मध्य प्रदेश की जलवायु MCQ प्रश्न और उत्तर | Climate of Madhya Pradesh MCQ

मध्य प्रदेश की जलवायु MCQ

"मध्य प्रदेश की जलवायु" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, UPSC, और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश की जलवायु, उसके विभिन्न मौसमों, तापमान, वर्षा, और जलवायु से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।
madhya-pradesh-ki-jalvayu-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या दी गई है, जो न केवल आपकी जानकारी को बढ़ाएगी, बल्कि परीक्षा की तैयारी को भी प्रभावी बनाएगी। मध्य प्रदेश के जलवायु संबंधी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को और अधिक सशक्त बनाएंगे, जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें।

Climate of Madhya Pradesh MCQ
1. मध्य प्रदेश में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?

(a) ठंडी जलवायु

(b) उष्ण कटिबंधीय मानसूनी जलवायु

(c) गर्म और शुष्क जलवायु

(d) शुष्क जलवायु

2. मध्य प्रदेश की जलवायु उष्ण कटिबंधीय स्वरूप प्रदान करने का श्रेय किस रेखा को जाता है?

(a) कर्क रेखा

(b) मकर रेखा

(c) विषुवत रेखा

(d) मध्यान्ह रेखा

3. कोपेन के अनुसार मध्य प्रदेश का अधिकांश क्षेत्र निम्न से किस जलवायु प्रदेश का भाग है? (MPPSC-HME-2021)

(a) BsHW

(b) AW

(c) CWG

(d) ET

4. ए. आर. सुब्रमण्यम तथा टी. श्रीमन्नारायण ने तापमान व वर्षा के वितरण के आधार पर मध्य प्रदेश की जलवायु को कितने भागों में बांटा गया है?

(a) 2

(b) 5

(c) 4

(d) 3

5. प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक थार्नध्वेट के अनुसार मध्य प्रदेश की जलवायु को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है?

(a) 3

(b) 5

(c) 4

(d) 2

6. मध्य प्रदेश में जलवायु विविधता के आधार पर कितनी प्रमुख ऋतुएं पायी जाती हैं?

(a) 4

(b) 3

(c) 5

(d) 6

7. मध्य प्रदेश में किस माह के अंतर्गत भीषण गर्मी पड़ती है?

(a) अप्रैल

(b) जून

(c) जुलाई

(d) मई

8. मध्य प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु के अंतर्गत उत्तरी भाग में चलने वाली गर्म हवाओं को किस नाम से जाना जाता है?

(a) चक्रवात

(b) आंधी

(c) लू

(d) पाला

9. तापक्रम के आधार पर मध्य प्रदेश का अधिकांश भाग किस तापीय वर्ग के अंतर्गत आता है?

(a) सूक्ष्म तापीय

(b) अति तापीय

(c) मध्य तापीय

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कहां अंकित किया जाता है?

(a) गंजबासौदा

(b) गुना

(c) ग्वालियर

(d) बालाघाट

11. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा किससे होती है?

(a) दक्षिण-पूर्वी मानसून

(b) दक्षिण मानसून

(c) दक्षिण-पश्चिम मानसून

(d) उपर्युक्त सभी

12. मध्य प्रदेश के किस भाग में अधिक वर्षा होती है?

(a) दक्षिण-पूर्वी भाग

(b) दक्षिण-पश्चिमी भाग

(c) उत्तर-पश्चिमी भाग

(d) उत्तर-पूर्वी भाग

13. मध्य प्रदेश का चेरापूंजी किस स्थान को कहा जाता है?

(a) नौगांव

(b) धारकुंडी

(c) पचमढ़ी

(d) मांडू

14. मध्य प्रदेश में वार्षिक औसत वर्षा कितनी होती है?

(a) 50-75 सेमी.

(b) 75-100 सेमी.

(c) 100-150 सेमी.

(d) 100-125 सेमी.

15. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-से क्षेत्र में मानसून के दौरान सबसे कम वर्षा होती है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

16. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर न्यूनतम वर्षा होती है?

(a) भिंड (गोहद)

(b) मंदसौर (गरोठ)

(c) बालाघाट (कटंगी)

(d) रायसेन (बाड़ी)

17. मध्य प्रदेश में वर्षा के वितरण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है-

(a) मध्य प्रदेश के दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी तथा अनूपपुर जिलों में वार्षिक वर्षा 125 से 150 सेमी. के मध्य होती है।

(b) मध्य प्रदेश के मध्यवर्ती तथा उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित रायसेन, सागर, दमोह, भोपाल, विदिशा, सीधी, छतरपुर जिलों में वार्षिक वर्षा 75 से 100 सेमी. के मध्य होती है।

(c) मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भाग में स्थित इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, अलीराजपुर, सीहोर तथा शाजापुर आदि जिलों में औसत वार्षिक वर्षा 75 से 100 सेमी. होती है।

(d) मध्य प्रदेश के पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में अधिकांश वर्षा बंगाल की खाड़ी की शाखा से, जबकि उत्तर-पश्चिम एवं मध्यवर्ती क्षेत्रों में दोनों शाखाओं (अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी) द्वारा वर्षा प्राप्त होती है।

18. मध्य प्रदेश में शीत ऋतु कब आरंभ होती है?

(a) मध्य दिसंबर

(b) मध्य जनवरी

(c) मध्य नवंबर

(d) मध्य अक्टूबर

19. सूर्य की किरणें किस रेखा पर लंबवत पड़ने से मध्य प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ती है?

