मध्य प्रदेश का सामान्य परिचय (MP GK MCQ) | Madhya Pradesh Samanya Parichay Questions and Answers

मध्यप्रदेश का सामान्य परिचय (प्रश्नोत्तर)

इस लेख में मध्यप्रदेश से संबंधित सामान्य जानकारी को प्रश्नोत्तर के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसमें राज्य का इतिहास, भूगोल, प्रमुख पर्यटक स्थल, अर्थव्यवस्था, और राजनीतिक स्थिति जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है।
Madhya-Pradesh-Samanya-Parichay-Questions-and-Answers
यह प्रश्नोत्तरी उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जो मध्यप्रदेश के बारे में बुनियादी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए।
इस माध्यम से पाठक सरल और स्पष्ट ढंग से राज्य की विविधताओं और विशेषताओं को जान सकेंगे।
1. मध्य प्रदेश का वैदिक साहित्यों में उल्लेख किस रूप में प्राप्त होता है?

(a) अवंति तथा चेदि

(b) दक्षिणापथ तथा रेवोत्तर

(c) दशार्ण तथा अनूप

(d) अनूपदेश तथा कारुष देश

व्याख्या: (b) वैदिक साहित्यों में मध्य प्रदेश का उल्लेख दक्षिणापथ तथा रेवोत्तर के रूप में प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त कौशीतक उपनिषद में अपरोक्ष रूप में विंध्य पर्वत एवं शतपथ ब्राह्मण में रेवोत्तरस का उल्लेख प्राप्त होता है। मनु स्मृति में जो हिमालय और विंध्याचल पर्वत के बीच का हिस्सा और विनशन (जहां सरस्वती नदी का लोप हुआ) के पूर्व में तथा प्रयागराज के पश्चिम में स्थित है, वह मध्य प्रदेश है।

2. अविभाजित मध्य प्रदेश (वर्ष 1956 ) की भौगोलिक स्थिति का विस्तार बताइए?

(a) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30′ उत्तरी अक्षांश तथा 74°9' पूर्वी देशांतर से 82°48' पूर्वी देशांतर

(b) 17°48' उत्तरी अक्षांश से 28°32' उत्तरी अक्षांश तथा 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°51' पूर्वी देशांतर

(c) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तथा 74°9' पूर्वी देशांतर से 84°51' पूर्वी देशांतर

(d) 17°48' उत्तरी अक्षांश से 28°32' उत्तरी अक्षांश तथा 74°8' पूर्वी देशांतर से 81°51' पूर्वी देशांतर

व्याख्या: (c) अविभाजित मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति का विस्तार 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तथा 74°99' पूर्वी देशांतर से 84°51' पूर्वी देशांतर के मध्य था तथा इसका कुल क्षेत्रफल 4,43,446 वर्ग किमी. था।

3. ब्रिटिश कालीन मध्य भारत में उत्तर पश्चिमी प्रांतों के गठन के पश्चात वर्तमान मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र दक्षिण बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत सम्मिलित नहीं था?

(a) राजगढ़

(b) पन्ना

(c) छतरपुर

(d) दतिया

व्याख्या: (a) 1835 ई. में उत्तर-पश्चिमी प्रांतों के गठन किया गया था। उत्तर-पश्चिमी प्रांतों के अन्तर्गत उत्तरी बुन्देलखंड क्षेत्र के झांसी, जालौन, बांदा, हमीरपुर तथा दक्षिणी बुंदेलखंड क्षेत्र के दतिया, ओरछा, छतरपुर और पन्ना आदि छोटे-छोटे सामंती राज्यों को सम्मिलित किया गया था। 1857 ई. में इन क्षेत्रों का प्रशासनिक पर्यवेक्षण पुनः उत्तर-पश्चिम प्रांतों की ब्रिटिश सरकार को प्रदान किया गया, जो 1861 ई. में 21 मध्य प्रांतों के विलय तक उसी के अधीन रहा। 22 मार्च, 1902 को आगरा एवं अवध की दो प्रेसिडेंसी को सम्मिलित कर संयुक्त प्रांत आगरा एवं अवध (United Provinces of Agra and Oudh) का गठन किया गया, जिसमें उत्तरी बुन्देलखंड क्षेत्र के समस्त भागों को सम्मिलित कर लिया गया तथा मध्य बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रो को ग्वालियर के सिंधिया तथा इंदौर के होल्कर राज्य क्षेत्रों के साथ सम्मिलित कर सेंट्रल इंडिया एजेंसी नाम प्रदान किया गया था।

4. ब्रिटिश शासन काल में बरार प्रांत के अंतर्गत दक्षिण बरार प्रांत का मुख्यालय वर्तमान मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित था?

