मध्य प्रदेश में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क व जनसंचार MCQ प्रश्न और उत्तर | Journalism and Public Relations and Mass Communication in Madhya Pradesh MCQ
byKartik Budholiya0
मध्य प्रदेश में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क व जनसंचार MCQ
"मध्य प्रदेश में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क व जनसंचार" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPPEB, MPSI, UGC-NET, और राज्य स्तरीय पत्रकारिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की पत्रकारिता, जनसंपर्क, और जनसंचार से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे राज्य में पत्रकारिता का इतिहास, प्रमुख समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं, प्रसिद्ध पत्रकार, मीडिया संस्थान, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जनसंचार माध्यमों का विकास, और आधुनिक डिजिटल मीडिया की भूमिका।
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या दी गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज पारंपरिक मीडिया से लेकर आधुनिक जनसंचार तकनीकों और जनसंपर्क अभियानों तक की पूरी जानकारी प्रदान करती है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
"मध्य प्रदेश में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क व जनसंचार" से संबंधित यह MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको इस विषय पर व्यापक समझ और आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे और मध्य प्रदेश की पत्रकारिता एवं जनसंपर्क से जुड़े विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश के प्रथम हिंदी समाचार पत्र मालवा अखबार के प्रथम संपादक कौन था?
(a) मुंशी लक्ष्मण दास
(b) श्री पार्वती प्रसाद
(c) पं. प्रेम नारायण
(d) श्री ख्याली राम द्विवेदी
व्याख्या: (c) 6 मार्च, 1849 को इंदौर से पंडित प्रेमनारायण के संपादन में 'मालवा अखबार' का प्रकाशन आरंभ हुआ। 'मालवा अखबार' प्रारंभ में यह समाचार पत्र प्रत्येक मंगलवार, बाद में हर बुधवार और प्रकाशन के अंतिम वर्षों में प्रत्येक शुक्रवार को प्रकाशित हुआ करता था। आठ पृष्ठ के इस अखबार में प्रत्येक पृष्ठ को बीचो-बीच से दो हिस्सों में बांट कर आधे पृष्ठ पर उर्दू और आधे पृष्ठ पर हिंदी में समाचार प्रकाशित किये जाते थे।
2. 1 नवंबर, 1860 को मध्य प्रदेश के इंदौर से मराठी भाषा में प्रकाशित होने वाला साप्ताहिक समाचार कौन सा था?
(a) भारत भ्राता
(b) पूर्ण चंद्रोदय
(c) मालवा अखबार
(d) ग्वालियर अखबार
व्याख्या: (b) इंदौर से 1 नवंबर, 1860 को मराठी साप्ताहिक 'पूर्ण चंद्रोदय' का प्रकाशन आरंभ हुआ। श्री रामचंद्रराव भाउ साहब द्वारा प्रकाशित इस पत्र का उद्देश्य देश में स्वदेशी भाषा समाचार-पत्र प्रकाशित कर जनसाधारण को उपलब्ध कराना था। इसके संपादक श्री वासुदेव बल्लार मुड़े थे। इस पत्र के मुखपृष्ठ पर श्लोक प्रकाशित होता था। 'पूर्ण चंद्रोदय' प्रति सप्ताह शुक्रवार को प्रकाशित होता था।
3. मध्य प्रदेश के किस समाचार पत्र को प्रदेश में हिंदी भाषा का प्रथम राजनैतिक समाचार पत्र माना जाता है?
(a) ग्वालियर अखबार
(b) पूर्ण चंद्रोदय
(c) मालवा अखबार
(d) भारत भ्राता
व्याख्या: (d) 1887 ई. में रीवा से 'भारत भ्राता' का प्रकाशन उस काल खंड की पत्रकारिता के इतिहास की सबसे बड़ी घटना मानी जाती है, क्योंकि 'भारत भ्राता' हिंदी का ऐसा पहला समाचार पत्र रहा जो किसी सरकार का मुख पत्र अथवा मुखापेक्षी होने के बजाय आरंभ से ही राष्ट्रीयता से जुड़ा रहा। इसलिए 'भारत भ्राता' को हिंदी का प्रथम राजनैतिक समाचार पत्र माना जाता है। विक्रम संवत 1945 (1887 ई.) में रीवा में 'भारत भ्राता' प्रेस की स्थापना की गई। कालांतर में इसी प्रेस की सामग्री से 'दरबार प्रेस' की स्थापना हुई। अप्रैल, 1887 में 'भारत भ्राता' का प्रकाशन आरंभ हुआ। इसके संस्थापक-संपादक रीवा राज्य के सेनापति लाल बलदेवसिंह थे।
4. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जयाजी प्रताप समाचार पत्र का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ?
(a) 11 जनवरी, 1905
(b) 11 जनवरी, 1906
(c) 11 जनवरी, 1907
(d) 11 जनवरी, 1908
व्याख्या: (a) 11 जनवरी, 1905 को 'जयाजी प्रताप' का प्रकाशन आरंभ हुआ। ग्वालियर के आलीजाह दरबार प्रेस से इसका मुद्रण-प्रकाशन होता था। प्रथम संपादक बाबू श्रीलाल बी. ए. थे। आरंभ में इस अखबार में संपादक का नाम नहीं दिया जाता था। हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में यह अखबार प्रकाशित किए जाते थे।
टिप्पणी: वर्ष 1905 से वर्ष 1950 तक यह ग्वालियर राज्य के संरक्षण में 'जयाजी प्रताप' के रूप में ग्वालियर से प्रकाशित हुआ। तदुपरांत वर्ष 1950 से वर्ष 1956 तक 'मध्यभारत संदेश' के रूप में प्रकाशित हुआ और वर्ष 1957 से 'मध्य प्रदेश संदेश' के रूप में प्रकाशित हो रहा है। तथापि 'जयाजी प्रताप' की निरंतरता में कभी व्यवधान नहीं आया है।
विशेष: 'जयाजी प्रताप' में संपादक का नाम प्रारंभ में वर्ष 1924 में छापा गया। श्री रामस्वरूप माथुर, श्री युधिष्ठिर भार्गव, डॉ. रमण बसा, श्री एम. एन. कौल, श्री रामप्रसाद, पंडित नारायण प्रसाद आदि संपादक रहे।
5. मध्य प्रदेश में 14 जनवरी, 1950 को जयाजी प्रताप समाचार पत्र का अंतिम अंक किसके संपादन में प्रकाशित हुआ था?
(a) श्री राम किशोर वर्मा
(b) श्री के. एन. तिवारी
(c) श्री रघुवीर प्रसाद दीक्षित
(d) श्री देवीदयाल चतुर्वेदी
व्याख्या: (a) 14 जनवरी, 1950 को 'जयाजी प्रताप' का अंतिम अंक श्री राम-किशोर वर्मा के संपादन में हुआ। तदनंतर ग्वालियर रियासत के मध्य भारत में विलीन हो जाने के कारण 'जयाजी प्रताप' का नाम बदल कर 'मध्यभारत संदेश' कर दिया गया। 26 जनवरी, 1950 को एक नए रूपाकार में नए शीर्षक के साथ प्रकाशित होने वाले 'मध्यभारत संदेश' का संपादन भी श्री रामकिशोर वर्मा ने किया।
टिप्पणी: राज्यों के पुनर्गठन के पश्चात वर्ष 1956 के अंत में 'मध्यभारत संदेश' का नाम परिवर्तित कर 'मध्य प्रदेश संदेश' कर दिया गया। वर्ष 1957 से वर्ष 1975 तक 'मध्य प्रदेश संदेश' साप्ताहिक के रूप में ग्वालियर से ही प्रकाशित होता रहा। वर्ष 1975 में 'मध्य प्रदेश संदेश' ग्वालियर से भोपाल आ गया और आवृत्ति साप्ताहिक के स्थान पर पाक्षिक हो गई।
6. पं. माखनलाल चतुर्वेदी के संपादन में वर्ष 1913 से किस मासिक समाचार पत्र/पत्रिका का प्रकाशन मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से प्रारंभ हुआ?
(a) कर्मवीर
(b) प्रभा
(c) नव जीवन
(d) सेवक
व्याख्या: (b) पं. माखनलाल चतुर्वेदी के संपादन में खंडवा से अप्रैल, 1913 में मासिक 'प्रभा' समाचार पत्रिका का प्रकाशन आरंभ हुआ। हिंदी सेवी श्री कालूराम गंगराडे इसके प्रथम प्रकाशक थे। अप्रैल, 1913 से फरवरी, 1918 तक 'प्रभा' खंडवा से प्रकाशित हुई। तदोपरांत वर्ष 1920 से वर्ष 1926 तक कानपुर (उत्तर प्रदेश) के प्रताप प्रेस से 'प्रभा' का प्रकाशन हुआ। श्री गणेशशंकर विद्यार्थी और श्री बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' ने इस कालखंड में 'प्रभा' का संपादन किया।
7. मध्य प्रदेश के महाकौशल अंचल की पत्रकारिता एवं स्वातंत्र्य चेतना के इतिहास में वर्ष 1920 से किस समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था?
