b) मुरैना
(c) पन्ना
(d) सागर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हीरा उत्पादन में अग्रणी है। यहां पर किलकिला व भागेन नदी के किनारे स्थित रामखेरिया खदान और मझगांव, हिनौता व उथली खदान से हीरे की प्राप्ति होती है। इसके अतिरिक्त छतरपुर जिले में स्थित अंगौर खदान भी हीरा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।
11. मध्य प्रदेश में कोयले की प्राप्ति किस प्रकार की चट्टानों से होती है?
(a) टर्शियरी चट्टानें
(b) धारवाड़ चट्टानें
(c) कुडप्पा चट्टानें
(d) गोंडवाना चट्टाने
व्याख्या: (d) कोयला प्रमुख रूप से एक जीवाश्मीय ईंधन हैं। मध्य प्रदेश में कोयले की प्राप्ति गोंडवाना एवं विंध्यन क्रम की चट्टानों से होती हैं, इन चट्टानों का विस्तार राज्य के दक्षिण-पूर्वी एवं पूर्वी भाग में पाया जाता है।
12. मध्य प्रदेश का कोयला उत्पादन में कौन सा स्थान है?
(a) चतुर्थ
(b) पंचम
(c) तृतीय
(d) द्वितीय
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश का कोयला उत्पादन में तृतीय तथा कोयला भंडारण में पंचम स्थान है। सम्पूर्ण देश का 15.84 प्रतिशत कोयला उत्पादन एवं 8.78 प्रतिशत कोयला भंडारण मध्य प्रदेश में होता है। मध्य प्रदेश में कोयले की लगभग 70 खदानें स्थित है, जिनमें प्रमुख रूप से बिटुमिनस प्रकार का कोयला पाया जाता है। वर्ष 2020-21 में 1330.05 लाख टन कोयला उत्पादन मध्य प्रदेश में हुआ है।
13. विश्व में कोयले की दूसरी सबसे मोटी परत मध्य प्रदेश के किस जिले में पाई जाती है?
(a) उमरिया
(b) शहडोल
(c) सिंगरौली
(d) छिंदवाड़ा
व्याख्या: (c) विश्व में कोयले की दूसरी सबसे मोटी परत लगभग 136 मीटर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पाई जाती है। सिंगरौली कोयला क्षेत्र मध्य प्रदेश के पूर्वी कोयला क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है। सिंगरौली कोयला क्षेत्र मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है जो 2337 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है। सिंगरौली कोयला क्षेत्र में 9207 मिलियन टन कोयला का भंडार पाया जाता है तथा इस कोयला क्षेत्र से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ताप विद्युत संयंत्र एवं मध्य प्रदेश के विध्यांचल ताप विद्युत संयंत्र को कोयला आपूर्ति की जाती है।
14. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र किस जिले में अवस्थित है?
(a) नरसिंहपुर
(b) होशंगाबाद
(c) सीधी
(d) शहडोल
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के शहडोल में पूर्वी कोयला क्षेत्र के अंतर्गत राज्य का सबसे बड़ा सोहागपुर कोयला क्षेत्र स्थित है। सोहागपुर कोयला क्षेत्र 3,100 वर्ग किमी. क्षेत्र विस्तृत है तथा 4,064 मिलियन टन कोयले के भंडार विद्यमान है। वर्ष 1985 से सोहागपुर कोयला क्षेत्र में दक्षिण-पूर्वी कोलफील्ड लिमिटेड कंपनी कोयले का उत्खनन कर रही है।
15. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित मझगांव खदान किस खनिज के उत्पादन से संबंधित है?
(a) लोहा
(b) मैगनीज
(c) सीसा
(d) हीरा
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित मझगांव खदान हीरे के उत्पादन से संबंधित है। मझगांव खदान भारत में हीरे की सबसे बड़ी खदान है। यहां पर राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) एवं D-बियर्स कम्पनी द्वारा हीरे का उत्खनन किया जाता है। वर्ष 2011-12 में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) द्वारा सबसे बड़े हीरे के रूप में मझगांव खदान से 37.68 कैरेट के बहुमूल्य हीरे की प्राप्ति हुई थी।
16. मध्य प्रदेश का मैगनीज उत्पादन की दृष्टि से भारत में कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) द्वितीय
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश का मैगनीज उत्पादन में प्रथम स्थान तथा भंडारण में चतुर्थ स्थान है। संपूर्ण भारत का 27.08 प्रतिशत मैगनीज उत्पादन एवं 12 प्रतिशत भंडारण मध्य प्रदेश में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश में वर्ष 2017-18 के अंतर्गत 8.31 लाख टन मैगनीज का उत्पादन हुआ है।
17. मध्य प्रदेश में गौण खनिज रेत के निर्वतन हेतु मध्य प्रदेश रेत खनन नीति किस वर्ष जारी की गई?
(a) वर्ष 2016
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2018
(d) वर्ष 2017
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में गौण खनिज रेत के निर्वतन हेतु मध्य प्रदेश रेत खनन नीति वर्ष 2017 में घोषित की गई थी तथा मध्य प्रदेश रेत नियम वर्ष 2018 में बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश रेत नीति व नियम के प्रावधानों के अनुसार मध्य प्रदेश की समस्त असंचालित रेत खदानों का संचालन पंचायतों / नगरीय निकायों से करवाये जाने का निर्णय लिया गया।
18. मध्य प्रदेश में मैगनीज की प्राप्ति किस प्रकार की चट्टानों से होती है?
(a) विंध्यन चट्टानें
(b) धारवाड़ चट्टानें
(c) गोंडवाना चट्टानें
(d) कुडप्पा चट्टाने
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग में विस्तृत धारवाड़ चट्टानों के चिल्पी क्रम व सौसर क्रम से मैगनीज की प्राप्ति होती है। धारवाड़ चट्टानों का विस्तार प्रमुख रूप से बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों में पाया जाता है। तथा मध्य प्रदेश से उत्पादित मैगनीज को अमेरिका, ब्रिटेन, रूस व जर्मनी देश को निर्यात किया जाता है।
19. एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी मैगनीज खदान भरवेली मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) छिंदवाड़ा
(b) जबलपुर
(c) बालाघाट
(d) सिवनी
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी मैगनीज खदान भरवेली स्थित है। इसके अतिरिक्त यहां पर सुकाली, कोचवाही, वरवली, जानी, रमरमा लौगुर बटजारी, चिकपारा, सीतापठार, नेतरा, सलवा, उकवा, कटगरिया आदि मैगनीज उत्पादक खदानें स्थित हैं।
20. मध्य प्रदेश में कौन सा जिला अधिकतम मैगनीज का उत्पादन करता है?
(a) बालाघाट
(b) जबलपुर
(c) सतना
(d) छिंदवाड़ा
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले को मैगनीज उत्पादन में प्रथम स्थान तथा छिंदवाड़ा जिले का द्वितीय स्थान है। इसके अतिरिक्त झाबुआ जिले का तृतीय स्थान व जबलपुर जिले का चतुर्थ स्थान है। वर्ष 2017-18 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 8.31 लाख टन मैगनीज का उत्पादन होता है, जिसमें बालाघाट जिले से मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (MOIL) द्वारा लगभग 5.01 लाख टन मैगनीज उत्पादित होता है।
21. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम किस जिले से मैगनीज का उत्खनन प्रारंभ हुआ था?
(a) सिवनी
(b) बालाघाट
(c) छिंदवाड़ा
(d) जबलपुर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वर्ष 1880-90 में जबलपुर जिले के गोसलपुर व सिहोरा में सेंट्रल प्रोविंस मैगनीज ओर कंपनी लिमिटेड (CPMO) कंपनी स्थापित की गई थी, जिसके माध्यम से वर्ष 1896 से यहां पर मैगनीज उत्खनन प्रारंभ किया गया था।
22. मध्य प्रदेश में दक्षिणी कोयला क्षेत्र के अंतर्गत पेंच-कान्हन कोयला क्षेत्र का विस्तार किन जिलों में पाया जाता है?
