मध्य प्रदेश के वन, वन्यजीव और पर्यावरण MCQ प्रश्न और उत्तर | Forests, Wildlife and Environment of Madhya Pradesh MCQ Questions and Answers

मध्य प्रदेश के वन, वन्यजीव और पर्यावरण MCQ

"मध्य प्रदेश के वन, वन्यजीव और पर्यावरण" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MPSI, MPPEB और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के वनों के प्रकार, संरक्षित क्षेत्र, राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभ्यारण्य, जैव विविधता, पर्यावरणीय मुद्दे, और संरक्षण प्रयासों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।
Forests-Wildlife-and-Environment-of-Madhya-Pradesh-MCQ-Questions-and-Answers
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को गहन बनाएगी और परीक्षा की तैयारी को प्रभावी बनाएगी।
मध्य प्रदेश के वन, वन्यजीव और पर्यावरण के सभी प्रमुख पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को और अधिक सशक्त करेंगे, जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
1. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार वर्ष 2019-20 में मध्य प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में वानिकी क्षेत्र का कितना योगदान है?

(a) 2.37 प्रतिशत

(b) 2.04 प्रतिशत

(c) 2.48 प्रतिशत

(d) 2.79 प्रतिशत

2. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट, 2021 के अनुसार मध्य प्रदेश का वनाच्छादित क्षेत्र कितना है?

(a) 77,492 वर्ग किमी.

(b) 77,418 वर्ग किमी.

(c) 76,414 वर्ग किमी.

(d) 76,418 वर्ग किमी.

3. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट, 2021 के अनुसार मध्य प्रदेश के वनों का कुल कार्बन स्टॉक कितना है?

(a) 695.695 मिलियन टन

(b) 685.682 मिलियन टन

(c) 692.668 मिलियन टन

(d) 609.25 मिलियन टन

4. भारत के किस राज्य का सर्वाधिक क्षेत्र वनाच्छादित है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) असम

5. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट, 2021 के अनुसार वन क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक वनों का विस्तार पाया जाता है?

(a) छिंदवाड़ा

(b) बालाघाट

(c) बैतूल

(d) श्योपुर

6. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट, 2021 के अनुसार वन प्रतिशतता की दृष्टि से मध्य प्रदेश के किस जिले में न्यूनतम वन पाये जाते हैं?

(a) उज्जैन

(b) शाजापुर

(c) राजगढ़

(d) भिंड

7. मध्य प्रदेश में पाये जाने वाले वनों को कितने आधारों पर वर्गीकृत किया गया है?

(a) 6

(b) 3

(c) 4

(d) 8

8. मध्य प्रदेश में जलवायु विविधता के आधार पर वनों को कितने भागों में विभाजित किया गया है?

(a) 5

(b) 6

(c) 4

(d) 3

9. निम्नलिखित वन समूह में से मध्य प्रदेश में सबसे अधिक वन आच्छादन कौन से हैं?

(a) उष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन

(b) उष्ण कटिबंधीय कटिया वन

(c) उष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन

(d) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन

10. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में सर्वाधिक वनों का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है?

(a) विंध्य - कैमूर श्रेणी

(b) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी

(c) मुरैना-शिवपुरी पठार श्रेणी

(d) भांडेर पठारी क्षेत्र

11. मध्य प्रदेश में कितने प्रतिशत भू-भाग पर साल (शोरिया रोबस्टा) वनों का विस्तार पाया जाता है?

(a) 4.15 प्रतिशत

(b) 4.09 प्रतिशत

(c) 3.95 प्रतिशत

(d) 3.68 प्रतिशत

12. मध्य प्रदेश में कुल वनों के कितने प्रतिशत भाग पर सागौन के वृक्ष पाए जाते हैं?

(a) लगभग 15%

(b) लगभग 20%

(c) लगभग 25%

(d) लगभग 30%

13. मध्य प्रदेश में कितने प्रतिशत भू-भाग पर सागौन (टेक्टोना ग्रैंडिस) वनों का विस्तार पाया जाता है?

(a) 14.36 प्रतिशत

(b) 14.86 प्रतिशत

(c) 19.75 प्रतिशत

(d) 19.36 प्रतिशत

14. मध्य प्रदेश में अधिकांश साल और सागौन के पेड़ हैं। इन पेड़ों में इनमें से कौन सी निकटतम विशेषताएं हैं?