(a) प्रभा
(b) नव जीवन
(c) वाणी
(d) कर्मवीर
व्याख्या: (d) महाकौशल अंचल की पत्रकारिता और स्वातंत्र्य चेतना के इतिहास में वर्ष 1920 का वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वर्ष प्रांत में राजनैतिक चेतना के तत्कालीन सबसे बड़े केंद्र जबलपुर से हिंदी साप्ताहिक 'कर्मवीर' का प्रकाशन आरंभ हुआ। जन जागरण और राष्ट्रीयता के प्रचार हेतु पंडित माधवराव सप्रे की प्रेरणा और पंडित विष्णु दत्त शुक्ल के सहयोग से 'राष्ट्र सेवा लिमिटेड' की स्थापना की गई थी। इसी संस्था ने 'कर्मवीर' के प्रकाशन का दायित्व संभाला। 'कर्मवीर' के संपादक पं. माखनलाल चतुर्वेदी थे एवं इसके पीछे प्रेरणा पुरुष माधवराव सप्रे जी थे।
टिप्पणी: 17 जनवरी, 1920 को आरंभ होने वाले 'कर्मवीर' का स्वयं का अपना प्रेस था। 'कर्मवीर' प्रत्येक शनिवार को प्रकाशित होने वाले 'कर्मवीर' के मुख पृष्ठ पर गीता के निष्काम कर्म का संदेश 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन्' अंकित रहता था।
विशेष: पं. माखनलाल चतुर्वेदी ने 4 अप्रैल, 1925 को खंडवा से 'कर्मवीर' का संपादन एवं पुनर्प्रकाशन आरंभ किया जो निरंतर जारी रहा। 11 जुलाई, 1959 को श्री माखनलाल चतुर्वेदी के संपादन वाले 'कर्मवीर' का अंतिम अंक प्रकाशित हुआ। इसके पश्चात श्री बृजभूषण चतुर्वेदी उसके संपादक बने।
8. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय आंदोलन की संघर्ष गाथा को अभिव्यक्ति देने वाले दैनिक समाचार पत्र "प्रकाश" का प्रकाशन सागर जिले से कब प्रारंभ हुआ था?
(a) 11 जून, 1923
(b) 11 जून, 1924
(c) 11 जून, 1925
(d) 11 जून, 1926
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय आंदोलन की संघर्ष गाथा को अभिव्यक्ति देने वाले दैनिक समाचार पत्र "प्रकाश" का प्रकाशन सागर जिले से 11 जून, 1923 को प्रारंभ हुआ था। ब्रिटिश शासन के विरुद्ध विद्रोह का झंडा उठाने वाली सागर की वीर बुंदेला धरती पर 'प्रकाश' के रूप में इस नए अभियान का सूत्रपात मास्टर बलदेव प्रसाद ने किया और इस प्रकार वे मध्य प्रदेश के प्रथम दैनिक समाचार पत्र के जन्मदाता भी बने।
टिप्पणी: 11 जून से 20 अक्टूबर, 1923 तक 'प्रकाश' की प्रकाशन यात्रा 133 दिन की रही और इस अवधि में 'प्रकाश' के कुल 98 अंक ही प्रकाशित हुए। दैनिक "प्रकाश" का मुद्रण भगवान प्रिंटिंग प्रेस, चकराघाट, सागर से होता था। इसके प्रकाशन का दायित्व श्री प्रेमनारायण शर्मा पर था।
9. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से वर्ष 1930 में किस मासिक पत्रिका का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?
(a) नव जीवन
(b) वाणी
(c) लोकमत
(d) ग्रिसली इंडिया
व्याख्या: (b) श्री विश्वनाथ सखाराम खोड़े ने वर्ष 1930 में खरगोन से मासिक पत्रिका 'वाणी' का प्रकाशन किया। बनारस के सरस्वती प्रेस से मुद्रित होने वाली इस पत्रिका की गणना हिंदी की तत्कालीन श्रेष्ठ पत्रिकाओं के रूप में की जाती थी। यह पत्रिका अंधविश्वासों और सामाजिक कुरीतियों पर तीखे प्रहार करती थी।
10. मध्य प्रदेश के प्रथम सर्वायपूर्ण दैनिक समाचार पत्र लोकमत का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ था?
(a) 18 फरवरी, 1928
(b) 18 फरवरी, 1929
(c) 18 फरवरी, 1930
(d) 18 फरवरी, 1931
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में प्रथम सर्वाय पूर्ण दैनिक समाचार पत्र 'लोकमत' था। सेठ गोविंददास और पं. द्वारकाप्रसाद मिश्र संपादक थे। पं. द्वारकाप्रसाद मिश्रजी जब स्वातंत्रता संग्राम के कारावासी होते थे, तब स्थानापन्न संपादक के रूप में श्री कुलदीप सहाय अथवा श्री काशीप्रसाद सिंह का नाम जाता था। "लोकमत" 18 फरवरी, 1930 को आरंभ हुआ और वर्ष 1932 में ब्रिटिश हुकूमत के दमन का शिकार होकर बंद हो गया। इसका मुद्रण गोकुलदास प्रिंटिंग प्रेस से होता था। 'लोकमत' के चार संस्करण इलाहाबाद, इंदौर, बिलासपुर और जबलपुर के लिए नगर संस्करण प्रकाशित किया जाता था। "लोकमत" में 'एसोसिएटेड प्रेस ऑफ इंडिया' और 'फ्री प्रेस एजेंसी' के समाचार लिए जाते थे। उन दिनों एजेंसियों के समाचार तार द्वारा मिला करते थे। समाचार संकलन की यह व्यवस्था मध्यप्रांत में सर्वप्रथम 'लोकमत' ने ही की थी।
11. मध्य प्रदेश में मालवांचल के प्रथम दैनिक समाचार पत्र नव जीवन का प्रकाशन इंदौर से कब प्रारंभ हुआ था?
(a) वर्ष 1939
(b) वर्ष 1940
(c) वर्ष 1941
(d) वर्ष 1942
व्याख्या: (a) मालवा अंचल के पहले दैनिक समाचार पत्र "नव जीवन" का प्रकाशन नवंबर, 1939 में इंदौर से श्री पुरुषोत्तम विजय और श्री हरेंद्रनाथ शर्मा के संपादन में किया गया था।
टिप्पणी: इंदौर से अंग्रेजी का 'फेडरल इंडिया' और “ग्राम सुधार" नामक दो समाचार पत्र वर्ष 1939 में प्रकाशित किए गए। “ग्राम सुधार" होल्कर रियासत की ओर से प्रकाशित किया जाने वाला समाचार पत्र था। वर्ष 1939 में अजमत भोपाली ने उर्दू साप्ताहिक "नुमाईंदा" समाचार पत्र का प्रकाशन सीहोर से किया। इस वर्ष ग्वालियर से मासिक पत्र "संगीत कला" का प्रकाशन श्री नंदलाल शर्मा के संपादन में शुरू हुआ।
12. वर्ष 1941 से मध्य प्रदेश के जबलपुर में कौन से उत्कृष्ट साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के संपादन में प्रारंभ हुआ था?
(a) भास्कर
(b) सारथी
(c) श्री शारदा
(d) लोकमत
व्याख्या: (b) जबलपुर से एक उत्कृष्ट साप्ताहिक 'सारथी' का प्रकाशन वर्ष 1941 में आरंभ हुआ जिसका संपादन पं. द्वारकाप्रसाद मिश्र द्वारा किया गया था। स्वातंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी होने के कारण पं. द्वारका प्रसाद मिश्र जी वर्ष 1942 में 'भारत छोड़ो' आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए। जिसके कारण 'सारथी' के प्रकाशन में बाधा उत्पन्न हुई। श्री द्वारका प्रसाद मिश्र की गिरफ्तारी के उपरांत एक अंक श्री रामानुजलाल श्रीवास्तव के संपादन में भी प्रकाशित हुआ, जिसका अग्रलेख श्री बालकृष्ण शर्मा नवीन ने लिखा था किंतु 'सारथी' का प्रकाशन बंद हो गया। वर्ष 1953 में इसका नागपुर से पुनः प्रकाशन आरंभ हुआ और अंततः 'सारथी' वर्ष 1956 में तब बंद हुआ, जब श्री द्वारका प्रसाद मिश्र, नागपुर से सागर विश्वविद्यालय के कुलपति बन कर आ गए। 'सारथी' में संवाद समीक्षा और 'विध्य के शिखर से बहुत लोकप्रिय स्तंभ हुआ करते थे।
टिप्पणी: पं. द्वारका प्रसाद मिश्र द्वारा श्री शारदा, लोकमत और सारथी समाचार पत्र संपादित होते थे।
13. वर्ष 1942 में मध्य प्रदेश के किस जिले से मासिक पत्रिका विक्रम का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था?
(a) मंडला
(b) कटनी
(c) इंदौर
(d) उज्जैन
व्याख्या: (d) उज्जैन से मासिक पत्रिका "विक्रम" का प्रकाशन वर्ष 1942 में आरंभ हुआ। प्रख्यात विद्वान पं. सूर्यनारायण व्यास "विक्रम" के संपादक थे। 'व्यास उवाच' और 'बिंदु विचार' स्तम्भों के कारण 'विक्रम' की पठनीयता काफी लोकप्रिय थी। इसके उपरांत 'विक्रम' समाचार पत्र के अनेक विशेषांक प्रकाशित किए, जो संदर्भ ग्रंथों के समान उपयोगी और संग्रहणीय रहे।
14. वर्ष 1946 में विंध्य प्रदेश के रीवा से साप्ताहिक समाचार पत्र भास्कर का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था, जिसके प्रथम संपादक कौन थे?
