मध्य प्रदेश का भूगोल MCQ प्रश्न और उत्तर | MP Geography MCQ​

मध्य प्रदेश का भौगोलिक अध्ययन MCQ

"मध्य प्रदेश का भौगोलिक अध्ययन" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए उपयोगी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, UPSC, और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल हैं। मध्य प्रदेश की स्थलाकृति और भूगोल के महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर करते हुए, यह प्रश्न श्रृंखला परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
mp-geography-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या दी गई है, जो न केवल आपकी जानकारी को बढ़ाती है बल्कि परीक्षा की तैयारी को भी प्रभावी बनाती है।
मध्य प्रदेश के भौगोलिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपको बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद करेंगे।
1. भू-वैज्ञानिक दृष्टि से मध्य प्रदेश किस भाग का हिस्सा है?

(a) विंध्यन शैल का

(b) गोंडवाना लैंड का

(c) दक्कन ट्रैप का

(d) अंगारा लैंड का

2. लोअर गोंडवाना शैल समूह को किस नाम से जाना जाता है?

(a) पंचमढ़ी

(b) तालचीर

(c) बाघ सीरीज

(d) उपरोक्त सभी

3. मध्य प्रदेश में प्रमुख रूप से किस प्रकार की चट्टानों का विस्तार पाया जाता है?

(a) आर्कियन

(b) विंध्यन

(c) गोंडवाना

(d) उपरोक्त सभी

4. मध्य प्रदेश में आर्कियन चट्टानों का विस्तार किस भाग में पाया जाता है?

(a) उत्तर-पश्चिमी भाग

(b) उत्तरी भाग

(c) पूर्वी भाग

(d) उपरोक्त सभी

5. मध्य प्रदेश में धारवाड़ क्रम की चट्टानों का सर्वाधिक विस्तार किन जिलों में पाया जाता है?

(a) बालाघाट एवं छिंदवाड़ा

(b) बालाघाट एवं खरगोन

(c) बालाघाट एवं सिवनी

(d) खरगोन एवं छिंदवाड़ा

6. मध्य प्रदेश में धारवाड़ क्रम की चट्टानों के रूप में चिल्पी क्रम से किस खनिज की प्राप्ति होती है?

(a) बॉक्साइड

(b) हीरा

(c) मैंगनीज

(d) रॉक फॉस्फेट

7. मध्य प्रदेश के किस जिले में मलाजखंड रीफ स्थित है?

(a) छिदवाड़ा

(b) सिवनी

(c) बालाघाट

(d) बैतूल

8. पृथ्वी की प्रारंभिक चट्टान मध्य प्रदेश में कौन-सी है?

(a) धारवाड़ समूह

(b) आद्य महाकल्प

(c) आर्य समूह

(d) पुराना संघ

9. मध्य प्रदेश में पायी जाने वाली धारवाड़ क्रम की चट्टानों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है-

(a) चिल्पी क्रम की चट्टानों में बालाघाट व छिंदवाड़ा जिले से मैंगनीज व ताम्र खनिज की प्राप्ति होती है।

(b) सकोली क्रम की चट्टानों में जबलपुर व कटनी जिले से अभ्रक व संगमरमर की प्राप्ति होती है।

(c) सौसर क्रम की चट्टानों का विस्तार महाराष्ट्र के नागपुर से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले तक एक पट्टी के रूप में पाया जाता है।

(d) सकोली व सौसर क्रम की चट्टानों से हीरे व बॉक्साइड की प्राप्ति होती है।

10. मध्य प्रदेश में कुडप्पा क्रम की चट्टानों को ग्वालियर संभाग में किस नाम से जाना जाता है?

(a) ग्वालियर सीरीज

(b) कैमूर सीरीज

(c) भांडेर सीरीज

(d) तालचेर सीरीज

11. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हीरे की प्राप्ति किस प्रकार की चट्टानों से होती है?

(a) धारवाड़ चट्टानें

(b) आर्कियन चट्टानें

(c) कुडप्पा चट्टानें

(d) गोंडवाना चट्टानें

12. मध्य प्रदेश में कुडप्पा क्रम की चट्टानों का सर्वाधिक विस्तार किस क्षेत्र में पाया जाता है?

