मध्य प्रदेश की मृदा MCQ प्रश्न और उत्तर | Soil of Madhya Pradesh​ MCQ

मध्य प्रदेश की मृदा MCQ

"मध्य प्रदेश की मृदा" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो MPPSC, UPSC, और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की प्रमुख मृदा प्रकारों, उनकी विशेषताओं, वितरण, उर्वरता, और कृषि के लिए उनके महत्व से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या दी गई है, जो आपकी समझ को गहराई प्रदान करेगी और आपकी परीक्षा की तैयारी को सशक्त बनाएगी।
soil-of-madhya-pradesh-mcq-in-hindi
मध्य प्रदेश की मृदा से संबंधित तथ्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को बेहतर बनाएंगे और आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेंगे।

Soil of Madhya Pradesh MCQ
1. मध्य प्रदेश में कितने प्रकार की मिट्टियों (मृदा) का विस्तार पाया जाता है?

(a) 6

(b) 5

(c) 4

(d) 7

2. मध्य प्रदेश में किस मृदा को कपास मृदा के नाम से जाना जाता है?

(a) लैटेराइट मृदा

(b) जलोढ़ मृदा

(c) लाल-पीली मृदा

(d) काली मृदा

3. मध्य प्रदेश में मालवा पठार के अंतर्गत विस्तृत काली मिट्टी का निर्माण किसके द्वारा हुआ है?

(a) बाढ़ द्वारा

(b) भूकंप द्वारा

(c) ज्वालामुखी उद्गार

(d) सूखे द्वारा

4. मध्य प्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का विस्तार मालवा पठार के अतिरिक्त कहां पाया जाता है?

(a) छत्तीसगढ़ मैदान

(b) नर्मदा घाटी

(c) बुंदेलखंड क्षेत्र

(d) मध्य भारत क्षेत्र

5. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक काली मृदा की प्रचुरता उपलब्ध है?

(a) आंध्रप्रदेश

(b) गुजरात

(c) राजस्थान

(d) मध्य प्रदेश

6. मध्य प्रदेश में गहरी काली मृदा का विस्तार किस जिले में नहीं पाया जाता है?

(a) होशंगाबाद

(b) हरदा

(c) उज्जैन

(d) सतना

7. मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में विस्तृत काली मृदा का रंग काला किस कारण होता है?

(a) नाइट्रोजन व चूने की उपस्थिति

(b) फास्फोरस व चूने की उपस्थिति

(c) लोहा व चूने की उपस्थिति

(d) एल्युमीनियम व चूने की उपस्थिति

8. मध्य प्रदेश में पायी जाने वाली काली मृदा की प्रकृति कैसी होती है?

(a) उदासीन

(b) अम्लीय

(c) क्षारीय

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. मध्य प्रदेश में मध्यम एवं उथली काली मृदा का विस्तार मालवा पठार के अतिरिक्त किस क्षेत्र में पाया जाता है?

(a) निमाड़ क्षेत्र

(b) विंध्य क्षेत्र

(c) चम्बल क्षेत्र

(d) बुंदेलखंड क्षेत्र

10. दक्षिणी बुंदेलखंड क्षेत्र साधारणतः निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदा पायी जाती है?

(a) जलोढ़ मिट्टी

(b) लैटेराइट मिट्टी

(c) काली मिट्टी

(d) लाल मिट्टी

11. मध्य प्रदेश में जलोढ़ मृदा का विस्तार किस भाग में पाया जाता है?

(a) उत्तरी भाग

(b) दक्षिणी भाग

(c) पश्चिमी भाग

(d) पूर्वी भाग

12. मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में विस्तृत जलोढ़ मृदा को किस नाम से जाना जाता है?

(a) मिश्रित मृदा

(b) दोमट मृदा

(c) कछारी मृदा

(d) विकल्प (b) और (c) दोनों

13. मध्य प्रदेश के किस जिले में जलोढ़ मृदा का विस्तार नहीं पाया जाता है?

(a) मुरैना

(b) खरगोन

(c) भिंड

(d) श्योपुर

14. कौन-से प्रकार का कटाव है जो मध्य प्रदेश की नदियों में से मिट्टी जो गहरे नालों का गठन करती है। इसकी ऊपरी परत हटाता है?

(a) नाले

(b) चद्दर कटाव

(c) नाली कटाव

(d) स्तरीकृत कटाव

15. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?

