मध्य प्रदेश में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क व जनसंचार MCQ प्रश्न और उत्तर | Journalism and Public Relations and Mass Communication in Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क व जनसंचार MCQ

"मध्य प्रदेश में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क व जनसंचार" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPPEB, MPSI, UGC-NET, और राज्य स्तरीय पत्रकारिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की पत्रकारिता, जनसंपर्क, और जनसंचार से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे राज्य में पत्रकारिता का इतिहास, प्रमुख समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं, प्रसिद्ध पत्रकार, मीडिया संस्थान, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जनसंचार माध्यमों का विकास, और आधुनिक डिजिटल मीडिया की भूमिका।
journalism-public-relations-mass-communication-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या दी गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज पारंपरिक मीडिया से लेकर आधुनिक जनसंचार तकनीकों और जनसंपर्क अभियानों तक की पूरी जानकारी प्रदान करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
"मध्य प्रदेश में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क व जनसंचार" से संबंधित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको इस विषय पर व्यापक समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे और मध्य प्रदेश की पत्रकारिता एवं जनसंपर्क से जुड़े विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश के प्रथम हिंदी समाचार पत्र मालवा अखबार के प्रथम संपादक कौन था?

(a) मुंशी लक्ष्मण दास

(b) श्री पार्वती प्रसाद

(c) पं. प्रेम नारायण

(d) श्री ख्याली राम द्विवेदी

2. 1 नवंबर, 1860 को मध्य प्रदेश के इंदौर से मराठी भाषा में प्रकाशित होने वाला साप्ताहिक समाचार कौन सा था?

(a) भारत भ्राता

(b) पूर्ण चंद्रोदय

(c) मालवा अखबार

(d) ग्वालियर अखबार

3. मध्य प्रदेश के किस समाचार पत्र को प्रदेश में हिंदी भाषा का प्रथम राजनैतिक समाचार पत्र माना जाता है?

(a) ग्वालियर अखबार

(b) पूर्ण चंद्रोदय

(c) मालवा अखबार

(d) भारत भ्राता

4. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जयाजी प्रताप समाचार पत्र का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ?

(a) 11 जनवरी, 1905

(b) 11 जनवरी, 1906

(c) 11 जनवरी, 1907

(d) 11 जनवरी, 1908

5. मध्य प्रदेश में 14 जनवरी, 1950 को जयाजी प्रताप समाचार पत्र का अंतिम अंक किसके संपादन में प्रकाशित हुआ था?

(a) श्री राम किशोर वर्मा

(b) श्री के. एन. तिवारी

(c) श्री रघुवीर प्रसाद दीक्षित

(d) श्री देवीदयाल चतुर्वेदी

6. पं. माखनलाल चतुर्वेदी के संपादन में वर्ष 1913 से किस मासिक समाचार पत्र/पत्रिका का प्रकाशन मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से प्रारंभ हुआ?

(a) कर्मवीर

(b) प्रभा

(c) नव जीवन

(d) सेवक

7. मध्य प्रदेश के महाकौशल अंचल की पत्रकारिता एवं स्वातंत्र्य चेतना के इतिहास में वर्ष 1920 से किस समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था?

(a) प्रभा

(b) नव जीवन

(c) वाणी

(d) कर्मवीर

8. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय आंदोलन की संघर्ष गाथा को अभिव्यक्ति देने वाले दैनिक समाचार पत्र "प्रकाश" का प्रकाशन सागर जिले से कब प्रारंभ हुआ था?

(a) 11 जून, 1923

(b) 11 जून, 1924

(c) 11 जून, 1925

(d) 11 जून, 1926

9. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से वर्ष 1930 में किस मासिक पत्रिका का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?

(a) नव जीवन

(b) वाणी

(c) लोकमत

(d) ग्रिसली इंडिया

10. मध्य प्रदेश के प्रथम सर्वायपूर्ण दैनिक समाचार पत्र लोकमत का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ था?

(a) 18 फरवरी, 1928

(b) 18 फरवरी, 1929

(c) 18 फरवरी, 1930

(d) 18 फरवरी, 1931

11. मध्य प्रदेश में मालवांचल के प्रथम दैनिक समाचार पत्र नव जीवन का प्रकाशन इंदौर से कब प्रारंभ हुआ था?

