मध्य प्रदेश की बहुउद्देशीय योजनाएं MCQ प्रश्न और उत्तर | Multipurpose schemes of Madhya Pradesh MCQ
byKartik Budholiya0
मध्य प्रदेश की बहुउद्देशीय योजनाएं MCQ
यह MCQ सेट मध्य प्रदेश की बहुउद्देशीय योजनाओं पर आधारित है और MP SI, MP पुलिस, MPPSC जैसी मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें प्रमुख बहुउद्देशीय परियोजनाओं, उनके उद्देश्य, नदी बेसिन, स्थान, और कृषि तथा सिंचाई में उनके योगदान से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या दी गई है, जो आपकी समझ को बढ़ाएगी और आपकी परीक्षा की तैयारी को सशक्त बनाएगी।
मध्य प्रदेश की बहुउद्देशीय योजनाएं से संबंधित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को बेहतर बनाएंगे और आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेंगे।
1. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार वर्ष 2019-20 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में शुद्ध सिंचित क्षेत्र कितना है?
(a) 10565.9 हजार हेक्टेयर
(b) 12515.2 हजार हेक्टेयर
(c) 18565.7 हजार हेक्टेयर
(d) 15376.4 हजार हेक्टेयर
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश की आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार वर्ष 2018-19 में प्रदेश का शुद्ध सिंचित क्षेत्र 11356.2 हजार हेक्टेयर था, जो वर्ष 2019-20 में बढ़कर 12515.2 हजार हेक्टेयर हो गया। मध्य प्रदेश में लगभग 155.25 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है। विभाग द्वारा दिसम्बर, 2020 तक सकल सैंच्य क्षेत्र 34.55 लाख हेक्टेयर विकसित किया गया है। वर्ष 2020-21 हेतु खरीफ में 2.69 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की गयी एवं रबी में 31 दिसंबर, 2020 की स्थिति में निर्धारित लक्ष्य 30.96 लाख हेक्टेयर के विरुद्ध 30.42 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन फसल में सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस प्रकार वर्ष 2020-21 में कुल 33.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा चुकी है। आगामी 5 वर्षों में समस्त विभागों के माध्यम से 65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाना लक्षित है, इसमें जल संसाधन विभाग का लक्ष्य 45 लाख हेक्टेयर है।
2. मध्य प्रदेश में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई सुविधा किस स्त्रोत के माध्यम से उपलब्ध होती है?
(a) कुएं एवं नलकूप
(b) नहर एवं तालाब
(c) नदी एवं नहर
(d) अन्य स्त्रोत
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार वर्ष 2019-20 में शुद्ध सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक सिंचाई 78.56 प्रतिशत कुएं एवं नलकूप, 25.90 प्रतिशत नहरों व तालाबों तथा 13.03 प्रतिशत अन्य स्रोतों से होती है अर्थात सर्वाधिक सिंचाई मध्य प्रदेश में कुएं एवं नलकूपों के माध्यम से होती है। मध्य प्रदेश की 10 प्रमुख नदियों में वार्षिक औसतन 81500 मिलियन घन मीटर (75 प्रतिशत निर्भरता) है, जिसमें से लगभग 56800 मिलियन घनमीटर प्रदेश को आवंटित है जो कुल उपलब्ध जल का 69.7 प्रतिशत है। शेष 24700 मिलियन घनमीटर जल अंतर्राज्यीय समझौते के अंतर्गत अन्य पड़ोसी राज्यों को आवटित है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में भूगर्भीय जल की मात्रा 34159 मिलियन घनमीटर आंकलित है।
3. मध्य प्रदेश में जल संस्थान विभाग की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) वर्ष 1955
(b) वर्ष 1956
(c) वर्ष 1957
(d) वर्ष 1958
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में जल संस्थान विभाग की स्थापना वर्ष 1956 में की गई है। जल संस्थान विभाग को प्रदेश में शासकीय जल स्रोतों से जल संशोधन परियोजनाओं का विकास तथा प्रबंधन (नर्मदा घाटी की वृहद परियोजनाओं को छोड़कर) का दायित्व प्रदान किया गया है। जल संसाधन विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की प्रक्रिया को सरलीकृत करने एवं पारदर्शिता लाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके परिप्रेक्ष्य में 1 फरवरी, 2009 से ई-निविदा प्रणाली तथा 15 नवम्बर, 2018 से ई-ऑफिस कार्यप्रणाली जल संसाधन विभाग में प्रारंभ की गई है।
4. मध्य प्रदेश में जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) इंदौर
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) रीवा
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) एक प्रमुख स्वायत्त प्रशिक्षण संस्थान है, जो पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के एक भाग के रूप में प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत है। इसे मध्य प्रदेश सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1973 के तहत 31 अगस्त, 1985 को पंजीकृत किया गया है। यह भोपाल जिले में कालियासोत बांध के दाहिने किनारे पर 89 हेक्टेयर भूमि में स्थापित किया गया है। इस संस्थान के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं:
विज्ञान और प्रौद्योगिकी की उन्नति और तकनीकी वैज्ञानिक ज्ञान के अधिग्रहण को बढ़ावा देना।
सिंचाई, वाटरशेड प्रबंधन, भूमि विकास और ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान और प्रयोग करना और समान उद्देश्यों वाले अन्य संगठनों के साथ सहयोग करना।
5. मध्य प्रदेश में सदृढ़ सिंचाई सुविधा व कार्यक्षमता सुधार के लिये एशियाई विकास बैंक द्वारा वर्ष 2018 में कितना ऋण प्रदान किया गया है?
(a) 400 मिलियन डालर
(b) 350 मिलियन डालर
(c) 300 मिलियन डालर
(d) 375 मिलियन डालर
व्याख्या: (d) 30 अगस्त, 2018 को मध्य प्रदेश में सुदृढ़ सिंचाई सुविधा व कार्यक्षमता सुधार हेतु एशियाई विकास बैंक के द्वारा 375 मिलियन डालर सिंचाई दक्षता परियोजना के लिए प्रदान किया गया है।
6. वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समर्पित मोहनपुरा सिंचाई परियोजना मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(a) श्योपुर
(b) नरसिंहपुर
(c) खरगोन
(d) राजगढ़
व्याख्या: (d) 23 जून, 2018 को राजगढ़ जिले में नवेज नदी पर निर्मित मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। मोहनपुरा बांध 456.50 मीटर लम्बा तथा 77.50 मीटर ऊंचा बांध है, जिसकी कुल जल संग्रहण क्षमता 61.63 करोड़ घन मीटर है। इस परियोजना से 1.34 लाख हेक्टेयर भूमि संचित होगी।
7. वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के किस बांध का नामकरण भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है?
(a) मड़ीखेड़ा बांध
(b) परीछा बांध
(c) पगारा बांध
(d) अर्जुन सागर बांध
व्याख्या: (a) सितंबर, 2018 को शिवपुरी जिले के नरवर में सिंध नदी पर निर्मित मड़ीखेड़ा बांध का नामकरण भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल सागर परियोजना करने की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा की गई थी। अटल सागर बांध (मड़ीखेड़ा) बांध की कुल ऊंचाई 62 मीटर तथा लंबाई 1072 मीटर है, जिसकी कुल जल संग्रहण क्षमता 346.25 घनमीटर है। इस परियोजना से 60 मेगावाट जलविद्युत उत्पादन क्षमता प्रस्तावित है।
8. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत किस परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई थी ?