(a) पं. शंभुनाथ शुक्ल
(b) पं. सूर्यनारायण व्यास
(c) पं. द्वारका प्रसाद मिश्र
(d) श्री चंद्रकाल शुक्ल
व्याख्या: (a) वर्ष 1946 रीवा में साप्ताहिक 'भास्कर' का प्रकाशन विध्य अंचल की पत्रकारिता का नया अध्याय बन कर आया। पं. शंभुनाथ शुक्ल इसके प्रथम संपादक थे। इसके मुद्रण कार्य हेतु उन्होंने अपने निजी 'भास्कर' प्रेस की स्थापना की।
टिप्पणी: वर्ष 1952 के प्रथम आम चुनाव के पश्चात श्री शंभुनाथ शुक्ल विंध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। इसके पश्चात 'भास्कर' के संपादन का कार्य श्री जागेश्वर प्रसाद पांडे ने किया। इसके उपरांत 'भास्कर' शीर्षक भोपाल के सेठ द्वारका प्रसाद अग्रवाल ने ले लिया और भोपाल से वर्ष 1958 में दैनिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित किया जाने लगा। मूल 'भास्कर' श्री चंद्रकांत शुक्ल के संपादन में अभी भी दैनिक पत्र के रूप में रीवा से प्रकाशित हो रहा।
15. वर्ष 1935 में मध्य प्रदेश की राजनीति के शीर्ष पुरुष एवं प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल ने नागपुर से किस समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया था?
(a) जय हिंद
(b) प्रहरी
(c) महाकौशल
(d) विंध्य भूमि
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश की राजनीति के शीर्ष पुरुष पं. रविशंकर शुक्ल ने वर्ष 1935 में तत्कालीन मध्य प्रदेश की राजधानी नागपुर से इसका प्रकाशन आरंभ किया था। श्री सीताचरण दीक्षित एवं श्री कुलदीप सहाय तब 'महाकौशल' के संपादन का दायित्व निभा रहे थे। किंतु कांग्रेस और उसके आंदोलन के मुख्य पत्र के रूप में प्रकाशित 'महाकौशल' का प्रकाशन कुछ ही समय पश्चात स्थगित हो गया। उसके पश्चात 16 मार्च, 1946 को रायपुर से श्री स्वराज्यप्रसाद त्रिवेदी के संपादन में साप्ताहिक 'महाकौशल' का पुनः प्रकाशन हुआ।
16. 6 फरवरी, 1946 को मध्य प्रदेश के जबलपुर से किसके संपादन में दैनिक समाचार पत्र जय हिंद का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?
(a) स्वराज प्रसाद द्विवेदी
(b) श्री राहुल बारपुते
(c) पं. भवानी प्रसाद तिवारी
(d) श्री विद्या भास्कर
व्याख्या: (d) जबलपुर से दैनिक 'जय हिंद' का प्रकाशन 6 फरवरी, 1946 प्रारंभ हुआ। इसके संचालक 'महाकौशल' के अग्रणी कांग्रेस नेता बाबू गोविंददास थे। श्री विद्याभास्कर 'जय हिंद' के प्रथम संपादक रहे।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में मोनोटाइप मशीन का कंपोजिंग के लिए सर्वप्रथम 'जय हिंद' ने ही उपयोग किया था। आधुनिक मुद्रण तकनीक ही नहीं, समाचार एजेंसी के टेली प्रिंटर लगवाने का श्रीगणेश भी 'जय हिंद' से हुआ। 'जय हिंद' रूपाकार में एक उत्तम समाचार पत्र होते हुए भी प्रबंधकीय अकुशलता का शिकार होकर अंततः 31 दिसंबर, 1954 को दैनिक 'नव भारत' (जबलपुर) में विलीन हो गया। इसके उपरांत कुछ समय तक 'जय हिंद' एक साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में नागपुर से प्रकाशित होता रहा।
विशेष: वर्ष 1946 में जबलपुर से श्री रामेश्वर शुक्ल 'अंचल' के संपादन में एक साहित्यिक मासिक पत्रिका 'समता' प्रकाशित हुई। स्वस्तिक प्रेस में इसका मुद्रण होता था। कुछ अंक प्रकाशित होने के उपरांत 'समता' पत्रिका बंद हो गई। वर्ष 1946 से ही सागर से 'विंध्य केसरी' साप्ताहिक समाचार पत्र प्रकाशित हुआ, जो वर्तमान में भी प्रकाशित हो रहा है। श्री ज्वालाप्रसाद ज्योतिषी इसके संपादक-प्रकाशक हैं। 10 जनवरी, 1946 को इंदौर से अंग्रेजी साप्ताहिक 'दि इंडियन क्रॉनिकल' श्री पी. सी. तारापोर के संपादन में प्रकाशित हुआ।
17. 22 मार्च, 1946 को इंदौर से किस दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था?
(a) इंदौर समाचार
(b) दैनिक भास्कर
(c) नई दुनिया
(d) प्रहरी
व्याख्या: (a) 22 मार्च, 1946 को इंदौर से दैनिक 'इंदौर समाचार' का प्रकाशन श्री पुरुषोत्तम विजय के संपादन में आरंभ हुआ। इसके पश्चात 'इंदौर समाचार' के प्रधान संपादक का दायित्व श्री सोहन मेहरा ने ग्रहण किया। इस समाचार पत्र का प्रकाशन वर्तमान में भी जारी है। श्री कमलाकांत मोदी भी इसके संपादक रहे। इसके उपरांत श्री प्रतापभाई ने संपादन का दायित्व ग्रहण किया। 'इंदौर समाचार' का प्रकाशन भार आरंभ में श्री पुरुषोत्तम विजय पर रहा जो स्वयं दो टूक और बहुत सुलझे हुए कलमकार रहे हैं।
18. 2 अक्टूबर, 1946 को मध्य प्रदेश के इंदौर से दैनिक समाचार पत्र क्रांति का प्रकाशन किसके संपादन में प्रारंभ हुआ?
(a) श्री कृष्णकांत व्यास
(b) पं. भवानीप्रसाद तिवारी
(c) श्री कालिकाप्रसाद दीक्षित कुसुमाकर
(d) श्री राहुल बारपुते
व्याख्या: (c) श्री कालिकाप्रसाद दीक्षित "कुसुमाकर" के संपादन में 2 अक्टूबर, 1946 को इंदौर से दैनिक 'क्रांति' समाचार पत्र प्रकाशित हुआ। अप्रैल, 1947 में एक संपादकीय अग्रलेख 'आस्तीन का सांप' के कारण होल्कर हुकूमत ने 'क्रांति' के प्रकाशन पर रोक लगा दी। पांडेय बेचन शर्मा "उग्र" "क्रांति" से नियमित रूप से जुड़े हुए थे। उनका 'फूटी कोठी से' स्तंभ अत्यधिक लोकप्रिय था, जिसकी पाठक प्रतीक्षा किया करते थे।
19. जबलपुर से साप्ताहिक समाचार पत्र प्रहरी का संपादन कब प्रारंभ हुआ?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 15 सितंबर, 1947
(c) 15 अक्टूबर, 1947
(d) 15 नवंबर, 1947
व्याख्या: (a) 15 अगस्त, 1947 को जबलपुर से साप्ताहिक समाचार पत्र 'प्रहरी' समाजवादी पं. भवानीप्रसाद तिवारी के संपादन में प्रकाशित हुआ। श्री रामेश्वर गुरू उनके सहयोगी थे।
टिप्पणी: श्री रामानुजलाल श्रीवास्तव, श्री हरिशंकर परसाई, श्री पन्नालाल श्रीवास्तव, श्रीबाल पांडे, श्री नर्मदाप्रसाद सराफ आदि प्रतिभाओं का सानिध्य 'प्रहरी' की निधि थी। कुछ समय तक प्रकाशन स्थगित रहने के बाद 'प्रहरी' लोक चेतना प्रेस से श्री नर्मदाप्रसाद खरे के संपादन प्रकाशन में प्रकाशित हुआ, तथापि वर्ष 1966 के प्रारंभ होने के पूर्व बंद हो गया।
20. नई दुनिया मध्य प्रदेश के किस जिले से प्रकाशित होता है?
