मध्य प्रदेश की बहुउद्देशीय योजनाएं MCQ प्रश्न और उत्तर | Multipurpose schemes of Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश की बहुउद्देशीय योजनाएं MCQ

यह MCQ सेट मध्य प्रदेश की बहुउद्देशीय योजनाओं पर आधारित है और MP SI, MP पुलिस, MPPSC जैसी मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें प्रमुख बहुउद्देशीय परियोजनाओं, उनके उद्देश्य, नदी बेसिन, स्थान, और कृषि तथा सिंचाई में उनके योगदान से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।
Multipurpose schemes of Madhya Pradesh MCQ
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या दी गई है, जो आपकी समझ को बढ़ाएगी और आपकी परीक्षा की तैयारी को सशक्त बनाएगी।
मध्य प्रदेश की बहुउद्देशीय योजनाएं से संबंधित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को बेहतर बनाएंगे और आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेंगे।
1. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार वर्ष 2019-20 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में शुद्ध सिंचित क्षेत्र कितना है?

(a) 10565.9 हजार हेक्टेयर

(b) 12515.2 हजार हेक्टेयर

(c) 18565.7 हजार हेक्टेयर

(d) 15376.4 हजार हेक्टेयर

2. मध्य प्रदेश में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई सुविधा किस स्त्रोत के माध्यम से उपलब्ध होती है?

(a) कुएं एवं नलकूप

(b) नहर एवं तालाब

(c) नदी एवं नहर

(d) अन्य स्त्रोत

3. मध्य प्रदेश में जल संस्थान विभाग की स्थापना किस वर्ष की गई?

(a) वर्ष 1955

(b) वर्ष 1956

(c) वर्ष 1957

(d) वर्ष 1958

4. मध्य प्रदेश में जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) किस जिले में स्थापित किया गया है?

(a) इंदौर

(b) जबलपुर

(c) भोपाल

(d) रीवा

5. मध्य प्रदेश में सदृढ़ सिंचाई सुविधा व कार्यक्षमता सुधार के लिये एशियाई विकास बैंक द्वारा वर्ष 2018 में कितना ऋण प्रदान किया गया है?

(a) 400 मिलियन डालर

(b) 350 मिलियन डालर

(c) 300 मिलियन डालर

(d) 375 मिलियन डालर

6. वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समर्पित मोहनपुरा सिंचाई परियोजना मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?

(a) श्योपुर

(b) नरसिंहपुर

(c) खरगोन

(d) राजगढ़

7. वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के किस बांध का नामकरण भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है?

(a) मड़ीखेड़ा बांध

(b) परीछा बांध

(c) पगारा बांध

(d) अर्जुन सागर बांध

8. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत किस परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई थी ?

(a) केन-सिंध लिंक परियोजना

(b) नर्मदा-शिप्रा लिंक परियोजना

(c) केन-बेतवा लिंक परियोजना

(d) कालीसिंध-पार्वती लिंक परियोजना

9. वर्ष 2018 में निमाड़ क्षेत्र की प्रथम योजना के रूप में किस सिंचाई परियोजना को स्वीकृत किया गया है?

(a) हीरवार सिंचाई परियोजना

(b) बिजलवाड़ा सिंचाई परियोजना

(c) पिछौर सिंचाई परियोजना

(d) कैथ सिंचाई परियोजना

10. मध्य प्रदेश के सबसे पुराने बांध के रूप में किस बांध को जाना जाता है?

(a) पगारा बांध

(b) रिहंद बांध

(c) सरदार सरोवर

(d) इंदिरा सागर

11. मध्य प्रदेश में बारना बांध कहां स्थित है?

(a) अशोकनगर

(b) बड़वानी

(c) रायसेन

(d) डिंडोरी

12. मध्य प्रदेश में 21 अगस्त, 2018 को सीहोर जिले में किस सिंचाई परियोजना के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है?

(a) कान्याखेड़ी सिंचाई परियोजना

(b) निरगुढ़ सिंचाई परियोजना

(c) घोघरी सिंचाई परियोजना

(d) झिन्ना सिंचाई परियोजना

13. नर्मदा जल विवाद के निराकरण के लिये नर्मदा जल विवाद अभिकरण (NWDT) का गठन कब किया गया है?