(a) केन-सिंध लिंक परियोजना
(b) नर्मदा-शिप्रा लिंक परियोजना
(c) केन-बेतवा लिंक परियोजना
(d) कालीसिंध-पार्वती लिंक परियोजना
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना के रूप में केन-बेतवा लिंक परियोजना 25 अगस्त, 2005 को स्वीकृत की गई थी। केन-बेतवा लिंक परियोजना के अन्तर्गत वर्ष 2017 में 73 मीटर ऊंचा दौधन बांध और 231 किमी. लम्बी नहर की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसे बेतवा नदी पर निर्मित बरुआ सागर जलाशय से जोड़ा जा रहा है।
टिप्पणी: केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत 8.81 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा तथा 72 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन प्रस्तावित है।
9. वर्ष 2018 में निमाड़ क्षेत्र की प्रथम योजना के रूप में किस सिंचाई परियोजना को स्वीकृत किया गया है?
(a) हीरवार सिंचाई परियोजना
(b) बिजलवाड़ा सिंचाई परियोजना
(c) पिछौर सिंचाई परियोजना
(d) कैथ सिंचाई परियोजना
व्याख्या: (b) 5 सितम्बर, 2018 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा खरगौन जिले के भीकनगांव में ₹745 करोड़ की लागत वाली बिजलवाड़ा सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया गया है। बिजलवाड़ा सिंचाई परियोजना निमाड़ क्षेत्र की प्रथम परियोजना है, जिसके माध्यम से 129 गांव की 50.164 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।
10. मध्य प्रदेश के सबसे पुराने बांध के रूप में किस बांध को जाना जाता है?
(a) पगारा बांध
(b) रिहंद बांध
(c) सरदार सरोवर
(d) इंदिरा सागर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र के अंतर्गत मुरैना जिले में वर्ष 1927 में मध्य प्रदेश का प्रथम बांध निर्मित किया गया था। इसके अतिरिक्त भोपाल क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 1933 में रायसेन जिले में पलकमती सिंचाई तालाब तथा वर्ष 1936 में बालाघाट जिले में मुरुम नाला (गुरुम) सिंचाई टैंक का निर्माण किया गया था।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में ग्वालियर-मुरैना क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 1940-44 के मध्य सांक-आसन परियोजना, काकेतो, हारशी एवं तिगरा बांध का निर्माण किया गया है।
11. मध्य प्रदेश में बारना बांध कहां स्थित है?
(a) अशोकनगर
(b) बड़वानी
(c) रायसेन
(d) डिंडोरी
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में नर्मदा की सहायक बारना नदी पर 335 मीटर लम्बे तथा 37 मीटर ऊंचे बारना बांध का निर्माण किया गया है। बारना बांध से 38 किमी. लंबी मुख्य नहर का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से रायसेन और सीहोर जिलों में 60,290 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होती है।
12. मध्य प्रदेश में 21 अगस्त, 2018 को सीहोर जिले में किस सिंचाई परियोजना के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है?
(a) कान्याखेड़ी सिंचाई परियोजना
(b) निरगुढ़ सिंचाई परियोजना
(c) घोघरी सिंचाई परियोजना
(d) झिन्ना सिंचाई परियोजना
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में 21 अगस्त, 2018 को चार सिंचाई परियोजनाओं के 18 हजार 490 हेक्टेयर कुल सैंच्य क्षेत्र के लिये 557 करोड़ ₹61 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें सीहोर जिले की कान्याखेडी सिंचाई परियोजना के कुल सैंच्य क्षेत्र 2400 हेक्टेयर के लिये ₹102 करोड़ 71 लाख, बैतूल जिले की निरगुड़ सिंचाई परियोजना के कुल सैंच्य क्षेत्र 3500 हेक्टेयर के लिये ₹99 करोड़ 87 लाख, बैतूल जिले की घोघरी सिंचाई परियोजना के कुल सैंच्य क्षेत्र 9990 हेक्टेयर के लिये ₹318 करोड़ 86 लाख और झिन्ना सिंचाई परियोजना के कुल सैंच्य क्षेत्र 2600 हेक्टेयर के लिये ₹36 करोड़ 17 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है।
13. नर्मदा जल विवाद के निराकरण के लिये नर्मदा जल विवाद अभिकरण (NWDT) का गठन कब किया गया है?
(a) 10 अक्टूबर, 1996
(b) 3 अक्टूबर, 1996
(c) 9 अक्टूबर, 1996
(d) 6 अक्टूबर, 1996
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान के मध्य नर्मदा जल विवाद के निराकरण के लिए वी. रामास्वामी तथा डॉ. अंसारी की अध्यक्षता में 6 अक्टूबर, 1996 को नर्मदा जल विवाद अभिकरण (NWDT) का गठन किया गया है।
टिप्पणी: 12 दिसंबर, 1979 को चारों राज्यों के लिए सहभाजन आश्रिता पर आधारित जल वितरण किया गया, जिसमें 28 मिलियन एकड़ फुट जल क्रमश: गुजरात (9.0), मध्य प्रदेश (18.25), महाराष्ट्र (0.25) तथा राजस्थान (0.50) को प्रदान किया जाता है।
14. मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) नर्मदा घाटी परियोजना
(b) चंबल घाटी परियोजना
(c) बाणसागर परियोजना
(d) संजय सरोवर परियोजना
व्याख्या: (a) नर्मदा व उसकी सहायक नदियों पर निर्मित नर्मदा घाटी परियोजना क्रियान्वित की गई है, जो भारत की पांचवीं तथा मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना है। नर्मदा घाटी परियोजना मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान की संयुक्त परियोजना है, जिसके अंतर्गत 39 वृहद, 135 मध्यम एवं 3000 लघु सिंचाई परियोजनाएं प्रस्तावित है।
15. मध्य प्रदेश के किस जिले में आवंलिया सिंचाई परियोजना का निर्माण प्रस्तावित है?
(a) उज्जैन
(b) रायसेन
(c) खंडवा
(d) बैतूल
व्याख्या: (c) आवंलिया सिंचाई परियोजना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में प्रस्तावित है। 16 जुलाई, 2018 को खंडवा जिले की आवंलिया मध्यम सिंचाई परियोजना के भू-अर्जन एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिए डूब क्षेत्र के कृषकों को 47 करोड़ 78 लाख की राशि का व्यय विशेष पुनर्वास पैकेज की स्वीकृति मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त खंडवा जिले की भाम मध्यम सिंचाई परियोजना के लिये भू-अर्जन अधिनियम और पुनर्वास नीति के अनुसार भू-अर्जन एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिये परियोजना प्रदिवेदन अनुसार अनुमानित व्यय के अतिरिक्त डूब क्षेत्र के कृषकों को विशेष पैकेज का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
16. मध्य प्रदेश में गांधीसागर बांध का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है?
(a) चंबल
(b) नर्मदा
(c) हलाली
(d) बेतवा
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भानपुरा तहसील के अंतर्गत वर्ष 1960 में चंबल नदी पर गांधी सागर बांध निर्मित किया गया है, जिसकी आधारशिला 7 मार्च, 1954 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा रखी गई थी। गांधीसागर बांध 204 फीट ऊंचा तथा 514 मीटर लंबा है, जिसके माध्यम से मंदसौर, रतलाम, नीमच जिले की लगभग 11 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है। इसके अतिरिक्त गांधी सागर बांध से 115 मेगावाट विद्युत उत्पादन होता है।
टिप्पणी: गांधी सागर बांध चंबल नदी का प्रथम और सबसे बड़ा बांध है।
17. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में राजघाट बांध किस नदी पर निर्मित किया गया है?