(a) इनके शंकु के आकार के पत्ते होते हैं

(b) इनकी जड़े सांस लेने वाली होती हैं।

(c) इनके व्यापक पत्ते होते हैं

(d) इनके बहुत लम्बे पेड़ होते हैं

15. मध्य प्रदेश में उत्कृष्ट सागौन वृक्षों का जंगल कहां पाया जाता है?

(a) संजय अभयारण्य

(b) सतपुड़ा अभयारण्य

(c) कान्हा अभयारण्य

(d) रातापानी बाघ अभयारण्य

16. मध्य प्रदेश में कुल वन क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग पर संरक्षित वनों का विस्तार पाया जाता है?

(a) 32.84 प्रतिशत

(b) 65.36 प्रतिशत

(c) 53.47 प्रतिशत

(d) 42.49 प्रतिशत

17. मध्य प्रदेश में आरक्षित वनों का विस्तार कितने वर्ग किमी. क्षेत्र पर पाया जाता है?

(a) 61,881 वर्ग किमी.

(b) 62,637 वर्ग किमी.

(c) 61,886 वर्ग किमी.

(d) 62,886 वर्ग किमी.

18. मध्य प्रदेश के कुल वन क्षेत्र में कितने प्रतिशत भाग पर अवर्गीकृत वन (Unclassified Forests) विस्तृत हैं?

(a) 1.8 प्रतिशत

(b) 1.6 प्रतिशत

(c) 2.5 प्रतिशत

(d) 2.2 प्रतिशत

19. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वन नीति कब लागू की गई थी ?

(a) वर्ष 1956

(b) वर्ष 1952

(c) वर्ष 1954

(d) वर्ष 1958

टिप्पणी: मध्य प्रदेश भारत का प्रथम राज्य है, जहां पर सर्वप्रथम वर्ष 1860 में वन विभाग की स्थापना एवं वर्ष 1894 में ब्रिटिशकालीन वन नीति लागू की गई थी।

20. मध्य प्रदेश में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का गठन सर्वप्रथम कब किया गया?

(a) 25 अक्टूबर, 2001

(b) 29 अक्टूबर, 2001

(c) 22 अक्टूबर, 2001

(d) 27 अक्टूबर, 2001

21. वर्ष 2018-19 के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित बकरलिप योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के किस जिले को सम्मिलित किया गया है?

(a) छिंदवाड़ा

(b) दमोह

(c) ग्वालियर

(d) बालाघाट

22. मध्य प्रदेश वन विभाग को कितने वन क्षेत्रीय मंडलों में विभाजित किया गया है?

(a) 15

(b) 13

(c) 14

(d) 16

23. मध्य प्रदेश के वन विभाग पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म स्माइल ऑफ फॉरेस्ट के निर्माता कौन है?

(a) लीला भंसाली

(b) शशिधर वैम्पाला

(c) राजीव वर्मा

(d) शरद सक्सेना

24. मध्य प्रदेश में राज्य वन विकास अभिकरण का गठन कब किया गया है?

(a) 19 अप्रैल, 2010

(b) 19 अप्रैल, 2011

(c) 19 अप्रैल, 2013

(d) 19 अप्रैल, 2009

25. मध्य प्रदेश में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा किस जिले में राज्य का प्रथम कार्बन फ्लक्स टॉवर स्थापित किया गया है?

(a) सतना

(b) इंदौर

(c) बैतूल

(d) मन्दसौर

26. वर्ष 2018 के अंतर्गत मध्य प्रदेश के किस जिले में देश का प्रथम मकड़ी घर स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं?

(a) इंदौर

(b) छिंदवाड़ा

(c) उमरिया

(d) जबलपुर

27. मध्य प्रदेश के किस जिले में सबसे कम तेंदूपत्ता के संसाधन है?

(a) भिंड

(b) इंदौर

(c) रतलाम

(d) मुरैना

28. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक बांस (Bamboo) उत्पादक क्षेत्र स्थित है?

(a) छत्तीसगढ़

(b) मणिपुर

(c) मध्य प्रदेश

(d) अरुणाचल प्रदेश

29. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में सर्वाधिक बांस वनों का विस्तार पाया जाता है?

(a) उत्तर-पूर्वी

(b) दक्षिण-पूर्वी

(c) उत्तर-पश्चिम

(d) दक्षिण-पश्चिम

30. मध्य प्रदेश के किस जिले में बांस का सरकारी शोरूम स्थापित किया गया है?

(a) ग्वालियर

(b) शहडोल

(c) सिवनी

(d) इंदौर

31. मध्य प्रदेश राज्य बांस मिशन का गठन कब किया गया?