(a) सिंगरौली - छिंदवाड़ा
(b) होशंगाबाद - छिंदवाड़ा
(c) शहडोल- छिंदवाड़ा
(d) होशंगाबाद सिंगरौली
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में दक्षिणी कोयला क्षेत्र के अंतर्गत पेंच-कान्हन कोयला क्षेत्र का विस्तार होशंगाबाद जिले में चांदमेटा से लेकर छिंदवाड़ा जिले के पेंच तक पाया जाता है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी कोयला क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल व होशंगाबाद जिले में शाहपुर तवा कोयला क्षेत्र, पाथरखेड़ा कोयला क्षेत्र तथा मोहापानी कोयला क्षेत्र स्थित है।
23. मध्य प्रदेश के किस जिले से कोरण्डम खनिज की प्राप्ति होती है?
(a) पन्ना
(b) बैतूल
(c) सीधी
(d) दतिया
व्याख्या: (c) कोरण्डम (एलुमिना AL2O3) एल्युमीनियम धातु का ऑक्साइड है, जिसकी प्राप्ति मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अंतर्गत पिपरी परकोटा से होती है।
24. मध्य प्रदेश संपूर्ण देश का कुल कितने प्रतिशत तांबा उत्पादित करता है?
(a) 40 प्रतिशत
(b) 18.75 प्रतिशत
(c) 51 प्रतिशत
(d) 53.81 प्रतिशत
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में तांबा धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होता है। तांबा उत्पादन में मध्य प्रदेश का प्रथम स्थान तथा भंडारण में तृतीय स्थान है। मध्य प्रदेश में तांबे का 51 प्रतिशत उत्पादन तथा 18.75 प्रतिशत भंडार पाया जाता है। वर्ष 2017-18 में 26.79 लाख टन तांबे का उत्पादन मध्य प्रदेश में हुआ है।
25. मध्य प्रदेश में तांबे की प्रसिद्ध मलाजखंड खदान किस जिले में अवस्थित है?
(a) सिवनी
(b) बालाघाट
(c) खरगोन
(d) नरसिंहपुर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में तांबे की प्रसिद्ध मलाजखंड खदान बालाघाट जिले में स्थित है। मलाजखंड खदान में तांबे की 170 मीटर लंबी एवं 20 मीटर चौड़ी परत पाई जाती है। सम्पूर्ण भारत का लगभग 50 प्रतिशत तांबे का उत्पादन इस खदान से होता है, इसलिए बालाघाट (मलाजखंड) को तांबा नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
26. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मलाजखंड कापर प्रोजेक्ट की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 1982
(b) वर्ष 1969
(c) वर्ष 1973
(d) वर्ष 1996
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सर्वप्रथम भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्था द्वारा वर्ष 1969 में मलाजखंड तांबा क्षेत्र की खोज की गई थी। मलाजखंड में वर्ष 1972-73 में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) को उत्खनन व उत्पादन की अनुमति प्रदान की गई थी, इसके पश्चात वर्ष 1982 में मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट की स्थापना की गई है।
27. मध्य प्रदेश में तांबा उत्पादन की दृष्टि से किस जिले का अग्रणी स्थान है?
(a) बैतूल
(b) छिंदवाड़ा
(c) बालाघाट
(d) टीकमगढ़
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले (बेहर) का तांबा उत्पादन में प्रथम स्थान है तथा बालाघाट जिले में मलाजखंड, शीतलपानी, गिधरी, तिरोड़ी, भरवेली, दुगलोई, चाकाहेटी, जत्ता, गरही डोंगरी आदि खदानों से तांबे की प्राप्ति होती है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ (गोतेत), छिंदवाड़ा (जंगलधेरी), कटनी (इमलिया) बैतूल (घिसी) सीधी (चकरिया) आदि जिलों में भी तांबे के भंडार पाए जाते हैं।
28. मध्य प्रदेश का रॉक फॉस्फेट के भंडारण में कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) चतुर्थ
(c) द्वितीय
(d) तृतीय
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश का रॉक फॉस्फेट के भंडारण में झारखंड (34%) व राजस्थान (31%) के पश्चात तृतीय स्थान है। मध्य प्रदेश में सम्पूर्ण देश के कुल रॉक फॉस्फेट भंडारण का 19 प्रतिशत भंडार उपलब्ध है तथा रॉक फॉस्फेट के उत्पादन में राजस्थान (94%) के पश्चात मध्य प्रदेश का द्वितीय स्थान है। मध्य प्रदेश में रॉक फॉस्फेट का 5.8 प्रतिशत उत्पादन होता है। वर्ष 2017-18 में 1.13 लाख टन रॉक फॉस्फेट का उत्पादन मध्य प्रदेश में हुआ है।
29. मध्य प्रदेश में रॉक फॉस्फेट का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(a) नरसिंहपुर
(b) झाबुआ
(c) भिंड
(d) सागर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में वर्ष 2021-22 के आंकड़ों के अनुसार रॉक फॉस्फेट का सर्वाधिक उत्पादन सागर (58%) जिले में होता है। इसके अतिरिक्त रॉक फॉस्फेट के उत्पादन में छतरपुर जिले का दूसरा तथा झाबुआ जिले का तीसरा स्थान है। वर्ष 2014 में खरगोन जिले में भी रॉक फॉस्फेट के नये भंडारों की प्राप्ति हुई है।
30. मध्य प्रदेश के एकमात्र किस जिले में टिन का उत्पादन होता है?
(a) बैतूल
(b) बुरहानपुर
(c) खंडवा
(d) बालाघाट
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के एकमात्र बैतूल जिले में टिन का उत्पादन होता है। टिन का सर्वाधिक उत्पादन भारत में हरियाणा व छत्तीसगढ़ राज्य में होता है। मध्य प्रदेश से पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के पश्चात टिन (TIN) के अल्प भंडार ही वर्तमान मध्य प्रदेश में पाये जाते हैं।
31. मध्य प्रदेश के किस जिले से नर्मदा नदी के किनारे सफेद संगमरमर की प्राप्ति होती है?
(a) अनूपपुर
(b) होशंगाबाद
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (c) संगमरमर उत्पादन में अग्रणी राज्य राजस्थान के पश्चात मध्य प्रदेश का द्वितीय स्थान है। जबलपुर जिले में नर्मदा नदी के किनारे स्थित भेड़ाघाट से सफेद संगमरमर, सिवनी जिले से हरे रंग के संगमरमर, ग्वालियर जिले से धब्बेदार संगमरमर की प्राप्ति होती है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के बैतूल, कटनी, सीधी, झाबुआ, हरदा तथा छिंदवाड़ा जिले में भी संगमरमर पाया जाता है। मध्य प्रदेश में कटनी जिले के अंतर्गत स्लीमनाबाद में स्टोन व मार्बल पार्क स्थापित किया गया।
32. मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक बाइराइट्स खनिज का उत्पादन होता है?
(a) छतरपुर
(b) टीकमगढ़
(c) जबलपुर
(d) भोपाल
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में बाइराइट्स अर्थात बेरियम सल्फेट (BaSO4) की सर्वाधिक प्राप्ति टीकमगढ़ जिले से होती है। इसके अतिरिक्त शिवपुरी, धार, नरसिंहपुर, जबलपुर, देवास, झाबुआ आदि जिलों में भी बाइराइट्स पाया जाता है।
33. मध्य प्रदेश के एकमात्र जिले का नाम बताइए जहां से यूरेनियम खनिज की प्राप्ति होती है?
(a) भोपाल
(b) सागर
(c) शहडोल
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के एकमात्र जिले शहडोल से रेडियोधर्मी पदार्थ यूरेनियम की प्राप्ति होती है। वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में भी यूरेनियम के भंडारों की खोज की गई है।
34. मध्य प्रदेश के किस जिले में सीसे (Lead) के भंडार पाये जाते हैं?
