मध्य प्रदेश का औद्योगिकरण एवं नियोजन MCQ प्रश्न और उत्तर | Industrialization and Planning of Madhya Pradesh MCQ
byKartik Budholiya0
मध्य प्रदेश का औद्योगिकरण एवं नियोजन MCQ
"मध्य प्रदेश का औद्योगिकरण एवं नियोजन" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत फायदेमंद है, जो MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की प्रक्रिया, औद्योगिक नीति, प्रमुख उद्योग, औद्योगिक केंद्रों का वितरण, औद्योगिक क्षेत्र की संरचना, सरकारी योजनाएं, औद्योगिक क्षेत्र की चुनौतियां और सफलता, और नियोजन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है।
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तार से व्याख्या दी गई है, जो आपकी जानकारी को और अधिक गहराई प्रदान करेगी और परीक्षा की तैयारी को प्रभावी बनाएगी।
मध्य प्रदेश के औद्योगिकरण और नियोजन से संबंधित सभी प्रमुख बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को मजबूत बनाएंगे, जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश की आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार वर्ष 2020-21 में प्रदेश के सकल मूल्यवर्धन में स्थिर भावों पर औद्योगिक क्षेत्र का योगदान कितना है?
(a) 27.09 प्रतिशत
(b) 24.15 प्रतिशत
(c) 24.99 प्रतिशत
(d) 26.12 प्रतिशत
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के सकल मूल्यवर्धन में द्वितियक क्षेत्र (उद्योग) का योगदान वर्ष 2011-12 के स्थिर भावों पर 27.09 प्रतिशत की तुलना में घटकर वर्ष 2019-20 में 25.85 प्रतिशत तथा वर्ष 2020-21 के त्वरित अनुमानों के अनुसार 24.99 प्रतिशत रहा है। विनिर्माण क्षेत्र में वर्ष 2020-21 (त्वरित) के दौरान 6.36 प्रतिशत कमी रही है।
2. 5 सितंबर, 2020 को औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (DIPP) द्वारा जारी ईज ऑफ डूईंग बिजनेस रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) 7वां
(b) 5वां
(c) 4वां
(d) 8वां
व्याख्या: (c) 5 सितंबर 2020 को औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (DIPP) द्वारा जारी ईज ऑफ डूईंग बिजनेस रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश का भारत में 4वां तथा आंध्र प्रदेश का प्रथम स्थान है। इसके अतिरिक्त 10 जुलाई, 2018 को जारी ईज ऑफ डूईंग बिजनेस रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश का भारत में प्रथम तथा मध्य प्रदेश का 7वां स्थान था।
3. मध्य प्रदेश उद्योग संवर्द्धन नीति वर्ष 2014 में नवीनतम संशोधन किस वर्ष किया गया?
(a) वर्ष 2021
(b) वर्ष 2020
(c) वर्ष 2019
(d) वर्ष 2018
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में औद्योगीकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों और नीतियों के फलस्वरूप भारत के प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों एवं निवेशकों द्वारा प्रदेश में निवेश के रूप में प्रदर्शित करने तथा निवेश के वातावरण को निरंतर बनाये रखने के दृष्टिकोण से मध्य प्रदेश उद्योग संवर्द्धन नीति 2014 को 12 जून, 2020 को संशोधित करके प्रभावशील किया गया है। इस नीति के प्रमुख नीतिगत बिंदु निम्नानुसार है-
वित्तीय प्रोत्साहन एवं रियायतों में निवेश को आकर्षित करना।
प्रावधानित वित्तीय तथा अन्य सुविधाओं का लाभ लेने वाली इकाईयों को उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए कुल रोजगार का 70 प्रतिशत रोजगार मध्य प्रदेश के स्थायी निवासियों को दिए जाने का प्रावधान 19 दिसंबर, 2018 के पश्चात प्रारंभ करने वाली इकाईयों को अनिवार्य किया गया है।
प्लांट एवं मशीनरी तथा भवन में किए गए निवेश पर 40 से 10 प्रतिशत की दर से निवेश प्रोत्साहन सहायता।
4. मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक भूमि एवं प्रबंधन नियम किस वर्ष प्रदेश में लागू किए गए?
(a) वर्ष 2017
(b) वर्ष 2016
(c) वर्ष 2019
(d) वर्ष 2018
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम, 2019 लागू किये गये है, जिसकी मुख्य विशेषताएं निम्नानुसार है-
विकसित एवं विकसित की जाने वाली औद्योगिक प्रयोजन की भूमि में 1 हेक्टेयर तक 75 प्रतिशत एवं 1 हेक्टेयर से 20 हेक्टेयर तक 50 प्रतिशत भूमि के मूल्य में छूट दिए जाने का प्रावधान।
इकाई को औद्योगिक क्षेत्र में पट्टाग्रहिता वृहद इकाई को 5 प्रतिशत भूमि अधिकतम 5 एकड़ भूमि पर श्रमिक / तकनीकी स्टाफ के निवास हेतु भवन निर्मित करने का प्रावधान।
उद्योग उपयोगी सेवा प्रदाता इकाईयां जैसे- लॉण्ड्री, स्टीम, नेचुरल गैस विद्युत प्रदाता इकाईयों को भूमि आवंटन, वृक्षारोपण हेतु अनुमति।
एक साथ 10 वर्ष का लीज रेंट जमा करने हेतु आगामी 20 वर्षों के लीज रेंट में मुक्ति का प्रावधान।
भूमि का अधिकाधिक सदुपयोग सुनिश्चित करने हेतु औद्योगिक क्षेत्रों में भूखंडों के लिये विकास के मानदंड निर्धारित किये गये है, जिसमें निर्मित क्षेत्र अधिकतम 75 प्रतिशत एवं फर्शी क्षेत्रानुसार (FAR) अधिकतम 2.00 किये जाने का प्रावधान।
5. 1 सदी ई. पू. में निम्न में से कौन सा मध्य प्रदेश का सबसे अच्छा वाणिज्यिक केंद्र था?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) इंदौर
(d) ओरछा
व्याख्या: (b) 1 सदी ई. पू. से लेकर 6 सदी ई.पू. तक मध्य प्रदेश में उज्जैन (अवंति) प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र था, जहां से कई महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग गुजरते थे। उनमें से एक प्रतिष्ठान नामक व्यापारिक मार्ग (गोदावरी क्षेत्र में आधुनिक पैठन) से माहिष्मति, उज्जयिनी, गोननद, विदिशा तथा कौशाम्बी तक जाता था तथा एक दूसरा व्यापारिक मार्ग मरुकच्छ (भड़ोच), गुजरात व सूर्पारिक से उज्जयिनी होकर मथुरा तक जाता था।
6. 17-19 अक्टूबर, 2019 के मध्य मध्य प्रदेश के किस शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, 2019 का आयोजन किया जा रहा है?
(a) ग्वालियर
(b) भोपाल
(c) छिंदवाड़ा
(d) इंदौर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के इंदौर में 17 से 19 अक्टूबर, 2019 के मध्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, 2019 का आयोजन किया गया है, जिसे मैग्निफिसेंट मध्य प्रदेश का नाम प्रदान किया गया है।
7. मध्य प्रदेश में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) कहां स्थित है?