(a) बालाघाट

(b) नागपुर

(c) भोपाल

(d) सागर

व्याख्या: (a) बरार प्रांत सतपुड़ा और अजंता पर्वत श्रृंखला के मध्य स्थित क्षेत्र था, जिसका कुल क्षेत्रफल 28,515 वर्ग किमी. था। बरार मूलत: पेशवा के राज्य क्षेत्र का अंग था, जिसको मराठा संघ को पराजित करने के उद्देश्य से अंग्रेजों को सहायता प्रदान करने के बदले पुरस्कार के रूप में इस शर्त पर हैदराबाद के निजाम के अधिकार में सम्मिलित किया गया था कि वह अपने खर्च से एक सहायक सेना रखेगा। बरार प्रांत जिसे पहले हैदराबाद के निजाम द्वारा शासित किया जाता था, किंतु 1853 ई. के पश्चात अंग्रेजों द्वारा प्रशासित किया गया। बरार प्रांत को प्रशासनिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से दो भागों क्रमश: उत्तरी बरार तथा दक्षिणी बरार में विभाजित किया गया था तथा प्रधान प्रशासनिक इकाई हैदराबाद के ब्रिटिश रेजिडेन्ट में स्थित थी। दक्षिणी बरार (बालाघाट) का मुख्यालय हिंगोली तथा उत्तरी बरार का मुख्यालय बुलढाना (महाराष्ट्र) में स्थित था। 17 सितम्बर, 1903 को लॉर्ड कर्जन ने बरार प्रांत को मध्य प्रांत में विलय करने का निर्णय लिया था। 30 सितम्बर, 1903 को सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार के गठन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई और बरार प्रांत के प्रशासनिक व्यवस्था का दायित्व सेंट्रल प्रोविंस (मध्य प्रांत) के मुख्य आयुक्त के अधीन रखा गया। 1 अक्टूबर, 1903 के पश्चात प्रांत के प्रशासन को सेन्ट्रल प्रोविंस के लिए बरार डिवीजन के रूप में कमिश्नर जनरल के अधीन रखा गया था और 24 अक्टूबर, 1936 को सेंट्रल प्रोविंस में बरार प्रांत का विलय कर दिया गया।

5. भारत के विभिन्न राज्यों में एकरूपता, अखंडता व प्रशासनिक सुविधा के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा के दृष्टिकोण और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से 29 दिसम्बर, 1953 को सदस्य श्री हृदयनाथ कुंजरू एवं केवलम माधवा पणिक्कर तथा न्यायमूर्ति सैयद फजल अली की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग, 1953 की सिफारिशों में मध्य प्रदेश के गठन के लिए किस भाषा को आधार बनाया गया था?

(a) हिंदी

(b) मराठी

(c) छत्तीसगढ़ी

(d) मालवी

व्याख्या: (a) भारत के विभिन्न राज्यों में एकरूपता, अखंडता व प्रशासनिक सुविधा के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा के दृष्टिकोण और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से न्यायमूर्ति सैयद फजल अली (Saiyad Fajal Ali) की अध्यक्षता में 29 दिसम्बर, 1953 को राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया। राज्य पुनर्गठन आयोग (State Reorganisation Commission-SRC) के अध्यक्ष श्री सैयद फजल अली एवं 2 अन्य सदस्य क्रमशः श्री हृदयनाथ कुंजरू व श्री केवलम माधवा पणिक्कर ने 30 सितम्बर, 1955 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। राज्य पुनर्गठन आयोग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में मूल संविधान के अन्तर्गत 4 आयामी राज्यों क्रमशः पार्ट - A, B, C, D व उनके क्षेत्रों के वर्गीकरण को समाप्त कर 16 नवीन राज्यों एवं 3 केंद्र शासित प्रदेशों के गठन का सुझाव दिया गया था। राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर पार्ट -A के राज्य के रूप में सम्मिलित पुराने मध्य प्रदेश (मध्य प्रांत) के दक्षिण भाग में सम्मिलित मराठी भाषी जिलों को मिलाकर विदर्भ राज्य एवं हिंदी भाषी क्षेत्रों को सम्मिलित कर मध्य प्रदेश के गठन की विशेष अनुशंसा की गई थी। अंतत: 1 नवम्बर, 1956 को हिंदी भाषी राज्य के रूप में मध्य प्रदेश पूर्ण रूप से अस्तित्व में आया।

6. राज्य पुनर्गठन आयोग, 1953 एवं राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य के गठन एवं उससे संबंधित विषयों का उपबंध अधिनियम की किस धारा में उल्लेखित क्षेत्र (तत्कालीन राजस्थान राज्य के कोटा जिले का सिरोंज उपखंड) को छोड़कर विद्यमान मध्य प्रदेश राज्य के राज्य क्षेत्र को समाविष्ट किया गया था?