(a) नरसिंहपुर
(b) सतना
(c) दतिया
(d) बुरहानपुर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में सीसा (Lead) प्री-कैम्ब्रियन और विंध्यन क्रम की चट्टानों में चूना पत्थर शैल समूह के साथ पाया जाता है। सीसे के भंडारण में मध्य प्रदेश (1.98%) का तृतीय स्थान है। मध्य प्रदेश के दतिया, झाबुआ, शिवपुरी एवं जबलपुर जिले के भेड़ाघाट में सीसे का उत्पादन होता है।
35. डोलोमाइट के उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) तृतीय
(c) द्वितीय
(d) चतुर्थ
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश का डोलोमाइट के उत्पादन की दृष्टि से देश में प्रथम स्थान है। सम्पूर्ण देश का लगभग 27 प्रतिशत डोलोमाइट मध्य प्रदेश से उत्पादित होता है। मध्य प्रदेश में प्रमुख रूप से झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले में डोलोमाइट का सर्वाधिक उत्पादन होता है। इसके अतिरिक्त इंदौर, सीधी, छिंदवाड़ा, मंडला, कटनी एवं जबलपुर आदि जिलों में भी डोलोमाइट का उत्पादन होता है।
36. भारत में स्लेट उत्पादन की दृष्टि से कौन सा राज्य अग्रणी है?
(a) राजस्थान
(b) आन्ध्रप्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
व्याख्या: (c) स्लेट भारत में प्रमुख रूप से कुडप्पा क्रम के चट्टानों में पाया जाता है। स्लेट उत्पादन में मध्य प्रदेश का प्रथम स्थान है। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सर्वाधिक स्लेट का उत्पादन होता है तथा वर्ष 2021 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 608 टन स्लेट के भंडार उपलब्ध है।
37. मध्य प्रदेश का बॉक्साइट के भंडारण एवं उत्पादन में कौन सा स्थान है?
(a) 7वां
(b) 8वां
(c) 5वां
(d) 6वां
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश का बॉक्साइट के भंडारण एवं उत्पादन में 6वां स्थान है। सम्पूर्ण देश का कुल 4 प्रतिशत भंडारण तथा 3 प्रतिशत उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है। बॉक्साइट उत्पादन में मध्य प्रदेश के कटनी जिले का प्रथम तथा शहडोल जिले का द्वितीय स्थान है।
38. मध्य प्रदेश में होशंगाबाद जिले के अंतर्गत स्थित आगर गांव किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) एस्बेस्टॉस
(b) टंगस्टन
(c) कोरण्डम
(d) ग्रेफाइट
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के अंतर्गत स्थित आगर गांव टंगस्टन (Tungsten) अर्थात वोल्फ्रेम (Wolfram) उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। टंगस्टन उच्च गलनांक वाली धातु है तथा शीलाइट व वोल्फमाइट टंगस्टन के प्रमुख अयस्क हैं। टंगस्टन का उपयोग मुख्यतः विद्युत बल्बों के तंतुओं, शल्यचिकित्सा यंत्र, एक्स-रे उपकरण, थर्मायनिक वाल्व, इस्पात उद्योग आदि में किया जाता है।
39. मध्य प्रदेश का गेरू उत्पादन में कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) द्वितीय
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश का गेरू उत्पादन में प्रथम स्थान है। सम्पूर्ण भारत का लगभग 2.37 प्रतिशत गेरू उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है। मध्य प्रदेश के सतना जिले में बेहट खदान तथा जबलपुर जिले में जौली, गोगरा व झलवारा गेरू की प्रसिद्ध खदाने हैं। इसके अतिरिक्त पन्ना, छतरपुर, शहडोल, रीवा, होशंगाबाद व बैतूल में भी गेरू का उत्पादन होता है।
40. मध्य प्रदेश के किस जिले को ग्रेफाइट उत्पादन के लिए जाना जाता है?
(a) शिवपुरी
(b) सतना
(c) मुरैना
(d) बैतूल
व्याख्या: (d) ग्रेफाइट मुख्यतः कायांतरित तथा नीस चट्टानों से प्राप्त होता है। मध्य प्रदेश में ग्रेफाइट के भंडार बैतूल जिले में पाये जाते हैं। वर्ष 2016 में सीधी जिले में भी ग्रेफाइट के नवीनतम भंडारों की खोज की गई है। मध्य प्रदेश में ग्रेफाइट का उत्पादन हिंदुस्तान इलेक्ट्रो ग्रेफाइट लिमिटेड द्वारा किया जाता है, जिसकी स्थापना वर्ष 1977 में की गई है।
41. वर्ष 2018 में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) समूह द्वारा मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में प्राकृतिक गैस व तेल की खोज की गई है?
(a) नर्मदा बेसिन
(b) विंध्यन बेसिन
(c) सोन बेसिन
(d) ताप्ती बेसिन
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में 6 सितंबर, 2018 को तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) समूह द्वारा विंध्यन बेसिन में लगभग 3000 मीटर गहराई में प्राकृतिक गैस व तेल की खोज की गई है। इसके पूर्व वर्ष 2012 में दमोह जिले के अंतर्गत नोहटा व जबेरा में प्राकृतिक गैस की खोज की गई थी।
42. मध्य प्रदेश के किस जिले से सोने की प्राप्ति होती है?
(a) सीधी
(b) शहडोल
(c) पन्ना
(d) धार
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में मुख्यतः सीधी जिले के अंतर्गत मझौली क्षेत्र में सोने के भंडार पाये जाते हैं। इसके अतिरिक्त वर्ष 2017-18 में कटनी जिले में स्लीमनाबाद के समीप इमलिया गांव में एवं वर्ष 2019 में सिंगरौली जिले में 7.2 मिलियन टन सोने के भंडारों की खोज भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) द्वारा की गई है।
43. वर्ष 2018-19 में मध्य प्रदेश के किस जिले में जस्ता के नवीन भंडारों की खोज की गई है?
(a) मुरैना
(b) शिवपुरी
(c) बैतूल
(d) सिवनी
व्याख्या: (c) वर्ष 2018-19 में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा बैतूल जिले में 2.47 मिलियन टन जस्ते के नवीन भंडारों की प्राप्ति हुई है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के नवगठित निवाड़ी जिले में लौह अयस्क के नवीन भंडारों की प्राप्ति हुई है।
44. मध्य प्रदेश के किस जिले से अभ्रक खनिज की प्राप्ति होती है?
(a) सतना
(b) रीवा
(c) ग्वालियर
(d) बालाघाट
व्याख्या: (d) अभ्रक (Mica) मुख्यत: आग्नेय और कायांतरित शैल समूहों में पाया जाता है। मध्य प्रदेश में बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंदसौर, झाबुआ तथा होशंगाबाद जिले से अभ्रक की प्राप्ति होती है। बालाघाट जिले का मध्य प्रदेश में अभ्रक उत्पादन की दृष्टि से प्रथम स्थान है।
45. निम्नलिखित में से कौनसा जिला मध्य प्रदेश में चूना पत्थर का सर्वाधिक उत्पादन करता है और भारत के कुल सीमेंट उत्पादन में 10 प्रतिशत से भी अधिक योगदान प्रदान करता है?
(a) भोपाल
(b) सतना
(c) इंदौर
(d) जबलपुर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में विंध्यन क्रम की चट्टानों में उच्च कोटि के चूना पत्थर की उपस्थिति पायी जाती है। राज्य के सतना जिले के अंतर्गत सर्वाधिक चूना पत्थर मैहर, नागोद, मदनपुर, जैतवारा, मझगवां में पाया जाता है तथा सतना जिले का मध्य प्रदेश में चूना पत्थर के उत्पादन में प्रथम स्थान है। इसके अतिरिक्त कटनी, दमोह, रीवा, जबलपुर, धार, सीधी जिले से भी चूना पत्थर की प्राप्ति होती है। कटनी जिले को मध्य प्रदेश की चूना नगरी के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 470.45 लाख टन चूना पत्थर का उत्पादन हुआ है।
46. मध्य प्रदेश में हेमेटाइट लौह अयस्क के कितने प्रतिशत निक्षेप पाये जाते हैं?
(a) 2.8 प्रतिशत
(b) 3.4 प्रतिशत
(c) 1.4 प्रतिशत
(d) 2.4 प्रतिशत
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में 1.4 प्रतिशत हेमेटाइट के निक्षेप पाये जाते हैं। जिसमें लौह अयस्क के 0.99 प्रतिशत भंडारण तथा 0.90 प्रतिशत उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है। वर्ष 2020-21 के अंतर्गत 39.73 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन मध्य प्रदेश में हुआ है।
47. वूलफ्रॉम किसका खनिज अयस्क है?