(a) 10 अक्टूबर, 1996

(b) 3 अक्टूबर, 1996

(c) 9 अक्टूबर, 1996

(d) 6 अक्टूबर, 1996

14. मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना के रूप में किसे जाना जाता है?

(a) नर्मदा घाटी परियोजना

(b) चंबल घाटी परियोजना

(c) बाणसागर परियोजना

(d) संजय सरोवर परियोजना

15. मध्य प्रदेश के किस जिले में आवंलिया सिंचाई परियोजना का निर्माण प्रस्तावित है?

(a) उज्जैन

(b) रायसेन

(c) खंडवा

(d) बैतूल

16. मध्य प्रदेश में गांधीसागर बांध का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है?

(a) चंबल

(b) नर्मदा

(c) हलाली

(d) बेतवा

17. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा में राजघाट बांध किस नदी पर निर्मित किया गया है?

(a) तवा

(b) चंबल

(c) बेतवा

(d) सोन

18. बावनथड़ी परियोजना मध्य प्रदेश के अतिरिक्त किस राज्य की संयुक्त परियोजना है?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) छत्तीसगढ़

(d) राजस्थान

19. नर्मदा नदी पर निर्मित 30 बड़े बांधों की श्रृंखला में से कौन-सा बांध पहले पूर्ण हुए बांधों में से एक है?

(a) तिघरा बांध

(b) बरगी बांध

(c) बाणसागर बांध

(d) मड़ीखेड़ा बांध

20. निम्नलिखित नदियों में से धुती बांध किस नदी पर निर्मित है?

(a) माही

(b) बेतवा

(c) सिंघ

(d) वेनगंगा

21. मध्य प्रदेश में 5 जून, 2018 को किस जिले में मोगराखेड़ा सिंचाई परियोजना के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है?

(a) सीहोर

(b) मुरैना

(c) खरगोन

(d) बैतूल

22. मध्य प्रदेश के किस जिले में यशवंत झील का निर्माण किया गया है?

(a) शाहपुरा

(b) ग्वालियर

(c) इंदौर

(d) भोपाल

23. मध्य प्रदेश के किस जिले में मोहिनी सागर परियोजना स्थापित की गई है?

(a) शिवपुरी

(b) सतना

(c) बैतूल

(d) मुरैना

24. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 1010-1053 ई. के मध्य किस बांध का निर्माण किया गया था?

(a) बारना बांध

(b) साइक्लोपियन बांध

(c) तवा बांध

(d) गांधी सागर बांध

25. कौन सा बांध बड़वानी जिले के पचपूला गांव, मध्य प्रदेश में निर्मित किया जा रहा है, जो कि नर्मदा की सहायक नदी पर स्थित है?

(a) लोअर गोई बांध

(b) जोबट बांध

(c) कोलार बांध

(d) महेश्वर बांध

26. मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सीतानगर सिंचाई परियोजना की स्वीकृति कब प्रदान की गई है?

(a) 5 जून, 2017

(b) 5 जुलाई, 2018

(c) 5 अप्रैल, 2018

(d) 5 जून, 2018

27. रेहटी सिंचाई परियोजना मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) रतलाम

(b) रीवा

(c) विदिशा

(d) सागर

28. भोपाल स्थित बांध का नाम बताइए जो कालियासोत नदी का पानी नियंत्रित करने में सहायक है?

(a) भदभदा बांध

(b) पेहसारी बांध

(c) सागर बांध

(d) केरवा बांध

29. मध्य प्रदेश के किस जिले में शामगढ़-सुवासरा सिंचाई परियोजना प्रस्तावित है?

(a) बालाघाट

(b) मंदसौर

(c) दतिया

(d) झाबुआ

30. मध्य प्रदेश की किस नदी पर सरदार सरोवर बांध निर्मित किया गया है?

(a) नर्मदा

(b) कावेरी

(c) चंबल

(d) साबरमती

31. मध्य प्रदेश की किस नदी पर सबसे अधिक संख्या में परियोजनाएं निर्मित हैं?

