मध्य प्रदेश के प्रमुख संवैधानिक एवं सांविधिक संस्थाएं MCQ | Major Constitutional and Statutory Institutions of Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश के प्रमुख संवैधानिक एवं सांविधिक संस्थाएं MCQ

"मध्य प्रदेश के प्रमुख संवैधानिक एवं सांविधिक संस्थाएं" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की संवैधानिक और सांविधिक संस्थाओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को समाहित किया गया है, जैसे राज्य निर्वाचन आयोग, लोक सेवा आयोग, मानवाधिकार आयोग, सूचना आयोग, महिला आयोग, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग, और राज्य वित्त आयोग।
major-constitutional-statutory-institutions-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी समझ को मजबूत और गहराईपूर्ण बनाएगी। यह सीरीज संवैधानिक संस्थाओं के गठन, उनकी संरचना, कार्य, अधिकार, और वर्तमान प्रासंगिकता पर केंद्रित है। साथ ही, राज्य के प्रशासन और लोकतांत्रिक व्यवस्था में इन संस्थाओं की भूमिका को भी विस्तार से समझाया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
"मध्य प्रदेश के प्रमुख संवैधानिक एवं सांविधिक संस्थाएं" पर आधारित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को व्यवस्थित और प्रभावी बनाएगा, बल्कि विषय के प्रति आपकी आत्मविश्वास और पूर्ण ज्ञान में भी वृद्धि करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं।
1. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया?

(a) 1 फरवरी, 1994

(b) 1 मार्च, 1994

(c) 1 अप्रैल, 1994

(d) 1 मई, 1994

2. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को पदच्युत करने की रीति किसके समान है?

(a) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

(b) मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष

(c) मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव

(d) मध्य प्रदेश के राज्यपाल

3. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की प्रथम महिला सचिव कौन थी?

(a) श्रीमती रजनी उड़के

(b) श्रीमती उर्मिला मिश्रा

(c) श्रीमती सुनिता त्रिपाठी

(d) श्रीमती विजया श्रीवास्तव

4. भारत निर्वाचन आयोग के 22वें क्रम के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत को मध्य प्रदेश में वन अधिकारों की मान्यता के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता का पुरस्कार कब प्रदान किया गया?

(a) 21 मार्च, 2009

(b) 21 अप्रैल, 2010

(c) 21 मई, 2011

(d) 21 जून, 2012

5. किस प्रावधान के अंतर्गत मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग का गठन किया गया है?

(a) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा-118 (2)

(b) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा-118 (3)

(c) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा-118 (1)

(d) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा-118 (4)

6. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रथम परीक्षा का आयोजन किस वर्ष किया गया?

(a) वर्ष 1957

(b) वर्ष 1956

(c) वर्ष 1958

(d) वर्ष 1959

7. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(a) डी.बी. रंगे

(b) के.सी. तिवारी

(c) के.एन. सिन्हा

(d) एच.सी. सेठ

8. किस अनुच्छेद के अंतर्गत दो या दो से अधिक राज्यों हेतु संयुक्त लोक सेवा आयोग के गठन की व्यवस्था की गई है?

(a) अनुच्छेद-315 (c)

(b) अनुच्छेद-315 (2)

(c) अनुच्छेद-315 (d)

(d) अनुच्छेद-315 (5)

9. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

(a) राष्ट्रपति

(b) राज्यपाल

(c) मुख्यमंत्री

(d) विधानसभा अध्यक्ष

10. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवानिवृत्ति आयु कितनी है ?

(a) 60 वर्ष

(b) 64 वर्ष

(c) 62 वर्ष

(d) 65 वर्ष

11. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्य को पदच्युत कौन कर सकता है?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्यमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) उच्च न्यायालय

12. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष अपने कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन किसके समक्ष प्रस्तुत करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) राज्यपाल

(c) विधानसभा

(d) संसद

13. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?

(a) अनुच्छेद-312

(b) अनुच्छेद-315

(c) अनुच्छेद-316

(d) अनुच्छेद-317

14. 25 अगस्त, 2020 को श्री प्रदीप कुमार जोशी संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं, उनका मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल था?

(a) वर्ष 2006-11

(b) वर्ष 2004-09

(c) वर्ष 2012-5

(d) वर्ष 2001-05

15. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?