(a) टंगस्टन
(b) तांबा
(c) लौह अयस्क
(d) कोरंडम
व्याख्या: (a) वुलफ्रॉम टंगस्टन का खनिज अयस्क है, मुख्यत: यह मैगनीज एवं टंगस्टन का मिश्रित रासायनिक संगठन है। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में टंगस्टन बहुतायत मात्रा में पाया जाता है। टंगस्टन अपने उच्च गलनांक (3422 डिग्री सेल्सियस) की प्रकृति के कारण बल्ब का फिलामेंट बनाने में इसका प्रयोग किया जाता है।
48. मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र बॉक्साइट तांबा और डोलोमाइट के लिए प्रसिद्ध है?
(a) बालाघाट
(b) सतना
(c) भैरवगढ़
(d) छिंदवाड़ा
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला मैगनीज भंडार के साथ-साथ तांबा, बॉक्साइट और डोलोमाइट के लिए भी प्रसिद्ध है। बालाघाट का मलाजखंड के क्षेत्र तांबे की खदानों के लिए प्रसिद्ध है हालांकि बॉक्साइट और डोलोमाइट का भंडारण सीमित है।
49. मध्य प्रदेश का बैतूल जिला किस के भंडारण के लिए प्रसिद्ध है?
(a) मैगनीज
(b) कोयला भंडार
(c) बॉक्साइट
(d) लोहा
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में कोयले के पर्याप्त भंडार हैं। देश के कुल कोयला भंडार का लगभग 35% मध्य प्रदेश में है। मध्य प्रदेश का कोयला क्षेत्र लोअर गोंडवाना कोयला क्षेत्र का एक भाग है, कोयले का प्रमुख उपयोग तापीय विद्युत उत्पादन में किया जाता है। मध्य प्रदेश के बैतूल में प्रसिद्ध कोयला भंडार है। बैतूल जिले की जमीन के नीचे दबे काला सोना यानी कोयला का अरबों टन का भंडार है।
50. मध्य प्रदेश से उत्पादित लौह अयस्क का निर्यात किन देशों को किया जाता है?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) इंग्लैंड
(d) कनाडा
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में विस्तृत धारवाड़ क्रम की चट्टानों में जबलपुर, ग्वालियर, मंडला, झाबुआ, बालाघाट आदि जिलों में लौह अयस्क के भंडार पाये जाते हैं। इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 में निवाड़ी जिले में धौरा व उरदौरा गांव के समीप 42.71 मिलियन टन लौह अयस्क भंडार की खोज की गई है। मध्य प्रदेश से उत्पादित लौह अयस्क का निर्यात जर्मनी व जापान देश को किया जाता है।
51. मध्य प्रदेश के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार राज्य में कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 17,766 मेगावाट
(b) 21401 मेगावाट
(c) 19,786 मेगावाट
(d) 16480 मेगावाट
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार राज्य की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 21,401 मेगावाट है। मध्य प्रदेश में पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों से 17,435 मेगावाट और अपारम्परिक ऊर्जा स्रोतों से 3,966 मेगावाट विद्युत उत्पादन होता है।
52. आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 के अनुसार मध्य प्रदेश में कृषि उपभोक्ताओं को कितने घंटे विद्युत प्रदाय की जा रही है?
(a) 12 घंटे
(b) 18 घंटे
(c) 10 घंटे
(d) 24 घंटे
व्याख्या: (c) आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 एवं 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश में कृषि उपभोक्ताओं को 10 घंटे तथा गैर कृषि उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत प्रदाय की जा रही है, इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्रों को भी 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
53. वर्ष 1956 में मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के समय राज्य की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी थी?
(a) 205 मेगावाट
(b) 81.5 मेगावाट
(c) 98.79 मेगावाट
(d) 105.8 मेगावाट
व्याख्या: (b) वर्ष 1956 में मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के समय कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 81.5 मेगावाट थी तथा 1 नवंबर, 2000 को मध्य प्रदेश से पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के पश्चात विद्युत उत्पादन क्षमता 2990 मेगावाट थी।
54. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार वर्ष 2020-21 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में कुल कितने यूनिट विद्युत विक्रय हुआ है?
(a) 43, 284 यूनिट
(b) 46, 892 यूनिट
(c) 48, 796 यूनिट
(d) 58, 828 यूनिट
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 के अनुसार वर्ष 2017-18 के अंतर्गत राज्य में कुल 46,000 यूनिट विद्युत विक्रय हुआ है। वर्ष 2016-17 में कुल विद्युत विक्रय 43,284 यूनिट था अर्थात विगत वर्ष की तुलना 6.28 प्रतिशत अधिक विद्युत विक्रय हुआ है तथा आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार वर्ष 2018-19 में 50,311 तथा वर्ष 2019-20 में 55,829 यूनिट एवं 2020-21 में 58,828 यूनिट विद्युत विक्रय हुआ है।
55. मध्य प्रदेश के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में कितने मेगावाट विद्युत मांग आपूर्ति का रिकार्ड दर्ज किया गया है?
(a) 15,425 मेगावाट
(b) 12,240 मेगावाट
(c) 11,423 मेगावाट
(d) 13,346 मेगावाट
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2 दिसंबर, 2021 को सर्वाधिक 15,425 मेगावाट विद्युत मांग आपूर्ति का रिकार्ड दर्ज किया गया है। वर्ष 2017-18 में अधिकतम 12,240 तथा वर्ष 2018-19 में 13,474 मेगावाट विद्युत मांग आपूर्ति मध्य प्रदेश में की गई थी।
56. मध्य प्रदेश में वर्ष 2020-21 के अंतर्गत सर्वाधिक विद्युत उपभोग किस क्षेत्र में किया गया है?
(a) व्यावसायिक क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) अन्य क्षेत्र
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में वर्ष 2020-21 के अंतर्गत सर्वाधिक विद्युत उपभोग कृषि क्षेत्र में 43.2 प्रतिशत किया गया है। इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र में 18 प्रतिशत, व्यावसायिक क्षेत्र में 6.6 प्रतिशत, घरेलू उपयोग में 28.6 प्रतिशत तथा अन्य क्षेत्र (स्ट्रीट लाइट / वाटर वर्क्स) में 3.6 प्रतिशत विद्युत उपभोग किया गया है।
57. मध्य प्रदेश में इंदिरा किसान ज्योति योजना कब लागू की गई है?
(a) 1 अप्रैल, 2019
(b) 18 अप्रैल, 2018
(c) 7 फरवरी, 2019
(d) 27 मार्च, 2019
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में 10 हॉर्सपावर तक के कृषि उपभोक्ताओं द्वारा देय विद्युत बिल की राशि को आधा करने के उद्देश्य से 7 फरवरी, 2019 को मध्य प्रदेश शासन द्वारा इंदिरा किसान ज्योति योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है, इस योजना को सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल, 2019 से लागू किया गया है।
58. मध्य प्रदेश में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना कब लागू की गई है?
(a) 1 अप्रैल, 2019
(b) 25 फरवरी, 2019
(c) 7 फरवरी, 2019
(d) 25 मार्च, 2019
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 7 फरवरी, 2019 को मध्य प्रदेश शासन द्वारा इंदिरा गृह ज्योति योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना को सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में 25 फरवरी, 2019 से लागू किया गया है। इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में 1000 वॉट तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को 100 यूनिट तक की विद्युत खपत पर अधिकतम ₹100 का बिल देय होता है।
59. 22 अक्टूबर, 2018 को मध्य प्रदेश द्वारा किस विद्युत योजना के क्रियान्वयन में 100 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है?
(a) सौभाग्य योजना
(b) उदय योजना
(c) दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना
(d) संबल योजना
व्याख्या: (a) 22 अक्टूबर, 2018 को मध्य प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के क्रियांवयन में 100 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है। सौभाग्य योजना केंद्र सरकार द्वारा 11 अक्टूबर, 2017 को लागू की गई थी, जिसमें 60 प्रतिशत अनुदान केंद्र सरकार एवं 40 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्राप्त होता है।
60. मध्य प्रदेश में स्थायी कृषि उपभोक्ताओं के लिए फ्लेट रेट योजना का शुभारंभ किस वर्ष किया गया है?