(a) चंबल

(b) पेंच

(c) नर्मदा

(d) सोन

32. मध्य प्रदेश की प्रमुख 10 नदियों मे वार्षिक औसतन जल अपवाहन क्षमता कितनी है?

(a) 92,300 मिलियन घन मीटर

(b) 81, 500 मिलियन घन मीटर

(c) 78, 400 मिलियन घन मीटर

(d) 84, 800 मिलियन घन मीटर

33. मध्य प्रदेश में नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना के निर्माण की स्वीकृति कब प्रदान की गई थी?

(a) 18 दिसंबर, 2017

(b) 9 दिसंबर, 2017

(c) 22 दिसंबर, 2017

(d) 12 दिसंबर, 2017

34. 23 अगस्त, 2019 को नीति आयोग द्वारा जारी वाटर मैनेजमेंट इंडेक्स में मध्य प्रदेश को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?

(a) तृतीय

(b) प्रथम

(c) द्वितीय

(d) चतुर्थ

35. मध्य प्रदेश में स्थित बरारी, नीमखेड़ा, रिच्छन और केसरी में क्या समानता है?

(a) ऊपरी बेतवा के बांध हैं।

(b) चंबल की सहायक नदियां हैं।

(c) नर्मदा की उपनदियां हैं।

(d) विंध्य पर्वतमालाओं में उत्पन्न होने वाली नदियां हैं।

36. मध्य प्रदेश के किस जिले में गुलाब सागर परियोजना स्थित है?

(a) विदिशा

(b) सीधी

(c) राजगढ़

(d) धार

37. राजघाट बांध किन जो राज्यों की सम्मिलित परियोजना है?

(a) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश और राजस्थान

(c) मध्य प्रदेश और गुजरात

(d) छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश

38. रिहन्द नदी बांध का जलग्रहण क्षेत्र कितना है?

(a) गुजरात, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़

(b) उड़ीसा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार

(c) उड़ीसा, बिहार एवं झारखंड

(d) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़

39. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में तवा नदी पर निर्मित तवा परियोजना से कितने हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है?

(a) 4.35 लाख हेक्टेयर

(b) 3.87 लाख हेक्टेयर

(c) 3.33 लाख हेक्टेयर

(d) 2.95 लाख हेक्टेयर

40. राष्ट्रीय जलग्रहण क्षेत्र विकास कार्यक्रम (NWDPR) के अंतर्गत कौन सा कार्य सम्मिलित है?

(a) राष्ट्रीय जलग्रहण क्षेत्र विकास कार्यक्रम के वर्षा सिंचित क्षेत्रों के लिए

(b) राष्ट्रीय जल विकास परियोजना विनियम

(c) नर्मदा जल विकास परियोजना विनियमन

(d) नए जल विकास परियोजना अनुसंधान

41. मध्य प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा तालाब कौन सा है?

(a) गोविंद सागर

(b) बरगी झील

(c) गोविंद गढ़

(d) बड़ा तालाब

42. बरगी मध्य प्रदेश की प्रमुख सिंचाई परियोजना है, जो बरगी के अतिरिक्त किस नदी पर स्थित है?

(a) नर्मदा और बरगी

(b) चंबल और ताप्ती

(c) नर्मदा और ताप्ती

(d) नर्मदा और गंगा

43. मध्य प्रदेश में पहला जलाभिषेक अभियान कब प्रारंभ किया गया था?

(a) वर्ष 2002

(b) वर्ष 2008

(c) वर्ष 2006

(d) वर्ष 2004

44. मध्य प्रदेश में सिंचाई की गंभीर समस्याओं में से सम्मिलित है?

(a) बाढ़

(b) पानी टपका

(c) सूखा

(d) जल भराव

45. मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर परियोजना कहां स्थित है?

(a) इंदिरा सागर परियोजना के 80 किमी. अनुप्रवाह में

(b) इंदिरा सागर परियोजना के 40 किमी. अनुप्रवाह में

(c) इंदिरा सागर परियोजना के 80 किमी. धारा-प्रतिकूल में

(d) इंदिरा सागर परियोजना के 40 किमी. धारा प्रतिकूल में

46. मध्य प्रदेश के किस जिले में पहसरी बांध स्थित है?