(a) उत्तर-पूर्वी

(b) उत्तर-पश्चिमी

(c) दक्षिण-पूर्वी

(d) विकल्प (a) एवं (b) दोनों

13. मध्य प्रदेश में विंध्यन क्रम की चट्टानों के लाल बलुआ पत्थर से किस ऐतिहासिक इमारत का निर्माण हुआ है?

(a) नचना कुठार मंदिर

(b) भोजपुर शिवलिंग मंदिर

(c) पशुपतिनाथ मंदिर

(d) सांची का स्तूप

14. मध्य प्रदेश में विंध्यन क्रम की चट्टानों का सर्वाधिक विस्तार नर्मदा सोन घाटी के किस भाग में पाया जाता है?

(a) पूर्वी भाग

(b) उत्तरी भाग

(c) पश्चिमी भाग

(d) दक्षिणी भाग

15. मध्य प्रदेश में विंध्यन क्रम की चट्टानों के कितने प्रकार पाये जाते हैं?

(a) 1

(b) 3

(c) 2

(d) 5

16. मध्य प्रदेश में निचले विंध्यन क्रम की चट्टानों के रूप में सेमरी उपक्रम (Semri Series) का विस्तार किस नदी घाटी क्षेत्र में पाया जाता है?

(a) सोन नदी घाटी

(b) ताप्ती नदी घाटी

(c) चम्बल नदी घाटी

(d) पेंच नदी घाटी

17. मध्य प्रदेश में ऊपरी विंध्यन क्रम की चट्टानों को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है?

(a) 4

(b) 2

(c) 3

(d) 5

18. मध्य प्रदेश में पायी जाने वाली विंध्यन क्रम की चट्टानों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है-

(a) कैमूर उपक्रम की चट्टानों के रूप में पन्ना जिले के पूर्वी भाग व केन नदी घाटी क्षेत्र में ग्रेनाइट एवं कांग्लोमरेट की चट्टानों के निक्षेप पाये जाते हैं।

(b) कैमूर उपक्रम के उत्तर-पश्चिम में स्थित सागर, पन्ना तथा दमोह जिले में रीवा उपक्रम का विस्तार पाया जाता है।

(c) रीवा उपक्रम की निचली अवस्था को पन्ना शेल तथा ऊपरी अवस्था को झिरि शेल के नाम से जाना जाता है।

(d) कैमूर उपक्रम की चट्टानों में ग्रेफाइट व कोयले के निक्षेप पाये जाते हैं।

19. मध्य प्रदेश में विंध्यन क्रम की चट्टानों के भांडेर उपक्रम (Bhander Series) का विस्तार विंध्यन पर्वत श्रृंखला के किस भाग में पाया जाता है?

(a) पूर्वी भाग

(b) उत्तरी भाग

(c) दक्षिणी भाग

(d) पश्चिमी भाग

20. मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग में सर्वप्रथम किन चट्टानों का अध्ययन किया गया था?

(a) धारवाड़ चट्टानें

(b) कुडप्पा चट्टानें

(c) गोंडवाना चट्टानें

(d) विंध्यन चट्टानें

21. मध्य प्रदेश में विस्तृत गोंडवाना क्रम की चट्टानों से किस खनिज के निक्षेप प्राप्त होते है?

(a) रॉल व कोयला

(b) कोयला व लोह अयस्क

(c) कोयला व रॉकफॉस्फेट

(d) हीरा व कोयला

22. गोंडवाना चट्टानों के तालचेर उपक्रम की चट्टानों का विस्तार मध्य प्रदेश के किस जिले में नहीं पाया जाता है?

(a) शहडोल

(b) सिंगरौली

(c) सीधी

(d) नरसिंहपुर

23. मध्य प्रदेश में गोंडवाना क्रम की चट्टानों को कितने शैल समूहों में वर्गीकृत किया गया है?