(a) वर्ष 2014
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2013
(d) वर्ष 2016
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में स्थायी कृषि उपभोक्ताओं के लिए फ्लेट रेट योजना 1 अप्रैल, 2013 को लागू की गई है। फ्लेट रेट योजना में कृषि उपभोक्ताओं को वर्ष में 2 बार (छ: माही आधार पर) समान किश्तों में ₹1400 प्रति हॉर्स पावर वार्षिक शुल्क देय होता है।
61. मध्य प्रदेश में उज्ज्वल डिस्कॉम एंश्योरेंस योजना (उदय) कब लागू की गई है?
(a) 5 नवंबर, 2015
(b) 10 अगस्त, 2016
(c) 1 अप्रैल, 2016
(d) 15 नवंबर, 2015
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में उज्ज्वल डिस्कॉम एंश्योरेंस योजना (उदय) 10 अगस्त, 2016 को लागू की गई हैं, अपितु उदय योजना का शुभारंभ केंद्र सरकार द्वारा 5 नवंबर, 2015 को किया जा चुका था। उदय योजना का मुख्य उद्देश्य विद्युत वितरण कंपनियों को संचित हानियों एवं बकाया ऋणों में हुई वृद्धि का निराकरण व वितरण कंपनियों को वित्तीय साध्यता प्रदान करना है।
62. मध्य प्रदेश में 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए कुल कितनी राशि प्राप्त हुई है?
(a) 1382.84 करोड़
(b) 1596.74 करोड़
(c) 1476.32 करोड़
(d) 1402.22 करोड़
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के अंतर्गत ₹1402.22 करोड़ की 34 योजनाएं स्वीकृति की गई थी, जिससे मध्य प्रदेश के 151 अविद्युतीकृत ग्रामों में विद्युतीकरण एवं 4.86 लाख गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले हितग्राहियों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया है।
63. मध्य प्रदेश में राज्य विद्युत मंडल की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 1946
(b) वर्ष 1956
(c) वर्ष 1950
(d) वर्ष 1962
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में राज्य विद्युत मंडल की स्थापना 9 दिसंबर, 1950 को हुई, यह देश का प्रथम विद्युत मंडल है। इसका मुख्यालय शक्तिभवन, जबलपुर में स्थित है। 26 अप्रैल, 2012 को मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल का एम. पी. पावर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड में विलय कर दिया गया है।
64. मध्य प्रदेश के किस जिले को ऊर्जा राजधानी के नाम से जाना जाता है?
(a) जबलपुर
(b) सिंगरौली
(c) इंदौर
(d) बालाघाट
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के सबसे पूर्वी भाग में अवस्थित सिंगरौली जिले को ऊर्जा राजधानी के नाम से जाना जाता है। सिंगरौली के बैढ़न में विंध्याचल ताप विद्युत केंद्र स्थापित किया गया है, जिसकी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 4760 मेगावाट है। वर्तमान में विंध्याचल ताप विद्युत केंद्र से 3260 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। जबलपुर जिले को सांस्कृतिक राजधानी, इंदौर को आर्थिक राजधानी एवं सर्वाधिक मैगनीज उत्पादन के कारण बालाघाट को मैगनीज राजधानी कहा जाता है।
65. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम विद्युत का उत्पादन कब प्रारंभ हुआ है?
(a) वर्ष 1950
(b) वर्ष 1905
(c) वर्ष 1935
(d) वर्ष 1956
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम विद्युत का उत्पादन ग्वालियर जिले के तत्कालीन राजा माधव सिंधिया के प्रयास से सांक नदी पर निर्मित तिघरा बांध से वर्ष 1905 में 240 किलोवाट की स्टीम टर्बाइन से किया गया था। तिघरा बांध का निर्माण मैसूर रियासत के इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया के विशेष तकनीकी सहयोग से किया गया था। वर्ष 1930 तक निजी कंपनियों व देशी रियासतों के नियंत्रण आधीन छोटे-छोटे 10 विद्युत गृह कार्यरत थे। 10 सितंबर, 1948 को विद्युत प्रदाय अधिनियम लागू होने के साथ ही विद्युत प्रदाय का कार्य मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को सौंप दिया गया।
66. मध्य प्रदेश में राज्य ऊर्जा विकास निगम की स्थापना किस वर्ष की गयी है?
(a) वर्ष 1962
(b) वर्ष 1982
(c) वर्ष 1958
(d) वर्ष 1984
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में ऊर्जा स्रोतो के विकास व समुचित प्रबंधन के उद्देश्य से 25 अगस्त, 1982 को मध्य प्रदेश राज्य ऊर्जा विकास निगम एवं नवीन व अक्षय ऊर्जा विभाग की स्थापना की गई। इसकी स्थापना मुख्य रूप से अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की अक्षय ऊर्जा के नीतियों एवं कार्यक्रम को लागू करने हेतु एक नोडल एजेंसी के तौर पर की गई थी।
67. मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण विद्युतीकरण निगम का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) ग्वालियर
(d) सिंगरौली
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण विद्युतीकरण निगम का मुख्यालय भोपाल में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1960 में की गई थी, जबकि जबलपुर में मध्य प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का मुख्यालय स्थित है।
68. मध्य प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग की स्थापना कब की गई थी?
(a) वर्ष 1996
(b) वर्ष 1956
(c) वर्ष 1982
(d) वर्ष 1998
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश सरकार को विद्युत शुल्क की दरों पर सलाह देने एवं विद्युत वितरण की सुव्यवस्था व प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से वर्ष 1998 में मध्य प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग की स्थापना की गई है, इसका मुख्यालय भोपाल में स्थित है।
69. मध्य प्रदेश में गैस पाइप लाइन आधारित विद्युत केंद्र की स्थापना कहां की गई है?
(a) रीवा
(b) सीधी
(c) सिंगरौली
(d) शहडोल
व्याख्या: (d) रिलायंस इंडस्ट्री द्वारा गैस पाइप लाइन आधारित विद्युत केंद्र की स्थापना मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में की गई। इसके अतिरिक्त गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा गुना जिले के विजयपुर में 380 मेगावाट उत्पादन क्षमता गैस आधारित विद्युत केंद्र की स्थापना की जा रही है।
70. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम ताप विद्युत केंद्र की स्थापना किस जिले में की गई थी?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) अलीराजपुर
(d) बुरहानपुर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में प्रथम ताप विद्युत केंद्र की स्थापना चांदनी ताप विद्युत केंद्र के नाम से वर्ष 1953 में वर्तमान बुरहानपुर जिले में स्थित नेपानगर अखबारी कागज कारखाने को विद्युत आपूर्ति करने के उद्देश्य से की गई थी। चांदनी ताप विद्युत केंद्र को कोयले की आपूर्ति नरसिंहपुर जिले में स्थित पाथरखेड़ा कोयला क्षेत्र एवं नेशनल कोल्ड फिल्ड लिमिटेड (NCFL) नागपुर द्वारा एवं जलापूर्ति नर्मदा की सहायक सुक्ता एवं अवाना नदी से की जाती हैं।
71. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र की स्थापना कब की गई थी?
(a) वर्ष 1965
(b) वर्ष 1982
(c) वर्ष 1963
(d) वर्ष 1956
व्याख्या: (a) अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र की स्थापना वर्ष 1965 में वर्तमान अनूपपुर जिले के अमरकंटक में स्थित चचाई नामक स्थान पर की गई थी। इस परियोजना हेतु कोयले की आपूर्ति सोहागपुर कोयला क्षेत्र एवं जलापूर्ति चचाई नदी से होती है। इसकी कुल उत्पादन क्षमता 210 मेगावाट है।
72. जबलपुर ताप विद्युत परियोजना हेतु जलापूर्ति किस नदी से होती है?