(a) उज्जैन
(b) इंदौर
(c) रीवा
(d) रतलाम
व्याख्या: (b) 5 जून, 1947 को इंदौर में दैनिक 'नई दुनिया' का जन्म अनेकों दृष्टियों से मध्य प्रदेश के पत्रकारिता के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना थी। 'नई दुनिया का प्रकाशन श्री कृष्णकांत व्यास एवं श्री कृष्णचन्द्र मुद्गल के संपादन में आरंभ हुआ। इसके पश्चात श्री लाभचंद छजलानी ने इनका संचालन भार ग्रहण किया।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश का यह एकमात्र ऐसा अखबार है, जिसकी प्रसार संख्या एक ही संस्करण होने के बावजूद एक लाख से ऊपर पहुंची है। श्री राहुल बारपुते ने 25 वर्ष से ज्यादा समय तक 'नई दुनिया' का कुशल संपादन किया। इसके पश्चात श्री राजेंद्र माथुर इसके संपादक रहे, जो 'नव भारत टाइम्स' के प्रधान संपादक भी रहे थे। इंदौर के बाद नई दुनिया ने 19 नवंबर, 1987 से भोपाल से प्रकाशन प्रारंभ किया। स्वामित्व के विभाजन के चलते 1 अप्रैल, 1991 को इंदौर और भोपाल के नई दुनिया अलग-अलग स्वामित्व में चले गए। नई दुनिया ने 13 अक्टूबर, 2006 से रायपुर से अपना प्रकाशन प्रारंभ किया। इसके उपरांत वर्ष 2007 में नई दुनिया का जबलपुर संस्करण प्रारंभ हुआ।
विशेष: नई दुनिया ने राजधानी भोपाल में वर्ष 2009 में अपने पूर्व के प्रकाशन राज्य की नई दुनिया के स्थान पर विस्तारित रूप में 'नव दुनिया' के नाम से समाचार पत्र की शुरूआत की गई।
21. मध्य प्रदेश की एकमात्र खेल पत्रिका कौन सी है?
(a) खेल हलचल
(b) गेम्स पत्रिका
(c) भ्राता भारत
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: (a) 2 अक्टूबर, 1983 को नई दुनिया ने अपने पाठकों को खेल से संबंधित सामग्री देने के लिए खेल हलचल नामक पत्रिका का प्रकाशन भी किया। प्रारंभ में यह पाक्षिक पत्रिका के रूप में प्रकाशित हुई फिर साप्ताहिक हुई और बाद में पुन: इसे पाक्षिक पत्रिका कर दिया। इस पत्रिका में हिंदी भाषा में खेलकूद की समग्र जानकारी का प्रकाशन किया जाता था, पर खेल की दुनिया में हिंदी के पाठक विज्ञापन के नियंता नहीं हैं। इसलिए यह प्रकाशन ज्यादा नहीं चल पाया। खेल हलचल का प्रकाशन 1 अप्रैल, 2005 को स्थगित कर दिया।
22. स्वतंत्रता पश्चात 5 मई, 1948 को मध्य प्रदेश के किस जिले से नई राह समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?
(a) इंदौर
(b) जबलपुर
(c) उज्जैन
(d) भोपाल
व्याख्या: (d) 15 मई, 1948 को भोपाल से 'नई राह' का प्रकाशन उस समय की पत्रकारिता की एक क्रांतिकारी घटना थी, जिसका राजनीतिक दृष्टि से भी बड़ा महत्व था।
टिप्पणी: भोपाल रियासत के भारत संघ में विलीनीकरण के घोषित उद्देश्य के साथ प्रकाशित इस समाचार पत्र का ध्येय वाक्य था- 'रियासत भोपाल में सच्चा जन राज्य'। लोकप्रिय कवि एवं संघर्षशील राजनीतिक कार्यकर्ता भाई रतन कुमार 'नई राह' के संपादक थे। उनके अन्य सहयोगियों में श्री अक्षयकुमार, श्री बाल कृष्ण गुप्ता, मथुरा बाबू, श्री गोविंद श्रीवास्तव, श्री प्रेम श्रीवास्तव, श्री सूरज मल जैन आदि सम्मिलित थे।
23. वर्ष 1950 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दैनिक मध्यभारत प्रकाश समाचार पत्र का प्रकाशन किसके संपादन में प्रारंभ हुआ था?
(a) श्री मायाशंकर वर्मा
(b) श्री अम्बाप्रसाद श्रीवास्तव
(c) श्री राममित्र चतुर्वेदी
(d) श्री मायाप्रसाद मिश्र
व्याख्या: (a) वर्ष 1950 में लश्कर, ग्वालियर से दैनिक 'मध्यभारत प्रकाश' श्री मायाशंकर वर्मा के संपादन में शुरू हुआ। यह अखबार प्रायः जनभावनाओं के साथ ही चला और जुझारू तेवर इसकी स्थाई प्रकृति में शुमार कृषक वर्ग से संबंधित समाचारों को 'मध्यभारत प्रकाश' में महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता था। मध्यभारत का वर्ष 1950 में छात्र आंदोलन जिसमें गोपीकृष्ण विजयवर्गीय सरकार का तख्ता पलट गया था, के दौरान 'मध्य भारत प्रकाश' एक तरह से आंदोलन का प्रवक्ता बन कर मैदान में संघर्षरत था।
24. स्वतंत्रता पूर्व सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार की राजधानी नागपुर से श्री रामगोपाल महेश्वरी के संपादन में दैनिक नव भारत समाचार पत्र का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ?
(a) वर्ष 1925
(b) वर्ष 1930
(c) वर्ष 1935
(d) वर्ष 1940
व्याख्या: (c) 'नव भारत' का प्रकाशन वर्ष 1935 में नागपुर श्री रामगोपाल महेश्वरी के संपादन में प्रारंभ हुआ। 'नव-भारत' समाचार पत्र सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को प्रकाशित होता था। वर्ष 1939 में वसंत पंचमी के दिन श्री महेश्वरी ने इसे दैनिक समाचार पत्र का रूप दिया।
टिप्पणी: नागपुर के पश्चात वर्ष 1950 में 'नव भारत' का जबलपुर संस्करण, वर्ष 1956 में भोपाल संस्करण, वर्ष 1959 में रायपुर संस्करण, वर्ष 1960 में इंदौर संस्करण और वर्ष 1948 में बिलासपुर संस्करण प्रकाशित हुए। श्रृंखला पत्र के रूप में 'नव भारत' का मध्य प्रदेश में अग्रणी स्थान था।
25. विंध्य प्रदेश सरकार के तत्वावधान में किस वर्ष मासिक पत्रिका विंध्य भूमि का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?
(a) वर्ष 1950
(b) वर्ष 1952
(c) वर्ष 1954
(d) वर्ष 1956
व्याख्या: (b) त्रैमासिक पत्रिका 'विंध्य भूमि' का प्रकाशन भी विंध्य प्रदेश सरकार के तत्वावधान में वर्ष 1952 में आरंभ हुआ। वर्ष 1955 तक इसके सम्पादक श्री विद्यानिवास मिश्र रहे तथा अंतिम वर्ष में श्री अम्बाप्रसाद श्रीवास्तव ने संपादन का दायित्व संभाला। वर्ष 1956 में विंध्य भूमि पत्रिका का प्रकाशन बंद हो गया।
टिप्पणी: वर्ष 1953 में विंध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने श्री अम्बाप्रसाद श्रीवास्तव के संपादन में "विंध्य शिक्षा" का प्रकाशन किया तथा इसके उपरांत वर्ष 1954 में श्री राममित्र चतुर्वेदी ने 'विंध्य प्रदेश' के संपादक के रूप में कार्य किया।
26. वर्ष 1953 में मध्य प्रदेश के सतना जिले से निर्माण समाचार पत्र का प्रकाशन एवं संपादन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया?
(a) श्री जागेश्वर प्रसाद पांडेय
(b) श्री हरिशंकर परसाई
(c) श्री देवीदयाल चतुर्वेदी
(d) श्री जगन्नाथ प्रसाद मिलिंद
व्याख्या: (a) वर्ष 1953 में सतना से 'निर्माण' का प्रकाशन व संपादन श्री जागेश्वरप्रसाद पांडेय ने किया। सार्वजनिक जीवन के प्रत्येक पक्ष को प्रभावित करने वाली खबरों के प्रकाशन ने 'निर्माण' को अत्यंत लोकप्रियता प्रदान की थी। वर्ष 1955 में श्री पांडेय ने 'निर्माण' समाचार पत्र का प्रकाशन बंद कर दिया और रीवा से साप्ताहिक 'गरीब' समाचार पत्र का प्रकाशन किया।
टिप्पणी: विंध्य अंचल का प्रथम पूर्णाकार दैनिक समाचार पत्र " जागरण" के रूप में प्रकाशित हुआ। इसका प्रकाशन व संपादन श्री गुरूदेव गुप्त ने किया। इसका प्रकाशन वर्तमान में भी जारी है।
27. वर्ष 1953 में नगर निगम इंदौर द्वारा किस पाक्षिक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?
(a) नागरिक
(b) हेराल्ड
(c) भारती
(d) वसुधा
व्याख्या: (a) वर्ष 1953 में नगर निगम, इंदौर से पाक्षिक पत्र "नागरिक" का प्रकाशन हुआ। श्री कमलाकांत मोदी इसके संपादक थे। एक अंग्रेजी साप्ताहिक "मध्य भारत हेराल्ड" भी इंदौर से प्रारंभ हुआ।
टिप्पणी: श्री रंजन शर्मा के संपादन में इंदौर से ही' अभिनव मध्य भारत' नामक एक साप्ताहिक समाचार पत्र प्रकाशित हुआ। वर्ष 1953 में जबलपुर से श्रमिक संगठनों की ओर से साप्ताहिक 'नई आवाज' शुरू की गई, जिसके संपादक श्री हरिशंकर परसाई थे।
28. नव प्रभात प्रेस ग्वालियर से श्री जगन्नाथ प्रसाद मिलिंद के संपादन में साहित्य, संस्कृति व कला की किस उत्कृष्ट मासिक पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1954 में प्रारंभ हुआ?