(a) धारा 8 की उपधारा (2) के खंड (ख)

(b) धारा-6 की उपधारा (2) के खंड (ख)

(c) धारा-6 की उपधारा (1) के खंड (ग)

(d) धारा 8 की उपधारा (1) के खंड (ग)

व्याख्या: (d) राज्य पुनर्गठन आयोग, 1953 द्वारा तत्कालीन मध्य प्रदेश के हिंदी भाषी क्षेत्रों से मराठी भाषी क्षेत्रों को पृथक कर 1 नवम्बर, 1956 को मध्य प्रदेश राज्य के गठन की अनुशंसा की गई थी। राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य के गठन एवं उससे संबंधित विषयों का उपबंध अधिनियम की धारा 8 की उपधारा (1) के खंड (ग) में उल्लेखित क्षेत्र (तत्कालीन राजस्थान राज्य के कोटा जिले का सिरोंज उपखंड) को छोड़कर विद्यमान मध्य प्रदेश राज्य के राज्यक्षेत्र को समाविष्ट किया गया था। इसके अतिरिक्त तत्कालीन मध्य प्रदेश के दक्षिण में स्थित मराठी भाषी क्षेत्र विदर्भ एवं नागपुर को महाराष्ट्र में सम्मिलित किया गया था।

राज्य पुनर्गठन आयोग, 1953 व राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 द्वारा मध्य प्रदेश के गठन के सन्दर्भ में निम्नलिखित अनुशंसाएं की गईं-

  1. 1 नवम्बर, 1956 से एक नये राज्य का निर्माण होगा, जो मध्य प्रदेश राज्य कहलाएगा, जिसमें निम्न राज्य क्षेत्र समाविष्ट होंगे अर्थात-
    • (क) धारा-8 की उपधारा (1) के खंड (ग) में उल्लेखित जिलों को छोड़कर विद्यमान मध्य भारत के राज्य क्षेत्र।
    • (ख) मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के सुनेल टप्पा को छोड़कर विद्यमान मध्य भारत राज्य के राज्य क्षेत्र।
    • (ग) विद्यमान राजस्थान राज्य के कोटा जिले का सिरोंज उपखंड।
    • (घ) विद्यमान भोपाल राज्य के राज्य क्षेत्र।
    • (ङ) विद्यमान विंध्य प्रदेश राज्य के राज्य क्षेत्र।
  2. उक्त सिरोंज उपखंड नये मध्य प्रदेश राज्य के भिलसा (विदिशा) जिले में सम्मिलित होगा और उसका भाग होगा।

अंतत: 1 नवम्बर, 1956 को मध्य प्रदेश राज्य के पुनर्गठन एवं पूर्णरूप से अस्तित्व में आने के पश्चात महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए-

  • (क) मध्य प्रांत के अन्तर्गत हिंदी भाषी क्षेत्र को मध्य प्रदेश के अन्तर्गत रखा गया, परंतु महाकौशल के अकोला, अमरावती, बुलढाना, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, चांदा, भण्डारा क्षेत्रों को महाराष्ट्र में सम्मिलित किया गया।
  • (ख) मध्य भारत में विनिमय के अन्तर्गत कोटा जिले की तहसील सिरोंज को विदिशा तथा मंदसौर जिले की तहसील भानपुरा के सुनेलटप्पा को राजस्थान के कोटा जिले में सम्मिलित किया गया।
  • (ग) विंध्य प्रदेश तथा भोपाल अर्थात भाग-ग को मध्य प्रदेश में यथावत रखा गया।
7. मध्य प्रदेश के गठन के 2 दिन पूर्व अर्थात 30 अक्टूबर, 1956 को मध्य प्रदेश के क्रमशः किन 3 जिलों का गठन किया गया था?

(a) दमोह, सिवनी, नरसिंहपुर

(b) नरसिंहपुर, हरदा, होशंगाबाद

(c) होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, दमोह

(d) सिवनी, दमोह, होशंगाबाद

व्याख्या: (a) 1 नवम्बर, 1956 को मध्य प्रदेश के गठन के 2 दिन पूर्व अर्थात 30 अक्टूबर, 1956 को मध्य प्रदेश के 3 जिलों क्रमश: दमोह, सिवनी और नरसिंहपुर जिले का गठन किया गया था। वर्ष 1932 में इन तीनों जिलों को समाप्त कर इन्हें क्रमशः सागर, छिंदवाड़ा और होशंगाबाद में सम्मिलित कर दिया गया था।

टिप्पणी: 1 नवम्बर, 1956 को मध्य प्रदेश में कुल 43 जिले थे, जिसमें महाकौशल क्षेत्र के 17, मध्य भारत के 16, विंध्य प्रदेश के 8 और भोपाल के 2 जिले सम्मिलित थे।