(a) वर्ष 1939

(b) वर्ष 1940

(c) वर्ष 1941

(d) वर्ष 1942

12. वर्ष 1941 से मध्य प्रदेश के जबलपुर में कौन से उत्कृष्ट साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के संपादन में प्रारंभ हुआ था?

(a) भास्कर

(b) सारथी

(c) श्री शारदा

(d) लोकमत

13. वर्ष 1942 में मध्य प्रदेश के किस जिले से मासिक पत्रिका विक्रम का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था?

(a) मंडला

(b) कटनी

(c) इंदौर

(d) उज्जैन

14. वर्ष 1946 में विंध्य प्रदेश के रीवा से साप्ताहिक समाचार पत्र भास्कर का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था, जिसके प्रथम संपादक कौन थे?

(a) पं. शंभुनाथ शुक्ल

(b) पं. सूर्यनारायण व्यास

(c) पं. द्वारका प्रसाद मिश्र

(d) श्री चंद्रकाल शुक्ल

15. वर्ष 1935 में मध्य प्रदेश की राजनीति के शीर्ष पुरुष एवं प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल ने नागपुर से किस समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया था?

(a) जय हिंद

(b) प्रहरी

(c) महाकौशल

(d) विंध्य भूमि

16. 6 फरवरी, 1946 को मध्य प्रदेश के जबलपुर से किसके संपादन में दैनिक समाचार पत्र जय हिंद का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?

(a) स्वराज प्रसाद द्विवेदी

(b) श्री राहुल बारपुते

(c) पं. भवानी प्रसाद तिवारी

(d) श्री विद्या भास्कर

17. 22 मार्च, 1946 को इंदौर से किस दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था?

(a) इंदौर समाचार

(b) दैनिक भास्कर

(c) नई दुनिया

(d) प्रहरी

18. 2 अक्टूबर, 1946 को मध्य प्रदेश के इंदौर से दैनिक समाचार पत्र क्रांति का प्रकाशन किसके संपादन में प्रारंभ हुआ?

(a) श्री कृष्णकांत व्यास

(b) पं. भवानीप्रसाद तिवारी

(c) श्री कालिकाप्रसाद दीक्षित कुसुमाकर

(d) श्री राहुल बारपुते

19. जबलपुर से साप्ताहिक समाचार पत्र प्रहरी का संपादन कब प्रारंभ हुआ?

(a) 15 अगस्त, 1947

(b) 15 सितंबर, 1947

(c) 15 अक्टूबर, 1947

(d) 15 नवंबर, 1947

20. नई दुनिया मध्य प्रदेश के किस जिले से प्रकाशित होता है?

(a) उज्जैन

(b) इंदौर

(c) रीवा

(d) रतलाम

21. मध्य प्रदेश की एकमात्र खेल पत्रिका कौन सी है?

(a) खेल हलचल

(b) गेम्स पत्रिका

(c) भ्राता भारत

(d) इनमें से कोई नहीं

22. स्वतंत्रता पश्चात 5 मई, 1948 को मध्य प्रदेश के किस जिले से नई राह समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) उज्जैन

(d) भोपाल

23. वर्ष 1950 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दैनिक मध्यभारत प्रकाश समाचार पत्र का प्रकाशन किसके संपादन में प्रारंभ हुआ था?

(a) श्री मायाशंकर वर्मा

(b) श्री अम्बाप्रसाद श्रीवास्तव

(c) श्री राममित्र चतुर्वेदी

(d) श्री मायाप्रसाद मिश्र

24. स्वतंत्रता पूर्व सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार की राजधानी नागपुर से श्री रामगोपाल महेश्वरी के संपादन में दैनिक नव भारत समाचार पत्र का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ?

(a) वर्ष 1925

(b) वर्ष 1930

(c) वर्ष 1935

(d) वर्ष 1940

25. विंध्य प्रदेश सरकार के तत्वावधान में किस वर्ष मासिक पत्रिका विंध्य भूमि का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?

(a) वर्ष 1950

(b) वर्ष 1952

(c) वर्ष 1954

(d) वर्ष 1956

26. वर्ष 1953 में मध्य प्रदेश के सतना जिले से निर्माण समाचार पत्र का प्रकाशन एवं संपादन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया?

(a) श्री जागेश्वर प्रसाद पांडेय

(b) श्री हरिशंकर परसाई

(c) श्री देवीदयाल चतुर्वेदी

(d) श्री जगन्नाथ प्रसाद मिलिंद

27. वर्ष 1953 में नगर निगम इंदौर द्वारा किस पाक्षिक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?