(a) 3 जुलाई, 2013

(b) 3 जुलाई, 2014

(c) 3 जून, 2013

(d) 3 जून, 2014

32. मध्य प्रदेश में लाख का सरकारी कारखाना किस जिले में स्थापित किया गया है?

(a) सिवनी

(b) उमरिया

(c) शहडोल

(d) सतना

33. मध्य प्रदेश माइनर फॉरेस्ट प्रोडयूस फेडरेशन (मध्य प्रदेश लघु वन उत्पाद संघ) द्वारा विपणन के उत्पादों के ब्रांड का नाम क्या है?

(a) अरन्या आयुर्वेदिक्स

(b) चम्पा हर्बल्स

(c) विंध्य हर्बल्स

(d) नर्मदा आयुर्वेदिक्स

34. मध्य प्रदेश में खैर वृक्ष से कत्था बनाने का कारखाना कहां स्थापित किया गया है?

(a) शिवपुरी व बानमौर

(b) बालाघाट व सिवनी

(c) इंदौर व भोपाल

(d) सतना व शहडोल

35. मध्य प्रदेश में आई. सी. ए. आर. डी. ए. (International Center for Agriculture Research in the Dry Areas-ICARDA) द्वारा ग्लोबल पल्सेस रिसर्च प्लेटफार्म कहां आरंभ किया गया है?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) सीहोर

(d) भोपाल

36. निम्नलिखित में से कौन सी मध्य प्रदेश सरकार का एक व्यापारिक एकाधिकार वाली उपज है?

(a) कपास

(b) साल का बीज

(c) गेहूं

(d) सागौन

37. निम्नलिखित में से क्या मध्य प्रदेश औषधीय पौधा मिशन का कार्य नहीं है?

(a) औषधीय पौधों की खेती के लिए अनुदान देना

(b) औषधीय पौधों की खेती के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करना

(c) औषधीय पौधों की नर्सरी तैयार करना

(d) औषधीय पौधों के उत्पादन की ब्रांडिंग और बिक्री

38. निम्नलिखित में से कौन सा औषधीय पौधा मध्य प्रदेश में उपलब्ध है?

(a) अश्वगंधा

(b) लेमन ग्रास

(c) बेल

(d) उपरोक्त सभी

39. मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम की स्थापना कब की गई है?

(a) 24 जुलाई, 1976

(b) 24 जुलाई, 1975

(c) 24 जून, 1976

(d) 24 जून, 1975

40. मध्य प्रदेश में औषधीय पौधा हर्रा का प्रमुख स्त्रोत किस क्षेत्र में विद्यमान है?

(a) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी

(b) निमाड़ का मैदान

(c) बुंदेलखंड उच्च भूमि

(d) मध्य भारत का पठार

41. मध्य प्रदेश में राज्य लघु वनोपज व्यापार एवं विकास सहकारी संघ की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 1989

(b) वर्ष 1982

(c) वर्ष 1984

(d) वर्ष 1987

42. मध्य प्रदेश में लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित किया गया है?

(a) इंदौर

(b) भोपाल

(c) जबलपुर

(d) पन्ना

43. मध्य प्रदेश में राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर की स्थापना किस वर्ष की गई है?

(a) वर्ष 1958

(b) वर्ष 1961

(c) वर्ष 1956

(d) वर्ष 1963

44. मध्य प्रदेश में भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहां स्थित है?

(a) बुरहानपुर

(b) इंदौर

(c) भोपाल

(d) बांधवगढ़

45. 4 अप्रैल, 2018 को भारतीय वन प्रबंधन संस्थान का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

(a) डॉ. चिनमय एस. राठौर

(b) डॉ. पंकज श्रीवास्तव

(c) डॉ. प्रवीण सोलंकी

(d) डॉ. उमेश प्रजापति

46. मध्य प्रदेश में वानिकी संदेश एवं वन-धन नामक पत्रिका का प्रकाशन किस संस्थान द्वारा किया जा रहा है?

(a) राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर

(b) भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल

(c) राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान केंद्र, जबलपुर

(d) इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, छिंदवाड़ा

47. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम वन महाविद्यालय, बालाघाट की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 1988

(b) वर्ष 1996

(c) वर्ष 1979

(d) वर्ष 1982

48. मध्य प्रदेश में वन संरक्षण संबंधित शहीद अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार किस वर्ष स्थापित किया गया है?