(a) तवा
(b) चंबल
(c) बेतवा
(d) सोन
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा में बेतवा नदी पर राजघाट बांध निर्मित किया गया है, जिसकी आधारशिला स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने वर्ष 1971 में रखी थी। राजघाट बांध 600 मीटर लंबा तथा 73.5 मीटर ऊंचा है, जिसका जलग्रहण क्षेत्र लगभग 17000 वर्ग किमी. है।
18. बावनथड़ी परियोजना मध्य प्रदेश के अतिरिक्त किस राज्य की संयुक्त परियोजना है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान
व्याख्या: (a) बावनथड़ी परियोजना मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना है, जो मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित है। बावनथड़ी परियोजना की आधारशिला वर्ष 1975 में रखी गई थी, जिसका निर्माण वर्ष 2012 में पूर्ण हुआ था। इस परियोजना के अंतर्गत बालाघाट का 29412 हेक्टेयर तथा भंडारा (महाराष्ट्र) का 27788 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होता है।
19. नर्मदा नदी पर निर्मित 30 बड़े बांधों की श्रृंखला में से कौन-सा बांध पहले पूर्ण हुए बांधों में से एक है?
(a) तिघरा बांध
(b) बरगी बांध
(c) बाणसागर बांध
(d) मड़ीखेड़ा बांध
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नर्मदा की सहायक नदी बरगी पर वर्ष 1974 में बरगी बांध के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसका निर्माण कार्य 1988 में पूर्ण हुआ था। बरगी बांध नर्मदा नदी पर निर्मित 30 बड़े बांधों की श्रृंखला में सबसे पहले निर्मित होने वाला बांध है, जो 69.8 मीटर ऊंचा तथा 5.36 किमी. लंबा है। बरगी बांध को रानी अवंतिसागर परियोजना के नाम से भी जाना जाता है।
20. निम्नलिखित नदियों में से धुती बांध किस नदी पर निर्मित है?
(a) माही
(b) बेतवा
(c) सिंघ
(d) वेनगंगा
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में लामता के समीप वेनगंगा नदी पर वर्ष 1911 में ब्रिटिश सिविल इंजिनियर सर जॉर्ज मोस हैरियट के संरक्षण में धुती बांध का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त सिवनी जिले में वेनगंगा नदी पर भीमगढ़ बांध (संजय सरोवर बांध) निर्मित किया गया है।
21. मध्य प्रदेश में 5 जून, 2018 को किस जिले में मोगराखेड़ा सिंचाई परियोजना के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है?
(a) सीहोर
(b) मुरैना
(c) खरगोन
(d) बैतूल
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में 15 जून, 2019 को सीहोर जिले की सनकोटा सिंचाई परियोजना की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें कुल सैंच्य क्षेत्र 5000 हेक्टेयर के लिये ₹154 करोड़ 85 लाख प्रदान किये गये है। इसके अतिरिक्त सीहोर जिले की ही मोगराखेड़ा सिंचाई परियोजना के कुल सैंच्य क्षेत्र 4000 हेक्टेयर के लिये ₹105 करोड़ 72 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
22. मध्य प्रदेश के किस जिले में यशवंत झील का निर्माण किया गया है?
(a) शाहपुरा
(b) ग्वालियर
(c) इंदौर
(d) भोपाल
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में वर्ष 1939 में जल आपूर्ति के उद्देश्य से यशवंत झील निर्मित की गई थी, जिसे यशवंत सागर के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 2011-12 में JNNURM प्रोजेक्ट के अंतर्गत ₹32 करोड़ की लागत से गंभीर नदी पर नवीन यशवंत सागर बांध निर्मित किया गया है, जिसका निर्माण कार्य गुजरात की प्रतिष्ठित इंडियन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया है।
23. मध्य प्रदेश के किस जिले में मोहिनी सागर परियोजना स्थापित की गई है?
(a) शिवपुरी
(b) सतना
(c) बैतूल
(d) मुरैना
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोहिनी खेड़ा के निकट सिन्ध नदी पर मोहिनी सागर परियोजना स्थापित की गई है। मोहिनी सागर परियोजना का निर्माण कार्य वर्ष 1972-73 से प्रारंभ हुआ था और वर्ष 2008-09 में यह परियोजना पूर्ण हुई है। मोहिनी सागर परियोजना के माध्यम से शिवपुरी, अशोकनगर व ग्वालियर जिले के 35200 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है।
24. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 1010-1053 ई. के मध्य किस बांध का निर्माण किया गया था?
(a) बारना बांध
(b) साइक्लोपियन बांध
(c) तवा बांध
(d) गांधी सागर बांध
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भोजपुर के समीप परमार शासक राजा भोज द्वारा 1010-1053 ई. के मध्य साइक्लोपियन बांध का निर्माण करवाया गया था, जिसे मालवा के शासक हुशंगशाह ने 1405-1434 ई. में तुड़वा दिया था।
25. कौन सा बांध बड़वानी जिले के पचपूला गांव, मध्य प्रदेश में निर्मित किया जा रहा है, जो कि नर्मदा की सहायक नदी पर स्थित है?
(a) लोअर गोई बांध
(b) जोबट बांध
(c) कोलार बांध
(d) महेश्वर बांध
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पचपूला गांव में नर्मदा की सहायक गोई नदी पर बांध बनाकर लोअर गोई परियोजना स्थापित की गई है। इसके अतिरिक्त झाबुआ जिले के बस्कल गांव में नर्मदा की सहायक हथनी नदी पर जोबट बांध निर्मित किया गया है।
26. मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सीतानगर सिंचाई परियोजना की स्वीकृति कब प्रदान की गई है?
(a) 5 जून, 2017
(b) 5 जुलाई, 2018
(c) 5 अप्रैल, 2018
(d) 5 जून, 2018
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के दमोह जिले की सीता नगर सिंचाई परियोजना के कुल सिंचाई क्षेत्र 16200 हेक्टेयर के लिए 518 करोड़ 9 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति 5 जून, 2018 को प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त 5 जून, 2018 को डिंडौरी जिले की डिंडौरी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिये भू-अर्जन एवं पुनर्व्यवस्थापना के लिये परियोजना प्रतिवेदन अनुसार अनुमानित व्यय के अतिरिक्त डूब क्षेत्र के कृषकों को विशेष पुनर्वास पैकेज का लाभ देने के उद्देश्य से ₹130 करोड़ 38 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है।
27. रेहटी सिंचाई परियोजना मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) रतलाम
(b) रीवा
(c) विदिशा
(d) सागर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत बाह नदी पर बागोदा गांव में रेहटी सिंचाई परियोजना एवं नटेरन के समीप नेहरयाई गांव में संजय सागर सिंचाई परियोजना की स्वीकृति वर्ष 2007 में प्रदान की गई थी, जिसका लोकार्पण वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है।
28. भोपाल स्थित बांध का नाम बताइए जो कालियासोत नदी का पानी नियंत्रित करने में सहायक है?
(a) भदभदा बांध
(b) पेहसारी बांध
(c) सागर बांध
(d) केरवा बांध
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दक्षिण-पूर्वी भाग में भदभदा बांध स्थित है, जो कालियासोत नदी के पानी को नियंत्रित करने में सहायक है। भदभदा बांध का निर्माण वर्ष 1965 में किया गया था। इसके अतिरिक्त भोपाल में केरवा बांध, कोलार बांध एवं कालियासोत बांध भी स्थित है।
29. मध्य प्रदेश के किस जिले में शामगढ़-सुवासरा सिंचाई परियोजना प्रस्तावित है?