(a) नागरिक

(b) हेराल्ड

(c) भारती

(d) वसुधा

28. नव प्रभात प्रेस ग्वालियर से श्री जगन्नाथ प्रसाद मिलिंद के संपादन में साहित्य, संस्कृति व कला की किस उत्कृष्ट मासिक पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1954 में प्रारंभ हुआ?

(a) युग धर्म

(b) हितवाद

(c) जागरण

(d) भारती

29. मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पश्चात 7 दिसंबर, 1957 को जबलपुर से श्री भगवतीधर वाजपेयी के संपादन में किस दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?

(a) युग धर्म

(b) राही

(c) जबलपुर समाचार

(d) हितवाद

30. मध्य प्रदेश के किस जिले से वसुधा पत्रिका का प्रकाशन होता था?

(a) जबलपुर

(b) रतलाम

(c) भोपाल

(d) इंदौर

31. नागपुर से प्रकाशित होने वाला 'द हितवाद' समाचार पत्र का प्रकाशन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कब प्रारंभ हुआ?

(a) 30 दिसंबर, 1955

(b) 30 दिसंबर, 1956

(c) 30 दिसंबर, 1957

(d) 30 दिसंबर, 1958

32. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला समाचार पत्र वर्तमान में कौन सा है?

(a) नई दुनिया

(b) रंगभूमि

(c) दैनिक भास्कर

(d) नवभारत

33. वर्ष 1958 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में श्री सहबा कुरैशी के संपादन में किस साप्ताहिक उर्दू समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था?

(a) चौखंभा

(b) राही

(c) जनसत्ता

(d) नई हलचल

34. मध्य प्रदेश में ग्रामीण पत्रकारिता के दृष्टिकोण से अग्रणी समाचार पत्र देश बंधु के प्रथम संपादक कौन थे?

(a) श्री विश्वनाथ शर्मा

(b) श्री शंभुनाथ सक्सेना

(c) श्री अशफाक मुशहदी

(d) श्री मायाराम सुरजन

35. वर्ष 1964 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से दैनिक समाचार पत्र निरंजन का प्रकाशन किसके संपादन में प्रारंभ हुआ था?

(a) श्री विश्वनाथ शर्मा

(b) श्री शंभुनाथ सक्सेना

(c) श्री अशफाक मुशहवी

(d) श्री मायाराम सुरजन

36. मध्य प्रदेश में श्री द्वारका प्रसाद मिश्र 'द्वारिकेश' के संपादन में मध्यदेश समाचार पत्र का प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?

(a) वर्ष 1966

(b) वर्ष 1968

(c) वर्ष 1970

(d) वर्ष 1964

37. मध्य प्रदेश की पत्रकारिता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन असत्य है?

(a) वर्ष 1967 में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्कृत विभाग की पत्रिका सागरिका का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था।

(b) 11 फरवरी, 1969 को जनसंघ (वर्तमान भारतीय जनता पार्टी) की विचारधारा के प्रचार-प्रसार हेतु चरैवेति का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था, जिसके संपादक श्री विश्वास सारंग थे।

(c) विंध्य प्रदेश के लोकप्रिय समाचार पत्र विंध्य केसरी का प्रकाशन 1 जनवरी, 2021 को श्री भूपधर द्विवेदी के संपादन में प्रारंभ हुआ।

(d) वर्ष 1987 में मध्य प्रदेश आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से अंत्यजा पत्रिका का प्रकाशन आरंभ हुआ था।

38. वर्ष 1981 से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दैनिक समाचार पत्र स्वदेश के नए संस्करण का प्रकाशन किसके संपादन में प्रारंभ हुआ?

(a) श्री सूरज पोतदार

(b) श्री राजेन्द्र शर्मा

(c) श्री राम तिवारी

(d) श्री विजयदत्त श्रीधर

39. सिंधी अखबार फर्ज कहां से प्रकाशित होता है?

(a) ग्वालियर

(b) भोपाल

(c) सागर

(d) उज्जैन

40. मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सूचना देने व उनका मार्गदर्शन करने वाला साप्ताहिक रोजगार और निर्माण का प्रकाशन किस वर्ष में प्रारंभ हुआ था?