(a) इंदौर
(b) ग्वालियर
(c) भोपाल
(d) उज्जैन
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम तृतीय पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत औद्योगीकरण का प्रार्दुभाव हुआ, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी औद्योगिक क्षेत्र में भारी विद्युत उपस्करों (Heavy Electrical Equipment) के कारखानों को स्थापित करने के लिए एसोसिएटेड इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज (AEI) ब्रिटेन के साथ 17 नवंबर, 1955 को समझौता हुआ, जिसके पश्चात 29 अगस्त, 1956 को हैवी इलेक्ट्रिकल्स इंडिया लिमिटेड (HEIL) की स्थापना की गई जिसने वर्ष 1960 से उत्पादन प्रारंभ किया। 13 नवंबर, 1964 को हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (HEL) के अतिरिक्त एक अन्य कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की स्थापना हुई और 1 जनवरी, 1974 को हैवी इलेक्ट्रिकल्स इंडिया लिमिटेड का भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स इंडिया लिमिटेड में विलय कर दिया गया।
टिप्पणी: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को वर्ष 1991 में सार्वजनिक उपक्रम तथा वर्ष 2013 में महारत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया है।
विशेष: यह रेल विद्युत इंजन, ट्रांसफार्मर, विद्युत मोटर, टरबाइन आदि विद्युत उपकरणों का निर्माण करती है।
8. अविभाजित मध्य प्रदेश में भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई थी?
(a) सोवियत संघ
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) अमेरिका
व्याख्या: (a) अविभाजित मध्य प्रदेश में वर्तमान छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई नामक स्थान पर भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की स्थापना 2 मार्च, 1955 को सोवियत संघ रूस के सहयोग से की गई थी, जिसका उद्घाटन 4 फरवरी, 1959 तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया था।
टिप्पणी: भिलाई स्टील प्लांट को विभिन्न उपलब्धता यथा लौह अयस्क-दल्ली राजहरा क्षेत्र, चूना पत्थर नंदिनी चूना क्षेत्र, डोलोमाइट-हिरी व झाबुआ, कोयला- कोरबा और कारगली कोयला क्षेत्र तथा पानी-तेन्दुला बांध और विद्युत कोरबा ताप विद्युत संयंत्र द्वारा सुनिश्चित होते हैं।
9. बीना तेल रिफाइनरी, मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(a) राजगढ़
(b) दमोह
(c) सागर
(d) रायसेन
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीना (अगासोह) के समीप भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन एवं ओमान रिफाईनरी द्वारा भारत ओमान रिफाईनरी लिमिटेड की स्थापना ओमान देश के सहयोग से की गई है, जिसका शिलान्यास 15 दिसंबर, 1995 को तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंहाराव तथा उद्घाटन 20 मई, 2011 को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा किया गया है।
10. मध्य प्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की प्रोडक्शन यूनिट कहां स्थित है?
(a) नागदा
(b) विजयपुर
(c) सिंगरौली
(d) मुरैना
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के गुना जिले में वर्ष 1984 में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की स्थापना देश व प्रदेश के प्रथम अंतर्देशीय गैस आधारित परियोजना के रूप में की गई थी, जिसने अपना उत्पादन 1 जुलाई, 1988 से प्रारंभ किया था। इस परियोजना की उत्पादन क्षमता में वृद्धि के उद्देश्य से वर्ष 1993 में विजयपुर प्रोडक्शन यूनिट स्थापित की गई थी, जिससे वाणिज्यिक उत्पादन 31 मार्च, 1997 से प्रारंभ हुआ था।
टिप्पणी: गुना जिले के विजयपुर में स्थित नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 8.64 लाख टन यूरिया है।
11. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम सीमेंट कारखाना कहां स्थापित किया गया था?
(a) कैमूर
(b) मैहर
(c) बानमौर
(d) अमझेरा
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बानमौर में प्रदेश का प्रथम सीमेंट कारखाना ए.सी.सी. कंपनी समूह द्वारा वर्ष 1922-23 में स्थापित किया गया था। इसके पश्चात कटनी जिले में पोर्टलैंड सीमेंट कारखाना वर्ष 1923-24 तथा एस्बेस्टस वर्ष 1935 में स्थापित किया गया था।
12. निम्नलिखित में से कौन सा मध्य प्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम) का एक कार्य नहीं है?
(a) कृषि प्रौद्योगिकी में शोध
(b) उर्वरक का निर्माण
(c) बीजों का विपणन
(d) सब्जियों एवं फलों का विपणन
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में राज्य कृषि उद्योग विकास निगम (State Agro Industries Development Corporation Limited) की स्थापना 21 मार्च, 1969 को भारत व मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से की गई थी, जिसका उद्देश्य राज्य में कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराना, सहायक एवं संपूरक खाद्यान्न की उपलब्धता की वृद्धि में योगदान देना एवं कृषि आधारित उद्योगों का विकास करना है।
13. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी होशंगाबाद में अभिनव प्रकार का बॉटलिंग प्लांट स्थापित करेगी?
(a) बिसलरी
(b) एक्वाफिना
(c) कोको-कोला
(d) पेप्सी
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के बाबई औद्योगिक क्षेत्र में हिंदुस्तान कोको-कोला बेवरेजेज लिमिटेड (HCCBL) कंपनी का बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन 11 जनवरी, 2017 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने किया था। ₹750 करोड़ की लागत से निर्मित इस संयंत्र में कॉर्बोनेटेड बेवरेजेज जैसे- फँटा, थम्स अप, लिम्का, कोका कोला तथा स्प्राइट के लिए बॉटलिंग सुविधा मौजूद होगी।
14. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर विश्व के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क की आधारशिला रखी गयी है?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) इंदौर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सिंगापुर के तकनीकी सहयोग से विश्व के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास 3 जुलाई, 2017 को तत्कालीन केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है।
टिप्पणी: 30 जुलाई, 2018 को एशियन डेवलपमेंट बैंक ऋणांश एवं मध्य प्रदेश राज्यांश से मध्य प्रदेश स्किल्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्थापित किये जाने वाले ग्लोबल स्किल्स पार्क, भोपाल की स्थापना, प्रशासन एवं प्रबंधन के लिये मध्य प्रदेश फर्म एवं सोसायटी अधिनियम, 1973 के अंतर्गत ग्लोबल स्किल्स पार्क समिति का गठन एवं पंजीयन का अनुमोदन किया गया है।
15. भिंड जिले में स्थापित विश्व स्तरीय अस्त्र-उत्पादन इकाई पुंज लॉयड किस देश के सहयोग से स्थापित की गई है?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) इजराइल
व्याख्या: (d) भारत व मध्य प्रदेश की प्रथम निजी क्षेत्र की हथियार निर्माण इकाई भिंड जिले के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में पुंज लॉयड एवं इजराइल वेपन इंडस्ट्रीज के सहयोग से स्थापित की गई है, जिसका उद्घाटन 4 मई, 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है।
टिप्पणी: भिंड जिले में हथियार निर्माण इकाई (गोला बारूद कारखाना) का निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत इजराइल देश के सहयोग से किया गया है, जो स्पेशल फोर्स के लिये हथियारों का निर्माण करेगी।
16. मध्य प्रदेश के किस जिले में एल्कलॉइड कारखाना स्थापित किया गया है?