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 3

24. मध्य प्रदेश में ऊपरी गोंडवाना क्रम की चट्टानों के रूप में महादेव उपक्रम (Mahadev Series) को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) जबलपुर उपक्रम

(b) देवरी उपक्रम

(c) तालचेर उपक्रम

(d) पंचमढ़ी उपक्रम

25. मध्य प्रदेश में ऊपरी दक्कन ट्रैप की चट्टानों का विस्तार मालवा पठार के अतिरिक्त किस क्षेत्र में पाया जाता है?

(a) दक्षिण-पश्चिमी

(b) दक्षिण-पूर्वी

(c) उत्तर-पश्चिमी

(d) विकल्प (a) और (c) दोनों

26. मध्य प्रदेश में ऊपरी गोंडवाना क्रम की चट्टानों के किस उपक्रम से लिग्नाइट कोयले की प्राप्ति होती है?

(a) तालचेर उपक्रम

(b) महादेव उपक्रम

(c) जबलपुर उपक्रम

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

27. मध्य प्रदेश में तृतीयक शैल समूह (Tertiary Epochs) के रूप में क्वार्टनरी क्रम की चट्टानों का सर्वाधिक विस्तार किस भाग में पाया जाता है?

(a) उत्तरी भाग

(b) पूर्वी भाग

(c) दक्षिणी भाग

(d) पश्चिमी भाग

28. मध्य प्रदेश में किस युग की चट्टानों के साक्ष्य नहीं मिलते हैं?

(a) पुराना संघ

(b) धारवाड़ समूह

(c) द्रविड़ संघ

(d) आर्य समूह

29. मध्य प्रदेश की भौगोलिक व प्राकृतिक सीमाओं का निर्धारण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है-

(a) मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा का निर्धारण गंगा-यमुना के मैदान (Indo Gangetic Plains) व चम्बल नदी के बीहड़ (Chambal Ravines) द्वारा होता है।

(b) मध्य प्रदेश की पश्चिमी सीमा का निर्धारण सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला (Satpura Range) के पश्चिमी भाग में स्थित राजपीपला पहाड़ी (Rajpipla Hills) एवं उत्तर-पश्चिमी सीमा का निर्धारण अरावली पर्वत श्रृंखला (Aravalli Range) व राजस्थान के उच्च प्रदेश (Rajasthan Highlands) के द्वारा होता है।

(c) मध्य प्रदेश की दक्षिणी सीमा का निर्धारण ताप्ती नदी घाटी (Tapti River Valley) व महाराष्ट्र के विस्तृत पठार (Maharashtra Plateau) द्वारा होता है।

(d) मध्य प्रदेश की पूर्वी सीमा का निर्धारण नर्मदा सोन घाटी (Narmada Son Valley) द्वारा होता है।

30. संपूर्ण मध्य प्रदेश निम्न में से किस पठार का भाग माना जाता है?

(a) पूर्व का पठार

(b) पश्चिमी का पठार

(c) उत्तर का पठार

(d) दक्षिण का पठार

31. मध्य प्रदेश की प्राकृतिक संरचना को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है? (MPSI-2017)

(a) 5

(b) 3

(c) 2

(d) 4

32. मध्य प्रदेश के किस प्राकृतिक प्रवेश द्वारा राज्य का दो-तिहाई क्षेत्र निर्मित होता है?

(a) मालवा का पठार

(b) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी

(c) बघेलखंड का पठार

(d) मध्य उच्च प्रदेश

33. मध्य उच्च प्रवेश के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है-

(a) मध्य उच्च प्रदेश का विस्तार उत्तर में यमुना के मैदान, पश्चिम में अरावली पर्वत श्रृंखला, पूर्व में छोटा नागपुर का पठार तथा दक्षिण में नर्मदा-सोन घाटी तक पाया जाता है।

(b) मध्य उच्च प्रदेश में सर्वाधिक जल प्रपातों, नदी घाटियों व मैदानों का विकास हुआ है।

(c) मध्य उच्च प्रदेश से उदगमित होने वाली अधिकांश नदिया ताप्ती नदी में मिल जाती है।

(d) मध्य उच्च प्रदेश में विंध्याचल पर्वत श्रृंखला का विस्तार पाया जाता है।

34. मध्य उच्च प्रदेश को कितने उप-प्राकृतिक प्रदेशों में विभक्त किया गया है?

