मध्य प्रदेश का अपवाह तंत्र MCQ प्रश्न और उत्तर | Madhya Pradesh Ka Apwah Tantra MCQ

मध्य प्रदेश का अपवाह तंत्र MCQ

"मध्य प्रदेश का अपवाह तंत्र" पर आधारित यह MCQ सीरीज उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, UPSC, और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस MCQ सेट में मध्य प्रदेश के प्रमुख नदियों, जल स्रोतों, जलप्रवाहों, नदी बेसिनों, और अपवाह तंत्र से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है।
madhya-pradesh-ka-apwah-tantra-mcq
प्रत्येक प्रश्न के साथ हिंदी में विस्तृत व्याख्या प्रदान की गई है, जो आपकी जानकारी को समृद्ध करेगी और परीक्षा की तैयारी को प्रभावी बनाएगी।
मध्य प्रदेश के अपवाह तंत्र के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए ये MCQs आपकी तैयारी को और अधिक सशक्त करेंगे, जिससे आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

मध्य प्रदेश का अपवाह तंत्र MCQ प्रश्न और उत्तर
1. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा अपवाह तंत्र कौन सा है?

(a) गंगा-यमुना अपवाह तंत्र

(b) गोदावरी तंत्र

(c) नर्मदा अपवाह तंत्र

(d) ताप्ती अपवाह तंत्र

2. मध्य प्रदेश में अपवाह तंत्र को कितने भागों में विभक्त किया गया है?

(a) 4

(b) 8

(c) 6

(d) 5

3. मध्य प्रदेश में किस नदी को मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कहा जाता है?

(a) चंबल

(b) नर्मदा

(c) शिप्रा

(d) बेतवा

4. नर्मदा बेसिन का कुल क्षेत्रफल कितना है?

(a) 96000 वर्ग किमी.

(b) 78289 वर्ग किमी.

(c) 84392 वर्ग किमी.

(d) 98796 वर्ग किमी.

5. नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की अधिकांश नदियों का समापन होता है-

(a) हिंद महासागर में मिलती है।

(b) दूसरी नदियों में मिल जाती है।

(c) अरब सागर में जाती है।

(d) बंगाल की खाड़ी में जाती है।

6. मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी का उद्गम स्रोत माना जाता है-

(a) पचमढ़ी से निकलती है।

(b) चित्रकूट से निकलती है।

(c) भेड़ाघाट से निकलती है।

(d) अमरकंटक से निकलती है।

7. नर्मदा, ताप्ती और माही क्या हैं?

(a) दक्षिण में बहने वाली नदियां

(b) पूर्व में बहने वाली नदियां

(c) पश्चिम में बहने वाली नदियां

(d) उत्तर में बहने वाली नदियां

8. निम्नलिखित में से कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?

(a) नर्मदा

(b) गोदावरी

(c) गंगा

(d) यमुना

9. मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

(a) चम्बल

(b) पार्वती

(c) बेतवा

(d) नर्मदा

10. मध्य प्रदेश में शिप्रा नदी का उद्गम किस स्थान से होता है?

(a) अमरकंटक पहाड़ी

(b) काकरी बरड़ी पहाड़ी

(c) मिजो पहाड़ी

(d) केवई पहाड़ी

11. मध्य प्रदेश में रेवा नाम से किस नदी को जाना जाता है?

(a) चंबल

(b) नर्मदा

(c) ताप्ती

(d) शिप्रा

12. मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर नर्मदा के अतिरिक्त किस नदी के संगम पर स्थित है?

(a) त्रिवेणी व यमुना

(b) गोमती व त्रिवेणी

(c) ताप्ती व त्रिवेणी

(d) नर्मदा व कावेरी

13. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में किस नदी के तट पर सिंहस्थ कुंभ का मेला लगता है?

(a) बेतवा

(b) शिप्रा

(c) ताप्ती

(d) चम्बल

14. निम्न नदियों में से कौन सी सतपुड़ा और विंध्य पर्वतमालाओं के बीच बहती है?