(a) भोपाल

(b) उज्जैन

(c) इंदौर

(d) ग्वालियर

47. मध्य प्रदेश में स्थित संजय सागर और रेहटी में क्या समानता है?

(a) दोनों एक ही जिले में स्थित हैं

(b) दोनों प्रमुख सिंचाई परियोजना हैं

(c) दोनों एक ही नदी पर बने बांध हैं।

(d) दोनों निजी परियोजनाएं हैं

48. नर्मदा बचाओ आंदोलन का नेतृत्व किसने प्रदान किया है?

(a) अनिल माधव दवे

(b) अमृतलाल वेगड़

(c) मेघा पाटेकर

(d) सुंदरलाल बहुगुणा

49. मध्य प्रदेश में स्थित संजय सरोवर और सारथी बांध में क्या समानता है?

(a) दोनों सूखे ताल हैं।

(b) दोनों वेनगंगा नदी में हैं।

(c) दोनों नर्मदा नदी में हैं।

(d) दोनों एक ही आकार के बांध हैं।

50. मध्य प्रदेश के किस जिले में पुनासा बांध स्थित है?

(a) खंडवा

(b) हरवा

(c) होशंगाबाद

(d) मंदसौर

51. भोपाल का पहला सिंचाई टैंक पलकमती किस जगह स्थित है?

(a) भोपाल

(b) शाहपुरा

(c) रायसेन

(d) उमरिया

52. उर्मिल परियोजना मध्य प्रदेश के अतिरिक्त किस राज्य की संयुक्त परियोजना है?

(a) महाराष्ट्र

(b) छत्तीसगढ़

(c) राजस्थान

(d) उत्तर प्रदेश

53. मध्य प्रदेश के किस जिले में बेनीगंज सिंचाई नहर का निर्माण किया गया है?

(a) छतरपुर

(b) देवास

(c) रीवा

(d) बैतूल

54. नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(a) वर्ष 2002

(b) वर्ष 2004

(c) वर्ष 2000

(d) वर्ष 2001

55. मध्य प्रदेश में कौन-सा बांध राज्य का सबसे बड़ा जलाशय है ?

(a) इंदिरा सागर बांध

(b) मान बांध

(c) मान बांध

(d) तवा बांध

56. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित बाणसागर बांध का नाम किसके नाम पर रखा गया है?

(a) वाणा राय

(b) बाणभट्ट

(c) भानुसागर

(d) सागर सम्राट

57. अपर तिवारा नहर परियोजना मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) रतलाम

(b) गुना

(c) सिवनी

(d) नीमच

58. मध्य प्रदेश की किस सिंचाई परियोजना को शहीद चंद्रशेखर आजाद सागर परियोजना के नाम से जाना जाता है?

(a) देजला देवरा

(b) जोबट

(c) बावनथड़ी

(d) बाग परियोजना

59. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नलशेषा बांध किस नदी पर बनाया गया है?

(a) वेनगंगा

(b) नर्मदा

(c) पार्वती

(d) चंदन

बालाघाट जिले के प्रमुख बांध
बांध निर्माण वर्ष नदी
अमा बांध वर्ष 1916 पोंगर नदी
भांगरा बांध वर्ष 2002 भंगोरी नदी
बिथली बांध वर्ष 1910 बिथली नदी
गांगुलपारा बांध वर्ष 1960 वेनगंगा (गोदावरी) नदी
सेराठी बांध वर्ष 1923 सेराठी नदी
सिंघनपुरी बांध वर्ष 1998 खुदरई नदी
60. मध्य प्रदेश के किस जिले में मटियारी परियोजना स्थित है?

(a) उमरिया

(b) मंडला

(c) अनूपपुर

(d) शहडोल

61. वर्ष 2017 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में केन और किस नदी को जोड़ने वाली परियोजना की स्वीकृति ग्रीन पैनल और जनजातीय मामलों के मंत्रालय से प्राप्त हुई?

