मध्य प्रदेश का इतिहास MCQ प्रश्न और उत्तर | MP History Questions in Hindi

मध्य प्रदेश का इतिहास MCQ

मध्य प्रदेश का इतिहास भारत के समृद्ध और गौरवशाली अतीत का एक अभिन्न हिस्सा है। इसका प्राचीन इतिहास महाजनपद काल से शुरू होता है, जब अवंति और चेदि जैसे महाजनपद इस क्षेत्र में स्थित थे। इस भूमि का उल्लेख वेदों, महाभारत और अन्य पौराणिक ग्रंथों में मिलता है, जो इसकी ऐतिहासिक महत्ता को रेखांकित करता है। 
मध्य प्रदेश पर मौर्य, गुप्त, परमार, चंदेल और होल्कर जैसे राजवंशों का शासन रहा, जिन्होंने यहां की सांस्कृतिक और राजनीतिक धरोहर को समृद्ध किया।
mp-history-mcq-in-hindi
उज्जैन, जो मालवा क्षेत्र की राजधानी रही, प्राचीन काल में एक महत्वपूर्ण व्यापारिक और सांस्कृतिक केंद्र था। इसके अलावा, खजुराहो के मंदिर और सांची का स्तूप जैसे ऐतिहासिक स्थल मध्य प्रदेश की वास्तुकला और धार्मिक धरोहर के उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
मध्य प्रदेश के इतिहास से जुड़े MCQ प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यधिक महत्वपूर्ण होते हैं। यह छात्रों को इस राज्य की ऐतिहासिक धरोहर और उसके सांस्कृतिक महत्व को गहराई से समझने में मदद करते हैं, जिससे वे परीक्षा में बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
1. छठी शताब्दी ई. पू. में भारत के 16 सर्वशक्तिशाली एवं वैभवशाली महाजनपदों में से प्राचीन मध्य प्रदेश के अंतर्गत कितने महाजनपद थे?

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 6

2. प्राचीन मध्य प्रदेश के अवन्ति महाजनपद का उल्लेख सर्वप्रथम किस वेद में प्राप्त होता है?

(a) अथर्ववेद

(b) यजुर्वेद

(c) सामवेद

(d) ॠग्वेद

3. पौराणिक संदर्भों में माहिष्मती के यदुवंशी हैहय वंश के किस शासक के पौत्र के नाम पर अवन्ति महाजनपद का नामकरण किया गया था?

(a) वीतिहोत्र

(b) जयध्वज

(c) कार्तवीर्य सहस्त्रार्जुन

(d) तालजंघ

4. पेरिप्लस ऑफ द एरिथ्रियन सी नामक पुस्तक में अवन्ति महाजनपद को किस नाम से उल्लेखित किया गया है?

(a) ओजीन

(b) उ-शे-येन-ना

(c) कनकश्रृंगा

(d) अच्चुतगामी

5. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने मध्य प्रदेश के कौन-से नगर को उ-शे-येन-ना के नाम से अपनी यात्रा विवरण में उल्लेखित किया है?

(a) विदिशा

(b) महेश्वर

(c) ओंकारेश्वर

(d) उज्जैन

6. महागोविंद सुतंत में माहिष्मती को किस महाजनपद की राजधानी बताया है?

(a) वत्स

(b) दशार्ण

(c) चेदि

(d) अवन्ति

7. पौराणिक परंपरा अनुसार भारत युद्ध के 95 पीढ़ी वर्ष पूर्व मनु वैवस्वत हुए थे, जिनकी पुत्री का विवाह किनके साथ हुआ था?

(a) सोम

(b) तुर्वसु

(c) अंतोदया

(d) यदु

8. पौराणिक काल में वैवस्वत मनु के पुत्र इक्ष्वाकु के द्वारा किस स्थापित सूर्यवंशी क्षत्रिय-राज्य के अंतर्गत मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग में किसका राज्य था?

(a) मान्धात्रि

(b) युनवाश्व

(c) दण्डक

(d) कृतवीर्य

9. युवनाश्व के पुत्र मान्धात्रि सूर्यवंशी परंपरा का महान शासक था, जिसे विष्णु का पंचम अवतार भी कहा गया है, उसने अपने पराक्रम व पौरूष के आधार पर नर्मदा नदी के तट पर किस नगर की स्थापना की थी?

(a) आनर्त

(b) मान्धाता

(c) कान्यकुब्ज

(d) माहिष्मती

10. परशुराम काल 2550-2350 ई.पू. में भृगुवंशी ऊर्व के पुत्र रिचिका ने कान्यकुब्ज के राजा गाधी की पुत्री सत्यवती से विवाह किया था, जिनके उत्पन्न पुत्र का नाम क्या था?

(a) सहस्त्रबाहू

(b) पुरुकुत्स

(c) मुचकुंद

(d) जमदग्नि

11. श्री रामचंद्र काल 2350-1950 ई.पू. अर्थात रामायण काल में भगवान श्री राम के छोटे भाई शत्रुघ्न के शासन का उल्लेख मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में प्राप्त होता है?

(a) विदिशा

(b) रायसेन

(c) छिंदवाड़ा

(d) मंडला

12. श्री कृष्ण युग 1950-1400 ई. पू. अर्थात महाभारत युद्ध काल के समय अवन्ति के शासक कौन थे?

(a) विन्द और अर्जुन

(b) अनुविन्द और अर्जुन

(c) विन्द और अनुविन्द

(d) बृहद्बल और अर्जुन

13. अनुश्रुतियां और परंपरागत इतिहास के रूप में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से रामायण एवं महाभारत के पात्रों से संबंधित नाम प्राप्त होते है, जिसमें कौरवों द्वारा पांडवों को मारने के लिए बनाये गए लाक्षागृह का संबंध किस स्थान से है?

(a) भिंड

(b) विदिशा

(c) सोहागपुर

(d) उज्जैन

14. दीघनिकाय के महागोविंद-सुत्त के अनुसार बुद्ध पूर्व युग के राजा रेणु के ब्राह्मण मंत्री महागोविंद ने संपूर्ण जम्बुद्वीप को सात राज्यों में विभक्त किया था तथा मध्य प्रदेश के अंतर्गत अवस्थित अवन्ति को राज्य बनाकर किसे राजधानी स्थापित किया था?

(a) उत्तरी अवन्ति

(b) दक्षिणी अवन्ति

(c) माहिष्मती

(d) दशार्ण

15. भगवान बुद्ध के समय छठी शताब्दी ई.पू. चेदि महाजनपद की राजधानी किस नदी के तट पर स्थित थी?

(a) चर्मावती

(b) केन

(c) नर्मदा

(d) सोमवती

16. वीतिहोत्र वंश के शासक रिपुन्जय उज्जयिनी के शासक थे, उसके अमात्य पुणिक (पुलिक) ने उसकी हत्या कर अपने किस पुत्र को बाल्यावस्था में ही अवन्ति की राजगद्दी पर बैठाया था?

(a) चण्ड प्रद्योत

(b) सोमदेव

(c) केशवराव

(d) पुक्कुसाति

17. राजा चण्ड प्रद्योत एक महत्वाकांक्षी एवं शक्तिशाली शासक था, उसके अपने राज्य विस्तार के लिए लड़े गए अनेक युद्धों के संदर्भ में असत्य कथन कौन-सा है?