(a) नीमच
(b) मंदसौर
(c) धार
(d) रतलाम
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सरकारी अफीम एल्कलॉइड वर्क्स कारखाना को स्थापित करने की स्वीकृति वर्ष 1933 में प्रदान की गई थी, जिसने अपना उत्पादन कार्य 1 अप्रैल, 1935 से प्रारंभ किया था। इसके अतिरिक्त यहां पर 6 अप्रैल, 1976 को अफीम प्रसंस्करण व एल्कलॉइड प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की गई है।
टिप्पणी: नीमच जिले में अफीम के लेटेक्स प्रसंस्करण के लिये 2 इकाइयां क्रमश: अफीम फैक्ट्री एवं एल्कलॉइड वर्क्स स्थापित की गई है। अफीम फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1935 तथा एल्कलॉइड फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1976 में हुई है।
17. मध्य प्रदेश में आई.आई.एस.सी.ओ. (IISCO) स्टैंडन पाइप एंड फाऊंड्री कंपनी लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी ?
(a) वर्ष 1970
(b) वर्ष 1978
(c) वर्ष 1968
(d) वर्ष 1960
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में ढलवा लोहे के पाइप बनाने से सबंधित आई.आई.एस.सी.ओ. (IISCO) स्टैंडन पाइप एंड फाऊंड्री कंपनी लिमिटेड के स्थापना की स्वीकृति 18 जुलाई, 1964 को की गई थी, जिसने अपना उत्पादन वर्ष 1968-69 से प्रारंभ किया था।
टिप्पणी: आई.आई.एस.सी. ओ. (IISCO) स्टैंडन पाइप एंड फाऊंड्री कंपनी लिमिटेड को 17 जुलाई, 1976 को गैर सार्वजनिक कंपनी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जिसका प्रधान कार्यालय पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित है।
विशेष: वर्तमान में आई.आई.एस.सी. ओ. (IISCO) स्टैंडन पाइप एंड फाऊंड्री कंपनी लिमिटेड का विलय स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में कर दिया गया है।
18. मध्य प्रदेश के मंडीद्वीप में ऑप्टिकल फाइबर का कारखाना किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के अंतर्गत मंडीद्वीप औद्योगिक क्षेत्र में जापान देश के सहयोग से देश व प्रदेश का प्रथम ऑप्टिकल फाइबर कारखाना स्थापित किया गया था। इसके अतिरिक्त वर्ष 2015 में मंडीद्वीप (रायसेन) में ओम कोठारी ग्रुप द्वारा ओम ऑयल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की स्थापना की गई है।
टिप्पणी: भारतीय-अमेरिकन भौतिक वैज्ञानिक नरिंदर सिंह कंपनी को फाइबर ऑप्टिक्स का जनक कहा जाता है तथा उन्होने वर्ष 1960 में सर्वप्रथम फाइबर ऑप्टिक्स शब्द की स्थापना की थी।
19. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित नेपा (एन.ई.पी.ए.) लिमिटेड क्या उत्पादन करता है?
(a) इस्पात
(b) सीमेंट
(c) हथियार और गोला बारूद
(d) न्यूजप्रिंट
व्याख्या: (d) देश में प्रथम स्वदेशी अखबारी निर्माण इकाई के रूप में नेशनल न्यूजप्रिंट एवं पेपर मिल (NEPA) बुरहानपुर जिले के नेपानगर में वर्ष 1947 में निजी उद्यम के रूप में स्थापित की गई थी, जिसका प्रबंधन वर्ष 1949 में मध्य प्रदेश सरकार व वर्ष 1959 में केंद्र सरकार के स्वामित्व में किया गया था।
टिप्पणी: नेशनल न्यूजप्रिंट एवं पेपर मिल, नेपानगर ने वर्ष 1956 से अखबारी कागज विनिर्माण का कार्य प्रारंभ किया था, उस समय इसकी उत्पादन क्षमता 30,000 टी. पी. ए. थी। वर्ष 1967 से नेपानगर मिल ने अपनी कार्य व उत्पादन क्षमता को लगातार बढ़ाया और वर्ष 1989 से इसकी उत्पादन क्षमता बढ़कर 88,000 टी.पी.ए. हो गई है।
विशेष: नेशनल न्यूज प्रिंट एवं पेपर मिल, नेपानगर कंपनी 42 GSM गुणवत्ता वाला अखबारी कागज प्रकाशित करती है।
20. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UKA) की स्थापना कब की गई थी?
(a) वर्ष 1963
(b) वर्ष 1962
(c) वर्ष 1965
(d) वर्ष 1964
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अमेरिकन कंपनी यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UKA) की स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी, जिसमें 2-3 दिसंबर, 1984 को मिथाइल आइसो सायनाइट नामक गैस के रिसाव से भोपाल गैस त्रासदी की घटना घटित हुई थी।
टिप्पणी: भोपाल गैस त्रासदी की घटना के पश्चात यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UKA) कंपनी को बंद कर दिया गया और गैस प्रभावित क्षेत्र में ऑपरेशन फेथ चलाया गया था। इसके अतिरिक्त इस घटना के कारणों की जांच के लिये एन. के. सिंह की अध्यक्षता में जांच आयोग का भी गठन किया गया था।
21. रिलायंस समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भंडार कहां मिले है?
(a) सोहागपुर
(b) रीवा
(c) गुना
(d) बालाघाट
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर क्षेत्र में कोल बेड मीथेन के भंडार प्राप्त हुए है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2012 में दमोह जिले के नोहटा क्षेत्र में भी प्राकृतिक गैस बेसिन की खोज की गई है।
टिप्पणी: 6 सितंबर, 2018 में ओ.एन.जी.सी. समूह द्वारा मध्य प्रदेश के विंध्यन बेसिन में 3000 मी. गहराई में तेल और गैस की खोज की गई है।
22. मध्य प्रदेश के पीथमपुर को किस नाम से जाना जाता है?
(a) भारत का डेट्रॉयट
(b) शिक्षा केंद्र
(c) भारत का लौह शहर
(d) भारत का सौर शहर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित पीथमपुर को ऑटोमोबाइल औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है तथा इस क्षेत्र में सर्वाधिक ऑटोमोबाइल विकसित होने के कारण इसे भारत का डेट्रॉयट भी कहा जाता है।
टिप्पणी: धार जिले के पीथमपुर में 28 जनवरी, 2018 को भारत सरकार द्वारा एशिया की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव परियोजना National Automotive Testing and R&D Infrastructure Project (NATRIP) प्रारंभ की गई है।
विशेष: वर्ष 2018-19 में धार जिले के पीथमपुर में जापानी कंपनी टाउनशिप स्थापित की जा रही है।
23. भारत सरकार की दिल्ली-मुंबई औद्योगिक परियोजना में मध्य प्रदेश के कौन-से जिले आते हैं?
(a) इंदौर और उज्जैन
(b) झाबुआ और अलीराजपुर
(c) नीमच और रतलाम
(d) उपर्युक्त सभी
व्याख्या: (d) दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना भारत की सबसे बड़ी अधोसंरचना परियोजनाओं में से एक है। दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC) से सम्बद्ध मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के उद्योगों में निवेश के लिए नीमच-रतलाम, इंदौर उज्जैन, झाबुआ-अलीराजपुर, पीथमपुर धार-महू, रतलाम-नागदा, शाजापुर देवास, नीमच-नयागांव आदि स्थानों पर विश्व स्तरीय औद्योगिक आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है।
24. मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास में प्रमुख बाधक तत्व कौन सा है?