(a) 8

(b) 4

(c) 7

(d) 5

35. मध्य उच्च प्रदेश को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) गंगा नदी बेसिन

(b) नर्मदा नदी बेसिन

(c) ताप्ती नदी बेसिन

(d) गोदावरी नदी बेसिन

36. वर्तमान मध्य प्रदेश राज्य को कितने भौतिक प्रदेशों में विभाजित किया गया है?

(a) 8

(b) 7

(c) 12

(d) 10

37. मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में सबसे बड़े भौतिक भू-भाग के रूप में किस पठार का विस्तार पाया जाता है?

(a) बुंदेलखंड का पठार

(b) मध्य भारत का पठार

(c) बघेलखंड का पठार

(d) मालवा का पठार

38. मालवा के पठार की दक्षिणी सीमा का निर्धारण किस भौतिक भू-भाग द्वारा होता है?

(a) बुंदेलखंड की उच्च भूमि

(b) मध्यभारत का पठार

(c) नर्मदा- सोन घाटी

(d) विंध्यन कगारी प्रदेश

39. अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?

(a) मालवा का पठार

(b) छोटा नागपुर का पठार

(c) दक्कन का पठार

(d) प्रायद्वीपीय पठार

40. मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित मालवा के पठार में किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?

(a) जलोढ़ मृदा

(b) काली मृदा

(c) लैटेराइट मृदा

(d) लाल-पीली मृदा

41. मध्य प्रदेश में मालवा पठार से उदगमित होकर उत्तर व उत्तर-पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली अधिकांश नदियां किस नदी में मिल जाती है?

(a) नर्मदा

(b) ताप्ती

(c) यमुना

(d) सोन

42. मध्य प्रदेश में किस पठार को नदियों का मायका कहा जाता है?

(a) मध्य भारत का पठार

(b) मालवा का पठार

(c) बुंदेलखंड का पठार

(d) रीवा-पन्ना का पठार

43. मध्य उच्च प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित मालवा पठार के अंतर्गत सबसे ऊंची चोटी का नाम बताइए?

(a) गोमनपुर चोटी

(b) धाजारी चोटी

(c) सिगार चोटी

(d) गुडविल चोटी

44. मध्य प्रदेश में मालवा के पठार का ढाल किस दिशा की ओर है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) दक्षिण-पश्चिम

(d) उत्तर-पश्चिम

45. मध्य प्रदेश में मालवा पठार के मध्य भाग से कौन-सी रेखा गुजरती है?

(a) कर्क रेखा

(b) मकर रेखा

(c) विषुवत रेखा

(d) मध्यान्ह रेखा

46. मालवा का पठार नर्मदा नदी के अतिरिक्त किस नदी के मध्य जल विभाजक का कार्य करता है?

(a) ताप्ती

(b) सोन

(c) बेतवा

(d) चम्बल

47. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला मालवा पठार में सम्मिलित नही है?

(a) नीमच एवं सीहोर

(b) उज्जैन एवं रतलाम

(c) देवास एवं विदिशा

(d) बैतूल एवं नरसिंहपुर

48. मालवा के पठार का सबसे गर्म माह कौन-सा होता है?

(a) मार्च

(b) अप्रैल

(c) मई

(d) जून

49. मालवा के पठार के उत्तर पश्चिम में कौन-सी पहाड़ियां है?

(a) अमरकंटक की पहाड़ियां

(b) अरावली की पहाड़ियां

(c) विंध्याचल की पहाड़ियां

(d) सतपुड़ा की पहाड़ियां

50. मालवा के पठार में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?

(a) उष्णकटिबंधीय जलवायु

(b) उपोष्ण जलवायु

(c) आर्द्र जलवायु

(d) समशीतोष्ण जलवायु

51. मध्य प्रदेश में लावा के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं?

