मध्य प्रदेश में प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं MCQ प्रश्न और उत्तर | Major Welfare Schemes in Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश में प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं MCQ

"मध्य प्रदेश में प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सभी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया गया है, जैसे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आयुष्मान भारत योजना, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं, और अन्य प्रमुख सामाजिक कल्याण कार्यक्रम।
Major-Welfare-Schemes-in-Madhya-Pradesh-MCQ
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या दी गई है, जो आपको इन योजनाओं की गहराई से जानकारी और उनकी बारीकियों को समझने में मदद करेगी। इस सीरीज में योजनाओं के उद्देश्यों, लाभार्थियों, कार्यान्वयन प्रक्रिया, और उनकी प्रासंगिकता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
"मध्य प्रदेश में प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं" MCQ सेट न केवल आपकी परीक्षा की तैयारी को प्रभावी बनाएगा, बल्कि आपको राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों और उनके सामाजिक प्रभावों की व्यापक समझ भी प्रदान करेगा। इन प्रश्नों के माध्यम से आप न केवल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगे, बल्कि विषय पर गहरी पकड़ और आत्मविश्वास भी विकसित कर सकेंगे।
1. आकांक्षा योजना संबंधित है?

(a) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं हेतु कोचिंग देने से

(b) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को खेल हेतु कोचिंग देने से

(c) अनुसूचित जनजातीय छात्रों में उद्यमिता बढ़ाने हेतु

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. मध्य प्रदेश में भावान्तर भुगतान योजना किस क्षेत्र से संबंधित है?

(a) महिला विकास

(b) कृषि

(c) बाल विकास

(d) उद्योग

3. मध्य प्रदेश में मछुआरों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का मार्ग प्रशस्त करने के साथ-साथ मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से फिशरमेन क्रेडिट कार्ड योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2012-13

(b) वर्ष 2014-15

(c) वर्ष 2011-12

(d) वर्ष 2013-14

4. भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में 2 नवीन एफ.पी.ओ. के गठन के लिए Formation and Promotion of Farmer Producer Organisation (EPOS) योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 29 फरवरी, 2019

(b) 29 जनवरी, 2019

(c) 29 फरवरी, 2020

(d) 29 जनवरी, 2020

5. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के मॉडल पर प्रदेश ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 25 अगस्त, 2020

(b) 25 सितंबर, 2020

(c) 25 अक्टूबर, 2020

(d) 25 नवंबर, 2020

6. जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ सर्वप्रथम मध्य प्रदेश के किस जिले से किया गया था?
(a) सीधी
(b) देवास
(c) उज्जैन
(d) रतलाम
7. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2015-16

(b) वर्ष 2014-15

(c) वर्ष 2013-14

(d) वर्ष 2016-17

8. मध्य प्रदेश में कृषकों की कृषि उपज के ऑनलाइन विक्रय हेतु राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 14 मार्च, 2015

(b) 14 अप्रैल, 2015

(c) 14 अप्रैल, 2016

(d) 14 मार्च, 2016

9. मध्य प्रदेश में भारत शासन द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय डेयरी विकास परियोजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2013-14

(b) वर्ष 2016-17

(c) वर्ष 2015-16

(d) वर्ष 2014-15

10. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ सीहोर जिले से कब किया गया?

(a) 18 जनवरी, 2015

(b) 18 सितंबर, 2015

(c) 18 सितंबर, 2016

(d) 18 फरवरी, 2016

11. मध्य प्रदेश में मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से नील क्रांति योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2015-16

(b) वर्ष 2016-17

(c) वर्ष 2017-18

(d) वर्ष 2014-15

12. मध्य प्रदेश में प्रत्येक कृषक को प्रति 3 वर्ष में मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने के उद्देश्य से स्वाईल हेल्थ कार्ड योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2014-15

(b) वर्ष 2015-16

(c) वर्ष 2016-17

(d) वर्ष 2013-14

13. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 29 मार्च, 2007

(b) 29 अप्रैल, 2007

(c) 29 मई, 2007

(d) 29 जून, 2007

14. मध्य प्रदेश में भारत सरकार सहायतित नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी के सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2013-14

(b) वर्ष 2014-15

(c) वर्ष 2015-16

(d) वर्ष 2016-17

15. मध्य प्रदेश में वर्षा के जल की अधिकतम मात्रा को खेत में पहुंचाकर सिंचाई सुविधा विकसित करने के उद्देश्य से बलराम ताल योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2005

(b) वर्ष 2006

(c) वर्ष 2004

(d) वर्ष 2007

16. मध्य प्रदेश में समन्वित पद्धति को अपनाते हुए किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से एन.एम.एस.ए. (आर.ए.डी.) योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2012-13

(b) वर्ष 2013-14

(c) वर्ष 2014-15

(d) वर्ष 2015-16

17. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय औषधीय पौध बोर्ड द्वारा औषधीय पौध मिशन कब प्रारंभ किया गया?