(a) महावीर स्वामी के अनन्य भक्त एवं सिंधु सौवीर के राजा उद्रायण से चंदननिर्मित तीर्थंकर की सुंदर प्रतिमा एवं सुवर्णागुलिका दोनों का रात में चुप-चाप अपहरण करने के कारण चण्ड प्रद्योत का उद्रायण से युद्ध हुआ था, जिसमें उद्रायण की जीत हुई।

(b) कौशाम्बी के राजा शतानीक से युद्ध हुआ था तथा रानी मृगावती को प्राप्त करने के उद्देश्य से कौशाम्बी पर चण्ड प्रद्योत ने आक्रमण किया था।

(c) सुंसुमारपुर के राजा अंगारक की रूपवती कन्या अमरवती से विवाह के लिए चण्ड प्रद्योत ने युद्ध किया था।

(d) राजा श्रेणिक (सेनिय, भंभसार, भिंभिसार, बिंबिसार) एक कुशल राजा था। उसका विवाह वैशाली के गणराजा चेटक की छोटी पुत्री चेल्लणा से हुआ था, जिससे पुत्र अजातशत्रु पैदा हुआ था। मज्झिम निकाय के गोपकमोग्गलान सुत्त में प्रद्योत और मगध नरेश बिम्बिसार के परस्पर मैत्री संबंधों की जानकारी मिलती है। किंतु अजातशत्रु के राजा बनने के पश्चात उसके मंत्री अभयकुमार को चण्ड प्रद्योत ने आक्रमण कर बंदी बनाने का प्रयास किया था।

18. राजा चण्ड प्रद्योत ने अपने पांडुरोग के निवारण के लिए किस राजा के पास दूत भेजकर राजवैद्य जीवक को उज्जयिनी बुलवाया था?

(a) राजा बिंबिसार

(b) राजा पालक

(c) राजा नन्दिवर्धन

(d) राजा आर्यक

19. राजा चण्ड प्रद्योत छठी शताब्दी ई.पू. बौद्ध धर्म की ख्याति से अत्यंत प्रभावित व अत्यधिक उत्सुक थे तथा उन्हें बौद्ध धर्म का उपासक बनाने का श्रेय किस बौद्ध आचार्य को जाता है?

(a) थेर वल्लिय

(b) थेर कुमापुत्र

(c) थेर महाकात्यायन

(d) तेर इसिदत्त

20. भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण के पश्चात अवन्ति प्रदेश को बंटवारे में तथागत का आसन्दी, बिछोने और चीवर प्राप्त हुए थे, जिस पर धर्मानुयायियों ने एक भौतिक स्तूप का निर्माण करवाया था, जिसका कालांतर में बहुविस्तार किसने करवाया था?

(a) राजा बिंबिसार की पत्नी

(b) सम्राट अशोक की पत्नी

(c) राजा चण्ड प्रद्योत की पत्नी

(d) राजा अजातशत्रु की पत्नी

21. मौर्य साम्राज्य का संस्थापक चंद्रगुप्त मौर्य था तथा उसकी मृत्यु के पश्चात बिंदुसार उत्तराधिकारी बना, उसने अपने शासनकाल में प्रांतीय राजधानियों तक्षशिला और अवन्ति पर समीपस्थ प्रांतों के लोगों के विद्रोहों को दबाने के लिए किसे उज्जयिनी का प्रांतपाल घोषित किया था?

(a) कुणाल

(b) जालौक

(c) तीवर

(d) सम्राट अशोक

22. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें सम्राट अशोक का नाम उल्लेख हुआ?

(a) गुजर्रा

(b) अहरौरा

(c) ब्रह्मागिरी

(d) सारनाथ

23. सम्राट अशोक के राज्यकाल में उज्जयिनी का प्रांतीय शासक कौन था?

(a) कुणाल

(b) महेंद्र

(c) तीवर

(d) जालौक

24. शुंग वंश के वंशज मध्य प्रदेश के किस स्थान से संबंधित थे?

(a) विदिशा

(b) अनूप

(c) उज्जैन

(d) निमाड़

25. शुंग वंश के किस शासक के शासनकाल में ग्रीक राजा एंटिआल्किडस का राजदूत हेलियोडोरस विदिशा आया तथा उसने भगवान विष्णु को समर्पित प्रसिद्ध गरुड़ स्तम्भ का निर्माण करवाया था?

(a) अग्निमित्र

(b) भागवत

(c) चष्टन

(d) रुद्रसेन

26. उज्जैन के राजा विक्रमादित्य की माता का नाम क्या था?

(a) सोमादेवी

(b) प्रियदर्शना

(c) विक्रमादेवी

(d) सौम्यदर्शना

27. राजा विक्रमादित्य की राज्यसभा के नवरत्नों में सम्मिलित नहीं था?

(a) वेतालभट्ट

(b) वररूचि

(c) कालिदास

(d) नानुक

28. मध्य प्रदेश के सागर जिले (एरण) में प्राप्त बुधगुप्त स्तम्भ से किस सम्राट का उल्लेख प्राप्त होता है?

(a) भानुगुप्त

(b) स्कंधगुप्त

(c) समुद्रगुप्त

(d) कुमारगुप्त

29. पश्चिमी मध्य प्रदेश के औलिकर वंश के रूप में बंधुवर्मा का दशपुर अभिलेख कहां से प्राप्त होता है?

(a) धार

(b) उज्जैन

(c) मंदसौर

(d) रतलाम

30. चण्ड- प्रद्योत किस प्राचीन गणराज्य के राजा थे?

(a) काशी

(b) अंग

(c) अवन्ति

(d) वज्जि

31. रेशम बुनकरों की श्रेणी की जानकारी निम्नलिखित किस शिलालेख से मिलती है?

(a) वशपुर शिलालेख

(b) प्रयाग प्रशस्ति

(c) एरण शिलालेख

(d) हाथीगुम्फा शिलालेख

32. निम्नलिखित में से परमार राजवंश के इतिहास पर प्रकाश डालने वाला स्त्रोत कौन-सा है?

(a) पद्मगुप्त का नवसाहसांक चरित

(b) मेरुतुंग की प्रबंध चिंतामणि

(c) उदयपुर प्रशस्ति

(d) उपर्युक्त सभी

33. मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में परमार राजवंश का संस्थापक कौन था?

(a) उपेंद्र (कृष्णराज)

(b) सीयक प्रथम

(c) वाक्पति प्रथम

(d) राजा भोज

34. परमार वंश का वह शासक जिसने राज्य की सीमा उत्तर में बांसवाड़ा से दक्षिण में नर्मदा नदी का तट और खेटकमंडल (गुजरात) और पूर्व में विदिशा तक विस्तृत कर लिया। उसने अपनी राजधानी मालवा में स्थापित कर परमार वंश को साम्राज्य के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया था?

(a) वाक्पति द्वितीय या मुंज

(b) सिंधुराज

(c) हर्ष या सीयक द्वितीय

(d) राजा भोज

35. परमार वंश के महान प्रतापी शासक राजा भोज ने भोजपुर शिवमंदिर का निर्माण मध्य प्रदेश के किस स्थान पर करवाया था?

(a) भोपाल

(b) उज्जैन

(c) विदिशा

(d) रायसेन

36. परमार वंश के महान पराक्रमी राजा भोज द्वारा भोजशाला का निर्माण धार जिले में करवाया गया था, जिसे 1514 ई. में किस शासक द्वारा भोजशाला को खंडित कर उसे मस्जिद में परिवर्तित कर दिए जाने के प्रमाण प्राप्त होते है?

(a) महमूदशाह खिलजी

(b) औरंगजेब

(c) अकबर

(d) बाबर

37. चित्तौड़ के त्रिभुवन नारायण मंदिर को किसने बनवाया?

(a) राणा प्रताप ने

(b) राजा धंग ने

(c) परमार राजा भोज ने

(d) पृथ्वीराज चौहान ने

38. परमार वंश के शासक राजा भोज का सर्वाधिक लोकप्रिय ग्रंथ. कौन-सा है, जिसके 83 अध्याय उपलब्ध है?

(a) समराङ्गणसूत्रधार

(b) सरस्वतीकण्ठाभरण

(c) श्रृंगारमंजरीकथा

(d) व्यवहारमंजरी

39. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भूमिज शैली के नीलकंठेश्वर मंदिर का निर्माण परमार वंश के किस शासक ने करवाया था?

(a) यशोवर्मन

(b) उदयादित्य

(c) जयसिंह

(d) विंध्यवर्मन

40. मध्य प्रदेश के परमार वंश का अंतिम शासक कौन था?

(a) विंध्यवर्मन

(b) जयवर्मन प्रथम

(c) यशोवर्मन

(d) महलदेव

41. कलचुरि राजवंश की माहिष्मती शाखा का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(a) कृष्णराज

(b) शंकरगण

(c) वामराज

(d) बुद्धराज

42. कलचुरि राजवंश की त्रिपुरी शाखा का सुयोग्य एवं वास्तविक संस्थापक कौन था?