(a) बढ़ता जलाभाव
(b) अधोसंरचना की कमी
(c) सीमित ऊर्जा आपूर्ति
(d) उपर्युक्त सभी
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में बढ़ता जलाभाव, अधोसंरचना की कमी, सीमित ऊर्जा आपूर्ति आदि औद्योगिक विकास के प्रमुख बाधक तत्व है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश में मन्द औद्योगिक विकास के कारण निम्न है:
1. निम्न आर्थिक स्थिति एवं पूंजी निवेश व आधारभूत संरचना में कमी
2. क्षेत्रीय असमानता व कृषि पर निर्भरता
3. स्थानीय सरकार द्वारा निजी क्षेत्र के उद्योगों में प्रोत्साहन की कमी
4. अनुसंधान तथा औद्योगिक नीतियों का अभाव
25. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रथम डीजल लोकोमोटिव संयंत्र स्थापित होने जा रहा है?
(a) बैतूल
(b) भोपाल
(c) सीहोर
(d) दतिया
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के शेरपुर निजी उपनिवेश द्वारा प्रदेश का प्रथम डीजल लोकोमोटिव संयंत्र 26 अक्टूबर, 2012 में स्वीकृत किया गया था, जहां पर अमेरिका के सहयोग से नवीन तकनीकी पर आधारित डीजल लोकोमोटिव इंजनों का निर्माण किया जाएगा।
टिप्पणी: डीजल लोकोमोटिव संयंत्र, सीहोर भारत का प्रथम निजी डीजल इंजन कारखाना है, जो दौलतराम कंपनी समूह द्वारा स्थापित किया जा रहा है।
विशेष: भारत में चितरंजन एवं वाराणसी डीजल लोकोमोटिव संयंत्र सरकारी उपक्रम है।
26. मध्य प्रदेश में प्रतिभूति कागज कारखाना कहां स्थित है?
(a) देवास
(b) ग्वालियर
(c) होशंगाबाद
(d) धार
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में प्रतिभूति कागज कारखाना स्थापित करने के लिये केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा रूपरेखा वर्ष 1962 में तैयार की गई थी तथा इसकी स्थापना वर्ष 1968 में की गई है। होशंगाबाद सिक्योरिटी पेपर मिल से स्टाम्प पेपर तथा नोट बनाने वाले कागज का उत्पादन किया जाता है।
टिप्पणी: होशंगाबाद प्रतिभूति कागज कारखाने का उद्घाटन वर्ष 1968 में तत्कालीन उप प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने किया था।
27. न्यू बैंक पेपर यूनिट के विषय में सही कथन चुनिए।
(a) सिर्फ ₹1 का नोट प्रदान कर सकता है।
(b) सिर्फ एक व ₹2 के नोट प्रदान कर सकता है
(c) न ही विकल्प 1 और 2 सही है
(d) होशंगाबाद मध्य प्रदेश में स्थापित हुआ
व्याख्या: (d) वर्ष 1968 में मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थापित प्रतिभूति कागज कारखाने के अंतर्गत 30 मई, 2015 को तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 हजार टन उत्पादन क्षमता वाली न्यू बैंक नोट पेपर यूनिट का उद्घाटन किया था।
टिप्पणी: होशंगाबाद सिक्योरिटी पेपर मिल में स्टाम्प पेपर तथा नोट बनाने वाले कागज का उत्पादन किया जाता है।
28. मध्य प्रदेश में हस्तशिल्प विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?
(a) वर्ष 1979
(b) वर्ष 1981
(c) वर्ष 1984
(d) वर्ष 1971
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में लघु एवं कुटीर उद्योगों के प्रोत्साहन व विकास के लिए वर्ष 1981 में मध्य प्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम की स्थापना की गई थी, जिसे वर्ष 1999 में हाथकरघा संबंधी कार्यों का दायित्व प्रदान कर मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम कर दिया गया।
29. रेल बजट 2012-13 में मध्य प्रदेश के किस जिले में उच्च क्षमता वाला, डीजल इंजनों के लिए ट्रैक्शन आल्टरनेटर्स कारखाना प्रस्तावित किया गया था?
(a) भोपाल
(b) विदिशा
(c) सतना
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (b) केंद्रीय रेल बजट 2012-13 में मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में उच्च क्षमता वाले डीजल इंजनों के निर्माण से संबंधित ट्रैक्शन आल्टरनेटर्स कारखाना स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
30. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए जाना जाता है?
(a) बॉक्साइट खदान
(b) भेल
(c) अखबारी कागज मिलें
(d) मैंगनीज खदान
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित नेपानगर में अखबारी कागज मिल के लिए जाना जाता है। यहां पर वर्ष 1968 में अखबारी कागज कारखाना स्थापित किया गया था। इसके अतिरिक्त वर्ष 1968 में होशंगाबाद में सिक्योरिटी पेपर तथा वर्ष 1974 में देवास जिले में नोट प्रेस की स्थापना की गई है।
31. बीना तेलशोधक कारखाना का उद्घाटन किस वर्ष हुआ था?
(a) वर्ष 2010
(b) वर्ष 2012
(c) वर्ष 2013
(d) वर्ष 2011
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में भारत ओमान रिफायनरी कंपनी (BORL) की स्थापना भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) व ओमान की ओमान ऑइल कंपनी के साझा उपक्रम के रूप में की गई है, जिसका औपचारिक उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 20 मई, 2011 को किया था।
32. मध्य प्रदेश के किस जिले को सूती वस्त्र की राजधानी कहा जाता है?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) रतलाम
(d) उज्जैन
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में सूती वस्त्र उद्योग का सर्वाधिक संकेंद्रण होने के कारण इंदौर को सूती वस्त्र उद्योग का केंद्र व सूती वस्त्र उद्योग की राजधानी कहा जाता है। इसके अतिरिक्त इंदौर को वाणिज्यिक राजधानी एवं मिनी बॉम्बे के नाम से भी जाना जाता है।
33. निम्नलिखित जिलो में से कौन-से जिले में चिर से दरियां बनाई जाती है?
(a) सतना
(b) झाबुआ
(c) इंदौर
(d) भोपाल
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के सतना जिले में चिर (कपड़ों के टुकड़े) से दरियां बनाई जाती है। इसके अतिरिक्त सीधी व शहडोल जिले में ऊनी दरियां, झाबुआ व अलीराजपुर में भील जनजाति द्वारा पंजे दरियां, ग्वालियर व मुरैना में फारसी कालीन दरियां का निर्माण किया जाता है।
34. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम उद्योग संवर्द्धन नीति कब लागू की गई थी?
(a) वर्ष 2001
(b) वर्ष 2003
(c) वर्ष 2004
(d) वर्ष 2002
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम उद्योग संवर्द्धन नीति वर्ष 2004 में औद्योगीकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू की गई थी, जिसे वर्ष 2007 में संशोधित किया गया था। उद्योग संवर्द्धन नीति, 2004 के द्वारा मध्य प्रदेश में व्यापार व निवेश सुविधा निगम (TRIFAC) की स्थापना की गई थी।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में द्वितीय उद्योग संवर्द्धन नीति 1 नवंबर, 2010 को पारित की गई थी, जिसे संशोधन के उपरांत 28 अगस्त, 2012 को लागू किया गया था।
विशेष: वर्तमान में 1 अक्टूबर, 2014 से प्रदेश की नवीन उद्योग संवर्द्धन नीति 2014 लागू है, जिसे प्रदेश में वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के पश्चात वर्ष 2017 में संशोधित किया गया है।
35. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वनों पर आधारित प्लाईवुड कारखाना कहां स्थापित किया गया है?
