मध्य प्रदेश का औद्योगिकरण एवं नियोजन MCQ प्रश्न और उत्तर | Industrialization and Planning of Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश का औद्योगिकरण एवं नियोजन MCQ

"मध्य प्रदेश का औद्योगिकरण एवं नियोजन" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत फायदेमंद है, जो MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की प्रक्रिया, औद्योगिक नीति, प्रमुख उद्योग, औद्योगिक केंद्रों का वितरण, औद्योगिक क्षेत्र की संरचना, सरकारी योजनाएं, औद्योगिक क्षेत्र की चुनौतियां और सफलता, और नियोजन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है।
industrialization-and-planning-of-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तार से व्याख्या दी गई है, जो आपकी जानकारी को और अधिक गहराई प्रदान करेगी और परीक्षा की तैयारी को प्रभावी बनाएगी।
मध्य प्रदेश के औद्योगिकरण और नियोजन से संबंधित सभी प्रमुख बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को मजबूत बनाएंगे, जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश की आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार वर्ष 2020-21 में प्रदेश के सकल मूल्यवर्धन में स्थिर भावों पर औद्योगिक क्षेत्र का योगदान कितना है?

(a) 27.09 प्रतिशत

(b) 24.15 प्रतिशत

(c) 24.99 प्रतिशत

(d) 26.12 प्रतिशत

2. 5 सितंबर, 2020 को औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (DIPP) द्वारा जारी ईज ऑफ डूईंग बिजनेस रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?

(a) 7वां

(b) 5वां

(c) 4वां

(d) 8वां

3. मध्य प्रदेश उद्योग संवर्द्धन नीति वर्ष 2014 में नवीनतम संशोधन किस वर्ष किया गया?

(a) वर्ष 2021

(b) वर्ष 2020

(c) वर्ष 2019

(d) वर्ष 2018

4. मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक भूमि एवं प्रबंधन नियम किस वर्ष प्रदेश में लागू किए गए?

(a) वर्ष 2017

(b) वर्ष 2016

(c) वर्ष 2019

(d) वर्ष 2018

5. 1 सदी ई. पू. में निम्न में से कौन सा मध्य प्रदेश का सबसे अच्छा वाणिज्यिक केंद्र था?

(a) भोपाल

(b) उज्जैन

(c) इंदौर

(d) ओरछा

6. 17-19 अक्टूबर, 2019 के मध्य मध्य प्रदेश के किस शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, 2019 का आयोजन किया जा रहा है?

(a) ग्वालियर

(b) भोपाल

(c) छिंदवाड़ा

(d) इंदौर

7. मध्य प्रदेश में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) कहां स्थित है?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) भोपाल

(d) उज्जैन

8. अविभाजित मध्य प्रदेश में भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई थी?

(a) सोवियत संघ

(b) जर्मनी

(c) जापान

(d) अमेरिका

9. बीना तेल रिफाइनरी, मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?

(a) राजगढ़

(b) दमोह

(c) सागर

(d) रायसेन

10. मध्य प्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की प्रोडक्शन यूनिट कहां स्थित है?

(a) नागदा

(b) विजयपुर

(c) सिंगरौली

(d) मुरैना

11. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम सीमेंट कारखाना कहां स्थापित किया गया था?

(a) कैमूर

(b) मैहर

(c) बानमौर

(d) अमझेरा

12. निम्नलिखित में से कौन सा मध्य प्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम) का एक कार्य नहीं है?

(a) कृषि प्रौद्योगिकी में शोध

(b) उर्वरक का निर्माण

(c) बीजों का विपणन

(d) सब्जियों एवं फलों का विपणन

13. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी होशंगाबाद में अभिनव प्रकार का बॉटलिंग प्लांट स्थापित करेगी?

(a) बिसलरी

(b) एक्वाफिना

(c) कोको-कोला

(d) पेप्सी

14. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर विश्व के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क की आधारशिला रखी गयी है?

(a) जबलपुर

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) ग्वालियर

15. भिंड जिले में स्थापित विश्व स्तरीय अस्त्र-उत्पादन इकाई पुंज लॉयड किस देश के सहयोग से स्थापित की गई है?

(a) फ्रांस

(b) ब्रिटेन

(c) अमेरिका

(d) इजराइल

16. मध्य प्रदेश के किस जिले में एल्कलॉइड कारखाना स्थापित किया गया है?

(a) नीमच

(b) मंदसौर

(c) धार

(d) रतलाम

17. मध्य प्रदेश में आई.आई.एस.सी.ओ. (IISCO) स्टैंडन पाइप एंड फाऊंड्री कंपनी लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी ?