(a) बालाघाट
(b) मंदसौर
(c) दतिया
(d) झाबुआ
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शामगढ़-सुवासरा सिंचाई परियोजना प्रस्तावित है, जिसके लिये 22 मई, 2018 को ₹1930 करोड़ 92 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस परियोजनाओं से नीमच मंदसौर जिले का 93 हजार 354 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा।
30. मध्य प्रदेश की किस नदी पर सरदार सरोवर बांध निर्मित किया गया है?
(a) नर्मदा
(b) कावेरी
(c) चंबल
(d) साबरमती
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश व गुजरात की जीवनरेखा कही जाने वाली नर्मदा नदी पर गुजरात राज्य में सरदार सरोवर बांध निर्मित किया गया है, जिसकी आधारशिला 5 अप्रैल, 1961 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा रखी गई थी। सरदार सरोवर बांध का लोकार्पण 17 सितम्बर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।
टिप्पणी: सरदार सरोवर बांध भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध है, जिसकी ऊंचाई 138.6 मीटर है। सरदार सरोवर परियोजना द्वारा 1450 मेगावाट विद्युत उत्पादन एवं 18.45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रस्तावित है।
31. मध्य प्रदेश की किस नदी पर सबसे अधिक संख्या में परियोजनाएं निर्मित हैं?
(a) चंबल
(b) पेंच
(c) नर्मदा
(d) सोन
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के अमरकंटक से उद्गमित होने वाली नर्मदा नदी पर प्रदेश की सर्वाधिक सिंचाई परियोजनाएं स्थित हैं। मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान की संयुक्त नर्मदा घाटी परियोजना के अंतर्गत नर्मदा नदी 129 वृहद्, 135 मध्यम एवं 3000 लघु सिंचाई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।
32. मध्य प्रदेश की प्रमुख 10 नदियों मे वार्षिक औसतन जल अपवाहन क्षमता कितनी है?
(a) 92,300 मिलियन घन मीटर
(b) 81, 500 मिलियन घन मीटर
(c) 78, 400 मिलियन घन मीटर
(d) 84, 800 मिलियन घन मीटर
व्याख्या: (b) आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार मध्य प्रदेश की 10 प्रमुख नदियों में वार्षिक औसतन जल अपवाहन क्षमता 81,500 मिलियन घन मीटर है, जिसमें से लगभग 56,800 मिलियन घन मीटर जल प्रदेश को आवंटित होता है। यह प्रदेश में कुल उपलब्ध जल का 69.7 प्रतिशत है।
33. मध्य प्रदेश में नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना के निर्माण की स्वीकृति कब प्रदान की गई थी?
(a) 18 दिसंबर, 2017
(b) 9 दिसंबर, 2017
(c) 22 दिसंबर, 2017
(d) 12 दिसंबर, 2017
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में 12 दिसंबर, 2017 को ₹7546 करोड़ की लागत से निर्मित की जाने वाली नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना से शाजापुर, सीहोर व राजगढ़ जिले की 2 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सीहोर जिले की आवरा तहसील में 17 जुलाई, 2018 को किया गया है।
34. 23 अगस्त, 2019 को नीति आयोग द्वारा जारी वाटर मैनेजमेंट इंडेक्स में मध्य प्रदेश को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) तृतीय
(b) प्रथम
(c) द्वितीय
(d) चतुर्थ
व्याख्या: (a) भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा 23 अगस्त, 2019 को कम्पोजिशन वाटर मैनेजमेंट इंडेक्स की रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट के अंतर्गत मध्य प्रदेश को जल प्रबंधन सूचकांक में तृतीय स्थान तथा गुजरात को प्रथम एवं आंध्रप्रदेश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
35. मध्य प्रदेश में स्थित बरारी, नीमखेड़ा, रिच्छन और केसरी में क्या समानता है?
(a) ऊपरी बेतवा के बांध हैं।
(b) चंबल की सहायक नदियां हैं।
(c) नर्मदा की उपनदियां हैं।
(d) विंध्य पर्वतमालाओं में उत्पन्न होने वाली नदियां हैं।
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में स्थित बरारी, नीमखेड़ा, रिच्छन और केसरी में मुख्य रूप से समानता यह है कि ये सभी ऊपरी बेतवा के बांध हैं, जिनका निर्माण बेतवा व उसकी सहायक नदियों में किया गया है।
बेतवा और उसकी सहायक नदियों पर निर्मित बांध
नीमखेड़ा बांध - रायसेन
मकोड़िया बांध - विदिशा
बरारी बांध - रायसेन
बर्घल बांध - विदिशा
कालीदास बांध - विदिशा
36. मध्य प्रदेश के किस जिले में गुलाब सागर परियोजना स्थित है?
(a) विदिशा
(b) सीधी
(c) राजगढ़
(d) धार
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अमरपुर के समीप खड्डी खुर्द गांव में महान नदी पर गुलाब सागर महान परियोजना का निर्माण वर्ष 1984 से प्रारंभ किया गया था, जिसका प्रथम चरण वर्ष 2009 में पूर्ण हुआ था। गुलाब सागर महान परियोजना के द्वितीय चरण की स्वीकृति 2 सितंबर, 2018 को प्रदान की गई है। इस परियोजना के अन्तर्गत बहरी नहर विस्तार द्वितीय चरण में 25 किमी. तथा 72 किमी. माइनर नहरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे सीधी जिले में 7424 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए ₹204 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।
37. राजघाट बांध किन जो राज्यों की सम्मिलित परियोजना है?
(a) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश और राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश और गुजरात
(d) छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश
व्याख्या: (a) राजघाट परियोजना मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है, जो बेतवा नदी पर स्थित है। वर्ष 1972 में बेतवा नदी पर ललितपुर से 22 किमी. दूर 600 मीटर लंबा तथा 73.5 मीटर ऊंचा राजघाट मुख्य बांध निर्मित किया गया है राजघाट परियोजना के अंतर्गत सहायक बांधों के रूप में वर्ष 1885 में पारीछा बांध, वर्ष 1909 में ढुकवा बांध और वर्ष 1964 में माताटीला बांध निर्मित किया गया है। राजघाट परियोजना को रानी लक्ष्मीबाई सागर परियोजना के नाम से भी जाना जाता है।
टिप्पणी: राजघाट परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई सुविधा के लिये भांडेर नहर का निर्माण किया गया है, जिससे मध्य प्रदेश के भिंड, ग्वालियर, दतिया तथा मुरैना जिले लाभान्वित होते हैं।
38. रिहन्द नदी बांध का जलग्रहण क्षेत्र कितना है?
(a) गुजरात, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़
(b) उड़ीसा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार
(c) उड़ीसा, बिहार एवं झारखंड
(d) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़
व्याख्या: (d) रिहंद परियोजना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पिपरी नामक स्थान पर रिहंद नदी पर वर्ष 1959 से वर्ष 1962 के मध्य निर्मित किया गया है, जिसका जलग्रहण क्षेत्र मध्य प्रदेश (सीधी सिंगरौली), उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है। रिहंद बांध से 300 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन होता है।
टिप्पणी: रिहंद बांध से भारत के प्रथम मानव निर्मित झील गोविन्द सागर का निर्माण किया गया है।
39. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में तवा नदी पर निर्मित तवा परियोजना से कितने हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है?