(a) इटारसी
(b) जोबट
(c) चंदेरी
(d) आष्टा
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में वनों पर आधारित प्रथम प्लाईवुड कारखाना वर्ष 1964 में होशंगाबाद जिले के इटारसी में स्थापित किया गया था। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश वन विकास निगम द्वारा वर्ष 1979 में नर्मदा वुड प्रोडक्ट नामक कारखाना भी इटारसी में स्थापित किया गया था।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी एवं बैतूल (कौसमी) में भी प्लाईवुड तथा नक्काशीदार लकड़ी का कारखाना स्थापित किया गया है।
36. मध्य प्रदेश में भौगोलिक संकेतांक (GI टैग) प्राप्त बाघ प्रिंट कहां तैयार की जाती है?
(a) मुरैना
(b) शिवपुरी
(c) रीवा
(d) धार
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के धार जिले में प्राकृतिक रंगों से कपड़ों की छपाई अर्थात बाघ प्रिंट तैयार किया जाता है, जिसे भौगोलिक संकेतांक (GI टैग) प्राप्त है।
टिप्पणी: प्रसिद्ध शिल्पकार मोहम्मद बिलाल खत्री धार जिले से संबंधित है, जिन्हें वर्ष 2016 में यूनेस्को द्वारा बाघ प्रिन्ट के लिए सम्मानित किया गया है।
विशेष: अक्टूबर, 2021 में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश की लोकप्रिय बाघ प्रिंट के लिए महिला शिल्पकार रशीदा बी खत्री को राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार से सम्मानित किया है।
37. मध्य प्रदेश में नोट (मुद्रा) छापने का कारखाना कहां स्थित है?
(a) भोपाल
(b) देवास
(c) इंदौर
(d) होशंगाबाद
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के देवास जिले में चतुर्थ पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत बैंक नोट प्रेस की स्थापना वर्ष 1974-75 में की गई है, जहां पर 5, 10, 20, 50, 100, 500, और 2000 के नोट छापे जाते हैं।
38. मध्य प्रदेश में फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FMPCCI) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 1972
(b) वर्ष 1979
(c) वर्ष 1975
(d) वर्ष 1976
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में औद्योगिक संस्थानों के संगठन के रूप में फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FMPCCI) की स्थापना मध्य प्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1973 के अधीन वर्ष 1976 में की गई है।
टिप्पणी: फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FMPCCI) के वर्तमान अध्यक्ष राधाशरण गोस्वामी हैं, जो वर्तमान में हिंद फार्मा कंपनी के कार्यकारी अधिकारी (CEO) भी हैं।
39. मध्य प्रदेश में कौन सा जिला पिथोरा पेंटिंग एवं मोतियों की गलसन माला के निर्माण के लिये प्रसिद्ध है?
(a) अलीराजपुर
(b) बालाघाट
(c) विदिशा
(d) रायसेन
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में आधारकांच गांव पिथोरा पेंटिंग एवं मोतियों की गलसन माला के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गन मेटल पर आधारित ढोकरा शिल्प उद्योग विकसित है।
40. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा शक्कर (चीनी) का कारखाना कहां स्थित है?
(a) दतिया
(b) छतरपुर
(c) बरलाई
(d) भिंड
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में शक्कर उद्योग पर आधारित सबसे बड़ा कारखाना देवास जिले के बरलाई में स्थित है। इसके अतिरिक्त भोपाल शुगर मिल (सीहोर), बरलाई शुगर मिल (देवास-इंदौर की सीमा पर स्थित), डबरा शुगर मिल (ग्वालियर) एवं सेठ गोविंद दास मिल (उज्जैन), कैलारस शुगर मिल (मुरैना) तथा जीवाजी शुगर मिल (मंदसौर) आदि स्थित हैं।
41. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम सूती वस्त्र उद्योग पर आधारित प्रथम मिल बुरहानपुर जिले में कब स्थापित की गई थी?
(a) वर्ष 1906
(b) वर्ष 1909
(c) वर्ष 1908
(d) वर्ष 1910
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वर्ष 1906 में सूती वस्त्र उद्योग पर आधारित प्रथम मिल बुरहानपुर जिले में स्थापित की गई थी। इसके अतिरिक्त वर्ष 1907 में मालवा यूनाइटेड मिल इंदौर, वर्ष 1920 में स्वदेशी काटन मिल इंदौर तथा वर्ष 1914-15 में उज्जैन काटन मिल स्थापित की गई थी।
42. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना किस जिले में की गई थी?
(a) उज्जैन
(b) रतलाम
(c) इंदौर
(d) धार
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के जाबरा नामक स्थान पर वर्ष 1934 में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना की गई थी। वर्तमान मध्य प्रदेश में चीनी मिलों की संख्या लगभग 26 है तथा वर्ष 2017 में दतिया जिले में मां पिताम्बरा चीनी मिल की भी स्थापना की गई थी।
43. मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?
(a) सीहोर
(b) बैतूल
(c) भोपाल
(d) होशंगाबाद
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधनी तहसील के अंतर्गत रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2012 में सीहोर के शेरपुर में निजी क्षेत्र का डीजल लोकोमोटिव संयंत्र स्थापित किया गया है।
टिप्पणी: वर्ष 1976 में भोपाल के निशातपुरा (उत्पादन वर्ष 1989) में रेलवे कोच फैक्ट्री तथा वर्ष 2015 में विदिशा जिले में रेल इंजन कारखाना स्थापित किया गया है।
44. मध्य प्रदेश हस्तशिल्प उत्पादों की पूरे भारत में बिक्री करने वाले विक्रय केंद्र का नाम क्या है?
(a) कावेरी
(b) नर्मदा
(c) शबरी
(d) मृगनयनी
व्याख्या: (d) वर्ष 2013 में स्थापित संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल मध्य प्रदेश में हस्तशिल्प व हाथकरघा क्षेत्र में विकासात्मक एवं प्रोत्साहनात्मक गतिविधियों का संचालन करता है तथा हस्तशिल्प व हाथकरघा उद्योग के अंतर्गत निर्मित सामग्री को मृगनयनी विक्रय केंद्र के माध्यम से विक्रय करता है।
45. निम्नलिखित में से किस जिले में मध्य प्रदेश का सर्वप्रथम मेगा फूड पार्क स्थित किया गया था?
(a) सतना
(b) भोपाल
(c) खरगोन
(d) देवास
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कसरावद तहसील के समीप पानवा गांव प्रदेश का प्रथम मेगा फूड पार्क मेसर्स इंडस मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन 12 फरवरी, 2016 को तत्कालीन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरिसिमरत कौर ने किया था।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश के देवास जिले में प्रदेश का दूसरा मेगा 'फूड' पार्क प्रस्तावित है।
46. मध्य प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) की स्थापना कब की गई है?
(a) 5 मई, 2017
(b) 5 अप्रैल, 2016
(c) 5 जून, 2015
(d) 5 जुलाई, 2015
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन व आर्थिक विकास प्रदान करने के उद्देश्य से 5 अप्रैल, 2016 को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) की स्थापना की गई है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विकास नीति, 2017 जारी की गई थी, जिसे 1 अप्रैल, 2018 से संपूर्ण मध्य प्रदेश में लागू किया गया है। 15 अक्टूबर, 2019 को नवीन म. प्र. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास नीति को अनुमोदन प्रदान किया गया।
विशेष: 13 अगस्त 2021 से मध्य प्रदेश MSME विकास नीति 2021 लागू की गई है।
47. मध्य प्रदेश में ओरिएंट पेपर मिल कहां स्थित है?