(a) कोकल्ल प्रथम

(b) युवराज देव प्रथम

(c) वामराज

(d) बालहर्ष

43. जेजाकभुक्ति के चंदेल राजवंश का संस्थापक नन्नुक था तथा इस राजवंश की प्राचीन राजधानी क्या थी?

(a) खजुराहो

(b) कलिंजर

(c) हटा

(d) नहोता

44. जेजाकभुक्ति के चंदेल राजवंश से संबंधित खजुराहों के चतुर्भुज मंदिर के लिए भगवान विष्णु की प्रतिमा देवपाल से किस राजा को प्राप्त हुई?

(a) धंग

(b) राहिल

(c) यशोवर्मन

(d) महलदेव

45. यशोवर्मन का पुत्र एवं उत्तराधिकारी राजा धंग (954-1002 ई.) चंदेल वंश का सर्वाधिक प्रतापी राजा था। उसने खजुराहो में किन दो श्रेष्ठतम मंदिरों का निर्माण करवाया था?

(a) चतुर्भुज और पार्श्वनाथ मंदिर

(b) पाश्र्वनाथ और विश्वनाथ मंदिर

(c) विश्वनाथ और लक्ष्मण मंदिर

(d) लक्ष्मण और विश्वनाथ मंदिर

46. चंदेल वंश के किस प्रतापी शासक ने आनंदपाल शाही को महमूद गजनवी के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?

(a) राजा धंग

(b) राजा गण्ड

(c) राजा विद्याधर

(d) राजा देववर्मन

47. 1019 ई. में महमूद गजनवी ने कालिंजर एवं ग्वालियर पर आक्रमण किया था, उस समय चंदेल वंश का शासक कौन था?

(a) राजा यशोवर्मन

(b) राजा मदन बर्मन

(c) राजा गण्ड

(d) राजा विद्याधर

48. 1199 ई. में सिरोही की विजय के पश्चात कुतुबुद्दीन ऐबक ने मालवा अभियान प्रारंभ किया था तथा उसने 1231 ई. में ग्वालियर के किस शासक को परास्त किया था?

(a) मंगलदेव

(b) देवपाल

(c) नरवर्मन

(d) दलकेश्वर

49. मालवा में स्वतंत्र मुस्लिम सल्तनत की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) दिलावर खां

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) जलालुद्दीन खिलजी

(d) गयासुद्दीन खिलजी

50. निमाड़ में ताप्ती नदी के तट पर फारूकी शासन का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(a) आसा अहीर

(b) शहजादा मुराद

(c) मलिक रजा

(d) आदिल खान द्वितीय

51. शेरशाह सूरी को अकबर का अग्रदूत अथवा प्रदर्शक माना जाता है, उसने मालवा में अपना अधिपत्य स्थापित करने के उद्देश्य से किसे मालवा का सुबेदार नियुक्त किया था?

(a) शुजाअत खां

(b) कादिर खां

(c) मल्लू खां

(d) मालदेव

52. गढ़ा मंडला के शासक आम्हणदास को संग्राम शाह की पद्वी किसने प्रदान की?

(a) दाराशिकोह

(b) आसफ खां

(c) बहादुर शाह

(d) सुल्तान बहादुर

53. संग्रामशाह की मृत्यु के पश्चात गढ़ा मंडला का शासक कौन नियुक्त हुआ?

(a) वीरनारायण

(b) दलपत शाह

(c) रानी दुर्गावती

(d) चंद्रशाह

54. 1562 ई. में मालवा के शासक बाजबहादुर को परास्त करने के पश्चात अब्दुल मजीद अर्थात आसफ खां मानिकपुर का प्रशासक नियुक्त हुआ था, उसने रानी दुर्गावती के विरुद्ध युद्ध का शुभारंभ कहां से किया था?

(a) दमोह

(b) हटा

(c) गढ़ा

(d) नरवई

55. 13वीं शताब्दी में पंचम बुंदेला के पुत्र वीर बुंदेला ने अपनी राजधानी किसे स्थापित कर बुंदेलखंड राज्य की स्थापना की?

(a) बड़ौनी

(b) ओरछा

(c) मऊ माहोनी

(d) दतिया

56. मध्य प्रदेश के वर्तमान निवाड़ी जिले में बेतवा नदी के तट पर स्थित ओरछा को बुंदेलो की नवीन राजधानी के रूप में किसने स्थापित किया था?

(a) मलखान सिंह

(b) रुद्रप्रताप सिंह बुंदेला

(c) वीरसिंह

(d) देवीसिंह

57. मधुकर शाह बुंदेला के पुत्र वीरसिंह देव को वर्तमान मध्य प्रदेश के किस जिले की छोटी बड़ोनी जागीर प्राप्त हुई थी?

(a) ग्वालियर

(b) ओरछा

(c) खजुराहो

(d) दतिया

58. बुंदेलखंड का चंदेरी राज्य ओरछा के दक्षिण-पश्चिम में स्थित था, वहां का शासक मेदनीराय किसे अपना संरक्षक मानता था?

(a) राणा संग्राम सिंह

(b) बादशाह जहांगीर

(c) वीरसिंह बुंदेला

(d) देवीसिंह बुंदेला

59. महाराजा छत्रसाल बुंदेला के पिता का क्या नाम था?

(a) वीरसिंह बुंदेला

(b) उदोत सिंह

(c) चंपतराय बुंदेला

(d) भगवान सिंह

60. मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से के किस क्षेत्र में बघेल सत्ता की स्थापना हुई?

(a) पाली

(b) गहोरा

(c) बिरसिंहपुर

(d) सोहागपुर

61. राजा वीरसिंह देव की राजधानी कहां थी?

(a) बांधवगढ़

(b) गहोरा

(c) नरो की गढ़ी

(d) गढ़ा मंडला

62. पेशवा बाजीराव प्रथम एवं भोपाल के नवाब दोस्त मोहम्मद खान के मध्य युद्ध कब हुआ था?

(a) 25 फरवरी, 1723

(b) 15 मई, 1723

(c) 25 अप्रैल, 1725

(d) 15 जून, 1725

63. पेशवा बाजीराव प्रथम तथा किसकी सेनाओं के मध्य पालखेड़ नामक स्थल पर युद्ध हुआ था?

(a) अंबाजीपंत

(b) छत्रसाल

(c) चुड़ामनजाट

(d) निजामुलमुल्क

64. दौराहा सराय की संधि हैदराबाद के निजाम व पेशवा बाजीराव के मध्य कब हुई?

(a) 6 जनवरी, 1738

(b) 6 जनवरी, 1737

(c) 6 जनवरी, 1739

(d) 6 जनवरी, 1736

65. 1842 ई. में ब्रिटिश भू-राजस्व नीति के विरोध में हुए बुंदेला विद्रोह का जबलपुर क्षेत्र में नेता कौन रहा?

(a) हीरासिंह

(b) हिंदूपत

(c) राव विजय बहादुर

(d) जवाहर सिंह

66. 1857 ई. के महान विप्लव की पृष्ठभूमि के संदर्भ में भारतीय स्वाधीनता का प्रथम प्रस्ताव 1836 ई. में बुंदेलखंड की किस रियासत में पारित हुआ था?

(a) चरखारी रियासत

(b) ओरछा रियासत

(c) दतिया रियासत

(d) झांसी रियासत

67. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम 1857 की क्रांति नीमच छावनी से कब प्रारंभ हुई?

(a) 13 मई, 1857

(b) 23 मई, 1857

(c) 3 जून, 1857

(d) 13 जून, 1857

68. 1857 ई. के विद्रोह के महान योद्धा तात्या टोपे को शिवपुरी में फांसी कब दी गई?

(a) 28 मार्च, 1859

(b) 18 मार्च, 1859

(c) 28 अप्रैल, 1858

(d) 18 अप्रैल, 1859

69. मध्य प्रांत के अंतर्गत वर्ष 1920 में कांग्रेस का 35वां साधारण अधिवेशन कहां सम्पन्न हुआ था?

