मध्य प्रदेश में कृषि एवं पशुपालन MCQ प्रश्न और उत्तर | Agriculture and Animal Husbandry in MP MCQ

मध्य प्रदेश में कृषि एवं पशुपालन MCQ

"मध्य प्रदेश में कृषि एवं पशुपालन" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की कृषि प्रणाली, प्रमुख फसलें, सिंचाई परियोजनाएं, मिट्टी के प्रकार, कृषि अनुसंधान, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन, और राज्य की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।
agriculture-animal-husbandry-madhya-pradesh-mcq-questions-answers
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहराई प्रदान करेगी और परीक्षा की तैयारी को अधिक प्रभावी बनाएगी।
मध्य प्रदेश की कृषि एवं पशुपालन के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को और अधिक मजबूत बनाएंगे, जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
1. मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में (सकल मूल्य वर्धन में) वर्ष 2020-21 के त्वरित अनुमानों के अनुसार फसल क्षेत्र का योगदान कितना है?

(a) 22.36 प्रतिशत

(b) 26.06 प्रतिशत

(c) 22.63 प्रतिशत

(d) 23.63 प्रतिशत

2. मध्य प्रदेश में ग्रामीण आजीविका का प्रमुख साधन क्या है?

(a) कृषि

(b) पशुपालन

(c) मत्स्य पालन

(d) वानिकी

3. मध्य प्रदेश में कृषि जलवायु क्षेत्रों (Agro-climatic Regions) की कुल संख्या कितनी है?

(a) 13

(b) 9

(c) 11

(d) 10

4. मध्य प्रदेश को कितने कृषि प्रक्षेत्र (फसलीय क्षेत्र) में विभाजित किया गया है?

(a) 5

(b) 4

(c) 3

(d) 6

5. वर्ष 2013-14 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में कृषि क्षेत्र की विकास दर आधार वर्ष 2004-05 के स्थिर मूल्यों पर कितनी थी?

(a) 18.90 प्रतिशत

(b) 22.41 प्रतिशत

(c) 19.39 प्रतिशत

(d) 20.93 प्रतिशत

6. आधार वर्ष 2004-05 के प्रचलित मूल्यों पर मध्य प्रदेश में वर्ष 2014-15 के अंतर्गत पशुपालन सहित कृषि विकास दर कितनी थी?

(a) 30.70 प्रतिशत

(b) 41.99 प्रतिशत

(c) 33.53 प्रतिशत

(d) 20.49 प्रतिशत

7. मध्य प्रदेश का फसल क्षेत्र में विकास दर वर्ष 2016-17 के लिये है-

(a) 28.12 प्रतिशत

(b) 04.85 प्रतिशत

(c) 39.85 प्रतिशत

(d) 34.14 प्रतिशत

8. मध्य प्रदेश कृषि आर्थिक सर्वेक्षण 2016 के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014-15 में मध्य प्रदेश की फसल सघनता (Crop Intensity) कितनी थी?

(a) 139 प्रतिशत

(b) 142 प्रतिशत

(c) 155 प्रतिशत

(d) 168 प्रतिशत

9. मध्य प्रदेश कृषि आर्थिक सर्वेक्षण 2016 के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014-15 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में उर्वरक का उपयोग कितना था?

(a) 84 किलो/हेक्टेयर

(b) 87 किलो/हेक्टेयर

(c) 79 किलो / हेक्टेयर

(d) 92 किलो/हेक्टेयर

10. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम कृषि आर्थिक सर्वेक्षण कब जारी किया गया था?

(a) वर्ष 2010

(b) वर्ष 2014

(c) वर्ष 2009

(d) वर्ष 2012

11. भारत का प्रथम मक्का महोत्सव मध्य प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया जाता है?

(a) छिंदवाड़ा

(b) कटनी

(c) बालाघाट

(d) बुरहानपुर

12. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में कृषि श्रमिकों की संख्या कितनी है?

(a) 115.5 लाख

(b) 118.2 लाख

(c) 121.9 लाख

(d) 123.7 लाख

13. वर्ष 2010-11 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में कृषि जोतों का औसत आकार कितना था?