(a) युग धर्म
(b) हितवाद
(c) जागरण
(d) भारती
व्याख्या: (d) नव प्रभात प्रेस, ग्वालियर से श्री जगन्नाथ प्रसाद मिलिंद के संपादन में साहित्य, संस्कृति एवं कला की उत्कृष्ट मासिक पत्रिका 'भारती' का प्रकाशन जून, 1954 में आरंभ हुआ। वर्ष 1955 में श्री हरिहर निवास द्विवेदी 'भारती' के प्रधान संपादक और श्री विजयगोविंद संपादक बने। देश की समकालीन सर्वोत्तम हिंदी पत्रिकाओं में 'भारती' का स्थान था। वर्ष 1956 में 'भारती' का अवसान हो गया, जो 'प्रेमा' के पश्चात मध्य प्रदेश की साहित्यिक पत्रकारिता की एक ऐसी अपूरणीय क्षति रही, जिसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। श्री हरिहरनिवास द्विवेदी की पत्रकारिता पर भी यहीं विराम लग गया। इसके पश्चात उन्होंने 'मध्यभारत का इतिहास' लिख कर एक और यशस्वी अवदान समाज को प्रदान किया।
29. मध्य प्रदेश के पुनर्गठन के पश्चात 7 दिसंबर, 1957 को जबलपुर से श्री भगवतीधर वाजपेयी के संपादन में किस दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ?
(a) युग धर्म
(b) राही
(c) जबलपुर समाचार
(d) हितवाद
व्याख्या: (a) 7 दिसंबर, 1956 को श्री भगवतीधर वाजपेयी के संपादन में जबलपुर से दैनिक 'युग धर्म' का प्रकाशन हुआ। 'युग धर्म' नरकेसरी प्रेस, नागपुर से प्रकाशित होता था। वैसे 'युग धर्म' का पहला संस्करण नागपुर से 26 जनवरी, 1951 को डॉ. राजीवलोचन अग्निहोत्री के संपादन में आरंभ हुआ था।
30. मध्य प्रदेश के किस जिले से वसुधा पत्रिका का प्रकाशन होता था?
(a) जबलपुर
(b) रतलाम
(c) भोपाल
(d) इंदौर
व्याख्या: (a) 'वसुधा' साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1957 में जबलपुर से श्री हरिशंकर परसाई और पं. रामेश्वर गुरू के संपादन में हुआ। 'वसुधा' के प्रबंध संपादक, व्यंग्यकार श्री श्रीबाल पांडे थे और श्री दुर्गाशंकर शुक्ल संपादन में सहयोगी थे। श्री गजानन माधव मुक्तिबोध की 'एक साहित्यिक डायरी', 'वसुधा' के अंतर्गत धारावाहिक के रूप में प्रकाशित हुई। अनेक वर्षों तक बंद रहने के पश्चात वर्ष 1986-87 से 'प्रगतिशील लेखक संघ' के तत्वावधान में 'वसुधा' का पुनः प्रकाशन आरंभ हुआ है।
31. नागपुर से प्रकाशित होने वाला 'द हितवाद' समाचार पत्र का प्रकाशन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कब प्रारंभ हुआ?
(a) 30 दिसंबर, 1955
(b) 30 दिसंबर, 1956
(c) 30 दिसंबर, 1957
(d) 30 दिसंबर, 1958
व्याख्या: (c) 30 दिसंबर, 1957 को नागपुर के आंग्ल दैनिक 'द हितवाद' समाचार पत्र ने श्री ए.डी. मणि के संपादन में भोपाल से प्रकाशित हुआ। इसी वर्ष भोपाल से दूसरा अंग्रेजी दैनिक 'मध्य प्रदेश क्रॉनिकल' श्री के. पी. नारायणन के संपादन में प्रकाशित हुआ। स्वर्गीय श्री नारायणन, जो भोपाल की पत्रकारिता का एक समादृत नाम है, अपने सेवा निवृत्त होने के बाद भी सलाहकार संपादक के रूप में 'एम.पी. क्रॉनिकल' से जीवन पर्यंत जुड़े रहे।
32. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला समाचार पत्र वर्तमान में कौन सा है?
(a) नई दुनिया
(b) रंगभूमि
(c) दैनिक भास्कर
(d) नवभारत
व्याख्या: (c) 'दैनिक भास्कर' समाचार पत्र का प्रकाशन वर्ष 1958 में भोपाल से प्रारंभ हुआ। इसके संचालक श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल और संपादक श्री अविनाशचंद्र राय थे। श्री गोवर्द्धनलाल मेहता भी "भास्कर" के संपादक रहे। वर्ष 1957 में ग्वालियर से अंग्रेजी भाषा में 'गुड मॉर्निंग इंडिया' के नाम से परिवर्तित हुआ। वर्ष 1958 में इसका नाम 'भास्कर समाचार' कर दिया गया, जिसे बाद में परिवर्तित करते हुए पुनः 'दैनिक भास्कर' रखा गया। कुछ समय पश्चात 'भास्कर' का उज्जैन संस्करण ठाकुर शिवप्रताप सिंह के संपादन में प्रकाशित हुआ, जो आठवें दशक में बंद हो गया। वर्ष 1978 में आफसेट मुद्रण पद्धति अपनाने के उपरांत 'भास्कर' ने आशातीत प्रगति की। वर्ष 1982 में इंदौर से रमेशचंद्र अग्रवाल ने इस समाचार पत्र को संपादित किया।
टिप्पणी: 'दैनिक भास्कर' समाचार पत्र मध्य प्रदेश के वर्तमान संपादक श्री टलपी पंत हैं। वर्तमान में भारत के 12 राज्यों व संघ शासित प्रदेशों में इसके 65 संस्करण प्रकाशित हो रहे हैं।
33. वर्ष 1958 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में श्री सहबा कुरैशी के संपादन में किस साप्ताहिक उर्दू समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था?
(a) चौखंभा
(b) राही
(c) जनसत्ता
(d) नई हलचल
व्याख्या: (b) वर्ष 1958 में श्री सहबा कुरैशी के संपादन में भोपाल से उर्दू साप्ताहिक 'राही' का प्रकाशन आरंभ हुआ। जनवरी, 1958 में पं. प्रेमनारायण जोशी ने विदिशा के सिरोंज से "नई हलचल" समाचार पत्र का प्रकाशन आरंभ किया। वर्ष 1958 में ही इंदौर से समाजवादी आंदोलन के प्रवक्ता के रूप में 'चौखंभा' समाचार पत्र का प्रकाशन हुआ, जिसका संपादन श्री अध्यात्म त्रिपाठी करते थे। जबलपुर से वर्ष 1958 में साप्ताहिक समाचार पत्र 'जनसत्ता' आरंभ हुआ। इस साप्ताहिक पत्र के संचालक प्रतिभाशाली राजनेता श्री जगमोहनदास थे और संपादक श्री गोविंदप्रसाद श्रीवास्तव को बनाया गया। वर्ष 1958 में ग्वालियर से श्री शंभुनाथ सक्सेना के संपादन में एक पत्रिका "नर्मदा " प्रकाशित हुई। इंदौर से श्री दिनेश अवस्थी का "स्पूतनिक" समाचार पत्र का प्रकाशन वर्ष 1958 में प्रारंभ हुआ।
34. मध्य प्रदेश में ग्रामीण पत्रकारिता के दृष्टिकोण से अग्रणी समाचार पत्र देश बंधु के प्रथम संपादक कौन थे?
(a) श्री विश्वनाथ शर्मा
(b) श्री शंभुनाथ सक्सेना
(c) श्री अशफाक मुशहदी
(d) श्री मायाराम सुरजन
व्याख्या: (d) श्री मायाराम सुरजन के संपादन में दैनिक 'नई दुनिया' का प्रकाशन रायपुर से 19 अप्रैल, 1959 को आरंभ हुआ। इसी नाम से जबलपुर से भी एक दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित किया। दोनों के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार श्री मायाराम सुरजन रहे। कुछ वर्ष पश्चात जबलपुर के 'नई दुनिया' समाचार पत्र का नाम परिवर्तितकर 'नवीन दुनिया' कर दिया गया और रायपुर का "नई दुनिया' समाचार पत्र, 'देश बंधु' समाचार पत्र के नाम से प्रकाशित होने लगा। ग्रामीण पत्रकारिता की दृष्टि से 'देश बंधु' मध्य प्रदेश का अग्रणी अखबार है। दीर्घकाल तक श्री रामाश्रय उपाध्याय 'देश बंधु' के संपादक रहे।
35. वर्ष 1964 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से दैनिक समाचार पत्र निरंजन का प्रकाशन किसके संपादन में प्रारंभ हुआ था?