(a) नर्मदा

(b) ताप्ती

(c) माची

(d) साबरमती

15. निम्नलिखित नदी घाटियों में से किस नदी घाटी पर राजासौरस के कंकाल अवशेषों के जीवाश्म का उत्खनन हुआ था?

(a) बेतवा

(b) तवा

(c) नर्मदा

(d) चम्बल

16. मध्य प्रदेश में कालीसिंध नदी का उद्गम किस जिले से होता है?

(a) देवास

(b) उज्जैन

(c) इंदौर

(d) धार

17. मध्य प्रदेश की मान नदी किसकी सहायक नदी है?

(a) गोदावरी

(b) चंबल

(c) नर्मदा

(d) यमुना

18. तवा देनवा, शक्कर निम्न में से किस नदी की सहायक नदियां है?

(a) चम्बल

(b) नर्मदा

(c) ताप्ती

(d) शिप्रा

19. मध्य प्रदेश में तवा एवं नर्मदा नदी का संगम किस स्थान पर होता है?

(a) बांद्रामान

(b) पिपरिया

(c) मठकुली

(d) मड़ई

20. नर्मदा के बाएं तट पर मिलने वाली सहायक नदियां कौन सी हैं?

(a) जामनेर

(b) तेन्दोनी

(c) बारना

(d) तवा

21. मध्य प्रदेश में वर्धा नदी का उद्गम कहां से होता है?

(a) बैतूल

(b) उज्जैन

(c) सिवनी

(d) छिंदवाड़ा

22. मध्य प्रदेश में नर्मदा संरक्षण व शुद्धिकरण के उद्देश्य से नमामि देवी नर्मदे यात्रा कब प्रारंभ की गई थी?

(a) 11 दिसंबर, 2016

(b) 16 नवंबर, 2016

(c) 13 अक्टूबर, 2016

(d) 17 सितंबर, 2016

23. मध्य प्रदेश की कौन सी नदी उत्तर और दक्षिण भारत के पारंपरिक सीमा का निर्धारण करती है?

(a) सिंधु

(b) गंगा

(c) नर्मदा

(d) सोन

24. नर्मदा एक अलग जल निकासी पैटर्न को दर्शाती है, क्योंकि...?

(a) यह पश्चिम की ओर बहती है।

(b) यह एक दरार घाटी से होकर प्रवाहित होती है।

(c) यह भी कई सहायक नदियों के पास नही है।

(d) यह एक छोटी नदी है।

25. मध्य प्रदेश से उद्गमित होने वाली किन दो नदियों के संगम को प्राणहिता के नाम से जाना जाता है?

(a) कुंवारी - सिंध

(b) वेनगंगा - वर्धा

(c) नर्मदा - तवा

(d) कालीसिंध - चंबल

26. मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने मध्य भारत की किस नदी में रेत खुदाई पर अनिश्चित प्रतिबंध लगा दिया है?

(a) कोसी

(b) ताप्ती

(c) माही

(d) नर्मदा

27. नर्मदा नदी पर आधारित सौंदर्य की नदी नर्मदा नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) श्री हरिकृष्ण देवसरे

(b) श्री शिव कुमरा तिवारी

(c) श्री अमृतलाल बेगड़

(d) श्री सुहास लिमये

28. वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश की किस नदी को जीवित इकाई का दर्जा प्रदान किया गया है?

(a) नर्मदा

(b) चम्बल

(c) ताप्ती

(d) बेतवा

29. नर्मदा द्वारा गठित जल निकासी व्यवस्था कैसी है?

(a) आयताकार

(b) सलाखें

(c) रेडियल

(d) वृक्ष के समान

30. मध्य प्रदेश की किस नदी को मधुमती नाम से जाना जाता है?

(a) सोन

(b) समूली

(c) नावेज

(d) महुअर

31. मंडला जिला किस नदी के किनारे बसा हुआ है?