(a) मकर रेखा

(b) कर्क रेखा

(c) विषुवत रेखा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

20. सूर्य का उत्तरायण होने से प्रदेश में क्या परिवर्तन होगा?

(a) तापमान में वृद्धि

(b) तापमान में कमी

(c) तापमान में कोई परिवर्तन नहीं

(d) उपरोक्त सभी असत्य हैं

21. मध्य प्रदेश में दैनिक तापांतर किस माह में सर्वाधिक होता है?

(a) मार्च

(b) अप्रैल

(c) मई

(d) जून

22. मध्य प्रदेश को वर्षा के आधार पर कितने भागों में बांटा गया है?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

23. निम्नलिखित जिला समूह में कौन-सा समूह निम्न वर्षा वाले क्षेत्र के अंतर्गत आता है?

(a) रीवा, सतना, सीधी

(b) भिंड, मुरैना, ग्वालियर

(c) जबलपुर, इंदौर, देवास

(d) घाट, सिवनी, छिंदवाड़ा

24. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक ठंडा स्थान कहां स्थित है?

(a) मंदसौर व मुरैना

(b) शिवपुरी व अशोकनगर

(c) शिवपुरी व मुरैना

(d) मुरैना व ग्वालियर

25. जलवायु के आधार पर मध्य प्रदेश को कितने भागों में विभाजित किया गया है?

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 5

26. मध्य प्रदेश के अंतर्गत उत्तर के मैदानी भाग में पायी जाने वाली जलवायु के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) इस क्षेत्र मे बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की दोनों शाखाओं से वर्षा होती है।

(b) इस क्षेत्र की समुद्र तल से दूरी अधिक होने के कारण तापमान में कमी हो जाती है।

(c) इस क्षेत्र के पश्चिम में 75 सेमी. तथा पूर्व में 100 सेमी, वर्षा होती है।

(d) इस क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर होने के कारण सर्वाधिक सूखे की स्थिति उत्पन्न होती है।

27. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में समशीतोष्ण जलवायु पायी जाती है?

(a) मध्य भारत

(b) विंध्य प्रदेश

(c) निमाड़

(d) मालवा

28. मध्य प्रदेश में शीत ऋतु के अंतर्गत होने वाली वर्षा को किस नाम से जाना जाता है?

(a) माहोट

(b) चौमासा

(c) युनाला

(d) सियाला

29. मध्य प्रदेश में मालवा पठार के अंतर्गत पायी जाने वाली जलवायु के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) मालवा पठार में समशीतोष्ण जलवायु के लक्षण पाये जाते हैं।

(b) मालवा पठार के पश्चिम एवं उत्तर-पश्चिम भाग में 50 से 75 सेमी. के मध्य वर्षा होती है।

(c) मालवा पठार के अंतर्गत अरब सागर की मुंबई शाखा अधिकांश वर्षा होती है।

(d) मालवा पठार के पूर्वी भाग में बंगाल की खाड़ी द्वारा कम तथा पश्चिमी भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है।

30. मध्य प्रदेश में विंध्य पर्वतीय क्षेत्र में औसत वार्षिक वर्षा कितनी होती है?

(a) 100-108 सेमी.

(b) 110-116 सेमी.

(c) 50-100 सेमी.

(d) 75-100 सेमी.

31. मध्य प्रदेश में शीत ऋतु को किस नाम से जाना जाता है?

(a) सियाला

(b) युनाला

(c) चौमासा

(d) सिवाला

32. मध्य प्रदेश में निमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत काफी कम वर्षा होने का प्रमुख कारण क्या है?

(a) इस क्षेत्र में सिर्फ चक्रवाती वर्षा होती है।

(b) इस क्षेत्र की समुद्र तट से दूरी अधिक है।

(c) इस क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रभावी नहीं होता।

(d) इस क्षेत्र में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला की वृष्टि छाया पड़ती है।

33. मध्य प्रदेश में उप क्षेत्रीय मौसम केंद्र कहां स्थापित किया गया है?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) जबलपुर

(d) सिवनी

34. निम्न में से मध्य प्रदेश के किस जिले में गांवों को क्लाइमेट स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट में सम्मिलित किया गया है?

(a) दमोह

(b) सतना

(c) सागर

(d) सीधी

35. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के डोंगला में स्थित अत्याधुनिक वेधशाला का नाम किस खगोलशास्त्री के नाम पर रखा गया है?

(a) आचार्य वराहमिहिर

(b) आचार्य भास्कराचार्य

(c) आर्यभट्ट

(d) सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर

36. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में जंतर-मंतर वेधशाला का निर्माण किस राजा द्वारा करवाया गया था?

(a) सतवंत सिंह

(b) भानुगुप्त

(c) सवाई जयसिंह

(d) महिपाल

37. जब सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर लम्बवत चमकती है, तब उत्तरी मध्य प्रदेश में निम्नांकित में से कौन-सी घटना घटित होती है?

(a) तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता है।

(b) वायुदाब तेजी से बढ़ जाता है।

(c) वायुदाब अपरिवर्तित रहता है।

(d) पश्चिमी विक्षोभ आने लगते हैं।

38. मध्य प्रदेश के किस भाग में वार्षिक तापांतर अधिक रहता है?

(a) पूर्वी

(b) पश्चिमी

(c) उत्तरी

(d) दक्षिणी

39. मध्य प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु में औसत तापमान बढ़ता है

(a) उत्तर से दक्षिण की ओर

(b) पूर्व से पश्चिम की ओर

(c) दक्षिण से उत्तर की ओर

(d) पश्चिम से पूर्व की ओर

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post