(a) वर्ष 2008-09

(b) वर्ष 2009-10

(c) वर्ष 2010-11

(d) वर्ष 2011-12

18. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना कब प्रारंभ की गई ?

(a) अगस्त, 2007

(b) अगस्त, 2008

(c) सितंबर, 2007

(d) सितंबर, 2008

19. मध्य प्रदेश में धरातलीय एवं भूमिगत जल की उपलब्धता बढ़ाकर कृषि का समग्र विकास करने के उद्देश्य से खेत तालाब योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 22 अप्रैल, 2005

(b) 22 मई, 2005

(c) 22 मई, 2006

(d) 22 अप्रैल, 2006

20. मध्य प्रदेश में कृषि प्रयोजन हेतु सौर ऊर्जा के समुचित उपयोग के प्रयोजन के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 25 अप्रैल, 2017

(b) 22 अप्रैल, 2017

(c) 27 अप्रैल, 2017

(d) 20 अप्रैल, 2017

21. मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना किस मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई?

(a) श्री अर्जुन सिंह

(b) श्री दिग्विजय सिंह

(c) सुश्री उमा भारती

(d) श्री शिवराज सिंह चौहान

22. मध्य प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के उद्देश्य से जननी सुरक्षा योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 12 मार्च, 2005

(b) 12 अप्रैल, 2005

(c) 12 मई, 2005

(d) 12 जून, 2005

23. 14 अक्टूबर, 2019 से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रति कन्या के मान से कितने रूपये की राशि कन्या को प्राप्त होती है?

(a) 51000 रूपये

(b) 25000 रूपये

(c) 75000 रूपये

(d) 21000 रूपये

24. तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में वित्तीय सहयोग प्रदान करने वाला संगठन कौन है?

(a) आई.एम.एफ.

(b) आई.एफ.सी.

(c) आई.एफ.ए.डी.

(d) आई.आई.एम.ए.

25. मध्य प्रदेश में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 15 अगस्त, 1994

(b) 15 अगस्त, 1996

(c) 15 अगस्त, 1995

(d) 15 सितंबर, 1995

26. मध्य प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 1981

(b) वर्ष 1982

(c) वर्ष 1985

(d) वर्ष 1987

27. मध्य प्रदेश में 14 जनवरी, 2014 को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भोपाल से किस योजना का शुभारंभ किया गया?

(a) मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना

(b) स्वागतम् लक्ष्मी योजना

(c) गौरवी केंद्र योजना

(d) तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण योजना

28. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2008-09

(b) वर्ष 2009-10

(c) वर्ष 2010-11

(d) वर्ष 2011-12

29. मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और पर्यावरण सुधार के उद्देश्य से पंच परमेश्वर योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2011-12

(b) वर्ष 2012-13

(c) वर्ष 2013-14

(d) वर्ष 2010-11

30. मध्य प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में आवास समस्या के समाधान हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन कब प्रारंभ किया गया?

(a) 17 जनवरी, 2010

(b) 25 जनवरी, 2011

(c) 29 फरवरी, 2010

(d) 22 फरवरी, 2011

31. 2 अक्टूबर, 2015 से प्रारंभ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संपूर्ण मध्य प्रदेश को खुले में शौच मुक्त (O.D.E.) राज्य कब घोषित किया गया?

(a) 2 अक्टूबर, 2017

(b) 2 अक्टूबर, 2018

(c) 2 नवंबर, 2017

(d) 2 नवंबर, 2018

32. मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल, 2016 को कौन सा अभियान प्रारंभ किया गया है?

(a) ग्रामोदय से आत्मोत्थान

(b) ग्रामोदय से भारत उदय

(c) ग्रामोदय से मध्य प्रदेश उदय

(d) ग्रामोदय से स्वर्णिम मध्य प्रदेश

33. 20 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी प्रारंभ किया गया था, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को खुले में शौच (O.D.F.) कब घोषित किया गया ?

(a) 2 अक्टूबर, 2017

(b) 2 नवंबर, 2017

(c) 2 दिसंबर, 2017

(d) 2 जनवरी, 2018

34. 25 जून, 2015 से प्रारंभ स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मध्य प्रदेश के कितने शहरों का चयन किया गया है?

(a) 4

(b) 9

(c) 6

(d) 3

35. मध्य प्रदेश में अटल बिहारी वाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन कब प्रारंभ किया गया?