(a) तवा

(b) नर्मदा

(c) बेतवा

(d) चंबल

62. वर्ष 2015 में नर्मदाघाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नरसिंहपुर जिले में किस परियोजना के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है?

(a) चिंकी

(b) तवा

(c) करजर

(d) कुंडालिया

63. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम चंबल घाटी परियोजना कब प्रारंभ की गई थी?

(a) वर्ष 1964-65

(b) वर्ष 1951-52

(c) वर्ष 1953-54

(d) वर्ष 1963-64

64. मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला चोरल सिंचाई परियोजना से लाभान्वित होता है?

(a) शिवपुरी

(b) ग्वालियर

(c) भोपाल

(d) इंदौर

65. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सिंचित जिले हैं?

(a) दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, डिंडोरी, मुरैना

(b) दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, होशंगाबाद, मुरैना

(c) दतिया, ग्वालियर, श्योपुर, मंडला, मुरैना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

66. मध्य प्रदेश में चट्टानी इलाका है, जहां पर किस प्रकार की सिंचाई सुविधा उपर्युक्त है?

(a) टैंक सिंचाई

(b) नलकूप सिंचाई

(c) कुआं सिंचाई

(d) नहर सिंचाई

67. एन. बी.पी.सी.एल. से क्या तात्पर्य है?

(a) नेशनल ब्यूरो फॉर प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(b) नेशनल बेसिन प्रोजेक्ट

(c) नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड

(d) नर्मदा बचाओ प्रोग्राम

68. राणा प्रताप सागर बांध निम्न में से किस नदी पर बनाया गया है?

(a) नर्मदा

(b) चंबल

(c) केन

(d) बेतवा

69. मध्य प्रदेश में रातापानी बांध कहां स्थित है?

(a) रायसेन

(b) धार

(c) मुरैना

(d) रतलाम

70. बाघ सिंचाई परियोजना में किस नदी के द्रोणी को शामिल किया गया है?

(a) यमुना

(b) गंगा

(c) चंबल

(d) गोदावरी

71. मध्य प्रदेश के किस जिले में आवदा बांध स्थित है?

(a) श्योपुर

(b) मुरैना

(c) जबलपुर

(d) शिवपुरी

72. मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में कितने प्रतिशत क्षेत्र में नहरों के माध्यम से सिंचाई होती है?

(a) 50 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र

(b) 30 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र

(c) 40 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र

(d) 20 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र

73. नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कब लागू किया गया था?

(a) 17 मार्च, 2015

(b) 17 दिसंबर, 2015

(c) 17 जून, 2015

(d) 17 जून, 2014

74. मध्य प्रदेश में जल प्रबंधन तथा सुदृढ़ सिंचाई सुविधा के उद्देश्य से कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया है?

(a) 9 सितम्बर, 1973

(b) 9 सितम्बर, 1974

(c) 9 सितम्बर, 1975

(d) 9 सितम्बर, 1976

75. सोन नदी पर कौन सी परियोजना और किस स्थान पर विकसित की गई है?

(a) बाणसागर परियोजना, शहडोल

(b) राजघाट परियोजना, ललितपुर

(c) बरगी परियोजना, जबलपुर

(d) हलाली परियोजना, विदिशा

76. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम किस नहर का निर्माण किया गया था?

(a) चम्बल नहर

(b) हलाली नहर

(c) वेनगंगा नहर

(d) बरना नहर

77. मध्य प्रदेश के किस जिले में हलाली नहर निर्मित की गई है?

(a) रायसेन

(b) भिंड

(c) सतना

(d) बालाघाट

नहर लाभान्वित जिले
चंबल नहर भिंड, मुरैना
बरना नहर भोपाल, रायसेन
तवा नहर होशंगाबाद
हलाली नहर विदिशा
वेनगंगा नहर बालाघाट
78. मध्य प्रदेश में राजीव गांधी जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन का गठन कब किया गया था?

(a) वर्ष 2004

(b) वर्ष 2010

(c) वर्ष 2006

(d) वर्ष 2008

79. वर्ष 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अंतर्गत कितनी सिंचाई परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं?

(a) 377

(b) 477

(c) 325

(d) 432

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post