वर्ष 1956 में मध्य प्रदेश के गठन के समय मध्य प्रदेश के जिले:

  • महाकौशल क्षेत्र (मध्य प्रदेश एवं वर्तमान छत्तीसगढ़): सागर, जबलपुर, दमोह, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, निमाड़ (खंडवा), बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मण्डला, रायपुर, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ तथा सरगुजा।
  • मध्य भारत क्षेत्र: ग्वालियर, विदिशा, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, शाजापुर, राजगढ़, उज्जैन, इंदौर, देवास, गुना, धार, निमाड़ (खरगोन), रतलाम, मंदसौर और झाबुआ।
  • विंध्य प्रदेश क्षेत्र: रीवा, सीधी, सतना, शहडोल, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया।
  • भोपाल राज्य: सीहोर और रायसेन।
8. अविभाजित मध्य प्रदेश (वर्ष 1956) का पूर्व से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण की ओर विस्तार कितना था?

(a) 996 किमी. और 1127 किमी.

(b) 1050 किमी. और 1240 किमी.

(c) 1042 किमी. और 1150 किमी.

(d) 930 किमी. और 1127 किमी.

व्याख्या: (a) अविभाजित मध्य प्रदेश का पूर्व से पश्चिम 996 किमी. तथा उत्तर से दक्षिण की ओर 1127 किमी. विस्तार था, जिसका उत्तरी बिंदु मुरैना, दक्षिणी बिंदु सुकमा (बस्तर), पश्चिमी बिंदु अलीराजपुर (झाबुआ) एवं पूर्वी बिंदु जशपुर जिले में स्थित था।

9. अविभाजित मध्य प्रदेश (वर्ष 1956 ) का कुल क्षेत्रफल कितना था?

(a) 442447 वर्ग किमी.

(b) 4,18496 वर्ग किमी.

(c) 4,43,445 वर्ग किमी.

(d) 443,446 वर्ग किमी.

व्याख्या: (d) अविभाजित मध्य प्रदेश (अर्थात 1 नवंबर 1956 के समय) का कुल क्षेत्रफल 4 43 446 वर्ग किमी. था, अर्थात यह सम्पूर्ण देश के कुल क्षेत्रफल का 13.43 प्रतिशत था और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य था।

10. मध्य प्रांत एवं बरार का प्रथम मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था?

(a) एन.बी. खरे

(b) घनश्याम सिंह गुप्त

(c) पं. रविशंकर शुक्ल

(d) पं. शंभुनाथ शुक्ला

व्याख्या: (a) 4 जुलाई, 1937 को एन. बी. खरे के नेतृत्व में मध्य प्रांत एवं बरार के मंत्रिमंडल का गठन किया गया, जिसमें घनश्याम सिंह गुप्त को व्यवस्थापिका सभा का अध्यक्ष तथा पं. रविशंकर शुक्ल को शिक्षा मंत्री बनाया गया था, किंतु दल में नीतिगत भेद होने के कारण एल.पी. खरे को इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके पश्चात 29 जुलाई, 1937 को पं. रविशंकर शुक्ल ने मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया और 27 अप्रैल, 1946 को पं. रविशंकर शुक्ल ने दूसरी बार मध्य प्रांत एवं बरार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था।

11. अविभाजित मध्य प्रदेश (वर्ष 1956) के सीमावर्ती राज्यों की संख्या कितनी थी?

(a) 7

(b) 8

(c) 6

(d) 5

व्याख्या: (a) अविभाजित मध्य प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों की संख्या 7 थी। अविभाजित मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी भाग में राजस्थान, पश्चिमी भाग में गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी भाग में महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी भाग में आंध्रप्रदेश, पूर्वी भाग में उड़ीसा एवं उत्तर-पूर्वी भाग में बिहार राज्य स्थित थे।

12. मध्य प्रदेश का पुनर्गठन कब किया गया था?

(a) 1 नवंबर, 1955

(b) 1 नवंबर, 1956

(c) 1 दिसंबर, 1956

(d) 1 नवंबर, 1954

व्याख्या: (b) न्यायमूर्ति फजलअली की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग, 1953 की सिफारिश के आधार पर 1 नवंबर, 1956 को 14 राज्यों तथा 6 केंद्र शासित प्रदेशों का गठन किया गया था, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश भी सम्मिलित था। अर्थात 1 नवंबर, 1956 को मध्य प्रदेश का गठन किया गया, इसीलिए मध्य प्रदेश में प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को स्थापना वर्ष अथवा मध्य पर्व के रूप में मनाया जाता है।

13. मध्य प्रदेश के गठन (1 नवंबर, 1956) के समय कुल संभाग और जिलों की संख्या कितनी थी?