(a) वर्ष 2008

(b) वर्ष 2009

(c) वर्ष 2010

(d) वर्ष 2011

36. मध्य प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को निःशुल्क उपचार जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 25 सितंबर, 2004

(b) 22 सितंबर, 2003

(c) 22 अक्टूबर, 2004

(d) 24 अक्टूबर, 2003

37. मध्य प्रदेश में हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर चिकित्सालयों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 14 जुलाई, 2009

(b) 14 जुलाई, 2010

(c) 14 जुलाई, 2011

(d) 14 जुलाई, 2012

38. मध्य प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले निःशक्तजनों के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 1 मार्च, 2009

(b) 1 अप्रैल, 2009

(c) 1 मई, 2009

(d) 1 जून, 2009

39. मध्य प्रदेश में आयुष्मान मध्य प्रदेश निरामयम योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 23 अगस्त, 2017

(b) 23 सितंबर, 2017

(c) 23 अगस्त, 2018

(d) 23 सितंबर, 2018

40. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 9 फरवरी, 2019

(b) 14 फरवरी, 2019

(c) 16 मार्च, 2019

(d) 19 अप्रैल, 2019

41. मध्य प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले स्थानीय निवासियों को सब्सिडी रेट में बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंदिरा गृह ज्योति योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 9 मार्च, 2019

(b) 17 फरवरी, 2019

(c) 1 अप्रैल, 2019

(d) 16 जनवरी, 2019

42. मध्य प्रदेश में आई.टी.आई./डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सौर ऊर्जा से संबंधित स्थापना, कमिशनिंग एवं संचालन रख-रखाव हेतु राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (NISE) भारत सरकार द्वारा तीन माह का निःशुल्क आवासीय सूर्यमित्र स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम कब से प्रारंभ किया गया?

(a) वर्ष 2015-16

(b) वर्ष 2014-15

(c) वर्ष 2016-17

(d) वर्ष 2017-18

43. मध्य प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 22 अप्रैल, 2008

(b) 24 अप्रैल, 2008

(c) 26 अप्रैल, 2008

(d) 28 अप्रैल, 2008

44. अटल नवीनकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत मिशन) के अंतर्गत मध्य प्रदेश के किस पर्यटन शहर का चयन किया गया है?

(a) उज्जैन

(b) ओंकारेश्वर

(c) खजुराहो

(d) मैहर

45. मध्य प्रदेश में निर्धन और जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता हेतु आनंद विभाग द्वारा आनंदम योजना का प्रारंभ कब किया गया?

(a) 14 जनवरी, 2017

(b) 14 फरवरी, 2017

(c) 14 मार्च, 2017

(d) 14 अप्रैल, 2017

46. दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के किस जिले से किया गया?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) ग्वालियर

(d) भोपाल

47. मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की पेंशन के लिए पात्र है?

(a) 70 वर्ष से अधिक उम्र के और गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्तियों के लिए

(b) 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए

(c) 60 वर्ष से अधिक उम्र के और गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्तियों के लिए

(d) 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए

48. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 'कन्या अभिभावक पेंशन योजना' का प्रारंभ कब किया गया?

(a) मई, 2013

(b) जनवरी, 2013

(c) मई 2012

(d) सितंबर, 2012

49. मध्य प्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना है?

(a) ग्राम्या योजना

(b) शक्ति योजना

(c) सहारा योजना

(d) रफ्तार योजना

50. मध्य प्रदेश सरकार की कौन सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य प्रारंभ की गई है?

(a) सुलभ

(b) स्वावलंबन

(c) समर्थ

(d) जाबालि योजना

51. मध्य प्रदेश में कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2003

(b) वर्ष 2004

(c) वर्ष 2005

(d) वर्ष 2006

52. मध्य प्रदेश में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के हितार्थ कौन सी योजना लागू की गई?

(a) महिला सुरक्षा योजना

(b) उषा किरण योजना

(c) महिला स्वावलंबन योजना

(d) महिला सशक्तिकरण योजना

53. गांव की बेटी योजना को किस लिए प्रारंभ किया गया है?

(a) कन्या भ्रूण हत्या को कम करने के लिए

(b) लिंगानुपात सुधारने के लिए

(c) लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए

(d) कन्या भ्रूण हत्या को बढ़ाने के लिए

54. निम्नलिखित में से कौन सा उद्देश्य लाड़ली लक्ष्मी योजना का है?

(a) बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच

(b) लिंगानुपात में सुधार

(c) बालिकाओं का शैक्षिक सुधार तथा स्वास्थ्य में सुधार

(d) उपरोक्त सभी

55. यूएन वूमेन कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम कहां किया गया?

(a) झाबुआ और सीहोर

(b) धार और रतलाम

(c) खंडवा और खरगोन

(d) भिंड और मुरैना

56. निम्नलिखित में से कौन सी योजना महिलाओं के लिए है?