(a) जबलपुर

(b) नागपुर

(c) वर्धा

(d) इंदौर

70. असहयोग आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी का जबलपुर में प्रथम आगमन कब हुआ था?

(a) 15 मार्च, 1921

(b) 5 अप्रैल, 1921

(c) 15 अप्रैल, 1921

(d) 5 मार्च, 1921

71. महाकौशल क्षेत्र में 18 मार्च, 1923 को जबलपुर नगरपालिका भवन पर राष्ट्रीय झंडा फहराने को लेकर हुए जबलपुर के झंडा सत्याग्रह की अगुवाई किसने की थी?

(a) सुभद्रा कुमारी चौहान

(b) माखनलाल चतुर्वेदी

(c) पं. रविशंकर शुक्ल

(d) महात्मा गांधी

72. 12 मार्च, 1930 को महात्मा गांधी द्वारा साबरमती आश्रम से सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ किया गया था तथा उसके परिपेक्ष्य में मध्य प्रदेश के जबलपुर में नमक कानून तोड़ा गया था?

(a) 6 मार्च, 1930

(b) 16 मार्च, 1930

(c) 6 अप्रैल, 1930

(d) 16 अप्रैल, 1930

73. वर्ष 1930 में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में जंगल सत्याग्रह की शुरुआत किसने की थी?

(a) सर सीमन

(b) दुर्गा शंकर मेहता

(c) श्री वी.डी. सालवेकर

(d) खुल्लू गोड़

74. चरणपादुका नरसंहार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में किस नदी के तट पर हुआ था?

(a) बेतवा नदी

(b) धसान नदी

(c) केन नदी

(d) उर्मिल नदी

75. परतंत्रता को स्वाधीन बनाने का प्रण करने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस का 52वां त्रिपुरी अधिवेशन जबलपुर में कब संपन्न हुआ?

(a) 19 जनवरी, 1939

(b) 29 जनवरी, 1939

(c) 9 जनवरी, 1939

(d) 19 फरवरी, 1939

76. भोपाल राज्य के मूल संस्थापक कौन थे?

(a) दोस्त मोहम्मद खां

(b) नवाब हमीदुल्ला खां

(c) नर मोहम्मद खां

(d) यासीन मोहम्मद खां

77. 11 नवम्बर, 1819 को नजर मोहम्मद खान की मृत्यु के पश्चात भोपाल रियासत का शासक किसे नियुक्त किया गया?

(a) कुदसिया बेगम/गौहर बेगम

(b) सिकंदर जहां बेगम

(c) शाहजहां बेगम

(d) के. खुसरो जहां बेगम

78. सिंधिया वंश का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(a) महादजी सिंधिया

(b) दौलतराव सिंधिया

(c) राणोजी शिंदे

(d) जानकोजीराव सिंधिया

79. महारानी लक्ष्मी बाई की सहयोगी झलकारी बाई का विवाह किसके साथ हुआ था?

(a) पूरनसिंह

(b) मंगलसिंह

(c) तात्याटोपे

(d) राघवसिंह

80. टंट्या भील का वास्तविक नाम क्या था?

(a) टांटिया

(b) गणपत

(c) बिजनिया

(d) टण्ड्रा

81. बोधन दौआ किसका सेनापति था?

(a) शाहगढ़ के राजा बखतवली का

(b) बानपुर के राजा मर्दन सिंह का

(c) हीरापुर के राजा हिरदेशाह का

(d) झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का

82. 1857 की क्रांति के समय राजा हिरदेशाह के पुत्र मेहरबान सिंह लोधी ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था?

(a) रीवा

(b) ग्वालियर

(c) नरसिंहपुर

(d) इंदौर

83. 1857 की क्रांति के समय महारानी लक्ष्मीबाई को भांडेर परगना में सहयोग किसने प्रदान किया था?

(a) मंगल पांडे

(b) उमराव सिंह सूबेदार

(c) तात्या टोपे

(d) झलकारी बाई

84. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भोपाल रियासत का वह प्रमुख सेनानी, जो बानपुर के राजा मर्वनसिंह का सहयोगी था?

(a) शेख रमजान

(b) हबीबुल्ला खान

(c) फाजिल मोहम्मद खान

(d) मोहम्मद अली खां

85. 1844 ई. में भोपाल रियासत के नवाब जहांगीर मोहम्मद खां की मृत्यु के पश्चात भोपाल रियासत का वारिस सिकंदर बेगम को नियुक्त किये जाने का विरोध किसने किया था?

(a) फाजिल मोहम्मद खां और वारिस मोहम्मद खां

(b) दोस्त मोहम्मद खां और हबीबुल्ला खां

(c) शेख रमजान और वारिस मोहम्मद खां

(d) हबीबुल्ला खां और फाजिल मोहम्मद खां

86. रीवा राज्य के युवराज रघुराज सिंह के युवा साथियों का प्रमुख नेता कौन था?

(a) वीरसिंह बघेल

(b) रणमत सिंह बघेल

(c) धीरसिंह बघेल

(d) लक्ष्मण सिंह बघेल

87. नाना साहेब पेशवा के सहयोगी एवं ग्वालियर निवासी महादेव शास्त्री को फांसी की सजा कब सुनाई गई थी?

(a) 16 अप्रैल, 1858

(b) 6 मार्च, 1858

(c) 6 अप्रैल, 1858

(d) 16 मार्च, 1858

88. 1857 के विद्रोह में भिलाला समुदाय के किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने बड़वानी रियासत में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था?

(a) सीताराम कंवर

(b) खज्जुनायक

(c) जुझार सिंह

(d) वेस्ता कनेश

89. 1857 में दतिया के राजा विजय बहादुर की मृत्यु के पश्चात सेंवढ़ा का वह किलेदार जो ब्रिटिश सरकार का विरोधी बन गया था?

(a) धीरजसिंह

(b) फिरोजशाह

(c) बोधन दौआ

(d) खलकसिंह दौआ

90. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भोपाल के किस वीर ने बहादुरीपूर्ण मुख्य संघर्ष कर बलिदान दिया?

(a) फाजिल मोहम्मद खान

(b) शेख रमजान

(c) दोस्त मोहम्मद खान

(d) हबीबुल्ला खान

91. 1857 के क्रांतिकारी गरुलसिंह अर्थात गुरुरसिंह का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?

(a) नरसिंहपुर

(b) शहडोल

(c) सिंगरौली

(d) पन्ना

92. मालवा और निमाड़ क्षेत्र के भील स्वतंत्रता प्रेमी थे, उनमें से कौन सेंघवा घाट का नायक था?

(a) खाज्या नायक

(b) महादेव नायक

(c) औचित्य नायक

(d) देवलिया नायक

93. 1842 ई. के बुंदेला विद्रोह में प्रमुख भागीदारी देने वाले राजा हिरदेशाह किस स्थान के जमींदार थे?

(a) चांवरपाठा

(b) देवरी

(c) सुआतला

(d) हीरापुर

94. पुरापाषाण कालीन निम्न स्थलों में किसका संबंध मध्य प्रदेश से है?

(a) अग्नि

(b) कुंडाला

(c) लोनार

(d) उपरोक्त सभी

95. मध्य पाषाण कालीन आदमगढ़ शैलाश्रय के खोजकर्ता कौन है?

(a) बी. बी. मिश्रा

(b) बी. बी. लाल

(c) आर. बी. जोशी

(d) एच.डी. साकलिया

96. एरण (सागर) का संबंध किस काल से है?

(a) मध्य पाषाण काल

(b) महा पाषाण काल

(c) नवपाषाण काल

(d) पुरापाषाण काल

97. मध्य प्रदेश के किस जिले में मामा-भांजा शैलाश्रय स्थित है?

(a) सिंगरौली

(b) मुरैना

(c) कटनी

(d) होशंगाबाद

शैलाश्रय स्थान
रानी माची शैलाश्रय चितरंगी (सिंगरौली)
लिखी छाज शैलाश्रय करसा (मुरैना)
झिंझरी शैलाश्रय कटनी
98. महाभारत में वर्णित 'कारूष देश' का संबंध वर्तमान मध्य प्रदेश के किस जिले से है?