(a) 9 संभाग व 43 जिले

(b) 8 संभाग व 48 जिले

(c) 8 संभाग व 43 जिले

(d) 9 संभाग व 42 जिले

व्याख्या: (c) 1 नवंबर, 1956 को मध्य प्रदेश में कुल 8 संभाग व 43 जिले सम्मिलित थे तथा 1 नवंबर, 2000 में छत्तीसगढ़ विभाजन के पश्चात 9 संभाग व 45 जिले सम्मिलित थे। वर्तमान में वर्ष 2021 की स्थिति के अनुसार प्रदेश में कुल 10 संभाग व 52 जिले हैं एवं 53 जिले के रूप में नागदा मैहर आदि जिलों का प्रस्तावित है।

14. मध्य प्रदेश की राजनीतिक व भौगोलिक सीमाओं का अंतिम निर्धारण एवं पुनर्गठन कब किया गया?

(a) 1 नवंबर, 1956

(b) 1 नवंबर, 2000

(c) 15 अगस्त, 1947

(d) 25 मई, 1998

व्याख्या: (b) मध्य प्रदेश की राजनीतिक व भौगोलिक सीमाओं का सबसे अंतिम निर्धारण एवं पुनर्गठन 1 नवंबर, 2000 को हुआ, जब प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग के 3 संभागों तथा 16 जिलों को पृथक करके छत्तीसगढ़ नामक एक पृथक राज्य का निर्माण किया गया।

15. मध्य प्रदेश किस प्राचीनतम भू-भाग का हिस्सा है?

(a) गोंडवाना लैण्ड

(b) उत्तर के मैदान

(c) दक्षिण का पठार

(d) नर्मदा सोन घाटी

व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश प्राचीनतम गोंडवाना लैण्ड का हिस्सा है, जो दक्षिण प्रायद्वीपीय पठार के उत्तरी भाग में विस्तृत है। वास्तविक रूप से यह पठार है और उत्तर के मैदान तथा दक्षिण के पठार के बीच एक अवरोधक भू-भाग रहा है। मध्य प्रदेश की ज्यामितीय दृष्टि से आकृति आयताकार है।

16. मध्य प्रदेश को पुनर्गठन (वर्ष 1956) के पूर्व माना जाता था?

(a) मध्य प्रांत एवं बरार

(b) मध्य भारत

(c) महाकौशल

(d) विंध्य प्रदेश

व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश के गठन के पूर्व मध्यप्रांत (Central Province) अर्थात केंद्रीय व्यापक प्रांत के रूप में जाना जाता था, जिसकी राजधानी नागपुर में स्थित थी। मध्य प्रांत के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल थे।

17. मध्य प्रदेश को हृदय प्रदेश की संज्ञा किसने प्रदान की थी?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(b) पं. रविशंकर शुक्ल

(c) पं. जवाहर लाल नेहरू

(d) महात्मा गांधी

व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश दक्षिण प्रायद्वीपीय पठार के उत्तरी भाग में स्थित प्रमुख राज्य है तथा यह भारत के मध्य में (बीचो-बीच) स्थित है, इसलिए पं. जवाहर लाल नेहरू ने इसे भारत का हृदय स्थल या हृदय प्रदेश की संज्ञा प्रदान की थी। इसके अतिरिक्त 23°8' उत्तरी अक्षांश से 24°27' उत्तरी अक्षांश तथा 78°04' पूर्वी देशांतर से 78°20′ पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित सागर जिले को भारत का हृदय जिला कहा जाता है।

18. मध्य प्रदेश की वर्तमान भौगोलिक स्थिति का विस्तार बताइए?

(a) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तथा 74° 9' पूर्वी देशांतर से 82°48' पूर्वी देशांतर

(b) 22°6' उत्तरी अक्षांश से 28°30' उत्तरी अक्षांश तथा 74° 9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर

(c) 23°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तथा 76°9' पूर्वी देशांतर से 83°48' पूर्वी देशांतर

(d) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 28°30' उत्तरी अक्षांश तथा 73°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर

व्याख्या: (a) मध्य प्रदेश अक्षांशीय दृष्टि से उत्तरी गोलार्द्ध तथा देशांतरीय दृष्टि से पूर्वी गोलार्द्ध में विस्तृत है। मध्य प्रदेश का भौगोलिक विस्तार 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तथा 74°9' पूर्वी देशांतर से 82°48' पूर्वी देशांतर के मध्य है।

19. मध्य प्रदेश का वर्तमान कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?

(a) 3,88,245 वर्ग किमी.

(b) 4,08,252 वर्ग किमी.

(c) 3,08,245 वर्ग किमी.

(d) 3,08,358 वर्ग किमी.