(a) गंजबासौदा
(b) सोहागी
(c) बिरसिंगपुर
(d) अमलाई
व्याख्या: (d) एशिया की सबसे पुराने व बड़े कागज औद्योगिक इकाई के रूप में ओरिएंट पेपर मिल की स्थापना बिरला कंपनी समूह द्वारा वर्ष 1965 में शहडोल जिले के अमलाई नामक स्थान पर की गई थी। ओरिएंट पेपर मिल की दैनिक कागज उत्पादन क्षमता 180 से 190 टन है।
टिप्पणी: 15 अगस्त, 2003 को शहडोल से पृथक अनूपपुर जिला गठित होने के पश्चात अमलाई वर्तमान में अनूपपुर जिले के अंतर्गत स्थित है।
48. मध्य प्रदेश में कुल कितनी वस्तुओं अथवा उत्पादों को भौगोलिक संकेतांक (GI टैग) प्रदान किया जा चुका है?
(a) 8
(b) 7
(c) 5
(d) 12
व्याख्या: (a) भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (DIPP) के अंतर्गत वर्ष 1999 में वस्तुओं का भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और सुरक्षा) अधिनियम पारित किया गया था, जिसके द्वारा वर्ष दिसंबर, 2021 की स्थिति में मध्य प्रदेश में 8 वस्तुओं व उत्पादों को भौगोलिक संकेतांक प्रदान किया जा चुका है।
टिप्पणी: 2 अगस्त, 2018 को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर एवं झाबुआ जिले में पाये जाने वाले काले रंग के कड़कनाथ मुर्गे को GI टैग प्रदान किया गया है।
49. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राज्य औद्योगिक विकास निगम (MPSIDC) की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1962
(b) वर्ष 1963
(c) वर्ष 1965
(d) वर्ष 1967
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में राज्य औद्योगिक विकास निगम (Madhya Pradesh State Industrial Development Corporation) की स्थापना वर्ष 1965 में मध्य प्रदेश उद्योग, वाणिज्य एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत बड़े व मध्यम उद्योगों की स्थापना में सहयोग व प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी, जिसका मुख्यालय भोपाल में स्थित है।
50. मध्य प्रदेश में रेलवे कोच कारखाना कहां स्थित है?
(a) भोपाल
(b) ग्वालियर
(c) उज्जैन
(d) मुरैना
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र के वर्ष 2008 में रेलवे कोच फैक्ट्री की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश में देश का एकमात्र रेलवे स्प्रिंग कारखाना ग्वालियर जिले के सिथौली नामक स्थान पर स्थापित किया गया है।
51. ग्रेनाइट काटने एवं पॉलिश करने का उद्योग मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(a) बैतूल
(b) जबलपुर
(c) कटनी
(d) दतिया
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश का दतिया जिला ग्रेनाइट काटने एवं पॉलिश उद्योग के लिये प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त कटनी जिले में संगमरमर उद्योग व जबलपुर जिले में रत्न परिष्कृत केंद्र स्थापित किया गया है।
52. मध्य प्रदेश में रेशम संचालनालय का गठन कब किया गया था?
(a) वर्ष 1984
(b) वर्ष 1986
(c) वर्ष 1985
(d) वर्ष 1989
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के अंतर्गत 1 नवंबर, 1984 को रेशम संचालनालय का गठन किया गया था, जिसके द्वारा प्रदेश में रेशम उद्योग के विस्तार के लिये मलबरी स्वावलंबन योजना संचालित की जा रही है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में अधिकांश रेशम उद्योग का संकेंद्रण मंडला एवं सिवनी जिले में है। इरी रेशम के सर्वाधिक उत्पादन व औद्योगिक कारखाने सिवनी जिले में स्थित होने के कारण सिवनी को मध्य प्रदेश का लखनऊ भी कहा जाता है।
विशेष: मध्य प्रदेश में रेशम मंडी होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में स्थित है।
53. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राज्य औद्योगिक नीति कब लागू की गई थी?
(a) वर्ष 1978
(b) वर्ष 1976
(c) वर्ष 1972
(d) वर्ष 1974
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में भारत की चौथी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत प्रदेश की प्रथम औद्योगिक नीति वर्ष 1972 में लागू की गई थी तथा 8वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत नवीन औद्योगिक नीति घोषित की गई थी, जिसके आधार पर मध्य प्रदेश को विकसित व पिछड़े जिले के रूप में विभाजित किया गया था।
54. मध्य प्रदेश के किस जिले में लेजर अनुसंधान केंद्र स्थित है?
(a) भोपाल
(b) ग्वालियर
(c) जबलपुर
(d) इंदौर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के इंदौर में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई (BARC) के सहयोग से लेजर व एक्सेलेरेटर क्षेत्र में अनुसंधान गतिविधियों के विस्तार के लिये 19 फरवरी, 1984 को तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह द्वारा लेजर अनुसंधान केंद्र (CAT) की आधारशिला रखी गई थी। वर्ष 2005 में लेजर अनुसंधान केंद्र (CAT) का नाम परिवर्तित करके राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी परमाणु ऊर्जा केंद्र (RRCAT) रखा गया है।
टिप्पणी: वर्ष 1986 में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई (BARC) के वैज्ञानिकों द्वारा सर्वप्रथम वैज्ञानिक गतिविधियों का शुभारंभ राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी परमाणु ऊर्जा केंद्र (RRCAT) में किया गया था।
विशेष: राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी परमाणु ऊर्जा केंद्र, इंदौर (RRCAT) विश्व का तीसरा तथा एशिया का प्रथम लेजर किरण ऊर्जा अनुसंधान केंद्र है।
55. मध्य प्रदेश में ग्रेसिम उद्योग कंपनी कहां स्थापित की गई है?
(a) नागदा
(b) पीथमपुर
(c) मैहर
(d) नवस्ता
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में मालवांचल क्षेत्र के अंतर्गत उज्जैन सम्भाग के प्रमुख औद्योगिक नगर नागदा (53वें जिले के रूप में प्रस्तावित) में आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा वर्ष 1947 में ग्रेसिम उद्योग कंपनी स्थापित की गई थी, जिसनें वर्ष 1954 से VSF उत्पादन एवं वर्ष 1972 से कॉस्टिक सोडा का उत्पादन प्रारंभ किया था।
टिप्पणी: 1 जुलाई, 2017 को आदित्य बिरला न्यूवो लिमिटेड (Aditya Birla Nuvo Limited) एवं आदित्य बिरला ग्रुप कंपनी (Aditya Birla Group Company) के साथ में ग्रेसिम उद्योग लिमिटेड (Grasim Industries Limited) कंपनी का विलय कर दिया गया, जिसे 1 सितंबर, 2017 से वर्तमान में आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड (Aditya Birla Capital Limited) के नाम से जाना जाता है।
56. मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लैंड पुलिंग योजना प्रदेश में कब लागू की गई?
(a) 22 मई, 2019
(b) 15 मई, 2019
(c) 27 मई, 2019
(d) 25 मई, 2019
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लैंड पुलिंग योजना- 2019 प्रदेश में 27 मई, 2019 को लागू की गई है तथा आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट प्राइवेट कंपनी द्वारा मध्य प्रदेश के सतना जिले में ₹125 करोड़ की लागत से इंडस्ट्रियल एवं मेडिकल गैस प्लांट स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
57. 27 फरवरी, 2019 को फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का आउट स्टेंडिंग अचीवमेंट अवार्ड समारोह। 2017-18 का आयोजन कहां किया गया है?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर
व्याख्या: (b) वर्ष 1976 में स्थापित फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का आउट स्टेंडिंग अचीवमेंट अवार्ड समारोह 2017-18 का आयोजन 27 फरवरी 2019 को राजधानी भोपाल में किया गया है।
58. वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा तहसील में सीमेंट प्लांट की स्थापना किस कंपनी समूह द्वारा की जा रही है?