(a) ताप्ती
(b) बरगी
(c) सोन
(d) चंबल
व्याख्या: (b) जबलपुर ताप विद्युत केंद्र को जलापूर्ति नर्मदा की सहायक बरगी नदी में निर्मित बरगी बांध (रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना) से की जाती है। यह ताप विद्युत केंद्र मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का एकमात्र शासकीय उपक्रम है एवं इसकी उत्पादन क्षमता 15 मेगावाट है।
73. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में किस ताप विद्युत परियोजना की स्थापना की गई है?
(a) पेंच
(b) चांदनी
(c) दादा धुनी वाले
(d) संजय गांधी
व्याख्या: (a) पेंच ताप विद्युत परियोजना वर्ष 2012 से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में संचालित है। मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की यह संयुक्त परियोजना है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 1320 मेगावाट है। संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना बीरसिंहपुर (उमरिया), दादा धुनी वाले विद्युत परियोजना- खंडवा एवं चांदनी ताप विद्युत परियोजना- बुरहानपुर जिले में अवस्थित है।
74. विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना की स्थापना किस देश के वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग से की गई थी?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) पूर्व सोवियत संघ रुस
(c) इजराइल
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: (b) पूर्व सोवियत संघ रूस के वित्तीय सहयोग से वर्ष 1987 में विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना बैढ़न (सिंगरौली) में स्थापित की गई है। इस परियोजना का संचालन राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) द्वारा किया जाता है। विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना हेतु कोयले की आपूर्ति सिंगरौली कोयला क्षेत्र की निगाही खदान एवं जलापूर्ति रिहंद नदी में निर्मित रिहंद बांध से की जाती है। ध्यातव्य हो कि विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 4760 मेगावाट है।
75. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थापित गाडरवाड़ा ताप विद्युत केंद्र की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 1320 मेगावाट
(b) 2640 मेगावाट
(c) 1600 मेगावाट
(d) 3200 मेगावाट
व्याख्या: (d) वर्ष 2014 में नरसिंहपुर में स्थापित गाडरवाड़ा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 3200 मेगावाट है। इस परियोजना का संचालन राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम द्वारा किया जा रहा है।
76. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र किस जिले में प्रस्तावित है?
(a) रीवा
(b) शिवपुरी
(c) नीमच
(d) मंदसौर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुढ़ तहसील के समीप 750 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता वाला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है, जबकि राज्य में दूसरा सबसे बड़ा संयंत्र (250 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाला) मंदसौर के सुवासरा में लगाया गया है। तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र नीमच जिले के जावद तहसील में स्थित भावनपुरा गांव में 26 फरवरी, 2014 को स्थापित किया गया, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 151 मेगावाट है।
77. 17 अप्रैल, 2015 को किस तेल कंपनी द्वारा 54 मेगावाट पवन ऊर्जा का प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश व गुजरात की संयुक्त परियोजना के रूप में प्रारंभ किया गया है?
(a) ओ.एन.सी.
(b) सेल
(c) रिलायंस
(d) ऑल इंडिया लिमिटेड
व्याख्या: (d) 17 अप्रैल, 2015 को ऑल इंडिया लिमिटेड द्वारा 54 मेगावाट पवन ऊर्जा का संयंत्र मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में चंदगढ़ के समीप ₹312.45 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया है, यह मध्य प्रदेश व गुजरात की संयुक्त पवन ऊर्जा परियोजना है।
78. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम पवन चक्कियों की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 1993
(b) वर्ष 1995
(c) वर्ष 1997
(d) वर्ष 1999
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वर्ष 1995 में देवास जिले के जामगोदरानी पहाड़ी में 15 मेगावाट की कुल 64 पवन चक्कियां स्थापित की गई थीं। इसके अतिरिक्त 21 जुलाई, 2016 को देवास जिले में 58.8 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए सुजलान समूह को अनुबंधित किया गया है।
79. सौर ऊर्जा उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) चतुर्थ
(d) तृतीय
व्याख्या: (b) ऊष्ण कटिबंधीय जलवायु प्रदेश में स्थित होने के कारण मध्य प्रदेश में सौर ऊर्जा की असीम संभावनाएं हैं। वर्ष 2021-22 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश का देश में सौर ऊर्जा उत्पादन में द्वितीय स्थान है तथा राज्य की कुल सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 5042 मेगावाट है। जिसमें से 2438 मेगावाट सौर विद्युत उत्पादन मध्य प्रदेश में हो रहा है। सूर्य की कुल ऊर्जा क्षमता 75000×1018 किलोवाट का मात्र 1% ही पृथ्वी के समस्त ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने में समर्थ है। सौर ऊर्जा के माध्यम से घरेलू कार्यों, लकड़ियों का प्रसंस्करण और यांत्रिक और विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने जैसे कार्य किए जा सकते हैं। भारत विश्व का ऐसा देश है जिसने बड़े पैमाने पर नियमित रूप से सोलर कुकर का निर्माण व विपणन शुरू किया है।
80. मध्य प्रदेश के किस जिले में टोंस जल विद्युत केंद्र स्थित है?
(a) रीवा
(b) सतना
(c) शहडोल
(d) बड़वानी
व्याख्या: (a) वर्ष 1990 में मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सिरमौर तहसील के समीप टोंस नदी पर टोंस जल विद्युत केंद्र स्थापित किया गया है, जिसकी कुल जल विद्युत उत्पादन क्षमता 315 मेगावाट है। ध्यातव्य हो कि टोंस नदी सतना जिले में स्थित कैमूर श्रेणी से उद्गमित होकर उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के निकट सिरसा नामक स्थान पर गंगा नदी में मिल जाती है।
81. बाण सागर जल विद्युत परियोजना से किन राज्यों में विद्युत आपूर्ति की जाती है?
(a) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र
(b) राजस्थान, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश, बिहार एवं उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात, बिहार एवं उत्तर प्रदेश
व्याख्या: (c) बाण सागर बांध मध्य प्रदेश में सोन नदी पर शहडोल के देवलोंद नामक स्थान पर निर्मित किया गया है। 435 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन क्षमता वाली इस महत्वाकांक्षी बाण सागर परियोजना की आधारशिला 14 मई, 1978 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा रखी गई तथा इसका उद्घाटन वर्ष 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किया गया था।
82. मध्य प्रदेश का प्रथम परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस जिले में निर्माणाधीन है?
(a) डिंडोरी
(b) इंदौर
(c) मंडला
(d) शिवपुरी
व्याख्या: (c) मंडला जिले के चुटका गांव में मध्य प्रदेश का प्रथम परमाणु ऊर्जा संयंत्र निर्माणाधीन है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 1400 मेगावाट है। इस परियोजना का स्वामित्व न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) को प्रदान किया गया है, जबकि मध्य प्रदेश का द्वितीय परमाणु ऊर्जा संयंत्र शिवपुरी जिले के भीमपुर गांव में निर्माणाधीन है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 2800 मेगावाट है।
83. बैतूल जिले के सारणी में स्थित सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना का संबंध किन राज्यों से है?
(a) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
व्याख्या: (b) वर्ष 1967 में संयुक्त राज्य अमेरिका के सहयोग से सारणी (बैतूल) में सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना की स्थापना की गई थी, यह मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। इस परियोजना हेतु कोयले की आपूर्ति नरसिंहपुर जिले के पाथरखेड़ा कोयला क्षेत्र एवं जलापूर्ति तवा नदी से की जाती है।
84. मध्य प्रदेश में कृषकों को स्थाई सिंचाई पंप कनेक्शन प्रदान करने के लिए स्वयं का ट्रांसफार्मर लगाने की योजना कब लागू की गई है?
(a) 14 मई, 2012
(b) 4 मई, 2011
(c) 5 सितंबर, 2012
(d) 4 जुलाई, 2013
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में स्थानीय कृषकों को शीघ्र स्थाई सिंचाई पंप कनेक्शन प्रदान करने के उद्देश्य से 4 मई, 2011 को स्वयं का ट्रांसफार्मर लगवाने की योजना लागू की गई है, इस योजना के अंतर्गत अक्टूबर 2018 तक 60.42 हजार ट्रांसफार्मर मध्य प्रदेश में लगाए गए हैं।
85. मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना हेतु जलापूर्ति किस नदी से की जाती है?