(a) श्री विश्वनाथ शर्मा
(b) श्री शंभुनाथ सक्सेना
(c) श्री अशफाक मुशहवी
(d) श्री मायाराम सुरजन
व्याख्या: (b) श्री शंभूनाथ सक्सेना ने ग्वालियर से दैनिक 'निरंजन' समाचार पत्र वर्ष 1964 में प्रकाशित किया था। नेताओं पर लिखी गई 'निरंजन' की संपादकीय टिप्पणियां जो श्रृंखला के रूप में निकली थीं, काफी चर्चित रहीं। इसमें संबंधित नेता का उल्टा फोटो छापा जाता था।
टिप्पणी: वर्ष 1964 में मध्य प्रदेश के भिंड जिले से श्री रामसिंह सेंगर के संपादन में 'तमाचा' और श्री केदारनाथ गुप्त के संपादन में 'भिंड वाणी' का प्रकाशन हुआ। बुरहानपुर से उर्दू साप्ताहिक 'पयाम-ए-बुरहानपुर ' श्री फजल सिद्दीकी ने निकाला। महू से उर्दू साप्ताहिक 'हम रंग' का प्रकाशन प्रारंभ हुआ।
36. मध्य प्रदेश में श्री द्वारका प्रसाद मिश्र 'द्वारिकेश' के संपादन में मध्यदेश समाचार पत्र का प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
(a) वर्ष 1966
(b) वर्ष 1968
(c) वर्ष 1970
(d) वर्ष 1964
व्याख्या: (a) भोपाल से बड़ी योजना के साथ एक नया दैनिक 'मध्यदेश' समाचार पत्र का प्रकाशन मई, 1966 में प्रकाशित हुआ। श्री विश्वनाथ शर्मा इसके संचालक और श्री द्वारका प्रसाद मिश्र 'द्वारिकेश' संपादक थे। 'मध्यदेश' के संपादकीय विभाग में श्री प्रभाष जोशी एवं श्री शरद जोशी के अतिरिक्त श्री विष्णु राजोरिया, श्री दाउलाल साखी, श्री राज भारद्वाज, श्री जगदीश गुरू, श्री राजेंद्र नूतन आदि जैसे पत्रकारों ने इस समाचार पत्र के लिए कार्य किया लेकिन कुशल प्रबंध न होने से 'मध्यदेश' अच्छी संभावनाओं के बावजूद भी नियमित रूप से प्रकाशित नहीं हो पाया और अंत में इसका प्रकाशन बंद हो गया।
37. मध्य प्रदेश की पत्रकारिता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) वर्ष 1967 में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्कृत विभाग की पत्रिका सागरिका का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था।
(b) 11 फरवरी, 1969 को जनसंघ (वर्तमान भारतीय जनता पार्टी) की विचारधारा के प्रचार-प्रसार हेतु चरैवेति का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था, जिसके संपादक श्री विश्वास सारंग थे।
(c) विंध्य प्रदेश के लोकप्रिय समाचार पत्र विंध्य केसरी का प्रकाशन 1 जनवरी, 2021 को श्री भूपधर द्विवेदी के संपादन में प्रारंभ हुआ।
(d) वर्ष 1987 में मध्य प्रदेश आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से अंत्यजा पत्रिका का प्रकाशन आरंभ हुआ था।
व्याख्या: (b) वर्ष 1967 में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्कृत विभाग की पत्रिका सागरिका का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था। 11 फरवरी, 1969 को जनसंघ (वर्तमान भारतीय जनता पार्टी) की विचारधारा के प्रचार-प्रसार हेतु चरैवेति का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था, जिसके संपादक श्री कैलाश सारंग थे। विंध्य प्रदेश के लोकप्रिय समाचार पत्र विंध्य केसरी का प्रकाशन 1 जनवरी, 2021 को श्री भूपधर द्विवेदी के संपादन में प्रारंभ हुआ। वर्ष 1987 में मध्य प्रदेश आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से अंत्यजा पत्रिका का प्रकाशन आरंभ हुआ था।
विशेष: विंध्य क्षेत्र का प्रथम वेब न्यूज चैनल विंध्या टाइम्स (Vindhya Times) है, जिसकी स्थापना 2 अगस्त, 2017 को रीवा में हुई थी।
38. वर्ष 1981 से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दैनिक समाचार पत्र स्वदेश के नए संस्करण का प्रकाशन किसके संपादन में प्रारंभ हुआ?
(a) श्री सूरज पोतदार
(b) श्री राजेन्द्र शर्मा
(c) श्री राम तिवारी
(d) श्री विजयदत्त श्रीधर
व्याख्या: (a) वर्ष 1981 से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दैनिक समाचार पत्र स्वदेश के नए संस्करण का प्रकाशन श्री सूरज पोतदार के संपादन में प्रारंभ हुआ। इसी वर्ष भोपाल से एक अंग्रेजी दैनिक 'मध्य प्रदेश ट्रिब्यून' श्री बालमुकुंद भारती के संपादन में प्रकाशित हुआ था। इसके अतिरिक्त 26 जनवरी, 1981 को श्री सुरेश बिंदल और श्री कमल दीक्षित के संयुक्त उद्यम से इंदौर से एक अच्छे साप्ताहिक 'सूचक' का प्रकाशन हुआ। मार्च, 1981 में पत्रकारिता पर केंद्रित हिंदी मासिक पत्रिका 'आंचलिक पत्रकार' का प्रकाशन भोपाल से शुरू हुआ, जिसके संपादक श्री विजयदत्त श्रीधर थे और प्रकाशन का दायित्व माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय पर था।
39. सिंधी अखबार फर्ज कहां से प्रकाशित होता है?
(a) ग्वालियर
(b) भोपाल
(c) सागर
(d) उज्जैन
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में फर्ज एक सिंधी समाचार पत्र है, जिसका प्रकाशन वर्ष 1970 में भोपाल से राजेश उधवानी गाइड के संपादन में प्रारंभ हुआ था। फर्ज़ में सिंधी व हिंदी भाषा में समाचार पत्र प्रकाशित होते थे। इसके अतिरिक्त वर्ष 1971 में श्री जागेश्वर प्रसाद पांडे के संपादन में रीवा से दैनिक 'बांधवीय समाचार' का प्रकाशन हुआ। भोपाल से श्री सुरेंद्र पटेल के संपादन में दैनिक 'सांध्य प्रकाश' प्रकाशित हुआ। वर्ष 1985 में सांध्य प्रकाश ने आफसेट मुद्रण पद्धति अपनाई तथा श्री विष्णु कौशिक एवं श्री अशोक तरंगी सलाहकार संपादक थे। रतलाम से श्री निर्मल शर्मा एवं कैलाश जायसवाल ने साहित्यिक मासिक 'कंक' प्रकाशित किया। भोपाल से श्री अशोक वाजपेयी के संपादन में आलोचना द्विमासिक 'पूर्व-ग्रह' का प्रकाशन आरंभ हुआ। इंदौर से श्री जीवन साहू ने 'युग प्रभात' का प्रकाशन किया।
40. मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सूचना देने व उनका मार्गदर्शन करने वाला साप्ताहिक रोजगार और निर्माण का प्रकाशन किस वर्ष में प्रारंभ हुआ था?
(a) वर्ष 1984
(b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1986
(d) वर्ष 1983
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश माध्यम की स्थापना वर्ष 1983 में मध्य प्रदेश प्रकाशन संस्थान के नाम से की गई थी तथा इस संस्था ने मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सूचना देने व उनका मार्गदर्शन करने वाला साप्ताहिक रोजगार और निर्माण समाचार पत्र का प्रकाशन वर्ष 1984 में प्रारंभ किया था।
41. मध्य प्रदेश की मृणाल पांडे कौन से व्यवसाय से संबंधित है?
(a) वैज्ञानिक अनुसंधान
(b) पत्रकारिता
(c) खगोल विज्ञान
(d) गायन
व्याख्या: (b) मृणाल पांडे का जन्म मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में 26 फरवरी, 1946 को हुआ था। मृणाल पांडे भारत की एक पत्रकार, लेखक एवं भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी हस्ती है। वर्तमान में वे प्रसार भारती की अध्यक्षा है। अगस्त, 2009 तक वह हिंदी दैनिक हिंदुस्तान की सम्पादिका थीं। वे हिंदुस्तान टाइम्स के हिंदी प्रकाशन समूह की सदस्या भी है। इसके अतिरिक्त वे लोकसभा चौनल के साप्ताहिक साक्षात्कार कार्यक्रम (बातों-बातों) का संचालन भी करती है।
टिप्पणी: 21 वर्ष की उम्र में उनकी पहली कहानी हिंदी साप्ताहिक 'धर्मयुग' में छपी। तब से वे नियमित रूप से लेखन कर रही हैं। समाज सेवा में उनकी गहरी रुचि रही है। वे कुछ वर्षों तक सेल्फ इम्प्लायड वूमेन कमीशन की सदस्या रही है। अप्रैल, 2008 में इन्हें पीटीआई (PTI) की बोर्ड सदस्य बनाया गया।
42. माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल की स्थापना कब हुई?