(a) सिंघ

(b) माही

(c) बेतवा

(d) नर्मदा

32. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भीमगढ़ बांध किस नदी पर स्थित है?

(a) वेनगंगा

(b) चंदन

(c) शिवना

(d) समूली

33. धुंआधार जलप्रपात जबलपुर में किस नदी पर देखा जाता है?

(a) ताप्ती

(b) नर्मदा

(c) सोन

(d) खजुराहो

34. नर्मदा और ताप्ती एक गहरे चैनल के माध्यम से समुद्र में मिलती हैं, उसे क्या कहते हैं?

(a) ज्वार

(b) बाढ़

(c) नदी का बहाना

(d) पुल

35. मध्य प्रदेश में बरगी नदी किसकी एक सहायक नदी है?

(a) बंजार

(b) चंबल

(c) नर्मदा

(d) यमुना

36. मध्य प्रदेश में किस नदी को स्वर्ण नदी के नाम से जाना जाता है?

(a) ताप्ती

(b) चंबल

(c) नर्मदा

(d) सोन

37. महेश्वर से बहने वाली महत्वपूर्ण नदी का नाम क्या है?

(a) नर्मदा

(b) ताप्ती

(c) कश्यप

(d) सिंधु

38. मध्य प्रदेश में सहस्त्रधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(a) माही

(b) ताप्ती

(c) नर्मदा

(d) चंबल

39. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की जीवन रेखा किस नदी को कहा जाता है?

(a) वर्धा

(b) देवनदी

(c) बावनथड़ी

(d) बेनगंगा

40. मध्य प्रदेश में मैकाल श्रेणी के अंतर्गत उद्गमित होने वाली नदियां कौन कौन सी है?

(a) सोन और कश्यप

(b) नर्मदा और सोन

(c) नर्मदा और ताप्ती

(d) कावेरी और सिंधु

41. मध्य प्रदेश की किस नदी को खुशी का दाता (Giver of Pleasure) कहा जाता है?

(a) नर्मदा

(b) बेतवा

(c) चंबल

(d) ताप्ती

42. कपिलधारा को इस प्रकार वर्णित किया जा सकता है?

(a) नर्मदा नदी का उद्गम स्थल

(b) अमरकंटक की एक छोटी नदी

(c) नर्मदा नदी का जल प्रपात

(d) नर्मदा की एक सहायक नदी

43. मध्य प्रदेश के किस जिले में नर्मदा कुंड स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) अनूपपुर

(c) रायसेन

(d) खरगोन

44. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में माई की बगिया किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) ताप्ती

(b) चम्बल

(c) माही

(d) नर्मदा

45. कलचुरी शासकों द्वारा निर्मित प्राचीन करणमठ किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) चम्बल

(b) नर्मदा

(c) शिप्रा

(d) बेतवा

46. मध्य प्रदेश के किस जिले में नर्मदा का नाभि स्थल स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) रायसेन

(c) देवास

(d) हरदा

47. मध्य प्रदेश में मेघनाथ तपोस्थली किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) नर्मदा

(b) शिप्रा

(c) सोनार

(d) जामनेर

48. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से उद्गमित होने वाली शक्कर नदी किसकी सहायक नदी है?

(a) नर्मदा

(b) बेनगंगा

(c) तवा

(d) गंगा

49. मध्य प्रदेश में नर्मदा एवं बरना नदी का संगम कहां पर होता है?

(a) होशंगाबाद

(b) खंडवा

(c) रायसेन

(d) झाबुआ

50. नर्मदा नदी के तट पर सीता माता का प्राचीन मंदिर किस जिले में स्थित है?

(a) अनूपपुर

(b) देवास

(c) डिंडोरी

(d) मंडला

51. मध्य प्रदेश में कौन-सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है?

(a) माही

(b) ताप्ती

(c) नर्मदा

(d) चम्बल

52. ताप्ती नदी मध्य प्रदेश के किस जिले से उद्गमित होती है?