(a) वर्ष 2008-09

(b) वर्ष 2010-11

(c) वर्ष 2013-14

(d) वर्ष 2015-16

49. मध्य प्रदेश में बसामन मामा स्मृति प्राणी संरक्षण पुरस्कार की स्थापना कब की गई?

(a) वर्ष 2006-07

(b) वर्ष 2007-08

(c) वर्ष 2008-09

(d) वर्ष 2009-10

50. मध्य प्रदेश में राज्य जैव विविधता पुरस्कार योजना का शुभारंभ कब किया गया है?

(a) वर्ष 2017

(b) वर्ष 2015

(c) वर्ष 2018

(d) वर्ष 2019

51. मध्य प्रदेश में संयुक्त राज्य एजेंसी (USAID) द्वारा वर्ष 2012 से होशंगाबाद एवं हरदा वनमंडल तथा सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है?

(a) फॉरेस्ट प्लस

(b) फॉरेस्ट ग्रीन

(c) फॉरेस्ट ड्रीम

(d) फॉरेस्ट बायो

52. मध्य प्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना कब प्रारंभ की गई?

(a) वर्ष 1972

(b) वर्ष 1978

(c) वर्ष 1976

(d) वर्ष 1974

53. मध्य प्रदेश में एकलव्य शिक्षा विकास योजना किस वित्तीय संस्था के सहयोग से प्रारंभ की गई है?

(a) भारतीय जीवन बीमा निगम

(b) विश्व बैंक

(c) एशियाई डेवलपमेंट बैंक

(d) भारतीय स्टेट बैंक

54. मध्य प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिये चरण पादुका योजना का शुभारंभ सर्वप्रथम किस जिले से किया गया है?

(a) सीधी

(b) उमरिया

(c) मंडला

(d) सिंगरौली

55. मध्य प्रदेश में दीनदयाल वनांचल सेवा कब प्रारंभ की गई थी ?

(a) 24 अक्टूबर, 2016

(b) 20 अक्टूबर, 2016

(c) 28 नवंबर, 2016

(d) 20 सितंबर, 2016

56. मध्य प्रदेश राज्य जल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का गठन कब किया गया था?

(a) 23 सितंबर, 1976

(b) 23 अक्टूबर, 1972

(c) 23 अक्टूबर, 1973

(d) 23 सितंबर, 1974

57. मध्य प्रदेश में किस वर्ष में जैव विविधता बोर्ड का गठन किया गया था?

(a) वर्ष 2002

(b) वर्ष 2004

(c) वर्ष 2005

(d) वर्ष 2003

58. मध्य प्रदेश में भारत सरकार द्वारा पचमढ़ी जैव आरक्षित क्षेत्र कब घोषित किया गया है?

(a) 3 जून, 2000

(b) 3 मार्च, 1999

(c) 6 मार्च, 1999

(d) 3 दिसंबर, 2000

59. मध्य प्रदेश में जैव विविधता विरासत स्थलों की संख्या कितनी है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

60. मध्य प्रदेश में जैव प्रौद्योगिकी पार्क किस जिले में स्थापित किया गया है?

(a) मंदसौर

(b) खरगोन

(c) इंदौर

(d) ग्वालियर

61. मध्य प्रदेश ईको विकास बोर्ड (Madhya Pradesh Eco Development Board) की स्थापना कब की गई है?

(a) 17 जुलाई, 2004

(b) 17 जुलाई, 2005

(c) 17 जुलाई, 2006

(d) 17 जुलाई, 2007

62. मध्य प्रदेश में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (MPSDMA) का गठन कब किया गया है?

(a) 5 अगस्त, 2007

(b) 5 सितंबर, 2006

(c) 5 जुलाई, 2006

(d) 5 सितंबर, 2007

63. मध्य प्रदेश में आपदा प्रबंधन संस्थान (Disaster Management Institute) किस जिले में स्थापित किया गया है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) ग्वालियर

(d) जबलपुर

64. मध्य प्रदेश में भोपाल गैस त्रासदी की घटना कब घटित हुई थी?

(a) 2-3 सितंबर, 1984

(b) 2-3 दिसंबर, 1984

(c) 3-4 सितंबर, 1984

(d) 3-4 दिसंबर, 1984

65. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (NIREH) की स्थापना कहां की गई है?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) जबलपुर

(d) भोपाल

66. मध्य प्रदेश में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (EPCO) की स्थापना कब की गई है?