(a) वर्ष 1970

(b) वर्ष 1978

(c) वर्ष 1968

(d) वर्ष 1960

18. मध्य प्रदेश के मंडीद्वीप में ऑप्टिकल फाइबर का कारखाना किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?

(a) जर्मनी

(b) जापान

(c) अमेरिका

(d) फ्रांस

19. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित नेपा (एन.ई.पी.ए.) लिमिटेड क्या उत्पादन करता है?

(a) इस्पात

(b) सीमेंट

(c) हथियार और गोला बारूद

(d) न्यूजप्रिंट

20. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UKA) की स्थापना कब की गई थी?

(a) वर्ष 1963

(b) वर्ष 1962

(c) वर्ष 1965

(d) वर्ष 1964

21. रिलायंस समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भंडार कहां मिले है?

(a) सोहागपुर

(b) रीवा

(c) गुना

(d) बालाघाट

22. मध्य प्रदेश के पीथमपुर को किस नाम से जाना जाता है?

(a) भारत का डेट्रॉयट

(b) शिक्षा केंद्र

(c) भारत का लौह शहर

(d) भारत का सौर शहर

23. भारत सरकार की दिल्ली-मुंबई औद्योगिक परियोजना में मध्य प्रदेश के कौन-से जिले आते हैं?

(a) इंदौर और उज्जैन

(b) झाबुआ और अलीराजपुर

(c) नीमच और रतलाम

(d) उपर्युक्त सभी

24. मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास में प्रमुख बाधक तत्व कौन सा है?

(a) बढ़ता जलाभाव

(b) अधोसंरचना की कमी

(c) सीमित ऊर्जा आपूर्ति

(d) उपर्युक्त सभी

25. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रथम डीजल लोकोमोटिव संयंत्र स्थापित होने जा रहा है?

(a) बैतूल

(b) भोपाल

(c) सीहोर

(d) दतिया

26. मध्य प्रदेश में प्रतिभूति कागज कारखाना कहां स्थित है?

(a) देवास

(b) ग्वालियर

(c) होशंगाबाद

(d) धार

27. न्यू बैंक पेपर यूनिट के विषय में सही कथन चुनिए।

(a) सिर्फ ₹1 का नोट प्रदान कर सकता है।

(b) सिर्फ एक व ₹2 के नोट प्रदान कर सकता है

(c) न ही विकल्प 1 और 2 सही है

(d) होशंगाबाद मध्य प्रदेश में स्थापित हुआ

28. मध्य प्रदेश में हस्तशिल्प विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?

(a) वर्ष 1979

(b) वर्ष 1981

(c) वर्ष 1984

(d) वर्ष 1971

29. रेल बजट 2012-13 में मध्य प्रदेश के किस जिले में उच्च क्षमता वाला, डीजल इंजनों के लिए ट्रैक्शन आल्टरनेटर्स कारखाना प्रस्तावित किया गया था?

(a) भोपाल

(b) विदिशा

(c) सतना

(d) ग्वालियर

30. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए जाना जाता है?

(a) बॉक्साइट खदान

(b) भेल

(c) अखबारी कागज मिलें

(d) मैंगनीज खदान

31. बीना तेलशोधक कारखाना का उद्घाटन किस वर्ष हुआ था?

(a) वर्ष 2010

(b) वर्ष 2012

(c) वर्ष 2013

(d) वर्ष 2011

32. मध्य प्रदेश के किस जिले को सूती वस्त्र की राजधानी कहा जाता है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) रतलाम

(d) उज्जैन

33. निम्नलिखित जिलो में से कौन-से जिले में चिर से दरियां बनाई जाती है?

(a) सतना

(b) झाबुआ

(c) इंदौर

(d) भोपाल

34. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम उद्योग संवर्द्धन नीति कब लागू की गई थी?

(a) वर्ष 2001

(b) वर्ष 2003

(c) वर्ष 2004

(d) वर्ष 2002

35. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वनों पर आधारित प्लाईवुड कारखाना कहां स्थापित किया गया है?

(a) इटारसी

(b) जोबट

(c) चंदेरी

(d) आष्टा

36. मध्य प्रदेश में भौगोलिक संकेतांक (GI टैग) प्राप्त बाघ प्रिंट कहां तैयार की जाती है?

(a) मुरैना

(b) शिवपुरी

(c) रीवा

(d) धार

37. मध्य प्रदेश में नोट (मुद्रा) छापने का कारखाना कहां स्थित है?