(a) 4.35 लाख हेक्टेयर
(b) 3.87 लाख हेक्टेयर
(c) 3.33 लाख हेक्टेयर
(d) 2.95 लाख हेक्टेयर
व्याख्या: (c) वर्ष 1960 में मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में इटारसी के समीप तवा नदी पर तवा बांध निर्मित किया गया है, जिसके माध्यम से होशंगाबाद, सीहोर तथा हरदा जिले के 3.33 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है।
40. राष्ट्रीय जलग्रहण क्षेत्र विकास कार्यक्रम (NWDPR) के अंतर्गत कौन सा कार्य सम्मिलित है?
(a) राष्ट्रीय जलग्रहण क्षेत्र विकास कार्यक्रम के वर्षा सिंचित क्षेत्रों के लिए
(b) राष्ट्रीय जल विकास परियोजना विनियम
(c) नर्मदा जल विकास परियोजना विनियमन
(d) नए जल विकास परियोजना अनुसंधान
व्याख्या: (a) राष्ट्रीय जलग्रहण क्षेत्र विकास कार्यक्रम (National Watershed Development Programme) वर्षा सिंचित क्षेत्रों (Rainfed Areas) के लिए 9वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत वर्ष 1990-91 में भारत के 25 राज्यों में प्रारंभ किया गया था तथा इस कार्यक्रम में Micro Management for Agriculture MMA को वर्ष 2008-09 में परामर्शदात्री संस्था के रूप में जोड़ा गया है।
41. मध्य प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा तालाब कौन सा है?
(a) गोविंद सागर
(b) बरगी झील
(c) गोविंद गढ़
(d) बड़ा तालाब
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एशिया का सबसे बड़ा तालाब स्थित है, जिसका निर्माण 11वीं शताब्दी में परमार वंश के राजा भोज ने करवाया था। भोपाल स्थित बड़े तालाब को राजा भोज झील के नाम से भी जाना जाता है, जिसका जलग्रहण क्षेत्र लगभग 31 वर्ग किमी. है। इसके अतिरिक्त भोपाल में 8 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत प्राचीन छोटा तालाब भी स्थित है, जिसका निर्माण नवाब हयात मोहम्मद खान के दरबारी मंत्री छोटे खान ने 1794 ई. में करवाया था।
टिप्पणी: भोपाल को झीलों की नगरी एवं तालाबों का शहर भी कहा जाता है किंतु टीकमगढ़ जिले में सर्वाधिक व प्राचीन तालाब स्थित होने के कारण टीकमगढ़ को तालाबों का जिला कहा जाता है।
42. बरगी मध्य प्रदेश की प्रमुख सिंचाई परियोजना है, जो बरगी के अतिरिक्त किस नदी पर स्थित है?
(a) नर्मदा और बरगी
(b) चंबल और ताप्ती
(c) नर्मदा और ताप्ती
(d) नर्मदा और गंगा
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित बरगी परियोजना नर्मदा एवं बरगी नदी पर निर्मित की गई है, जिसे रानी अवंतिबाई परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। बरगी परियोजना नर्मदा नदी पर निर्मित होने वाली प्रथम परियोजना है।
43. मध्य प्रदेश में पहला जलाभिषेक अभियान कब प्रारंभ किया गया था?
(a) वर्ष 2002
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2006
(d) वर्ष 2004
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में जल संरक्षण तथा संवर्द्धन गतिविधियों को जनभागादारी की सहायता से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से सर्वप्रथम 2 अप्रैल, 2006 को जलाभिषेक अभियान तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ किया गया था। इस अभियान के अंतर्गत उपलब्ध वर्षा जल का यथासंभव संरक्षण, भू-जल संवर्धन, संरचनाओं का यथोचित रख-रखाव और जल के उपयोग के प्रबंधन को प्रमुखता से शामिल किया गया है।
44. मध्य प्रदेश में सिंचाई की गंभीर समस्याओं में से सम्मिलित है?
(a) बाढ़
(b) पानी टपका
(c) सूखा
(d) जल भराव
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में सिंचाई की गंभीर समस्याओं में से जल भराव या जलाक्रांति प्रमुख समस्या है। मध्य प्रदेश में जलभराव या जलक्रांति की सर्वाधिक समस्या चंबल घाटी क्षेत्र के अंतर्गत भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर एवं नर्मदा घाटी क्षेत्र के अंतर्गत रायसेन, होशंगाबाद, खंडवा एवं खरगोन जिले में उत्पन्न होती है।
45. मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर परियोजना कहां स्थित है?
(a) इंदिरा सागर परियोजना के 80 किमी. अनुप्रवाह में
(b) इंदिरा सागर परियोजना के 40 किमी. अनुप्रवाह में
(c) इंदिरा सागर परियोजना के 80 किमी. धारा-प्रतिकूल में
(d) इंदिरा सागर परियोजना के 40 किमी. धारा प्रतिकूल में
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मन्धाता नामक स्थान नर्मदा नदी के अंतर्गत इंदिरा सागर परियोजना के 40 किमी. अनुप्रवाह में 949 मीटर लंबा एवं 73 मीटर ऊंचा कांक्रीट निर्मित बांध बनाया गया, जिससे 520 मेगावॉट जल विद्युत उत्पादन एवं 2833 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है। ओंकारेश्वर बांध में वर्ष 2021-2022 के अंतर्गत विश्व का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा प्लांट (फ्लोटिंग सोबर प्लांट) स्थापित किया जा रहा है।
46. मध्य प्रदेश के किस जिले में पहसरी बांध स्थित है?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) इंदौर
(d) ग्वालियर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मोवर नदी पर वर्ष 1984 में पहसरी बांध निर्मित किया गया था, जिसकी जल संग्रहण क्षमता 44.2 मिलियन घन मीटर है। पहसरी बांध का उपयोग ग्वालियर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिये किया जाता है।
47. मध्य प्रदेश में स्थित संजय सागर और रेहटी में क्या समानता है?
(a) दोनों एक ही जिले में स्थित हैं
(b) दोनों प्रमुख सिंचाई परियोजना हैं
(c) दोनों एक ही नदी पर बने बांध हैं।
(d) दोनों निजी परियोजनाएं हैं
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में स्थित संजय सागर और रेहटी में प्रमुख रूप से समानता यह है कि दोनों विदिशा जिले की प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं हैं, जिनके निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2007 में प्रदान की गई थी।
टिप्पणी: विदिशा जिले में सिंचाई सुविधा की दृष्टि से सगड़ बांध, नरेन बांध, केन बांध, हलाली बांध और कालीदास बांध (बेतवा नदी) का निर्माण किया गया है।
48. नर्मदा बचाओ आंदोलन का नेतृत्व किसने प्रदान किया है?
(a) अनिल माधव दवे
(b) अमृतलाल वेगड़
(c) मेघा पाटेकर
(d) सुंदरलाल बहुगुणा
व्याख्या: (c) नर्मदा बचाओ आंदोलन नर्मदा नदी पर निर्मित किए जा रहे बांधों एवं उनके निर्माण स्थल से लोगों के विस्थापन को रोकने के लिए वर्ष 1985 में प्रारंभ किया गया था। 4 सितम्बर, 1989 में हरसूद (खंडवा) में 200 से अधिक गैर-सरकारी संगठनों के लगभग 50 हजार लोगों की सहभागिता ने इस आंदोलन का राष्ट्रीय विस्तार किया। नर्मदा संरक्षण के मूल उद्देश्य से प्रेरित इस जन आंदोलन को समाजसेविका मेघा पाटेकर ने नेतृत्व प्रदान किया तथा अरुण पटेल, अरुन्धती राय, बाबा आम्टे, शबाना आजमी, सुंदरलाल बहुगुणा आदि ने आंदोलन के विकास एवं विस्तार में सक्रिय योगदान प्रदान किया था।
49. मध्य प्रदेश में स्थित संजय सरोवर और सारथी बांध में क्या समानता है?