(a) 1.29 हेक्टेयर

(b) 1.78 हेक्टेयर

(c) 1.91 हेक्टेयर

(d) 2.01 हेक्टेयर

14. मध्य प्रदेश की प्रमुख फसल है -

(a) चावल

(b) गेहूं

(c) मक्का

(d) बाजरा

15. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश की प्रमुख खाद्यान्न फसलों का क्षेत्राच्छादन वर्ष 2019-2020 में कितना है?

(a) 20314 हजार हेक्टेयर

(b) 19823 हजार हेक्टेयर

(c) 21482 हजार हेक्टेयर

(d) 22893 हजार हेक्टेयर

16. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार मध्य प्रदेश में वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रमुख फसलों का कुल उत्पादन कितना है?

(a) 60055 हजार मैट्रिक टन

(b) 64293 हजार मैट्रिक टन

(c) 66837 हजार मैट्रिक टन

(d) 53127 हजार मैट्रिक टन

17. 2 अगस्त, 2022 को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में नवीन मध्य प्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास योजना को पूरे राज्य में क्रियान्वित किए जाने का निर्णय लिया गया। इस योजना अंतर्गत 52 जिलों में प्रत्येक में कितने ग्रामों का चयन कर प्राकृतिक खेती प्रारंभ की जाएगी?

(a) 25

(b) 50

(c) 75

(d) 100

18. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किसका गठन किया गया है, जिसमें कृषि, बागवानी, पशुपालन और डेयरी, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण, वन आदि के मंत्री शामिल है?

(a) कृषि के लिए मंत्रियों की परिषद

(b) कृषि मंत्रालय

(c) कृषि उत्पाद विपणन परिषद

(d) कृषि कैबिनेट

19. भारत सरकार के उस सर्वोच्च पुरस्कार का नाम बताइए जो मध्य प्रदेश द्वारा लगातार 6 बार प्राप्त किया गया?

(a) किसान श्री पुरस्कार

(b) कृषि रत्न पुरस्कार

(c) कृषि कर्मण पुरस्कार

(d) कृषक भारतीय पुरस्कार

20. मध्य प्रदेश में गेहूं की सिंचाई के लिये सबसे महत्वपूर्ण अवस्था है?

(a) CRI अवस्था

(b) फुटाव अवस्था

(c) ज्वाइन्टिंग अवस्था

(d) पुष्पन अवस्था

21. मध्य प्रदेश में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक उन्नत किस्मों का क्षेत्र आता है?

(a) गेहूं

(b) धान

(c) मक्का

(d) गन्ना

22. मध्य प्रदेश का सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला गेहूं कौन सा है?

(a) ब्रेड व्हीट

(b) अन्नपूर्णा

(c) शरबती

(d) ड्यूरम

23. मध्य प्रदेश के किस जिले में गेहूं का अधिकतम उत्पादन होता है?

(a) विदिशा

(b) होशंगाबाद

(c) मंडला

(d) उज्जैन

24. मध्य प्रदेश में गेहूं की खेती के साथ उगने वाले फेलेरिस माइनर (गेहूं का मामा) नामक खरपतवार को नष्ट करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) डेक्टाईलोपियस टोमेन्टोसस

(b) पार्थेनियम हिस्टोफेरस

(c) हेलिओथिस आर्मीजेरा

(d) आइसोप्रोट्यूरॉन

25. Indian Council for Research on International Economic Relations (ICRIER) रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में गेहूं का उत्पादन वर्ष 2005-06 में 6 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2014-15 में कितना हो गया था?

(a) 23.1 लाख टन

(b) 9.8 लाख टन

(c) 15.1 लाख टन

(d) 17.1 लाख टन

26. मध्य प्रदेश सरकार ने बलराम ताल योजना कब प्रारंभ की?

(a) वर्ष 2005

(b) वर्ष 2006

(c) वर्ष 2007

(d) वर्ष 2008

27. जलदीप योजना का शुभारंभ निम्न में से किस जलाशय से किया गया है?

(a) इंदिरा सागर जलाशय

(b) यशवंत सागर जलाशय

(c) सरदार सरोवर जलाशय

(d) मोहनपुरा जलाशय

28. मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?