(a) भोपाल

(b) देवास

(c) इंदौर

(d) होशंगाबाद

38. मध्य प्रदेश में फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FMPCCI) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(a) वर्ष 1972

(b) वर्ष 1979

(c) वर्ष 1975

(d) वर्ष 1976

39. मध्य प्रदेश में कौन सा जिला पिथोरा पेंटिंग एवं मोतियों की गलसन माला के निर्माण के लिये प्रसिद्ध है?

(a) अलीराजपुर

(b) बालाघाट

(c) विदिशा

(d) रायसेन

40. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा शक्कर (चीनी) का कारखाना कहां स्थित है?

(a) दतिया

(b) छतरपुर

(c) बरलाई

(d) भिंड

41. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम सूती वस्त्र उद्योग पर आधारित प्रथम मिल बुरहानपुर जिले में कब स्थापित की गई थी?

(a) वर्ष 1906

(b) वर्ष 1909

(c) वर्ष 1908

(d) वर्ष 1910

42. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना किस जिले में की गई थी?

(a) उज्जैन

(b) रतलाम

(c) इंदौर

(d) धार

43. मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?

(a) सीहोर

(b) बैतूल

(c) भोपाल

(d) होशंगाबाद

44. मध्य प्रदेश हस्तशिल्प उत्पादों की पूरे भारत में बिक्री करने वाले विक्रय केंद्र का नाम क्या है?

(a) कावेरी

(b) नर्मदा

(c) शबरी

(d) मृगनयनी

45. निम्नलिखित में से किस जिले में मध्य प्रदेश का सर्वप्रथम मेगा फूड पार्क स्थित किया गया था?

(a) सतना

(b) भोपाल

(c) खरगोन

(d) देवास

46. मध्य प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) की स्थापना कब की गई है?

(a) 5 मई, 2017

(b) 5 अप्रैल, 2016

(c) 5 जून, 2015

(d) 5 जुलाई, 2015

47. मध्य प्रदेश में ओरिएंट पेपर मिल कहां स्थित है?

(a) गंजबासौदा

(b) सोहागी

(c) बिरसिंगपुर

(d) अमलाई

48. मध्य प्रदेश में कुल कितनी वस्तुओं अथवा उत्पादों को भौगोलिक संकेतांक (GI टैग) प्रदान किया जा चुका है?

(a) 8

(b) 7

(c) 5

(d) 12

49. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राज्य औद्योगिक विकास निगम (MPSIDC) की स्थापना कब हुई थी?

(a) वर्ष 1962

(b) वर्ष 1963

(c) वर्ष 1965

(d) वर्ष 1967

50. मध्य प्रदेश में रेलवे कोच कारखाना कहां स्थित है?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) उज्जैन

(d) मुरैना

51. ग्रेनाइट काटने एवं पॉलिश करने का उद्योग मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?

(a) बैतूल

(b) जबलपुर

(c) कटनी

(d) दतिया

52. मध्य प्रदेश में रेशम संचालनालय का गठन कब किया गया था?

(a) वर्ष 1984

(b) वर्ष 1986

(c) वर्ष 1985

(d) वर्ष 1989

53. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राज्य औद्योगिक नीति कब लागू की गई थी?

(a) वर्ष 1978

(b) वर्ष 1976

(c) वर्ष 1972

(d) वर्ष 1974

54. मध्य प्रदेश के किस जिले में लेजर अनुसंधान केंद्र स्थित है?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) जबलपुर

(d) इंदौर

55. मध्य प्रदेश में ग्रेसिम उद्योग कंपनी कहां स्थापित की गई है?

(a) नागदा

(b) पीथमपुर

(c) मैहर

(d) नवस्ता

56. मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लैंड पुलिंग योजना प्रदेश में कब लागू की गई?

(a) 22 मई, 2019

(b) 15 मई, 2019

(c) 27 मई, 2019

(d) 25 मई, 2019

57. 27 फरवरी, 2019 को फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का आउट स्टेंडिंग अचीवमेंट अवार्ड समारोह। 2017-18 का आयोजन कहां किया गया है?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) ग्वालियर

(d) जबलपुर

58. वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा तहसील में सीमेंट प्लांट की स्थापना किस कंपनी समूह द्वारा की जा रही है?

(a) श्री निवासन ग्रुप समूह

(b) बिरला ग्रुप समूह

(c) रिलायंस ग्रुप समूह

(d) ए.सी.सी. ग्रुप समूह

59. वर्ष 2018-19 में मध्य प्रदेश के किस जिले में कमर्शियल व्हीकल औद्योगिक केंद्र की स्थापना की जा रही है?