(a) भारत की संचित निधि

(b) राज्य की संचित निधि

(c) फीस द्वारा इसके स्वयं की एकत्र निधि पर

(d) आकस्मिक निधि पर

16. मध्य प्रदेश के महालेखाकार का प्रधान कार्यालय कहां पर अवस्थित है?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) जबलपुर

(d) इंदौर

17. मध्य प्रदेश राज्य योजना मंडल का गठन कब किया गया था?

(a) 24 अक्टूबर, 1972

(b) 24 नवंबर, 1972

(c) 24 अक्टूबर, 1973

(d) 24 नवंबर, 1973

18. मध्य प्रदेश में राज्य नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्यमंत्री

(c) नेता प्रतिपक्ष

(d) मुख्य सचिव

19. मध्य प्रदेश राज्य नीति व योजना आयोग के कार्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) राज्य के संसाधनों का आंकलन एवं इनके समुचित उपयोग हेतु योजनायें तैयार करना।

(b) जिला योजना तैयार करने एवं इसको राज्य की योजना में सम्मिलित करने हेतु जिला योजना अधिकारियों को सहायता प्रदान करना।

(c) केंद्र की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करने वाले कारणों का पता लगाना एवं क्षेत्रीय असामानताओं को दूर करने हेतु सुझाव देना।

(d) योजना कार्यक्रमों के क्रियांवयन की प्रगति का पुनरावलोकन, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण करना और आवश्यकतानुसार नीतियों / उपायों में ऐसे समायोजनों की अनुशंसा करना ।

20. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के तीसरे अध्यक्ष न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है ?

(a) जबलपुर

(b) इंदौर

(c) सतना

(d) बालाघाट

21. मध्य प्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग का गठन सर्वप्रथम कब किया गया ?

(a) 13 सितंबर, 1995

(b) 13 अक्टूबर, 1995

(c) 13 नवंबर, 1995

(d) 13 दिसंबर, 1995

22. मध्य प्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग में कुल कितने सदस्य सम्मिलित होते हैं?

(a) 5

(b) 7

(c) 4

(d) 3

23. मध्य प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के नामों की सिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल नहीं है?

(a) मुख्यमंत्री

(b) विधान सभा का अध्यक्ष

(c) गृह मंत्रालय के प्रभारी

(d) राज्यपाल

24. मध्य प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसके समक्ष प्रस्तुत करता है?

(a) राज्यपाल

(b) राज्य सरकार

(c) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश

25. राज्य आयोग के अध्यक्ष पद पर हुई रिक्ति की दशा में किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत करने की शक्ति किसे है?

(a) उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश

(b) राष्ट्रपति

(c) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष

(d) राज्यपाल

26. मध्य प्रदेश राज्य मानव अधिकार के अध्यक्ष व सदस्यों को उनके पद से किसके आदेश द्वारा पदमुक्त किया जा सकता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) राज्यपाल

(c) मुख्यमंत्री

(d) उच्च न्यायालय

27. मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग का गठन सर्वप्रथम कब किया गया था?

(a) 22 मार्च, 1998

(b) 23 मार्च, 1998

(c) 24 मार्च, 1998

(d) 25 मार्च, 1998

28. मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन कब किया गया?

(a) 22 मई, 2007

(b) 22 जून, 2007

(c) 22 जुलाई, 2007

(d) 22 दिसंबर, 2007

29. मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग का गठन कब किया गया?

(a) 29 जून, 1995

(b) 30 जून, 1995

(c) 29 जुलाई, 1995

(d) 30 जुलाई, 1995

30. मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कब किया गया?

(a) वर्ष 1992

(b) वर्ष 1994

(c) वर्ष 1993

(d) वर्ष 1995

31. मध्य प्रदेश में महाजन आयोग की अनुशंसा के आधार पर पिछड़ा वर्ग कल्याण संचालनालय की स्थापना कब की गई?

(a) 12 सितंबर, 1982

(b) 12 अक्टूबर, 1982

(c) 12 नवंबर, 1982

(d) दिसंबर, 1982

32. मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग का गठन कब किया गया?

(a) 22 अगस्त, 2005

(b) 12 अक्टूबर, 2005

(c) 12 अक्टूबर, 1982

(d) 22 नवंबर, 2005

33. मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राज्यपाल

(b) राष्ट्रपति

(c) मुख्यमंत्री

(d) मुख्य सचिव

35. मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त के कार्यकाल की पदावधि होती है?