(a) सतना

(b) रीवा

(c) शहडोल

(d) मंडला

99. ताम्र पाषाण संस्कृति से संबंधित स्थल 'कायथा' की खोज किसने की?

(a) बी. बी. लाल

(b) आर. बी. जोशी

(c) वी.एस. वाकणकर

(d) अरुण सोनकिया

100. मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक संदर्भ में वर्णित निषाद जाति का उल्लेख प्राचीन काल के किस वंश से है?

(a) मौर्योत्तर काल

(b) गुप्त काल

(c) वैदिक काल

(d) उत्तर वैदिक काल

101. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का प्राचीन नाम क्या था?

(a) तुंडिकर

(b) मांधाता

(c) अनूप

(d) त्रिपुरी

102. मध्य प्रदेश के किस पुरातात्विक स्थल से नर्मदा मानव एवं विलुप्त हाथी के जीवाश्म प्राप्त हुए हैं?

(a) भीमबेटका

(b) एरण

(c) हथनौरा

(d) आवरा

103. मौर्यकालीन सांची के स्तूप का निर्माण किस शासक द्वारा कराया गया?

(a) बिंदुसार

(b) अशोक

(c) चंद्रगुप्त मौर्य

(d) ब्रहदथ

अन्य मौर्यकालीन स्तूप अवस्थिति
पनगुड़ारिया स्तूप सीहोर
देउरकुठार स्तूप रीवा
कसरावद स्तूप खरगोन
तूमैन स्तूप गुना
104. जबलपुर के रूपनाथ व दतिया के गुर्जरा नामक स्थान पर स्थित लघु शिलालेख किस शासक से संबंधित हैं?

(a) कनिष्क

(b) बिंदुसार

(c) पुष्यमित्र शुंग

(d) अशोक

105. यूनानी राजदूत हेलियोडोरस किस शुंग शासक के शासनकाल में भारत आया था?

(a) भागभद्र

(b) पुष्यमित्र शुंग

(c) देवभूति

(d) देवदत्त

106. निम्नलिखित कलाकृतियों में किसका संबंध शुंग काल से है?

(a) भरहुत स्तूप

(b) सांची स्तूप

(c) गरुड़ स्तंभ

(d) उपर्युक्त सभी

107. विदिशा के शासक कण्व को किस सातवाहन शासक ने पराजित किया?

(a) शातकर्णी प्रथम

(b) गौतमीपुत्र शातकर्णी

(c) सिमुक

(d) यज्ञ श्री शातकर्णी

108. मध्य प्रदेश के किस स्थान से कुषाण नरेश विम कडफिसेस का सिक्का प्राप्त हुआ?

(a) विदिशा

(b) जबलपुर

(c) शहडोल

(d) हरदा

109. सातवाहन शासक यज्ञश्री शातकर्णी के सिक्के मध्य प्रदेश में किस स्थान से प्राप्त हुए?

(a) विदिशा

(b) होशंगाबाद

(c) उज्जैन

(d) अनूप (निमाड़)

110. हिंद-यूनानी शासक मिनांडर के सिक्के मध्य प्रदेश में किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?

(a) जबलपुर

(b) बालाघाट

(c) छिंदवाड़ा

(d) सागर

111. मध्य प्रदेश के विदिशा में स्थापित नाग वंश का संस्थापक कौन था?

(a) भीमनाग

(b) स्कंदनाग

(c) बृहस्पतिनाग

(d) वृषनाथ

112. आभीर वंश का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से रहा है?

(a) बुरहानपुर

(b) बैतूल

(c) झाबुआ

(d) मंदसौर

113. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र पर मघ वंश के शासकों का आधिपत्य था?

(a) बघेलखंड

(b) बुंदेलखंड

(c) मालवा

(d) निमाड़

114. मध्य प्रदेश के किस जिले में बोधि वंश के शासन के प्रमाण प्राप्त हुए हैं?

(a) मंडला

(b) जबलपुर

(c) बालाघाट

(d) सीहोर

115. वाकाटक राजवंश का संबंध मध्य प्रदेश के किस भू-भाग से था?

(a) विंध्य प्रदेश

(b) बुंदेलखंड

(c) बघेलखंड

(d) पश्चिमी निमाड़

116. किस गुप्त वंश के शासक ने मध्य प्रदेश में अवस्थित एरण (सागर) में स्मारक का निर्माण कराया?

(a) समुद्रगुप्त

(b) चंद्रगुप्त

(c) श्रीगुप्त

(d) घटोत्कच

117. मध्य प्रदेश के धार जिले में अवस्थित बाघ गुफाओं की चित्रकारी का संबंध किस वंश से है?

(a) मौर्य वंश

(b) गुप्त वंश

(c) औलीकर वंश

(d) परिव्राजक वंश

118. मध्य प्रदेश के किस जिले से गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्राओं की प्राप्ति हुई है?

(a) सागर

(b) दमोह

(c) जबलपुर

(d) विदिशा

119. मध्य प्रदेश के मंदसौर के समीप स्थित दशपुर नामक स्थान में सूर्य मंदिर का निर्माण किस शासक ने करवाया था?

(a) चंद्रगुप्त द्वितीय

(b) कुमारगुप्त द्वितीय

(c) नरसिंह गुप्त

(d) कनिष्क

120. मध्य प्रदेश में स्थित नचना कुठार पार्वती मंदिर किस वंश से संबंधित है?

(a) पांडू वंश

(b) कलचुरी वंश

(c) शुंग वंश

(d) गुप्त वंश

121. मध्य प्रदेश में औलिकर वंश के अभिलेख किन स्थानों से प्राप्त हुए हैं?

(a) राजगढ़

(b) मंदसौर

(c) भोपाल

(d) उपर्युक्त सभी

122. किस शासक को जनेंद्र, राजाधिराज, नराधिपति, परमेश्वर आदि उपाधियों से अलंकृत किया गया?

(a) तोरमाण

(b) यशोधर्मन

(c) विष्णुधर्मन

(d) मिहिरकुल

123. प्रसिद्ध हूण शासक तोरमाण ने कौन-सी उपाधि धारण की?

(a) महाराजाधिराज

(b) राजाधिराज

(c) महाराज

(d) परमेश्वर

124. प्रसिद्ध शासक हस्तिन (हस्ती) का संबंध किस राजवंश से है?

(a) शरभपुरिय वंश

(b) राजर्षीतुल्य वंश

(c) परिव्राजक वंश

(d) वाकाटक वंश

125. भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में प्रथम महिला शहीद वीरांगना कौन थी ?

(a) रानी लक्ष्मीबाई

(b) रानी अवंतीबाई लोधी

(c) झलकारी बाई

(d) बेगम हजरत महल

126. तात्या टोपे को फाँसी मध्य प्रदेश के किस स्थान पर दी गई?

(a) ग्वालियर

(b) झाँसी

(c) शिवपुरी

(d) आगरा

127. मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र का रॉबिनहुड किसे कहा गया है?

(a) शहादत खान

(b) भीमा नायक

(c) सूरज सेन

(d) गंजन सिंह

128. मध्य प्रदेश के किस महान स्वतंत्रता सेनानी जिसने अंग्रेजी शिक्षा पद्धति का मुखर विरोध किया?

(a) रविशंकर शुक्ल

(b) डॉ. राघवेंद्र

(c) शंभूनाथ शुक्ला

(d) डॉ. हरिसिंह गौर

129. घोड़ा डोंगरी जंगल सत्याग्रह के नेतृत्व कर्ता कौन थे?

(a) मास्टर लाल सिंह

(b) बंजारे सिंह कोरकू

(c) लक्ष्मीनारायण संथाल

(d) लाखन सिंह कोरकू

130. भोपाल राज्य प्रजामंडल की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1938

(b) 1930

(c) 1933

(d) 1940

131. श्री प्रेमचंद्र उस्ताद का संबंध किस स्वतंत्रता आंदोलन से है?