व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा बड़ा राज्य है। मध्य प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 3,08,245 वर्ग किमी. है, जो सम्पूर्ण देश के कुल क्षेत्रफल का 9.38 प्रतिशत है।

राज्य क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) देश के कुल क्षेत्रफल का प्रतिशत
राजस्थान 3,42,239 10.4%
मध्य प्रदेश 3,08,245 9.38%
महाराष्ट्र 3,07,713 9.3%

टिप्पणी: मध्य प्रदेश के क्षेत्रफल का कुछ जगह विवरण 3,08,252 वर्ग किमी. प्राप्त होता है किंतु मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के मध्य अमरकण्टक क्षेत्र में स्थित किरार घाटी विवाद के कारण मध्य प्रदेश का वास्तविक क्षेत्रफल 3,08,245 वर्ग किमी. है।

20. मध्य प्रदेश में कर्क रेखा कितने जिलों से गुजरती है?

(a) 14

(b) 18

(c) 12

(d) 10

व्याख्या: (a) कर्क रेखा (23°30' उत्तरी अक्षांश) मध्य प्रदेश को दो बराबर भागों में विभक्त करती है, जो प्रदेश के 14 जिलों क्रमशः रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, उमरिया तथा शहडोल से गुजरती है। रतलाम जिले में कर्क रेखा उत्तरी भाग तथा सागर जिले में दक्षिणी भाग से होकर गुजरती है। इसके साथ ही भोपाल एकमात्र ऐसा संभाग है, जिसके समस्त जिलों भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन से कर्क रेखा गुजरती है। 16 अगस्त, 2013 को शाजापुर जिला से अलग करके आगर-मालवा को जिला घोषित किया गया। शाजापुर से आगर-मालवा जिला अलग गठित हो जाने के कारण अब कर्क रेखा शाजापुर की जगह आगर-मालवा जिले से गुजरती है।

21. मध्य प्रदेश के किस जिले से भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) रेखा गुजरती है?

(a) जबलपुर

(b) इंदौर

(c) सतना

(d) सिंगरौली

व्याख्या: (d) भारतीय मानक समय रेखा (आई.एस.टी.) अथवा भारत की मध्याह्न रेखा (82°30' पूर्वी देशांतर) मध्य प्रदेश के रीवा संभाग के अंतर्गत सिंगरौली जिले से गुजरती है। सिंगरौली जिला 23°49' उत्तरी अक्षांश से 24°42' उत्तरी अक्षांश तथा 81°18 पूर्वी देशांतर से 82°48' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। वर्ष 2008 तक सिंगरौली जिले के गठन के पूर्व सीधी जिले से भारतीय मानक समय रेखा गुजरती थी।

22. सिंगरौली एवं अलीराजपुर में सूर्योदय के समय पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिये-

(a) सिंगरौली में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा

(b) अलीराजपुर में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा

(c) सिंगरौली में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा

(d) अलीराजपुर में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा

व्याख्या: (c) मध्य प्रदेश के पूर्वी एवं पश्चिमी सीमांत में 34 मिनट (8.4*4 मिनट = 34 मिनट) का अंतर है, जिसके कारण मध्य प्रदेश के सबसे पश्चिमी जिले अलीराजपुर में सबसे पूर्वी जिले सिंगरौली की अपेक्षा आधा घंटा पश्चात सूर्योदय होता है। अलीराजपुर 22°18'19" उत्तरी अक्षांश एवं 74°21'9" पूर्वी देशांतर तथा सिंगरौली 23°49' उत्तरी अक्षांश से 24°42' उत्तरी अक्षांश एवं 81°18' पूर्वी देशांतर से 82°48' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है।

23. वर्तमान मध्य प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों की संख्या कितनी है?

(a) 7

(b) 8

(c) 5

(d) 9

व्याख्या: (c) वर्तमान मध्य प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों की संख्या कुल 5 है। मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा उत्तरप्रदेश, दक्षिणी सीमा महाराष्ट्र, पूर्वी सीमा छत्तीसगढ़, पश्चिमी सीमा गुजरात, उत्तर-पश्चिमी सीमा राजस्थान एवं दक्षिण-पूर्वी सीमा छत्तीसगढ़ को स्पर्श करती है।

24. मध्य प्रदेश में अंतवर्ती जिलों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 16

(b) 20

(c) 14

(d) 17

25. मध्य प्रदेश के किस जिले की सीमा राजस्थान तथा गुजरात राज्य को स्पर्श करती है?

(a) रतलाम

(b) झाबुआ

(c) अलीराजपुर

(d) मंदसौर

26. मध्य प्रदेश के किस जिले में पृथ्वी का केंद्र बिंदु स्थित है?