(a) दोनों सूखे ताल हैं।
(b) दोनों वेनगंगा नदी में हैं।
(c) दोनों नर्मदा नदी में हैं।
(d) दोनों एक ही आकार के बांध हैं।
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में स्थित संजय सरोवर और सारथी बांध की प्रमुख रूप से समानता यह है कि दोनों वेनगंगा नदी पर सिवनी जिले में निर्मित बांध हैं। संजय सरोवर बांध को एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध के रूप में जाना जाता है।
50. मध्य प्रदेश के किस जिले में पुनासा बांध स्थित है?
(a) खंडवा
(b) हरवा
(c) होशंगाबाद
(d) मंदसौर
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुनासा नामक स्थान से 10 किमी. दूरी पर नर्मदा घाटी परियोजना के अंतर्गत नर्मदा नदी पुनासा बांध की आधारशिला 23 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरागांधी ने रखी थी। पुनासा बांध को इंदिरा सागर परियोजना के नाम से भी जाना जाता है।
टिप्पणी: इंदिरा सागर परियोजना से लगभग 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा तथा 1000 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन किया जाता है।
51. भोपाल का पहला सिंचाई टैंक पलकमती किस जगह स्थित है?
(a) भोपाल
(b) शाहपुरा
(c) रायसेन
(d) उमरिया
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में भोपाल संभाग के अंतर्गत रायसेन जिले के गोंदरा नामक स्थान पर पलकमती सिंचाई टैंक स्थित है, जिसकी जलभराव क्षमता लगभग 11 मिलियन घन मीटर है। पलकमती मध्य प्रदेश का प्रथम सिंचाई टैंक है, जिसका निर्माण सिंचाई सुविधा के उद्देश्य से वर्ष 1933 में किया गया था।
52. उर्मिल परियोजना मध्य प्रदेश के अतिरिक्त किस राज्य की संयुक्त परियोजना है?
(a) महाराष्ट्र
(b) छत्तीसगढ़
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या: (d) उर्मिल परियोजना मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है, जिसका निर्माण वर्ष 1978 में छतरपुर जिले के हिंरोटा गांव में उर्मिल नदी पर किया गया है। इस परियोजना में मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में 60:40 के अनुपात में जल का बंटवारा किया गया है तथा 50 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इससे मध्य प्रदेश के लाभान्वित होने वाले जिले छतरपुर एवं टीकमगढ़ है।
53. मध्य प्रदेश के किस जिले में बेनीगंज सिंचाई नहर का निर्माण किया गया है?
(a) छतरपुर
(b) देवास
(c) रीवा
(d) बैतूल
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में राजनगर तहसील के अंतर्गत बेनीगंज गांव में बेनीगंज बांध का निर्माण किया गया है, जिससे बेनीगंज सिंचाई नहर निर्मित की गई है। बेनीगंज नहर से मध्य प्रदेश के छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है।
टिप्पणी: छतरपुर जिले में सिंचाई सुविधा के लिये बेनीगंज बांध, बूढ़ा बांध, उर्मिल नहर, रनगवां नहर, बरियारपुर नहर, सिंहपुर बैराज आदि का निर्माण किया गया है।
54. नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) वर्ष 2002
(b) वर्ष 2004
(c) वर्ष 2000
(d) वर्ष 2001
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में 1 अगस्त, 2000 को नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त 24 जून, 2009 को नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन एवं मध्य प्रदेश शासन के संयुक्त उद्यम के रूप में नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना की गई है, जिसके द्वारा 29 जून, 2009 को NHDC द्वारा इंदिरा सागर जलाशय की परिधि में सुपर क्रइटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित 1320 मेगावाट क्षमता वाली रेवा थर्मल पावर परियोजना (RTPP) की स्वीकृति प्रदान की गई है।
टिप्पणी: वर्तमान में नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड राज्य की सबसे बड़ी आई.एस.ओ. प्रमाणित जल विद्युत उत्पादक कम्पनी है, जिसके वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंधक निर्देशक श्री बलराज जोशी है।
विशेष: नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHDC) द्वारा बैतूल जिले के कुकरु में 100 मेगावॉट क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
55. मध्य प्रदेश में कौन-सा बांध राज्य का सबसे बड़ा जलाशय है ?
(a) इंदिरा सागर बांध
(b) मान बांध
(c) मान बांध
(d) तवा बांध
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर खंडवा जिले के पुनासा नामक स्थान पर निर्मित इंदिरा सागर बांध प्रदेश का सबसे बड़ा जलाशय (बांध) है। इसके अतिरिक्त मंदसौर जिले में चंबल नदी पर निर्मित गांधी सागर बांध प्रदेश का दूसरा बड़ा जलाशय है।
टिप्पणी: मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के अंतर्गत सर्वप्रथम निर्मित होने वाला बांध बरगी बांध एवं चंबल नदी पर निर्मित होने वाला प्रथम बांध गांधी सागर बांध है।
विशेष: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में नर्मदा की सहायक तवा एवं देनवा नदी के संगम पर निर्मित तवा बांध मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा बांध है।
56. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित बाणसागर बांध का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(a) वाणा राय
(b) बाणभट्ट
(c) भानुसागर
(d) सागर सम्राट
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के अंतर्गत देवलोंद में स्थित बाणसागर बांध का नाम बाणभट्ट के नाम पर रखा गया है। बाणसागर परियोजना मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व बिहार की अंतर्राज्यीय बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना है, जिसकी आधारशिला वर्ष 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई ने रखी थी। बाणसागर परियोजना का लोकार्पण 25 सितंबर, 2006 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।
टिप्पणी: बाणसागर बांध की ऊंचाई 67 मीटर तथा जलग्रहण क्षमता 5,41,000 हेक्टेयर मीटर है, जिसमें 2,46,689 हेक्टेयर मीटर मध्य प्रदेश को 1,23,345 हेक्टेयर मीटर उत्तर प्रदेश को एवं 1,23,345 हेक्टेयर मीटर बिहार को जल आवंटित होता है।
विशेष: मध्य प्रदेश से उद्गमित होने वाली सोन नदी के तट पर शहडोल जिले में प्रसिद्ध कवि बाणभट्ट की तपोस्थली तथा सीधी जिले में सोन नदी के किनारे घोघरा नामक स्थान पर अकबर के नवरत्न बीरबल की जन्मस्थली स्थित है।
57. अपर तिवारा नहर परियोजना मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) रतलाम
(b) गुना
(c) सिवनी
(d) नीमच
व्याख्या: (c) अपर तिवारा नहर परियोजना मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित है, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति वर्ष 2013 में प्रदान की गई थी। अपर तिवारा परियोजना लगभग ₹12002 लाख की लागत से निर्मित की गई है, जिसके माध्यम से 7950 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होती है।
58. मध्य प्रदेश की किस सिंचाई परियोजना को शहीद चंद्रशेखर आजाद सागर परियोजना के नाम से जाना जाता है?