(a) बुंदेलखंड का पठार

(b) मालवा का पठार

(c) बघेलखंड का पठार

(d) इनमें से कोई नहीं

52. विदेशी यात्री फाह्यान ने मध्य प्रदेश के किस पठार की जलवायु को विश्व की श्रेष्ठ जलवायु कहा है?

(a) विंध्याचल का पहाड़

(b) नर्मदा की घाटी

(c) मालवा का पठार

(d) बुंदेलखंड का पठार

53. मध्य प्रदेश के किस चोटी पर स्थित वांचू प्वाइंट चंबल नदी का उदगम स्थल है?

(a) सिद्ध बाबा चोटी

(b) सिगार चोटी

(c) जानापाव चोटी

(d) सहान चोटी

54. मध्य प्रदेश के उत्तर व उत्तर-पूर्व में स्थित मध्य भारत के पठार की पूर्वी सीमा का निर्धारण किस भौतिक भू-भाग द्वारा होता है?

(a) मालवा का पठार

(b) नर्मदा-सोन घाटी

(c) बुंदेलखंड का पठार

(d) विंध्यन कगारी प्रदेश

55. शिशुपाल की राजधानी चंदेरी बेतवा नदी के तट पर किस पठार में थी?

(a) मालवा का पठार

(b) बुंदेलखंड पठार

(c) बघेलखंड का पठार

(d) विंध्याचल

56. मध्य भारत के पठार को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) चम्बल का उपार्द्र प्रदेश

(b) सरसों की हांडी

(c) गेहूं की डलिया

(d) विकल्प (a) और (b) दोनों

57. मध्य प्रदेश में स्थित मालवा पठार के पूर्वो northeastern में किस पठार का विस्तार पाया जाता है?

(a) विंध्यन कगारी प्रदेश

(b) बुंदेलखंड का पठार

(c) बघेलखंड का पठार

(d) मध्य भारत का पठार

58. मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित मध्य भारत के पठार की औसत ऊंचाई कितनी है?

(a) 300 मीटर

(b) 800 मीटर

(c) 500 मीटर

(d) 900 मीटर

59. मध्य प्रदेश में मध्य भारत पठार के अंतर्गत सम्पूर्ण राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत क्षेत्र सम्मिलित है?

(a) 18.7 प्रतिशत

(b) 10.7 प्रतिशत

(c) 23.7 प्रतिशत

(d) 14.7 प्रतिशत

60. मध्य प्रदेश में मध्य भारत के पठारों की नदियां आमतौर पर किस दिशा में प्रवाहित होती है?

(a) पश्चिम और उत्तर-पश्चिम

(b) पूर्व

(c) उत्तर और उत्तर-पश्चिम

(d) पश्चिम

61. मध्य प्रदेश में मध्य भारत पठार के अंतर्गत स्थित चम्बल घाटी की गहराई कितनी है?

(a) 500 मीटर

(b) 400 मीटर

(c) 300 मीटर

(d) 200 मीटर

62. मध्य प्रदेश में किस पठार के अंतर्गत मृदा अपरदन की सर्वाधिक समस्या पायी जाती है?

(a) मालवा का पठार

(b) बघेलखंड का पठार

(c) रीवा- पन्ना का पठार

(d) मध्य भारत का पठार

63. मध्य भारत के पठार के अंतर्गत सर्वाधिक गर्मी किस माह में पड़ती है?

(a) जुलाई

(b) अप्रैल

(c) मई

(d) मार्च

64. मध्य प्रदेश के उत्तर-मध्य भाग में किस पठार का विस्तार पाया जाता है?

(a) मध्य भारत का पठार

(b) मालवा का पठार

(c) बघेलखंड का पठार

(d) बुंदेलखंड का पठार

65. मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड पठार के अंतर्गत राज्य का कितने प्रतिशत क्षेत्र सम्मिलित है?

(a) 9.89 प्रतिशत

(b) 8.52 प्रतिशत

(c) 7.79 प्रतिशत

(d) 6.91 प्रतिशत

66. बुंदेलखंड पठार की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है?