(a) बैतूल

(b) सागर

(c) उज्जैन

(d) कटनी

27. मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 1981 में किसे क्रमशः राजकीय पशु एवं पक्षी घोषित किया था?

(a) बाघ व दूधराज

(b) बारहसिंगा व मोर

(c) बारहसिंगा व दूधराज

(d) सफेद शेर व गौरैया

28. मध्य प्रदेश की राजकीय मछली महाशीर मछली किस प्रजाति से संबंधित है?

(a) चित्रा

(b) बाटागुर

(c) टौर

(d) टेक्टोना

29. मध्य प्रदेश के राजकीय गान के रचनाकार कौन है?

(a) बालकवि बैरागी

(b) माखनलाल चतुर्वेदी

(c) श्री महेश श्रीवास्तव

(d) दीपक तिवारी

30. मध्य प्रदेश की राजकीय भाषा किस भाषा को घोषित किया गया है?

(a) हिंदी

(b) उर्दू

(c) मराठी

(d) संस्कृत

31. मध्य प्रदेश की प्राकृतिक सीमा के संदर्भ में कौन सा युग्म सत्य है?

(a) चंबल-उत्तरी

(b) ताप्ती-दक्षिण

(c) मैकाल पर्वत-पूर्वी

(d) उपरोक्त सभी

32. मध्य प्रदेश अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण सार्वजनिक रूप से किस नाम से जाना जाता है?

(a) भारत का शीर्ष

(b) भारतमाता

(c) भारत का दिल

(d) महाकौशल

33. मध्य प्रदेश की सर्वाधिक सीमा किस राज्य को स्पर्श करती है?

(a) गुजरात

(b) राजस्थान

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तरप्रदेश

34. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक जिले किस राज्य की सीमा को स्पर्श करते हैं?

(a) महाराष्ट्र

(b) छत्तीसगढ़

(c) गुजरात

(d) उत्तरप्रदेश

35. मध्य प्रदेश के किस गांव को भारत के भौगोलिक केंद्र का गांव कहा जाता है?

(a) करौंदी

(b) बागली

(c) अमला

(d) हिनौता

36. मध्य प्रदेश में ब्रिटिश शासन का सर्वप्रथम आधिपत्य कब स्थापित हुआ था?

(a) 11 दिसंबर, 1853

(b) 13 मार्च, 1854

(c) 1 फरवरी, 1855

(d) 13 दिसंबर, 1826

37. स्वतंत्रता पूर्व सेन्ट्रल प्रोविंस (केंद्रीय व्यापक प्रांत) का गठन कब किया गया था?

(a) 2 अक्टूबर, 1861

(b) 2 नवंबर, 1861

(c) 2 दिसंबर, 1861

(d) 2 सितंबर, 1861

38. वर्ष 1947 में स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात मध्य प्रदेश को कितने भागों में विभक्त किया गया था?

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 5

39. द्वितीय विश्व युद्ध 1939 के विरोध में केंद्रीय प्रांत एवं बरार के कांग्रेस मंत्रिमंडल ने अपना त्याग-पत्र कब दिया था?

(a) 4 जुलाई, 1937

(b) 29 जुलाई, 1937

(c) 23 अक्टूबर, 1937

(d) 23 अक्टूबर, 1939

40. केंद्रीय प्रांत एवं बरार प्रांत में विधानमंडल चुनाव की घोषणा किस वर्ष की गई थी?

(a) वर्ष 1944

(b) वर्ष 1946

(c) वर्ष 1945

(d) वर्ष 1947

41. 15 अगस्त, 1947 को भारत के प्रथम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय प्रांत एवं बरार के मुख्यालय नागपुर में ध्वजारोहण किसने किया था?

(a) द्वारका प्रसाद मित्र

(b) अवधेश प्रताप सिंह

(c) बलीराम लाखे

(d) पं. रविशंकर शुक्ल

42. स्वतंत्रता पूर्व मध्य प्रदेश को मुख्यतः कितने भागों में विभक्त किया गया था?

(a) 1

(b) 4

(c) 3

(d) 2

43. केंद्रीय प्रांत एवं बरार, महाकौशल और छत्तीसगढ़ को स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात किस भाग में सम्मिलित किया गया था?

(a) पार्ट - A

(b) पार्ट - B

(c) पार्ट - C

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

44. सेन्ट्रल प्रोविंस की कौन-सी एकमात्र रियासत वर्तमान मध्य प्रदेश में सम्मिलित है?

(a) खैरागढ़

(b) सरगुजा

(c) छुईखदान

(d) मकड़ाई

45. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात मध्य भारत का गठन कब किया गया था?

(a) 22 अप्रैल, 1948

(b) 28 मई, 1948

(c) 28 अप्रैल, 1948

(d) 22 मई, 1948

46. मध्य भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी किसे बनाया गया था?