(a) 17 नवम्बर, 1980

(b) 17 दिसम्बर, 1980

(c) 17 नवम्बर, 1981

(d) 17 दिसम्बर, 1981

29. मध्य प्रदेश में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब की स्थापना कहां की गई है?

(a) पीरुखेड़ी (राजगढ़)

(b) मुलताई (बैतूल)

(c) बड़वाह (खरगौन)

(d) पवारखेड़ा (होशंगाबाद)

30. आम की नूरजहां किस्म का उत्पादन मध्य प्रदेश के किस जिले में होता है?

(a) अलीराजपुर

(b) मंडला

(c) मुरैना

(d) सतना

31. अंतर्राष्ट्रीय गेहूं एवं मक्का शोध केंद्र निम्न में से किस जिले में स्थापित किया गया है?

(a) खमरिया (जबलपुर)

(b) जग्गाखेड़ी (मंदसौर)

(c) रावरखेड़ी (खरगोन)

(d) मनेरी (मंडला)

32. मध्य प्रदेश के किस जिले को मिर्च उत्पादन जिले के नाम से जाना जाता है?

(a) सिंगरौली

(b) रीवा

(c) खरगोन

(d) झाबुआ

33. मध्य प्रदेश एग्रीकल्चर वेयर हाउस एक्ट (कृषि गोदाम अधिनियम) कब अधिनियमित किया गया था?

(a) वर्ष 1947

(b) वर्ष 1967

(c) वर्ष 1952

(d) वर्ष 1972

34. मध्य प्रदेश में तालाब द्वारा सिंचित जिले निम्न में से कौन से है?

(a) बालाघाट व सिवनी

(b) सागर व छतरपुर

(c) राजगढ़ व शाजापुर

(d) खंडवा व खरगोन

35. निम्न में से किस फसल को अनाज की रानी कहा जाता है?

(a) बाजरा

(b) धान

(c) मक्का

(d) चना

36. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित क्षेत्र में से अधिकतम सोयाबीन का उत्पादन कहां होता है?

(a) बुंदेलखंड

(b) बघेलखंड

(c) मालवा

(d) भिंड

37. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक गुणवत्ता वाला गेहूं कौन सा है?

(a) ब्रेड व्हीट

(b) पुसा सुकेती

(c) सरबती

(d) पुसा प्राची

38. फार्म-टू-फॉर्क मध्य प्रदेश की किस नीति का दृष्टिकोण है?

(a) राज्य मत्स्य पालन नीति

(b) राज्य आईटी नीति

(c) राज्य जैविक खेती नीति

(d) राज्य सोयाबीन कृषि नीति

39. मध्य प्रदेश में गाल मिज किसका गंभीर कीट है?

(a) मक्का

(b) ज्वार

(c) धान

(d) सोयाबीन

40. मध्य प्रदेश में बीज फार्म विकास निगम का मुख्यालय कहां है?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) जबलपुर

(d) ग्वालियर

41. मध्य प्रदेश के किस जिले में अफीम की खेती की जाती है?

(a) खंडवा

(b) मंदसौर

(c) ग्वालियर

(d) खरगोन

42. मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक कपास का उत्पादन होता है?

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) खरगोन

(d) उज्जैन

43. शहद व सरसों के लिए कौन से जिले प्रसिद्ध है?

(a) दतिया

(b) सतना

(c) मुरैना

(d) भोपाल

44. मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना का उद्देश्य क्या है?

(a) किसानों को तीर्थ यात्रा पर भेजना।

(b) किसानों और उनके परिवारों को दक्षिण भारत की यात्रा पर भेजना।

(c) किसानों को आधुनिक कृषि केंद्रों पर / विशेषज्ञों के पास भेजना।

(d) किसानों को अवकाश यात्रा पर भेजना।

45. मध्य प्रदेश में किसान मित्र का प्राथमिक कार्य क्या है?

(a) कृषि श्रमिक के रूप में कार्य करना।

(b) किसान के खेतों की सुरक्षा करना।

(c) शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रसारित करना।

(d) किसानों के उत्पादों को बाजार तक ले जाना।

46. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से किस जिले में उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला नहीं है?