(a) सिगार चोटी

(b) सिद्ध बाबा चोटी

(c) जानापाव चोटी

(d) सहान चोटी

67. बुंदेलखंड के पठार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है-

(a) बुंदेलखंड पठार से प्रवाहित होने वाली नदियां (धसान, केन, बेतवा) उत्तर-पश्चिम की ओर प्रवाहित होती हैं, जो संकरी घाटियों (Narrow Valleys), जलप्रपात (Falls), कगार व खडडो का निर्माण करती हैं।

(b) बुंदेलखंड पठार की चट्टानों का निर्माण आग्नेय व कायांतरित चट्टानों से हुआ है, जिसमें ग्रेनाइट, शेल व बुंदेलखंड नीस के निक्षेप पाये जाते हैं।

(c) बुंदेलखंड पठार के उत्तरी भाग में जलोढ़ मैदान तथा दक्षिण-पश्चिम भाग के निचले भाग में दक्कन ट्रैप की चट्टानों का विस्तार पाया जाता है।

(d) बुंदेलखंड पठार का एक-तिहाई भाग समतल प्राय मैदान (Peneplain) है जो तीन ओर से विंध्यन कगार से घिरा हुआ है।

68. मध्य प्रदेश के किस भौतिक प्रदेश को विंध्यन कगार कहा जाता है?

(a) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी

(b) रीवा-पन्ना का पठार

(c) मालवा का पठार

(d) बुंदेलखंड का पठार

69. रीवा-पन्ना के पठार की भौगोलिक स्थिति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) रीवा-पन्ना पठार की भौगोलिक स्थिति 23°10 से 25°12 उत्तरी अक्षांश तथा 78°4 से 82°10 पूर्वी देशांतर के मध्य है।

(b) रीवा-पन्ना पठार की भौगोलिक स्थिति 23°10 से 26°13 उत्तरी अक्षांश तथा 78°4 से 82°10 पूर्वी देशांतर के मध्य है।

(c) रीवा-पन्ना पठार की भौगोलिक स्थिति 21°10 से 24°12 उत्तरी अक्षांश तथा 77°4 से 83°10 पूर्वी देशांतर के मध्य है।

(d) रीवा-पन्ना पठार की भौगोलिक स्थिति 23°9 से 25°13 उत्तरी अक्षांश तथा 79°4 से 81°10 पूर्वी देशांतर के मध्य है।

70. रीवा पन्ना के पठार की दक्षिण-पश्चिम सीमा का निर्धारण किस नदी द्वारा होता है?

(a) केन नदी

(b) सोन नदी

(c) नर्मदा नदी

(d) बेतवा नदी

71. मध्य प्रदेश में किस पठार के अंतर्गत जबेरा का गुम्बद स्थित है?

(a) रीवा-पन्ना का पठार

(b) बुंदेलखंड का पठार

(c) मालवा का पठार

(d) बघेलखंड का पठार

72. मध्य प्रदेश में विंध्याचल पर्वत श्रृंखला के अंतर्गत सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है?

(a) मिकाई चोटी

(b) गुडविल चोटी

(c) धूपगढ़ चोटी

(d) कास्केड चोटी

73. मध्य प्रदेश में विंध्याचल पर्वत श्रृंखला की औसत ऊंचाई कितनी है?

(a) 752 मीटर

(b) 881 मीटर

(c) 686 मीटर

(d) 500 मीटर

74. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सी श्रेणी यमुना तथा सोन नदी के मध्य जलद्विभाजक का कार्य करती है?

(a) भांडेर श्रेणी

(b) कैमूर श्रेणी

(c) मैकाल श्रेणी

(d) मिकाई श्रेणी

75. विंध्य और सतपुड़ा श्रेणी क्रमश: .............और...........से बनी है?

(a) क्रमश: ग्रेनाइट और बेसाल्ट

(b) क्रमश: क्वार्टज, बेसाल्ट और ग्रेफाइट

(c) क्रमश: क्वार्टज, रेत और ग्रेनाइट, बेसाल्ट

(d) क्रमशः बेसाल्ट और ग्रेनाइट

76. मध्य प्रदेश में किस पठार के अंतर्गत राज्य का सबसे ऊंचा चचाई जल प्रपात स्थित है?