(a) ड्वाकरा योजना

(b) ग्राम्या योजना

(c) महिला समृद्धि योजना

(d) ये सभी

57. मध्य प्रदेश में तेजस्विनी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत, निम्न के मध्य में महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाती है?

(a) संयुक्त दायित्व समूह

(b) स्वयं सहायता समूहों

(c) महिला संघ

(d) महिला पंचायत सदस्यों

58. मध्य प्रदेश में 'कन्या साक्षरता प्रोत्साहन' योजना को किस क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए जनवरी, 2006 में शुरू किया गया था?

(a) लड़कियों की प्राथमिक शिक्षा

(b) गरीबी रेखा के नीचे सभी लड़कियों को शिक्षा

(c) पढ़ाई छोड़ने वाली सभी लड़कियों को शिक्षा

(d) एससी/एसटी लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा

59. देवास में महिलाओं की पंचायत पर भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किए गए कार्यक्रम का नाम क्या था?

(a) सखी सम्मान

(b) नारी जागरण

(c) महिला उत्थान

(d) सखी पहल

60. मध्य प्रदेश सरकार की 'राम रोटी योजना' कब प्रारंभ की गई?

(a) सितंबर, 2010

(b) अक्टूबर, 2010

(c) नवंबर, 2010

(d) दिसंबर, 2010

61. मध्य प्रदेश शासन की 'मुख्यमंत्री कौशल्या योजना' के लाभार्थी निम्नलिखित में से कौन है?

(a) ग्रामीण युवा

(b) स्कूल के बच्चे

(c) किसान

(d) महिलाएं

62. 'माता की रसोई' नाम से कार्यक्रम, किस जिले की ग्राम सभा द्वारा प्रारंभ किया गया?

(a) मंडला

(b) शहडोल

(c) कटनी

(d) बालाघाट

63. 'सांझा चूल्हा' योजना का प्रारंभ निम्न में से किस तिथि को हुआ?

(a) 1 अप्रैल, 2009

(b) 3 नवंबर, 2009

(c) 3 फरवरी, 2010

(d) 1 जुलाई, 2010

64. जलदीप योजना मध्य प्रदेश शासन ने प्रारंभिक तौर पर किस जिले से प्रारंभ की?

(a) इंदिरा सागर

(b) गांधी सागर

(c) बाण सागर

(d) यशवंत सागर

65. मध्य प्रदेश में कपिलधारा योजना का क्या ध्येय है?

(a) नहर निर्माण करना

(b) कृषि भूमि हेतु सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना

(c) दूध उत्पादन करना

(d) पशु चारा उत्पादन

66. मध्य प्रदेश में जय मित्रा योजना क्या है?

(a) ग्रामीण पानी शेड प्रबंधन

(b) शहरी छत जल संचयन

(c) स्थाई जल प्रबंधन

(d) जल प्रदूषण

67. 'एक पंच एक तालाब' क्या है?

(a) एक घर में एक टैंक परियोजना

(b) शहरी वर्षा जल संचय उद्यम

(c) कुओं और टैंकों के निर्माण के लिए पंचायत स्तर परियोजना

(d) कुंओं और टैंकों के निर्माण के लिए संसाधनों और धन का निवेश

68. जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'कृषक सहभागी क्रियात्मक अनुसंधान कार्यक्रम' में मध्य प्रदेश के किस संस्थान का चयन किया गया है?

(a) भोज वेटलैंड परियोजना

(b) वाल्मी संस्थान

(c) ओम घाटी परियोजना

(d) चंबल परियोजना

69. मध्य प्रदेश में ई-प्रोक्योरमेंट योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(a) किसानों को उचित मूल्य दिलाना

(b) किसानों को अच्छे बीज उपलब्ध कराना

(c) बिचौलियों एवं एजेंट्स की सहायता करना

(d) सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराना

70. मध्य प्रदेश में बीज ग्राम योजना का उद्देश्य क्या है?

(a) अतिरिक्त बीजों का उत्पादन

(b) उच्च गुणवत्ता वाले बीज विकसित करना

(c) अन्य राज्य सरकारों से बीजों की खरीद करना

(d) अन्य राज्यों के ग्रामीणों को बीजों की बिक्री

71. 'नंदी शाला योजना' का उद्देश्य है?

(a) बेहतर देशी नस्लों के प्रजनन के लिए बेहतर अनुवांशिक क्षमता के बैल का उपयोग करना

(b) अन्य राज्यों से अच्छी नस्लें खरीदना

(c) किसानों को निःशुल्क बैल प्रदान करना

(d) अच्छी नस्ल के बैलों को खुले बाजार में बेचना

72. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य के द्वारा किसानों के लिए कृषि ऋण समाधान योजना जून, 2017 में शुरू की गई थी?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) हिमाचल प्रदेश

73. 'अटल ज्योति योजना-2013' के अंतर्गत ग्रामीण कृषि क्षेत्र को कितने न्यूनतम घंटे बिजली देने का प्रावधान किया गया?