(a) जबलपुर

(b) भोपाल

(c) भिंड

(d) इंदौर

47. मध्य प्रदेश में मंडी बोर्ड के कितने क्षेत्रीय कार्यालय हैं?

(a) 8

(b) 7

(c) 9

(d) 10

48. मध्य प्रदेश में एग्रीकल्चरल होल्डिंग्स एक्ट पर उच्चतम सीमा को किस वर्ष अधिनियमित किया गया था?

(a) वर्ष 1940

(b) वर्ष 1950

(c) वर्ष 1960

(d) वर्ष 1970

49. निम्नलिखित में से किसका गठन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किया जाएगा और इसमें कृषि, बागवानी, पशुपालन और डेयरी, एससी-एसटी कल्याण, वन आदि के मंत्री शामिल हैं?

(a) कृषि के लिए मंत्रियों की परिषद

(b) कृषि मंत्रालय

(c) कृषि उत्पाद विपणन परिषद

(d) कृषि कैबिनेट

50. मध्य प्रदेश पड़त भूमि का कृषिकरण अधिनियम इस वर्ष में अधिनियमित किया गया था-

(a) वर्ष 1996

(b) वर्ष 1987

(c) वर्ष 1965

(d) वर्ष 1946

51. निम्नलिखित में से कौन सा कृषि क्षेत्र के संदर्भ में शीर्ष स्थान पर अवस्थित है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) आंध्र प्रदेश

(d) कर्नाटक

52. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में कृषि पर निर्भर कामगारों का उच्चतम प्रतिशत है?

(a) ग्वालियर

(b) इंदौर

(c) अलीराजपुर

(d) भोपाल

53. निम्नलिखित में से क्या मध्य प्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कार्य नहीं है?

(a) उर्वरकों का उत्पादन

(b) कृषि प्रौद्योगिकी में शोध

(c) सब्जियों एवं फलों का विपणन

(d) बीजों का विपणन

54. मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक आलू का उत्पादन होता है?

(a) छिंदवाड़ा

(b) अनूपपुर

(c) गुना

(d) दतिया

55. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सी सहायता मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए उपलब्ध नहीं है?

(a) श्रमिकों के पात्र बच्चों के लिए छात्रवृत्ति

(b) विवाह व्यय

(c) चिकित्सा व्यय

(d) टीवी और फ्रिज आदि खरीदने के लिए खर्च

56. ISOPAM स्कीम का उद्देश्य क्या है?

(a) तिलहनों तथा मक्के का उत्पादन बढ़ाना

(b) विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराना

(c) ग्रामीण लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना

(d) ग्रामीण लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना

57. मध्य प्रदेश में बैल वाले किसानों को बैलगाड़ी खरीदने के लिए कितनी राशि अनुदान प्राप्त होता है?

(a) ₹10,000

(b) ₹7,500

(c) ₹5,000

(d) ₹2,500

58. मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अधीन उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी संचालनालय की स्थापना कब की गई?

(a) 12 फरवरी, 1982

(b) 12 फरवरी, 1983

(c) 12 फरवरी, 1984

(d) 12 फरवरी, 1985

59. मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम मर्यादित भोपाल की स्थापना कब की गई?

(a) 21 जनवरी, 1969

(b) 21 फरवरी, 1969

(c) 21 मार्च, 1969

(d) 21 अप्रैल, 1969

60. मध्य प्रदेश में स्थापित किसान फील्ड स्कूल (एफ.एफ.एस.) का उद्देश्य क्या है?

(a) किसानों के बच्चों को बढ़ाना

(b) कृषि की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी देना

(c) ग्रामीण आबादी को आय सृजन के बारे में जानकारी देना

(d) किसानों को प्रौढ़ शिक्षा देना

61. मध्य प्रदेश में किस फसल के अंतर्गत सबसे ज्यादा उन्नत किस्मों का क्षेत्र सम्मिलित है?