(a) बुंदेलखंड का पठार

(b) बघेलखंड का पठार

(c) मध्य भारत का पठार

(d) रीवा-पन्ना का पठार

77. मध्य प्रदेश के किस भौतिक भू-भाग को राज्य का दूसरा सबसे बड़ा भौगोलिक प्रदेश माना जाता है?

(a) नर्मदा-सोन घाटी

(b) बुंदेलखंड का पठार

(c) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी

(d) मालवा का पठार

78. मध्य प्रदेश में नर्मदा-सोन घाटी किन पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है?

(a) विंध्याचल एवं पश्चिमी घाट

(b) विंध्याचल एवं सतपुड़ा

(c) विंध्याचल एवं पूर्वी घाट

(d) विंध्याचल एवं अरावली

79. मध्य प्रदेश में नर्मदा सोन घाटी की औसत ऊंचाई कितनी है?

(a) एमएसएल से 200 मीटर

(b) एमएसएल से 300 मीटर

(c) एमएसएल से 400 मीटर

(d) एमएसएल से 100 मीटर

80. मध्य प्रदेश में नर्मदा-सोन घाटी कहां स्थित है?

(a) मालवा पठार और सतपुड़ा श्रेणी के मध्य

(b) रीवा-पन्ना और बुंदेलखंड पठार के मध्य

(c) मध्य भारत और मालवा पठार के मध्य

(d) मालवा और बुंदेलखंड पठार के मध्य

81. नर्मदा सोन घाटी से कौन-सी नदी प्रवाहित होती हैं?

(a) शक्कर

(b) पार्वती

(c) टोंस

(d) सिंध

82. बघेलखंड पठार मध्य प्रदेश के किस भाग में स्थित है?

(a) उत्तरी भाग

(b) दक्षिणी भाग

(c) उत्तर-पूर्वी भाग

(d) पश्चिमी भाग

83. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा पठार कौन-सा है?

(a) मध्य भारत का पठार

(b) बघेलखंड का पठार

(c) बुंदेलखंड का पठार

(d) रीवा-पन्ना का पठार

84. मध्य प्रदेश में किस भौतिक भू-भाग के अंतर्गत राज्य का दूसरा सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र स्थित है?

(a) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी

(b) मध्य भारत का पठार

(c) रीवा-पन्ना का पठार

(d) बघेलखंड का पठार

85. लम्हेरा हिल्स कहां है?

(a) पंचमढ़ी

(b) जबलपुर

(c) विदिशा

(d) रायसेन

86. निम्नलिखित विकल्पों में से मध्य प्रदेश में अवस्थित सतपुड़ा मैकाल श्रेणी की भौगोलिक स्थिति का विस्तार है-

(a) 21° से 23° उत्तरी अक्षांश एवं 74°30 से 81° पूर्वी देशांतर

(b) 21°3 से 23°9 उत्तरी अक्षांश एवं 73°30 से 81° पूर्वी देशांतर

(c) 21°3 से 23°9 उत्तरी अक्षांश एवं 73°6 से 82° पूर्वी देशांतर

(d) 22° से 23°9 उत्तरी अक्षांश एवं 73°30 से 81°4 पूर्वी देशांतर

87. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों में कौन-सी श्रेणी दो बड़ी नदियों के बीच स्थित है?

(a) विंध्याचल

(b) भांडेर

(c) सतपुड़ा

(d) कैमूर

88. मध्य प्रदेश में मैकाल श्रेणी विभिन्न नदियों का स्त्रोत है, इसलिए उसे किस नाम से जाना जाता है?

(a) वाटरशेड

(b) नदी घाटी

(c) जल स्रोत

(d) ग्लेशियर

89. मध्य प्रदेश के किस जिले में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला विस्तृत नहीं है?

(a) बड़वानी

(b) बुरहानपुर

(c) खरगोन

(d) धार

90. मध्य प्रदेश में किस श्रेणी को नर्मदा-सोन घाटी तथा दक्कन के पठार के मध्य जलद्विभाजक माना जाता है?