(a) छिंदवाड़ा

(b) होशंगाबाद

(c) बालाघाट

(d) बैतूल

53. मध्य प्रदेश की किस नदी को सूर्य की पुत्री कहा जाता है?

(a) ताप्ती

(b) नर्मदा

(c) बेतवा

(d) माही

54. ताप्ती नदी मध्य प्रदेश के अतिरिक्त किस राज्य से प्रवाहित होती है?

(a) राजस्थान

(b) उत्तर प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) छत्तीसगढ़

55. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पारसडोह बांध किस नदी पर निर्मित किया गया है?

(a) नर्मदा

(b) ताप्ती

(c) शक्कर

(d) कालीभीत

56. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से उद्गमित होने वाली पेंच नदी किस नदी में समाहित होती है?

(a) गंगा

(b) गोदावरी

(c) चंबल

(d) यमुना

57. चम्बल नदी का प्रवाह निम्न में से किन राज्यों में होता है?

(a) मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात

(b) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा

(c) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार

(d) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान

58. मध्य प्रदेश में चम्बल नदी कहां से निकलती है?

(a) धार की पहाड़ियों से

(b) महू के निकट जानापाव पहाड़ी से

(c) काकरी इंदौर से

(d) रतलाम के पास से

59. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी चम्बल में नहीं मिलती है?

(a) बेतवा

(b) पार्वती

(c) कालीसिंध

(d) शिप्रा

60. मध्य प्रदेश की किस नदी को प्राचीन समय में चर्मावती कहा जाता था?

(a) पार्वती

(b) तवा

(c) चंबल

(d) चंद्रशेखर

61. इनमें से कौन-सी मध्य प्रदेश में दूसरी सबसे लंबी नदी है?

(a) चंबल

(b) नर्मदा

(c) सोन

(d) स्वर्ण

62. मध्य प्रदेश की किस नदी को छिंदवाड़ा जिले की जीवन रेखा कहा जाता है?

(a) सीतारेवा

(b) पेंच

(c) बोदरी

(d) कुल्बेहरा

63. मध्य प्रदेश में उत्खात स्थलाकृति का निर्माण किस नदी द्वारा निर्मित है?

(a) टोंस

(b) सोन

(c) चंबल

(d) केन

64. मध्य प्रदेश के अतिरिक्त केन नदी किस राज्य के मध्य से भी बहती है?

(a) महाराष्ट्र

(b) उत्तर प्रदेश

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

65. मध्य प्रदेश की किस नदी का प्राचीन नाम कर्णवती के रूप में प्राप्त होता है?

(a) बेतवा

(b) चंबल

(c) सोन

(d) केन

66. निम्न में से कौन-सी नदी पन्ना बाघ अभयारण्य से गुजरती है?

(a) केन

(b) बंजर

(c) चरणगंगा

(d) हालोन

67. मध्य प्रदेश में रनेह झरना किन नदियों द्वारा बनाया जाता है?

(a) चंबल और सिंघ

(b) बेतवा और केन

(c) केन और खहर

(d) सिंध और केन

68. जब आप अजयगढ़ किले पर जाते हैं, तो आप किस नदी को देख सकते हैं?

(a) खद्दर

(b) केन

(c) ताप्ती और नर्मदा

(d) यमुना

69. मध्य प्रदेश में केन नदी का उद्गम कहां से होता है?

(a) वर्धन शिखर

(b) मैकाल श्रेणी

(c) महादेव श्रेणी

(d) कैमूर श्रेणी

70. कोपरा, व्यामा और वियरना किस नदी की सहायक नदियां हैं?

(a) बेतवा

(b) केन

(c) चंबल

(d) ताप्ती

71. मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के मध्य सीमा में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी कौन सी है?

(a) जामनी

(b) ताप्ती

(c) नर्मदा

(d) गंभीर

72. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से किस नदी का उद्गम होता है, जिसे पुष्पावती के नाम से जाना जाता है?