(a) 5 जुलाई, 1981

(b) 5 अगस्त, 1981

(c) 5 मई, 1981

(d) 5 जून, 1981

67. मध्य प्रदेश में राज्य झील संरक्षण प्राधिकरण (SLPA) का गठन कब किया गया है?

(a) 26 मई, 2004

(b) 24 मई, 2006

(c) 26 जून, 2004

(d) 24 जून, 2006

68. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजाभोज झील को आर्द्रभूमि के सूची में किस वर्ष सम्मिलित किया गया है?

(a) वर्ष 2005

(b) वर्ष 2002

(c) वर्ष 2004

(d) वर्ष 2003

69. मध्य प्रदेश में राज्य पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्राधिकरण का गठन कब किया गया है?

(a) 14 सितंबर, 2017

(b) 10 सितंबर, 2016

(c) 16 नवंबर, 2018

(d) 10 अक्टूबर, 2017

70. मध्य प्रदेश में प्लास्टिक थैलियों के उत्पादन एवं विक्रय पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध कब लागू किया गया?

(a) 24 अप्रैल, 2017

(b) 28 मई, 2017

(c) 25 जून, 2017

(d) 22 जुलाई, 2017

71. 23 जून, 2018 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के सहयोग से जारी राष्ट्रीय आपदा सूचकांक में मध्य प्रदेश को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

(a) प्रथम

(b) चतुर्थ

(c) तृतीय

(d) द्वितीय

72. मध्य प्रदेश के किस जिले में 1.6 अरब वर्ष पुराने शैवाल (एल्गी) के जीवाश्म प्राप्त हुए है?

(a) सिंगरौली

(b) शहडोल

(c) रीवा

(d) सतना

73. मध्य प्रदेश में बारहसिंगा को राजकीय पशु कब घोषित किया गया है?

(a) 1 नवंबर, 1956

(b) 1 नवंबर, 2000

(c) 1 नवंबर, 1981

(d) 1 नवंबर, 1972

74. मध्य प्रदेश की चंबल एवं सोन नदी में पाये जाने वाले घड़ियाल एवं कछुए को आई.यू. सी. एल. की रेड लिस्ट में किस श्रेणी में रखा गया है?

(a) संकटग्रस्त (EN)

(b) घोर संकट ग्रस्त (CR)

(c) विलुप्त (EX)

(d) सुभेद्य (VU)

75. मध्य प्रदेश में महाशीर मछली को राजकीय मछली का दर्जा कब प्रदान किया गया है?

(a) 26 अक्टूबर, 2011

(b) 26 अक्टूबर, 2012

(c) 26 नवंबर, 2012

(d) 26 सितंबर, 2011

76. मध्य प्रदेश में 1 नवंबर, 1981 को राजकीय पक्षी किसे घोषित किया गया है?

(a) दूधराज

(b) नीलकंठ

(c) कोयल

(d) मोर

77. मध्य प्रदेश का प्रथम तितली पार्क किस जिले में स्थापित किया गया है?

(a) सीहोर

(b) राजगढ़

(c) रायसेन

(d) रीवा

78. मध्य प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया था?

(a) 9 सितंबर, 1972

(b) 25 अक्टूबर, 1980

(c) 15 दिसंबर, 1983

(d) 15 नवंबर, 1974

79. मध्य प्रदेश में तेंदूपत्ता व्यापार अधिनियम कब लागू किया गया था?

(a) 28 अक्टूबर, 1964

(b) 28 नवंबर, 1964

(c) 28 सितंबर, 1964

(d) 28 दिसंबर, 1964

80. मध्य प्रदेश में भारतीय वन अधिनियम, 1927 कब लागू किया गया था?

(a) 1 नवंबर, 1956

(b) 1 अक्टूबर, 1973

(c) 25 अक्टूबर, 1980

(d) 20 सितंबर, 1987

81. मध्य प्रदेश में लोक वानिकी अधिनियम कब लागू किया गया था?

(a) 12 मार्च, 2000

(b) 12 फरवरी, 2001

(c) 12 मार्च, 2001

(d) 12 अप्रैल, 2001

82. 13 अगस्त, 2022 में प्रकाशित जानकारी के अनुसार, भारत में 10 और आर्द्रभूमियों को रामसर स्थल के रूप में नामित किया गया है। इन 10 नए रामसर स्थलों में मध्यप्रदेश राज्य की कौन-सी आर्द्रभूमियां शामिल की गई हैं?

(a) यशवंत सागर झील

(b) सांख्य सागर झील

(c) सिरपुर तालाब

(d) राजा भोज झील

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post