मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएं MCQ प्रश्न और उत्तर | | Five Year Plans in Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएं MCQ

"मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएं" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की पंचवर्षीय योजनाओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे योजना का उद्देश्य, प्राथमिकताएं, विकास के क्षेत्र, उपलब्धियां, असफलताएं, और योजनाओं का राज्य की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति पर प्रभाव।
five-year-plans-in-madhya-pradesh-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी समझ को गहराई और स्पष्टता प्रदान करेगी। यह सीरीज पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत से लेकर वर्तमान समय तक के सभी चरणों, उनके प्रमुख लक्ष्यों और मध्य प्रदेश पर उनके प्रभाव को कवर करती है।
"मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजनाएं" से संबंधित यह MCQ सेट आपकी परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगा और आपको विषय पर पूर्ण समझ व आत्मविश्वास प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप न केवल मध्य प्रदेश की पंचवर्षीय योजनाओं के मूलभूत सिद्धांतों को समझ पाएंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।
1. प्रथम पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था?

(a) कृषि आधार को सुदृढ़ करना

(b) उद्योगों का विकास

(c) सिंचाई का महत्व

(d) विकास कार्यक्रम को स्थायी गति प्रदान करना

2. मध्य प्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई?

(a) 1 अप्रैल, 1951

(b) 8 दिसंबर, 1951

(c) 1 नवंबर, 1956

(d) 1 मार्च, 1951

3. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया?

(a) कृषि

(b) मत्स्य पालन

(c) गरीबी उन्मूलन

(d) सिंचाई साधनों का महत्व

4. मध्य प्रदेश में नियोजन का वास्तविक प्रारंभ किस पंचवर्षीय योजना से माना जाता है?

(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

5. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य रखा गया था?

(a) विकास कार्यक्रमों को स्थायी गति प्रदान करना।

(b) सिंचाई साधनों को महत्व

(c) आर्थिक समृद्धि एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि

(d) औद्योगिक विकास को गति प्रदान करना।

6. पांचवी पंचवर्षीय योजना (1974-79) का उद्देश्य निम्न में से क्या था?

(a) आर्थिक संवृद्धि व अधुनिकीकरण को प्रोत्साहन

(b) गरीबी उन्मूलन व आत्मनिर्भरता की प्राप्ति

(c) औद्योगिक विकास पर बल

(d) सिंचाई व विद्युत को महत्व

7. छठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी?

(a) वर्ष 1974-79

(b) वर्ष 1980-85

(c) वर्ष 1985-90

(d) वर्ष 1992-97

8. सातवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था?

(a) आर्थिक समृद्धि, आधुनिकीकरण व आत्मनिर्भरता

(b) औद्योगिक गतिशीलता में वृद्धि

(c) गरीबी उन्मूलन व रोजगार सृजन

(d) कृषि व समाज सेवा में वृद्धि

9. मध्य प्रदेश की वह कौन सी पंचवर्षीय योजना है जिसमें शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया?

(a) पांचवी पंचवर्षीय योजना

(b) छठवीं पंचवर्षीय योजना

(c) सातवीं पंचवर्षीय योजना

(d) आठवीं पंचवर्षीय योजना

10. मध्य प्रदेश में नवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि निम्न में से क्या थी?

(a) वर्ष 1992-1997

(b) वर्ष 1997-2002

(c) वर्ष 2002-2007

(d) वर्ष 2007-2012

11. मध्य प्रदेश में किस पंचवर्षीय योजना के दौरान “अयोध्या योजना" प्रारंभ की गई?

(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(b) पंचम पंचवर्षीय योजना

(c) आठवीं पंचवर्षीय योजना

(d) दसवीं पंचवर्षीय योजना

12. मध्य प्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की आर्थिक योजना विकास दर कितनी रही?

(a) 8.2 प्रतिशत

(b) 9.6 प्रतिशत

(c) 10.02 प्रतिशत

(d) 11 प्रतिशत

13. मध्य प्रदेश में 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि निम्न में से क्या थी?

(a) वर्ष 2010-2015

(b) वर्ष 2011-2016

(c) वर्ष 2012-2017

(d) वर्ष 2013-2018

14. मध्य प्रदेश योजना मंडल का गठन कब किया गया?

(a) 24 अक्टूबर, 1972

(b) 24 नवंबर, 1972

(c) 24 अक्टूबर, 1974

(d) 24 नवंबर, 1974

15. मध्य प्रदेश में तृतीय व चतुर्थ पंचवर्षीय योजना अंतराल के दौरान निम्न में से कौन सी योजना क्रियांवित की गई?

(a) अल्पकालीन

(b) दीर्घकालीन

(c) वार्षिक

(d) द्विवार्षिक

16. मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजना का विधिवत एवं वास्तविक शुभारंभ माना जाता है?

(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना से

(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना से

(c) प्रथम पंचवर्षीय योजना से

(d) 11 नवंबर, 1956 से

17. मध्य प्रदेश में ट्रायसेम योजना किस पंचवर्षीय योजना काल में प्रारंभ की गई?

(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

(c) पांचवीं पंचवर्षीय योजना

(d) छठवीं पंचवर्षीय योजना

18. मध्य प्रदेश लैंडलूप संचालनालय किस पंचवर्षीय योजना अवधि में स्थापित किया गया?

(a) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

(b) पांचवीं पंचवर्षीय योजना

(c) छठवीं पंचवर्षीय योजना

(d) सातवीं पंचवर्षीय योजना

19. मध्य प्रदेश की 12वीं पंचवर्षीय योजना के संदर्भ मे दिए गए निम्नलिखित कथनों में से सत्य कथन चुनिए-
  • 1. 12वीं योजना में कृषि क्षेत्र में वृद्धि दर 9 प्रतिशत तय की गई।
  • 2. प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र मे 12 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है।
  • 3. प्रदेश की 12वीं योजना में सेवा क्षेत्र में 13.75 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया।
  • 4. प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में 12 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है।
सही कूट चुनिए-

(a) केवल 1, 2, 4

(b) केवल 1 व 4

(c) 1, 2, 3, 4 सभी

(d) केवल 2 व 3

20. प्रथम पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में सर्वाधिक व्यय किसमें हुआ?

(a) सहकारिता

(b) सिंचाई एवं बिजली

(c) स्वास्थ्य एवं शिक्षा

(d) कृषि एवं सामुदायिक विकास

21. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में मध्य प्रदेश में सर्वाधिक व्यय किस मद में हुआ?

(a) कृषि एवं सामुदायिक विकास

(b) शिक्षा

(c) परिवहन और संचार

(d) सिंचाई एवं विद्युत

22. तृतीय पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक व्यय किस क्षेत्र में किया गया?

(a) कृषि एवं सामुदायिक विकास

(b) उद्योग एवं खनिज

(c) परिवहन और संचार

(d) सिंचाई एवं विद्युत

23. योजना अवकाश की अवधि के दौरान वार्षिक योजनाओं का कुल आकार कितना था?

(a) ₹179 करोड़

(b) ₹167 करोड़

(c) ₹170 करोड़

(d) ₹165 करोड़

24. मध्य प्रदेश में सातवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत सर्वाधिक व्यय किस मद में हुआ?

(a) कृषि एवं सिंचाई

(b) वन विकास एवं संरक्षण

(c) उद्योगों का विकास

(d) शिक्षा एवं युवा कल्याण

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post