(a) नर्मदा
(b) तवा
(c) जोहिला
(d) बेनगंगा
व्याख्या: (c) वर्ष 1993 में मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के अंतर्गत बिरसिंहपुर (पाली) में संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना की स्थापना की गई, संयंत्र के लिए पानी, समीप के जोहिला बांध जो जोहिला नदी पर निर्मित तथा 1810 हेक्टेयर में फैला हुआ है एवं कोयले की साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खानों से रेल द्वारा आपूर्ति की जाती है। संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट की 1,340.00 मेगावाट की स्थापित क्षमता है जो कुल 5 इकाइयों में विभाजित है।
86. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में श्री सिंगाजी ताप विद्युत केंद्र की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) वर्ष 2012
(b) वर्ष 2014
(c) वर्ष 2016
(d) वर्ष 2018
व्याख्या: (b) खंडवा जिले के डोगलिया नामक स्थान पर वर्ष 2014 में श्री सिंगाजी ताप विद्युत केंद्र की स्थापना की गई, जिसकी प्रारंभिक उत्पादन क्षमता 1200 मेगावाट थी 3 मार्च, 2019 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथजी द्वारा 1320 मेगावाट की 2 यूनिटों का उद्घाटन किया गया। वर्तमान में श्री सिंगाजी ताप विद्युत केंद्र की कुल उत्पादन क्षमता 2520 मेगावाट है। परियोजना हेतु कोयले की आपूर्ति सतपुड़ा कोयला क्षेत्र तथा जल की आपूर्ति नर्मदा व सुक्ता नदी से की जाती है।
87. मध्य प्रदेश के किस जिले में सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (SUMPP) की स्थापना की जा रही है?
(a) सीधी
(b) बुरहानपुर
(c) सिंगरौली
(d) खंडवा
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सासन गांव के समीप रिलायंस समूह द्वारा सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट (SUMPP) की स्थापना की जा रही है, जिसकी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 4000 मेगावाट है। सासन ताप विद्युत परियोजना हेतु कोयले की आपूर्ति मोहर एवं छत्रसाल कोयला खदानों से की जाएगी।
88. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थापित निग्री थर्मल पावर प्रोजेक्ट का संबंध है-
(a) Jaypee
(b) BHEL
(c) NTPC
(d) CIL
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में निग्री थर्मल पावर प्रोजेक्ट की स्थापना वर्ष 2013 के अंतर्गत सिंगरौली जिले के देवसर नामक स्थान पर JAYPEE समूह द्वारा की गई है। निग्री थर्मल पावर प्लांट की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 1320 मेगावाट है।
89. गाडरवाड़ा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट हेतु जलापूर्ति किस नदी से की जाती है?
(a) बीना
(b) सुक्ता
(c) सोन
(d) शक्कर
व्याख्या: (d) वर्ष 2014 में 3200 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमतायुक्त गाडरवाड़ा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट नरसिंहपुर में की गई है, इस परियोजना के लिये जलापूर्ति नर्मदा की सहायक शक्कर नदी द्वारा की जाती है।
90. मध्य प्रदेश की प्रथम जलविद्युत परियोजना के रूप में चंबल नदी पर कौन सा बांध निर्मित किया गया था?
(a) जवाहर सागर
(b) गांधी सागर
(c) राणा सागर
(d) बाण सागर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश की प्रथम जलविद्युत परियोजना वर्ष 1960 में मंदसौर जिले में भानपुर तहसील के अंतर्गत चंबल नदी पर गांधी सागर बांध में स्थापित की गई थी। गांधी सागर परियोजना मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की संयुक्त परियोजना है, जिसकी उत्पादन क्षमता 115 मेगावाट है।
91. राणा प्रताप सागर परियोजना से कौन से राज्य लाभांवित होते हैं?
(a) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान एवं मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश
व्याख्या: (c) राणा प्रताप सागर परियोजना मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की संयुक्त परियोजना है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 172 मेगावाट है। इस परियोजना की स्थापना वर्ष 1964 में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (रावतभाटा) में की गई थी।
92. ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) शहडोल
(b) छिंदवाड़ा
(c) खंडवा
(d) खरगौन
व्याख्या: (c) ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना की स्थापना खंडवा जिले के मंधाता नामक स्थान पर की गई है, जिसकी कुल जल विद्युत उत्पादन क्षमता 520 मेगावाट है। ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना नर्मदा घाटी विकास परियोजना के अंतर्गत स्थापित की गई है।
93. मध्य प्रदेश में नर्मदा जल विद्युत विकास निगम की स्थापना किस वर्ष की गई है?
(a) वर्ष 1995
(b) वर्ष 2000
(c) वर्ष 2005
(d) वर्ष 2010
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में नर्मदा जल विद्युत विकास निगम (NHDC) की स्थापना 1 अगस्त, 2000 को की गई है, जिसका उद्देश्य नर्मदा नदी पर जलविद्युत उत्पादन करने वाली प्रभावी योजनाओं को क्रियांवित करना है। नर्मदा जल विद्युत विकास निगम द्वारा संचालित अन्य जल विद्युत परियोजनाएं मध्य प्रदेश के सिंगासुर, राघवपुर, गोपालपुर, हंडिया आदि स्थानों में प्रस्तावित है।
94. मध्य प्रदेश के किस जिले में चिंकी परियोजना स्थित है?
(a) नरसिंहपुर
(b) जबलपुर
(c) होशंगाबाद
(d) शहडोल
व्याख्या: (a) नर्मदा नदी की सहायक चिंकी नदी में नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत नर्मदा जल विद्युत विकास निगम की वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त 25 मेगावाट जलविद्युत उत्पादन क्षमता वाली चिंकी परियोजना प्रस्तावित है।
95. भारत का प्रथम सौर ऊर्जा संयंत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के अंतर्गत कस्तूरबाग्राम में देश का प्रथम सौर ऊर्जा संयंत्र प्रस्तावित किया गया है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 80 किलोवाट है। मध्य प्रदेश भी प्रथम सोलर सिटी के रूप में सांची (रामसेन) को वर्ष 2022-23 में विकसित किया जा रहा है।
96. मध्य प्रदेश में वर्तमान सौर ऊर्जा नीति कब घोषित की गई?
(a) 10 जुलाई, 2012
(b) 10 अगस्त, 2012
(c) 10 जुलाई, 2013
(d) 10 अगस्त, 2013
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में वर्तमान सौर ऊर्जा नीति 10 जुलाई, 2012 को घोषित की गई, जिसका उद्देश्य राज्य में सौर ऊर्जा आधारित परियोजना हेतु निजी क्षेत्र को सहभागिता एवं प्रोत्साहन प्रदान करना है।
97. मध्य प्रदेश में गैस आधारित प्रथम विद्युत गृह की स्थापना कब की गई थी?
(a) वर्ष 1988
(b) वर्ष 1990
(c) वर्ष 1992
(d) वर्ष 1994
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में गैस आधारित प्रथम विद्युत गृह की स्थापना वर्ष 1992 में भांडेर (ग्वालियर) में की गई है, किंतु इस परियोजना का प्रभावी क्रियांवयन कार्य वर्ष 1994 में एस्सार कंपनी द्वारा प्रारंभ हुआ था। इस परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 342 मेगावाट है, जिसके लिए गैस आपूर्ति हजारी - विजयपुर - जगदीशपुर गैस पाइप लाइन से की जाती है।
98. मध्य प्रदेश के किस जिले में गैस आधारित विजयपुर विद्युत संयंत्र निर्माणाधीन है?