(a) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो)

(b) 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो)

(c) 5 वर्ष या 75 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो)

(d) 3 वर्ष या 65 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो)

36. मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त कौन थे?

(a) श्री पद्मपाणि तिवारी

(b) श्री इकबाल अहमद

(c) श्री के. डी. खान

(d) श्री टी. ए. श्रीवास्तव

37. मध्य प्रदेश में लोकायुक्त संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(a) वर्ष 1982

(b) वर्ष 1984

(c) वर्ष 1980

(d) वर्ष 1985

38. मध्य प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?

(a) न्यायमूर्ति पी. के. तारे

(b) न्यायमूर्ति जी. पी. सिंह

(c) न्यायमूर्ति पी. वी. दीक्षित

(d) न्यायमूर्ति फैजुद्दीन

39. मध्य प्रदेश राज्य सतर्कता आयोग की स्थापना कब की गई थी?

(a) वर्ष 1963

(b) वर्ष 1964

(c) वर्ष 1965

(d) वर्ष 1966

40. राज्य खाद्य आयोग की स्थापना किस कानून के अंतर्गत होती है?

(a) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013

(b) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2019

(c) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2020

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

41. मध्य प्रदेश खाद्य संरक्षण आयोग का गठन कब किया गया?

(a) 21 जून, 2017

(b) 21 अगस्त, 2017

(c) 21 जुलाई, 2017

(d) 21 सितंबर, 2017

42. मध्य प्रदेश राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था की स्थापना कब की गई?

(a) 6 नवंबर, 2006

(b) 1 अक्टूबर, 2011

(c) 6 दिसंबर, 2006

(d) 1 नवंबर, 2011

43. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राज्य वित्त आयोग का गठन कब किया गया था?

(a) 25 जनवरी, 1994

(b) 25 फरवरी, 1994

(c) 25 जनवरी, 1995

(d) 25 फरवरी, 1995

44. मध्य प्रदेश राज्य वित्त आयोग अधिनियम, 1994 को राज्यपाल द्वारा स्वीकृति कब प्राप्त हुई थी?

(a) 5 मार्च, 1992

(b) 5 मार्च, 1993

(c) 5 मार्च, 1994

(d) 5 अप्रैल, 1994

45. संचालनालय, कोष एवं लेखा मध्य प्रदेश की स्थापना कब की गई?

(a) 2 अक्टूबर, 1964

(b) 2 नवंबर, 1964

(c) 2 दिसंबर, 1964

(d) 2 सितंबर, 1964

46. मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक न्यायाधिकरण की स्थापना कब हुई थी?

(a) वर्ष 1982

(b) वर्ष 1984

(c) वर्ष 1985

(d) वर्ष 1987

47. मध्य प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग का गठन कब किया गया?

(a) 22 अक्टूबर, 1996

(b) 23 अक्टूबर, 1996

(c) 24 अक्टूबर, 1996

(d) 25 अक्टूबर, 1996

48. मध्य प्रदेश की पर्यावरण नीति के निर्धारण एवं उसके क्रियांवयन के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (APCO) की स्थापना कब की गई?

(a) 5 मार्च, 1981

(b) 5 अप्रैल, 1982

(c) 5 मई, 1981

(d) 5 जून, 1981

49. मध्य प्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग का गठन किस वर्ष किया गया?

(a) वर्ष 2019

(b) वर्ष 2020

(c) वर्ष 2021

(d) वर्ष 2018

50. मध्य प्रदेश राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का गठन कब किया गया?

(a) 14 अप्रैल, 2010

(b) 14 मई, 2010

(c) 14 जून, 2010

(d) 14 जुलाई, 2010

51. मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग का गठन कब किया गया?

(a) 10 जनवरी, 1980

(b) 10 जनवरी, 1985

(c) 10 जनवरी, 1988

(d) 10 जनवरी, 1990

52. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के नामों की शिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल है?

(a) विधानसभा अध्यक्ष

(b) राज्यपाल

(c) नेता प्रतिपक्ष

(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

53. वर्तमान में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में अधिकतम कितने सदस्य हैं?

(a) चार सदस्य

(b) पाँच सदस्य

(c) छः सदस्य

(d) सात सदस्य

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post