(a) कैमूर श्रेणी

(b) भांडेर श्रेणी

(c) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी

(d) बिजावर श्रेणी

91. नर्मदा सोन घाटी एवं अरावली पर्वत के बीच जो त्रिभुजाकार पठार है, उसे किस नाम से जाना जाता है?

(a) दक्षिण का पठार

(b) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी

(c) बघेलखंड का पठार

(d) मध्य का उच्च प्रदेश

92. सतपुड़ा मैकाल श्रेणी के उत्तर में उदगमित होने वाली अधिकांश नदियों का जल किस नदी में सम्मिलित हो जाता है?

(a) ताप्ती नदी

(b) वेनगंगा नदी

(c) महानदी

(d) नर्मदा नदी

93. मध्य प्रदेश में सतपुड़ा मैकाल श्रेणी को कितने भागों में विभक्त किया गया है?

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 5

94. मध्य प्रदेश में नर्मदा-सोन घाटी और विंध्याचल पर्वत श्रृंखला के दक्षिण में स्थित पश्चिमी भाग को किस नाम से जाना जाता है?

(a) नर्मदा

(b) विडमर

(c) जापर

(d) निमाड़

95. मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन पंचमढ़ी कहां स्थित है?

(a) गाविलगढ़ पहाड़ी

(b) महादेव पहाड़ी

(c) मैकाल श्रेणी

(d) राजपीपला पहाड़ी

96. सतपुड़ा के पूर्वी भाग में स्थित मैकाल श्रेणी किस नदी का ऊपरी बेसिन है?

(a) महानदी

(b) वैनगंगा

(c) टाण्डा

(d) नर्मदा

97. मध्य प्रदेश के प्रमुख हिल स्टेशन के निकट महादेव पर्वत से कौन-सी नदी जन्म लेती है?

(a) माहि

(b) कूनो

(c) तवा

(d) केन

98. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है?

(a) चौरागढ़

(b) पंचमढ़ी

(c) अमरकंटक

(d) धूपगढ़

99. मध्य प्रदेश में मालवा पठार के अंतर्गत भोपाल पठार का विस्तार भोपाल जिले के किस भाग में है?

(a) उत्तरी भाग

(b) दक्षिणी भाग

(c) पश्चिमी भाग

(d) पूर्वी भाग

100. मालवा पठार के पश्चिमी भाग में दक्षिण से उत्तर की ओर उच्च भूमि की श्रृंखला को किस नाम से जाना जाता है?

(a) सैलाना का पठार

(b) चंबल घाटी

(c) माही घाटी

(d) सैलाना की पश्चिमी पहाड़ियां

101. मध्य प्रदेश में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के अंतर्गत महादेव पर्वत श्रेणी मूल रूप से किन दो नदियों के मध्य स्थित है?

(a) नर्मदा और देनवा

(b) नर्मदा और सोनभद्र

(c) सोनभद्र और बेतवा

(d) देनवा और सोनभद्र

102. निम्नांकित में से कौन-सी श्रेणी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में विस्तारित है?

(a) महादेव श्रेणी

(b) मैकाल श्रेणी

(c) बिजावर श्रेणी

(d) पन्ना श्रेणी

103. सतपुड़ा क्षेत्र में स्थित श्रेणियों में से पश्चिम से पूर्व की ओर स्थिति को दर्शाने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है?

(a) बड़वानी की पहाड़ियां - महादेव श्रेणी - मैकाल श्रेणी

(b) महादेव श्रेणी - बड़वानी की पहाड़ियां - मैकाल श्रेणी

(c) महादेव श्रेणी - मैकाल श्रेणी - बड़वानी की पहाड़ियां

(d) मैकाल श्रेणी - महादेव श्रेणी - बड़वानी की पहाड़ियां

104. भांडेर तथा कैमूर निम्नलिखित में से किस श्रेणी का पूर्ववर्ती फैलाव है?

(a) सतपुड़ा

(b) मैकाल

(c) अरावली

(d) विंध्यन

105. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी स्थित है।

(a) महादेव पहाडियां

(b) कैमूर रेणी

(c) विंध्याचल श्रेणी

(d) भंडेर श्रेणी

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post