(a) 10

(b) 12

(c) 14

(d) 16

74. मध्य प्रदेश सरकार ने 'विवेकानंद समूह दुर्घटना बीमा योजना' कब प्रारंभ की?

(a) 28 जनवरी, 2006

(b) 28 फरवरी, 2006

(c) 22 मार्च, 2006

(d) 5 अप्रैल, 2006

75. ट्राइसेम योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 1989

(b) 1979

(c) 1976

(d) 1987

76. मध्य प्रदेश रोजगार आश्वासन योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 1993

(b) 1995

(c) 1997

(d) 1999

77. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के संबंध में निम्न कथन सत्य है ?

(a) इस योजना के बी.पी.एल परिवारों को ₹3 प्रति किग्रा. गेहूं दिया जाएगा

(b) योजना में बी.पी.एल परिवारों को ₹4.50 प्रति किग्रा चावल उपलब्ध होगा

(c) बी.पी.एल परिवार को प्रतिमाह अधिकतम 20 किग्रा. अनाज दिया जावेगा

(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य है

78. मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना क्या है?

(a) समस्त वर्गों को आवास की योजना

(b) अल्पसंख्यकों को आवास की योजना

(c) पिछड़ा वर्ग को आवास की योजना

(d) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आवास की योजना

79. मध्य प्रदेश की विभिन्न योजनाओं एवं उनके प्रारंभ वर्षों के संदर्भ में असत्य युग्म का चुनाव कीजिए-

(a) लालिमा अभियान 2016

(b) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ- 2015

(c) लाडो अभियान - 2014

(d) ममता अभियान 2015

80. मध्य प्रदेश गरीबी उन्मूलन परियोजना का द्वितीय चरण कब प्रारंभ हुआ?

(a) 13 अगस्त, 2009

(b) 13 सितंबर, 2009

(c) 13 अक्टूबर, 2009

(d) 13 नवंबर, 2009

81. गरीबों और जरूरतमंदों के लिए शिवराज सिंह चौहान द्वारा कौन सी नई योजना शुरू की गई थी?

(a) सहयोग

(b) आनंदम

(c) मुस्कान

(d) हर्षोल्लास

82. दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का कौन सा चरण वर्ष 2017 में शुरू किया गया है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

83. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसके सम्मान में वर्ष 2017 को गरीब कल्याण वर्ष घोषित किया गया है?

(a) जयप्रकाश नारायण

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) पं. दीनदयाल उपाध्याय

(d) बी. आर. अंबेडकर

84. मध्य प्रवेश ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम के साथ सक्रिय परामर्श में किसे कार्यान्वित किया गया है?

(a) पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधि

(b) रोजगार एक्सचेंज

(c) कृषि सचिवालय

(d) युवा रोजगार अधिकारी

85. निम्नलिखित में से क्या कुशाभाऊ ठाकरे अंशदायी पेंशन योजना, 2008 के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों को लेकर सही नहीं है?

(a) समस्त बीपीएल कार्डधारी (21-40 वर्ष)

(b) 50 हजार तक वार्षिक आय वाले परिवार

(c) शहरी क्षेत्रों में 10 लाख तक के संपत्ति धारक

(d) ग्रामीण क्षेत्रों में 5 एकड़ कृषि भूमि के धारक

86. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 'संबल योजना' का उद्देश्य निम्न में से क्या प्रदान करना है?

(a) किसानों के लिए ऋण छूट

(b) राज्य के सभी नागरिकों के लिए भोजन

(c) मुफ्त या सब्सिडी वाली बिजली

(d) सभी बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा

87. मध्य प्रदेश की किस योजना में अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति व गरीब लोगों का इलाज शासन अपने खर्चे पर कराती है?

(a) दीनदयाल समर्थ योजना

(b) दीनदयाल रोजगार योजना

(c) दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना

(d) इनमें से कोई नहीं

88. मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2003

(b) वर्ष 2004

(c) वर्ष 2005

(d) वर्ष 2006

89. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू 'अन्नपूर्णा सूरज धारा कार्यक्रम' किनके कल्याण के लिए है?

(a) भूमिहीन लोगों के लिए

(b) कृषकों के लिए

(c) अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के कृषकों के लिए

(d) उपर्युक्त में से किसी के लिए नहीं

90. 'प्रोजेक्ट आकांक्षा' की शुरुआत मध्य प्रदेश के किस जिले से की गई है?