(a) ग्वालियर

(b) इंदौर

(c) नागपुर

(d) भोपाल

47. मध्य भारत का प्रथम राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया था?

(a) गोपीकृष्ण विजयवर्गीय

(b) मिश्रीलाल गंगवाल

(c) तख्तमल जैन

(d) पं. रविशंकर शुक्ल

48. 28 मई, 1948 को मध्य भारत का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया था?

(a) जीवाजीराव सिंधिया

(b) यशवंतराव होल्कर द्वितीय

(c) लीलाधर जोशी

(d) तख्तमल जैन

49. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात विंध्य प्रदेश का गठन कब किया गया था?

(a) 22 मई, 1948

(b) 12 मार्च, 1948

(c) 1 जनवरी, 1950

(d) 14 अप्रैल, 1948

50. संयुक्त राज्य विंध्य प्रदेश का उदघाटन किसके द्वारा किया गया था?

(a) एन.वी. गाडगिल

(b) कामता प्रसाद सक्सेना

(c) अवधेश प्रताप सिंह

(d) पं. शंभूनाथ शुक्ल

51. विंध्य प्रदेश को पार्ट-C का दर्जा कब प्रदान किया गया था?

(a) 1 मई, 1949

(b) 14 अप्रैल, 1949

(c) 1 जनवरी, 1950

(d) 3 जुलाई, 1948

52. विंध्य प्रदेश में सर्वप्रथम विधानसभा का गठन कब किया गया था?

(a) 22 अप्रैल, 1948

(b) 18 अप्रैल, 1953

(c) 22 मई, 1952

(d) 2 अप्रैल, 1952

53. भोपाल राज्य का भारत संघ में विलय कब किया गया था?

(a) 1 जून, 1949

(b) 30 अप्रैल, 1949

(c) 15 अगस्त, 1947

(d) 1 जून, 1948

54. भोपाल राज्य का प्रथम मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था?

(a) पं. रविशंकर शुक्ल

(b) श्री के.पी. भार्गव

(c) श्री उमराव सिंह

(d) शंकर दयाल शर्मा

55. भोपाल को किस वर्ष मध्य प्रदेश की राजधानी बनाया गया?

(a) वर्ष 1956

(b) वर्ष 1972

(c) वर्ष 1992

(d) वर्ष 1947

56. मध्य प्रदेश को एक अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) भालू राज्य

(b) खरगोश राज्य

(c) बाघ राज्य

(d) हाथी राज्य

57. मध्य प्रदेश से कुल कितने स्थलों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया है?

(a) 3

(b) 6

(c) 5

(d) 2

58. मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध स्थल डबरा किस जिले के अंतर्गत आता है?

(a) ग्वालियर

(b) शिवपुरी

(c) भिंड

(d) मुरैना

59. वर्तमान मध्य प्रदेश में जिलों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 53

(b) 51

(c) 54

(d) 52

60. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति पायी जाती है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) उत्तरप्रदेश

(c) राजस्थान

(d) छत्तीसगढ़

61. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से भारत में कौन-सा स्थान है?

(a) दूसरा

(b) चौथा

(c) छठवां

(d) पांचवा

62. मध्य प्रदेश के राजकीय चिन्ह से संबंधित कथनों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) 24 स्तूपों की बाह्य आकृति के मध्य गेहूं और धान की बालियां तथा पीपल वृक्ष के ऊपर अशोक स्तम्भ

(b) 42 स्तूपों की बाह्य आकृति के मध्य गेहूं और धान की बालियां तथा बरगद वृक्ष के ऊपर अशोक स्तम्भ

(c) 24 स्तूपों की बाह्य आकृति के मध्य सोयाबीन और गेहूं की बालियां तथा बरगद वृक्ष के ऊपर अशोक स्तम्भ

(d) 24 स्तूपों की बाह्य आकृति के मध्य गेहूं और धान की बालियां तथा बरगद वृक्ष के ऊपर अशोक स्तम्भ

63. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है-

(a) आगर मालवा

(b) निवाड़ी

(c) दतिया

(d) हरदा

64. मध्य प्रदेश में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?

(a) उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु

(b) शुष्क जलवायु

(c) गर्म और शुष्क जलवायु

(d) ठण्डी जलवायु

65. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा एक 80° पूर्वी देशांतर पर या उसके निकटतम स्थित है?

(a) जबलपुर

(b) रीवा

(c) पन्ना

(d) कटनी

66. निम्न में से किन जिलों का गठन वर्ष 1998 में हुआ है?

(a) कटनी

(b) उमरिया

(c) हरदा

(d) उपर्युक्त सभी

1 Comments

Post a Comment

Post a Comment

Previous Post Next Post