(a) मुरैना

(b) भोपाल

(c) खंडवा

(d) जबलपुर

16. मध्य प्रदेश में बीहड़ की समस्या के निदान के लिए केंद्र सरकार द्वारा सर्वप्रथम किस वर्ष कार्य योजना बनाई गई?

(a) वर्ष 1992

(b) वर्ष 1977

(c) वर्ष 1971

(d) वर्ष 1984

17. मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?

(a) जलोढ़ मृदा

(b) काली मृदा

(c) लैटेराइट मृदा

(d) लाल-पीली मिट्टी

18. मध्य प्रदेश में धान की खेती के लिए सबसे उपयुक्त लाल-पीली मृदा का विस्तार किस जिले में पाया जाता है?

(a) खरगौन

(b) बालाघाट

(c) धार

(d) ग्वालियर

19. मध्य प्रदेश में पायी जाने वाली लाल-पीली मृदा का रंग पीला क्यों होता है?

(a) नाइट्रोजन

(b) लौह ऑक्साइड

(c) फेरिक ऑक्साइड

(d) फॉस्फोरस

20. मध्य प्रदेश में लैटेराइट मिट्टी का विस्तार किस जिले में पाया जाता है?

(a) छिंदवाड़ा

(b) मण्डला

(c) उज्जैन

(d) श्योपुर

21. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भैंसदेही पठार के अंतर्गत किस मृदा का विस्तार पाया जाता है?

(a) लाल-पीली मृदा

(b) जलोढ़ मृदा

(c) लैटेराइट मृदा

(d) काली मृदा

22. मध्य प्रदेश में मिश्रित मृदा का विस्तार किस क्षेत्र में पाया जाता है?

(a) मालवा

(b) बुंदेलखंड

(c) निमाड़

(d) सतपुड़ा

23. निम्न में से कौन सी मृदा मध्य प्रदेश में नहीं मिलती है?

(a) शुष्क मृदा

(b) लाल मृदा

(c) लैटेराइट मृदा

(d) काली मृदा

24. निम्न में से किसे काली मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है?

(a) रेगुर मिट्टी

(b) बांगर मिट्टी

(c) खावर मिट्टी

(d) इनमें से कोई नहीं

25. मध्य प्रदेश की उत्खात भूमि (बेडलैंड) किसका परिणाम है?

(a) अवनालिका अपरदन

(b) पवन अपरदन

(c) अति चारण

(d) वायु अपरदन

26. निम्न में से किस मिट्टी की प्रकृति उदासीन होती है?

(a) जलोढ़

(b) काली

(c) कछारी

(d) दोमट

27. मध्यम अम्लीय मृदा का पीएच (ph) मान कितना होता है?

(a) 3.5-4.5

(b) 4.5-5.5

(c) 5.5-6.5

(d) 5.2-6.2

28. मध्य प्रदेश के कुल कितने भू-भाग में अम्लीय मृदा का विस्तार है?

(a) 8.9 मिलियन हेक्टेयर

(b) 9.9 मिलियन हेक्टेयर

(c) 10 मिलियन हेक्टेयर

(d) इनमें से कोई नहीं

29. अगर मिट्टी अम्लीय है तो सुधार के लिए किसका प्रयोग लाभदायक होगा?

(a) चूने का प्रयोग

(b) जिप्सम का प्रयोग

(c) कीटनाशक प्रयोग

(d) इनमें से कोई नहीं

30. मध्य प्रदेश मे कितने प्रतिशत भाग मे जलोढ़ मिट्टी पाई जाती हैं?

(a) 34%

(b) 2%

(c) 3%

(d) 11%

31. निम्न में से कौन सा काली मिट्टी का एक प्रकार है?

(a) गहरी काली मिट्टी

(b) साधारण काली मिट्टी

(c) छिछली काली मिट्टी

(d) उपरोक्त सभी

32. मध्यप्रदेश का उत्तर-पश्चिमी भाग गंगा की घाटी का सीमांत है, वहां प्रमुख रूप से किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?

(a) काली मिट्टी

(b) जलोढ़ मिट्टी

(c) पीली मिट्टी

(d) लाल मिट्टी

37. मध्य प्रदेश में किस नदी की घाटी गहरी खड्डभूमि (Ravines) के लिए विख्यात है?

(a) नर्मदा

(b) सोन

(c) चम्बल

(d) ताप्ती

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post