(a) केन

(b) पानवती

(c) पहुज

(d) चंबल

73. मध्य प्रदेश से उद्गमित होने वाली धसान नदी किसकी सहायक नदी है?

(a) बेतवा नदी

(b) चंबल नदी

(c) केन नदी

(d) पार्वती

74. मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र से उद्गमित होने वाली उस नदी का नाम बताइए जो उड़ीसा के पास बंगाल की खाड़ी में मिलती है?

(a) शिप्रा

(b) चंबल

(c) देनवा

(d) महानदी

75. मध्य प्रदेश की सोनार नदी किस नदी की सहायक नदी है?

(a) सोन

(b) चंबल

(c) केन

(d) बेतवा

76. बेतवा नदी मध्य प्रदेश के अतिरिक्त किस राज्य से प्रवाहित होती है?

(a) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

(b) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश और गुजरात

(d) मध्य प्रदेश और राजस्थान

77. मध्य प्रदेश की किस नदी को वेत्रावती नाम प्रदान किया गया है?

(a) नर्मदा

(b) चंबल

(c) सिंघ

(d) बेतवा

78. निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे चेदि राज्य बसा था?

(a) बेतवा

(b) चंबल

(c) शिप्रा

(d) सोन

79. मध्य प्रदेश में बेतवा नदी का उद्गम स्थल कहां स्थित है?

(a) अरावली पहाड़ियों से

(b) सतपुड़ा पहाड़ियों से

(c) विंध्यन पहाड़ियों से

(d) पश्चिमी घाट से

80. मध्य प्रदेश का विदिशा जिला किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) नर्मदा

(b) बेतवा

(c) चंबल

(d) शिप्रा

81. हलाली जलाशय जिस नदी पर है, उसे पहले क्या कहा जाता था?

(a) जामनी

(b) रीवा

(c) तवा

(d) थाल

82. मध्य प्रदेश के ओरछा में कंचन घाट किस नदी पर स्थित है?

(a) चंबल

(b) बेतवा

(c) नर्मदा

(d) यमुना

83. मध्य प्रदेश की किस नदी को मध्य प्रदेश की गंगा कहा जाता है?

(a) बेतवा

(b) ताप्ती

(c) नर्मदा

(d) चंबल

84. मध्य प्रदेश की कौन-सी नदी गुना जिले को विभाजित करती है?

(a) जामनी

(b) तवा

(c) सिंघ

(d) तमसा

85. मध्य प्रदेश में सीतारेवा नदी का उद्गम किस जिले में होता है?

(a) छिंदवाड़ा

(b) नरसिंहपुर

(c) बैतूल

(d) सिवनी

86. मध्य प्रदेश के किस जिले में चचाई जलप्रपात स्थित है?

(a) रीवा

(b) सीधी

(c) सतना

(d) दतिया

87. मध्य प्रदेश में बेहुटी (बहुती) जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(a) टोंस नदी

(b) ओदा नदी

(c) केन नदी

(d) महाना नदी

88. मध्य प्रदेश में क्योटि जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(a) शिप्रा

(b) चम्बल

(c) महाना

(d) केन

89. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) समूली नदी

(b) अंसर नदी

(c) चंबल नदी

(d) शिवना नदी

90. मध्य प्रदेश की वह नदी जिसे ताओन नाम से जाना जाता है, वह कहां से उद्गमित होती है?

(a) मटकई हिल्स

(b) होशंगाबाद

(c) सतना

(d) शाहपुरा

91. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सड़क पुल किस नदी पर स्थित है?

(a) चंबल

(b) नर्मदा

(c) तवा

(d) ताप्ती

92. हलाली नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के किस जिले से होता है?

(a) भोपाल

(b) रायसेन

(c) विदिशा

(d) सीहोर

93. मध्य प्रदेश की किस नदी के तट पर भगवान श्री राम ने अपने वनवास काल का कुछ समय व्यतीत किया था?

(a) झिलमिल

(b) जामनी

(c) पैसुनी

(d) गोपद

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post