(a) श्री निवासन ग्रुप समूह
(b) बिरला ग्रुप समूह
(c) रिलायंस ग्रुप समूह
(d) ए.सी.सी. ग्रुप समूह
व्याख्या: (a) वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के दमोह जिले में श्रीनिवासन ग्रुप समूह द्वारा ₹1400 करोड़ की लागत से दमोह जिले के हटा में 2.20 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता वाला सीमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है।
59. वर्ष 2018-19 में मध्य प्रदेश के किस जिले में कमर्शियल व्हीकल औद्योगिक केंद्र की स्थापना की जा रही है?
(a) उज्जैन
(b) रायसेन
(c) भोपाल
(d) टीकमगढ़
व्याख्या: (c) वर्ष 2018-19 में मध्य प्रदेश के भोपाल (बगरोदा) में कमर्शियल व्हीकल औद्योगिक केंद्र की स्थापना की जा रही है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2019 में श्रीराम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड द्वारा ₹600 करोड़ की लागत से धार जिले के पीथमपुर में ऑटो कम्पोनेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है।
60. मध्य प्रदेश मे जिलेटिन बनाने का कारखाना कहां स्थित है?
(a) जबलपुर
(b) रीवा
(c) इंदौर
(d) सतना
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में जिलेटिन बनाने का कारखाना जबलपुर जिले में स्थित है। जिलेटिन एक रंगहीन, स्वादहीन, भंगुर ठोस पदार्थ है, जो जीव-जंतुओं से प्राप्त होने वाले उत्पादों में कोलेजन के रूप में किया जाता है।
61. मध्य प्रदेश में लघु उद्योग संगठन की स्थापना कब की गई थी?
(a) वर्ष 1956-57
(b) वर्ष 1952-53
(c) वर्ष 1962-63
(d) वर्ष 1959-60
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश लघु उद्योग संगठन की स्थापना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिये एक सर्वोच्च संगठन के रूप में वर्ष 1959-60 में की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश में सूक्ष्म, लघु व मध्यम औद्योगिक क्षेत्र के विकास, संरक्षण व विस्तार के लिये कार्य करना है।
62. मध्य प्रदेश में गन कैरिज फैक्ट्री किस जिले में स्थित है?
(a) नेपा
(b) जबलपुर
(c) इटारसी
(d) देवास
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भारत की सबसे पुरानी रक्षा विनिर्माण इकाई के रूप में गन कैरिज फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1904 में जी. सी. एफ. जबलपुर के नाम से की गई है। इसके अतिरिक्त यहां पर वर्ष 1943-44 में अत्याधुनिक स्वदेशी हथियारों के निर्माण के लिये गन कैरिज फैक्ट्री की नवीनतम इकाई एवं आयुध फैक्ट्री, खमरिया स्थापित की गई है।
63. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में औद्योगिक स्टाफ प्रदर्शन केंद्र (CRISP) की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है?
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) इजराइल
(d) फ्रांस
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में औद्योगिक स्टाफ प्रदर्शन केंद्र (Centre for Research and Industrial Staff Performance-CRISP) की स्थापना वर्ष 1997 में इंडो-जर्मन टेक्नीकल कार्पोरेशन समझौते के अंतर्गत जर्मनी देश के सहयोग से की गई थी।
टिप्पणी: औद्योगिक स्टाफ प्रदर्शन केंद्र (CRISP) की स्थापना में भारत सरकार की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (MSME) मध्य प्रदेश तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग तथा जर्मन तकनीकी सहयोग एजेंसी (GTZ) के क्रियांवयन भागीदार थे।
64. मध्य प्रदेश के वनों से प्राप्त तेंदू के पत्तों का उपयोग किस उद्योग में होता है?
(a) बीड़ी उद्योग
(b) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
(c) सिगरेट उद्योग
(d) हस्तशिल्प उद्योग
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के वनों से संपूर्ण देश का लगभग 50 प्रतिशत तेंदूपत्ता प्राप्त होता है, जिसका उपयोग बीड़ी उद्योग में किया जाता है। मध्य प्रदेश में बीड़ी उद्योग सतना, जबलपुर, दमोह, कटनी, सागर, छतरपुर आदि जिलों में स्थापित किया गया है। संपूर्ण मध्य प्रदेश में बीड़ी उद्योग संबंधित लगभग 280 कारखाने स्थापित किये गये है।
65. मध्य प्रदेश के सर्वप्रथम बायोमिथेनेशन कारखाने का उद्घाटन कहां हुआ है?
(a) मंदसौर
(b) मुरैना
(c) भोपाल
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के विट्टल मार्केट में प्रदेश के प्रथम बायोमिथेनेशन प्लांट की आधारशिला 23 दिसंबर, 2015 को रखी गई थी, जिसका उद्घाटन 10 जनवरी, 2017 को तत्कालीन भोपाल नगर निगम के महापौर आलोक शर्मा ने किया था। इस बायोमिथेनेशन प्लांट से भोपाल के स्ट्रीट लाइट्स को विद्युत आपूर्ति की जाती है।
66. मध्य प्रदेश में किस स्थान पर राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने एचबीजे गैस पाइप लाइन का पहला अंतर्देशीय गैस आधारित संयंत्र स्थापित किया है?
(a) कटंगी
(b) विजयपुर
(c) हट्टा
(d) नीमच
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के गुना जिले के विजयपुर में वर्ष 1984 में स्थापित राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने हजीरा विजयपुर जगदीशपुर गैस पाइप लाइन (HVJ) का पहला अंतर्देशीय गैस आधारित संयंत्र ग्वालियर संम्भाग के अंतर्गत विजयपुर एवं भांडेर में स्थापित किया है।
67. वर्ष 2019 को हीट एक्शन प्लान व रिसर्च के अंतर्गत मध्य प्रदेश के किस जिले का चयन किया गया है?
(a) होशंगाबाद
(b) शहडोल
(c) रीवा
(d) सागर
व्याख्या: (d) 2 मई, 2019 को हीट एक्शन प्लान व रिसर्च के अंतर्गत इंडियन इंस्टिटयूट ऑफ पब्लिक हेल्थ गांधीनगर गुजरात (IIPHG) ने मध्य प्रदेश के सागर जिले का चयन किया है।
68. मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की स्थापना कब की गई है?
(a) वर्ष 1990
(b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1980
(d) वर्ष 1995
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (MPSCDRC) की स्थापना उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 16 (1) (बी) के प्रावधानों के अनुसार 10 जनवरी, 1990 को की गई थी, जिसके प्रथम अध्यक्ष न्यायमूर्ति वाई. बी. सूर्यवंशी नियुक्त किये गये थे।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के वर्तमान अध्यक्ष न्यायमूर्ति राकेश सक्सेना है।
69. वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश में उद्योगों के विकास व प्रोत्साहन के लिये किस विश्वविद्यालय के स्थापना की घोषणा की गई है?