(a) उज्जैन

(b) रायसेन

(c) भोपाल

(d) टीकमगढ़

60. मध्य प्रदेश मे जिलेटिन बनाने का कारखाना कहां स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) रीवा

(c) इंदौर

(d) सतना

61. मध्य प्रदेश में लघु उद्योग संगठन की स्थापना कब की गई थी?

(a) वर्ष 1956-57

(b) वर्ष 1952-53

(c) वर्ष 1962-63

(d) वर्ष 1959-60

62. मध्य प्रदेश में गन कैरिज फैक्ट्री किस जिले में स्थित है?

(a) नेपा

(b) जबलपुर

(c) इटारसी

(d) देवास

63. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में औद्योगिक स्टाफ प्रदर्शन केंद्र (CRISP) की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है?

(a) अमेरिका

(b) जर्मनी

(c) इजराइल

(d) फ्रांस

64. मध्य प्रदेश के वनों से प्राप्त तेंदू के पत्तों का उपयोग किस उद्योग में होता है?

(a) बीड़ी उद्योग

(b) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग

(c) सिगरेट उद्योग

(d) हस्तशिल्प उद्योग

65. मध्य प्रदेश के सर्वप्रथम बायोमिथेनेशन कारखाने का उद्घाटन कहां हुआ है?

(a) मंदसौर

(b) मुरैना

(c) भोपाल

(d) ग्वालियर

66. मध्य प्रदेश में किस स्थान पर राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने एचबीजे गैस पाइप लाइन का पहला अंतर्देशीय गैस आधारित संयंत्र स्थापित किया है?

(a) कटंगी

(b) विजयपुर

(c) हट्टा

(d) नीमच

67. वर्ष 2019 को हीट एक्शन प्लान व रिसर्च के अंतर्गत मध्य प्रदेश के किस जिले का चयन किया गया है?

(a) होशंगाबाद

(b) शहडोल

(c) रीवा

(d) सागर

68. मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की स्थापना कब की गई है?

(a) वर्ष 1990

(b) वर्ष 1985

(c) वर्ष 1980

(d) वर्ष 1995

69. वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश में उद्योगों के विकास व प्रोत्साहन के लिये किस विश्वविद्यालय के स्थापना की घोषणा की गई है?

(a) उद्योग विकास विश्वविद्यालय

(b) उद्यमिता विकास विश्वविद्यालय

(c) कौशल विकास विश्वविद्यालय

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

70. मध्य प्रदेश में लेवर कॉम्पलेक्स कहां स्थापित किया गया है?

(a) उज्जैन

(b) देवास

(c) शाजापुर

(d) छिंदवाड़ा

71. एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन कारखाना कहां स्थित है?

(a) उज्जैन

(b) जबलपुर

(c) भोपाल

(d) धार

72. मध्य प्रदेश में कीटनाशक संयंत्र कहां स्थित है?

(a) मुरैना

(b) होशंगाबाद

(c) बीना

(d) भोपाल

73. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में सबसे अधिक संख्या में आयुध कारखाने उपस्थित है?

(a) ग्वालियर

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) जबलपुर

74. मध्य प्रदेश में पीलूखेड़ी औद्योगिक केंद्र किस जिले में स्थापित किया गया है?

(a) धार

(b) राजगढ़

(c) भिंड

(d) पन्ना

75. मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना कब हुई थी ?

(a) वर्ष 1961

(b) वर्ष 1958

(c) वर्ष 1963

(d) वर्ष 1970

76. मध्य प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विकास अधिनियम कब से प्रभावशील हुआ?

(a) 15 अगस्त, 2006

(b) 26 जनवरी, 2006

(c) 2 अक्टूबर, 2006

(d) 1 नवंबर, 2006

77. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक रक्षा उद्योग किस जिले में केंद्रित है?

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) ग्वालियर

(d) इंदौर

78. मध्य प्रदेश में एग्रो कॉम्पलेक्स कहां स्थित है?

(a) होशंगाबाद

(b) विदिशा

(c) उज्जैन

(d) छिंदवाड़ा

79. मध्य प्रदेश में कटनी जिला किस उद्योग के लिये प्रसिद्ध है?

(a) भारी मशीन

(b) सीमेंट

(c) लोहा

(d) कोयला

80. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम शुष्क बंदरगाह कहां स्थापित किया गया था?

(a) पीथमपुर (धार)

(b) मनेरी (मंडला)

(c) मंडीदीप (रायसेन)

(d) इटारसी (होशंगाबाद)

81. मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) भोपाल

(b) सीहोर

(c) विदिशा

(d) रायसेन

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post