(a) सविनय अवज्ञा

(b) असहयोग आंदोलन

(c) भारत छोड़ो आंदोलन

(d) इनमें से कोई नहीं

132. मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाली कर्मवीर पत्रिका के संपादक कौन थे?

(a) माखनलाल चतुर्वेदी

(b) सुभद्रा कुमारी चौहान

(c) दादा किन खेड़े

(d) जमुनालाल बजाज

133. जबलपुर होमरूल लीग की स्थापना कब की गई?

(a) 1920

(b) 1915

(c) 1918

(d) 1922

134. मध्य प्रदेश में कांग्रेस का पहला अधिवेशन कब हुआ?

(a) 1891

(b) 1898

(c) 1907

(d) 1888

135. पंजाब मेल हत्याकांड का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?

(a) सिवनी

(b) छिंदवाड़ा

(c) खंडवा

(d) बैतूल

136. 6 अप्रैल, 1930 को किसके नेतृत्व में मध्य प्रदेश में नमक सत्याग्रह प्रारंभ हुआ?

(a) सेठ गोविंद दास

(b) पं. द्वारका प्रसाद मिश्र

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमे से कोई नहीं

137. अंग्रेजों के विरुद्ध भीलो द्वारा क्रांति कहां प्रारंभ की गई थी?

(a) मध्य प्रदेश एवं बिहार

(b) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र

(c) बिहार एवं बंगाल

(d) बंगाल एवं महाराष्ट्र

138. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राज्य ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?

(a) ग्वालियर के सिंधिया

(b) इंदौर के होल्कर

(c) नागपुर के भोसले

(d) रामगढ़ के लोधी

139. मध्य प्रदेश के किस वंश की राजधानी ओरछा थी?

(a) भोसले

(b) तोमर

(c) बुंदेला

(d) चंदेल

140. राजा छत्रसाल मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र के राजा थे?

(a) बुंदेलखंड

(b) शिवपुरी

(c) छत्तीसगढ़

(d) महाकौशल

141. वर्ष 1939 के त्रिपुरी कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया था?

(a) राजेंद्र प्रसाद

(b) सुभाष चंद्र बोस

(c) पट्टाभि सीतारमैया

(d) जवाहरलाल नेहरू

142. चंदेल शासक परमार्दिदेव को पराजित करने वाला दिल्ली सल्तनत का सुल्तान कौन था?

(a) फिरोजशाह तुगलक

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) इल्तुतमिश

(d) अलाउद्दीन खिलजी

143. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में लूटपाट करने वाला मुस्लिम शासक कौन था?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) फिरोजशाह तुगलक

144. ग्वालियर के शासक लोहंगदेव को किसने पराजित किया था?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) महमूद गजनवी

(c) मोहम्मद गोरी

(d) मोहम्मद तुगरिल

145. शमसुद्दीन इल्तुतमिश ने किस शासक को शिवपुरी पर अधिकार प्रदान किया?

(a) हम्मीरवर्मन

(b) नरवर्मन

(c) छहदेव

(d) जैतुगुदेव

146. नासिरुद्दीन महमूद ने कालिंजर के दुर्ग पर आक्रमण किस वर्ष किया?

(a) 1237 ई.

(b) 1239 ई.

(c) 1241 ई.

(d) 1247 ई.

147. भोपाल की प्रसिद्ध ताज-उल-मस्जिद का निर्माण किसने प्रारंभ करवाया?

(a) बेगम शाजिदा सुल्तान

(b) बेगम आबिदा सुल्तान

(c) शाहजहां बेगम

(d) सिकंदर जहां बेगम

148. भोपाल में स्थित जामा मस्जिद का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ?

(a) शाहजहां बेगम

(b) यार मोहम्मद खान

(c) दोस्त मोहम्मद खान

(d) गौहर बेगम

149. मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित बटियागढ़ अभिलेख का संबंध किस शासक से है?

(a) मोहम्मद बिन तुगलक

(b) फिरोजशाह तुगलक

(c) गयासुद्दीन तुगलक

(d) (a) एवं (c) दोनों

150. भोपाल के प्रसिद्ध स्मारक रानी महल और चमन महल का निर्माण किसने करवाया था?

(a) सुल्तान मोहम्मद खान

(b) दोस्त मोहम्मद खान

(c) निजाम शाह

(d) यार मोहम्मद खान

151. भोपाल में गौहर महल की स्थापना का श्रेय किस शासिका को जाता है?

(a) शाहजहां बेगम

(b) सिकंदरजहां बेगम

(c) कुदसिया बेगम

(d) बेगम आबिदा सुल्तान

152. भोपाल के प्राचीन मोती महल का निर्माण किसने करवाया था?

(a) दोस्त मोहम्मद खान

(b) सिकंदर जहां बेगम

(c) इफ्तिखार अली खान

(d) कुदसिया बेगम

153. भोपाल स्थित मोती मस्जिद का निर्माण कार्य किसने कराया था?

(a) कुदसिया बेगम

(b) शाहजहां बेगम

(c) सिकंदर जहां बेगम

(d) शाजीदा सुल्तान

154. पेशवा बाजीराव प्रथम की समाधि किस जिले में स्थित है?

(a) होशंगाबाद

(b) मंदसौर

(c) खरगोन

(d) झाबुआ

155. मध्य प्रदेश में किसकी मृत्यु के बाद मराठों ने अधिकार प्राप्त कर लिया?

(a) औरंगजेब

(b) शाहजहां

(c) हर्षवर्धन

(d) जहांगीर

156. कोरेगांव व अष्टी के युद्ध का संबंध किस मराठा शासक से है?

(a) पेशवा बाजीराव प्रथम

(b) पेशवा बाजीराव द्वितीय

(c) मल्हार राव होल्कर

(d) खंडेराव होल्कर

157. मालवा के प्रथम मराठा सूबेदार के नाम से किसे जाना जाता है?

(a) मल्हारराव होलकर

(b) भौजीराज राव होलकर

(c) खंडेराव होलकर

(d) मालेराव होलकर

158. जीवाजी राव सिंधिया द्वारा मध्य भारत के प्रथम राज्य प्रमुख के रूप में पदभार कब संभाला गया था?

(a) 15 मई, 1948

(b) 12 अक्टूबर, 1948

(c) 28 मई, 1948

(d) 31 अक्टूबर, 1948

159. सिंधिया वंश के किस शासक ने राजधानी उज्जैन से ग्वालियर स्थानांतरित की?

(a) महादजी सिंधिया

(b) जयाजीराव सिंधिया

(c) दौलतराव सिंधिया

(d) जानकोजीराव सिंधिया

160. प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध के समय कैसे सिंधिया वंश के राजा ने युद्ध में भाग लिया?

(a) रानोजी सिंधिया

(b) महादजी सिंधिया

(c) जयाजीराव सिंधिया

(d) तुकोजीराव सिंधिया

161. राजमाता विजयाराजे सिंधिया का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?

(a) ग्वालियर

(b) सागर

(c) खरगोन

(d) भोपाल

162. प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध के पश्चात सालबाई की संधि किनके मध्य हुई?

(a) अंग्रेज एवं मुगल

(b) अंग्रेज एवं मराठा

(c) मराठा एवं सिख

(d) मुगल एवं सिख

163. अहिल्याबाई होलकर की सेना का सेनापति किसे नियुक्त किया गया था?

(a) यशवंतराव

(b) काशीराव

(c) राधेराव होलकर

(d) तुकोजी होल्कर

164. मध्य प्रदेश में होलकर राज्य की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1697 ई.

(b) 1719 ई.

(c) 1732 ई.

(d) 1796 ई.

165. मल्हार राव होलकर की समाधि मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) मुरैना

(b) श्योपुर

(c) गुना

(d) भिंड

166. इंदौर, नागपुर और रीवा राज्यों को ब्रिटिश राज के अंतर्गत ले आने वाला युद्ध कौन-सा था?