(a) डिंडोरी

(b) मंडला

(c) रतलाम

(d) झाबुआ

91. प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत गैर आदिवासी क्षेत्रों में कितनी जनसंख्या वाले क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा?

(a) 500 आबादी

(b) 1000 आबादी

(c) 1500 आबादी

(d) 2000 आबादी

92. मध्य प्रदेश के प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम का चरण 2 कब से प्रारंभ हुआ है?

(a) 1 अप्रैल, 2004

(b) 1 अप्रैल, 2005

(c) 1 अप्रैल, 2006

(d) 26 अप्रैल, 2007

93. मध्य प्रदेश में दीनदयाल चलित अस्पताल योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) 1 मई, 2005

(b) 29 मई, 2006

(c) 1 अप्रैल, 2007

(d) 25 अप्रैल, 2007

94. दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खंडों में संचालित की जा रही है?

(a) 11

(b) 39

(c) 86

(d) 89

95. मध्य प्रदेश में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना संचालित की जा रही है?

(a) प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम

(b) सहारा योजना

(c) जबाली योजना

(d) जननी सुरक्षा योजना

96. विवेकानंद समूह दुर्घटना बीमा योजना किस आयु समूह के लोगों के लिए बनाई गई है?

(a) 5 से 18 वर्ष तक की आयु के

(b) 18 से 35 वर्ष तक की आयु के

(c) 18 से 45 वर्ष तक की आयु के

(d) 18 से 65 वर्ष तक की आयु के

97. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य सेवा गारंटी योजना में कुल कितने प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी दी गई है?

(a) 14

(b) 18

(c) 22

(d) 24

98. मध्य प्रदेश में बाल संजीवनी अभियान किससे संबंधित है?

(a) बाल शोषण

(b) बाल अपराध

(c) बाल कुपोषण

(d) उक्त सभी से

99. दीनदयाल अंत्योदय योजना किनके लिए है?

(a) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग और परिवार

(b) केवल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्ति

(c) ऐसे लोग जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है।

(d) ऐसे परिवार जिनके अधिकतम सदस्य संख्या 5 है

100. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य योजना का नाम बताएं, जिसका उद्देश्य शिशु स्वास्थ्य आच्छादन करना है?

(a) डिफाल्टर ट्रैकिंग प्रणाली

(b) स्वावलंबन योजना

(c) प्रभा किरण प्रशिक्षण योजना

(d) राज्य अस्वस्थता कोष

101. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना प्रारंभ कब की गई?

(a) 1 जनवरी, 2013

(b) 1 अप्रैल, 2013

(c) 1 सितंबर, 2013

(d) 1 अप्रैल, 2014

102. मध्य प्रदेश में दीनदयाल समर्थ योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2002

(b) वर्ष 2003

(c) वर्ष 2004

(d) वर्ष 2005

103. मध्य प्रदेश रोजगार गारंटी योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) जनवरी, 2006

(b) फरवरी, 2006

(c) मार्च, 2006

(d) सितंबर, 2006

104. दीनदयाल रोजगार योजना का उद्देश्य क्या है?

(a) असंगठित क्षेत्र के रोजगार मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान करना

(b) शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना

(c) प्रवासी रोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना

(d) इनमें से कोई नहीं

105. मध्य प्रदेश में कल्पतरु योजना किससे संबंधित है?

(a) वानिकी

(b) उद्यानिकी

(c) कृषि उत्तक

(d) संवर्धन

106. मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय की स्मार्ट फोन वितरण योजना किस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बनाई गई है?

(a) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति

(b) अन्य पिछड़ा वर्ग

(c) सामान्य

(d) उपरोक्त सभी

107. मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन नंबर क्या है?

(a) 139

(b) 181

(c) 180

(d) 187

108. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत किस वर्ष में हुई?

(a) वर्ष 2014

(b) वर्ष 2012

(c) वर्ष 2008

(d) वर्ष 2006

109. मध्य प्रदेश में राज्य स्तर पर मनरेगा का क्रियान्वयन किस एजेंसी को सौंपा गया है?

(a) मध्य प्रदेश राज्य मनरेगा क्रियान्वयन समिति

(b) मध्य प्रदेश राज्य समिति

(c) मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद

(d) मध्य प्रदेश राज्य रोजगार केंद्र

110. मुख्यमंत्री कौशल योजना किससे संबंधित है?

(a) कृषि हेतु

(b) कौशल विकास

(c) डेयरी विकास

(d) भूमि विकास

111. मध्य प्रदेश में मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए कौन सा नामित प्राधिकारी है?