(a) देजला देवरा
(b) जोबट
(c) बावनथड़ी
(d) बाग परियोजना
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के अंतर्गत जोबट में वस्कल गांव के समीप नर्मदा की सहायक हथिनी नदी पर जोबट बांध वर्ष 1985 में स्थापित किया गया, जिसे चंद्रशेखर आजाद परियोजना के नाम से जाना जाता है। चंद्रशेखर आजाद परियोजना से मध्य प्रदेश की धार एवं अलीराजपुर जिले में 9848 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है।
59. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नलशेषा बांध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) वेनगंगा
(b) नर्मदा
(c) पार्वती
(d) चंदन
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में वेनगंगा की सहायक चंदन नदी पर वर्ष 1967 के मध्य नलशेषा बांध का निर्माण सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है।
बालाघाट जिले के प्रमुख बांध
बांध
निर्माण वर्ष
नदी
अमा बांध
वर्ष 1916
पोंगर नदी
भांगरा बांध
वर्ष 2002
भंगोरी नदी
बिथली बांध
वर्ष 1910
बिथली नदी
गांगुलपारा बांध
वर्ष 1960
वेनगंगा (गोदावरी) नदी
सेराठी बांध
वर्ष 1923
सेराठी नदी
सिंघनपुरी बांध
वर्ष 1998
खुदरई नदी
60. मध्य प्रदेश के किस जिले में मटियारी परियोजना स्थित है?
(a) उमरिया
(b) मंडला
(c) अनूपपुर
(d) शहडोल
व्याख्या: (b) मटियारी परियोजना, बंजार की सहायक मटियारी नदी पर वर्ष 1979 में निर्मित एक वृहद् परियोजना है, जो मध्य प्रदेश के मंडला जिले के सिमरिया गांव में स्थित है। यह परियोजना वर्ष 2001 में पूरी हो गयी है। इससे पेयजल और सिंचाई की सुविधा मंडला और डिंडोरी को प्राप्त होती है।
61. वर्ष 2017 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में केन और किस नदी को जोड़ने वाली परियोजना की स्वीकृति ग्रीन पैनल और जनजातीय मामलों के मंत्रालय से प्राप्त हुई?
(a) तवा
(b) नर्मदा
(c) बेतवा
(d) चंबल
व्याख्या: (c) वर्ष 2017 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में केन और बेतवा नदी को जोड़ने वाली परियोजना की स्वीकृति ग्रीन पैनल और जनजातीय मामलों के मंत्रालय से प्राप्त हुई है। केन बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ 25 अगस्त, 2005 को प्रायद्वीपीय नदी विकास योजना के अंतर्गत अमृतक्रांति के नाम से किया गया था, किंतु राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड द्वारा इस परियोजना के निर्माण में आपत्ति लगाई गई थी।
टिप्पणी: 3 जून, 2019 को बेतवा नदी पर जलमार्ग निर्मित किये जाने की घोषणा तत्कालीन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने की है।
62. वर्ष 2015 में नर्मदाघाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नरसिंहपुर जिले में किस परियोजना के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है?
(a) चिंकी
(b) तवा
(c) करजर
(d) कुंडालिया
व्याख्या: (a) वर्ष 2015 में नर्मदाघाटी विकास प्राधिकरण (NVDA) द्वारा मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में चिंकी परियोजना स्थापित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। चिंकी परियोजना के अंतर्गत 35.5 मीटर ऊंचा एवं 1536 मीटर लंबे बांध का निर्माण किया जा रहा है, जिसके माध्यम से नरसिंहपुर, जबलपुर व रायसेन जिले के 8900 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी तथा 15 मेगावाट जलविद्युत उत्पादन किया जायेगा।
63. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम चंबल घाटी परियोजना कब प्रारंभ की गई थी?
(a) वर्ष 1964-65
(b) वर्ष 1951-52
(c) वर्ष 1953-54
(d) वर्ष 1963-64
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत चंबल नदी पर राजस्थान और मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना के रूप में चंबल घाटी परियोजना वर्ष 1953-54 में प्रारंभ की गई थी, जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश व राजस्थान के लिए सिंचाई सुविधा एवं 386 मेगावाट जल विद्युत की प्राप्ति होती है।
टिप्पणी: चंबल घाटी परियोजना 3 चरणों में पूर्ण की गई है, जिसमें मध्य प्रदेश में गांधीसागर बांध तथा राजस्थान में राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर, कोटा बैराज बांध निर्मित किए गए हैं।
64. मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला चोरल सिंचाई परियोजना से लाभान्वित होता है?
(a) शिवपुरी
(b) ग्वालियर
(c) भोपाल
(d) इंदौर
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की महू तहसील में चोरल नदी परियोजना स्थापित की गई है, जो जिले की पहली मध्यम सिंचाई परियोजना तथा प्रदेश की पहली अंतरघाटी परियोजना है। चोरल परियोजना की स्वीकृति वर्ष 1978 में प्रदान की गई थी, जिसका निर्माण कार्य वर्ष 1993 में पूरा हुआ था। चोरल परियोजना के माध्यम से इंदौर जिले में महू तहसील के 26 गांव की लगभग 6000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है।
65. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सिंचित जिले हैं?
(a) दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, डिंडोरी, मुरैना
(b) दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, होशंगाबाद, मुरैना
(c) दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, मंडला, मुरैना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश को 4 सिंचित क्षेत्रों में विभक्त किया गया है, जिसमें वृहद सिंचित क्षेत्र के अंतर्गत दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, होशंगाबाद, मुरैना मध्य प्रदेश के सर्वाधिक सिंचित जिले हैं। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्व में स्थित डिंडोरी, मंडला मध्य प्रदेश के न्यूनतम सिंचित जिले हैं।
66. मध्य प्रदेश में चट्टानी इलाका है, जहां पर किस प्रकार की सिंचाई सुविधा उपर्युक्त है?
(a) टैंक सिंचाई
(b) नलकूप सिंचाई
(c) कुआं सिंचाई
(d) नहर सिंचाई
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश में व्यापक स्तर पर विस्तृत चट्टानी इलाकों में टैंक सिंचाई (तालाब) उपर्युक्त है। मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी एवं पश्चिमी भाग में तालाबों के माध्यम से सर्वाधिक सिंचाई की जाती है। मध्य प्रदेश में तालाबों के माध्यम से सर्वाधिक सिंचित एवं शुद्ध सिंचित जिला बालाघाट व सिवनी है।
67. एन. बी.पी.सी.एल. से क्या तात्पर्य है?
(a) नेशनल ब्यूरो फॉर प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(b) नेशनल बेसिन प्रोजेक्ट
(c) नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड
(d) नर्मदा बचाओ प्रोग्राम
व्याख्या: (c) एन. बी. पी. सी. एल. से तात्पर्य नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड (Narmada Basin Project Company Limited) है, जिसकी स्थापना 27 अक्टूबर, 2011 को की गई थी। नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड का प्रधान कार्यालय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स में स्थित है।
68. राणा प्रताप सागर बांध निम्न में से किस नदी पर बनाया गया है?
(a) नर्मदा
(b) चंबल
(c) केन
(d) बेतवा
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश से उद्गमित होने वाली चंबल नदी के अंतर्गत वर्ष 1964 में राजस्थान व मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना के रूप में राणाप्रताप सागर बांध राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रावत घाटा के समीप निर्मित किया गया है, जो 54 मीटर ऊंचा तथा 1100 मीटर लंबा है। राणा प्रताप सागर बांध से 172 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन होता है।
69. मध्य प्रदेश में रातापानी बांध कहां स्थित है?