(a) वर्ष 1984

(b) वर्ष 1985

(c) वर्ष 1986

(d) वर्ष 1983

41. मध्य प्रदेश की मृणाल पांडे कौन से व्यवसाय से संबंधित है?

(a) वैज्ञानिक अनुसंधान

(b) पत्रकारिता

(c) खगोल विज्ञान

(d) गायन

42. माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल की स्थापना कब हुई?

(a) 19 जून, 1984

(b) 19 जुलाई, 1984

(c) 19 अगस्त, 1984

(d) 19 सितंबर, 1984

43. मध्य प्रदेश के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किस पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है?

(a) पंचायिका

(b) प्रेरणा

(c) ग्रामीणांचल

(d) वसुधा

44. मध्य प्रदेश के किस जले से प्रदेश की एकमात्र स्वास्थ्य पत्रिका निरोगधाम का प्रकाशन होता है?

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) इंदौर

(d) ग्वालियर

45. मध्य प्रदेश के किस जिले से देवपुत्र नामक बाल पत्रिका का प्रकाशन होता है?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

46. मध्य प्रदेश में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा किस पत्रिका का प्रकाशन नहीं होता है?

(a) गुल्लक

(b) नवांकुर

(c) शैक्षिक पलाश

(d) साक्षात्कार

47. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 16 जनवरी, 1990

(b) 16 जनवरी, 1992

(c) 16 जनवरी, 1991

(d) 16 जनवरी, 1993

48. मध्य प्रदेश में पत्रकारिता एवं पत्रकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से माणिकचंद्र वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 2006

(b) वर्ष 2008

(c) वर्ष 2010

(d) वर्ष 2012

49. स्व. श्री गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार के अंतर्गत वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कितनी राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है?

(a) 2 लाख

(b) 2.51 लाख

(c) 3 लाख

(d) 3.51 लाख

50. मध्य प्रदेश शासन द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में कौन सी फेलोशिप प्रदान की जाती है?

(a) श्रीकांत वर्मा फेलोशिप

(b) राजेंद्र माथुर फेलोशिप

(c) इंदिरा गांधी फेलोशिप

(d) उपरोक्त सभी

51. मध्य प्रदेश में श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति, इंदौर के तत्वाधान में मासिक पत्रिका वीणा का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ?

(a) वर्ष 1925

(b) वर्ष 1927

(c) वर्ष 1929

(d) वर्ष 1931

52. मध्य प्रदेश में सबसे पहला आकाशवाणी केंद्र इंदौर में कब प्रारंभ हुआ था?

(a) 22 मई, 1955

(b) 22 जून, 1955

(c) 22 जुलाई, 1955

(d) 22 अगस्त, 1955

53. अविभाजित मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम रायपुर से किस वर्ष दूरदर्शन केंद्र सेवा का सूत्रपात हुआ?

(a) वर्ष 1962-63

(b) वर्ष 1965-66

(c) वर्ष 1972-73

(d) वर्ष 1975-76

54. मध्य प्रदेश में किस सामुदायिक रेडियों की स्थापना प्रदेश की जनजाति क्षेत्रों में दूरस्थ इलाकों में बसे आदिवासी जन के साथ सहज संवाद के लिए उन्हीं की बोली में प्रसारण हेतु स्थापना की गई है?

(a) वन्या

(b) घोटुल

(c) खालवा

(d) नालछा

55. 25 फरवरी, 2017 को मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रदेश का प्रथम डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया गया है?

(a) कटनी

(b) मंडला

(c) विदिशा

(d) धार

56. मध्य प्रदेश में स्वप्रथम डाक-तार परिमंडल का गठन कब किया गया?

(a) 1 अप्रैल, 1960

(b) 1 अप्रैल, 1962

(c) 1 अप्रैल, 1964

(d) 1 अप्रैल, 1966

57. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग (BRBRAITI) की स्थापना कब की गई थी?

(a) 22 फरवरी, 1942

(b) 22 मार्च, 1942

(c) 22 मई, 1942

(d) 22 अप्रैल, 1942

58. मध्य प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी (नागरिक सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रदाय तथा सेवा प्रदाता की नियुक्ति का विनियमन) नियम कब बनाया गया?

(a) 12 जुलाई, 2011

(b) 12 जुलाई, 2012

(c) 12 अगस्त, 2011

(d) 12 अगस्त, 2012

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post