(a) गेहूं

(b) धान

(c) मक्का

(d) गन्ना

62. मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रवेश की प्रथम कृषि ओपीडी स्थापित की गई है?

(a) होशंगाबाद

(b) नरसिंहपुर

(c) हरदा

(d) सिवनी

63. पशुगणना 2019 के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक संख्या किस पशु की है?

(a) गौवंश

(b) भैंस

(c) बकरी

(d) भेड़

64. पशुगणना 2019 के अनुसार मध्य प्रदेश में पशुओं की कुल संख्या कितनी है?

(a) 67.8 मिलियन

(b) 56.8 मिलियन

(c) 40.6 मिलियन

(d) 36.5 मिलियन

65. मध्य प्रदेश में राज्य पशुधन विकास नीति किस वर्ष जारी की गई?

(a) वर्ष 2008

(b) वर्ष 2010

(c) वर्ष 2011

(d) वर्ष 2013

66. राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की स्थापना कब हुई?

(a) वर्ष 1972

(b) वर्ष 1982

(c) वर्ष 1988

(d) वर्ष 1997

67. मध्य प्रदेश में पशुपालन संबंधित भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 2013

(b) वर्ष 2012

(c) वर्ष 2015

(d) वर्ष 2014

68. मध्य प्रदेश में पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई?

(a) 3 नवम्बर, 2008

(b) 3 दिसम्बर, 2008

(c) 3 नवम्बर, 2009

(d) 2 दिसम्बर, 2009

69. राष्ट्रीय कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) सतना

(b) खंडवा

(c) मुरैना

(d) होशंगाबाद

70. मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में सेक्सड सॉरटेड सीमन उत्पादन के लिये प्रयोगशाला की स्थापना हेतु स्वीकृति कब प्रदान की गई?

(a) 22 जनवरी, 2018

(b) 22 जनवरी, 2019

(c) 22 फरवरी, 2018

(d) 22 फरवरी, 2019

71. मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन विभाग द्वारा मध्य प्रदेश गोपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की स्थापना सर्वप्रथम कब की गई?

(a) 8 सितम्बर, 2004

(b) 8 अक्टूबर, 2004

(c) 8 नवम्बर, 2004

(d) 8 दिसम्बर, 2004

72. मध्य प्रदेश राज्य में पशुचिकित्सा परिषद के नियम सर्वप्रथम किस वर्ष निर्मित किए गए थे?

(a) वर्ष 1993

(b) वर्ष 1995

(c) वर्ष 1994

(d) वर्ष 1996

73. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम नील क्रांति योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2014-15

(b) वर्ष 2015-16

(c) वर्ष 2016-17

(d) वर्ष 2017-18

74. मध्य प्रदेश में राज्य मत्स्य विकास निगम की स्थापना कब की गई ?

(a) वर्ष 1974

(b) वर्ष 1979

(c) वर्ष 1989

(d) वर्ष 1999

75. कुक्कुट पालन मध्य प्रदेश शासन के किस विभाग के अंतर्गत आता है?

(a) कुक्कुट विभाग

(b) मध्य प्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम

(c) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग

(d) पशुपालन विभाग

76. मध्य प्रदेश में से बैलों की कौन सी प्रजाति मध्य प्रदेश की स्थानीय प्रजाति नहीं है?

(a) गिर

(b) मलवाई

(c) निमारी

(d) मुर्रा

77. मध्य प्रदेश में स्थापित सेंट्रल सीमेन (वीर्य) स्टेश का उद्देश्य क्या है?

(a) उच्च गुणवत्ता वाली मछलियों का प्रजनन

(b) कृषि में शोध करना

(c) मवेशियों का विपणन करना

(d) उच्च गुणवत्ता वाले मवेशियों का प्रजनन

78. मध्य प्रदेश में स्टेट डेयरी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का गठन कब किया गया?

(a) वर्ष 1975

(b) वर्ष 1970

(c) वर्ष 1948

(d) वर्ष 1982

79. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम राज्य की प्रथम सहकारी साख समिति का गठन कब किया गया था?

(a) 20 जून, 1948

(b) 20 जून, 1908

(c) 20 जून, 1905

(d) 20 जून, 1938

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post