(a) रायसेन
(b) धार
(c) मुरैना
(d) रतलाम
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में औबेदुल्लागंज वन क्षेत्र के अंतर्गत रातापानी अभयारण्य के समीप रातापानी बांध स्थित है। इसके अतिरिक्तं यहां पर बरूसोत बांध, बरना बांध भी स्थित है। रायसेन जिले में रातापानी क्षेत्र से कोलार एवं बेतवा नदी प्रवाहित होती हैं।
टिप्पणी: रायसेन जिले में रातापानी बांध के समीप भदभदा बांध, कैरी जलप्रपात, गिन्नौरगढ़ किला, प्रागैतिहासिक स्थल भीमबेटका बेतवा नदी का उद्गम स्थल आदि स्थित है।
70. बाघ सिंचाई परियोजना में किस नदी के द्रोणी को शामिल किया गया है?
(a) यमुना
(b) गंगा
(c) चंबल
(d) गोदावरी
व्याख्या: (d) बाघ परियोजना मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना है, जिसका निर्माण महाराष्ट्र के शेरपुर में बाघ नदी पर किया गया है। बाघ परियोजना के माध्यम से महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र लाभान्वित होते है तथा बाघ परियोजना को गोदावरी नदी बेसिन के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है।
71. मध्य प्रदेश के किस जिले में आवदा बांध स्थित है?
(a) श्योपुर
(b) मुरैना
(c) जबलपुर
(d) शिवपुरी
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सीप नदी पर आवदा बांध निर्मित किया गया है, जो 20 मीटर ऊंचा और 1158 मीटर लंबा है। आवदा बांध से श्योपुर जिले के 141 गांव में लगभग 1343 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है।
72. मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में कितने प्रतिशत क्षेत्र में नहरों के माध्यम से सिंचाई होती है?
(a) 50 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र
(b) 30 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र
(c) 40 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र
(d) 20 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में चंबल घाटी क्षेत्र के अंतर्गत प्रदेश का वृहद सिंचित क्षेत्र सिंचित है, जहां नहरों के माध्यम से लगभग 40 प्रतिशत भाग पर सिंचाई होती है। मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में ग्वालियर तथा मुरैना नहरों के माध्यम से सर्वाधिक सिंचित जिले हैं। यह क्षेत्र प्रमुख रूप से चंबल नहर परियोजना द्वारा संचित है, जो यमुना बेसिन से संबंधित है।
73. नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कब लागू किया गया था?
(a) 17 मार्च, 2015
(b) 17 दिसंबर, 2015
(c) 17 जून, 2015
(d) 17 जून, 2014
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत 17 जून, 2014 को नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना की स्वीकृति तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदान की थी। मध्य प्रदेश में लगभग ₹2143 करोड़ 46 लाख की लागत वाली नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना से इंदौर और उज्जैन जिले के 158 गांवों में पेयजल के साथ 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
74. मध्य प्रदेश में जल प्रबंधन तथा सुदृढ़ सिंचाई सुविधा के उद्देश्य से कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया है?
(a) 9 सितम्बर, 1973
(b) 9 सितम्बर, 1974
(c) 9 सितम्बर, 1975
(d) 9 सितम्बर, 1976
व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश में जल प्रबंधन तथा सुदृढ़ सिंचाई सुविधा के उद्देश्य से 9 सितंबर, 1974 को कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था। वर्तमान मध्य प्रदेश में 8 कमांड क्षेत्र तैयार किये गये हैं, जिनके अंतर्गत 23 परियोजनाएं क्रमश: कोलार, कुंवर चौन सागर, रेहती, सगड़, संजय सागर, थावर, पेंच, बिलगांव, महुअर, सिंध, सिंहपुर, महान, काछल, हरसी, वेनगंगा, बाघ, बरगी, राजघाट, बरियारपुर, बाणसागर, माही एवं गुरुम नाला सम्मिलित है।
75. सोन नदी पर कौन सी परियोजना और किस स्थान पर विकसित की गई है?
(a) बाणसागर परियोजना, शहडोल
(b) राजघाट परियोजना, ललितपुर
(c) बरगी परियोजना, जबलपुर
(d) हलाली परियोजना, विदिशा
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की देवलोद नामक स्थान पर सोन नदी के अंतर्गत बाणसागर परियोजना स्थापित की गई है। यह मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा बिहार की संयुक्त परियोजना है, जिसका निर्माण कार्य वर्ष 1978 में प्रारंभ हुआ था तथा वर्ष 2006 में पूरा हुआ है।
टिप्पणी: बाणसागर परियोजना में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा बिहार के मध्य जल और लागत का बंटवारा 2:1:1 के अनुपात में किया गया है। बाणसागर परियोजना के माध्यम मध्य प्रदेश में 2490 वर्ग किमी. उत्तर प्रदेश में 1500 वर्ग किमी. तथा बिहार में 940 वर्ग किमी. क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है।
76. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम किस नहर का निर्माण किया गया था?
(a) चम्बल नहर
(b) हलाली नहर
(c) वेनगंगा नहर
(d) बरना नहर
व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वर्ष 1923 में वेनगंगा नदी पर 45 किमी. लंबी वेनगंगा नहर का निर्माण किया गया था। वर्तमान में वेनगंगा नहर से दो अन्य 35 किमी. लंबी शाखाएं निर्मित की गई हैं, जिसे मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले और महाराष्ट्र के भंडारा जिले का कुल 4000 हेक्टेयर क्षेत्र इस नहर द्वारा सिंचित है।
77. मध्य प्रदेश के किस जिले में हलाली नहर निर्मित की गई है?
(a) रायसेन
(b) भिंड
(c) सतना
(d) बालाघाट
व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बेतवाघाटी विकास परियोजना के अंतर्गत निर्मित सम्राट अशोक सागर बांध से वर्ष 1968 में 761 किमी. लंबी हलाली नहर का निर्माण किया गया है, जिससे विदिशा, रायसेन जिले में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है।
नहर
लाभान्वित जिले
चंबल नहर
भिंड, मुरैना
बरना नहर
भोपाल, रायसेन
तवा नहर
होशंगाबाद
हलाली नहर
विदिशा
वेनगंगा नहर
बालाघाट
78. मध्य प्रदेश में राजीव गांधी जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन का गठन कब किया गया था?
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2010
(c) वर्ष 2006
(d) वर्ष 2008
व्याख्या: (d) मध्य प्रदेश में सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास हेतु वर्ष 2008 में राजीव गांधी जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन का गठन किया गया, जो पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्य प्रदेश के अधीनस्थ मध्य प्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत संस्था है।
79. वर्ष 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अंतर्गत कितनी सिंचाई परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं?
(a) 377
(b) 477
(c) 325
(d) 432
व्याख्या: (a) 1 जुलाई, 2015 को मृदा एवं जल संरक्षण के माध्यम से वर्षा आधारित कृषि क्षेत्र में सुरक्षात्मक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रारंभ की गई थी, जिसके अंतर्गत वर्तमान मध्य प्रदेश में 2547.89 करोड़ की लागत से 21.23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 377 परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
टिप्पणी: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत परियोजना राशि में 60 प्रतिशत केंद्रांश तथा 40 प्रतिशत राज्यांश वित्त पोषण का प्रावधान किया गया है।
Post a Comment