(a) मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी काउंसिल

(b) मध्य प्रदेश राज्य का श्रम विभाग

(c) मध्य प्रदेश राज्य का ग्रामीण विकास विभाग

(d) मध्य प्रदेश राज्य सड़क विकास निगम

112. 1 अप्रैल, 1999 से प्रारंभ स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में पूर्व की कितनी योजनाओं का विलय किया गया है?

(a) 4

(b) 6

(c) 8

(d) 10

113. मध्य प्रदेश की बाड़ी परियोजना किस से संबंधित है?

(a) बाड़ियों के पुनरुद्धार से

(b) बाड़ी नामक बांध बनाने से

(c) बाड़ियों में फलदार पौधे लगाने से

(d) इनमें से कोई नहीं

114. निम्नलिखित में से कौन सा शहर (जे.एन.यू.यू.आर.एम.) में शामिल नहीं है?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) ग्वालियर

(d) उज्जैन

115. कौन सा शहर स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का हिस्सा नहीं है?

(a) दिल्ली

(b) मुंबई

(c) चेन्नई

(d) भोपाल

116. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (2006) का आधारभूत उद्देश्य है?

(a) सभी गांव को पूरे वर्ष आवागमन योग्य बनाना

(b) नगरीकरण में वृद्धि करना

(c) ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग धंधे स्थापित करना

(d) स्वच्छ भारत परियोजना को प्रारंभ करना

117. मध्य प्रदेश में ग्राम स्वराज योजना कब लागू की गई ?

(a) 26 जनवरी, 2000

(b) 26 जनवरी, 2001

(c) 26 जनवरी, 2002

(d) 26 जनवरी, 2003

118. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का क्रियान्वयन मध्य प्रदेश में कब से किया जा रहा है?

(a) वर्ष 2011-2012

(b) वर्ष 2012-2013

(c) वर्ष 2013-2014

(d) वर्ष 2014-2015

119. किस योजना का उद्देश्य गांव को गंदगी तथा कीचड़ से मुक्त करना तथा स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है?

(a) लाड़ली लक्ष्मी योजना

(b) मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना

(c) नंदी शाला योजना

(d) पंच परमेश्वर योजना

120. मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका परियोजना निम्न में से किसको प्रोत्साहित करता है?

(a) मध्यम उद्योग

(b) बड़े उद्योगों

(c) कृषि उद्योगों

(d) स्वरोजगार एवं सूक्ष्म उद्योग

121. मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका परियोजना को सक्रिय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए किसके साथ भागीदारी की गई है ?

(a) ग्राम सभा

(b) इंजीनियरिंग कॉलेज

(c) जिला पंचायत

(d) रोजगार कार्यालय

122. 'डजिटल डाकिया' योजना को किसको प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है?

(a) ई-लर्निंग

(b) डिजिटल शिकायत निवारण

(c) कैशलेस लेन-देन

(d) पंचायत स्तर पर ई-शासन

123. मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में 'डिजिटल डाकिया' योजना कहां से शुरू की है?

(a) भोपाल

(b) जबलपुर

(c) रीवा

(d) इंदौर

124. निम्नलिखित में से किस राज्य ने ज्ञानदूत एक ई-शासन परियोजना का प्रारंभ किया था?

(a) असम

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्य प्रदेश

(d) बिहार

125. मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने किस वर्ष में समाधान ऑनलाइन का आरंभ किया?

(a) वर्ष 2009

(b) वर्ष 2006

(c) वर्ष 2008

(d) वर्ष 2007

126. मध्य प्रदेश में 'कामधेनु योजना' का क्या उद्देश्य है?

(a) गायों का प्रजनन

(b) गौशालाओं का विकास

(c) दूध का उत्पादन बढ़ाना

(d) गायों का चिकित्सीय उपचार

127. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मध्य प्रदेश में 2016-17 के लिए कितने घर बनाने का लक्ष्य रखा गया।

(a) 400000 - 450000

(b) 350000 - 390000

(c) 300000 - 340000

(d) 250000 - 29000

128. मध्य प्रदेश में "बैंक सखी" का प्राथमिक कार्य क्या है?

(a) स्वयं के लिए तथा अपनी सहेलियों के लिए ऋण प्राप्त करना

(b) गांव में बैंक खातों को खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना

(c) बैंक में रोजगार की सुरक्षा

(d) बैंक कर्मचारियों के चाय और स्नैक्स की आपूर्ति करना

129. 'मध्य प्रदेश इंक्यूबेशन एंड स्टार्ट अप पॉलिसी' किस वर्ष से लागू की गई है?

(a) वर्ष 2013

(b) वर्ष 2014

(c) वर्ष 2015

(d) वर्ष 2016

130. कल्पवृक्ष परियोजना किस क्षेत्र से संबंधित है?

(a) पीपल लगाने से

(b) रेशम कीट पालन

(c) वृक्षारोपण

(d) तकनीक विकास

131. राज्य स्तर पर स्वच्छ भारत कार्यक्रम का समन्वयक कौन होता है?