(a) रतलाम
(b) सागर
(c) गुना
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (c) गेल इंडिया लिमिटेड के द्वारा वर्ष 1998 में मध्य प्रदेश के गुना जिले में गैस आधारित विद्युत केंद्र की स्थापना की गई है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 380 मेगावाट है।
99. वर्ष 2021-22 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की कुल पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a) 3200 मेगावाट
(b) 2626.78 मेगावाट
(c) 2444 मेगावाट
(d) 1832 मेगावाट
व्याख्या: (c) वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की कुल उत्पादन क्षमता 2444 मेगावाट है, पवन ऊर्जा उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में सातवां स्थान है। पवन ऊर्जा के लिए वायु की आदर्श गति 8 मीटर प्रति सेकंड से 23 मीटर प्रति सेकंड होना चाहिए। भारत में वायु की गति का राष्ट्रीय औसत 9.4 मीटर है इसलिए देश में पवन ऊर्जा के उत्पादन की उपयुक्त स्थितियां विद्यमान है।
100. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) इंदौर
(b) देवास
(c) मंदसौर
(d) रतलाम
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र मामटखेड़ा रतलाम में स्थापित किया गया है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 100 मेगावाट है। मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र रतलाम के बैरछा में स्थापित किया गया है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 99.5 मेगावाट है। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पवन ऊर्जा संयंत्र भी रतलाम जिले में अवस्थित हैं।
101. मध्य प्रदेश के किस जिले में वेलस्पन सौर परियोजना की स्थापना की गई है?
(a) ग्वालियर
(b) नीमच
(c) जबलपुर
(d) सागर
व्याख्या: (b) वेलस्पन सौर परियोजना मध्य प्रदेश के नीमच के भगवानपुर में 305 हेक्टेयर भूमि पर ₹1100 करोड़ की लागत 26 फरवरी, 2014 को स्थापित की गई है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 130 मेगावाट है। वेलस्पन ऊर्जा लिमिटेड (वेल) भारत में सोलर फोटोवोल्टेइक परियोजनाओं की सबसे बड़ी विकासकर्ता है जिसकी स्थापना वर्ष 1995 में बी. के. गोयंका द्वारा की गई थी। वेलस्पन ग्रुप की ऊर्जा शाखा के रूप में यह स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादक है, जिसकी देशभर में ग्रिड कनेक्टेड 750 मेगावाट सौर ऊर्जा और 1 गीगावाट पवन ऊर्जा संयंत्र निर्मित करने की योजना है।
102. मध्य प्रदेश के किस जिले में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा 600 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र स्थापित किया गया है?
(a) बालाघाट
(b) जबलपुर
(c) सतना
(d) सिवनी
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा 600 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र स्थापित किया गया है, जिसे झाबुआ ताप विद्युत परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की स्थापना वर्ष 1964 में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रयासों से हुई इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग व विनिर्माण क्षेत्र की यह सबसे बड़ी कंपनी है जिसे महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त है। भेल, भारत में ऊर्जा संबंधी मूलभूत संरचना क्षेत्र में विशालतम इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण उद्यम है।
103. रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर की स्थापना किसकी वित्तीय सहायता से की गई?
(a) एसबीआई
(b) विश्व बैंक
(c) आईएमएफ
(d) एआईआईबी
व्याख्या: (b) रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट मध्य प्रदेश के रीवा जिले की गुढ़ तहसील में स्थापित किया गया है। इसकी कुल उत्पादन क्षमता 750 मेगावाट है, जिसे 250 मेगावाट की तीन इकाईयों में विभाजित किया गया है। मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (MPUVNL) एवं भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) संयुक्त रूप से इस परियोजना की कार्यांवयन एजेंसी है। वर्ष 2017-18 में इस परियोजना से उत्पादित 24 प्रतिशत विद्युत दिल्ली मेट्रो रेल निगम को विक्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
104. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अवस्थित अटल सागर बांध से कितने मेगावाट जलविद्युत उत्पादन प्रस्तावित है?
(a) 60 मेगावाट
(b) 30 मेगावाट
(c) 45 मेगावाट
(d) 55 मेगावाट
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में नरवर तहसील के समीप सिंध नदी पर अटल सागर बांध निर्मित किया गया है, इस बांध को मड़ीखेड़ा बांध के नाम से भी जाना जाता है। मड़ीखेड़ा बांध के माध्यम से 60 मेगावाट जलविद्युत उत्पादन प्रस्तावित है।
105. मध्य प्रदेश के किस जिले में कोल बेड मीथेन पाया गया है?
(a) सागर
(b) जबलपुर
(c) शहडोल
(d) इंदौर
व्याख्या: (c) कोल बैड मिथेन कोयला भंडारों के साथ संयुक्त रूप में होता है और कोयला खनन के दौरान निकलता है। कोल बैड मिथेन (सी.बी.एम) के भंडारों की खोज के लिए पूर्व में स्वीकृत पेट्रोलियम एक्सप्लोरेन लाइसेंस के अंतर्गत किए गए कार्यों के फलस्वरूप मेसर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल जिलों में कोल बेड मीथेन गैस के 36.8 खरब घन फिट गैस के भंडार प्रमाणित किए गए हैं।
106. मध्य प्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डा है-
(a) देवी अहिल्या बाई हवाई अड्डा
(b) राजा भोज हवाई अड्डा
(c) रानी दुर्गावती हवाई अड्डा
(d) महाराजा छत्रसाल हवाई अड्डा
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश का सर्वप्रथम सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डा इंदौर में अवस्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डा है। ज्ञात हो कि भारत का प्रथम सौर ऊर्जा पार्क मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित है एवं भारत का प्रथम सौर ऊर्जा से संचालित टेलीफोन एक्सचेंज भी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थापित किया गया है।
हवाई अड्डा
जिला
रानी दुर्गावती हवाई अड्डा (पूर्व नाम डुमना)
जबलपुर
महाराजा छत्रसाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
खजुराहो
राजा भोज हवाई अड्डा
भोपाल
107. मध्य प्रदेश का कौन-सा कोयला क्षेत्र सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है?
(a) कोरार क्षेत्र
(b) उमरिया क्षेत्र
(c) सोहागपुर क्षेत्र
(d) पेंचघाटी क्षेत्र
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के कोयला क्षेत्र को मुख्यत: दो भागों- मध्य भारत कोयला क्षेत्र तथा सतपुड़ा कोयला क्षेत्र में बांटा गया है, इसमें उमरिया कोयला क्षेत्र मध्य भारत कोयला क्षेत्र में आता है जो मात्र 15 कि.मी. क्षेत्रफल के साथ प्रदेश का सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाला सोहागपुर कोयला क्षेत्र मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है जिसका क्षेत्रफल 4142 वर्ग कि.मी. है, जबकि सिंगरौली कोयला क्षेत्र 2500 वर्ग कि.मी. क्षेत्रफल के साथ दूसरे स्थान पर आता है।
108. मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम कंपनी को निगमित किया गया था?
(a) कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 15 अगस्त 1982 को
(b) कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 25 अगस्त 1982 को
(c) कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 15 अगस्त 1992 को
(d) कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 25 अगस्त 1992 को
व्याख्या: (b) कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 25 अगस्त 1982 को निगमित किया गया था। यह अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं नीतियों को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्यरत है।
109. विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर बांध पर बनाया जाएगा। इस सोलर प्रोजेक्ट के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) ओंकारेश्वर बांध मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थित है।
(b) 600 मेगावॉट वाले इस प्रोजेक्ट में अनुमानित निवेश राशि ₹3000 करोड़ है।
(c) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी), विश्व बैंक और पावर ग्रिड ने इस प्रोजेक्ट के विकास में सहयोग देने हेतु सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है।
(d) इस प्रोजेक्ट से वर्ष 2022-23 तक विद्युत उत्पादन होने की संभावना है।
व्याख्या: (a) 4 जनवरी, 2021 को मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आधिकारिक घोषणा की कि विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर बांध पर बनाया जाएगा। ओंकारेश्वर बांध मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित है, न कि खरगोन जिले में। 600 मेगावॉट वाले इस प्रोजेक्ट में अनुमानित निवेश राशि ₹3000 करोड़ है। अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी), विश्व बैंक और पावर ग्रिड ने इस प्रोजेक्ट के विकास में सहयोग देने के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। इस प्रोजेक्ट से वर्ष 2023 तक विद्युत उत्पादित होने की संभावना है। इस परियोजना से 400 मेगावॉट विद्युत क्रय किए जाने हेतु मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने सहमति प्रदान कर दी है। इस परियोजनांतर्गत ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में 600 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता के फ्लोटिंग सोलर पैनल तैरेंगे। इस बांध के लगभग 2000 हेक्टेयर जल क्षेत्र में सोलर पैनल से लगातार बिजली उत्पादन होगा।
Post a Comment