(a) 19 जून, 1984
(b) 19 जुलाई, 1984
(c) 19 अगस्त, 1984
(d) 19 सितंबर, 1984
व्याख्या: (a) माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल की स्थापना 19 जून, 1984 को की गई। वर्ष 1984 में रानी कमलापति महल के पुराने बुर्ज से सप्रे संग्रहालय की यात्रा आरंभ हुई। स्थान की कमी महसूस होनो लगी तब वर्ष 1987 में आचार्य नरेंद्रदेव पुस्तकालय भवन के ऊपर नगर पालिका निगम भोपाल ने एक मंजिल का निर्माण कर 3000 वर्गफुट स्थान उपलब्ध कराया। यह स्थान भी कम लगने लगा, तब 19 जून, 1996 को सप्रे संग्रहालय अपने भवन में स्थानांतरित हुआ।
अधिमान्यता: सप्रे संग्रहालय को चार विश्वविद्यालयों बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (भोपाल), माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (भोपाल), रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (जबलपुर) और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (रायपुर) ने शोध केंद्र के रूप में मान्यता प्रदान की है।
नवाचार: राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से सप्रे संग्रहालय में 'विज्ञान संचार अभिलेखागार' की स्थापना की गई है।
43. मध्य प्रदेश के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किस पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है?
(a) पंचायिका
(b) प्रेरणा
(c) ग्रामीणांचल
(d) वसुधा
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जनवरी, 1997 से विभागीय पत्रिका पंचायिका का प्रकाशन प्रारंभ किया गया। यह मासिक पत्रिका प्रदेश में संचालित पंचायती राज की गतिविधियों को प्रदर्शित करती है। वर्तमान में पंचायिका पत्रिका के प्रबंध संपादक संदीप यादव एवं संपादक रंजना चितले हैं।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा समझ झरोखा बाल पत्रिका एवं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा गुल्लक पत्रिका, शैक्षिक पलाश व नवांकुर बाल पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है।
विशेष: भोपाल से हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा रचना पत्रिका तथा राष्ट्र भाषा प्रचार समिति द्वारा अक्षरा पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है।
44. मध्य प्रदेश के किस जले से प्रदेश की एकमात्र स्वास्थ्य पत्रिका निरोगधाम का प्रकाशन होता है?
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) इंदौर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के इंदौर से प्रदेश की एकमात्र स्वास्थ्य पत्रिका निरोगधाम का प्रकाशन होता है। वर्तमान में निरोगधाम पत्रिका के संपादक श्री अशोक कुमार पांडे है।
टिप्पणी: पम्प उद्योग पर आधारित भारत व मध्य प्रदेश की एकमात्र पत्रिका वाल्व एवं पम्स भारत का प्रकाशन भी इंदौर से होता है।
विशेष: इंदौर से स्पूतनिक, सहकार दुनिया, कालसूत्र, सर्वमंगला, क्रांतिकारी सहारा, कृषि मंथन नियति दर्पण, वीणा, देवपुत्र बाल पत्रिका, सिने एक्सप्रेस, साहित्य गुंजन आदि पत्रिका का प्रकाशन होता है।
45. मध्य प्रदेश के किस जिले से देवपुत्र नामक बाल पत्रिका का प्रकाशन होता है?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के इंदौर से देवपुत्र नामक मासिक बाल पत्रिका का प्रकाशन होता है। वर्ष 1985 में श्री रोशनलाल सक्सेना एवं विश्वनाथ मित्तल के प्रयासों से देवपुत्र बाल पत्रिका का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था।
टिप्पणी: जबलपुर से प्रकाशित होने वाली पत्रिकाएं कृषक चेतना, पहल, कर्मवीर, छात्र सहोदय, प्रेमा, दैनिक लोकमत, वसुधा नर्मदा, मेमदीप, प्राची आदि।
विशेष: उज्जैन से प्रकाशित होने वाली पत्रिकाएं शब्द संसार, आशवस्त, बाईसा (राजस्थानी), अदम्य, महाकाल भ्रमण, सरयू परिवार आदि।
ग्वालियर से प्रकाशित होने वाली पत्रिकाएं जगलीला, जनप्रवाह, लोकमंगल, पृथ्वी और पर्यावरण, साहित्य परिक्रमा, स्वयं निर्माणम आदि।
46. मध्य प्रदेश में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा किस पत्रिका का प्रकाशन नहीं होता है?
(a) गुल्लक
(b) नवांकुर
(c) शैक्षिक पलाश
(d) साक्षात्कार
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा गुल्लक, नवांकुर एवं शैक्षिक पलाश पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है तथा साक्षात्कार पत्रिका का प्रकाशन मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा किया जाता है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाले प्रमुख पत्रिकाएं स्नेह बाल पत्रिका, चकमक बाल पत्रिका, समझ झरोखा बाल पत्रिका (प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा), गुल्लक (राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा), बाल भास्कर बाल पत्रिका, नवांकुल बाल पत्रिका (राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा), नये विकल्प, कलावार्ता, पंचायिका, समीरा, शब्द शिल्पियों के आस-पास, शिखर वार्ता, आह! जिंदगी, प्रेरणा, शांति ध्वज, सूचना मंत्र, देश का संदेश, कर्मनिष्ठा, कारवां-ए-अदब (उर्दू), मध्य प्रदेश संदेश, चौमासा, साहित्य सरोवर, उर्वशी, राग भोपाली, मीडिया विमर्श, समागम, शैक्षणिक संदर्भ, गर्भनाल, धार्मार्थी, नेचर टुडे, इलेक्ट्रॉनिक आपके लिये रचना (हिंदी ग्रंथ अकादमी), आंचलिक पत्रकार, उपभोक्ता शक्ति, दिव्यलोक, प्रदेश टुडे, प्रगतिशील वसुधा, अक्षरा (राष्ट्र भाषा प्रचार समिति द्वारा), ओजस्विनी, खेती संसार कृषक दुनिया, किसान अभिकल्पना, कर्मनिष्ठा, शैक्षिक पलाश (राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा ), अतुल भारतम् आदि।
47. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 16 जनवरी, 1990
(b) 16 जनवरी, 1992
(c) 16 जनवरी, 1991
(d) 16 जनवरी, 1993
व्याख्या: (c) माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की स्थापना मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा 1990 में पारित अधिनियम के अंतर्गत 16 जनवरी, 1991 को हुई है। पत्रकारिता एवं संचार के इस प्रथम राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का उद्देश्य हिंदी पत्रकारिता पर विशेष लक्ष्य के साथ पत्रकारिता, जनसंचार प्रौद्योगिकी और सहबद्ध क्षेत्र में अध्यापन, प्रशिक्षण और अनुसंधान के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित करना है। तेजी से विस्तार पा रहे प्रिंट और प्रसारण मीडिया को योग्य और प्रशिक्षित पत्रकार उपलब्ध कराना, हिंदी और अन्य भारतीय भाषायी पत्रकारिता के बीच अंतर संवाद, पत्रकारिता के सामाजिक सरोकारों पर विमर्श और संवाद, पत्रकारिता एवं संचार के विविध आयामों पर स्तरीय एवं उत्कृष्ट शोध गतिविधियों का संचालन इसके लक्ष्य है। मुख्यालय भोपाल के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के अन्य परिसर क्रमशः नोएडा, ग्वालियर, रीवा, अमरकंटक और खंडवा में संचालित है। देश भर में विश्वविद्यालय की 67 मीडिया और 1054 कंप्यूटर संबद्ध अध्ययन संस्थाएं है। इन केंद्रों में मीडिया और कम्प्यूटर ( सूचना प्रौद्योगिकी) से जुड़े पाठ्यक्रम संचालित है।
48. मध्य प्रदेश में पत्रकारिता एवं पत्रकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से माणिकचंद्र वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार की स्थापना कब की गई?
(a) वर्ष 2006
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2010
(d) वर्ष 2012
व्याख्या: (a) स्वर्गीय माणिकचंद्र वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार श्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाले इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2006 में स्व. माणिकचंद्र वाजपेयी की स्मृति में की गई है। इस पुरस्कार के अन्तर्गत 2.51 लाख की नकद धनराशि प्रदान की जाती है।
टिप्पणी: माणिक चंद वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार के स्थान पर राज्य शासन द्वारा राजेंद्र माथुर पुरस्कार प्रारंभ किया गया है।
49. स्व. श्री गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार के अंतर्गत वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कितनी राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है?
(a) 2 लाख
(b) 2.51 लाख
(c) 3 लाख
(d) 3.51 लाख
व्याख्या: (b) स्व. गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए उत्साहजनक वातावरण बनाए जाने और इस क्षेत्र में कार्य कर रहे अग्रणी पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी। इस पुरस्कार के अन्तर्गत 2.51 लाख की नकद धनराशि प्रदान की जाती है।
50. मध्य प्रदेश शासन द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में कौन सी फेलोशिप प्रदान की जाती है?
(a) श्रीकांत वर्मा फेलोशिप
(b) राजेंद्र माथुर फेलोशिप
(c) इंदिरा गांधी फेलोशिप
(d) उपरोक्त सभी
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रसिद्ध संपादक राजेंद्र माथुर की स्मृति में लाख रूपए की फेलोशिप स्थापित की गई। यह लोकहित से जुड़े गंभीर और महत्वपूर्ण विषयों पर शोध को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान की जाती है।
51. मध्य प्रदेश में श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति, इंदौर के तत्वाधान में मासिक पत्रिका वीणा का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ?