(a) प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध

(b) द्वितीय आंग्ल मराठा युद्ध

(c) तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध

(d) पानीपत की तृतीय लड़ाई

167. किस मध्य भारतीय शासक को 'भारत का नेपोलियन' के रूप में जाना जाता है?

(a) वीर कुंवर सिंह

(b) यशवंत राव होलकर

(c) ठाकुर कुंदन सिंह

(d) राजा मानसिंह तोमर

168. निम्न में से किसका संबंध मराठा शासकों से है?

(a) मंदसौर की संधि

(b) ग्वालियर की संधि

(c) राजपुरघाट की संधि

(d) उपर्युक्त सभी

169. मध्य प्रदेश का कौन-सा नरसंहार जलियांवाला बाग कांड कहलाता है?

(a) पंजाब मेल हत्याकांड

(b) सोहावल का संहार

(c) चरण पादुका नरसंहार

(d) इनमें से कोई नहीं

170. वर्ष 1930 के टूरिया जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?

(a) दुर्गा शंकर मेहता

(b) गंजन सिंह

(c) सुजान सिंह

(d) रामाधीन

171. किस अंग्रेज गवर्नर ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर को हिंदुस्तान की कुंजी कहा है?

(a) वॉरेन हेस्टिंग्स

(b) लॉर्ड माउंटबेटन

(c) लॉर्ड वेलेजली

(d) लॉर्ड कार्नवालिस

172. वीर उदय चंद्र का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?

(a) मंडला

(b) झाबुआ

(c) रीवा

(d) जबलपुर

173. मुगल सम्राट अकबर के साथ किस वीरांगना ने युद्ध किया था?

(a) रानी अहिल्याबाई

(b) रानी दुर्गावती

(c) रानी लक्ष्मीबाई

(d) गिरधारी बाई

174. पौराणिक कथाओं के अनुसार भिंड पर किसने शासन किया था?

(a) राजा भरत

(b) राजा बलराम

(c) राजा शिशुपाल

(d) राजा राम

175. निम्न में से किस क्रांतिकारी को रीवा का शेर कहा जाता है?

(a) गुलाब सिंह

(b) महादेव तेली

(c) पद्मधर सिंह

(d) उदयचंद्र

176. मध्य प्रदेश के किस जगह में वर्ष 1942 के आंदोलन में पुलिस वालों की वर्दी उतारी गई थी?

(a) इंदौर

(b) मंडला

(c) बैतूल

(d) रीवां

177. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित गांधी हॉल का पूरा नाम क्या है?

(a) किंग एडवर्ड टाउन हॉल

(b) प्रिंस ऑफ वेल्स हॉल

(c) महारानी एलिजाबेथ हॉल

(d) महारानी विक्टोरिया टाउन हॉल

178. आल्हा और ऊदल का संबंध मध्य प्रदेश में किस स्थान से रहा है?

(a) चंदेरी

(b) विदिशा

(c) महोबा

(d) पन्ना

179. भारत में इंग्लैंड का कौन-सा दूत जहांगीर के समय अजमेर से मांडू आया?

(a) रॉबर्ट क्लाइव

(b) सर टॉमस रो

(c) लॉर्ड एस्टर

(d) लॉर्ड डलहौजी

180. हिंगलाजगढ़ मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) नीमच

(b) मंदसौर

(c) राजगढ़

(d) टीकमगढ़

181. किस राजा ने उज्जैन में जंतर-मंतर वेधशाला का निर्माण करवाया था?

(a) सतवंत सिंह

(b) भानु गुप्त

(c) सवाई जय सिंह

(d) महिपाल

182. होशंगाबाद शहर के संस्थापक कौन हैं ?

(a) कृष्णराज

(b) हुशंगशाह

(c) नन्नूक

(d) वाकपतिमुंज

183. कर्नल विलियम हेनरी स्लीमेन के नाम से स्थापित स्लीमनाबाद मध्य प्रदेश के किस जिले के अंतर्गत आता है?

(a) जबलपुर

(b) कटनी

(c) मंडला

(d) छतरपुर

184. ग्वालियर के राजा विक्रमाजीत तोमर को किसने हराया?

(a) इब्राहिम लोधी

(b) शेरशाह सूरी

(c) मोहम्मद बिन तुगलक

(d) संग्राम शाह

185. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कहां हुई?

(a) झांसी

(b) ग्वालियर

(c) ओरछा

(d) कानपुर

186. निम्न में से कौन-सी रचना का संबंध राजा भोज से है?

(a) विद्या विनोद

(b) सरस्वतीकंठा भरण

(c) युक्तिकल्पत

(d) उपर्युक्त सभी

187. गढ़ा मंडला का अंतिम गोंड शासक कौन था?

(a) शिवराज शाह

(b) मधुकर शाह

(c) नरहरी शाह

(d) चंद्र शाह

188. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान कुशवाहों (कच्छपघात) की राजधानी के लिए जाना जाता है? (पटवारी भर्ती परीक्षा 2017)

(a) बानमोर

(b) खजुराहो

(c) सिहोनिया

(d) संबलगढ़

189. चंदेल राजवंश के संस्थापक कौन थे?

(a) जयशक्ति

(b) नन्नूक

(c) रघुनाथ

(d) वाक्पति

190. रानी लक्ष्मीबाई किस अंग्रेज सेनापति के विरुद्ध युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई?

(a) रॉयल आयरिश

(b) कर्नल स्टाकतो

(c) केप्टन लुडओ

(d) कर्नल राबर्ट

191. चंदेल शासकों के समय मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र को जेजाकभुक्ति कहा जाता था?

(a) बघेलखंड

(b) बुंदेलखंड

(c) मालवा

(d) विंध्य क्षेत्र

192. किस चंदेल शासक के द्वारा राजधानी परिवर्तित करके खजुराहो को नई राजधानी बनाया गया?

(a) जय शक्ति

(b) नन्नुक

(c) बंगदेव

(d) यशोवर्मन

193. परमार वंश की स्थापना किस शासक ने की थी?

(a) उपेंद्र

(b) भोज

(c) हर्ष

(d) मुंज

194. मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में मध्यकाल में मूलरूप से किस वंश का शासन था?

(a) गोंड

(b) मराठा

(c) राजपूत

(d) मौर्य

195. परमार वंश का सर्वाधिक प्रतापी राजा कौन था?

(a) महकलदेव

(b) राजा भोज

(c) मिहिर भोज

(d) कृष्णराज

196. राजा भोज की भोजशाला किसका केंद्र थी?

(a) योगाभ्यास

(b) चिकित्सा

(c) धनुर्विद्या

(d) संस्कृत अध्ययन

197. निम्न में से किस राजा को ध्रुपद संगीत का संरक्षक कहा गया है?

(a) राजा मानसिंह तोमर

(b) सम्राट अशोक

(c) राजा भोज

(d) राजा कीर्ति पाल

198. निम्न में से किस शासक का युद्ध राजा भोज से हुआ था?

(a) इंद्ररथ

(b) कीर्तिराज

(c) गांगेयदेव

(d) उपर्युक्त सभी

199. परमार के परिवार को स्थापित करने का श्रेय किन शासकों को दिया जाता है?

(a) मराठा

(b) सातवाहन

(c) शक

(d) राष्ट्रकूट

200. नवसाहसांकचरित के रचियता कौन है?

(a) राजा भोज

(b) केशवदास

(c) पाणिनि

(d) परिमल

201. महिष्मति के कल्चुरी राजवंश का वास्तविक संस्थापक कौन था?

(a) कृष्णराज

(b) शंकरगण

(c) बुधराज

(d) वामराज

202. परमार वंश के किस शासक ने अपनी राजधानी उज्जैन से धार स्थानांतरित की?

(a) उपेंद्र

(b) उदयादित्य

(c) भोज

(d) बैरसिंह द्वितीय

203. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के तिवारखेड़ प्रशस्ति का संबंध किस वंश से है?

(a) राष्ट्रकूट

(b) गुर्जर प्रतिहार

(c) चंदेल

(d) पांडू

204. बांधवगढ़ का किला मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) शहडोल

(b) उमरिया

(c) कटनी

(d) पन्ना

205. गोलकी मठ निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम था?