(a) मुख्य कार्यपालन अधिकारी

(b) मुख्य न्यायधीश

(c) राज्य कार्यक्रम अधिकारी

(d) इनमें से कोई नहीं

132. एकलव्य शिक्षा विकास योजना प्रारंभ की गई?

(a) 1 सितंबर, 2010

(b) 1 नवंबर, 2010

(c) 15 नवंबर, 2010

(d) 1 दिसंबर, 2010

133. मध्य प्रदेश में 'जंगल सराय परियोजना' के तहत कैंपिंग व्यवस्था किस तिथि को शुरू हुई?

(a) 1 नवंबर, 2010

(b) 1 नवंबर, 2011

(c) 1 जनवरी, 2012

(d) 1 अप्रैल, 2012

134. मध्य प्रदेश के किस शहर में 'वैश्विक पर्यावरण शहर योजना' लागू की गई?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) उज्जैन

(d) ओंकारेश्वर

135. निम्न में से किस योजना को 10 लाख कुओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?

(a) जीवन ज्योति

(b) जीवनधारा

(c) स्टांप वेंडर

(d) गंगा कल्याण योजना

136. डायल 100 सेवा मध्य प्रदेश में किस वर्ष शुरू की गई?

(a) वर्ष 2013

(b) वर्ष 2014

(c) वर्ष 2015

(d) वर्ष 2016

137. राष्ट्रीय शहरी पुनरुद्धार मिशन के तहत मध्य प्रदेश के कितने शहर शामिल किए गए हैं?

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 6

138. मध्य प्रदेश में पक्षियों के संरक्षण की कौन सी योजना चलाई जा रही है?

(a) दुर्लभ विलुप्त पक्षी संरक्षण

(b) पक्षी संवर्धन योजना

(c) पक्षी सुरक्षा योजना

(d) पक्षी अनुसंधान एवं विकास योजना

138. मध्य प्रदेश में पक्षियों के संरक्षण की कौन सी योजना चलाई जा रही है?

(a) दुर्लभ विलुप्त पक्षी संरक्षण

(b) पक्षी संवर्धन योजना

(c) पक्षी सुरक्षा योजना

(d) पक्षी अनुसंधान एवं विकास योजना

139. मध्य प्रदेश सरकार की झुग्गी बस्ती सुधार की अयोध्या योजना प्रदेश के किस स्थान से प्रारंभ की गई है?

(a) पंपापुर

(b) नलखेड़ा

(c) जमानी नगर

(d) कर्बला नगर

140. मध्य प्रदेश के कितने जिले एन. आर.ई.जी. ए. के अंतर्गत शामिल हैं?

(a) सभी जिले

(b) 18 जिले

(c) 31 जिले

(d) इनमें से कोई नहीं

141. मध्य प्रदेश के किस जिले से 'वन धन योजना' का शुभारंभ किया गया?

(a) बड़वानी

(b) इंदौर

(c) जबलपुर

(d) बालाघाट

142. 'मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना' का संबंध किस आयु वर्ग से है?

(a) 12-22 वर्ष

(b) 18-28 वर्ष

(c) 21-30 वर्ष

(d) 30-40 वर्ष

143. मध्य प्रदेश में अपनी बस 'सूत्र-सेवा' योजना का प्रारंभ कब किया गया?

(a) 23 जून, 2018

(b) 5 फरवरी, 2019

(c) 17 जुलाई, 2018

(d) 5 सितंबर, 2018

144. मध्य प्रदेश में 'चरण पादुका' योजना का शुभारंभ किस जिले से किया गया?

(a) भिंड

(b) टीकमगढ़

(c) सिंगरौली

(d) शहडोल

145. 'फसल गिरदावरी एप्प' का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?

(a) वर्ष 2014-15

(b) वर्ष 2015-16

(c) वर्ष 2016-17

(d) वर्ष 2017-18

146. अनुसूचित जाति राहत योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2013

(b) वर्ष 2015

(c) वर्ष 2019

(d) वर्ष 2017

147. मध्य प्रदेश में खुशहाल नौनिहाल योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 2017

(b) वर्ष 2019

(c) वर्ष 2020

(d) वर्ष 2018

148. भोपाल मे लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन कब किया गया?

(a) 2 मई, 2022

(b) 2 मई, 2021

(c) 8 अप्रैल, 2021

(d) 8 अप्रैल, 2022

149. 28 अप्रैल, 2020 को किस राज्य में राज्य के नागरिकों की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने हेतु एक अनूठी योजना जीवन अमृत योजना शुरू की गई है?

(a) मध्यप्रदेश

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) हरियाणा

(d) कर्नाटक

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post