(a) उद्योग विकास विश्वविद्यालय
(b) उद्यमिता विकास विश्वविद्यालय
(c) कौशल विकास विश्वविद्यालय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या: (c) 8 जून, 2019 को मध्य प्रदेश में उद्योगों के विकास व प्रोत्साहन के लिये भारत के प्रथम कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना तथा नॉलेज कमीशन का गठन करने की घोषणा तत्तकालीन उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा की गई है।
70. मध्य प्रदेश में लेवर कॉम्पलेक्स कहां स्थापित किया गया है?
(a) उज्जैन
(b) देवास
(c) शाजापुर
(d) छिंदवाड़ा
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में चर्म उद्योग को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 1981 से मध्य प्रदेश चर्म विकास निगम की स्थापना की गई है, जिसके अंतर्गत देवास जिले में लेदर (चमड़ा) कॉम्पलेक्स स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त नरसिंहपुर तथा दमोह जिले में सहज चमड़े की उपलब्धता के कारण चर्म शोधन उद्योग की स्थापना की गई है।
71. एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन कारखाना कहां स्थित है?
(a) उज्जैन
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) धार
व्याख्या: (a) एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन कारखाना उज्जैन जिले में वर्ष 1983 में स्थापित किया गया है तथा भारत का सबसे बड़ा सहकारी सोयाबीन कारखाना सिवनी जिले में स्थित है। इसके अतिरिक्त सोयाबीन से तेल निकालने का संयंत्र सिवनी एवं सोयाबीन बिस्किट बनाने का कारखाना भोपाल में स्थापित किया गया है।
72. मध्य प्रदेश में कीटनाशक संयंत्र कहां स्थित है?
(a) मुरैना
(b) होशंगाबाद
(c) बीना
(d) भोपाल
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के सागर जिले के अंतर्गत बीना में कीटनाशक संयंत्र स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से बी.एच.सी., डी.डी.टी., डब्ल्यू.डी.पी. मेलाथियन आदि कीटनाशकों का उत्पादन किया जाता है।
73. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में सबसे अधिक संख्या में आयुध कारखाने उपस्थित है?
(a) ग्वालियर
(b) भोपाल
(c) इंदौर
(d) जबलपुर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के जबलपुर में सर्वाधिक कारखाने स्थित है। यहां पर भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन व्हीकल फैक्ट्री, ग्रै आयरन फाउंड्री, आयुध निर्माण कंपनी आदि स्थित है। इसके अतिरिक्त जबलपुर के समीप कटनी और इटारसी में भी आयुध कारखाने स्थापित किये गये हैं।
74. मध्य प्रदेश में पीलूखेड़ी औद्योगिक केंद्र किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) धार
(b) राजगढ़
(c) भिंड
(d) पन्ना
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत पीलूखेड़ी औद्योगिक केंद्र स्थापित किया गया है। पीलूखेड़ी में भास्कर प्रिंटर्स राइटर्स एंड पब्लिशर्स लिमिटेड, एम. पी. प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड, में विंध्याचल डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल एलॉय कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, में ईस्टर्न सर्किट्स लिमिटेड में हिंद स्पिनर्स लिमिटेड आदि इकाइयां स्थित है।
75. मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना कब हुई थी ?
(a) वर्ष 1961
(b) वर्ष 1958
(c) वर्ष 1963
(d) वर्ष 1970
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना 28 दिसंबर, 1961 को की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश में लघु उद्योग के लिये आवश्यक उत्पादों के लिये कच्चे माल की आपूर्ति व उत्पादित वस्तुओं के विपणन की व्यवस्था करना है।
76. मध्य प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विकास अधिनियम कब से प्रभावशील हुआ?
(a) 15 अगस्त, 2006
(b) 26 जनवरी, 2006
(c) 2 अक्टूबर, 2006
(d) 1 नवंबर, 2006
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विकास अधिनियम 2 अक्टूबर, 2006 से प्रभावशील हुआ था तथा 5 अप्रैल, 2016 को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग की स्थापना की गई थी।
77. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक रक्षा उद्योग किस जिले में केंद्रित है?
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) ग्वालियर
(d) इंदौर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में सर्वाधिक रक्षा उद्योग का संकेंद्रण जबलपुर में है। इसके अतिरिक्त रक्षा उद्योग की अन्य इकाइयां भिंड जिले के मालनपुर में स्थापित की गई है।
78. मध्य प्रदेश में एग्रो कॉम्पलेक्स कहां स्थित है?
(a) होशंगाबाद
(b) विदिशा
(c) उज्जैन
(d) छिंदवाड़ा
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में एग्रो कॉम्पलेक्स छिंदवाड़ा जिले में स्थित है। इसके अतिरिक्त अन्य औद्योगिक कॉम्प्लेक्सों की स्थापना क्रमशः निम्न जिलों में की गई है-
औद्योगिक कॉम्प्लेक्स
स्थान
रेडीमेड गारमेंट्स
देवास
चमड़ा
देवास
इलेक्ट्रॉनिक्स
परदेशीपुरा, इंदौर
स्पोर्ट्स
नागौद, सतना
स्टेनलेस स्टील
सागर
ज्वैलरी
इंदौर
79. मध्य प्रदेश में कटनी जिला किस उद्योग के लिये प्रसिद्ध है?
(a) भारी मशीन
(b) सीमेंट
(c) लोहा
(d) कोयला
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में कटनी जिला सीमेंट उद्योग के लिये प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त मार्बल (संगमरमर), चूना व एस्बेस्टेस तथा सीमेंट निर्मित चादरों के उद्योग का संकेंद्रण कटनी जिले में पाया जाता है। सर्वाधिक चूना पत्थर की उपलब्धता व चूना उद्योग के संकेंद्रण के कारण कटनी जिले को चूना नगरी भी कहा जाता है।
80. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम शुष्क बंदरगाह कहां स्थापित किया गया था?
(a) पीथमपुर (धार)
(b) मनेरी (मंडला)
(c) मंडीदीप (रायसेन)
(d) इटारसी (होशंगाबाद)
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार के उपक्रम कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा धार जिले के पीथमपुर में सर्वप्रथम वर्ष 1994 में प्रदेश का प्रथम शुष्क बंदरगाह (Dry Port) स्थापित किया गया था। इसके अतिरिक्त रायसेन जिले के मंडीदीप में प्रदेश का दूसरा शुष्क बंदरगाह स्थापित किया गया है।
टिप्पणी: वर्ष 2017-18 में इंदौर देवास की सीमा पर स्थित मांगलिया नामक स्थान पर भी शुष्क बंदरगाह स्थापित किया गया है।
विशेष: वर्ष 2019-20 से दक्षिण एशिया का दूसरा सबसे बड़ा सूखा बंदरगाह धार जिले में पीथमपुर से 5 किमी. दूर टिही नामक स्थान पर 40 हेक्टेयर क्षेत्र में निर्मित किया जा रहा है। दक्षिण एशिया का प्रथम व सबसे बड़ा सूखा बंदरगाह 44 हेक्टेयर क्षेत्र में दिल्ली के तुगलकाबाद में निर्मित किया गया है, जिसे आईसीडी (इंनलैंड कंटेनर डिपो) भी तुगलकाबाद भी कहा जाता है।
81. मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) सीहोर
(c) विदिशा
(d) रायसेन
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप रायसेन जिले में मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र स्थित है। संपूर्ण मध्य प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना व विकास के लिये 26 औद्योगिक विकास केंद्र स्थापित किये हैं।
Post a Comment