(a) कंदरिया महादेव मंदिर

(b) चौसठ योगिनी मंदिर

(c) रामराजा मंदिर

(d) त्रिपुर सुंदरी मंदिर

206. मालवा में स्वतंत्र मुस्लिम सल्तनत की स्थापना किसने की?

(a) दिलावर खां

(b) आदिलशाह

(c) अनूप खां

(d) महमूद खिलजी

207. नर्मदा नदी के तट पर महिष्मति नगर को किसने बसाया था?

(a) शत्रुवाती

(b) हैहय राजा

(c) अहिल्याबाई

(d) कीर्तिवीर्य अर्जुन

208. नौखंडा महल का निर्माण किस राजा द्वारा कराया गया था?

(a) कीर्तिपाल

(b) लोकपाल

(c) रामपाल

(d) दिनेशपाल

209. मालवा का कौन-सा शासक संगीत व ललित कलाओं के उन्नयन के लिए प्रसिद्ध है?

(a) शुजायत खान

(b) बहादुर शाह

(c) बाज बहादुर

(d) कादिर शाह

210. मकड़ाई का किला मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) होशंगाबाद

(b) हरदा

(c) सागर

(d) दमोह

211. मध्य प्रदेश के ओरछा में, ओरछा राजवंश की स्थापना किसने की?

(a) वीर सिंह बुंदेला

(b) भारतीचंद सिंह बुंदेला

(c) रूद्रप्रताप सिंह बुंदेला

(d) जुझार सिंह बुंदेला

212. अबुल फजल की हत्या किसने की थी?

(a) वीरसिंह बुंदेला

(b) छत्रसाल

(c) रूद्रप्रताप बुंदेला

(d) सत्यवीर सिंह

213. बल्देवगढ़ के किले का निर्माण किसने कराया?

(a) सुजान सिंह बुंदेला

(b) इंद्रमणि बुंदेला

(c) यशवंत सिंह बुंदेला

(d) विक्रमादित्य सिंह बुंदेला

214. मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में बघेल राज्य की स्थापना कब की गई?

(a) 1236 ई.

(b) 1241 ई.

(c) 1238 ई.

(d) 1242 ई.

215. बघेल राज्य के किस शासक ने अपनी राजधानी बांधवगढ़ स्थानांतरित की?

(a) रामचंद्र देव

(b) वीर सिंह देव

(c) बल्लालदेव

(d) सहदेव

216. रीवा के बम्हनी से प्राप्त ताम्रपत्र के अनुसार पांडव वंश का प्रथम शासक कौन था?

(a) भट्टारिका

(b) वत्सराज

(c) नागबल

(d) जयबल

217. ओरछा के शासक जुझार सिंह किसका पुत्र था?

(a) वीर सिंह बुंदेला

(b) रूद्रप्रताप सिंह बुंदेला

(c) इंद्रमणि बुंदेला

(d) मलखान सिंह बुंदेला

218. कल्चुरी वंश के किस शासक को हिंद का नेपोलियन कहा जाता है?

(a) लक्ष्मीकर्ण

(b) कर्णदेव

(c) अक्षय वट

(d) प्रबोध चंद्रोदय

219. निम्न में से कौन-सा शासक मालवा के गुर्जर प्रतिहार वंश से संबंधित है?

(a) हरिश्चंद्र

(b) नागभट्ट प्रथम

(c) देवराज

(d) उपर्युक्त सभी

220. परमार वंश के किस शासक के शासनकाल से मालवा के स्वर्ण युग का प्रारंभ हुआ?

(a) सियक द्वितीय

(b) नरेश गोविंद

(c) नागभट्ट द्वितीय

(d) वाकपति मुंज

221. बटेश्वर समूह के मंदिर मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) उज्जैन

(b) मुरैना

(c) खजुराहो

(d) रतलाम

222. बालाघाट में लांजी का किला किस राजवंश से संबंधित है?

(a) गोंड

(b) चंबेल

(c) मौर्य

(d) कल्चुरी

223. शाहजहां की रानी मुमताज महल की मृत्यु मध्य प्रदेश के किस स्थान में हुई?

(a) इटारसी

(b) महू

(c) बुरहानपुर

(d) पन्ना

224. चंद्रगुप्त द्वितीय की द्वित्तीय राजधानी कहां थी?

(a) विदिशा

(b) उज्जयिनी

(c) सांची

(d) महेश्वर

225. सम्राट अशोक की पत्नी का जन्म कहां हुआ था?

(a) धार

(b) सिंगरौली

(c) छिंदवाड़ा

(d) विदिशा

226. जैनाबाद और बुरहानपुर शहर किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) नर्मदा

(b) ताप्ती

(c) चंबल

(d) सोन

227. खानदेश स्थित “राजा की छतरी" का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?

(a) शाहजहाँ

(b) औरंगजेब

(c) जहाँगीर

(d) हुमायूँ

228. भोपाल का जलियांवाला कांड कब हुआ?

(a) वर्ष 1945

(b) वर्ष 1948

(c) वर्ष 1946

(d) वर्ष 1949

229. गोंड वंश के किस शासक ने संग्रामशाह की पदवी धारण की थी?

(a) हृदय शाह

(b) दलपत शाह

(c) वीरनारायण

(d) आम्हणदास

230. अकबर ने असीरगढ़ के किले में अधिकार किस वर्ष किया?

(a) 1601 ई.

(b) 1602 ई.

(c) 1603 ई.

(d) 1604

231. वर्तमान बुरहानपुर में जल प्रबंधन हेतु निर्मित खूनी भंडारा का निर्माण किसने कराया था?

(a) टोडरमल

(b) अब्दुल रहीम खानखाना

(c) अबुल फजल

(d) मानसिंह

232. संगीत के प्रमुख ग्रंथ मान कुतूहल की रचना किसने की थी?

(a) शेखर देव

(b) मानसिंह

(c) कीर्तिसिंह

(d) मानसिंह

233. माजन गोलीकांड का संबंध मध्य प्रदेश के किस जिले से है?

(a) जबलपुर

(b) सागर

(c) सतना

(d) रीवा

234. स्वतंत्रता संघर्ष के प्रथम शहीद कुंवर चैन सिंह कहां के राजकुमार थे?

(a) सीहोर

(b) राजगढ़

(c) नरसिंहगढ़

(d) बैरसिया

235. रीवा चावल आंदोलन में शहीद होने वाले देशभक्त हैं?

(a) त्रिभुवन तिवारी

(b) भैरव प्रसाद उरमलिया

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

236. भोपाल का युद्ध किस वर्ष हुआ था?

(a) 1737 ई.

(b) 1738 ई.

(c) 1739

(d) 1740 ई.

237. प्रसिद्ध क्रांतिकारी बख्तावर सिंह को फांसी किस स्थान पर दी गई?

(a) धार

(b) खंडवा

(c) मुरैना

(d) इंदौर

238. ग्वालियर का किला, तोमर वंश के अधिकार में था-

(a) 1350-1360 ई.

(b) 1398-1505 ई.

(c) 1360-1398 ई.

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

239. चंदेल वंश के किस शासक का 1544 ई. में शेरशाह सूरी से कालिंजर के किले पर युद्ध हुआ था?

(a) कीरत सिंह

(b) गंड

(c) यशोवर्मन

(d) हर्ष

240. महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म स्थल है?

(a) भाबरा

(b) काबरा

(c) हरदा

(d) पिथौरा

241. मालवा के अंतिम स्वतंत्र सुल्तान बाज बहादुर एवं रानी रूपमती के मकबरा को किस मुगल बादशाह ने बनवाया था?

(a) शाहजहां

(b) जहांगीर

(c) अकबर

(d) औरंगजेब

242. चंदेल राजाओं द्वारा निर्मित खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिर किस धर्म से संबंधित हैं?

(a) शैव

(b) जैन

(c) वैष्णव

(d) उपर्युक्त सभी

243. अंग्रेजों ने मंदसौर संधि किसके साथ की थी?

(a) होल्कर

(b) सिंधिया

(c) परमार

(d) राजपूत

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post