(a) वर्ष 1925
(b) वर्ष 1927
(c) वर्ष 1929
(d) वर्ष 1931
व्याख्या: (b) श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति, इंदौर के तत्वावधान में मासिक पत्रिका 'वीणा' का प्रकाशन वर्ष 1927 की एक महत्वपूर्ण घटना है। 'वीणा' मालवा अंचल में साहित्य और पत्रकारिता का प्रकाश स्तंभ बन कर प्रकाशमान हुई और संपूर्ण भारतवर्ष की हिंदी पत्रिकाओं में प्रथम पंक्ति में सम्मिलित हुई। श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति के संस्थापक डॉ. सरयूप्रसाद तिवारी “वीणा” के जन्मदाता बने और इसके सर्वप्रथम संपादक श्री अम्बिका प्रसाद तिवारी रहे। पं. अम्बिका प्रसाद त्रिपाठी 'वीणा' के पहले संपादक थे तथा वर्तमान में श्री राकेश शर्मा यह दायित्व निभा रहे हैं। विभिन्न अवसरों पर 'वीणा' के 31 विशेषांक प्रकाशित हो चुके हैं। वर्ष 1927 से वर्तमान तक निरंतर प्रकाशमान 'वीणा' का वर्ष 1929 से वर्ष 1946 तक लगभग सत्रह वर्ष की दीर्घावधि तक संपादन श्री कालिकाप्रसाद दीक्षित "कुसुमाकर" ने किया। उनके संपादन काल में 'वीणा' ने उच्च कोटि की साहित्यिक पत्रिका होने का गौरव प्राप्त किया।
टिप्पणी: 'वीणा' पत्रिका को प्रारंभ से ही देश के अनेक शलाका-पुरुषों, चिंतकों एवं मूर्धन्य साहित्यकारों का सक्रिय सहयोग प्राप्त होता रहा है। महामना पं. मदनमोहन मालवीय, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, काका कालेलकर, भारतरत्न डॉ. भगवानदास आदि महापुरुषों एवं देश के प्रख्यात चिंतकों जैसे- जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, महादेवी वर्मा, डॉ. हरिवंशराय बच्चन, पं. बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' सुभद्राकुमारी चौहान, माखनलाल चतुर्वेदी, आचार्य रामचंद्र शुक्ल, डॉ. नगेंद्र, बाबू गुलाबराय, प्रेमचंद, अज्ञेय, वृंदावनलाल वर्मा, रामकुमार वर्मा, शिवमंगल सिंह 'सुमन' आदि की लेखनी का प्रसाद 'वीणा' को मिलता रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी जी भी युवावस्था में 'वीणा' के लेखक रहे हैं।
52. मध्य प्रदेश में सबसे पहला आकाशवाणी केंद्र इंदौर में कब प्रारंभ हुआ था?
(a) 22 मई, 1955
(b) 22 जून, 1955
(c) 22 जुलाई, 1955
(d) 22 अगस्त, 1955
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में सबसे पहला आकाशवाणी केंद्र इंदौर में 22 मई, 1955 को प्रारंभ हुआ था। इसके उपरांत 31 अक्टूबर, 1956 को भोपाल, 15 अगस्त, 1964 को ग्वालियर, 8 नवंबर, 1964 को जबलपुर, 7 अगस्त, 1976 को छतरपुर और 2 अक्टूबर, 1977 को रीवा, 15 मई, 1992 को शहडोल और 4 मई, 1991 को शिवपुरी में आकाशवाणी के मुख्य प्रसारण केंद्र प्रारंभ हुए। इसके साथ ही खंडवा में 19 अक्टूबर, 1990, बैतूल में 30 अप्रैल, 1991, छिंदवाड़ा में 7 मार्च, 1992, बालाघाट में 28 अक्टूबर, 1992, सागर में 2 मई, 1993, गुना में 10 अप्रैल, 1993, मंडला में 21 जून, 2005 और राजगढ़ में 23 जून, 2005 को स्थापित किए गए।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में मीडियम एवं शार्टवेव पर आधारित एकमात्र प्रसारण केंद्र भोपाल आकाशवाणी केंद्र है, बाकि अन्य आकाशवाणी केंद्र मीडियम वेव पर आधारित है।
53. अविभाजित मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम रायपुर से किस वर्ष दूरदर्शन केंद्र सेवा का सूत्रपात हुआ?
(a) वर्ष 1962-63
(b) वर्ष 1965-66
(c) वर्ष 1972-73
(d) वर्ष 1975-76
व्याख्या: (c) अविभाजित मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम रायपुर से वर्ष 1972-73 में दूरदर्शन केंद्र सेवा का सूत्रपात हुआ। मध्य प्रदेश में दूरदर्शन के 4 स्टूडियो भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में कार्यरत हैं। इन केंद्रों के द्वारा प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रमों को राज्य के 78 दूरदर्शन प्रसारण केंद्रों से प्रसारित किया जाता है।
54. मध्य प्रदेश में किस सामुदायिक रेडियों की स्थापना प्रदेश की जनजाति क्षेत्रों में दूरस्थ इलाकों में बसे आदिवासी जन के साथ सहज संवाद के लिए उन्हीं की बोली में प्रसारण हेतु स्थापना की गई है?
(a) वन्या
(b) घोटुल
(c) खालवा
(d) नालछा
व्याख्या: (a) सामुदायिक रेडियो 'बन्या' प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में दूरदराज इलाकों में बसे आदिवासी जन के साथ सहज संवाद के लिये उन्हीं की बोली में प्रसारण हेतु बनाए गए हैं। इन सामुदायिक रेडियो केंद्रों का संचालन समुदाय के लोगों की भागीदारी से किया जा रहा है। आदिम जाति कल्याण विभाग के उपक्रम वन्या द्वारा इन केंद्रों की स्थापना और संचालन में सहायता की जा रही है। सामुदायिक रेडियो केंद्रों के माध्यम से जनजातीय समाज जीवन शैली, परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के साथ ही आदिवासी समाज के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उन्हीं की बोली में दी जा रही है। राज्य के चंद्रशेखर आजाद नगर (जिला-अलीराजपुर) में भीली बोली, खालवा (जिला-खंडवा) में कोरकू बोली, चिचोली (जिला-बैतूल) में गोंडी बोली सेसईपुरा (जिला-श्योपुर) सहरिया बोली, नालछा (जिला-धार) भीली बोली है। बिजोरी (जिला-छिंदवाड़ा) में भूरिया बोली, मेधनगर (जिला-झाबुआ) भीली बोली है। चांडा (जिला-डिण्डौरी) में बैगानी बोली वन्या रेडियो के स्टेशन कार्यरत हैं।
55. 25 फरवरी, 2017 को मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रदेश का प्रथम डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया गया है?
(a) कटनी
(b) मंडला
(c) विदिशा
(d) धार
व्याख्या: (c) 25 फरवरी, 2017 को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में प्रदेश का प्रथम डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया गया। जबकि देश का (POPSK) प्रथम डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन 25 जनवरी, 2017 को मैसूर (कर्नाटक) के मुख्य पोस्ट ऑफिस में किया गया था। मध्य प्रदेश के कुल 17 जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू किये गये हैं।
56. मध्य प्रदेश में स्वप्रथम डाक-तार परिमंडल का गठन कब किया गया?
(a) 1 अप्रैल, 1960
(b) 1 अप्रैल, 1962
(c) 1 अप्रैल, 1964
(d) 1 अप्रैल, 1966
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम डाक तार परिमंडल का गठन 1 अप्रैल, 1962 में भोपाल में किया गया था, जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के नागपुर में स्थापित किया गया था तथा 1 जुलाई, 1965 को भोपाल में स्थानांतरित किया गया। सरकारी वेबसाइट http://mppost.nic.in/ के अनुसार मध्य प्रदेश में कुल 8277 डाकघर कार्यरत हैं।
57. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग (BRBRAITI) की स्थापना कब की गई थी?
(a) 22 फरवरी, 1942
(b) 22 मार्च, 1942
(c) 22 मई, 1942
(d) 22 अप्रैल, 1942
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग (BRBRAITI), भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का सर्वोच्च प्रशिक्षण संस्थान है, जो अपने नवीनतम प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाओं के अत्याधुनिक उपकरणों के साथ-साथ दूरसंचार, मोबाइल डेटा संचार, आईटी, वित्त तथा प्रबंधन आदि के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना 22 अप्रैल, 1942 को हुई थी, जिसे दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र (TTC) जबलपुर के नाम से भी जाना जाता है।
58. मध्य प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी (नागरिक सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रदाय तथा सेवा प्रदाता की नियुक्ति का विनियमन) नियम कब बनाया गया?
(a) 12 जुलाई, 2011
(b) 12 जुलाई, 2012
(c) 12 अगस्त, 2011
(d) 12 अगस्त, 2012
व्याख्या: (a) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा- 90 सहपठित धारा-6 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए मध्य प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी (नागरिक सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रदाय तथा सेवा प्रदाता की नियुक्ति का विनियमन) नियम 12 जुलाई, 2011 को बनाया गया।
Post a Comment